अध्याय 2 स्थल एवं प्रमुख नगर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

 

Q1. माननीय कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान कहँा है?
(a) आगरा (b) लखनऊ
(c) वाराणसी (d) कानपुर
Ans: (b)


 

Q2. उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग की स्थापना कब की गई?
(a) 1950 (b) 1956
(c) 1965 (d) 1971
Ans: (b)


 

Q3. पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?
(a) 4 (b) 5
(c) 6 (d) 7
Ans: (d)


 

Q4. पर्यटन पुलिस का गठन कब किया गया?
(a) 2000-01 (b) 2001-02
(c) 2002-03 (d) 2003-04
Ans: (b)


 

Q5. यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में राज्य के कितने स्मारक शामिल हैं?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 1
Ans: (b)


 

Q6. उत्तर प्रदेश में पेंइगगेस्ट योजना कब से चलायी जा रही है?
(a) 1990 (b) 1992
(c) 1994 (d) 1996
Ans: (c)


 

Q7. राज्य में इको पर्यटन हेतु किस विभाग को अधिवृQत किया गया है?
(a) पर्यावरण विभाग
(b) पर्यटन विभाग
(c) शहरी विकास विभाग
(d) वन विभाग
Ans: (d)


 

Q8. ‘कनक भवन’ किस जनपद में अवस्थित है?
(a) इलाहाबाद (b) लखनऊ
(c) फैजाबाद (d) वाराणसी
Ans: (c)


 

Q9. प्राचीन कालीन अहिच्छत्र वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) कन्नौज (b) फरर्Qखाबाद
(c) इटावा (d) बरेली
Ans: (d)


 

Q10. उत्तर प्रदेश में अप्रवासी भारतीयों के लिए अपने पूर्वजों की तलाश संबंधी कौन सी योजना चलायी जा रही है?
(a) पैतृक तलाश योजना
(b) नो योर सेल्फ योजना
(c) डिस्कवर योर रूटस योजना
(d) इंव्रQेडिबल उत्तर प्रदेश योजना
Ans: (c)


 

Q11. महाजनपद काल में अयोध्या किस महाजनपद का भाग था?
(a) वत्स (b) कोशल
(c) काशी (d) मल्ल
Ans: (b)


 

Q12. अतरंजीखेड़ा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) इटावा (b) एटा
(c) बलिया (d) महोबा
Ans: (b)


 

Q13. लुम्बिनी उत्तर प्रदेश के किस जनपद के सबसे समीपस्थ है?
(a) बहराइच (b) गोरखपुर
(c) इटावा (d) महाराजगंज
Ans: (d)


 

Q14. कपिलवस्तु की पहचान उत्तर प्रदेश के किस जनपद से की गई है?
(a) सिद्धार्थ नगर (b) गौतमबुद्ध नगर
(c) कुशीनगर (d) गोरखपुर
Ans: (a)


 

Q15. आज कड़ा किस जिले में स्थित है?
(a) कौशाम्बी (b) इलाहाबाद
(c) फतेहपुर (d) बाँदा
Ans: (a)


 

Q16. संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?
(a) बिजनौर (b) अयोध्या
(c) कड़ा (d) काशी
Ans: (c)


 

Q17. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) अयोध्या (b) कालपी
(c) काशी (d) कुशीनगर
Ans: (a)


 

Q18. घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?
(a) इलाहाबाद (b) श्रावस्ती
(c) कौशाम्बी (d) कुशीनगर
Ans: (c)


 

Q19. भीतरगाँव का मंदिर किस जनपद में है?
(a) कानपुर (b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद (d) मेरठ
Ans: (a)


 

Q20. कालपी किस जनपद में है?
(a) झाँसी (b) कानपुर
(c) जालौन (d) मेरठ
Ans: (c)


 

Q21. मगहर किस जनपद में अवस्थित है?
(a) संत रविदास नगर
(b) संत कबीर नगर
(c) काशी
(d) मिर्जापुर
Ans: (b)


 

Q22. शाकुम्भरी देवी का मंदिर किस जनपद में है?
(a) मेरठ (b) बरेली
(c) सहारनपुर (d) लखनऊ
Ans: (c)


 

Q23. किसका प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है?
(a) कानपुर (b) इलाहाबाद
(c) बिठुर (d) अयोध्या
Ans: (c)


 

Q24. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में भृगु मंदिर है?
(a) बलिया (b) कुशीनगर
(c) हापुड़ (d) कानपुर
Ans: (a)


 

Q25. गढ़मुक्तेश्वर का मेला किस जनपद में लगता है?
(a) मुरादाबाद (b) अमरोहा
(c) हापुड़ (d) बरेली
Ans: (c)


 

Q26. मैत्रेय परियोजना किस जनपद में चलायी जा रही है?
(a) कुशीनगर (b) देवरिया
(c) सिद्धार्थनगर (d) गौतम बुद्धनगर
Ans: (a)


 

Q27. गोस्वामी तुलसीदास का जन्म राज्य के किस जनपद में हुआ था?
(a) बाँदा (b) वाराणसी
(c) कन्नौज (d) फैजाबाद
Ans: (a)


 

Q28. वाराह भगवान का ऐतिहासिक मंदिर कहाँ है?
(a) सोरो (b) कालपी
(c) काशी (d) कोशल
Ans: (a)


 

Q29. सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) दिल्ली
(c) आगरा (d) इलाहाबाद
Ans: (c)


 

Q30. संकिसा वर्तमान में किस जनपद में है?
(a) कानपुर (b) जालौन
(c) इटावा (d) फरर्Qखाबाद
Ans: (d)


 

Q31. ‘ऋषियों की तपस्थली’ नैमिषारण्य कहाँ है?
(a) चित्रकूट (b) अयोध्या
(c) काशी (d) सीतापुर
Ans: (d)


 

Q32. पद्मावती सती मंदिर किस जनपद में है?
(a) कन्नौज (b) फरर्Qखाबाद
(c) आगरा (d) मथुरा
Ans: (a)


 

Q33. दयालबाग कहाँ है?
(a) इलाहाबाद (b) लखनऊ
(c) आगरा (d) मथुरा
Ans: (c)


 

Q34. एत्मादुद्ौला का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) आगरा (b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद (d) बरेली
Ans: (a)


 

Q35. सैय्यद सालार व मसूद गाजी की दरगाह कहाँ है?
(a) सहारनपुर (b) बहराइच
(c) बाराबंकी (d) लखनऊ
Ans: (b)


 

Q36. ‘अक्षय वृक्ष’ उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) इलाहाबाद (b) वाराणसी
(c) बहराइच (d) मेरठ
Ans: (a)


 

Q37. निर्वाण महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
(a) कुशीनगर (b) देवरिया
(c) गोरखपुर (d) वाराणसी
Ans: (a)


 

Q38. तुलसी मानस मंदिर कहाँ है?
(a) इलाहाबाद (b) गोरखपुर
(c) वाराणसी (d) मथुरा
Ans: (c)


 

Q39. लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?
(a) लक्ष्मणपुरी (b) लखनपुरी
(c) लखनबाग (d) हजरतगंज
Ans: (a)


 

Q40. सोहगौरा किस जनपद में स्थित है?
(a) देवरिया (b) कुशीनगर
(c) गोरखपुर (d) बलिया
Ans: (c)


 

Q41. सिकन्दरा किस जिले में अवस्थित है?
(a) इलाहाबाद (b) आगरा
(c) हाथरस (d) बहराइच
Ans: (b)


 

Q42. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पाश्र्वनाथ का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?
(a) मथुरा (b) अयोध्या
(c) श्रावस्ती (d) काशी
Ans: (d)


 

Q43. कौन सा नगर भगवान बुद्ध का प्रिय नगर था?
(a) कुशीनगर (b) सारनाथ
(c) सिद्धार्थनगर (d) श्रावस्ती
Ans: (d)


 

Q44. हुलास किस जनपद में स्थित है?
(a) सहारनपुर (b) मेरठ
(c) लखनऊ (d) बिजनौर
Ans: (a)


 

Q45. धम्मेख स्तूप कहाँ है?
(a) सांची (b) सारनाथ
(c) प्रयाग (d) श्रावस्ती
Ans: (b)


 

Q46. बिहारी जी का मंदिर कहाँ है?
(a) मथुरा (b) आगरा
(c) वृंदावन (d) बरसाना
Ans: (c)


 

Q47. उत्तर प्रदेश के किस जनपद को शिराज- ए-हिंद कहा जाता है?
(a) झाँसी (b) मेरठ
(c) प्रयाग (d) जौनपुर
Ans: (d)


 

Q48. कालिंजर उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) बाँदा (b) हमीरपुर
(c) महोबा (d) झाँसी
Ans: (a)


 

Q49. द्वारिकाधीश मंदिर कहाँ है?
(a) वृंदावन (b) बरसाना
(c) मथुरा (d) द्वारिकापुरी
Ans: (c)


 

Q50. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?
(a) फतेहपुर सीकरी (b) अजमेर
(c) बहराइच (d) बाराबंकी
Ans: (a)


 

Q51. जौनपुर नगर की स्थापना किसकी स्मृति में की गई?
(a) ग्यासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) अकबर (UP.UDA - 2002)
Ans: (b)


 

Q52. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए और
कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें- सूची-I सूची-II मंदिर जनपद
(A) दशावतार मंदिर (I) एटा
(B) सोमनाथ मंदिर (II) फरर्Qखाबाद
(C) शंृगी ऋषि का मंदिर (III) देवरिया (D)वाराह भगवान का (IV) झाँसी मंदिर
कूट- A B C D

(a) I II III IV
(b) IV III II I
(c) III IV I II
(d) III IV II I
Ans: (b)


 

Q53. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) वृंदावन मंदिर - मथुरा
(b) जे.के. मंदिर - लखनऊ
(c) विश्वनाथ मंदिर - वाराणसी
(d) देवी पाटन मंदिर - तुलसीपुर
Ans: (b)


 

Q54. कौन सा स्थल विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल नहीं है?
(a) आगरा का किला
(b) ताजमहल
(c) फतेहपुर सिकरी
(d) अकबर का मकबरा
Ans: (d)


 

Q55. वह प्राचीन स्थल जहाँ साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था?
(a) अहिच्छत्र (b) काम्पिल्य
(c) हस्तिनापुर (d) नैमिषारण्य
Ans: (d)


 

Q56. उत्तर प्रदेश का प्राचीनतम जीवन्त नगर है?
(a) अयोध्या (b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद (d) कन्नौज (UP - 2005)
Ans: (b)


 

Q57. कौशाम्बी स्थित प्रभासगिरी स्थल का संबंध है?
(a) बौद्ध से (b) जैन से
(c) शैव से (d) वैष्णव से
Ans: (b)


 

Q58. उदयन-वासवदत्ता की कथा संबंधित है?
(a) श्रावस्ती से (b) कौशाम्बी से
(c) मथुरा से (d) महिष्मती से
Ans: (b)


 

Q59. निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?
(a) कपिलवस्तु (b) कुशीनगर
(c) संकिसा (d) श्रावस्ती (PCS Main 2010)
Ans: (c)


 

Q60. सहेत-महेत का संबंध किस जनपद से है?
(a) कौशाम्बी (b) कुशीनगर
(c) सारनाथ (d) श्रावस्ती
Ans: (d)


 

Q61. बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया था?
(a) माउंटआबू (b)सरधना
(c) कानपुर (d) नैनीताल (PCS Main 2012)
Ans: (b)


 

Q62. महोदया किसका प्राचीन नाम है?
(a) इलाहाबाद (b) कन्नौज
(c) खजुराहो (d) झाँसी (PCS 2012)
Ans: (b)


 

Q63. सूची-I व सूची-II को सुमेलित करते हुए सही
कूट का चयन करें- सूची I सूची II
(A) कौशाम्बी (I) धम्मेख स्तूप
(B) कुशीनगर (II) घोषिताराम मठ
(C) सारनाथ (III) रामभरत स्तूप
(D) श्रावस्ती (IV) सहेत-महेत
कूट A B C D

(a) II I III IV
(b) IV III II I
(c) II III I IV
(d) IV II I III
Ans: (c)


 

Q64. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल - मगहर
(b) भगवान बुद्ध का निर्वाण स्थल - कुशीनगर
(c) हाजी वारिस अली शाह की-देवा शरीफ मजार
(d) अठ्ठासी हजार ऋषियों की- संकिसा तपस्थली
Ans: (d)


 

Q65. देवा शरीफ किस जनपद में है?
(a) बहराइच (b) बाराबंकी
(c) लखनऊ (d) उन्नाव
Ans: (b)


 

Q66. उत्तर प्रदेश में चक्रतीर्थ एवं व्यास गद्दी कहाँ है?
(a) अयोध्या (b) प्रयाग
(c) मथुरा (d) नैमिषारण्य
Ans: (d)


 

Q67. उत्तर प्रदेश के किस जनपद को तीर्थराज की संज्ञा दी गई है?
(a) अयोध्या (b) मथुरा
(c) काशी (d) इलाहाबाद
Ans: (d)


 

Q68. सूची-I व सूची-II को सुमेलित करते हुए सही
कूट का चयन करें- सूची I सूची II
(A) पिशाचमोचन (I) मेरठ
(B) रंगमहल (II) अयोध्या
(C) आलमगीरपुर (III) वाराणसी
(D) हन (IV) कालपी
कूट A B C D

(a) I II IV III
(b) II IV I III
(c) IV III I II
(d) III IV I II
Ans: (d)


 

Q69. बाँसखेडा किस जनपद में अवस्थित है?
(a) मेरठ (b) बरेली
(c) बुलंदशहर (d) शाहजहाँपुर
Ans: (d)


 

Q70. कुरू महाजनपद का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?
(a) बरेली (b) मेरठ
(c) मथुरा (d) इटावा
Ans: (b)


 

Q71. रंगनाथ जी का मंदिर कहाँ है?
(a) आगरा (b) मथुरा
(c) बरसाना (d) वृंदावन
Ans: (d)


 

Q72. बौद्ध विहार जेतवन कहाँ अवस्थित है?
(a) श्रावस्ती (b) सिद्धार्थ नगर
(c) वाराणसी (d) कुशीनगर
Ans: (a)


 

Q73. ब्रह्मासारिणी किस स्थान का मूल नाम था?
(a) वृंदावन (b) बरसाना
(c) मथुरा (d) चित्रकूट
Ans: (b)


 

Q74. शृंगवेरपुर वर्तमान में कहाँ है?
(a) चित्रकूट (b) अयोध्या
(c) प्रयाग (d) काशी
Ans: (c)


 

Q75. शृंगी ऋषि का मंदिर किस जनपद में अवस्थित है?
(a) कन्नौज (b) बरेली
(c) फरर्Qखाबाद (d) शाहजहाँपुर
Ans: (c)


 

Q76. विंध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध मंदिर किस जनपद में है?
(a) वाराणसी (b) इलाहाबाद
(c) मिर्जापुर (d) फतेहपुर
Ans: (c)


 

Q77. नाथ सम्प्रदाय का सिद्धपीठ गोला-गोकर्ण नाथ किस जनपद में है?
(a) गोरखपुर (b) गोंडा
(c) लखीमपुर खीरी (d) कुशीनगर
Ans: (c)


 

Q78. प्राचीन ब्रह्मावर्त तीर्थ वर्तमान में कहाँ अवस्थित है?
(a) बिठुर (b) चित्रकूट
(c) बरसाना (d) प्रयाग
Ans: (a)


 

Q79. देवबंद किस जनपद में है?
(a) झाँसी (b) मेरठ
(c) सहारनपुर (d) बरेली
Ans: (c)


 

Q80. जैनियों का काशी किसे कहा जाता है?
(a) कुशीनगर (b) प्रयाग
(c) अयोध्या (d) हस्तिनापुर
Ans: (d)


 

Q81. गोरखनाथ मंदिर कहाँ है?
(a) गोरखपुर (b) वाराणसी
(c) देवरिया (d) बलिया
Ans: (a)


 

Q82. शुक्रताल किस जनपद में अवस्थित है?
(a) बरेली (b) मुजफ्फरनगर
(c) मुरादाबाद (d) हापुड़
Ans: (b)


 

Q83. पाटेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ है?
(a) बलरामपुर (b) बाराबंकी
(c) गोंडा (d) महाराजगंज
Ans: (a)


 

Q84. जयचन्द का किला कहाँ अवस्थित है?
(a) चित्रकूट (b) चुनार
(c) कन्नौज (d) काम्पिल्य
Ans: (c)


 

Q85. महापरिनिर्वाण मंदिर कहाँ है?
(a) श्रावस्ती (b) वाराणसी
(c) कुशीनगर (d) गोरखपुर
Ans: (c)


 

Q86. गुरु द्रोणाचार्य की जन्म स्थली है?
(a) चित्रकूट (b) काम्पिल्य
(c) अहिच्छत्र (d) हस्तिनापुर
Ans: (b)


 

Q87. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए- सूची-I सूची-II
(A) भितरी (I) अयोध्या
(B) लोलार्क कुण्ड(II) फतेहपुर सिकरी
(C) मणिपर्वत (III) गाजीपुर
(D) पंचमहल (IV) वाराणसी
कूट : A B C D

(a) III II IV I
(b) III IV II I
(c) IV I III II
(d) III IV I II
Ans: (d)


 

Q88. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए- सूची-I सूची-II
(A) शाहजी का मंदिर (I) जौनपुर
(B) हुलासखेड़ा (II) वृंदावन
(C) राजघाट (III) लखनऊ
(D) लाल दरवाजा (IV) वाराणसी
कूट A B C D

(a) I III II IV
(b) II III IV I
(c) III I IV II
(d) IV II III I
Ans: (b)


 

Q89. मिश्रिख किस जनपद में अवस्थित है?
(a) लखनऊ (b) सीतापुर
(c) प्रयाग (d) वाराणसी
Ans: (b)


 

Q90. महर्षि दधिची का आश्रम कहँा है?
(a) चित्रकूट (b) नैमिषारण्य
(c) काशी (d) प्रयाग
Ans: (b)


 

Q91. वृत्ताकार अग्निकुण्ड किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
(a) अतरंजीखेड़ा (b) आगरा
(c) आलमगीरपुर (d) कन्नौज
Ans: (a)


 

Q92. किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?
(a) अहिच्छत्र (b) अतरंजीखेड़ा
(c) काम्पिल्य (d) अयोध्या
Ans: (b)


 

Q93. किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्वृQति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?
(a) आलमगीरपुर (b) कन्नौज
(c) अयोध्या (d) बरेली
Ans: (c)


 

Q94. किस स्थान का प्राचीन नाम अयाज्सा था?
(a) अहिच्छत्र (b) आलमगीरपुर
(c) आगरा (d) अयोध्या
Ans: (d)


 

Q95. मित्र उपाधि वाले राजाओं के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(a) आगरा (b) कन्नौज
(c) अहिच्छत्र (d) अतरंजीखेड़ा
Ans: (c)


 

Q96. उत्तरी पांचाल की राजधानी थी?
(a) अहिच्छत्र (b) अतरंजीखेड़ा
(c) आलमगीरपुर (d) कन्नौज
Ans: (a)


 

Q97. कन्नौज की सर्वाधिक उन्नति किस शासक के समय हुई?
(a) राज्यवद्र्धन (b) हर्षवर्धन
(c) खारवेल (d) धर्मपाल
Ans: (b)


 

Q98. मुगलकाल में मुस्लिम शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था?
(a) अलीगढ़ (b) आगरा
(c) लखनऊ (d) वाराणसी
Ans: (b)


 

Q99. मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय कन्नौज का शासक था?
(a) पृथ्वीराज
(b) हर्षवर्धन
(c) जयचंद गहड़वाल
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


 

Q100. किस नगर पर प्रभुत्व स्थापित करने हेतु त्रिपुट संघर्ष हुआ था?
(a) कन्नौज (b) इलाहाबाद
(c) अवध (d) वाराणसी
Ans: (a)


 

Q101. दक्षिणी पांचाल की राजधानी थी?
(a) चित्रकूट (b) कन्नौज
(c) अहिच्छत्र (d) काम्पिल्य
Ans: (d)


 

Q102. किस स्थान पर अवस्थित महाविद्यालय में ह्वेनसांग ने अध्ययन-अध्यापन किया था?
(a) वाराणसी (b) कन्नौज
(c) पाटलिपुत्र (d) इलाहाबाद
Ans: (b)


 

Q103. महाजनपद काल में कौशाम्बी किस महाजनपद की राजधानी थी?
(a) कोसल (b) वत्स
(c) मल्ल (d) चेदि
Ans: (b)


 

Q104. अशोक के आठवें वृहद शिलालेख में किस स्थान का वर्णन है?
(a) कुशीनगर (b) मेरठ
(c) वाराणसी (d) फतेहपुर
Ans: (a)


 

Q105. कौन सा स्थल थेरपंथ का प्रमुख केन्द्र था?
(a) कौशाम्बी (b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी (d) मिर्जापुर
Ans: (a)


 

Q106. कौन सा स्थल उत्तरापथ व दक्षिणा पथ का पड़ाव स्थल था?
(a) वाराणसी (b) लखनऊ
(c) कौशाम्बी (d) इलाहाबाद
Ans: (c)


 

Q107. मुहम्मद बिन-तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना कहाँ की थी?
(a) असनी (b) चन्दावर
(c) कड़ा (d) इटावा
Ans: (c)


 

Q108. किसके आक्रमण ने कौशाम्बी को विशेष क्षति पहुँचाई?
(a) तोरमाण (b) खारवेल
(c) अशोक (d) हर्षवर्धन
Ans: (a)


 

Q109. सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सुबेदार कौन था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह
(c) गियासुद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


 

Q110. सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या कहाँ पर की गई थी?
(a) चन्दावर (b) तुगलकाबाद
(c) कन्नौज (d) कड़ा
Ans: (d)


 

Q111. कालिंजर को किस मुगल बादशाह ने अपने अधीन कर लिया?
(a) हुमायूँ (b) जहाँगीर
(c) बाबर (d) अकबर
Ans: (d)


 

Q112. शेरशाह सूरी की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?
(a) कन्नौज (b) कालिंजर
(c) बदायूँ (d) इटावा
Ans: (b)


 

Q113. किसने कोइल को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया?
(a) इल्तुतमिश (b) बलबन
(c) ऐबक (d) अलाउद्दीन
Ans: (c)


 

Q114. किसने कालपी को दिल्ली सल्तनत का अंग बना लिया था?
(a) इल्तुतमिश (b) रजिया
(c) ऐबक (d) बलबन
Ans: (c)


 

Q115. महाभारत के अनुसार काशी की स्थापना किसने की थी?
(a) दिवोदास (b) सुदास
(c) चेत सिंह (d) प्रभुनारायण
Ans: (a)


 

Q116. काशी का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है?
(a) ऋग्वेद (b) अथर्ववेद
(c) सामवेद (d) यजुर्वेद
Ans: (b)


 

Q117. पृथ्वीराज चौहान ने किसे पराजित कर गढ़कुण्डार पर कब्जा किया?
(a) खिलजी (b) पुष्यभूति
(c) चंदेलों को (d) प्रतिहार
Ans: (c)


 

Q118. किस स्थान का संबंध मुगल उत्तराधिकार के युद्ध से है?
(a) खजुहा (b) इटावा
(c) चन्दावर (d) वाराणसी
Ans: (a)


 

Q119. मुहम्मद गोरी ने जयचन्द को किस स्थान पर पराजित किया था?
(a) झाँसी (b) गढ़वा
(c) चन्दावर (d) कन्नौज
Ans: (c)


 

Q120. किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?
(a) वाराणसी (b) गढ़वा
(c) झाँसी (d) चन्दावर
Ans: (b)


 

Q121. झाँसी की स्थापना कब की गई?
(a) 1612 ई. (b) 1613 ई.
(c) 1614 ई. (d) 1615 ई
Ans: (b)


 

Q122. किस मुगल बादशाह ने चुनार पर अधिकार कर लिया?
(a) बाबर (b) अकबर
(c) शेरशाह (d) हुमायूँ
Ans: (a)


 

Q123. ऋषभदेव की पुत्री का उत्कीर्णित लेख कहँा से प्राप्त हुआ है?
(a) मेरठ (b) देवगढ़
(c) वाराणसी (d) दिल्ली
Ans: (b)


 

Q124. मेंहदी बाग कहाँ पर अवस्थित है?
(a) ललितपुर (b) महोबा
(c) इलाहाबाद (d) झाँसी
Ans: (d)


 

Q125. प्रयाग का नाम इलाहाबाद किसने रखा?
(a) अकबर (b) बाबर
(c) हुमायूँ (d) शेरशाह
Ans: (a)


 

Q126. प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?
(a) समुद्रगुप्त (b) बाणभट्ट
(c) अमीरखुसरो (d) हरिषेण
Ans: (d)


 

Q127. जहाँगीर का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) अजमेर (b) फतेहपुर सीकरी
(c) आगरा (d) दिल्ली
Ans: (b)


 

Q128. शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ है?
(a) अजमेर (b) मथुरा
(c) आगरा (d) फतेहपुर सीकरी
Ans: (d)


 

Q129. हर्षवर्धन के हस्ताक्षरों से युक्त अभिलेख कहाँ से मिला है?
(a) कन्नौज (b) जालौन
(c) बाँसखेड़ा (d) कालपी
Ans: (c)


 

Q130. 1573 से 1588 तक मुगल साम्राज्य की राजधानी थी?
(a) फतेहपुर सीकरी (b) दिल्ली
(c) आगरा (d) इलाहाबाद
Ans: (a)


 

Q131. भीतरगाँव किस जनपद में अवस्थित है?
(a) गाजीपुर (b) कानपुर
(c) इलाहाबाद (d) वाराणसी
Ans: (b)


 

Q132. बरन को किसने दिल्ली सल्तनत में शामिल कर लिया?
(a) खिलजी (b) ऐबक
(c) इल्तुतमिश (d) रजिया
Ans: (b)


 

Q133. महाजनपद काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी थी?
(a) मथुरा (b) दिल्ली
(c) मेरठ (d) आगरा
Ans: (a)


 

Q134. भीतरगाँव का मंदिर किसके काल में बना है?
(a) अशोक (b) समुद्रगुप्त
(c) एकन्दगुप्त (d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Ans: (d)


 

Q135. शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र था?
(a) वाराणसी (b) आगरा
(c) मथुरा (d) दिल्ली
Ans: (c)


 

Q136. कुषाणों के पूर्वी साम्राज्य की राजधानी थी?
(a) मथुरा (b) कन्नौज
(c) मेरठ (d) चित्रकूट
Ans: (a)


 

Q137. सर्वास्तिवादी विचारधारा की जन्मस्थली है?
(a) मथुरा (b) दिल्ली
(c) वाराणसी (d) कुशीनगर
Ans: (a)


 

Q138. श्वेताम्बर जैनियों का मूल केन्द्र था?
(a) कन्नौज (b) मथुरा
(c) वाराणसी (d) मेरठ
Ans: (b)


 

Q139. किसने अशोक स्तम्भ को मेरठ से लाकर दिल्ली में स्थापित किया?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन
(d) सिकन्दर लोदी
Ans: (a)


 

Q140. किसने मेरठ को दिल्ली सल्तनत का भाग बना लिया?
(a) इल्तुतमिश (b) अलाउद्दीन
(c) ऐबक (d) रजिया
Ans: (c)


 

Q141. डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल कहाँ है?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) वाराणसी (d) आगरा
Ans: (b)


 

Q142. किसने अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी?
(a) सफदर जंग (b) सादत खाँ
(c) आसफउद्दौला (d) शुजाउद्दौला
Ans: (c)


 

Q143. बौद्ध विहार शांति उपवन कहाँ है?
(a) वाराणसी (b) मेरठ
(c) लखनऊ (d) बाँदा
Ans: (c)


 

Q144. मान्यवर कांशीराम जी स्मारक स्थल कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) आगरा
(c) इलाहाबाद (d) वाराणसी
Ans: (a)


 

Q145. राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डेन कहाँ है?
(a) गाजियाबाद (b) लखनऊ
(c) गोरखपुर (d) गौतम बुद्ध नगर
Ans: (d)


 

Q146. मान्यवर कांशीराम जी ग्रीन (इको) गार्डेन कहाँ है?
(a) दिल्ली (b) लखनऊ
(c) मेरठ (d) कानपुर
Ans: (b)


 

Q147. जनेश्वर मिश्र पार्क कहाँ अवस्थित है?
(a) अलीगढ़ (b) इटावा
(c) लखनऊ (d) कानपुर
Ans: (c)


 

Q148. डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) कानपुर
(c) इटावा (d) सैफई
Ans: (a)


 

Q149. मक्खलि गोशाल का जन्म किस जनपद में हुआ था?
(a) वाराणसी (b) कौशाम्बी
(c) श्रावस्ती (d) कुशीनगर
Ans: (c)


 

Q150. जेतवन विहार को किसने बौद्ध धर्म को दान में दिया था?
(a) अनाथ पिण्डक (b) मोग्लीपुत्त
(c) सुधर्मन (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


 

Q151. सम्भल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) इटावा (b) बरेली
(c) फरर्Qखाबाद (d) कन्नौज
Ans: (b)


 

Q152. महात्मा बुद्ध ने किस स्थान पर स्त्रियों को संघ में प्रवेश दिया-
(a) संकिसा (b) इटावा
(c) वाराणसी (d) श्रावस्ती
Ans: (a)


 

Q153. सम्भल की जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अकबर (b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर (d) बाबर
Ans: (d)


 

Q154. हुमायूँ ने सम्भल को अपने किस भाई को दे दिया था?
(a) हिन्दाल (b) अस्करी
(c) कामरान (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


 

Q155. लखनऊ के बड़े इमामबाड़े का निर्माण किस नवाब ने करवाया था?
(a) सफदरजंग (b) आसफउद्दौला
(c) शाहआलम (d) शुजाउद्दौला
Ans: (b)


 

Q156. औरंगजेब ने उत्तराधिकार का युद्ध दारा के साथ किस स्थान पर किया था?
(a) सामूगढ़ (b) आगरा
(c) फतेहपुर (d) वाराणसी
Ans: (a)


 

Q157. ‘रूमी दरवाजा’ पर्यटन स्थल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) आगरा (b) वाराणसी
(c) लखनऊ (d) कानपुर
Ans: (c)


 

Q158. लखनऊ के छोटे इमामबाड़े का निर्माण किस नवाब ने करवाया था?
(a) आसफउद्दौला (b) सफदरजंग
(c) शुजाउद्दौला (d) मो. अलीशाह
Ans: (d)


 

Q159. बटलर पैलेस का नाम बटलर पैलेस किसके नाम पर रखा गया-
(a) ई. गार्डनर (b) सर हारकोर्ट
(c) ई. श्रीधरन (d) लार्ड विलियम
Ans: (b)


 

Q160. ‘बटलर पैलेस’ पर्यटन स्थल किस जनपद में है?
(a) लखनऊ (b) गाजियाबाद
(c) कानपुर (d) इलाहाबाद
Ans: (a)


 

Q161. राष्ट्रीय संरक्षित इमारत रेजीडेंसी किस जनपद में है?
(a) मेरठ (b) मथुरा
(c) कानपुर (d) लखनऊ
Ans: (d)


 

Q162. छतर मंजिल किस जनपद में है?
(a) कानपुर (b) मेरठ
(c) लखनऊ (d) आगरा
Ans: (c)


 

Q163. किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?
(a) अकौना (b) अकतग्राम
(c) अटाल (d) अयोमुख
Ans: (b)


 

Q164. काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर को सोने से किसने जड़वाया-
(a) रणजीत सिंह (b) राजा चेत सिंह
(c) राजा प (d) दिलीप सिंह
Ans: (a)


 

Q165. अनूप शहर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?
(a) इटावा (b) मेरठ
(c) बागपत (d) बुलंदशहर
Ans: (d)


 

Q166. अतरंजीखेड़ा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?
(a) बिजनौर (b) बलिया
(c) एटा (d) इटावा
Ans: (c)


 

Q167. दर्शनीय स्थल ‘अश्वतीर्थ’ किस जनपद में है?
(a) प्रयाग (b) कन्नौज
(c) चित्रकूट (d) वाराणसी
Ans: (b)


 

Q168. अयोमुख वर्तमान में किस जनपद में अवस्थित है?
(a) प्रतापगढ़ (b) फैजाबाद
(c) रायबरेली (d) सुल्तानपुर
Ans: (a)


 

Q169. इकौना ऐतिहासिक स्थल किस जनपद में है?
(a) श्रावस्ती (b) कौशाम्बी
(c) कुशीनगर (d) गोरखपुर
Ans: (a)


 

Q170. असनी किस जनपद में है?
(a) इलाहाबाद (b) गाजीपुर
(c) फतेहपुर (d) कानपुर
Ans: (c)


 

Q171. ऐतिहासिक स्थल गढ़वा जहँा से अनेक अभिलेख प्राप्त हुए है किस जनपद में है?
(a) इलाहाबाद (b) मिर्जापुर
(c) वाराणसी (d) फतेहपुर
Ans: (a)


 

Q172. कड़ा ऐतिहासिक स्थल किस जनपद में है?
(a) कानपुर (b) मिर्जापुर
(c) इलाहाबाद (d) चन्दौली
Ans: (c)


 

Q173. झंझीरी या झांझरी मस्जिद कहाँ है?
(a) आगरा (b) जौनपुर
(c) अलीगढ़ (d) मुरादाबाद
Ans: (b)


 

Q174. मध्यपाषाण कालीन पुरास्थल चौपानीमाण्डो किस जनपद में है?
(a) फतेहपुर (b) आजमगढ़
(c) गोरखपुर (d) इलाहाबाद
Ans: (d)


 

Q175. ऐतिहासिक स्थल तिगाली सागर किस जनपद में अवस्थित है?
(a) इलाहाबाद (b) बस्ती
(c) देवरिया (d) गोंडा
Ans: (b)


 

Q176. झांझरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(a) इब्राहिम शर्की (b) मलिक सरवर
(c) फिरोज तुगलक(d) अकबर
Ans: (a)


 

Q177. बरन किस जनपद का प्राचीन नाम था?
(a) बुलंदशहर (b) मेरठ
(c) कन्नौज (d) एटा
Ans: (a)


 

Q178. पशु मेले के लिए प्रसिद्ध बटेश्वर उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(a) लखनऊ (b) वाराणसी
(c) मेरठ (d) आगरा
Ans: (d)


 

Q179. नवपाषाणिक स्थल महगड़ा किस जनपद में है?
(a) प्रतापगढ़ (b) इलाहाबाद
(c) रायबरेली (d) बरेली
Ans: (b)


 

Q180. ऐतिहासिक स्थल बाँसखेड़ा किस जनपद में है?
(a) इटावा (b) एटा
(c) शाहजहँापुर (d) बरेली
Ans: (c)


 

Q181. ऐतिहासिक स्थल सोहगौरा किस जनपद में है?
(a) बलरामपुर (b) गोरखपुर
(c) लखीमपुर (d) गोण्डा
Ans: (b)


 

Q182. मध्यपाषाणिक स्थल सराय नाहर राय किस जनपद में था?
(a) प्रतापगढ़ (b) इलाहाबाद
(c) बहराइच (d) लखनऊ
Ans: (a)


 

Q183. कुषाणकालीन स्थल हुलासखेड़ा किस जनपद में अवस्थित है?
(a) बलिया (b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ (d) फैजाबाद
Ans: (c)


 

Q184. ऐतिहासिक स्थल चौरी-चौरा किस जनपद में है?
(a) गोरखपुर (b) देवरिया
(c) कुशीनगर (d) बलिया
Ans: (a)


 

Q185. उत्पलावन किस स्थल का प्राचीन नाम है?
(a) कन्नौज (b) चित्रकूट
(c) कानपुर (d) बिठूर
Ans: (d)


 

Q186. मध्यपाषाणिक स्थल मददहा किस जनपद में अवस्थित है?
(a) फैजाबाद (b) प्रतापगढ़
(c) इलाहाबाद (d) सुल्तानपुर
Ans: (b)