UPPSC Previous PapersGeneral Studies Paper 1 1994
1. निम्नांकित में से कौन हड़प्पा संस्कृति पर प्रकाश डालता है─
(a) शिलालेख (b) टेराकोटा मुद्राओं में अंकित लेख
(c) पुरातात्विक खुदाइयाँ (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (c)
2. ‘आयुर्वेद’ अर्थात् ‘जीवन का विज्ञान’ का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है─
(a) आरण्यक में (b) सामवेद में
(c) यजुर्वेद में (d) अथर्ववेद में
Ans: (d)
3. निम्नलिखित में से कौन भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधारा है─
(a) सांख्य (b) वैशेषिक
(c) कर्ममीमांसा (d) योग
Ans: (a)
4. कनिष्क के समकालीन निम्नलिखित नामों का अध्ययन करें और निम्नांकित उत्तर कोड के अनुसार अपना उत्तर इंगित करें─
(I) अश्वघोष (II) वसुमित्र (III) कालिदास (IV) कम्बन उत्तर कोड─
(a) I और IV (b) II और III
(c) I और II (d) वे सभी
Ans: (c)
5. अर्थशास्त्र के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही नहीं है─
(a) यह राजा के कत्र्तव्यों को निर्दिष्ट करता है
(b) यह देश के उस समय के आर्थिक जीवन का वर्णन करता है
(c) यह राजनीति के सिद्धान्त स्थापित करता है
(d) यह वित्तीय सुधारों की आवश्यकता पर बल देता है
Ans: (b)
6. निम्नांकित में से किसकी तुलना मैकियावेली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है─
(a) कालिदास का ‘मालविकाग्निमित्रम्’
(b) कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’
(c) वात्स्यायन का ‘कामसूत्र’
(d) तिरुवल्लुवर का ‘तिरुक्कुरल’
Ans: (b)
7. चट्टानों को काट कर महाबलीपुरम् का मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया─
(a) पल्लव (b) चोल
(c) चालुक्य (d) राष्ट्रकूट
Ans: (a)
8. निम्न में से किस काल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी─
(a) गुप्तकाल (b) मौर्यकाल
(c) चोलों में (d) इनमें से किसी में भी नहीं
Ans: (d)
9. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा सही मेल खाता है─
(a) एलोरा की गुफाएँ शक
(b) महाबलीपुरम् राष्ट्रकूट
(c) मीनाक्षी मंदिर पल्लव
(d) खजुराहो चन्देल
Ans: (d)
10. मूर देश का यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया─
(a) मुहम्मद बिन तुगलक (b) बाबर
(c) अकबर (d) महमूद गजनवी
Ans: (a)
11. निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो अलाउद्दीन खिलजी से संबंधित हैं─
I. उसने कृष्य जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की। II. उसने लगान को अपनी पूरी सल्तनत में लागू किया। III. उसने प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया। निम्न कोडिंग स्कीम में से सही उत्तर चुनिए─
(a) I व II (b) II व III
(c) I व III (d) I, II व III
Ans: (c)
12. निम्न में से किस सूफी संत के विचारों को सिक्कों के धर्मग्रन्थ ‘आदि ग्रन्थ’ में संकलित किया गया है─
(a) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती (b) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(c) फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर (d) शेख निजामुद्दीन औलिया
Ans: (c)
13. ‘पहाड़ी स्कूल’‚ ‘राजपूत स्कूल’‚ ‘मुगल स्कूल’ और ‘काँगड़ा स्कूल’ निम्नलिखित में से किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शित करते हैं─
(a) शिल्पकला (b) चित्रकला
(c) नृत्य (d) संगीत
Ans: (b)
14. विचार करें─ कथन (A)─मुगल गद्दी पर औरंगजेब शाहजहाँ का उत्तराधिकारी हुआ। कारण (R)─ज्येष्ठ पुत्र के उत्तराधिकार के नियम का पालन किया गया। निम्न कोडिंग स्कीम में से सही उत्तर का चयन कीजिए─
(a) दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों (A) और (R) सत्य हैं परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सत्य है और (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है
Ans: (c)
15. पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठों को पराजित किया─
(a) मुगलों ने (b) अफगानों ने
(c) अंग्रेजों ने (d) रोहिल्लों ने
Ans: (b)
16. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का राज था─
(a) भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी।
(b) कम्पनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथियार थे
(c) भारतीय सैनिकों में राष्ट्रीय भावना का अभाव था जिसके फलस्वरूप कोई भी जो उन्हें अच्छा वेतन दे‚ अपनी सेवा में लगा सकता था।
(d) उपर्युक्त तीनों
Ans: (d)
17. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत अवध को मिलाया गया था─
(a) सहायक गठजोड़ की नीति द्वारा
(b) अतिक्रमण के सिद्धान्त के अंतर्गत
(c) कुशासित राज्य की घोषणा करके
(d) युद्ध के द्वारा
Ans: (c)
18. विचार कीजिये─ कथन (A)─1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश सरकार से स्वतंत्रता प्राप्त करने में असफल रहा। कारण (R)─बहादुरशाह जफर के नेतृत्व को जन सहयोग नहीं मिला था और अधिकांश महत्वपूर्ण रियासतों के शासक उनका साथ देने में कतरा गये। नीचे दिये गये कोड में सही उत्तर चुनिये─
(a) दोनों (A) और (R) सत्य है और (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों (A) और (B) सत्य है परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) (A) सत्य है और (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है परन्तु (R) सत्य है
Ans: (a)
19. भारत की स्वतंत्रता की पहली लड़ाई (1857) प्रारम्भ हुई थी─
(a) कलकत्ता से (b) दिल्ली से
(c) झाँसी (d) मेरठ से
Ans: (d)
20. साम्राज्ञी विक्टोरिया ने 1858 की घोषणा में भारतीयों को बहुत सी चीजें दिये जाने का आश्वासन दिया था। निम्न आश्वासनों में से कौन सा ब्रिटिश शासन ने पूरा किया था─
(a) रियासतों को हड़पने की नीति समाप्त कर दी जायेगी
(b) देशी रजवाड़ों की यथास्थिति बनाये रखी जायेगी
(c) भारतीय व यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा
(d) भारतीयों के सामाजिक व धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा
Ans: (a)
21. उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले “वहाबी आन्दोलन” का मुख्य केंद्र था─
(a) लाहौर (b) पटना (c) अमृतसर (d) पुणे
Ans: (b)
22. निम्न महापुरुषों में से कौन ‘भारतीय जागृति’ का जनक कहलाता है─
(a) विवेकानन्द (b) राजा राममोहन राय
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर (d) दयानन्द सरस्वती
Ans: (b)
23. सूची (1) सूची (2)
1. प्रार्थना समाज A. राजा राममोहन राय
2. ब्रह्म समाज B. विवेकानन्द
3. आर्यसमाज C. दयानन्द सरस्वती
4. रामकृष्ण मिशन D. रानाडे
E. रामकृष्ण परमहंस
(a) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (b) 1-B, 2-E, 3-A, 4-C
(c) 1-D, 2-A, 3-C, 4-E (d) 1-D, 2-A, 3-C, 4-B
Ans: (d)
24. सूची I को सूची II से मिलाइये और नीचे दिये गये कोड में से सही उत्तर का चयन कीजिए─ सूची-I सूची-II
1. क्लाइव A. प्रेस पर से प्रतिबंध हटाना
2. बेंटिक B. बंग विभाजन
3. चार्ल्स मेटकॉफ C. बंगाल में दोहरा शासन
4. कर्जन D. अंग्रेजी शिक्षा कोड :
(a) 1-C, 2-D, 3-A, 4-B
(b) 1-D, 2-A, 3-C, 4B
(c) 1-B, 2-D, 3-C, 4-A
(d) 1-C, 2-B, 3-A, 4-D
Ans: (a)
25. रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया गया─
(a) 1773 में (b) 1774 में
(c) 1784 में (d) 1793 में
Ans: (a)
26. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया─
(a) 1905 (b) 1909
(c) 1911 (d) 1920
Ans: (b)
27. भारत के निम्न वायसरायों में से किसके काल में इण्डियन पीनल कोड‚ सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये थे─
(a) लार्ड कैनिंग (b) लार्ड मेयो
(b) लार्ड लिटन (d) लार्ड डफरिन
Ans: (a)
28. 1946 का कैबिनेट मिशन तीन कैबिनेट मंत्रियों से गठित था। निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था?
(a) लार्ड पैथिक लारेन्स (b) ए.वी. अलेक्जेण्डर
(c) सर स्टैफर्ड क्रिप्स (d) लार्ड एमरी
Ans: (d)
29. भारत में स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाएँ 1882 में सशक्त की गई थीं─
(a) जार्ज बार्लो द्वारा (b) लार्ड रिपन द्वारा
(c) लार्ड कर्जन द्वारा (d) लार्ड लिटन द्वारा
Ans: (b)
30. बंग-भंग विरोधी आंदोलन का प्रारम्भ किस तिथि से हुआ─
(a) 20 जुलाई‚ 1905 (b) 7 अगस्त‚ 1905
(c) 16 अक्टूबर‚ 1905 (d) 7 नवम्बर‚ 1905
Ans: (b)
31. भारतीय इतिहास में तिथि 6 अप्रैल‚ 1930 जानी जाती है─
(a) लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन के लिये
(b) असहयोग आन्दोलन के लिये
(c) गाँधी-इरविन समझौते के लिये
(d) महात्मा गांधी द्वारा डाँडी मार्च के लिये
Ans: (d)
32. क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने कैसे मार डाला था─
(a) फाँसी देकर (b) मार-पीट कर
(c) मुठभेड़ में गोलियों से (d) सैनिक जीप से कुचल कर
Ans: (c)
33. खिलाफत स्वराज पार्टी की स्थापना की थी─
(a) राजेन्द्र प्रसाद ने
(b) सुभाष चन्द्र बोस ने
(c) सी.आर. दास और मोतीलाल नेहरू ने
(d) बी.आर. अम्बेडकर ने
Ans: (c)
34. कथन “नेहरू एक राष्ट्रभक्त हैं‚ जबकि जिन्ना राजनीतिज्ञ हैं” व्यक्त किया था─
(a) मोहनदास करमचंद गाँधी ने (b) मौलाना आजाद ने
(c) सर मोहम्मद इकबाल ने (d) खान अब्दुल गफ्फार खाँ ने
Ans: (b)
35. राष्ट्रीय आन्दोलन की निम्नलिखित घटनाएँ हैं─
I. चम्पारन सत्याग्रह II. असहयोग आन्दोलन III. ‘भारत छोड़ों’ आन्दोलन IV. डाण्डी मार्च इनका कालानुसार क्रम है─
(a) I, II, IV, III (b) II, I, III, IV
(c) III, II, I, IV (d) II, III, I, IV
Ans: (a)
36. 1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होमरूल लीग आरम्भ की गई─
(a) तिलक और एनी बेसेन्ट
(b) तिलक और अरविन्द घोष
(c) तिलक और लाला लाजपत राय
(d) तिलक और विपिनचन्द्र पाल
Ans: (a)
37. गाँधी जी की दृष्टि में अहिंसा का अर्थ है─
(a) सत्य की प्राप्ति का रास्ता
(b) राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्ति का रास्ता
(c) ईश्वर-संस्मरण का एकमात्र रास्ता
(d) आत्मविलीनीकरण
Ans: (a)
38. भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गई─
(a) डूरण्ड योजना (b) मार्ले-मिण्टो सुधार
(c) माउण्टबेटन योजना (d) वेवेल योजना
Ans: (c)
39. निम्नलिखित को सही तिथिवार क्रम में नीचे दिये गये कोड में से चुनिए─
A. रौलट एक्ट B. साइमन कमीशन
C. होमरूल आन्दोलन D. गांधी-इरविन समझौता कूट :
(a) C, D, A, B (b) D, B, A, C
(c) A, C, B, D (d) C, A, B, D
Ans: (d)
40. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए जिम्मेदार जनरल डायर को निम्न में से किसने मार डाला─
(a) पृथ्वी सिंह आजाद (b) सरदार किशन सिंह
(c) ऊधम सिंह (d) सोहन सिंह जोश
Ans: (c)
41. 1932 में पूना पैक्ट के बाद हरिजन सेवक संघ की स्थापना हुई। इसके अध्यक्ष─
(a) जगजीवन राम थे
(b) घनश्यामदास बिड़ला थे
(c) बी.आर. अम्बेडकर थे
(d) अमृतलाल ठक्कर थे
Ans: (b)
42. 14 जून‚ 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ‚ इस अधिवेशन के निम्न में से अध्यक्ष कौन थे─
(a) राजेन्द्र प्रसाद (b) सरदार बल्लभभाई पटेल
(c) आचार्य जे.बी. कृपलानी (d) जवाहर लाल नेहरू
Ans: (c)
43. सूची-I (राज्य) का सूची-II (राजधानियों) से सुमेल कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये─ सूची-I सूची-III
A. असम 1. शिलांग
B. नागालैण्ड 2. कोहिमा
C. अरुणाचल प्रदेश 3. दिसपुर
D. मेघालय 4. ईटानगर कूट : A B C D A B C D
(a) 2 3 1 4 (b) 3 2 4 1
(c) 4 1 3 2 (d) 1 4 2 3
Ans: (b)
44. निम्न में से भारत के किन क्षेत्रों में औसत दो सौ मिलीमीटर वर्षा होती है─
(a) केरल‚ तमिलनाडु‚ कर्नाटक
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) पश्चिम बंगाल‚ उड़ीसा बिहार
(d) असम‚ मणिपुर‚ त्रिपुरा
Ans: (b)
45. भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है। इसका कारण है─
(a) वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना
(b) वर्षा के पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना
(c) वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
46. भाखड़ा नांगल निम्न में से किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(a) हरियाणा‚ पंजाब तथा राजस्थान
(b) पंजाब‚ जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश‚ पंजाब तथा राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश‚ जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब
Ans: (a)
47. निम्नांकित में से कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है─
(a) असम (2) तमिलनाडु
(c) अरुणाचल प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (a)
48. मध्य प्रदेश में कोरबा जाना जाता है─
(a) एल्यूमीनिम उद्योग के लिए (b) ताँबा के लिये
(c) अभ्रक के लिये (d) इस्पात के लिए
Ans: (a)
49. सूची-I तथा सूची-II का सुमे कीजिए तथा नीचे दिये कूट से सही उत्तर चुनिये सूची-I सूची-II
A. सिंगरौली 1. तेल
B. कजराहट 2. दूध
C. कोयली 3. कोयला
D. आनन्द 4. सीमेण्ट कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2 (d) 4 3 2 1
Ans: (c)
50. भारत चमड़े का निर्यात सबसे अधिक किया जाता है─
(a) संयुत राज्य अमेरिका को (b) सोवियत संघ को
(c) इंग्लैंड को (d) पश्चिमी जर्मनी को
Ans: (d)
51. इक्कीनॉक्स (Equinox) वर्ष के दो काल‚ जब दिन और रात बराबर होते हैं होता है─
(a) 21 मार्च और 23 सितम्बर को
(b) 22 फरवरी और 23 अगस्त को
(c) 15 अक्टूबर और 23 अप्रैल को
(d) 22 जुलाई और 22 दिसंबर को
Ans: (a)
52. डेटम रेखा─
(a) एक क्षैतिज रेखा है जिसके द्वारा ऊँचाई तथा गहराई की पैमाइश की जाती है
(b) पाकिस्तान तथा भारत की सीमा रेखा है
(c) यह तिथि रेखा या कैलेण्डर रेखा इंगित करती है
(d) यह एक काल्पनिक रेखा है जो देशान्तर के शून्य अंश से गुरती है
Ans: (a)
53. भारत में लौह-अयस्क निम्न में से किस क्रम की शैलों में पाया जाता है?
(a) विन्धन (b) कडप्पा (c) धारवाड (d) गोण्डवाना
Ans: (c)
54. मैगिनॉट रेखा थी─
(a) फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमा
(b) पूर्व जर्मनी और पोलैण्ड के बीत की सीमा
(c) अमेरिका और कनाडा के बीच की सीमा
(d) भारत और अफगानिस्तान के बीच की सीमा
Ans: (a)
55. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है─
(a) कालाहारी (b) गोबी (c) सहारा (d) थार
Ans: (c)
56. ‘विश्व का चीनी भण्डार’ के नाम से निम्न में से कौन सा देश जाना जाता है─
(a) श्रीलंका (b) पाकिस्तान
(c) भारत (d) क्यूबा
Ans: (d)
57. सूची-I से सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये─ सूची-I सूची-II (समुद्री यात्री) (देश)
A. वास्को-डिगामा 1. स्पेन
B. क्रिस्टोफर कोलम्बस 2. पुर्तगाल
C. कैप्टेन कुक 3. हालैण्ड
D. तस्मान 4. ग्रेट ब्रिटेन कूट : A B C D A B C D
(a) 3 2 1 4 (b) 2 1 4 3
(c) 1 4 3 2 (d) 4 3 2 1
Ans: (b)
58. भूगोल में नव-नियतिवाद के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था─
(a) कुमारी सेम्पुल ने (b) जी. टेलर ने
(c) रैटजेल ने (d) हटिंगटन ने
Ans: (b)
59. निम्नांकित विषयों में से कौन-सा विषय जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित है─
(a) परिस्थिति विज्ञान (b) आनुवंशिकी
(c) जनांकिकी (d) वायरस विज्ञान
Ans: (c)
60. 1981 की जनगणना के आधार पर जनसंख्या का घनत्व क्रमिक रूप से होते हुए निम्न में से चार राज्य कौन से हैं─
(a) केरल‚ पश्चिमी बंगाल‚ मध्य प्रदेश‚ बिहार
(b) केरल‚ पश्चिमी बंगाल‚ बिहार‚ उत्तर प्रदेश
(c) केरल‚ उत्तर प्रदेश‚ पश्चिमी बंगाल‚ मध्य प्रदेश
(d) बिहार‚ पश्चिमी बंगाल‚ उत्तर प्रदेश‚ केरल
Ans: (b)
61. भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निदेशक तत्व ग्रहण किये गये─
(a) ब्रिटेन से (b) आयरलैण्ड से
(c) यू.एस.एस.आर. से (d) फ्रान्स से
Ans: (b)
62. भारतीय संविधान निम्न में से कौन सी नागरिकता प्रदान करता है─
(a) दोहरी नागरिकता (b) एकल नागरिकता
(c) उपरोक्त दोनों (d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans: (b)
63. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकारों में सम्मिलित नहीं है─
(a) सम्पत्ति का अधिकार
(b) संघ गठित करने का अधिकार
(c) सभा करने का अधिकार
(d) देश के किसी भाग में जाने और निवास का अधिकार
Ans: (a)
64. निम्नांकित में से भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है─
(a) अनुच्छेद 14 (b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 19 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
65. भारत के राष्ट्रपति को कार्य-अवधि की समाप्ति से पूर्व भी पद से हटाया जा सकता है─
(a) सत्ताधारी राजनीतिक दल द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) महाभियोग के द्वारा
(d) न्यायालय में ट्रायल द्वारा
Ans: (c)
66. भारत का सॉलिसिटर जनरल होता है─
(a) एक प्रशासनिक अधिकारी
(b) एक न्यायिक सलाहकार
(c) प्रधानमंत्री का सलाहकार
(d) राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए एक कानूनी अधिकारी
Ans: (b)
67. राज्यसभा के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही है─
(a) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
(b) इसके आधे सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
(c) इसके आधे सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
(d) इसके एक-तिहाई सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
Ans: (a)
68. निम्न क्रियाविधियों में से कौन सी ऐसे धन विधेयक को अंगीकार करा लेगी जो एक बार लोकसभा द्वारा पारित किया जा चुका हो किन्तु राज्यसभा द्वारा संशोधित किया गया हो─
(a) यह राष्ट्रपति को जायेगा
(b) लोकसभा की बैठक में भाग लेने वाले तथा मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित करना होगा
(c) दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन बुलाया जायेगा
(d) यह पारित समझा जायेगा यदि लोकसभा इसमें दोबारा संशोधन करके स्वीकार अथवा अस्वीकार करते हुए पास कर दे
Ans: (d)
69. योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में महत्व का दर्जा दिया गया है─
(a) भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान
(b) सुप्रीम कोर्ट के जज के समान
(c) संसदीय समिति के अध्यक्ष के समान
(d) भारत सरकार के सचिव के समान
Ans: (a)
70. न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को निम्नलिखित अधिकार है─
(a) यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना
(b) निचले न्यायालयों के आदेशों का पुनर्विलोकन करना
(c) निचले न्यायालयों के निर्णय के विरुद्ध अपील सुनना
(d) कानूनों का इस दृष्टिकोण से परीक्षण कि क्या उनके बनाने में निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन हुआ है
Ans: (a)
71. प्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर‚ 1959 को किया गया था─
(a) साबरमती में (b) वर्धा में
(c) नागौर में (d) सीकर में
Ans: (c)
72. सातवीं योजना में आई.आर.डी.पी. के अंतर्गत रणनीति अपनाई गई थी─
(a) सम्पूर्ण परिवार का अंगीकरण
(b) गांवों का अंगीकरण
(c) विकास खण्ड का अंगीकरण
(d) जिले का अंगीकरण
Ans: (a)
73. निम्न में से किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है─
(a) गोवा (b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र (d) गुजरात
Ans: (a)
74. निम्नलिखित योजनाओं और कार्यक्रमों का मेल कीजिये─ योजना कार्यक्रम
A. प्रथम योजना 1. तीव्र औद्योगीकरण
B. द्वितीय योजना 2. सामुदायिक विकास
C. तृतीय योजना 3. आधारभूत उद्योगों का प्रसार
D. चतुर्थ योजना 4. न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
E. पंचम योजना 5. स्वावलम्बन की प्राप्ति एवं स्थिरता के साथ संवृद्धि निम्न कोड में से सही उत्तर का चयन कीजिए─ A B C D E A B C D E
(a) 1 2 3 4 5 (b) 2 1 4 5 3
(c) 2 1 3 4 5 (d) 2 1 3 5 4
Ans: (d)
75. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा─
(a) धान (b) मक्का
(c) ज्वार (d) गेहूँ
Ans: (d)
76. अवमूल्यन का अर्थ है─
(a) कीमतों में कमी
(b) घाटे की अर्थव्यवस्था
(c) विश्व बैंक तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से ऋण
(d) मुद्रा के मूल्य में सोने के आधार पर कमी
Ans: (d)
77. भुगतान संतुलन को इस प्रकार परिभाषित किया जाता है─
(a) निर्यात मूल्यों की अपेक्षा आयात मूल्यों में कमी
(b) फर्म को पूंजी तथा ऋणों का अंतर
(c) सरकारी बजट में चालू व्यय तथा चालू राजस्व का अंतर
(d) एक देश के निवासीगण एवं शेष विश्व के बीच आर्थिक कार्यों का पूरा ब्यौरा
Ans: (d)
78. शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है‚ इसकी लम्बाई बढ़ जाती है‚ परन्तु इसकी चौड़ाई─
(a) अप्रभावित रहती है (b) घटती है
(c) बढ़ती है (d) अव्यवस्थित होती है
Ans: (c)
79. लोहे की कील पारे पर क्यों तैरती है‚ जबकि वह पानी में डूब जाती है─
(a) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
(b) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(c) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम
(d) पारा पानी से भारी है
Ans: (c)
80. जब दो समानान्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है‚ तो बनने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या होती है─
(a) दो (b) एक
(c) छ: (d) अनन्त
Ans: (d)
81. तेल जल के तल पर फैल जाता है‚ क्योंकि─
(a) तेल‚ जल की अपेक्षा अधिक घना है
(b) तेल‚ जल की अपेक्षा कम घना है
(c) तेल का तल तनाव‚ पानी से अधिक है
(d) तेल का तल तनाव‚ पानी से कम है
Ans: (d)
82. दूरबीन का आविष्कार किया था─
(a) गैलीलियो ने (b) गुटिनबर्ग ने
(c) एडीसन ने (d) ग्राहम बेल ने
Ans: (a)
83. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है क्योंकि─
(a) बर्फ सड़क से सख्त होती है
(b) सड़क बर्फ से सख्त होती है
(c) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती
(d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
Ans: (d)
84. दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते क्योंकि─
(a) संकेत दुर्बल हैं
(b) एन्टीना दुर्बल है
(c) वायु संकेत को शोषित कर लेती है
(d) पृथ्वी की सतह वक्राकार है
Ans: (d)
85. लोलक घड़ियाँ गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती हैं─
(a) गर्मियों में दिन लम्बे होने के कारण
(b) कुण्डली में घर्षण के कारण
(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है
Ans: (c)
86. ऊँचाई की जगहों पर पानी 100oC के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
(a) क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है‚ अत: उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है
(b) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है
(c) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
87. डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है─
(a) डीजल की वाष्प और वायु
(b) केवल डीजल
(c) डीजल और पेट्रोल का मिश्रण
(d) डीजल वायु तथा पेट्रोल का मिश्रण
Ans: (a)
88. पेन्सिल का लैड है─
(a) ग्रेफाइट (b) चारकोल (लकड़ी का कोयला)
(c) लैम्प ब्लैक (d) कोयला
Ans: (a)
89. हाइड्रोफाइट कहते हैं─
(a) एक सामुद्रिक जानवर को (b) एक जलीय पौधे को
(c) एक पौधीय रोग को (d) एक जड़रहित पौधे को
Ans: (b)
90. निम्न में से कौन-सा सही है─
(a) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से मिल जाता है
(b) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से गुजरता है
(c) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है
(d) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से बनता है
Ans: (c)
91. अधिकांश प्राणियों के जीवित पदार्थ का लगभग 80% पदार्थ है─
(a) प्रोटीन (b) वसा
(c) कार्बोहाइड्रेट (d) खनिज
Ans: (a)
92. ट्रिपल ऐण्टीजन एक बच्चे को दी जाती है─
(a) पोलियो‚ चेचक‚ डिफ्थीरिया को रोकने हेतु
(b) डिफ्थीरिया‚ कुकुरखाँसी‚ टिटनेस को रोकने हेतु
(c) चेचक‚ कुकुरखाँसी‚ टिटनेस को रोकने हेतु
(d) पोलियो‚ टिटनेस‚ कुकुरखाँसी को रोकने हेतु
Ans: (b)
93. डी.एन.ए. में उपलब्ध कौन सा यौगिक एमीनो अम्ल नहीं बनाता─
(a) एडीनीन (b) टायरोसीन
(c) गुआनीन (d) सिस्टोसिन
Ans: (b)
94. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये─ कथन (क) : भारत की नाभिकीय नीति में निहित है कि वह अपने नाभिकीय संयंत्रों के अन्तर्राष्ट्रीय इंस्पेक्शन के लिए तैयार नहीं है। कारण (का) : भारत नाभिकीय यंत्र नहीं बनायेगा। नीचे दी गई कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिये─
(a) दोनों (क) एवं (का) सत्य है और (का) सही कारण है
(b) दोनों (क) एवं (का) सत्य है‚ किन्तु (का) सही कारण नहीं है
(c) (क) सत्य है और (का) असत्य है
(d) (क) असत्य है‚ परंतु (का) सत्य है
Ans: (c)
95. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये─ कथन (क) : अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने रायल सोसायटी के समक्ष कहा था कि मनुष्य को नाभिकीय शक्ति कभी नहीं उपलब्ध होगी। कारण (का) : उसे यह विश्वास था कि आइंस्टाइन का नियम फेल हो जायेगा और मात्रा ऊर्जा में परिवर्तित नहीं होगी। नीचे दी गई कोड योजना में से अपने उत्तर का चयन कीजिये─
(a) दोनों (क) एवं (का) सत्य हैं और (का) सही कारण है
(b) दोनों (क) एवं (का) सत्य हैं‚ किन्तु (का) सही कारण नहीं है
(c) (क) सत्य है और (का) असत्य है
(d) (क) असत्य है परन्तु (का) सत्य है
Ans: (a)
96. भारत के इनसेट I-डी का प्रक्षेपण कब किया गया था─
(a) 10 जून‚ 1990 (b) 12 जून‚ 1990
(c) 13 जून‚ 1990 (d) 15 जून‚ 1990
Ans: (b)
97. परमाणु बम का कार्यकारी सिद्धान्त यूरेनियम का नाभिकीय विखण्डन है और हाइड्रोजन बम का कार्यकारी सिद्धान्त है─
(a) ड्यूटेरियम का नाभिकीय संलयन
(b) थोरियम का नाभिकीय विखण्डन
(c) हाइड्रोजन गैस वाले बम का विस्फोट
(d) डायनामाइट तथा टी.एन.टी. का विस्फोट
Ans: (a)
98. ‘मध्यम दूरी की मिसाइलों’ को हटा लेने का समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचोव के बीच कब हुआ─
(a) दिसम्बर‚ 1987 (b) जनवरी‚ 1988
(c) सितम्बर‚ 1986 (d) अक्टूबर‚ 1987
Ans: (b)
99. भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट छोड़ा गया था─
(a) बैकोनूर से (b) केप कैनेडी से
(c) फ्रेंच गुयाना से (d) श्रीहरिकोटा से
Ans: (a)
100. उत्तर प्रदेश में दो परमाणु ऊर्जा इकाइयाँ स्थापित हो रही हैं─
(a) हरिद्वार में (b) मसूरी में
(c) नरोरा में (d) नरेन्द्रनगर में
Ans: (c)
101. मिस्टर नेल्सन मंडेला 27 वर्ष बाद जेल से रिहा किये गये─
(a) 11 फरवरी‚ 1990 को (b) 26 जनवरी‚ 1990 को
(c) 6 दिसम्बर‚ 1989 को (d) 31 मार्च‚ 1990 को
Ans: (a)
102. निम्नांकित जोड़ों में से कौन सा सही मेल है─ आयोग अध्यक्ष
(a) नगरीकरण पर राष्ट्रीय आयोग एम.एन. बुच
(b) परमाणु ऊर्जा आयोग एम.आर. श्रीनिवासन
(c) ग्रामीण श्रम पर राष्ट्रीय आयोग राजा चलैया
(d) नगरीय कला आयोग एच.वाई.शारदा प्रसाद
Ans: (b)
103. ऑपरेशन ‘डेजर्ट स्टोर्म’ नामक युद्ध हुआ था─
(a) इराक और ईरान के बीच
(b) इराक और कुर्दियों के बीच
(c) अमेरिका व उसके मित्र देशों और इराक के बीच
(d) इराक के शिया समुदाय और उत्तरी इराकियों के बीच
Ans: (c)
104. वर्ष 1986 अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष मनाया गया था─
(a) विकलांगों का (b) नेत्रहीनों का
(c) गृहविहीनों के लिए मकान का (d) स्त्रियों का
Ans: (b)
105. बी.जे.पी. नेता एल.के. आडवाणी जो अयोध्या की ओर बढ़ते जा रहे थे‚ को अक्टूबर‚ 1990 में गिरफ्तार किया गया था─
(a) पटना में (b) सहरसा में
(c) समस्तीपुर में (d) सीतामढ़ी में
Ans: (c)
106. निम्नलिखित देशों में से किसने नया संविधान हाल में लागू किया─
(a) अफगानिस्तान (b) बर्मा
(c) डेनमार्क (d) जर्मनी
Ans: (b)
107. निम्नलिखित भूतपूर्व सोवियत गणराज्यों में से वी. लैण्डबर्गीस अध्यक्ष हैं─
(a) एस्टोनिया के (b) लैटविया के
(c) लिथुआनिया के (d) आर्मीनिया के
Ans: (d)
108. जून 1991 में एक मित्रता एवं अनभिधावन संधि हुई─
(a) रूस एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच
(b) भारत एवं नेपाल के बीच
(c) पोलैण्ड एवं जर्मनी के मध्य
(d) पाकिस्तान एवं चीन के मध्य
Ans: (b)
109. चेरनोबिल त्रासदी से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए─
I. यह साइबेरिया में है। II. त्रासदी में 31 नागरिकों की मृत्यु हुई और लाखों लोगों को हटाना पड़ा। III. इससे कई देशों में तीक्ष्ण विकिरण रोग फैला। IV. इसने कुछ देशों को नाभिकीय ऊर्जा का बिल्कुल परित्याग करने के लिए मजबूर किया है। निम्न कोड में से सही उत्तर चुनिये─
(a) I केवल (b) I, II व III
(c) II, III व IV (d) I, II, III व IV
Ans: (b)
110. 1990 में ‘भारत रत्न’ पदक किस विदेशी को दिया गया─
(a) मदर टेरेसा (b) नेल्सन मण्डेला
(c) मिखाइल गोर्बाचोव (d) सद्दाम हुसैन
Ans: (b)
111. वर्ष 1990 का ‘कालिदास सम्मान’ किसे प्रदान किया गया─
(a) विजय तेंदुलकर को (b) शमशेर बहादुर सिंह को
(c) केशव मलिक को (d) डॉ. मदनलाल मधु को
Ans: (a)
112. विश्व की निम्नलिखित महाशक्तियों में से किसने गत खाड़ी युद्ध में भाग लेने हेतु अपनी फौज नहीं भेजी─
(a) ग्रेट ब्रिटेन (b) फ्रांस
(c) चीन (d) अमेरिका
Ans: (c)
113. यू.एस. ओपन टेनिस प्रतियोगिता‚ 1991 में पुरुषों के एकल खिताब के विजेता थे─
(a) बोरिस बेकर (b) जिम कूरियर
(c) इवान लेण्डल (d) स्टीफन एडबर्ग
Ans: (d)
114. केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान स्थित है─
(a) कटक में (b) धनबाद में
(c) जमशेदपुर में (d) भावनगर में
Ans: (b)
115. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय स्थापित है─
(a) जेनेवा में (b) हेग में
(c) शिकागो में (d) स्विट्जरलैण्ड में
Ans: (b)
116. वह भारतीय जो अन्तर्राष्ट्रीय युद्ध विरोधी संगठन का अध्यक्ष 1988 में नियुक्त किया गया था‚ वे─
(a) मोरारजी देसाई थे (b) राजीव गांधी थे
(c) नारायण देसाई थे (d) भूलाभाई देसाई थे
Ans: (a)
117. भारत के चौथे राष्ट्रपति─
(a) श्री वी.वी. गिरि थे
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन् थे
(c) डॉ. जाकिर हुसैन थे
(d) डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद थे
Ans: (a)
118. निम्नलिखित में से कौन “पक्षियों का महाद्वीप” के नाम से जाना जाता है─
(a) यूरोप (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अमेरिका (d) एशिया
Ans: (c)
119. ‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि अपनी साहित्यिक कृतियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबल सहयोग हेतु निम्न में से किसे प्राप्त हुई थी─
(a) मैथिलीशरण गुप्त (b) जयशंकर प्रसाद
(c) सुमित्रानन्दन पंत (d) रामधारी सिंह
Ans: (a)
120. सरकार की ‘बाघ परियोजना’ का उद्देश्य है─
(a) बाघ की आदतों का अध्ययन
(b) विभिन्न प्रजातियों के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण जानकारी एकत्र करना
(c) भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
0 Comments