Business Study व्यावसायिक अध्ययन

Chapter-1 व्यवसाय का प्रादुर्भाव एवं मूल तत्व

Nature and Purpose of Business

Objective Type Questions • MCQs



1. आर्थिक क्रियाएं = ............ 

(a) व्यवसाय + पेशा

(b) व्यवसाय + रोजगार 

(c) पेशा + रोजगार

(d) व्यवसाय + पेशा + रोजगार 


2. आचार-संहिता में सम्मिलित नहीं किया जाता: 

(a) नियम

(b) बेईमानी 

(c) सत्यनिष्ठा

(d) नैतिकता 


3. वह काम जिसमें पूंजी की आवश्यकता नहीं होती, जाना जाता है 

(a) रोजगार

(b) व्यवसाय 

(c) उपरोक्त दोनों

(d) पेशा 


4. कौन-सा बिंदु 'व्यवसाय में लाभ की भूमिका' से संबंधित है: 

(a) लम्बे समय तक जीवित रहने के लिए

(b) अतिशीघ्र विकास के लिए 

(c) कुशलता वृद्धि के लिए

(d) उपरोक्त सभी 


5. व्यवसाय = ........ 

(a) उद्योग + वाणिज्य

(b) उद्योग + व्यापार 

(c) व्यापार + वाणिज्य

(d) व्यापार + व्यापार में सहायक क्रियाएँ 


6. निम्न में से क्या 'जननिक उद्योग' की श्रेणी में नहीं आता? 

(a) पशु पालन

(b) खनन 

(c) मुर्गी पालन

(d) पौधारोपण 


7. निम्न में से कौन-सा उद्योग 'सेवा उद्योग' नहीं है? 

(a) प्राविधिक उद्योग

(b) बैंकिंग उद्योग 

(c) बीमा उद्योग

(d) विज्ञापन उद्योग 


8. निम्न में से वाणिज्य में किसे सम्मिलित किया जाता है? 

(a) व्यवसाय व उद्योग

(b) व्यवसाय व व्यापार 

(c) व्यापार व व्यापार की सहायक क्रियाएँ

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 


9. 'रूप उपयोगिता' का सृजन निम्न में से कौन करता है? 

(a) उद्योग

(b) वाणिज्य 

(c) व्यापार

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं। 


10. जोखिम ......... का परिणाम है। 

(a) निश्चितता

(b) अनिश्चितता 

(c) उपरोक्त दोनों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 


11. निम्न में से कौन-सा व्यावसायिक अनिश्चितता का उदाहरण हैं? 

(a) भूकंप

(b) सूखा 

(c) मूल्यों में परिवर्तन

(d) हिमपात


12. 'कर्मचारियों की बेईमानी' किस तरह का व्यावसायिक जोखिम है? 

(a) मानवीय

(b) प्राकृतिक 

(c) आर्थिक

(d) सरकारी नीतियां 


13. निम्न में से कौन-सी व्यावसायिक क्रिया की विशेषता नहीं है:

[NCERT] 

(a) वस्तुओं व सेवाओं का उत्पादन

(b) जोखिम की उपस्थिति 

(c) वस्तुओं व सेवाओं की बिक्री अथवा विनिमय 

(d) वेतन अथवा मजदूरी 


14. वह काम, जो लोग दूसरों के लिए करते हैं और बदले में पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं जाना जाता है:

[NCERT] 

(a) व्यवसाय

(b) रोजगार 

(c) पेशा

(d) कोई नहीं 


15. निम्न में से किसको व्यवसाय का उद्देश्य नहीं कहा जा सकता:

[NCERT] 

(a) विनियोग

(b) उत्पादकता 

(c) नव-प्रवर्तन

(d) लाभ अर्जित करना 


16. 'आयल रिफाइनरी व चीनी मिल' उद्योगों की किस विस्तृत श्रेणी के अंतर्गत आते हैं? [NCERT) 

(a) प्राथमिक

(b) गौण 

(c) तृतीय

(d) कोई नहीं 


17. निम्न में से क्या 'व्यापार की सहायक क्रियाओं' की श्रेणी में नहीं आता?

[NCERT] 

(a) खनन

(b) बीमा 

(c) संग्रहण

(d) यातायात 


18. जो उद्योग दूसरे उद्योगों की सहायता सेवा प्रदान करते हैं ... . के नाम से जाने जाते हैं। [NCERT] 

(a) प्राथमिक उद्योग

(b) गौण उद्योग 

(c) वाणिज्यिक उद्योग

(d) सेवा उद्योग 


19. व्यावसायिक जोखिम ......... के कारण उत्पन्न नहीं होता।

[NCERT] 

(a) सरकारी नीति में परिवर्तन

(b) अच्छा प्रबन्ध 

(c) कर्मचारी बेईमानी

(d) पावर फेल 


उत्तर: 1. (d) 2. (b) 3.(a) 4.(d) 5. (a) 6.(b) 7.(a) 8. (c) 9.(a) 10. (b) 11. (c) 12. (a). 13. (d) 14. (b) 15.(a) 16. (b) 17.(a) 18. (d) 19.(b). 



Fill in the Blanks


1. ...................... एक आर्थिक क्रिया नहीं है।

(उत्पादन/धर्म-प्रचार) 

2. बीमा ...........की श्रेणी में आता है।

(व्यवसाय/रोजगार) 

3. जब एक डॉक्टर सरकारी अस्पताल में नौकरी करता है तो यह क्रिया ............. कहलाती है। (पेशा/रोजगार) 

4. ............... क्रिया में एक व्यक्ति को नौकर कहा जाता है।

(पेशा/रोजगार) 

5. ............... का उद्देश्य धन कमाना नहीं है। 

(अनार्थिक क्रिया/पेशे) 

6. एक देश द्वारा माल किसी अन्य देश से आयात करके किसी तीसरे देश को निर्यात करने को ............. कहते हैं।

(आयात व्यापार/पुनः निर्यात व्यापार) 

7. भारत ईरान से पेट्रोलियम पदार्थ क्रय करता है। इसे ईरान के लिए ............. व्यापार कहा जाएगा। (आयात/निर्यात) 

8. मिठाइयों के व्यापार को प्रायः ................ व्यापार की श्रेणी में रखा जाता है।

(स्थानीय/अंतर्राष्ट्रीय) 

9. उद्योग + वाणिज्य = ..............

(व्यापार/व्यवसाय) 

10. ................ स्वामित्व उपयोगिता का सृजन करता है।

(व्यापार/उद्योग) 

11. व्यवसाय में हानि की संभावना को .......... कहते हैं।

(व्यावसायिक हानि/व्यावसायिक जोखिम) 

12. फैशन वाली वस्तुओं का व्यवसाय करने में .............. जोखिम होता है। (कम/अधिक) 

13. दैनिक उपयोग की वस्तुओं का व्यवसाय करने में ............... जोखिम होता है।

(कम/अधिक)

14. ................ व्यावसायिक अनिश्चितता का उदाहरण नहीं है।

(मांग का गलत अनुमान/भूकंप) 

15. प्रयत्नों द्वारा व्यावसायिक जोखिम को ......... किया जा सकता है।

(कम/अधिक) 


उत्तर: 1. धर्म-प्रचार, 2. व्यवसाय, 3. रोजगार, 4. रोजगार, 5. अनार्थिक क्रिया, 6. पुनः निर्यात व्यापार, 7. निर्यात, 8. स्थानीय, 9. व्यवसाय, 10. व्यापार, 11. व्यावसायिक जोखिम, 12. अधिक, 13. कम, 14. भूकंप, 15. कम। 



Tell the True/False 


1. जब एक डॉक्टर अपना स्वयं का अस्पताल चलाता है तो उसकी क्रिया को व्यवसाय कहते हैं।

(सत्य/असत्य) 

2. क्रय-विक्रय व्यवसाय के अंतर्गत आते हैं।

(सत्य/असत्य) 

3. रोजगार एक अनार्थिक क्रिया नहीं है।

(सत्य/असत्य) 

4. एक पेशे की कुशलता का निर्धारण अर्जित लाभ के आधार पर होता है।

(सत्य/असत्य) 

5. पेशे का प्रारंभ नियुक्ति पत्र से होता है।

(सत्य/असत्य) 

6. खनन जननिक उद्योग की श्रेणी में आता है।

(सत्य/असत्य) 

7. यातायात उद्योग एक सेवा उद्योग है।

(सत्य/असत्य) 

8. बैंकिंग एक निर्माणी उद्योग नहीं है।

(सत्य/असत्य) 

9. बीमा के द्वारा व्यक्तियों की बाधा को दूर किया जाता है।

(सत्य/असत्य) 

10. व्यापार में उपस्थित 'समय की बाधा' को संग्रहण द्वारा दूर किया जाता है।

(सत्य/असत्य) 

11. हड़ताल व तालाबंदी सरकारी श्रेणी या व्यावसायिक जोखिम है।

(सत्य/असत्य) 

12. मौसमी परिवर्तन प्राकृतिक तरह का व्यावसायिक जोखिम है।

(सत्य/असत्य) 

13. मूल्यों में परिवर्तन आर्थिक तरह का व्यावसायिक जोखिम है।

(सत्य/असत्य) 

14. मशीनों की घिसावट मानवीय तरह का व्यावसायिक जोखिम है।

(सत्य/असत्य) 

15. फैशन में परिवर्तन एक आर्थिक तरह का व्यावसायिक जोखिम है।

(सत्य/असत्य) 

उत्तर: 1. असत्य, 2. सत्य, 3. सत्य, 4. असत्य, 5. असत्य, 6. असत्य, 7. सत्य, 8. सत्य, 9. असत्य, 10. सत्य, 11. असत्य, 12. सत्य, 13. सत्य, 14. असत्य, 15. सत्य। 



Very Short Answer Type Questions 


प्रश्न 1. एक श्रमिक की क्रिया किस आर्थिक क्रिया के अंतर्गत आती है।

in which economic activity does the activity of a worker fall? 

उत्तर: एक श्रमिक की क्रिया रोजगार के अंतर्गत आती है। 


प्रश्न 2. देश सेवा किस मानवीय क्रिया के अंतर्गत आती है?

In which human activity does service of the country fall? उत्तर: देश सेवा अनार्थिक मानवीय क्रिया के अंतर्गत आती है। 


प्रश्न 3. 'आर्थिक स्वार्थ के स्थान पर सेवा भावना को प्राथमिकता' किस आर्थिक क्रिया की विशेषता है?

"Giving priority to service instead of economic self-interest', is the characteristic of which economic

activity? 

उत्तर: यह पेशे की विशेषता है। 

प्रश्न 4. कौन सा व्यक्ति अपने हित का हस्तांतरण नहीं कर सकता?


Which person cannot transfer his interest? 

उत्तरः एक पेशेवर व्यक्ति अपने हित का हस्तांतरण नहीं कर सकता। 


प्रश्न 5. किस आर्थिक क्रिया में बिल्कुल भी जोखिम नहीं होता है?

Which economic activity involves no risk at all? 

उत्तरः रोजगार में बिल्कुल भी जोखिम नहीं होता है।


प्रश्न 6. मशीनरी, प्लांट व यंत्र माल की किस श्रेणी में आते हैं?

Under which category of goods Machinery, Plant and Tools are placed? 

उत्तरः मशीनरी, प्लांट व यंत्र ‘उत्पादक माल' की श्रेणी में आते हैं। 


प्रश्न 7. डबलरोटी, कपड़ा व दवाइयां माल की किस श्रेणी में आते हैं?

Under which category of goods Bread, Cloth and Medicines are placed? 

उत्तर: डबलरोटी, कपड़ा व दवाइयां 'उपभोक्ता माल' की श्रेणी में आते हैं। 


प्रश्न 8. विज्ञापन उद्योग व्यवसाय की किस बाधा को दूर करता है?

Which hindrance of business is removed by the advertising industry? 

उत्तरः विज्ञापन उद्योग व्यवसाय की 'सूचना की बाधा' को दूर करता है। 


प्रश्न 9. बैंकिंग उद्योग व्यवसाय की किस बाधा को दूर करता है?

Which hindrance of business is removed by the banking industry? 

उत्तरः बैंकिंग उद्योग व्यवसाय की 'वित्त की बाधा' को दूर करता है। 


प्रश्न 10. चूना, पत्थर, जिप्सम व कोयले से सीमेंट तैयार करना किस निर्माणी उद्योग के अंतर्गत आता है?

Under which manufacturing industry the manufacturing of cement, lime stone, gypsum and coal can be placed? 

उत्तर: चूना, पत्थर, जिप्सम व कोयले से सीमेंट तैयार करना 'सम्मिश्रण उद्योग' के अंतर्गत आता है। 


प्रश्न 11. व्यावसायिक जोखिम क्या है?

What is Business Risk? 

उत्तर: व्यावसायिक जोखिम का अर्थ अनिश्चितताओं के कारण व्यवसाय में अपर्याप्त लाभ अथवा हानि की संभावना से है। 


प्रश्न 12. 'कर्मचारियों की बेईमानी' किस तरह का व्यावसायिक जोखिम है?

What type of business risk is employees' dishonesty? 

उत्तर: 'कर्मचारियों की बेईमानी' मानवीय जोखिम है। 


प्रश्न 13. किस समय अत्यधिक व्यावसायिक जोखिम की संभावना रहती है?

When is the maximum possibility of business risk? 

उत्तरः युद्ध के समय अत्यधिक व्यावसायिक जोखिम की संभावना रहती है। 


प्रश्न 14. प्रतिकूल नीतियों का बनना व्यावसायिक जोखिम का कौन-सा कारण है?

What type of business risk the unfavourable policies happens to be? 

उत्तरः प्रतिकूल नीतियों का बनना व्यावसायिक जोखिम का 'प्रबन्धकीय कारण' है। 


प्रश्न 15. व्यावसायिक अनिश्चितता का एक उदाहरण दीजिए।

Give an example of business uncertainty. 

उत्तरः मूल्यों में परिवर्तन। 


प्रश्न 16. भारत में वाणिज्य विकास के प्रथम चरण का नाम बताइए।

Name the first stage of development of commerce in India. 

उत्तरः वस्तु-विनिमय पद्धति।