UPPSC Previous PapersGeneral Studies Paper 1 1993
1. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी की सभ्यता पर प्रकाश डालता है?
(a) शिलालेख (b) पुरातत्व संबंधी खुदाई
(c) बर्तनों की मुहरों पर लिखावट (d) धार्मिक ग्रंथ
Ans: (b)
2. प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था─
(a) कृषि (b) शिकार
(c) शिल्पकर्म (d) व्यापार
Ans: (a)
3. ऋग्वेद काल में जनता निम्न में से मुख्यतया किसमें विश्वास करती थीं─
(a) मूर्तिपूजा (b) एकेश्वरवाद
(c) देवी पूजा (d) बलि एवं कर्मकाण्ड
Ans: (d)
4. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है─
(a) कर्म (b) निष्ठा
(c) अहिंसा (d) विराग
Ans: (c)
5. सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया─
(a) महावीर (b) शंकराचार्य
(c) महात्मा बुद्ध (d) गुरु नानक
Ans: (c)
6. तीर्थंकर शब्द संबंधित हैं─
(a) बौद्ध (b) इसाई
(c) हिन्दू (d) जैन
Ans: (d)
7. किसने सहिष्णुता‚ उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की─
(a) अशोक (b) अकबर
(c) रणजीत सिंह (d) शिवाजी
Ans: (a)
8. मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था─
(a) सातवाहन (b) पल्लव
(c) चोल (d) चालुक्य
Ans: (a)
9. अजन्ता और एलोरा गुफाएं हैं─
(a) आंध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) राजस्थान
Ans: (c)
10. हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी─
(a) कन्नौज (b) पाटलिपुत्र
(c) प्रयाग (d) थानेश्वर
Ans: (a)
11. कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ?
(a) मौर्य (b) कुषाण
(c) गुप्त (d) शुंग
Ans: (c)
12. निम्न में से दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी नौ सैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था─
(a) चोल (b) चेर
(c) पल्लव (d) राष्ट्रकूट
Ans: (a)
13. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था─
(a) नरसिंहदेव वर्मन II (b) राजेन्द्र चोल
(c) अशोक (d) कृष्णदेव राय
Ans: (a)
14. खजुराहो के मंदिर संबंधित हैं─
(a) बौद्ध धर्म (b) हिन्दू धर्म
(c) हिन्दू धर्म और जैन धर्म (d) जैन धर्म
Ans: (c)
15. मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खाँ भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर निम्न में से किसके काल में आया था─
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) इल्तुतमिश
(c) बलबन (d) ऐबक
Ans: (b)
16. आगरा नगर की स्थापना निम्न में से किसने की थी?
(a) अकबर (b) सिकन्दर लोदी
(c) इब्राहिम लोदी (d) बहलोल लोदी
Ans: (b)
17. शेरशाह सूरी की मृत्यु हुई─
(a) आगरा में (b) कालिंजर में
(c) रोहतास में (d) सासाराम में
Ans: (b)
18. तालीकोटा का युद्ध हुआ था─
(a) सन् 1526 में (b) सन् 1565 में
(c) सन् 1576 में (d) सन् 1586 में
Ans: (b)
19. मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे─
(a) डच (b) अंग्रेज
(c) फ्रांसीसी (d) पुर्तगाली
Ans: (d)
20. भक्ति संस्कृति का भारत में पुनर्जन्म हुआ─
(a) वैदिक काल में
(b) दसवीं शताब्दी ईस्वी में
(c) बारहवीं शताब्दी ईस्वी में
(d) पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में
Ans: (d)
21. नादिरशाह ने निम्न में से किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण किया था─
(a) बहादुरशाह (b) अहमदशाह
(c) मुहम्मदशाह (d) शाह आलम II
Ans: (c)
22. निम्न में से किसका निर्माण अकबर ने करवाया था─
(a) बुलन्द दरवाजा (b) जामा मस्जिद
(c) कुतुबमीनार (d) ताजमहल
Ans: (a)
23. ईस्ट इंडिया कम्पनी ने जहाँगीर के दरबार में निम्न में से किसे भेजा था?
(a) सर टॉमस रो (b) वास्कोडिगामा
(c) हॉकिन्स (d) जाब चार्नाक
Ans: (c)
24. पानीपत के तीसरे युद्ध में निम्न में से किसने मराठों को हराया था?
(a) अफगानों ने (b) अंग्रेजों ने
(c) मुगलों ने (d) रोहिलों ने
Ans: (a)
25. टीपू सुल्तान की राजधानी थी─
(a) बेलुर (b) द्वार समुद्र
(c) सेरिंगपट्टम (d) श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्)
Ans: (d)
26. निम्न में से किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया─
(a) मराठा (b) मुगल
(c) राजपूत (d) सिख
Ans: (a)
27. ‘होमरूल’ आंदोलन किसने प्रारम्भ किया─
(a) एनी बेसेन्ट (b) लोकमान्य तिलक
(c) महात्मा गांधी (d) सरदार पटेल
Ans: (a)
28. सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसायटी के संस्थापक कौन थे?
(a) बाल गंगाधर तिलक (b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) के.एम. राय (d) एम.के. गाँधी
Ans: (b)
29. रौलेट एक्ट भारत में लागू किया गया था─
(a) सन् 1909 में (b) सन् 1919 में
(c) सन् 1930 में (d) सन् 1942 में
Ans: (b)
30. लार्ड कर्जन ने वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन कर दिया विभाजन किस वर्ष समाप्त हुआ─
(a) सन् 1910 (b) सन् 1912
(c) सन् 1913 (d) सन् 1914
Ans: (b)
31. निम्न में से किन्हें गांधीजी ने अपना राजनैतिक गुरू माना─
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर (b) हेनरी डेविड थोरो
(c) गोपाल कृष्ण गोखले (d) राजा राममोहन राय
Ans: (c)
32. निम्न में से गांधीजी के रामराज्य के युगल सिद्धान्त कौन थे─
(a) छुआछूत की समाप्ति तथा नशाबंदी
(b) सत्य तथा अहिंसा
(c) खादी तथा चरखा
(d) सही लक्ष्य तथा सही उपाय
Ans: (b)
33. लाल कुर्ती दल संगठित किया गया था─
(a) स्वतंत्र पख्तूनिस्तान बनाने के लिए
(b) पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए
(c) अंग्रेजों को निकालने के लिए
(d) स्वतंत्रता के पश्चात् भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए
Ans: (c)
34. जालियावाला बाग हत्याकाण्ड हुआ─
(a) 5 मई‚ 1918 (b) 1 अप्रैल‚ 1919
(c) 13 अप्रैल‚ 1919 (d) 29 अप्रैल‚ 1919
Ans: (c)
35. वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया─
(a) महात्मा गाँधी (b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) मौलाना शौकत अली (d) मोतीलाल नेहरू
Ans: (a)
36. मोतीलाल नेहरू स्वराज दल के नेता थे। निम्न में से कौन सा दल में नहीं था─
(a) श्रीनिवास आयंगर (b) चितरंजन दास
(c) विट्ठलभाई पटेल (d) सी. राजगोपालाचारी
Ans: (d)
37. डांडी मार्च शुरू किया गया था─
(a) नमक कानून के समर्थन हेतु
(b) नमक कानून तोड़ने हेतु
(c) रौलेट एक्ट के समर्थन हेतु
(d) रौलेट एक्ट के विरोध में
Ans: (b)
38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन हुआ था─
(a) सन् 1927 में (b) सन् 1929 में
(c) सन् 1931 में (d) सन् 1935 में
Ans: (b)
39. निम्नलिखित में से किसका स्थगन गांधी-इरविन समझौते में किया जाना प्रस्तावित था─
(a) असहयोग आंदोलन (b) खिलाफत आंदोलन
(c) गोलमेज आंदोलन (d) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Ans: (d)
40. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्ति का लक्ष्य किस वर्ष में घोषित किया था─
(a) वर्ष 1929 (b) वर्ष 1931
(c) वर्ष 1939 (d) वर्ष 1941
Ans: (a)
41. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्षा थीं─
(a) श्रीमती एनी बेसेन्ट (b) कमला नेहरू
(c) सरोजनी नायडू (d) विजयलक्ष्मी पंडित
Ans: (a)
42. किस बात ने गाँधीजी को फरवरी‚ 1922 में सविनय अवज्ञा आंदोलन स्थगित करने पर बाध्य किया?
(a) चौरी-चौरा और अन्य स्थानों पर हुए हिंसक घटनाओं ने
(b) मतभेद
(c) सरकारी दमन
(d) जेलों की भीड़
Ans: (a)
43. लाला लाजपत राय घायल हुए थे─
(a) साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
(b) रौलेट एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
(c) भारत छोड़ों आंदोलन के समय हुए लाठी चार्ज में
(d) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
Ans: (a)
44. भारत छोड़ो आंदोलन कब आरंभ हुआ था─
(a) सन् 1936 में (b) सन् 1940 में
(c) सन् 1942 में (d) सन् 1947 में
Ans: (c)
45. द्वितीय विश्व युद्ध के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की क्या नीति थी─
(a) पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन को सहयोग
(b) ब्रिटेन को सक्रिय सहयोग
(c) तटस्थता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
46. निम्न वाक्यों में कौन सा सही है–
(a) मध्य प्रदेश की सीमा सात राज्यों से लगी है
(b) भोपाल कर्क रेखा के उत्तर में स्थित
(c) पंजाब राज्य सीमा कहीं भी जम्मू-कश्मीर से नहीं मिलती
(d) अरुणाचल प्रदेश में कोई राष्ट्रीय पार्क नही है
Ans: (a)
47. टोडा एक जनजाति है जो निवास करती है–
(a) अरावली पहाड़ियों पर (b) मध्य प्रदेश में
(c) नीलगिरि की पहाड़ियों पर (d) विंध्याचल की पहाड़ियों पर
Ans: (c)
48. भारतीय मानक सम (IST) निम्नलिखित स्थानो में से किसके समीप से लिया जाता है–
(a) इलाहाबाद (नैनी) (b) लखनऊ
(c) मेरठ (d) मुजफ्फरनगर
Ans: (a)
49. सियाचिन-ग्लेशियर विवाद का विषय है–
(a) पाकिस्तान-चीन के बीच
(b) भारत-चीन के बीच
(c) भारत-पाकिस्तान के बीच
(d) भारत-श्रीलंका के बीच
Ans: (c)
50. भारत के किस राज में नागार्जुन सागर परियोजना है–
(a) आंध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश (d) तमिलनाडु
Ans: (a)
51. भारत के उत्तरी मैदानों में शीत वर्षा होती है–
(a) पश्चिमी विक्षोभों से (b) बंगाल की खाड़ी के मानसून से
(c) अरब सागर मानसून से (d) लौटते मानसून से
Ans: (a)
52. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक प्रदेश है–
(a) बिहार (b) हरियाणा
(c) पंजाब (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)
53. भारत में जस्ते का अधिकतम उत्पादन है–
(a) बिहार (b) राजस्थान
(c) उड़ीसा (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (b)
54. कौन-सा कथन सही है–
(a) हल्दिया उड़ीसा में है (b) पारादीप पश्चिम बंगाल में है
(c) कांडला गुजरात में है (d) मार्मागोवा कर्नाटक में है
Ans: (c)
55. पृथ्वी से सबसे अधिक नजदीक ग्रह है–
(a) मंगल (b) बुध
(c) शुक्र (d) शानि
Ans: (c)
56. संसार का सबसे बड़ा द्वीप है–
(a) बोर्नियो (b) ग्रीनलैण्ड
(c) मेडागास्कर (d) न्यूगिनी
Ans: (b)
57. गोबी मरुस्थल स्थित है–
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) भारत
(c) मंगोलिया (d) प. अफ्रीका
Ans: (c)
58. सवाना घास का मैदान कहाँ है–
(a) अफ्रीका में (b) ऑस्ट्रेलिया में
(c) यूरोप में (d) उत्तरी अमेरिका में
Ans: (a)
59. कौन-सा कथन सही नही है–
(a) फॉकलैण्ड द्वीप समूह हिन्द महासागर में स्थित है
(b) नामीबिया अफ्रीका में स्थित है
(c) निकारागुआ मध्य अमेरिका में है
(d) यमन एशिया में है
Ans: (a)
60. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है–
(a) कनाडा (b) भारत
(c) मैक्सिको (d) अमेरिका
Ans: (c)
61. बाकू किस लिए प्रसिद्ध है–
(a) सघन रेल परिवहन जाल (b) गहन कृषि
(c) खनिज तेल (d) विनिर्माण उद्योग
Ans: (c)
62. विश्व में सबसे अधिक एल्यूमीनियम उत्पादक देश है–
(a) जर्मनी (b) भारत
(c) ईरान (d) उ. अमेरिका
Ans: (d)
63. झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है−
(a) ऑस्ट्रिया में (b) फ्रांस में
(c) इटली में (d) स्पेन में
Ans: (c)
64. 1991 की जनगणना के अनुसार देश का सबसे घनी आबादी वाला राज्य है─
(a) बिहार (b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश (d) प. बंगाल
Ans: (d)
65. जनसंख्या के अनुसार शहरों का निम्न में से कौन सा क्रम सही है─
(a) बम्बई – कलकत्ता – दिल्ली – मद्रास
(b) कलकत्ता – बम्बई – दिल्ली – मद्रास
(c) दिल्ली – कलकत्ता – मद्रास – बम्बई
(d) दिल्ली – मद्रास – बम्बई – कलकत्ता
Ans: (a)
66. संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव कैसे हुआ था─
(a) सीधे जनता द्वारा
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामांकन द्वारा
(c) भारतीय राज्यों के शासकों से नामांकन द्वारा
(d) प्रान्तीय सभाओं द्वारा
Ans: (d)
67. मौलिक कर्तव्यों का समावेश भारतीय संविधान में हुआ─
(a) 40वें संशोधन में (b) 42वें संशोधन में
(c) 43वें संशोधन में (d) 44वें संशोधन में
Ans: (b)
68. भारत में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव मंडल के सदस्य होते हैं─
(1) लोकसभा में चुने हुए सदस्य
(2) राज्यसभा के चुने हुए सदस्य
(3) राज्यविधान सभा के चुने हुए सदस्य
(4) राज्य विधान परिषद् के चुने हुए सदस्य
(a) 1 एवं 2 (b) 1 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3 (d) 1, 3 एवं 4
Ans: (c)
69. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है─
(a) 4 वर्ष (b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष (d) 7 वर्ष
Ans: (c)
70. योजना आयोग की स्थापना की गई─
(a) राष्ट्रपति के द्वारा अध्यादेश जारी करके
(b) संसद द्वारा एक कानून बनाकर
(c) संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans: (c)
71. निम्न वाक्यों का अध्ययन कीजिए─ कथन─(1) मंत्री नीति बनाते हैं और लोक सेवक उनका क्रियान्वयन करते हैं। कारण─(2) संसदीय प्रणाली में ‘मंत्रियों का उत्तरदायित्व’ का सिद्धान्त कार्य करता है।
(a) कथन और कारण दोनों सही हैं और कथन कारण का सही स्पष्टीकरण है
(b) कथन और कारण दोनों सही हैं किन्तु कथन कारण का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) कथन सही है पर कारण गलत है
(d) कथन गलत है पर कारण सही है
Ans: (b)
72. जो व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं है‚ केंद्रीय मंत्री रह सकता है─
(a) एक वर्ष (b) छह माह
(c) तीन माह (d) एक माह
Ans: (b)
73. राज्यसभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व निम्नांकित में से किस आधार पर दिया जाता है─
(a) प्रत्येक राज्य के लिए बराबर
(b) उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान
(c) उनके क्षेत्रफल के अनुपात में स्थान
(d) उनके राजस्व के अनुपात में स्थान
Ans: (b)
74. निम्न में कौन राज्यसभा का अध्यक्ष होता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) वह व्यक्ति जो इस पद के लिए चुना जाता है
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans: (b)
75. केंद्र एवं राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा दिया हुआ है─
(a) पांचवीं अनुसूची (b) छठी अनुसूची
(c) सातवीं अनुसूची (d) आठवीं अनुसूची
Ans: (c)
76. केंद्र-राज्य संबंध किस अनुसूची में है─
(a) 7वां (b) 8वां
(c) 6वां (d) 9वां
Ans: (a)
77. कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है─
(a) गुजराती (b) कश्मीरी
(c) राजस्थानी (d) डोंगरी
Ans: (c)
78. किस राज्य की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय न्यूनतम आय आंकी गई है─
(a) बिहार (b) मध्य प्रदेश
(c) उड़ीसा (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (a)
79. घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परन्तु यदि यह विफल हुई तो इससे स्थिति उत्पन्न होती है─
(a) मुद्रा संकुचन (b) विमुद्रीकरण
(c) मुद्रा अवमूल्यन (d) मुद्रा स्फीति
Ans: (d)
80. निम्न में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर है?
(a) आयकर (b) मृत्युकर
(c) व्ययकर (d) बिक्री कर
Ans: (d)
81. निम्न में से कौन अप्रत्यक्ष कर है─
(a) बिक्री कर (b) आमदनी कर
(c) आबकारी (d) चुंगी
Ans: (a)
82. वित्त आयोग का मुख्य कार्य है─
(a) केंद्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए
(b) राज्यों पर वित्तीय नियंत्रण
(c) केंद्र पर वित्तीय नियंत्रण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
83. ‘सुपर 301′ संबंधित है─
(a) अंतर्राष्ट्रीय संधि (b) परमाणु विस्फोट
(c) मानवाधिकार (d) मुक्त व्यापार में अवरोध
Ans: (d)
84. ‘फ्यूज’ में प्रयुक्त होने वाली तार की विशेषता होती है─
(a) निम्न प्रतिरोधक शक्ति/उच्च गलनांक
(b) निम्न प्रतिरोधक शक्ति/निम्न गलनांक
(c) उच्च प्रतिरोधक शक्ति/निम्न गलनांक
(d) उच्च प्रतिरोधक शक्ति/उच्च गलनांक
Ans: (c)
85. डायनेमो का कार्य है─
(a) मेकेनिकल ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में परिवर्तित करना
(b) इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को मेकेनिकल ऊर्जा में परिवर्तित करना
(c) उच्च विभव उत्पन्न करने वाला यंत्र
(d) निम्न विभव उत्पन्न करने वाला यंत्र
Ans: (a)
86. भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि─
(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाता है
(c) भाप में अधिक मारक क्षमता है
(d) भाप हल्का होता है
Ans: (a)
87. थर्मोस्टेट संबंधित है─
(a) आर्द्रता से (b) तापक्रम से
(c) हवा से (d) बादल से
Ans: (b)
88. धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन निम्न में कौन सा सबसे उचित है─
(a) ऊपर काला नीचे उजला (b) ऊपर उजला नीचे काला
(c) मात्र काला (d) मात्र उजला
Ans: (b)
89. पीतल मिश्रण है─
(a) टिन + चाँदी (b) टिन + जस्ता
(c) टिन + ताँबा (d) जस्ता + तांबा
Ans: (d)
90. निम्न में से किसमें कार्बन मिलता है?
(a) लिग्नाइट (b) टिन
(c) चाँदी (d) लोहा
Ans: (a)
91. चूना पत्थर का रासायनिक नाम है─
(a) कैल्शियम कार्बोनेट (b) मैग्नेशियम क्लोराइड
(c) सोडियम क्लोराइड (d) सोडियम सल्फाइड
Ans: (a)
92. वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है─
(a) कार्बन (b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन
Ans: (b)
93. जल में आसानी से घुलनशील है─
(a) कार्बन (b) नाइट्रोजन
(c) अमोनिया (d) आयोडीन
Ans: (c)
94. विटामिन D का दोत है─
(a) नींबू (b) सूर्य की किरणें
(c) संतरा (d) काजू
Ans: (b)
95. एड्स का कारण है─
(a) बैक्टीरिया (b) फपंâूदी
(c) वायरस (d) अमीबा
Ans: (c)
96. इन्सुलिन एक प्रकार का─
(a) हारमोन है (b) एन्जाइम है
(c) विटामिन है (d) नमक है
Ans: (a)
97. ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है─
(a) ई.ई.जी. (b) ई.ई.सी. (c) ई.एम.जी. (d) ई.के.जी.
Ans: (a)
98. मनुष्य का औसत रक्त-चाप होता है─
(a) 60/100 (b) 20/80
(c) 60/140 (d) 140/80
Ans: (d)
99. सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है─
(a) ऑक्सीजन ढोना
(b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड ढोना
(c) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
100. कम्प्यूटर वायरस का मतलब है─
(a) एक नवीनतम वायरस (b) प्लेग वायरस
(c) विद्वेषपूर्ण कार्यक्रम (d) कम्प्यूटर का हार्डवेयर
Ans: (c)
101. भारत में निर्मित टैंक का नाम है─
(a) इन्द्र (b) अर्जुन
(c) महाबलि (d) कैशाल
Ans: (b)
102. क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल होता है─
(a) बोइंग में (b) तीव्र रेल इंजन के रूप में
(c) स्पेस शटल में (d) परमाणु भट्टी में
Ans: (c)
103. भारी जल एक प्रकार का─
(a) शीतलक है (b) मंदक है
(c) अयस्क है (d) ईंधन है
Ans: (b)
104. गत वर्ष दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड किसको दिया गया─
(a) अशोक कुमार (b) लता मंगेशकर
(c) मजरूह सुल्तानपुरी (d) भूपेन हजारिका
Ans: (c)
105. गत वर्ष विम्बल्डन के विजेता पीट सम्प्रास ने फाइनल में किसको हराया?
(a) जिम कूरियर (b) माइकल स्टीच
(c) इवान सेविक (d) बोरिस बेकर
Ans: (a)
106. ऑपरेशन ‘पुश बैक’ संबंधित है─
(a) उत्तर प्रदेश तराई क्षेत्र
(b) असम
(c) बांग्लादेश के आदिवासी
(d) पंजाब
Ans: (c)
107. निम्न में से कौन सबसे अधिक ऊँचे स्थल पर बसा है?
(a) गारटोला (b) काठमांडू
(c) ल्हासा (d) थिम्फू
Ans: (c)
108. हेलसिंकी राजधानी है─
(a) डेनमार्क (b) फिनलैण्ड
(c) नार्वे (d) स्वीडन
Ans: (b)
109. गोरखपुर से बंबई की रेलयात्रा का न्यूनतम दूरी वाला भाग है─
(a) आगरा होकर (b) इलाहाबाद होकर
(c) झांसी होकर (d) दिल्ली होकर
Ans: (b)
110. जुरासिक पार्क है─
(a) यूएसए का खूबसूरत पार्क (b) एक उपन्यास
(c) उच्च तकनीकी फिल्म (d) एक परमाणु ऊर्जा केंद्र
Ans: (c)
111. ‘उल्फा’ उग्रवादी किस राज्य से संबंधित है?
(a) असम (b) उ.प्र. राज्य
(c) पंजाब (d) कश्मीर
Ans: (a)
112. ‘मालगुडी डेज’ के रचनाकार हैं─
(a) के. अब्बास (b) आर.के. नारायण
(c) लक्ष्मण सेठ (d) मुल्कराज आनंद
Ans: (b)
113. ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति’ की घोषणा हुई─
(a) 1983 (b) 1987
(c) 1976 (d) 1980
Ans: (a)
114. राष्ट्रीय बाल कोष की स्थापना की गई─
(a) 1983 (b) 1980 (c) 1974 (d) 1979
Ans: (d)
115. ई.सी.एम. का मुख्य केंद्र है─
(a) पेरिस (b) जिनेवा (c) लंदन (d) बर्लिन
Ans: (a)
116. निम्न में से कौन सही है─
(a) हरि प्रसाद चौरसिया ─ बांसुरी
(b) बिस्मिल्लाह खां ─ तबला
(c) अल्लाह रखा ─ सरोद
(d) जाकिर हुसैन ─ वीणा
Ans: (a)
117. 28 फरवरी को विज्ञान दिवस मनाया जाता है‚ क्योंकि─
(a) 28 फरवरी को रमन-प्रभाव प्रकाश में आया
(b) रमन को नोबल पुरस्कार मिला
(c) रमन का जन्म
(d) नेहरू का जन्म
Ans: (a)
118. सरदार सरोवर से सर्वाधिक लाभ मिलता है─
(a) गुजरात (b) उड़ीसा
(c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान
Ans: (a)
119. महात्मा गांधी सेतु स्थित है─
(a) बिहार (b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश (d) आन्ध्र प्रदेश
Ans: (a)
120. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड संबंधित है─
(a) ग्रामीण शिक्षा (b) प्रौढ़ शिक्षा
(c) शहरी शिक्षा (d) शिशु शिक्षा
Ans: (d)
0 Comments