अध्याय 18 कल्याणकारी कार्यक्रम

वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

 

Q1. उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?
(a) 1955 (b) 1956
(c) 1957 (d) 1958
Ans: ( a)


 

Q2. उत्तर प्रदेश में सरकारी सेवाओं तथा शिक्षण संस्थाओं में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति का आरक्षण कितना है?
(a) 18% (b) 27%
(c) 25% (d) 23%
Ans: (d)


 

Q3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजातिशोध एवं प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है?
(a) मेरठ (b) गाजियाबाद
(c) लखनऊ (d) कानपुर
Ans: (c)


 

Q4. राज्य विधान सभा में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु कितनी सीटें आरक्षित हैं?
(a) 87 (b) 89
(c) 92 (d) 95
Ans: (b)


 

Q5. उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की स्थापना कब की गई?
(a) 1965 (b) 1970
(c) 1975 (d) 1980
Ans: (c)


 

Q6. उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम की स्थापना कब की गई?
(a) 1976 (b) 1977
(c) 1978 (d) 1980
Ans: (a)


 

Q7. लाँड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना के तहत कितनी राशि अनुदान के रूप में दी जाती है?
(a) 10,000 (b) 18,000
(c) 22 25
Ans: (a)


 

Q8. स्वत: रोजगार योजना के तहत कितने लागत तक की योजनाएँ वित्तपोषित की जाती है?
(a) 5 लाख (b) 7 लाख
(c) 8 लाख (d) 10 लाख
Ans: (b)


 

Q9. उत्तर प्रदेश में सेनेट्री मार्ट योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 2001-02 (b) 2002-03
(c) 2003-04 (d) 2004-05
Ans: (a)


 

Q10. कौशल वृद्धि प्रशिक्षण योजनाएँ किस वर्ग के व्यक्तियों के लिए है?
(a) अनुसूचित जनजाति
(b) अनुसूचित जाति
(c) अन्य पिछड़ा वर्ग
(d) सभी के लिए
Ans: (b)


 

Q11. नि:शुल्क स्कूली ड्रेस योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 2004 (b) 2005
(c) 2006 (d) 2007
Ans: (b)


 

Q12. नि:शुल्क बोरिंग योजना के तहत बोरिंग कराने के लिए बुंदेलखण्ड क्षेत्र में अधिकतम कितना अनुदान मिलता है?
(a) 5,000 (b) 6,000
(c) 6,500 (d) 7,500
Ans: (d)


 

Q13. छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) अलीगढ़
(c) कानपुर (d) इलाहाबाद
Ans: (a)


 

Q14. नि:शुल्क कोचिंग योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कितने कोचिंग केन्द्र संचालित हैं?
(a) 15 (b) 11
(c) 09 (d) 07
Ans: (d)


 

Q15. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित हैं?
(a) 77 (b) 75
(c) 70 (d) 65
Ans: (a)


 

Q16. संत रविदास आई.ए.एस./पी.सी.एस.कोचिंग केन्द्र कहाँ है?
(a) मेरठ (b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी (d) लखनऊ
Ans: (c)


 

Q17. बालिका श्री योजना का क्या उद्देश्य है?
(a) विवाह (b) शिक्षा
(c) स्वास्थ्य (d) बीमा सुरक्षा
Ans: (d)


 

Q18. उत्तर प्रदेश में कितने अनुसूचित जनजाति आश्रम विद्यालय संचालित हैं?
(a) 10 (b) 9
(c) 12 (d) 25
Ans: (b)


 

Q19. पोशाक एवं साइकिल अनुदान योजना किस कक्षा से किस कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है?
(a) कक्षा 6-12 (b) कक्षा 8-12
(c) कक्षा 10-12 (d) कक्षा 11-12
Ans: (a)


 

Q20. शादी अनुदान योजना के तहत बुंदेलखण्ड में कितनी धनराशि अनुदान स्वरूप दी जाती है?
(a) 5,000 (b) 1 लाख
(c) 50,000 (d) 20,000
Ans: (d)


 

Q21. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना को कब प्रारंभ किया गया?
(a) 2002 (b) 2003
(c) 2004 (d) 2005
Ans: (c)


 

Q22. बुक बैंक योजना में उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की भागीदारी है?
(a) 75:25 (b) 25:75
(c) 50:50 (d) 60:40
Ans: (c)


 

Q23. दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना किसके द्वारा संचालित की जा रही है?
(a) उत्तर प्रदेश सरकार
(b) भारत सरकार
(c) यूनिसेफ
(d) वल्र्ड बैंक
Ans: (b)


 

Q24. पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना कब से चलायी जा रही है?
(a) 1995 (b) 1996
(c) 1997 (d) 1998
Ans: (a)


 

Q25. थारू विकास परियोजना किस जनपद में चलायी जा रही है?
(a) बलरामपुर (b) मेरठ
(c) बागपत (d) बुलंदशहर
Ans: (a)


 

Q26. बुक्सा जनजाति विकास परियोजना किस जनपद में चलाई जा रही है?
(a) महाराजगंज (b) बहराइच
(c) गोंडा (d) बिजनौर
Ans: (d)


 

Q27. उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना कब की गयी?
(a) 1991 (b) 1993
(c) 1995 (d) 1997
Ans: (b)


 

Q28. उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की स्थापना कब की गयी?
(a) 1991 (b) 1993
(c) 1995 (d) 1997
Ans: (c)


 

Q29. पिछड़े वर्ग के लोगों का उत्तर प्रदेश में कितना प्रतिशत आरक्षण है?
(a) 33% (b) 25%
(c) 17% (d) 27%
Ans: (d)


 

Q30. उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम की स्थापना कब की गयी?
(a) 1989 (b) 1993
(c) 1995 (d) 1997
Ans: (a)


 

Q31. मौलाना मोहम्मद अली जौहर छात्रवृत्ति योजना किस वर्ग से संबंधित है?
(a) अनुसूचित जाति
(b) अनुसूचित जनजाति
(c) अन्य पिछड़ा वर्ग
(d) सामान्य
Ans: (c)


 

Q32. छत्रपति शाहूजी छात्रवृत्ति योजना किस वर्ग से संबंधित है?
(a) अनुसूचित जाति
(b) अन्य पिछड़ा वर्ग
(c) अनुसूचित जनजाति
(d) सामान्य
Ans: (b)


 

Q33. समेकित बाल विकास परियोजना उत्तर प्रदेश में कब से प्रारंभ की गई?
(a) 1972 (b) 1973
(c) 1974 (d) 1975
Ans: (d)


 

Q34. उत्तर प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना कब की गई?
(a) 1989 (b) 1990
(c) 1991 (d) 1992
Ans: (a)


 

Q35. सबला योजना के तहत किस आयु वर्ग की बालिकाओं को शामिल किया जाता है?
(a) 15-21 (b) 16-21
(c) 11-18 (d) 12-21
Ans: (c)


 

Q36. समेकित बाल विकास परियोजना का लाभ किस आयु वर्ग को नहीं मिलता है?
(a) 6 माह से 6 वर्ष
(b) 6 से 11 वर्ष
(c) 11 से 18 वर्ष
(d) 20 से 45 वर्ष
Ans: (b)


 

Q37. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा असत्य कथन का पता लगाएं-
(a) बिखरी जनजाति विकास परियोजना बहराइच व महाराजगंज में चलायी जा रही है।
(b) पाकेट प्लान तथा प्रिमिटिव ग्रुप्स योजना जनजातियों के विकास के लिए है।
(c) उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के लोगों की संख्या 64% है।
(d) दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जाती है।
Ans: (c)


 

Q38. वन्दे मातरम् योजना किसके लिए चलायी जा रही है?
(a) देश भक्ति (b) गर्भवती महिला
(c) राष्ट्रध्वज (d) अनुसूचित जाति
Ans: (b)


 

Q39. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन का पता लगाएँ-
(a) दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निदेशक महिला कल्याण की नियुक्ति की गई।
(b) आगरा, वाराणसी व लखनऊ में राजकीय संरक्षण गृह (महिला) है।
(c) वेश्या वृत्ति से मुक्त महिलाओं को राजकीय संरक्षण गृह में संरक्षण दिया जाता है।
(d) राज्य में 10 जिला महिला शरणालय है।
Ans: (b)


 

Q40. उत्तर प्रदेश में बालिका समृद्धि योजना को कब प्रारंभ किया गया?
(a) 15 अगस्त 1997
(b) 26 जनवरी 1997
(c) 02 अक्टूबर 1997
(d) 14 नवम्बर 1997
Ans: (a)


 

Q41. उत्तर प्रदेश में राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया?
(a) 2001 (b) 2002
(c) 2003 (d) 2004
Ans: (d)


 

Q42. उत्तर प्रदेश में कुल कितने संप्रेक्षण गृह किशोरो हेतु हैं?
(a) 5 (b) 19
(c) 24 (d) 29
Ans: (b)


 

Q43. उत्तर प्रदेश में चलायी जा रही स्वावलम्बन योजना का संबंध किससे है?
(a) विकलांगों हेतु (b) महिलाओं हेतु
(c) बालकों हेतु (d) वृद्धों हेतु
Ans: (b)


 

Q44. उत्तर प्रदेश में महिला कल्याण निगम की स्थापना कब की गई?
(a) 1988 (b) 1989
(c) 1990 (d) 1990
Ans: (a)


 

Q45. उत्तर प्रदेश में स्वाधार केन्द्र कहाँ है?
(a) कानपुर (b) रायबरेली
(c) वृंदावन (d) आगरा
Ans: (c)


 

Q46. स्वाधार योजना का संबंध किस वर्ग से है?
(a) महिला
(b) अनुसूचित जाति
(c) अनुसूचित जनजाति
(d) विकलांग
Ans: (a)


 

Q47. उत्तर प्रदेश में कितने वृद्धा महिला आश्रम हैं?
(a) 19 (b) 18
(c) 20 (d) 22
Ans: (b)


 

Q48. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा
कूट की सहायता से सही उत्तर दे?

(a) राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाता है।
(b) उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 1.51 लाख आँगनबाड़ी केन्द्र है।
(c) आँगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शिक्षा दी जाती है।
(d) सबला योजना में 11 से 15 वर्ष की किशोरियों का चयन किया जाता है।
कूट:
(a) a,b एवं c (b) b,c एवं d
(c) a एवं c (d) a,c एवं d
Ans: (a)


 

Q49. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 10 से 16 साल के बच्चों के लिए है।
(b) स्वयं सिद्धा परियोजना के तहतSHG का गठन किया जाता है।
(c) प्रदेश के 7 मण्डल मुख्यालयों में महिला उद्धार कार्यालय है।
(d) ICDS के तहत पुष्टाहार पर होने वाले व्यय को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा 50:50 वहन किया जाता है।
Ans: (a)


 

Q50. स्वयं सिद्धा परियोजना कब से चलायी जा रही है?
(a) 2000-01 (b) 2001-02
(c) 2002-03 (d) 2003-04
Ans: (c)


 

Q51. उत्तर प्रदेश में परिवार कल्याण निदेशालय का गठन कब किया गया?
(a) 1992 (b) 1993
(c) 1994 (d) 1995
Ans: (d)


 

Q52. उत्तर प्रदेश में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब लागू किया गया?
(a) 1952 (b) 1955
(c) 1957 (d) 1960
Ans: (c)


 

Q53. राज्य स्वास्थ्य मिशन कब से प्रारंभ किया गया?
(a) 2001 (b) 2003
(c) 2005 (d) 2007
Ans: (c)


 

Q54. वर्तमान में कितने महानगरों में नगर परिवार कल्याण ब्यूरो संचालित हैं।
(a) 5 (b) 7
(c) 9 (d) 11
Ans: (a)


 

Q55. सौभाग्यवती योजना का संबंध है?
(a) स्वास्थ्य से (b) शिक्षा से
(c) सुरक्षित प्रसव (d) गरीबी से
Ans: (c)


 

Q56. राज्य स्वास्थ्य मिशन के प्रथम चरण में शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में कितने प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 25% (b) 45%
(c) 50% (d) 75%
Ans: (c)


 

Q57. सलोनी स्वास्थ्य योजना किस आयु वर्ग के लोगों के लिए है?
(a) 15-18 वर्ष (b) 18-25 वर्ष
(c) 18-19 वर्ष (d) 20-25 वर्ष
Ans: (c)


 

Q58. आशीर्वाद स्कूल हेल्थ कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में कब से चलाया जा रहा है?
(a) 2005 (b) 2008
(c) 2010 (d) 2012
Ans: (b)


 

Q59. ऊषा का चयन कब से प्रारंभ किया गया?
(a) 2007 (b) 2008
(c) 2009 (d) 2010
Ans: (c)


 

Q60. ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी आबादी पर एक आशा कार्यकत्र्ती का चयन होता है?
(a) 1000 (b) 1500
(c) 500 (d) 2000
Ans: (a)


 

Q61. परिवार नियोजन बीमा योजना कब प्रारंभ हुई?
(a) 30 जून, 2004
(b) 30 अक्टूबर, 2003
(c) 30 नवम्बर, 2002
(d) 30 दिसम्बर, 2005
Ans: (d)


 

Q62. उत्तर प्रदेश में जननी सुरक्षा योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 2005 (b) 2006
(c) 2008 (d) 2010
Ans: (a)


 

Q63. ‘स्वाधार योजना’ संबंधित है?
(a) स्थापत्य कला की प्रतीक इमारतों को मजबूत करना
(b) संघर्षशील महिलाओं की सहायता करना
(c) तकनीकी रूप से कुशल लोगों को रोजगार देना
(d) समय से पूर्व कार्य से अलग हुए कामगारों को प्रशिक्षण देना
Ans: (b)


 

Q64. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कब शुरू हुआ?
(a) 15 अगस्त 2002
(b) 31 मार्च 2003
(c) 18 जून 2004
(d) 12 अप्रैल 2005
Ans: (d)


 

Q65. किसान वृद्धावस्था पेंशन योजना में 80 वर्ष से ऊपर के वृद्धों को कितने रQपये प्रतिमाह दिया जाता है?
(a) 500 (b) 800
(c) 1000 (d) 1200
Ans: (a)


 

Q66. ग्रीन कार्ड योजना का संबंध है?
(a) वनीकरण (b) पर्यावरण
(c) ईंधन संरक्षण (d) परिवार नियोजन
Ans: (d)


 

Q67. अन्नपूर्णा योजना राज्य सरकार द्वारा कब प्रारंभ की गई थी?
(a) 1995-96 (b) 1996-97
(c) 1998-99 (d) 1999-2000
Ans: (d)


 

Q68. उत्तर प्रदेश सरकार ने भिक्षा वृत्ति प्रतिषेध अधिनियम कब लागू किया?
(a) 1975 (b) 1980
(c) 1985 (d) 1990
Ans: (a)


 

Q69. कितने प्रतिशत नि:शक्तता वाले व्यक्ति को विकलांग कहा जाता है?
(a) 30% (b) 40%
(c) 50% (d) 60%
Ans: (b)


 

Q70. राज्य के अलंकरण प्राप्त सैनिकों को कितने वर्षों तक वार्षिकी दी जाती है?
(a) 25 वर्ष (b) 30 वर्ष
(c) 32 वर्ष (d) 15 वर्ष
Ans: (b)


 

Q71. टॉकिंग बुक स्टूडियो की स्थापना कहाँ की गई?
(a) इलाहाबाद (b) कानपुर
(c) लखनऊ (d) गाजियाबाद
Ans: (c)


 

Q72. उत्तर प्रदेश में विकलांग विभाग का गठन कब किया गया?
(a) 1995 (b) 1996
(c) 1997 (d) 1998
Ans: (a)


 

Q73. उत्तर प्रदेश में विकलांग विश्वविद्यालय कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) कानपुर
(c) इलाहाबाद (d) वाराणसी
Ans: (a)


 

Q74. उत्तर प्रदेश में ब्रेल प्रेस की स्थापना कहाँ की गई?
(a) मेरठ (b) लखनऊ
(c) कानपुर (d) वाराणसी
Ans: (b)


 

Q75. राजकीय अविकसित मस्तिष्क विद्यालय निम्न में से कहाँ है?
(a) कानपुर (b) गाजियाबाद
(c) मेरठ (d) इलाहाबाद
Ans: (d)


 

Q76. उत्तर प्रदेश में कुल कितने राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय हैं?
(a) 04 (b) 05
(c) 06 (d) 07
Ans: (b)


 

Q77. राजकीय मूक-बधिर विद्यालय का नाम क्या है?
(a) संकेत (b) स्पर्श
(c) ममता (d) प्रयास
Ans: (a)


 

Q78. विकलांगों के लिए बहुउद्देशीय कौशल विकास केन्द्र कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) मुरादाबाद
(c) गोरखपुर (d) बरेली
Ans: (b)


 

Q79. राजकीय अक्षम विद्यालय का नाम क्या है?
(a) स्पर्श (b) संकेत
(c) ममता (d) प्रयास
Ans: (d)


 

Q80. राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय का नाम क्या है?
(a) प्रयास (b) ममता
(c) स्पर्श (d) संकेत
Ans: (c)


 

Q81. पुरुषोत्तम बहुउद्देशीय विकलांग विकास संस्थान कहाँ है?
(a) वाराणसी (b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद (d) फैजाबाद
Ans: (a)


 

Q82. लखनऊ स्थित विकलांग विश्वविद्यालय में कितनी प्रतिशत सीटें केवल विकलांगों के लिए हैं?
(a) 25% (b) 35%
(c) 50% (d) 100%
Ans: (c)


 

Q83. राज्य का सर्वाधिक अल्पसंख्यक संकेन्द्रण वाला जिला है?
(a) बिजनौर (b) मुरादाबाद
(c) रामपुर (d) इलाहाबाद
Ans: (c)


 

Q84. किसी जनपद में कितने प्रतिशत अल्पसंख्यक होने पर उसे अल्पसंख्यक बाहुल्य जनपद घोषित कर दिया जाता है?
(a) 15% (b) 20%
(c) 35% (d) 50%
Ans: (b)


 

Q85. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग का गठन कब किया गया?
(a) 1965 (b) 1969
(c) 1972 (d) 1975
Ans: (b)


 

Q86. अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ की स्थापना कब की गई?
(a) 1990 (b) 1992
(c) 1993 (d) 1995
Ans: (d)


 

Q87. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम की स्थापना कब की गयी?
(a) 1984 (b) 1985
(c) 1986 (d) 1987
Ans: (a)


 

Q88. वक्फ विकास निगम का गठन कब किया गया?
(a) 1980 (b) 1983
(c) 1985 (d) 1987
Ans: (d)


 

Q89. कांशीराम अल्पसंख्यक रोजगार योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 2007 (b) 2008
(c) 2009 (d) 2010
Ans: (c)


 

Q90. राज्य हज समिति का गठन कब किया गया?
(a) 2001 (b) 2002
(c) 2003 (d) 2004
Ans: (b)


 

Q91. अल्पसंख्यकों के लिए कितने प्रतिशत का कोटा निर्धारित किया गया है?
(a) 33% (b) 30%
(c) 25% (d) 20%
Ans: (d)


 

Q92. अरबी-फारसी विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई?
(a) लखनऊ (b) आगरा
(c) इलाहाबाद (d) कन्नौज
Ans: (a)


 

Q93. उत्तर प्रदेश में अन्नपूर्णा योजना कब से शुरू की गई?
(a) 1998-99 (b) 1999-2000
(c) 2000-01 (d) 2000-02
Ans: (b)


 

Q94. प्रांतीय रक्षक दल का गठन किया गया?
(a) 1947 (b) 1950
(c) 1962 (d) 1975
Ans: (a)


 

Q95. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कितने आयु वर्ग के बच्चों का उपचार किया जाता है?
(a) जन्म से 21 वर्ष
(b) जन्म से 19 वर्ष
(c) जन्म से 16 वर्ष
(d) जन्म से 14 वर्ष
Ans: (b)


 

Q96. गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों का सबसे कम प्रतिशत है?
(a) लखनऊ (b) बागपत
(c) मेरठ (d) आगरा
Ans: (b)


 

Q97. निम्न में से कौन केन्द्र सरकार की योजना नहीं है?
(a) मनरेगा
(b) ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
(c) गंगा एक्सप्रेस वे
(d) जेनुआरएम (UDA - 2010(Mains))
Ans: (c)


 

Q98. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम कब बना?
(a) 1987 (b) 1988
(c) 1989 (d) 1990
Ans: (c)


 

Q99. आश्रय बीमा योजना अक्टूबर 2001 में प्रारंभ की गयी जिसका उद्देश्य है?
(a) गृह आबंटन करना
(b) गृह ऋण उपलब्ध कराना
(c) बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना
(d) बेरोजगार कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
Ans: (d)


 

Q100. वृQषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है?
(a) ग्राम स्तर पर अधिक गुणवत्तायुक्त जीवन
(b) अतिरिक्त मजदूरी रोजगार
(c) पेंशन तथा बीमा लाभ
(d) अनुमानित आवासीय सुविधाएँ
Ans: (c)


 

Q101. उत्तर प्रदेश में खेल विभाग और खेल निदेशालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1972 (b) 1973
(c) 1974 (d) 1975
Ans: (c)


 

Q102. प्रादेशिक विकास दल कब अस्तित्व में आया?
(a) 1971 (b) 1972
(c) 1973 (d) 1974
Ans: (a)


 

Q103. उत्तर प्रदेश में व्यायामशालाओं की स्थापना कब की गई?
(a) 2009 (b) 2010
(c) 2011 (d) 2012
Ans: (a)


 

Q104. रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के तहत कितनी नकद धनराशि दी जाती है?
(a) 2 लाख (b) 1.5 लाख
(c) 1 लाख (d) 50,000
Ans: (d)


 

Q105. उत्तर प्रदेश में औद्योगिक न्यायाधिकरण कहाँ है?
(a) मेरठ (b) इलाहाबाद
(c) गाजियाबाद (d) नोएडा
Ans: (b)


 

Q106. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब से लागू किया गया?
(a) 1946 (b) 1947
(c) 1948 (d) 1950
Ans: (c)


 

Q107. उत्तर प्रदेश में बालश्रम बाहुल्य वाले कितने जनपद हैं?
(a) 06 (b) 08
(c) 10 (d) 12
Ans: (a)


 

Q108. उत्तर प्रदेश से बंधुआ मजदूर प्रणाली को कब समाप्त कर दिया गया?
(a) 1972 (b) 1974
(c) 1975 (d) 1976
Ans: (d)


 

Q109. राज्य में अंशदायी पेंशन योजना कब से लागू की गई?
(a) 2008 (b) 2009
(c) 2010 (d) 2011
Ans: (b)


 

Q110. इण्डस परियोजना का संबंध किससे है?
(a) नदी जोड़ो (b) पर्यावरण
(c) महिला (d) बालश्रम
Ans: (d)


 

Q111. रोजगार कार्यालयों की स्थापना कब से हुई?
(a) 1943 (b) 1944
(c) 1945 (d) 1946
Ans: (c)


 

Q112. कर्मचारी राज्य बीमा योजना सर्वप्रथम कहाँ प्रारंभ की गई?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद (d) वाराणसी
Ans: (a)


 

Q113. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल परिवार को प्रतिमाह कितना किग्रा. खाद्यान्न मिलता है?
(a) 30 किग्रा (b) 35 किग्रा
(c) 40 किग्रा (d) 45 किग्रा
Ans: (b)


 

Q114. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में उठाती है?
(a) 70:30 (b) 60:40
(c) 50:50 (d) 75:25
Ans: (d)


 

Q115. ग्रामीण खाद्यान्न बैंक से एक वर्ष में कितना खाद्यान्न लिया जा सकता है?
(a) 50 Kg (b) 100 Kg
(c) 200 Kg (d) 250 Kg
Ans: (b)


 

Q116. ग्रामीण खाद्यान्न योजना पूर्वांचल के कितने जिलों में चलायी जा रही है?
(a) 06 (b) 07
(c) 08 (d) 12
Ans: (a)


 

Q117. आसरा योजना का संबंध किससे है?
(a) सफाई अभियान (b) मुफ्त आवास
(c) शरणार्थी गृह (d) रोजगार
Ans: (b)


 

Q118. उत्तर प्रदेश में ‘कल्प योजना’ का संबंध है?
(a) प्राथमिक शिक्षा (b) माध्यमिक शिक्षा
(c) उच्च शिक्षा (d) प्राविधिक शिक्षा
Ans: (a)


 

Q119. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाँटे गये लैपटॉप किस कम्पनी से खरीदे गए हैं?
(a) एसर (b) लेनोवो
(c) डेल (d) एचपी
Ans: (d)


 

Q120. लोहिया ग्राम आवास योजना के लाभार्थियों की वार्षिक कितनी होनी चाहिए?
(a) 25,000 (b) 30,000
(c) 36,000 (d) 45,000
Ans: (c)


 

Q121. मार्च 2014 तक कितनी बैंक शाखाएँ खोलने का लक्ष्य रखा गया था?
(a) 2000 (b) 3000
(c) 3500 (d) 4000
Ans: (b)


 

Q122. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाँटे गये लैपटॉप में किस भाषा में टाइप करने की सुविधा नहीं है?
(a) अरबी (b) हिंदी
(c) अंग्रेजी (d) उर्दू
Ans: (a)


 

Q123. ‘हमारी बेटी उसका कल’ योजना कब लागू की गई?
(a) 2012 (b) 2013
(c) 2014 (d) 2015
Ans: (a)


 

Q124. जसराना नवीन नहर परियोजना से कौन सा जिला लाभान्वित होगा?
(a) नोएडा (b) आगरा
(c) फिरोजाबाद (d) कानपुर
Ans: (c)


 

Q125. उत्तर प्रदेश में एम्स की स्थापना किस जनपद में की जा रही है?
(a) वाराणसी (b) लखनऊ
(c) कानपुर (d) रायबरेली
Ans: (d)


 

Q126. सरयू नहर परियोजना को कब तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 2015 (b) 2016
(c) 2017 (d) 2018
Ans: (b)


 

Q127. राज्य सरकार द्वारा ‘अरबन हेल्थ पोस्ट योजना’ का प्रारंभ कब किया गया?
(a) 2013 (b) 2012
(c) 2011 (d) 2010
Ans: (a)


 

Q128. महिला उद्यमी प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 2011 (b) 2012
(c) 2013 (d) 2014
Ans: (c)


 

Q129. उत्तर प्रदेश में आईटी सिटी की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) गाजियाबाद (d) गौतम बुद्धनगर
Ans: (b)


 

Q130. ‘भूख मुक्ति व जीवन रक्षा गारंटी योजना’ का संबंध किस वर्ग से है?
(a) SC+BPL
(b) SC/ST+BPL
(c) SC/ST
(d) केवल BPL परिवार
Ans: (d)


 

Q131. नाइट सफारी परियोजना किस जनपद में स्थापित की जा रही है?
(a) इटावा (b) गाजियाबाद
(c) ग्रेटर नोएडा (d) आगरा
Ans: (c)


 

Q132. मैत्रेय परियोजना किस जनपद में चलायी जा रही है?
(a) कुशीनगर (b) श्रावस्ती
(c) वाराणसी (d) लखनऊ
Ans: (a)


 

Q133. विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित सोडिक लैंड रिक्लेमेशन प्रोजेक्ट-द्वितीय हेतु उस जनपद को चिहिृत कीजिए जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है?
(a) इलाहाबाद (b) अलीगढ़
(c) सीतापुर (d) रायबरेली
Ans: (c)


 

Q134. कन्या विद्या-धन योजना के अंतर्गत कन्या छात्रा को निम्न कक्षाओं में से किस एक को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु 20000 देना प्रस्तावित है?
(a) पाँचवीं (b) आठवीं
(c) दसवीं (d) बारहवीं
Ans: (d)