ITI TUTORIALS AND MCQS

BASIC ELECTRICIAN

1. सिलिकॉन की परमाणु संख्या निम्न के बराबर होती है
(A)       6
(B)       14
(C)       18
(D)       44
Answer-(B)

2. किसी चालक तार में विद्युत धारा प्रवाह के लिए उत्तरदायी कारण है?
(A)       ताप में अंतर
(B)       विभव में अंतर
(C)       प्रतिरोध में अंतर
(D)       यह सभी
Answer-(B)

3. वह सबसे छोटा कण जिसमें उस तत्व के सभी गुण विद्यमान हो ………. कहलाता है?
(A)       परमाणु
(B)       प्रोटॉन
(C)       तत्व
(D)       अणु
Answer-(D)
4. विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज किसने की?
(A)       फैराडे
(B)       आर्स्टेड
(C)       जूल
(D)       कुलोम
Answer-(B)

5. विद्युत ऊर्जा की इकाई क्या है?
(A)       वाट
(B)       किलोवाट घंटा
(C)       किलोवाट
(D)       जूल
Answer-(B)
6. निम्न में से कौन-सा दिष्ट धारा का अनुप्रयोग है?
(A)       इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(B)       आर्क वेल्डिंग
(C)       बैटरी चार्जिंग
(D)       यह सभी
Answer-(D)

7. इनमें से प्रकृति का मूल कण कौन सा है?
(A)       न्यूट्रॉन
(B)       प्रोटॉन
(C)       इलेक्ट्रॉन
(D)       यह सभी
Answer-(D)

8. पीजो विद्युत प्रभाव साधारणतया देखा जाता है?
(A)       चालकों और अति चालकों में
(B)       चालको और अर्धचालकों में
(C)       विद्युत रोधको में
(D)       विद्युत रोधको एवं चालकों में
Answer-(B)

9. अधिकांश धातु एवं मिश्र धातुओं का प्रतिरोध तापमान वृद्धि से बढ़ता है इस कथन के दृष्टिकोण से अर्धचालकों एवं अपघट्य विलयनों का प्रतिरोध ………
(A)       तापमान वृद्धि से बढ़ता है
(B)       तापमान वृद्धि से घटता है
(C)       नियत रहता है
(D)       तापमान वृद्धि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता
Answer-(B)

10. करोना क्षति कम होती है जब चालक का आकार
(A)       अंडाकार होता है
(B)       आकार से स्वतंत्र है
(C)       चपटा होता है
(D)       वृत्तीय होता है
Answer-(D)
11. जब विद्युत धारा पृथ्वी की ओर प्रवाहित होती है तो वस्तु का विभव ……. तथा जब विद्युत धारा पृथ्वी से वस्तु की ओर प्रवाहित होती है तो उस वस्तु का विभव ………………. होता है
(A)       ऋणात्मक , धनात्मक
(B)       धनात्मक , धनात्मक
(C)       ऋणात्मक , ऋणात्मक
(D)       धनात्मक , ऋणात्मक
Answer-(D)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा विभाज्य नहीं है?
(A)       अणु
(B)       मिश्र योगिक
(C)       परमाणु
(D)       ये सभी
Answer-(D)

13. परमाणु के केंद्रीय सघन भाग को कहते हैं?
(A)       इलेक्ट्रॉन
(B)       योगिक
(C)       संयोजी
(D)       नाभिक
Answer-(D)

14. परिपथ में कौन विद्युत धारा के बदलाव को रोकता है?
(A)       कंडक्टर
(B)       कैपेसिटर
(C)       रेजिस्टर
(D)       इंडक्टर
Answer-(C)
15. भारी जल का अणुभार है?
(A)       18
(B)       20
(C)       34
(D)       40
Answer-(B)

16. लोहा विद्युत को प्रदर्शित करने के लिए क्रिस्टल हेतु एक आवश्यक परंतु अपर्याप्त अवस्था है?
(A)       संतुलन के केंद्र की अनुपस्थिति
(B)       संतुलन के केंद्र की उपस्थिति
(C)       स्थानांतरणीय तथा चक्रीय दोनों संतुलन की उपस्थिति
(D)       स्थानांतरणीय तथा चक्रीय दोनों संतुलन की अनुपस्थिति
Answer-(A)

17. परमाणु अथवा परमाणु समूहों के आयन बनाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A)       विभवांतर
(B)       ऋणायन
(C)       आयनीकरण
(D)       इनमें से कोई नहीं
Answer-(C)

18. “कुछ पदार्थों का भार आयतन व आकार निश्चित होता है” पदार्थ की निम्न में से किस अवस्था से यह कथन संबंधित है ?
(A)       द्रव
(B)       गैस
(C)       ठोस
(D)       इनमें से कोई नहीं
Answer-(C)

19. परमाणु संरचना के नियमानुसार किसी कक्षा में ……….. इलेक्ट्रॉन पूर्ण हो जाने पर ही नई कक्षा का निर्माण प्रारंभ हो सकता है ?
(A)       6
(B)       8
(C)       10
(D)       12
Answer-(B)

20. 200 V प्रत्यावर्ती स्रोत से प्रतिरोध रहित चोक 5 mA की धारा प्रवाहित होती है चोक में कितनी ऊर्जा की खपत होती है?
(A)       0 J
(B)       4.4 J
(C)       500 J
(D)       1000 J
Answer-(A)