अध्याय 4 शैक्षिक विकास, साहित्य
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q1. इलाहाबाद के म्योर सेंट्रल कॉलेज की स्थापना कब की गयी?
(a) 1847 (b) 1772
(c) 1858 (d) 1860
Ans: (c)
Q2. इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजूकेशन कहाँ है?
(a) कानपुर (b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी (d) लखनऊ
Ans: (b)
Q3. राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान कहाँ है?
(a) वाराणसी (b) गाजियाबाद
(c) लखनऊ (d) इलाहाबाद
Ans: (d)
Q4. राज्य हिन्दी संस्थान कहाँ है?
(a) वाराणसी (b) इलाहाबाद
(c) आगरा (d) गोरखपुर
Ans: (a)
Q5. संस्कृत शिक्षा परिषद् कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद (d) मथुरा
Ans: (a)
Q6. उत्तर प्रदेश को कितने शिक्षा मण्डलों में बाँटा गया है?
(a) 15 (b) 17
(c) 20 (d) 22
Ans: (b)
Q7. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् का गठन कब किया गया?
(a) 1972 (b) 1975
(c) 1978 (d) 1982
Ans: (a)
Q8. उर्दू निदेशालय की स्थापना कहाँ की गई?
(a) इलाहाबाद (b) आगरा
(c) लखनऊ (d) बहराइच
Ans: (c)
Q9. राज्य शिक्षक पुरस्कार कब से दिये जा रहे हैं?
(a) 1980 (b) 1982
(c) 1983 (d) 1984
Ans: (d)
Q10. उत्तर प्रदेश नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली को कब से लागू किया गया?
(a) 2010 (b) 2011
(c) 2012 (d) 2013
Ans: (b)
Q11. शिक्षा गारंटी योजना का उद्देश्य है?
(a) कम्प्यूटर शिक्षा
(b) व्यावसायिक शिक्षा
(c) प्राथमिक विद्यालय की स्थापना
(d) रोजगार देना
Ans: (c)
Q12. अनौपचारिक शिक्षा योजना कब से चलायी जा रही है?
(a) 1972 (b) 1974
(c) 1975 (d) 1978
Ans: (c)
Q13. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना के अंतर्गत किस कक्षा से किस कक्षा तक की बालिकाओं को शामिल किया जाता है?
(a) 6 -8 (b) 5 -8
(c) 8 -12 (d) 10 -12
Ans: (b)
Q14. सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?
(a) 75 : 25 (b) 60 : 40
(c) 65 : 35 (d) 90 : 10
Ans: (c)
Q15. मिड डे मील योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू की गई है?
(a) 1994 (b) 1995
(c) 1996 (d) 1997
Ans: (b)
Q16. सम्पूर्ण साक्षरता अभियान में किस आयु वर्ग को शामिल किया गया है?
(a) 20-40 वर्ष (b) 15-40 वर्ष
(c) 18-60 वर्ष (d) 15-35 वर्ष
Ans: (d)
Q17. किस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक लोक शिक्षा केन्द्र स्थापित करने की व्यवस्था की गई है?
(a) सर्वशिक्षा
(b) साक्षर भारत
(c) कल्प शिक्षा योजना
(d) ब्लैक बोर्ड
Ans: (b)
Q18. स्कूल हेल्थ कार्यक्रम में कितने समयांतराल पर बच्चों की शारीरिक जाँच की जाती है?
(a) 6 माह (b) 3 माह
(c) 2 माह (d) 1 माह
Ans: (a)
Q19. माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड का गठन कब किया गया?
(a) 1980 (b) 1982
(c) 1985 (d) 1988
Ans: (b)
Q20. उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का गठन कब किया गया?
(a) 1970 (b) 1971
(c) 1972 (d) 1975
Ans: (c)
Q21. विद्यावाहिनी प्रोजेक्ट कौन सा विभाग चला रहा है?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी (b) शिक्षा
(c) रोजगार (d) उद्योग
Ans: (a)
Q22. राज्य मुक्त विद्यालय परिषद् की स्थापना कब की गई?
(a) 2005 (b) 2006
(c) 2007 (d) 2008
Ans: (d)
Q23. प्रदेश में कम्प्यूटर लैब योजना किस योजना में प्रारंभ हुई?
(a) 10वीं (b) 11वीं
(c) 12वीं (d) 9वीं
Ans: (b)
Q24. कम्प्यूटर शिक्षा योजना में केन्द्र व राज्य सरकार का व्यय अनुपात है?
(a) 50 : 50 (b) 65 : 35
(c) 75 : 25 (d) 90 : 10
Ans: (c)
Q25. पत्राचार शिक्षा संस्थान कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) आगरा
(c) कानपुर (d) इलाहाबाद
Ans: (d)
Q26. आईसीटी योजना का संबंध है?
(a) संचार (b) रोजगार
(c) व्यापार (d) स्वास्थ्य
Ans: (a)
Q27. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा योजना कब प्रारंभ किया गया?
(a) 2009 (b) 2010
(c) 2011 (d) 2012
Ans: (a)
Q28. व्यवसायिक शिक्षा योजना कब से संचालित है?
(a) 1987-88 (b) 1989-90
(c) 1990-91 (d) 1994-95
Ans: (b)
Q29. स्वतंत्रता से पूर्व उत्तर प्रदेश में कितने विश्वविद्यालय थे?
(a) 4 (b) 5
(c) 6 (d) 7
Ans: (b)
Q30. मिड-डे-मील योजना के तहत पका-पकाया भोजन कब से दिया जाने लगा?
(a) 2004 (b) 2005
(c) 2006 (d) 2007
Ans: (a)
Q31. सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कार किन शिक्षकों को दिया जाता है?
(a) प्राथमिक (b) माध्यमिक
(c) उच्च (d) सभी को
Ans: (c)
Q32. उच्च शिक्षा निदेशालय की स्थापना कहाँ की गई?
(a) लखनऊ (b) कानपुर
(c) आगरा (d) इलाहाबाद
Ans: (d)
Q33. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही
कूट का चयन करें- सूची-I सूची-II
A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व- i. लखनऊ विद्यालय
B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण ii. मेरठ मंडल
C. डॅा. शकुन्तला मिश्र iii. वाराणसी विश्वविद्यालय
D. चौधरी चरण सिंह iv. आगरा विश्वविद्यालय
कूट: A B C D
(a) iv i ii iii
(b) ii i iii iv
(c) iv iii i ii
(d) iii iv i ii
Ans: (d)
Q34. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही
कूट का चयन करें- सूची- I सूची-II
A. नरेन्द्र देव कृषि - i. आगरा विश्वविद्यालय
B. दयाल बाग शिक्षा संस्थान ii. बरेली
C. वल्लभ भाई पटेल कृषि iii. फैजाबाद विश्वविद्यालय
D. पशु चिकित्सा अनुसंधान iv. मेरठ संस्थान
कूट: A B C D
(a) i iv iii ii
(b) iii i iv ii
(c) i iii iv ii
(d) iii iv i ii
Ans: (b)
Q35. स्वतंत्रता के पश्चात् सर्वप्रथम किस जनपद में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई?
(a) वाराणसी (b) आगरा
(c) इलाहाबाद (d) कानपुर
Ans: (b)
Q36. उत्तर प्रदेश में कितने राज्य विश्वविद्यालय हैं?
(a) 14 (b) 15
(c) 16 (d) 17
Ans: (a)
Q37. लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्व- विद्यालय की स्थापना कब की गई?
(a) 1995 (b) 1997
(c) 1998 (d) 2000
Ans: (d)
Q38. वर्तमान में राज्य व्यावसायिक एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन कितने इंजीनियरिंग कॉलेज हैं?
(a) 16 (b) 15
(c) 11 (d) 12
Ans: (c)
Q39. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(a) इलाहाबाद (b) कानपुर
(c) वाराणसी (d) लखनऊ
Ans: (a)
Q40. मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) गोरखपुर
(c) वाराणसी (d) इलाहाबाद
Ans: (b)
Q41. राज्य में कितने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं?
(a) 260 (b) 267
(c) 270 (d) 275
Ans: (b)
Q42. इसरो ने किस संस्थान को अपना पहला नोडल सेंटर बनाया है?
(a) IIT दिल्ली (b) IIT रुड़की
(c) IIT कानपुर (d) IIT खड़कपुर
Ans: (c)
Q43. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना कब की गई?
(a) 1987 (b) 1988
(c) 1989 (d) 1990
Ans: (c)
Q44. व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण परिषद् का गठन कब किया गया?
(a) 2010 (b) 2011
(c) 2012 (d) 2013
Ans: (a)
Q45. कृषि डीम्ड विश्वविद्यालय कहाँ है?
(a) सहारनपुर (b) इलाहाबाद
(c) कानपुर (d) फैजाबाद
Ans: (b)
Q46. चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?
(a) मेरठ (b) इलाहाबाद
(c) आगरा (d) कानपुर
Ans: (d)
Q47. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?
(a) आगरा (b) कानपुर
(c) मेरठ (d) इलाहाबाद
Ans: (c)
Q48. कांशीराम कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?
(a) बाँदा (b) बुलन्दशहर
(c) आगरा (d) मेरठ
Ans: (a)
Q49. किंग जॉर्ज दन्त विज्ञान विश्वविद्यालय कहाँ है?
(a) इलाहाबाद (b) मेरठ
(c) कानपुर (d) लखनऊ
Ans: (d)
Q50. प्रदेश में राज्य सरकार के कितने एलोपैथी मेडिकल कॉलेज हैं?
(a) 6 (b) 8
(c) 12 (d) 20
Ans: (b)
Q51. उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) इटावा (b) कानपुर देहात
(c) रायबरेली (d) अलीगढ़
Ans: (a)
Q52. संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान कहाँ है?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) गौतम बुद्धनगर (d) आगरा
Ans: (b)
Q53. केन्द्र सरकार के उत्तर प्रदेश में कितने एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज हैं?
(a) 2 (b) 6
(c) 8 (d) 12
Ans: (a)
Q54. जे.के. कैंसर संस्थान कहाँ है?
(a) गोरखपुर (b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ (d) कानपुर
Ans: (d)
Q55. धनवन्तरि चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) कानपुर (b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ (d) रायबरेली
Ans: (c)
Q56. राज्य में कुल कितने आयुर्वेदिक राजकीय कॉलेज हैं?
(a) 8 (b) 10
(c) 12 (d) 14
Ans: (a)
Q57. वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहाँ है?
(a) जौनपुर (b) गोरखपुर
(c) वाराणसी (d) कानपुर
Ans: (b)
Q58. उत्तर प्रदेश में कितने स्पोर्ट्स कॉलेज हैं?
(a) 01 (b) 02
(c) 03 (d) 04
Ans: (b)
Q59. उत्तर प्रदेश में कब से सभी कार्यालयों में हिन्दी भाषा का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया?
(a) 1968 (b) 1970
(c) 1972 (d) 1976
Ans: (a)
Q60. उत्तर प्रदेश में खेल विभाग की स्थापना कब की गई?
(a) 1971 (b) 1972
(c) 1973 (d) 1974
Ans: (d)
Q61. भारत-भारती सम्मान उत्तर प्रदेश की किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
(a) उर्दू संस्थान
(b) संस्कृत संस्थान
(c) हिंदी संस्थान
(d) हिन्दुस्तानी एकेडमी
Ans: (c)
Q62. उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की स्थापना कब की गई?
(a) 1975 (b) 1976
(c) 1977 (d) 1978
Ans: (b)
Q63. विश्व भारती सम्मान किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
(a) सिंधी अकादमी (b) संस्कृत संस्थान
(c) हिंदी संस्थान (d) उर्दू संस्थान
Ans: (b)
Q64. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की स्थापना कब की गई?
(a) 1973 (b) 1974
(c) 1975 (d) 1976
Ans: (d)
Q65. हिन्दुस्तानी अकादमी कहाँ है?
(a) कानपुर (b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ (d) वाराणसी
Ans: (b)
Q66. अखिल भारतीय व्यास महोत्सव का आयोजन किस संस्था द्वारा किया जाता है?
(a) सिंधी अकादमी
(b) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र
(c) संस्कृत संस्थान
(d) हिंदी संस्थान
Ans: (c)
Q67. प्रेमचन्द पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
(a) उर्दू अकादमी
(b) हिन्दी संस्थान
(c) संस्कृत संस्थान
(d) भाषा प
Ans: (a)
Q68. उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की स्थापना कब की गई?
(a) 1965 (b) 1968
(c) 1970 (d) 1972
Ans: (d)
Q69. उत्तर प्रदेश में भाषा-प्रशिक्षण केन्द्र कब खोले गए?
(a) 1972 (b) 1982
(c) 1990 (d) 1992
Ans: (c)
Q70. ‘खबरनामा’ मासिक पत्रिका कौन निकालता है?
(a) हिन्दी संस्थान
(b) उर्दू अकादमी
(c) संस्कृत संस्थान
(d) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र
Ans: (b)
Q71. संत कबीर पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
(b) हिन्दी संस्थान
(c) संस्कृत संस्थान
(d) उर्दू संस्थान
Ans: (a)
Q72. उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान का गठन कब किया गया?
(a) 1985 (b) 1990
(c) 1992 (d) 1994
Ans: (d)
Q73. सुमित्रानन्दन पंत पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
(a) हिन्दी संस्थान
(b) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
(c) राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान
(d) उर्दू संस्थान
Ans: (c)
Q74. मानवीय कांशीराम स्वाभिमान पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?
(a) हिन्दी संस्थान
(b) उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान
(c) संस्कृत संस्थान
(d) उर्दू संस्थान
Ans: (b)
Q75. उत्तर प्रदेश से निकलने वाला पहला हिन्दी पत्र था?
(a) बनारस अखबार (b) उदन्त मार्दण्ड
(c) सर्वहित कारक (d) उत्तर प्रदेश गजट
Ans: (a)
Q76. डा॰ शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ पुरस्कार किस संस्था के द्वारा दिया जाता है?
(a) भाषा संस्थान
(b) राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान
(c) हिन्दी संस्थान
(d) उर्दू संस्थान
Ans: (b)
Q77. तत्वबोधिनी का सम्पादक कौन था?
(a) गुलाब शंकर (b) हरिश्चन्द्र
(c) मुंशी लाल (d) जुगल किशोर
Ans: (a)
Q78. ‘सर्वहित कारक’ नामक साप्ताहिक का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
(a) बनारस (b) कानपुर
(c) लखनऊ (d) आगरा
Ans: (d)
Q79. ‘अभ्युदय’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने किया?
(a) गुलाब शंकर (b) गणेश शंकर
(c) चन्द्रशेखर (d) मालवीय जी
Ans: (d)
Q80. ‘कविवचन सुधा’ का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(a) गोरखपुर (b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी (d) कानपुर
Ans: (c)
Q81. ‘प्रताप’ नामक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद (d) आगरा
Ans: (a)
Q82. ‘सरस्वती’ नामक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?
(a) शिव प्रसाद गुप्त
(b) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) पे्रमचन्द
Ans: (b)
Q83. ‘मजदूर’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
(a) बलिया (b) गोरखपुर
(c) कानुपर (d) वाराणसी
Ans: (c)
Q84. ‘आज’ नामक दैनिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
(a) वाराणसी (b) गोरखपुर
(c) झँासी (d) लखनऊ
Ans: (a)
Q85. सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही
कूट का चयन कीजिए- सूची I सूची II
A. विश्व मित्र i. इलाहाबाद
B. संमार्ग ii. लखनऊ
C. नवजीवन iii. कानपुर
D. भारत iv. वाराणसी
कूट: A B C D
(a) iii iv i ii
(b) iv iii i ii
(c) iii iv ii i
(d) i iii iv ii
Ans: (c)
Q86. ‘क्रांतिकारी’ नामक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
(a) इलाहाबाद (b) मेरठ
(c) कानपुर (d) झँासी
Ans: (d)
Q87. ‘तौहीद’ का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
(a) अलीगढ़ (b) मेरठ
(c) कानपुर (d) आगरा
Ans: (b)
Q88. उत्तर प्रदेश का प्रथम उर्दू अखबार कहाँ से प्रकाशित किया गया?
(a) अलीगढ़ (b) लखनऊ
(c) आगरा (d) इलाहाबाद
Ans: (c)
Q89. ‘कौमी आवाज’ का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
(a) लखनऊ (b) अलीगढ़
(c) आगरा (d) मेरठ
Ans: (a)
Q90. ‘रहनुमा’ का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
(a) अलीगढ़ (b) आगरा
(c) मुरादाबाद (d) इलाहाबाद
Ans: (c)
Q91. प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है?
(a) लखनऊ में (b) चित्रकूट में
(c) कानपुर में (d) बांदा में
Ans: (a)
Q92. केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किया जाएगा?
(a) अमेठी में (b) जायस में
(c) जगदीशपुर में (d) रायबरेली में
Ans: (b)
Q93. उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, जहँा स्थापित किया गया है, वह जगह है?
(a) इलाहाबाद (b) कानपुर
(c) बरेली
(d) उपर्युक्त मेंसे कोई नहीं
Ans: (a)
Q94. गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना उत्तर प्रदेश में की गई है?
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) गोरखपुर में (d) लखनऊ में
Ans: (d)
Q95. उर्दू को जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह था?
(a) 1987 (b) 1989
(c) 1999 (d) 1991
Ans: (b)
Q96. उत्तर प्रदेश में ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ परियोजना केन्द्र स्थित है?
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) कानपुर में (d) लखनऊ में
Ans: (d)
Q97. उत्तर प्रदेश का एक मात्र मुक्त विश्व- विद्यालय निम्नलिखित नाम से जाना जाता है,
(a) वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
(b) राममनोहर लोहिया मुक्त विश्वविद्यालय
(c) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
(d) दीन दयाल उपाध्याय मुक्त विश्व विद्यालय
Ans: (c)
Q98. उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या है?
(a) 5 (b) 6
(c) 4 (d) 3
Ans: (c)
Q99. उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है?
(a) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद
(c) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ (UP UDA/LDA (Pre) 2010)
Ans: (b)
Q100. डॉ॰ अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॅार हैंडीकैप्ड अवस्थित है?
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) कानपुर में (d) लखनऊ में (U.P.UDA/LDA (Pre) 2010)
Ans: (c)
Q101. उत्तर प्रदेश में प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क की स्थापना प्रस्तावित है?
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) कानपुर में (d) लखनऊ में
Ans: (b)
Q102. उत्तर प्रदेश में ‘नॅालेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है?
(a) लखनऊ में (b) नोएडा में
(c) ग्रेटर नोएडा में (d) वाराणसी में (UPPSC (Spl) (Pre)2008)
Ans: (c)
Q103. कन्हैयालाल माणिकलाल केन्द्रीय हिन्दी संस्थान स्थित है?
(a) आगरा में (b) बरेली में
(c) गोरखपुर में (d) मेरठ में
Ans: (a)
Q104. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तर प्रदेश के संदर्भ में सही सुमेलित नहीें है?
(a) खाद्य अनुसंधान एवं - लखनऊ विश्लेषण केन्द्र
(b) खाद्य पार्क - नोएडा
(c) सरदार वल्लभभाई - मेरठ पटेल कृषि विश्वविद्यालय
(d) भारतीय दलहन शोध - आगरा संस्थान (UPPSC (Mains 2009)
Ans: (d)
Q105. निम्न में से एक नॉन-सी.एस.आई.आरसंस्थान को जो लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित है पहचानिए?
(a) आई.आई.एस.आर.
(b) एन.बी.आर.आई.
(c) सी-मैच
(d) आई.टी.आर.सी.
Ans: (a)
Q106. हिंदुस्तानी एकेडमी, जिसे भारतीय भाषाओं की रक्षा तथा विकास हेतु स्थापित किया गया था, स्थित है?
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) लखनऊ में (d) वाराणसी में
Ans: (b)
Q107. मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षण- संस्थान की रुथापना की जा रही है?
(a) आजमगढ़ में (b) मेरठ में
(c) रामपुर में (d) वाराणसी में
Ans: (c)
Q108. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्व- विद्यालय अवस्थित है?
(a) फैजाबाद में (b) मेरठ में
(c) कानपुर में (d) झांसी में
Ans: (b)
Q109. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है- कथन (A) : ‘शिक्षा-मित्र योजना’ ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है। कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R),
(A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Ans: (a)
Q110. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है वह है?
(a) 5 वर्ष तक (b) 7 वर्ष तक
(c) 12 वर्ष तक (d) 14 वर्ष तक
Ans: (d)
Q111. अति लोकप्रिय धार्मिक पत्रिका ‘कल्याण’ प्रकाशित होती है?
(a) मथुरा से (b) ऋषिकेश से
(c) गोरखपुर से (d) वाराणसी से
Ans: (c)
Q112. कन्या विद्या-धन योजना के अन्तर्गत कन्या छात्रा को निम्न कक्षाओं में से किस एक को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु 20,000 देना प्रस्तावित है?
(a) पांचवीं (b) आठवीं
(c) दसवीं (d) बारहवीं
Ans: (d)
Q113. सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए- सूची I सूची II
A. छत्रपति शाहूजी i. वाराणसी महाराज विश्वविद्यालय
B. केन्द्रीय उच्च तिब्बती ii. झांसी संस्थान
C. डॉ॰ राममनोहर लोहिया iii. लखनऊ विधि विश्वविद्यालय
D. मैथिली शरण गुप्त iv. कानपुर विश्वविद्यालय
कूट : A B C D
(a) iv iii ii i
(b) iv i iii ii
(c) iii i ii iv
(d) i ii iii iv
Ans: (b)
Q114. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही
कूट का चयन कीजिए- सूची I सूची II
A. लोकपथ i. लखनऊ
B. राष्ट्रमत ii. इलाहाबाद
C. हिन्दुस्तान टाइम्स iii. आगरा
D. यूनाइटेड भारत iv. कानपुर
E. स्वराज्य टाइम्स v. झाँसी
कूट: A B C D E
(a) v iv i ii iii
(b) v iv iii i ii
(c) iv v ii i iii
(d) i ii iii iv v
Ans: (a)
Q115. ‘बनारस अखबार’ के सम्पादक कौन थे?
(a) शिवनारायण
(b) शिवप्रसाद सितारे हिंद
(c) मुंशीलाल सदासुखलाल
(d) गोविन्द रघुनाथ थत्ते
Ans: (d)
Q116. उत्तर प्रदेश से प्रकाशित प्रथम हिन्दी पत्र कौन सा था?
(a) सर्वहित कारक (b)बनारस अखबार
(c) उदन्त मार्तण्ड (d)इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
Q117. सुधाकर का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(a) वाराणसी (b) कानपुर
(c) प्रतापगढ़ (d) इलाहाबाद
Ans: (a)
Q118. ‘बनारस अखबार’ की भाषा क्या थी?
(a) हिन्दी (b) उर्दू
(c) संस्वृQत (d) बंगला
Ans: (b)
Q119. प्रेस संबंधी कानून गैंगिग एक्ट कब आया था?
(a) 1856 (b) 1857
(c) 1858 (d) 1859
Ans: (b)
Q120. ‘बुद्धि प्रकाश’ का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(a) मेरठ (b) लखनऊ
(c) आगरा (d) वाराणसी
Ans: (c)
Q121. तत्व बोधिनी नामक पत्रिका का सम्पादन प्रदेश के किस जनपद से हुआ?
(a) बरेली (b) लखनऊ
(c) वाराणसी (d) गोरखपुर
Ans: (a)
Q122. भारतखण्डामृत नामक पत्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद से प्रकाशित हुआ?
(a) बरेली (b) कानपुर
(c) प्रयाग (d) आगरा
Ans: (d)
Q123. वृत्तान्त दर्पण के सम्पादक कौन थे?
(a) शिवप्रसाद (b) सदासुख लाल
(c) मुंशीलाल (d) शिवनारायण
Ans: (b)
Q124. पत्रकारिता जगत में भारतेन्दु युग की कालावधि है?
(a) 1840-1885 (b) 1850-1900
(c) 1867-1900 (d) 1885-1945
Ans: (c)
Q125. मर्यादा परिपाटी नामक मासिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(a) वाराणसी (b) लखनऊ
(c) आगरा (d) इलाहाबाद
Ans: (c)
Q126. ‘आगरा एजूकेशनल गजट’ का प्रकाशन कब किया गया?
(a) 1868 (b) 1869
(c) 1870 (d) 1871
Ans: (b)
Q127. गाँधीवादी या छायावाद युग की कालावधि है?
(a) 1868-1915 (b) 1915-1948
(c) 1945-2000 (d) 1920-1947
Ans: (d)
Q128. द्विवेदी युग की कालावधि कब से कब तक है?
(a) 1875-1910 (b) 1900-1920
(c) 1905-1940 (d) 1915-1947
Ans: (b)
Q129. धार्मिक पत्रिका अहिंसा का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(a) झाँसी (b) प्रतापगढ़
(c) गोरखप (d) वाराणसी
Ans: (a)
Q130. सैनिक का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(a) लखनऊ (b) कानपुर
(c) आगरा (d) प्रतापगढ़
Ans: (c)
Q131. बच्चों के बाल-दर्पण मासिक पत्र का सम्पादन कहाँ से हुआ था?
(a) झाँसी (b) इलाहाबाद
(c) वाराणसी (d) लखनऊ
Ans: (b)
Q132. स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(a) गोरखपुर (b) इलाहाबाद
(c) झाँसी (d) वाराणसी
Ans: (a)
Q133. लखनऊ में टी.वी. सेवा का प्रारम्भ कब हुआ था?
(a) 1973 (b) 1974
(c) 1975 (d) 1976
Ans: (c)
Q134. बच्चों के लिए बाल-हितकारक पत्र का सम्पादन कहाँ से हुआ था?
(a) कानपुर (b) झाँसी
(c) गोरखपुर (d) लखनऊ
Ans: (d)
Q135. उत्तर प्रदेश का उर्दू का पहला अखबार कौन सा था?
(a) सदरूल अखबार (b) आबेहयात्
(c) प्रजाहित (d) सोल्डर्स गजट
Ans: (a)
Q136. उर्दू का पहला अखबार ‘जामे जहाँनुमा’ कहाँ से प्रकाशित हुआ?
(a) प्रयाग (b) कलकत्ता
(c) आगरा (d) झाँसी
Ans: (b)
Q137. सूफीवाद पर आधारित अखबार तौहीद का प्रकाशन कहाँ से हुआ?
(a) आगरा (b) मेरठ
(c) प्रयाग (d) झाँसी
Ans: (b)
Q138. लखनऊ-अखबार के संपादक कौन थै?
(a) सदासुखलाल (b) गनेशीलाल
(c) लालजी (d) जवाहरलाल
Ans: (c)
Q139. उत्तर प्रदेश जनसम्पर्क व विभाग द्वारा प्रकाशित उर्दू मासिक पत्रिका है?
(a) भारतखंडामृत (b) प्रजाहित
(c) सर्वोपराकर (d) नयादौर
Ans: (d)
0 Comments