UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 1995

1. सिन्धु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है –
(a) हड़प्पा (b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल (d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans: (c)


2. सबसे पुराना वेद कौन-सा है –
(a) यजुर्वेद (b) ऋग्वेद
(c) सामवेद (d) अथर्ववेद
Ans: (b)


3. निम्न में से किसने नालन्दा विश्वविद्यालय का भ्रमण व वहां अध्ययन किया था –
(a) ह्वेनसांग (b) फाह्‌यान
(c) मेगस्थनीज (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


4. हर्ष के समय की सूचनाएं किसकी पुस्तकों में निहित है-
(a) हरिषेण (b) कल्हण
(c) कालिदास (d) इनमें से कोई नहीं
Glej (d)


5. उड़ीसा में कोणार्क मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था –
(a) राजा नरसिंह देव I (b) राजा कृष्ण देव राय
(c) कनिष्क (d) पुलकेशिन II
Ans: (a)


6. अंकोरवाट का विष्णु मन्दिर कहां है –
(a) भारतवर्ष में (b) श्रीलंका में
(c) कम्बोडिया में (d) जापान में
Ans: (c)


7. निम्नलिखित में कौन चोल प्रशासन की विशेषता थी –
(a) साम्राज्य का मण्डलम में विभाजन
(b) ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता
(c) राज्य के मंत्रियों को समस्त अधिकार
(d) कर संग्रह प्रणाली का सस्ता व उचित होना
Ans: (b)


8. निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत के यशस्वी विधिवेत्ता थे –
(a) विज्ञानेश्वर (b) हेमाद्रि
(c) राजशेखर (d) जीमूतवाहन
Ans: (a)


9. युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई –
(a) तराइन का प्रथम युद्ध
(b) तराइन का द्वितीय युद्ध
(c) पानीपत का प्रथम युद्ध
(d) पानीपत का द्वितीय युद्ध
Ans: (b)


10. अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था –
(a) मुहम्मद बिन-तुगलक (b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) शेरशाह सूरी (d) हुमायूं
Ans: (b)


11. दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक निम्न में से कौन था –
(a) मलिक अम्बर (b) हसन गंगू
(c) मोहम्मद दीवान (d) सिकन्दर शाह
Ans: (b)


12. मीराबाई समकालीन थीं –
(a) तुलसीदास के (b) चैतन्य महाप्रभु के
(c) गुरुनानक के (d) रामकृष्ण परमहंस के
Ans: (b)


13. सम्राट्‌ अकबर द्वारा निम्न में किसको ‘जरी कलम’ की उपाधि प्रदान की गई थी –
(a) मोहम्मद हुसैन (b) मुकम्मल खां
(c) अब्दुस्समद (d) मीर सैयद अली
Ans: (a)


14. बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिन्दू राज्य का उल्लेख किया है –
(a) उड़ीसा (b) गुजरात
(c) मेवाड़ (d) कश्मीर
Ans: (c)


15. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख दोत क्या था –
(a) लूट (b) राजगत सम्पत्ति
(c) भू-राजस्व (d) कर
Ans: (c)


16. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी –
(a) अमृतसर (b) कपूरथला
(c) लाहौर (d) पटियाला
Ans: (c)


17. ‘अष्ट प्रधान’ – मंत्रिमण्डल किसके राज्य प्रबंध में सहायता करता था –
(a) हर्षवर्धन (b) समुद्रगुप्त
(c) शिवाजी (d) यशोवर्धन
Ans: (c)


18. कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया –
(a) अंग्रेज व फ्रांसीसी (b) अंग्रेज व डच
(c) अंग्रेज व मराठे (d) हैदर अली व मराठे
Ans: (a)


19. वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे हैं –
(a) रामकृष्ण परमहंस (b) रामानुज
(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती (d) स्वामी विवेकानन्द
Ans: (c)


20. सूची – I व सूची – II को मिलाएं तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए – सूची – I सूची – II
I. लॉर्ड डलहौजी A. सती प्रथा का निषेध II. लॉर्ड विलियम बेटिंक B. स्वायत्त शासन III. लॉर्ड रिपन C. बंगाल का विभाजन IV. लॉर्ड कर्जन D. व्यपहरण का सिद्धान्त कूट :
(a) I- D‚ II- A‚ III- B‚ IV-C
(b) I-D‚ II- B‚ III- A‚ IV-C
(c) I- A‚ II- B‚ III -C‚ IV-D
(d) I-C‚ II- A‚ III – B‚ IV-D
Ans: (a)


21. महात्मा गांधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन के लिए प्रथम सत्याग्रही कौन चुना गया –
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) सरदार पटेल
(c) सरोजिनी नायडू (d) विनोबा भावे
Ans: (d)


22. मुस्लिम लीग की स्थापना सन्‌ 1906 में हुई थी –
(a) बम्बई में (b) लाहौर में
(c) ढाका में (d) दिल्ली में
Ans: (c)


23. निम्न में कौन मध्यममार्गी नहीं था –
(a) गोपालकृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) ए. ओ. ह्यूम
(d) मदनमोहन मालवीय
Ans: (b)


24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे –
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) रफी अहमद किदवई
(c) एम. ए. अन्सारी
(d) बदरुद्दीन तैयब जी
Ans: (d)


25. ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ का नारा किसने दिया था –
(a) चन्द्रशेखर आजाद (b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) मोहम्मद इकबाल (d) भगत सिंह
Ans: (c)


26. 1922 में गांधी जी ने सत्याग्रह आन्दोलन वापस लिया-
(a) चौरी-चौरा हिंसा के कारण
(b) कांग्रेस के सदस्यों की गिरफ्तारी के कारण
(c) अंग्रेजी सरकार द्वारा गांधी की मांगे मान लेने के कारण
(d) जनता के समर्थन के अभाव के कारण
Ans: (a)


27. महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ सर्वप्रथम किसने कहा था?
(a) सरोजिनी नायडू (b) सरदार पटेल
(c) जवाहर लाल नेहरू (d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans: (d)


28. अंग्रेजों के शासन काल में भारत के ‘आर्थिक दोहन’ के सिद्धान्त को किसने प्रतिपादित किया –
(a) एम. एन. राय (b) जय प्रकाश नारायण
(c) राममनोहर लोहिया (d) दादाभाई नौरोजी
Ans: (d)


29. निम्नलिखित में कौन अक्साई चिन का भाग है –
(a) काराकोरम श्रेणी (b) शिवालिक श्रेणी
(c) कश्मीर घाटी (d) लद्दाख पठार
Ans: (a)


30. चकमा निम्न में से किस देश के शरणार्थी हैं –
(a) पाकिस्तान (b) श्रीलंका (c) बांग्लादेश (d) भूटान
Ans: (c)


31. निम्नलिखित राज्य समूहों में से किसमें वन कुल भौगोलिक क्षेत्र के 75% से अधिक क्षेत्र पर आच्छादित है –
(a) अरुणाचल प्रदेश‚ असम‚ नागालैण्ड
(b) अरुणाचल प्रदेश‚ मणिपुर‚ नागालैण्ड
(c) असम‚ मेघालय‚ नागालैण्ड
(d) अरुणाचल प्रदेश‚ नागालैण्ड‚ मध्य प्रदेश
Ans: (b)


32. सूची – I व सूची – II का सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची – I सूची – II (परियोजना) (अवस्थित)
A. भाखड़ा 1. कृष्णा
B. हीराकुंड 2. पेरियार
C. इडुक्की 3. महानदी
D. नागार्जुन सागर 4. सतलज कूट :
(a) A-1‚ B-2‚ C-3‚ D-4
(b) A-4‚ B-3‚ C-2‚ D -1
(c) A-3‚ B-4‚ C-1‚ D -2
(d) A-4‚ B-1‚ C-3‚ D -2
Ans: (b)


33. गत 25 वर्षों में नलकूप सिंचाई का सर्वाधिक शानदार विकास हुआ है –
(a) गंगा-घाघरा दोआब में
(b) गंगा-यमुना दोआब में
(c) सरयू पार मैदान में
(d) बुन्देलखण्ड में
Ans: (c)


34. भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है –
(a) कुडप्पा तंत्र (b) धारवाड़ तंत्र
(c) गोंडवाना तंत्र (d) विन्ध्य तंत्र
Ans: (b)


35. सूची – I व सूची II का सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची − I (देश) सूची − II (राजधानी)
A. ब्राजील 1. हवाना
B. क्यूबा 2. ब्राजीलिया
C. कीनिया 3. लुसाका
D. जाम्बिया 4. नैरोबी कूट :
(a) A-1‚ B-2‚ C-3‚ D-4
(b) A-2‚ B-1‚ C-4‚ D-3
(c) A-2‚ B-3‚ C-1‚ D-4
(d) A-3‚ B-4‚ C-1‚ D-2
Ans: (b)


36. उच्चतम लवणता पाई जाती है :
(a) मृत सागर में
(b) लाल सागर में
(c) महान्‌ साल्ट झील सं. रा. अमरीका में
(d) झील वान-टर्की में
Ans: (d)


37. निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है –
(a) ब्राजील धारा (b) गल्फ स्ट्रीम
(c) क्यूरोशियो धारा (d) हम्बोल्ट धारा
Ans: (d)


38. संसार की सर्वमहत्वपूर्ण जहाजी नहर है –
(a) कील नहर (b) पनामा नहर
(c) सू नहर (d) स्वेज नहर
Ans: (d)


39. सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है –
(a) चीन में (b) भारत में
(c) इण्डोनेशिया में (d) जापान में
Ans: (d)


40. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन चीन के बारे में सही नहीं है –
(a) यह सर्वाधिक घना बसा हुआ देश है
(b) यह सोयाबीन का अग्रगण्य उत्पादक देश है
(c) ह्वागहो नदी चीन का शोक है
(d) शंघाई उसका सबसे बड़ा आर्थिक केन्द्र है
Ans: (a)


41. पिछली जनगणना के अनुसार भारत का कौन-सा प्रदेश ऐसा है जहां ध्Eिायों की संख्या पुरुषों से अधिक है –
(a) केरल (b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक (d) हिमांचल प्रदेश
Ans: (a)


42. भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी –
(a) 10.06.1946 को (b) 09.12.1946 को
(c) 26.11.1949 को (d) 26.12.1949 को
Ans: (b)


43. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष –
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे (b) जवाहर लाल नेहरू थे
(c) बी. आर. अम्बेडकर थे (d) पुरुषोत्तम दास टण्डन थे
Ans: (c)


44. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और अन्त में दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कथन (क)-भारत के संविधान में एक संघीय प्रणाली का प्रावधान है। कारण (का)-उसने एक बहुत शक्तिशाली केन्द्र की रचना की है। कूट :
(a) दोनों (क) और (का) सही हैं और (का) (क) की सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों (क) और (का) सही हैं पर (क) का सही स्पष्टीकरण (का) नहीं है
(c) (क) सही है पर (का) गलत है
(d) (क) गलत है पर (का) सही है
Ans: (b)


45. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया था –
(a) 40वें संशोधन द्वारा (b) 42वें संशोधन द्वारा
(c) 43वें संशोधन द्वारा (d) 44वें संशोधन द्वारा
Ans: (b)


46. भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है –
(a) राष्ट्रपति द्वारा (b) उपराज्यपाल द्वारा
(c) गृहमंत्री द्वारा (d) प्रशासक द्वारा
Ans: (a)


47. एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है –
(a) एक बार (b) दो बार
(c) तीन बार (d) चार बार
Ans: (b)


48. भारतीय संविधान ने अवशिष्ट अधिकारों को –
(a) संघीय सरकार को दिया है
(b) राज्य सरकारों को दिया है
(c) संघीय तथा राज्य सरकार दोनों को दिया है
(d) न संघीय न ही राज्य सरकारों को दिया है
Ans: (a)


49. भारत में वह मंत्री जो संसद के दोनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है –
(a) 6 माह बाद (b) एक वर्ष बाद
(c) दो वर्ष बाद (d) तीन वर्ष बाद
Ans: (a)


50. किस राज्य का लोकसभा व राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है –
(a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) आंध्र प्रदेश
Ans: (a)


51. केन्द्र व राज्य के बीच वित्तीय (फिस्कल) विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेन्सी है –
(a) सर्वोच्च न्यायालय (b) न्याय मंत्री
(c) वित्त मंत्री (d) वित्त आयोग
Ans: (d)


52. दसवें वित्त आयोग के अनुसार वितरण योग्य संसाधनों में से राज्यों को वितरण हेतु प्राप्त होगा –
(a) 29% (b) 42%
(c) 47.5% (d) 25%
Ans: (a)


53. भारत सरकार के मुख्य विधि परामर्शदाता हैं –
(a) सॉलिसिटर जनरल ऑफ इण्डिया
(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) सचिव विधि मंत्रालय
(d) अटॉर्नी जनरल ऑफ इण्डिया
Ans: (d)


54. भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है –
(a) पिछड़ी हुई (b) विकसित
(c) विकासशील (d) अल्पविकसित
Ans: (c)


55. आठवीं योजना में जी. डी. पी. की वृद्धि दर …. प्रतिशत प्रतिवर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है –
(a) 4.8 (b) 5.2 (c) 5.6 (d) 6.0
Ans: (c)


56. भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है –
(a) योजना आयोग द्वारा
(b) वित्त मंत्रालय द्वारा
(c) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
Ans: (c)


57. एन. ए. एफ. ई. डी. सम्बन्धित है –
(a) पशुपालन से (b) ईंधन की बचत से
(c) कृषि विपणन से (d) कृषि उपकरण से
Ans: (c)


58. भारत में हाल में हुए बैंकिंग सुधार जिस कमेटी की सिफारिशों पर आधारित थे‚ उसके अध्यक्ष थे –
(a) आर. जे. चिलैय्या
(b) एन. नरसिंहम
(c) आर. एन. मलहोत्रा
(d) अर्जुन सेन गुप्ता
Ans: (b)


59. भारत में केन्द्र सरकार की कर आय के दो सबसे बड़े दोत हैं-
(a) केन्द्रीय उत्पाद कर व निगम कर
(b) तट कर व निगम कर
(c) केन्द्रीय उत्पाद कर व तट कर
(d) तट कर व आयकर
Ans: (c)


60. भारतीय रुपये को परिवर्तनीय बनाया गया है –
(a) चालू खाते में 1 मार्च‚ 1993 को
(b) चालू खाते में अगस्त‚ 1994 में
(c) पूंजीगत खाते में अगस्त‚ 1994 में
(d) चालू खातें में अप्रैल‚ 1995 में
Ans: (b)


61. निम्न में से कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता –
(a) आयकर (b) व्यापार कर
(c) आयात कर (d) उत्पादकर
Ans: (a)


62. निम्न में से कौन मुद्रास्फीति से सर्वाधिक लाभ पाता हäै
(a) शाहूकार
(b) ऋणी
(c) बचत खाता एकाउन्ट रखने वाले
(d) राजकीय पेन्शनर
Ans: (b)


63. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर कीमत बढ़ाने का उद्देश्य है-
(a) किसानों को आकर्षक कीमत मिले
(b) अनाज के उपयोग को नियंत्रित किया जा सके
(c) इस योजना में निहित उपदान का भार कम हो सके
(d) इस योजना से लाभ कमाना
Ans: (c)


64. हाल के वर्षों में भारत में आयात के सबसे बड़े मद हäैं
(a) पेट्रोलियम पदार्थ व अनाज
(b) पूंजीगत वस्तुएं व पेट्रोलियम पदार्थ
(c) पेट्रोलियम पदार्थ व रासायनिक उर्वरक
(d) जवाहरात व पेट्रोलियम पदार्थ
Ans: (b)


65. वायुमण्डल की आपेक्षिक आर्द्रता मापी जाती है –
(a) हाइड्रोमीटर से (b) हाइग्रोमीटर से
(c) पोटेन्शियोमीटर से (d) लैक्टोमीटर से
Ans: (b)


66. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है‚ क्योंकि –
(a) पानी जमने पर फैलता है
(b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
(c) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है
(d) पानी गर्म करने पर फैलता है
Ans: (a)


67. दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है –
(a) वह वस्तु के बराबर होता है परन्तु उल्टा होता है
(b) वह वस्तु से छोटा होता है व सीधा होता है
(c) वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है
(d) वह वस्तु के बराबर होता है व सीधा होता है
Ans: (c)


68. मनुष्य आर्द्रता व गर्मी से परेशानी अनुभव करता है। इसका कारण है –
(a) अधिक पसीना आना
(b) कम पसीना आना
(c) पसीना आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होता
(d) आर्द्रता के कारण पसीना नहीं आता
Ans: (c)


69. प्रेशर कुकर के अन्दर का उच्चतम ताप निर्भर करेगा –
(a) ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व उस पर रखा गया वजन पर
(b) ऊपर के छेद का क्षेत्रफल व पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(c) ऊपर के छेद पर रखा गया वजन व पकाए जाने वाले पदार्थ पर
(d) ऊपर के छेद के केवल क्षेत्रफल पर
Ans: (a)


70. पृथ्वी के परित: घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद-
(a) सूर्य पर चली जाएगी
(b) चन्द्रमा पर चली जाएगी
(c) पृथ्वी पर गिरेगी
(d) पृथ्वी के परित उपग्रह के समान आवर्तकाल के साथ उसी के कक्ष में घूमती रहेगी।
Ans: (d)


71. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब –
(a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
(b) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है
(c) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है
(d) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है
Ans: (a)


72. धूप के चश्मे की पॉवर होती है –
(a) 0 डायोप्टर (b) 1 डायोप्टर
(c) 2 डायोप्टर (d) 4 डायोप्टर
Ans: (a)


73. मृगतृष्णा (Mirage) उदाहरण है –
(a) अपवर्तन का (b) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
(c) विक्षेपण का (d) विवर्तन का
Ans: (b)


74. खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है‚ क्योंकि –
(a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(b) यह आंखों के लिए आरामदायक है
(c) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
(d) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है
Ans: (a)


75. गैस इंजन की खोज किसने की –
(a) डीजल ने (b) डेवी ने
(c) डेम्लर ने (d) चार्ल्स ने
Ans: (c)


76. निम्नलिखित में से कौन-सा मूलतत्व है –
(a) रेत (b) हीरा
(c) संगमरमर (d) शक्कर
Ans: (a)


77. न्यूट्रॉन की खोज किसने की –
(a) चैडविक ने (b) रदरफोर्ड ने
(c) बोर ने (d) न्यूटन ने
Ans: (a)


78. जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है –
(a) केवल जीवित जानवरों का
(b) केवल जीवित वनस्पति का
(c) जीवित व मृत जानवरों – दोनों का
(d) जीवित व मृत वनस्पति – दोनों का
Ans: (c)


79. सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है –
(a) खाली आंख द्वारा (b) कम्पाउण्ड खुर्दबीन द्वारा
(c) हैण्ड लेन्स द्वारा (d) इलेक्ट्रॉन खुर्दबीन द्वारा
Ans: (b)


80. सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) के बारे में कौन-सा कथन सत्य है-
(a) ये जीवित व मृत की सीमा रेखा पर होते हैं
(b) ये वनस्पति व जानवर की सीमा रेखा पर होते हैं
(c) ये फूल देने वाली व फूल न देने वाली वनस्पति की सीमा रेखा पर होते हैं
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans: (d)


81. विटामिन C का सबसे उत्तम दोत है –
(a) सेब (b) आम
(c) आँवला (d) दूध
Ans: (c)


82. हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौनसा खनिज आवश्यक है –
(a) सोडियम (b) गंधक
(c) पोटैशियम (d) लोहा
Ans: (c)


83. पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया –
(a) पाल एहरलिच ने (b) जोन्स साल्क ने
(c) लुई पेस्टर ने (d) जोसेफ लिस्टर ने
Ans: (b)


84. उस प्रक्षेपाध्Eा का नाम बताएं जिसका परीक्षण भारतीय वैज्ञानिक व रक्षा अधिकारियों ने 27.1.96 को चांदीपुर से किया-
(a) पृथ्वी I (b) पृथ्वी II
(c) आकाश (d) पी.एस.एल.वी.डी.-2
Ans: (b)


85. भारतीय जल सेना के लिए निर्मित प्रक्षेपाध्Eा नौका‚ जिसका जल संतारण सितम्बर‚ 1995 में सफलतापूर्वक किया गया‚ का नाम बताएं –
(a) नाग (b) प्रहार
(c) त्रिशूल (d) प्रतिघात
Ans: (b)


86. हबल अन्तरिक्ष टेलीस्कोप ने पहली बार एक दूरस्थ तारे की सतह की छाया भेजी है। तारे का नाम हैं –
(a) विरगो (b) 70 विरजिन्स
(c) बीटलग्यूस (d) बिग डिपर
Ans: (a)


87. उस संस्था का नाम बताएं जिसने जनवरी 1996 में प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट में आयकर के स्थान पर पर्यावरण कर (एनवायरमेंट टैक्स) लगाने का सुझाव दिया है –
(a) वल्र्ड वॉच इन्स्टीट्‌यूट
(b) एमनेस्टी इन्टरनेशनल
(c) यूनेस्को
(d) सोसाइटी फॉर प्रिवेन्शन ऑफ क्रूएलटी टू एनीमल्स
Ans: (a)


88. भारत में 1991-95 के मध्य जो देश सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लाए हैं‚ वे हैं –
(a) अमेरिका व जापान
(b) अमेरिका व जर्मनी
(c) जापान व इदााइल
(d) अमेरिका व इदााइल
Ans: (b)


89. माउन्ट सिनाई मेडिकल कॉलेज न्यूयॉर्क से निम्न में से किस भारतीय (मूल जन्म) डॉक्टर ने 17 वर्ष की आयु में मेडिकल डिग्री प्राप्त की-
(a) जैपर सिकदर (b) बालामयराली अमवती
(c) सुचीता शाह (d) अरविन्द मोहन
Ans: (b)


90. टुटसी व हूदू कबीलों के बीच एक हिंसक संघर्ष चल रहा है-
(a) अंगोला में (b) एरिट्रिया में
(c) बुरुन्डी में (d) मोजम्बीक में
Ans: (c)


91. 1996 के आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैम्पियनशिप में पुरुष एकल का खिताब कितने जीता –
(a) पीट सम्प्रास (b) आंद्रे अगासी
(c) बोरिस बेकर (d) थॉमस मस्टर
Ans: (c)


92. 1995 एस. ए. एफ गेम्स हॉकी टूर्नामेंट का विजेता कौन था-
(a) पाकिस्तान (b) भारत
(c) साउथ कोरिया (d) नेपाल
Ans: (b)


93. नई एकल यूरोपियन मुद्रा का नाम क्या है –
(a) पीलो (b) यूरो
(c) पाउण्ड (d) स्टर्लिंग
Ans: (b)


94. अंतर्राष्ट्रीय वकील संगठन ने 6 दिसम्बर‚ 1995 को एक अंतर्राष्ट्रीय मानवता संस्थान की स्थापना की। इसके अवैतनिक अध्यक्ष कौन हैं –
(a) यासर अराफात (b) पी. वी. नरसिंह राव
(c) हेल्मुट कोल (d) नेलसन मण्डेला
Ans: (d)


95. चार दिवसीय ‘अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक मेला 1995’ का आयोजन कहां किया गया था –
(a) मद्रास में (b) हैदराबाद में
(c) नई दिल्ली में (d) जयपुर में
Ans: (d)


96. 1995 का दादा साहेब फाल्के सम्मान किसे प्रदान किया गया –
(a) दिलीप कुमार (b) अशोक कुमार
(c) मजरूह सुल्तानपुरी (d) शिवाजी गणेशन
Ans: (a)


97. भारत में बाल मजदूरों की अनुमानित संख्या है –
(a) 25 मिलियन (b) 30 मिलियन
(c) 35 मिलियन (d) 40 मिलियन
Ans: (d)


98. खुशवन्त सिंह द्वारा लिखी गई आत्मकथा का क्या नाम है-
(a) दि लास्ट मूर लास्ट साई
(b) ट्रुथ लव एण्ड ए लिटिल मैलिस
(c) दि एण्ड ऑफ रेसिज्म
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans: (b)


99. उस सूफी सन्त का नाम बतायें जिसकी दरगाह चरारे शरीफ को उग्रवादियों द्वारा मार्च‚ 1995 में जला दिया गया –
(a) शेख रासिद (b) शेख वली
(c) शेख नूरुद्दीन वली (d) अल्लामा
Ans: (c)


100. उस प्रथम महिला का नाम बतायें जो भारत में जन्मी है और नासा (NASA) द्वारा अन्तरिक्ष यात्रा के लिए चुनी गई है –
(a) कल्पना चावला (b) संतोष यादव
(c) डिक्की डोलमा (d) बछेन्द्री पाल
Ans: (a)


101. फिलिस्तीन के स्वायत्त शासित क्षेत्र में ऐतिहासिक चुनाव में यासर अराफात को राष्ट्रपति चुना गया है। उनकी पार्टी का नाम है –
(a) हमास पार्टी (b) फतह पार्टी
(c) फ्रीडम पार्टी (d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans: (c)


102. ‘एकलव्य सेना’ का गठन किसने किया है –
(a) फूलन देवी (b) मायावती
(c) रामविलास पासवान (d) शरद यादव
Ans: (a)


103. किस देश के संसद के सभी विपक्षी सदस्यों ने दिसम्बर‚ 1994 में अपनी सदस्यता से सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे दिया –
(a) नेपाल (b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश (d) श्रीलंका
Ans: (c)


104. भारत के अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 1996 में एशियाई महिला निर्देशक की सर्वोत्तम फिल्म के लिए किस फिल्म को स्वर्ण-मयूर अवार्ड प्रदान किया गया –
(a) ब्लश (b) ऑन द बीट
(c) ब्लू वेल्ड (d) इन्दिरा
Ans: (a)


105. लघु उद्योग क्षेत्र में 1995-96 में विदेशी पूंजी निवेश (फॉरेन इक्विटी होल्डिंग) की निर्धारित सीमा है –
(a) 35% (b) 24% (c) 49% (d) 51%
Ans: (b)


106. भारत का निर्यात 1994-95 में किस दर से बढ़ा –
(a) 10% (b) 13% (c) 15% (d) 18%
Ans: (b)


107. मूंगफली के लिए भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1995-96 के लिए रु. –
(a) 900 है (b) 875 है
(c) 850 है (d) 800 है
Ans: (a)


108. उस समिति का नाम बतायें जिसने राजनीतिज्ञों व अपराधियों के गठबन्धन की जांच की व रिपोर्ट दी –
(a) ज्ञान प्रकाश समिति (b) वोहरा समिति
(c) गोस्वामी समिति (d) राजमन्नार समिति
Ans: (b)


109. उस राजनीतिज्ञ का नाम बतायें जिसने 24 जनवरी‚ 1996 को कहा था कि भारत का प्रशासन सेना को कुछ समय के लिए संभाल लेना चाहिए –
(a) बीजू पटनायक (b) बाल ठाकरे
(c) शहाबुद्दीन (d) जे. बी. पटनायक
Ans: (a)


110. गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी‚ 1996 को कौन मुख्य अतिथि था –
(a) फरनान्डो हेनरिक कोर्डोसो
(b) नेलसन मण्डेला
(c) हिलेरी क्लिण्टन
(d) यासर अराफात
Ans: (a)


111. उस विदेशी नागरिक का नाम बतायें जिसे अलफ्रान उग्रवादी संगठन ने बंधक बनाने के बाद मार डाला –
(a) क्रिश्चियन आस्ट्रो (b) थॉमस ओडोयो
(c) पीटर कॉट्रेल (d) डी विलियर्स
Ans: (a)


112. दक्षेस (सार्क) शिखर सम्मेलन मई‚ 1995 का निर्णय है-
(a) गरीबी उन्मूलन 2002 ई. तक
(b) क्षेत्रीय व्यापार के उदारीकरण का खण्डन
(c) द्विपक्षी मुद्दों पर विचार
(d) दक्षिण-पूर्व एशिया स्वतंत्र व्यापार समझौते के विरुद्ध
Ans: (a)


113. चौथे विश्व महिला सम्मेलन के भारतीय प्रतिनिधिमण्डल के एक राज्य के निवासियों को मेजबान देश चीन ने बीसा नहीं दिया। राज्य का नाम बतायें –
(a) सिक्किम (b) जम्मू-कश्मीर
(c) अरुणाचल प्रदेश (d) मिजोरम
Ans: (c)


114. 98 का वल्र्ड कप सॉसर टूर्नामेंट किस देश में आयोजित किया जा रहा है –
(a) यू. एस. ए. (b) फ्रांस (c) ब्राजील (d) अर्जेन्टीना
Ans: (b)


115. विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट जो 1996 में आयोजित किया गया‚ उसमें किन टीमों ने प्रथम बार भाग लिया‚ जिन्होंने पहले विश्व कप में भाग नहीं लिया था –
(a) केन्या‚ हॉलैण्ड‚ यू.ए.ई.
(b) जिम्बाब्वे‚ हॉलैण्ड‚ केन्या
(c) जिम्बाब्वे‚ साउथ अफ्रीका‚ केन्या
(d) जिम्बाब्वे‚ साउथ अफ्रीका‚ हॉलैण्ड
Ans: (a)


116. शब्द ‘आयरन’ किस खेल से सम्बन्धित है –
(a) गोल्फ (b) टेबुल टेनिस (c) पोलो (d) जूडो
Ans: (a)


117. विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट 1996 का उद्‌घाटन 11.2.96 को निम्न स्थान पर किया गया –
(a) ईडन गार्डन – कलकत्ता
(b) ग्रीन पार्क – कानपुर
(c) ब्रेबोर्न स्टेडियम – बाम्बे
(d) फिरोजशाह कोटला ग्राउण्ड – दिल्ली
Ans: (a)


118. किस खेल से ‘रोवर्स कप’ सम्बद्ध है –
(a) फुटबाल (b) हॉकी
(c) लॉन टेनिस (d) बास्केटबॉल
Ans: (a)


119. नव्य-न्याय संप्रदाय (स्कूल) के संस्थापक कौन थे –
(a) रघुनाथ शिरोमणि (b) गंगेश
(c) श्रीधर (d) उदयन
Ans: (b)


120. निम्न में से कौन-सी पुस्तक ‘बंगाली देशभक्ति की बाइबिल’ मानी जाती है −
(a) गीतांजली (b) आनन्दमठ
(c) देवदास (d) गोरा
Ans: (b)