UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 1996

1. सिन्धु सभ्यता सम्बन्धित है─
(a) प्रागैतिहासिक युग से
(b) आद्य-ऐतिहासिक युग से
(c) ऐतिहासिक युग से
(d) उत्तर-ऐतिहासिक युग से
Ans: (b)


2. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख दोत है─
(a) शिला लेख
(b) पक्की मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(c) पुरातात्विक खुदाई
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)


3. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) आलमगीरपुर ─ उत्तर प्रदेश
(b) लोथल ─ गुजरात
(c) कालीबंगा ─ हरियाणा
(d) रोपड़ ─ पंजाब
Ans: (c)


4. बोगजकोई महत्त्वपूर्ण है‚ क्योंकि─
(a) यह मध्य एशिया एवं तिब्बत के मध्य एक महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र था
(b) यहाँ से प्राप्त अभिलेखों में वैदिक देवता एवं देवियों का नामोल्लेख प्राप्त होता है
(c) वेद के मूल ग्रन्थों की रचना यहाँ हुई थी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


5. निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रन्थ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं?
(a) दीघ निकाय (b) विनय पिटक
(c) अभिधम्म पिटक (d) विभाशा शास्त्र
Ans: (b)


6. “आजीवक” सम्प्रदाय के संस्थापक थे─
(a) आनन्द (b) राहुलोभद्र
(c) मक्खलि गोशाल (d) उपाली
Ans: (c)


7. बौद्ध तथा जैन दोनों ही धर्म विश्वास करते हैं कि ─
(a) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं
(b) मृत्यु के पश्चात्‌ ही मोक्ष सम्भव है
(c) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
(d) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है
Ans: (a)


8. अभिलेख जिससे यह प्रमाणित होता है कि चन्द्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर था‚ है─
(a) कलिंग अभिलेख
(b) अशोक का गिरनार अभिलेख
(c) रुद्रदामन का जूनागढ़ शिलालेख
(d) अशोक का सोपरा शिलालेख
Ans: (c)


9. राजुक थे ─
(a) चोल राज्य के व्यापारी
(b) मौर्य शासन में अधिकारी
(c) गुप्त साम्राज्य में सामन्त वर्ग
(d) शक सेना में सैनिक
Ans: (b)


10. मिलिन्दपन्हो─
(a) संस्कृत नाटक है (b) जैन वृतान्त है
(c) पालि ग्रन्थ है (d) फारसी महाकाव्य है
Ans: (c)


11. गन्धार कला शैली एक संश्लेषण है─
(a) भारतीय तथा फारसी कला का
(b) भारतीय तथा चीनी कला का
(c) भारतीय तथा तुर्की─अफगानी कला का
(d) भारतीय तथा यूनानी कला का
Ans: (d)


12. “भाग” और “बलि” थे─
(a) सैनिक विभाग (b) राजस्व के दोत
(c) धार्मिक अनुष्ठान (d) प्रशासकीय विभाग
Ans: (b)


13. सोनगिरी का ऐतिहासिक दिगम्बर जैन तीर्थस्थल स्थित है─
(a) उत्तर प्रदेश में (b) राजस्थान में
(c) मध्य प्रदेश में (d) उड़ीसा में
Ans: (c)


14. निम्नलिखित जोड़ों में किसका सुमेल है?
(a) एलोरा की गुफाएँ ─ शक
(b) मीनाक्षी मन्दिर ─ पल्लव
(c) खजुराहो मन्दिर ─ चन्देल
(d) महाबलिपुरम्‌ के मन्दिर ─ राष्ट्रकूट
Ans: (c)


15. ‘शर्ब’ कर लगाया जाता था─
(a) व्यापार कर (b) सिंचाई पर
(c) गैर─मुसलमानों पर (d) उद्योग पर
Ans: (b)


16. पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था─
(a) 570 ईसवी में (b) 622 ईसवी में
(c) 642 ईसवी में (d) 670 ईसवी में
Ans: (a)


17. टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ दिल्ली कौन लाया था?
(a) अलाउद्‌दीन खिलजी (b) फिरोजशाह
(c) मुहम्मद गौरी (d) सिकन्दर लोदी
Ans: (b)


18. पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था─
(a) गुरु नानक ने (b) गुरु गोविन्द सिंह ने
(c) गुरु तेग बहादुर ने (d) गुरु रामदास ने
Ans: (d)


19. निम्नांकित में से किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था।?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध (b) खानवा का युद्ध
(c) प्लासी का युद्ध (d) पानीपत का तीसरा युद्ध
Ans: (a)


20. वर्ष 1909 के इण्डियन काउन्सिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?
(a) द्वैधशासन प्रणाली (b) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
(c) संघीय व्यवस्था (d) प्रान्तीय स्वयत्तता
Ans: (b)


21. भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण हुआ था─
(a) हावड़ा और सेरामपुर की बीच
(b) बम्बई और थाणे के बीच
(c) मद्रास और गुन्टूर के बीच
(d) दिल्ली तथा आगरा के बीच
Ans: (b)


22. वर्ष 1857 के विद्रोह से निम्न में कौन सम्बन्धित नहीं था?
(a) बेगम हजरत महल (b) कुँवर सिंह
(c) उधम सिंह (d) मौलवी अहमदुल्ला
Ans: (c)


23. भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन को किसने प्रोत्साहित किया था?
(a) लॉर्ड मेयो (b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कैनिंग (d) लॉर्ड रिपन
Ans: (d)


24. पूना पैक्ट सम्बन्धित था─
(a) दलित वर्ग से
(b) हिन्दू-मुस्लिम एकता से
(c) संवैधानिक प्रगति से
(d) शैक्षिक सुधार से
Ans: (a)


25. निम्नलिखित में से किसने आर्यों के आदि देश के बारे में लिखा था?
(a) शंकराचार्य (b) एनी बेसेन्ट
(c) विवेकानन्द (d) बाल गंगाधर तिलक
Ans: (d)


26. महाराष्ट्र में गणपति─पर्व का श्री गणेश किया था─
(a) बी. जी. तिलक ने (b) एम. जी. रानाडे ने
(c) विपिन चन्द्र पाल ने (d) अरविन्द घोष ने
Ans: (a)


27. अंग्रेजी साप्ताहिक ‘वन्दे मातरम्‌’ के साथ निम्नांकित में से किसने अपने को सम्बद्ध किया?
(a) अरविन्द घोष
(b) विपिन चन्द्र पाल
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) लोकमान्य तिलक
Ans: (a)


28. निम्नांकित घटनाओं में से कौन─सी घटना कालक्रम के अनुसार तीसरे स्थान पर आती है?
(a) चम्पारण आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) दाण्डी मार्च
Ans: (d)


29. निम्नांकित में से खिलाफत आन्दोलन का परिणाम क्या था?
(a) हिन्दू─मुस्लिम मतभेदों में कमी आई
(b) भाषा की समस्या तीव्र हुई
(c) हिन्दू─मुस्लिम दंगे बढ़े
(d) हिन्दुओं को दबाया गया
Ans: (a)


30. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी गठन की थी─
(a) सुभाषचन्द्र बोस ने (b) रासबिहारी बोस ने
(c) चन्द्र शेखर आजाद ने (d) सरदार भगतसिंह ने
Ans: (c)


31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन हुआ था─
(a) दिल्ली में (b) बम्बई में
(c) कलकत्ता में (d) मद्रास में
Ans: (b)


32. साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया?
(a) 1927 में (b) 1928 में
(c) 1929 में (d) 1931 में
Ans: (b)


33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘पूर्ण स्वराज’ को अपना उद्‌देश्य किस वर्ष घोषित किया?
(a) 1919 में (b) 1929 में
(c) 1933 में (d) 1945 में
Ans: (b)


34. स्वराज पार्टी का गठन वर्ष 1923 में निम्नांकित में से किस समूह ने किया था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद‚ सरदार पटेल‚ मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहर लाल नेहरू‚ सुभाषचन्द्र बोस‚ गोविन्द वल्लभ पंत
(c) सी. आर. दास‚ मोतीलाल नेहरू
(d) बाल गंगाधर तिलक‚ सत्यमूर्ति‚ तेज बहादुर सप्रू
Ans: (c)


35. गाँधी─इर्विन समझौता किस वर्ष हुआ था?
(a) 1921 ई. (b) 1929 ई.
(c) 1931 ई. (d) 1933 ई.
Ans: (c)


36. जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पारित किया उस समय कांग्रेस अध्यक्ष थे─
(a) महात्मा गाँधी
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) सरदार पटेल
(d) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
Ans: (b)


37. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था?
(a) सरोजिनी नायडू (b) सरदार पटेल
(c) जवाहर लाल नेहरू (d) सुभाषचन्द्र बोस
Ans: (d)


38. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) वर्ष 1885 ─ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(b) वर्ष 1905 ─ बंगाल विभाजन
(c) वर्ष 1909 ─ मिण्टों सुधार
(d) वर्ष 1930 ─ असहयोग आन्दोलन
Ans: (d)


39. उत्तर प्रदेशीय हिमाचल का सर्वोच्च शिखर है─
(a) चौखम्बा (b) धौलागिरि
(c) नन्दा देवी (d) त्रिशूल
Ans: (c)


40. निम्नांकित राज्यों में से किस में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) असम
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) उड़ीसा
Ans: (b)


41. निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है?
(a) अहमदाबाद ─ साबरमती
(b) हैदराबाद ─ कृष्णा
(c) कोटा ─ चम्बल
(d) नासिक ─ गोदावरी
Ans: (b)


42. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी─
(a) डूरण्ड रेखा द्वारा
(b) मैकमोहन रेखा द्वारा
(c) मैग्नीनॉट रेखा द्वारा
(d) रेडक्लिफ रेखा द्वारा
Ans: (d)


43. कथन (A) : भारत एक मानसूनी देश है। कारण (R) : उच्च हिमालय इसे जलवायु सम्बन्धी विशिष्टता प्रदान करता है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans: (a)


44. भारत में चीनी के प्रथम तीन अग्रणी उत्पादक हैं─
(a) महाराष्ट्र‚ उत्तर प्रदेश‚ तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ कर्नाटक
(d) बिहार‚ उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र
Ans: (a)


45. निम्नांकित में कहाँ अयनवर्तीय वर्षा─वन पाये जाते हैं?
(a) काँगो घाटी (b) गंगा घाटी
(c) ह्वांगहो घाटी (d) मरे─डार्लिंग घाटी
Ans: (a)


46. टारनेडो बहुत प्रबल उष्ण कटिबंधीय चक्रवात है‚ जो उठते हैं─
(a) कैरेबियन सागर में
(b) चीन सागर में
(c) अरब सागर में
(d) श्याम सागर में
Ans: (a)


47. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है─
(a) आटाकामा (b) कोलोरेडो
(c) कालाहारी (d) थार
Ans: (d)


48. निम्नांकित में से कौन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी है?
(a) शारजाह (b) दुबई (c)अजमान (d) आबूधाबी
Ans: (d)


49. मरुस्थलीय पौधों की जड़ लम्बी होती है‚ क्योंकि ─
(a) भूमि का उच्च तापमान जड़ों को लम्बा होने हेतु प्रोत्साहित करता है
(b) जड़े पानी की तलाश में लम्बी हो जाती हैं
(c) भूमि में पानी नहीं होता। अत: यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती है जिससे वे लम्बी हो जाती हैं
(d) जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढ़ती हैं
Ans: (b)


50. निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है?
(a) डेट्रायट ─ मोटरकार
(b) हवाना ─ सिंगार
(c) शेफील्ड ─ कटलरी
(d) वेनिस ─ पोत निर्माण
Ans: (d)


51. संसार में ताँबा अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश है─
(a) चिली (b) पोलैण्ड
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (d) जायरे
Ans: (a)


52. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) ऐमु ─ जापान
(b) बुशमैन ─ दक्षिण अफ्रीका संघ
(c) मसाई ─ केन्या
(d) पापुअन्स ─ न्यूगिनी
Ans: (b)


53. जनसंख्या के आधार पर निम्नलिखित में से राज्यों का कौन─सा क्रम सही है?
(a) बिहार‚ मध्य प्रदेश‚ उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश‚ उत्तर प्रदेश‚ बिहार‚ पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश‚ बिहार‚ महाराष्ट्र‚ पश्चिम बंगाल
(d) बिहार‚ उत्तर प्रदेश‚ पश्चिम बंगाल‚ महाराष्ट्र
Ans: (c)


54. निम्नांकित देशों में से किसकी जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) बांग्लादेश (b) ब्राजील
(c) इण्डोनेशिया (d) जापान
Ans: (c)


55. संसार का सबसे बड़ा देश है─
(a) ब्राजील (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans: (c)


56. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध है─
(a) समानता के अधिकार से
(b) सम्पत्ति के अधिकार से
(c) धर्म की स्वतन्त्रता से
(d) अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से
Ans: (c)


57. सम्पत्ति का अधिकार एक─
(a) मौलिक अधिकार है (b) नैसर्गिक अधिकार है
(c) वैधानिक अधिकार है (d) कानूनी अधिकार है
Ans: (d)


58. जिस समिति की संस्तुति पर देश में पंचायती राज को लागू किया गया था‚ उसके अध्यक्ष थे─
(a) अशोक मेहता (b) बलवन्त राय मेहता
(c) चिमन भाई मेहता (d) जीवराज मेहता
Ans: (b)


59. विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल─बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबन्ध लगाया है?
(a) संविधान का 52वां संशोधन कानून
(b) जनता के प्रतिनिधित्व का कानून
(c) संविधान का 42वाँ संशोधन
(d) संविधान का 44वाँ संशोधन
Ans: (a)


60. आज भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद से कृषि का योगदान है─
(a) 20─24% (b) 25─29%
(c) 30─34% (d) 35─39%
Ans: (b)


61. हिन्दू विकास दर किस वर्ष दर से सम्बंधित है?
(a) प्रति व्यक्ति आय (b) राष्ट्रीय आय
(c) जनसंख्या (d) साक्षरता
Ans: (b)


62. विकास केन्द्र उपागम किस योजना के अन्तर्गत अपनाया गया था?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना (b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना (d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
Ans: (d)


63. निम्नांकित मे से कौन भारत में सहकारी कृषि के विचार का समर्थक नहीं था?
(a) जवाहरलाल नेहरू (b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) चरण सिंह (d) अबलु कलाम आजाद
Ans: (c)


64. निम्नांकित में से कौन मुद्रास्फीति के नियन्त्रण की विधि नहीं है?
(a) माँग पर नियंत्रण
(b) मुद्रा की पूर्ति पर नियंत्रण
(c) ब्याज दर को कम करना
(d) वस्तुओं की राशनिंग
Ans: (c)


65. वर्ष 1996─97 के संघीय बजट में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य रखा गया है─
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद का 5.0%
(b) सकल राष्ट्रीय उत्पाद का 5.9%
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद का 6.8%
(d) सकल राष्ट्रीय उत्पाद का 7.5%
Ans: (a)


66. कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है─
(a) निर्गमित पूँजी पर (b) अधिकृत पूँजी पर
(c) अभिदत्त पूंजी पर (d) कुल प्रयुक्त पूँजी पर
Ans: (c)


67. भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्य नियंत्रक का कार्य निम्न में से कौन सा संगठन करता है?
(a) पूँजी निर्गम नियन्त्रक
(b) वित्त मन्त्रालय
(c) भारतीय कम्पनी लॉ बोर्ड
(d) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
Ans: (d)


68. भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था─
(a) जुलाई‚ 1969 में (b) अगस्त‚ 1971 में
(c) मार्च‚ 1981 में (d) जुलाई‚ 1991 में
Ans: (a)


69. निम्नांकित में कौन समूह भारत के निर्यात की सबसे बड़ी मद है?
(a) इन्जीनियरिंग सामान तथा चाय
(b) चाय‚ जवाहरात तथा आभूषण
(c) सिले वस्त्र तथा चीनी
(d) सिले वस्त्र एवं जवाहरात तथा आभूषण
Ans: (d)


70. सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) नापी जाती है─
(a) हाइड्रोमीटर से (b) हाइग्रोमीटर से
(c) लैक्टोमीटर से (d) पोटेन्शियोमीटर से
Ans: (b)


71. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम─
(a) स्थिर तथा शांत होगा (b) वर्षायुक्त होगा
(c) ठण्डा होगा (d) तूफानी होगा
Ans: (d)


72. हीरा चमकदार दिखाई देता है─
(a) परावर्तन के कारण
(b) अपवर्तन के कारण
(c) सम्पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
(d) प्रकीर्णन के कारण
Ans: (c)


73. कार्य का मात्रक है─
(a) जूल (b) न्यूट्रास
(c) वाट (d) डाहन
Ans: (a)


74. निम्नलिखित में कौन कठोरतम्‌ धातु है?
(a) सोना (b) लोहा
(c) प्लेटिनम (d) टंग्स्टन
Ans: (c)


75. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है─
(a) आयनन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(d) ऑक्सीकरण द्वारा
Ans: (b)


76. राडार का प्रयोग किया जाता है─
(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने के लिए
(b) ध्वनि तरंगों को परावर्तित करके वस्तुओं का पता लगाने के लिए
(c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति तथा अवस्थिति ज्ञात करने के लिए
(d) वर्षा वाले बादलों का पीछा करने के लिए
Ans: (c)


77. कृष्ण─छिद्र सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था─
(a) सी. वी. रमन ने (b) एच. जे. भाभा ने
(c) एस. चन्द्रशेखर ने (d) हरगोविन्द खुराना ने
Ans: (c)


78. निम्नांकित में से कौन अन्तरिक्ष में नहीं पाया जाता है?
(a) पल्सर (b) ब्रिटल स्टार
(c) ब्लैक होल (d) क्वासर
Ans: (b)


79. न्यूट्रॉन की खोज की थी─
(a) चैडविक ने (b) रदरफोर्ड ने
(c) बोर ने (d) न्यूटन ने
Ans: (a)


80. टेट्राइथाइल लेड (TEL) पेट्रोल में मिलाया जाता है─
(a) इसे जमने से बचाने के लिए
(b) इसका स्फूलिंग बिन्दु बचाने के लिए
(c) इसकी एन्टीनॉकिंग रेटिंग (अपस्फोटन दर) को बढ़ाने के लिए
(d) इसका क्वथनांक बढ़ाने के लिए
Ans: (c)


81. धातुओं के टुकड़ों को टाँका लगाने वाला मिश्रण होता है─
(a) टिन और जस्ते का
(b) टिन और सीसे का
(c) जस्ता और सीसे का
(d) जस्ता और ताँबे का
Ans: (b)


82. परमाणु के नाभिक में होते हैं─
(a) इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन
(c) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन तथा रेडान
Ans: (c)


83. द्रव क्रिस्टल प्रयुक्त होते हैं─
(a) कलाई घड़ियों में
(b) प्रदर्शन युक्तियों में
(c) पॉकेट कैलकुलेटरों में
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


84. निम्नांकित में से कौन─सी धातु किसी नगर की वायु को जहां बहुत अधिक संख्या में मोटर कारें आदि हीं प्रदूषित करती है?
(a) कैडमियम (b) क्रोमियम
(c) सीसा (d) ताँबा
Ans: (c)


85. दूध उदाहरण है─
(a) एक श्लिष का (b) एक पायस का
(c) एक निलम्बन का (d) एक फेन का
Ans: (b)


86. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है─
(a) एसीटिलीन (b) ईथेन
(c) हाइड्रोजन (d) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
Ans: (a)


87. निम्नांकित कथनों में से कौनसा सत्य है?
(a) डी. डी. टी. एक रोगाणुनाशक
(b) टी. एन. टी. एक कीटनाशक है
(c) आर. डी. एक्स. एक विस्फोटक है
(d) एल. एस. डी. एक विषाणुनाशक है
Ans: (c)


88. निम्नांकित जोड़ों में किसका सुमेल है?
(a) निमोनिया ─ फेफड़े
(b) मोतियाबिन्दु ─ थायरॉइड ग्रन्थि
(c) पीलिया ─ आँख
(d) मधुमेह ─ यकृत
Ans: (a)


89. पेथोजीन‚ जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है‚ फैलता है─
(a) आर्थोमिक्सो वायरस (b) रिनो वायरस
(c) ल्यूकीमिया वायरस (d) पोलियो वायरस
Ans: (b)


90. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है─
(a) मच्छर के काटने से (b) दूषित भोजन तथा जल से
(c) थूक से (d) कुत्ते के काटने से
Ans: (b)


91. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है?
(a) यकृत (b) तिल्ली
(c) पित्ताशय की थैली (d) अग्न्याशय
Ans: (a)


92. एन्जाइम्स मूलत: क्या है?
(a) वसा (b) शर्करा
(c) प्रोटीन (d) विटामिन
Ans: (c)


93. मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रन्थि कौन─सी है?
(a) एड्रीनल (b) थायरॉइड
(c) अग्याशय (d) पिट्‌यूटरी
Ans: (d)


94. खाद्य पदार्थों के परीक्षण हेतु निम्नांकित में से कौन─सा प्रयुक्त होता है?
(a) सोडियम कार्बोनेट (b) एसीटिलीन
(c) बेन्जोइक अम्ल (d) सोडियम क्लोराइड
Ans: (c)


95. अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हॉर्मोन निम्न में से कौन है?
(a) रेनिन (b) टििरप्सन
(c) सिक्रिटिन (d) पेप्सिन
Ans: (b)


96. निम्नांकित में से कौन─सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय संश्लिष्ट बनाता है?
(a) कार्बन डाइ─ऑक्साइड
(b) शुद्ध नाइट्रोजन गैस
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) कार्बन डाइ─ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण
Ans: (c)


97. साइनोकोबालमिन है─
(a) विटामिन सी (b) विटामिन बी2
(c) विटामिन बी(d) विटामिन बी12
Ans: (d)


98. निम्नांकित में से कौन─सा उर्वरक मृदा में सर्वाधिक अम्ल छोड़ता है?
(a) यूरिया
(b) अमोनियम सल्फेट
(c) अमोनियम नाइट्रेट
(d) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
Ans: (b)


99. निम्नांकित में से कौन एक कीट के शरीर से निकला दााव है?
(a) मोती (b) मूंगा
(c) लाख (d) गोंद
Ans: (c)


100. हवाई जहाज के ‘ब्लैक बॉक्स’ का रंग कैसा होता है?
(a) काला (b) लाल
(c) बैंगनी (d) नारंगी
Ans: (d)


101. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है─
(a) तापमान को कम करना
(b) हिमायन ताप को बढ़ाना
(c) एक समान तापमान को बनाए रखना
(d) गलनांक को घटाना
Ans: (c)


102. ओजोन परत के संरक्षण का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है─
(a) 15 अगस्त को (b) 16 सितम्बर को
(c) 24 अक्टूबर को (d) 1 मई को
Ans: (b)


103. प्रथम भारतीय नारी जो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने में सफल हुई थी‚ है─
(a) बछेन्द्री पाल (b) डिक्की डोलमा
(c) सन्तोष यादव (d) पी. टी. ऊषा
Ans: (a)


104. इन्दिरा गांधी स्वर्ण कप का सम्बन्ध निम्नलिखित में किस खेल से है?
(a) राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता
(b) अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता
(c) महिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता
(d) राष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिता
Ans: (b)


105. ‘रोवर्स कप’ सम्बन्धित है─
(a) फुटबॉल से (b) हॉकी से
(c) लॉन टेनिस से (d) बास्केट बॉल से
Ans: (a)


106. ‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार दिया जाता है─
(a) खेल─कूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु
(b) औषधियों के सर्वोत्कृष्ट अनुसंधान हेतु
(c) राष्ट्रीय छात्र सेना के सर्वश्रेष्ठ सैनिक को
(d) सर्वश्रेष्ठ पहलवान को
Ans: (a)


107. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी─
(a) वर्ष 1993 में (b) वर्ष 1994 में
(c) वर्ष 1995 में (d) वर्ष 1996 में
Ans: (c)


108. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह ─ अर्थशास्त्र
(b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ─ एरोनॉटिक्स
(c) डॉ. डी. एस. कोठारी ─ भौतिकी
(d) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन ─ भू─गर्भशास्त्र
Ans: (d)


109. निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है?
(a) जे. एल. नेहरू ─ शान्तिवन
(b) एल. बी. शास्त्री ─ विजयघाट
(c) इन्दिरा गांधी ─ शक्ति स्थल
(d) राजीव गांधी ─ कर्म भूमि
Ans: (d)


110. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव श्री बुतरस─बुतरस घाली नागरिक हैं─
(a) मिदा के (b) इराक के
(c) इजराइल के (d) संयुक्त राज्य अमेरिका के
Ans: (a)


111. ब्रुनेई किस संगठन का सदस्य है?
(a) N.A.T.O. (नाटो)
(b) E.E.C. (ई. ई. सी.)
(c) S.A.A.R.C. (सार्क)
(d) A.S.E.A.N. (आसियान)
Ans: (d)


112. निम्न देशों में से कौन एक देश संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य नहीं है?
(a) लीबिया (b) इराक
(c) स्विट्‌जरलैण्ड (d) नामीबिया
Ans: (c)


113. ‘हार्ट ऑफ इण्डिया’ पुस्तक किसने लिखी है?
(a) खुशवन्त सिहं (b) मार्क तुली
(c) आर. के. नारायणन (d) अनिता देसाई
Ans: (b)


114. निम्नांकित खिलाड़ियों में से कौन पाकिस्तान की राजनीति में सक्रिय हुआ है?
(a) वसीम अकरम (b) जावेद मियांदाद
(c) जहीर अब्बास (d) इमरान खान
Ans: (d)


115. वर्ष 1996 पुरुष ऑस्ट्रेलियन ओपन सिंगल्स में कौन विजेता था?
(a) पीट सम्प्रास (b) आन्द्रे अगासी
(c) बोरिस बेकर (d) थॉमस मस्टर
Ans: (c)


116. सुश्री भाग्यश्री थिप्से का नाम किस खेल से जुड़ा हुआ है?
(a) शतरंज (b) बैडमिन्टन
(c) निशानेबाजी (d) तैराकी में
Ans: (a)


117. विश्व ओलम्पिक 2000 सम्पन्न होगा─
(a) अटलाण्टा में (b) मास्को में
(c) पर्थ में (d) सिडनी में
Ans: (d)


118. वर्ष 1996 के सिंगापुर कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट में श्रृंखला के खिलाड़ी का इनाम किसने जीता?
(a) सनथ जयसूर्या (b) अरविन्द डिसिल्वा
(c) अर्जुन रणतुंगा (d) मुथैया मुरलीधरन
Ans: (b)


119. भारत का लघु दूरी प्रक्षेपास्त्र है─
(a) अग्नि (b) अर्जुन
(c) नाग (d) पृथ्वी
Ans: (d)


120. निम्नांकित में से हंसा─२ किसका नाम है?
(a) एक उपग्रह
(b) एक प्रशिक्षण यान
(c) एक पनडुब्बी
(d) सतह से सतह तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र
Ans: (b)