UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 1997

1. ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के शरीर को फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?
(a) उत्तर से दक्षिण की ओर
(b) पूर्व से पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण से उत्तर की ओर
(d) पश्चिमी से पूर्व की ओर
Ans: (a)


2. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था−
(a) गेहूँ (b) चावल
(c) जौ (d) बाजरा
Ans: (c)


3. निम्नलिखित में से किसका संकलन ऋग्वेद पर आधारित है?
(a) यजुर्वेद (b) सामवेद
(c) अथर्ववेद (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


4. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह पोडुके नाम से ‘दी पेरिप्लस ऑफ दी इरिथ्रियन सी’ के लेखक को ज्ञात था?
(a) अरिकामेडु (b) ताम्रलिपि
(c) कोरके (d) बारबेरिकम
Ans: (a)


5. ‘तोलकाप्पियम’ ग्रन्थ सम्बन्धित है–
(a) प्रशासन से (b) विधि से
(c) व्याकरण और काव्य से (d) उपरोक्त सभी से
Ans: (c)


6. कर्म का सिद्धान्त सम्बन्धित है–
(a) न्याय से (b) मीमांसा से
(c) वेदान्त से (d) वैशेषिक से
Ans: (b)


7. निम्नांकित में से कौन-सा प्रस्थानत्रयी में सम्मिलित नहीं है?
(a) भागवत (b) भगवद्‌गीता
(c) ब्रह्मसूत्र (d) उपनिषद्‌
Ans: (a)


8. अद्र्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधी पार्वती प्रतीक है–
(a) पुरुष और नारी का योग
(b) देवता और देवी का योग
(c) देव और उसकी शक्ति का योग
(d) उपरोक्त में से किसी का भी नहीं
Ans: (c)


9. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ की?
(a) भागवतों ने (b) वैदिक आर्यों ने
(c) तमिलों ने (d) आभीरों ने
Ans: (a)


10. काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?
(a) काठियावाड़ के रुद्रदामन के
(b) अशोक के
(c) राजेन्द्र प्रथम के
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


11. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(a) रविकीर्ति – पुलकेशियन द्वितीय
(b) भवभूति – कन्नौज के यशोवर्मन
(c) हरिषेण – हर्ष
(d) दण्डी – नरसिंह वर्मन
Ans: (c)


12. भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली में निर्मित हैं?
(a) नागर (b) द्रविड़
(c) वेसर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


13. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II
A. जियाउद्‌दीन बरनी 1. तारीख-ए-मुबारकशाही
B. हसन निजामी 2. तबकाते नासिरी
C. मिनहाज-उस-सिराज 3. तारीख-ए-फिरोजशाही
D. याहिया-बिन-अहमद 4. ताजुल मासिर
5. तबकाते अकबारी कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 4 5 1
(c) 5 3 4 2 (d) 3 4 2 1
Ans: (d)


14. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II
A. फिरोज तुगलक 1. दीवान-ए-रियासत
B. बलबन 2. नौरोज
C. अलाउद्‌दीन 3. नहरों का निर्माण
D. जहाँगीर 4. सर टॉमस रो कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 2 1 4
(c) 4 1 2 3 (d) 4 3 2 1
Ans: (b)


15. कथन (A) : अलाउद्‌दीन के दक्षिणी अभियान धन प्राप्ति के अभियान थे। कारण (R) : वह दक्षिणी राज्यों को कब्जे में करना चाहता था। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (c)


16. निम्न में से किस राजवंश के अन्तर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?
(a) इलबरी (b) खिलजी
(c) तुगलक (d) लोदी
Ans: (c)


17. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II
A. अकबर 1. सड़क-ए-आजम
B. मोहम्मद तुगलक 2. चहलगानी अमीर
C. इल्तुतमिश 3. आइन-ए-दहसाला
D. शेरशाह 4. प्रतीक मुद्रा कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 4 2 1
(c) 2 3 1 4 (d) 4 1 3 2
Ans: (b)


18. जवाबित थे–
(a) कृषि’ सम्बन्धित कानून
(b) राज्य कानून
(c) हिन्दुओं से सम्बन्धित मामले
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


19. कथन (A) : राज्य के मामले में शिवाजी एक मन्त्रिपरिषद्‌ से परामर्श लेते थे। कारण (R) : प्रत्येक मंत्री अपने विभाग का स्वतंत्र प्रभार रखता था। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (c)


20. कथन (A) : 1750 ई. तक मराठा साम्राज्य पेशवा की अध्यक्षता में एक परिसंघ बन गया था। कारण (R) : साहू के उत्तराधिकारी पेशवा की इच्छा पर निर्भर थे। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोओं सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (a)


21. निम्न में से कौन-सा चतुराईपूर्ण निष्क्रियता की नीति के साथ जुड़ा है?
(a) विलियम बैंटिक (b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड मेयो (d) जॉन लॉरेन्स
Ans: (d)


22. रणजीत सिंह किस मिसल से सम्बन्धित थे?
(a) सुकरचकिया (b) संघावालिया
(c) अहलूवालिया (d) रामगढ़िया
Ans: (a)


23. निम्नलिखित देशी राज्यों में से कौन ‘यथावत’ (Stand Still) समझौते का पक्षधर था?
(a) हैदराबाद (b) जम्मू एवं कश्मीर
(c) जूनागढ़ (d) मैसूर
Ans: (a)


24. निम्न यूरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समय-समय पर प्रवेश किया-
1. अंग्रेज 2. डच
3. फ्रांसीसी 4. पुर्तगाली निम्न कूट से उनके प्रवेश की सही तिथिक्रम निर्धारित कीजिए–
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 2, 1, 3
(c) 3, 4, 2, 1 (d) 2, 3, 4, 1
Ans: (b)


25. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) ए. पाण्डुरंग – प्रार्थना समाज
(b) दयानन्द सरस्वती – आर्य समाज
(c) राजा राममोहन राय – आदि ब्रह्म समाज
(d) विवेकानन्द – रामकृष्ण मिशन
Ans: (c)


26. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गयी?
(a) चार्टर एक्ट‚ 1833
(b) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम‚ 1861
(c) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम‚ 1892
(d) भारतीय परिषद्‌ अधिनियम‚ 1909
Ans: (b)


27. `भारत छोड़ो’ आन्दोलन के समय निम्नांकित में से किसने ‘कांग्रेस रेडियों’ का प्रसारण किया?
(a) अरुणा आसफ अली (b) जय प्रकाश नारायण
(c) ऊषा मेहता (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


28. आजाद हिन्द फौज का विचार किसने सुझाया?
(a) मोहन सिंह (b) निरंजनसिंह गिल
(c) शाहनवाज (d) सुभाषचन्द्र बोस
Ans: (a)


29. सुभाषचन्द्र बोस के त्यागपत्र के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन हुआ?
(a) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद (b) पट्‌टभि सीतारमैया
(c) राजेन्द्र प्रसाद (d) सरदार पटेल
Ans: (c)


30. पत्रकार के कत्र्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(a) बाल गंगाधर तिलक (b) दादाभाई नौरोजी
(c) मोतीलाल घोष (d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
Ans: (a)


31. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) आगा खाँ (b) हमीद खाँ
(c) हसन खाँ (d) एम.ए. जिन्ना
Ans: (a)


32. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए सूची-I सूची-II
A. अगस्त घोषणा 1. लॉर्ड लिनलिथगो
B. अगस्त प्रस्ताव 2. माण्टेंग्यू
C. अगस्त संकल्प 3. मुहम्मद अली जिन्ना
D. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस 4. महात्मा गाँधी कूट : A B C D A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 3 4 1 2
(c) 1 3 2 4 (d) 4 2 3 1
Ans: (a)


33. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II (समाचार पत्र) (सम्पादक)
A. हिन्दू 1. दादाभाई नौरोजी
B. सुधारक 2. गोपालकृष्ण गोखले
C. वायस ऑफ इण्डिया 3. जी. सुब्रह्मण्यम अय्यर
D. बंगाली 4. सुरेन्द्र बनर्जी कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 2 1 4
(c) 2 3 4 1 (d) 4 1 3 2
Ans: (b)


34. लाल‚ बाल और पाल त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ?
(a) लाला लाजपत राय (b) बाल गंगाधर तिलक
(c) विपिन चन्द्र पाल (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


35. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं था?
(a) दादाभाई नौरोजी (b) जी. सुब्रह्यण्यम अय्यर
(c) जस्टिस रानाडे (d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Ans: (d)


36. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची -I सूची-II (राज्य) (पर्यटक केन्द्र)
A. जम्मू एवं कश्मीर 1. उडवाड़ा
B. हिमाचल प्रदेश 2. प्वाइन्ट कैलीमेयर
C. गुजरात 3. गुलमर्ग
D. तमिलनाडु 4. कसौली कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 4 1 2
(c) 4 3 2 1 (d) 3 2 4 1
Ans: (b)


37. डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित हैं─
(a) कैलीफोर्निया में (b) प्लोरिडा में
(c) हांगकांग में (d) कोलकाता में
Ans: (d)


38. वेम्बानाद झील है─
(a) आन्ध्र प्रदेश में (b) केरल मे
(c) उड़ीसा में (d) तमिलनाडु में
Ans: (b)


39. निम्नांकित में सुमेलित नहीं है─
(a) चेन्नई-भारत का सबसे गहरा पत्तन
(b) कोचीन-प्राकृतिक पत्तन
(c) जवाहर लाल नेहरू पत्तन-भारत का एकमात्र मशीनीकृत पत्तन
(d) काण्डला-ज्वरीय पत्तन
Ans: (a)


40. वायुमण्डल में ओजोन पर्त–
(a) वर्षा करती है
(b) प्रदूषण उत्पन्न करती है
(c) पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है
(d) वायुमण्डल में ऑक्सीजन उत्पन्न करती है
Ans: (c)


41. पृथ्वी से निकटतम दूरी पर ग्रह है─
(a) बुध (b) शुक्र
(c) मंगल (d) वृहस्पति
Ans: (b)


42. उत्तरी गोलाद्र्ध में कर्क संक्रान्ति के समय 12 घण्टे का दिन होगा─
(a) कर्क रेखा पर (b) मकर रेखा पर
(c) आर्कटिक वृत्त पर (d) विषुवत रेखा पर
Ans: (d)


43. ओजोन परत अवस्थित है─
(a) क्षोभमण्डल में (b) क्षोभसीमा में
(c) समतापमण्डल में (d) प्रकाशमण्डल में
Ans: (c)


44. कथन (A) : वायुमण्डल अधिकांश ऊष्मा परोक्ष रूप से सूर्य से तथा प्रत्यक्ष रूप में पृथ्वी के धरातल से प्राप्त करता है। कारण (R) :पृथ्वी के धरातल पर सौर लघु तरंगें पार्थिव ऊर्जा की लम्बी तरंगों में परिणित होती हैं। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A, की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (a)


45. मकर संक्रान्ति के समय कर्क रेखा पर दोपहर के सूर्य का उन्नतांश होता है─
(a) 23.5(b) 43.0o
(c) 47.0(d) 66.5o
Ans: (d)


46. संसार का आर्द्रतम स्थान है─
(a) चेरापूँजी (b) मासिन राम
(c) सिंगापुर (d) वायलीन
Ans: (b)


47. बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है─
(a) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर में
(b) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में
(c) उत्तरी प्रशान्त महासागर में
(d) दक्षिणी प्रशान्त महासागर में
Ans: (a)


48. विश्व में लौह-अयस्क के तीन अग्रणी उत्पादक हैं─
(a) ऑस्ट्रिया‚ चीन‚ संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन‚ रूस‚ ऑस्ट्रेलिया
(c) रूस‚ संयुक्त राज्य अमेरिका‚ चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका‚ रूस‚ यूनाइटेड किंगडम
Ans: (b)


49. बॉक्साइट अयस्क है─
(a) सीसा का (b) एल्यूमीनियम का
(c) जस्ता का (d) ताँबा का
Ans: (b)


50. ऋतु-प्रवास क्रिया करते हैं─
(a) भोटिया (b) भुक्सा
(c) जौनसारी (d) थारू
Ans: (a)


51. ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी होती है─
(a) 45उत्तरी अक्षांशों पर
(b) 45दक्षिणी अक्षांश पर (c)प्रधान देशान्तर पर
(d) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर
Ans: (c)


52. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्चर चुनिए─ सूची-I सूची-II (देश) (राजधानी)
A. ऑस्ट्रेलिया 1. डोडोमा
B. ताजिकिस्तचान 2. बर्न
C. तंजानिया 3. दुशाम्बे
D. स्विट्‌जरलैण्ड 4.केनबरा कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 4 1 2
(c) 4 3 1 2 (d) 4 2 3 1
Ans: (c)


53. वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार प्रथम श्रेणी के नगरों में नगरीय जनसंख्या का अधिकतम केन्द्रीकरण पाया जाता है–
(a) आन्ध्र प्रदेश में (b) गुजरात में
(c) महाराष्ट्र में (d) पश्चिम बंगाल में
Ans: (c)


54. भारतीय संविधान के वृहद्‌ होने के कारण हैं–
(a) इनमें अनेक संविधानों के अनुभव समाविष्ट है
(b) इसमें विस्तृत प्रशासकीय प्रावधान है
(c) यह एक बड़े देश के शासन से सम्बन्धित है
(d) इसमें संघ तथा राज्य सरकारों का संविधान है
Ans: (d)


55. “भारत एक गणतंत्र है” इसका अर्थ है–
(a) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है
(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(c) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है
(d) भारत राज्यों का संघ है
Ans: (c)


56. निम्नलिखित में से किस मुकदमें में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम संविधान के मौलिक लक्षण का सिद्धान्त प्रतिपादित किया?
(a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(b) केशवानन्द बनाम केरल राज्य
(c) मिनर्वा मिल बनाम भारतीय संघ
(d) वासन बनाम भारतीय संघ
Ans: (b)


57. भारत के कल्याणकारी राज्य होने का विचार पाया जाता है–
(a) संविधान की प्रस्तावना में
(b) मौलिक अधिकारों में
(c) राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में
(d) (a) तथा (c) दोनों में
Ans: (d)


58. “मद्रास राज्य बनाम चम्पकम दोरायराजन’ मुकदमे में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया?
(a) विधि के समक्ष समानता का अधिकार
(b) भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
(c) अस्पृश्यता के विरुद्ध अधिकार
(d) विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
Ans: (b)


59. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति की विदेश यात्रा के अधिकार का संरक्षण प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 14 (b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21 (d) कोई नहीं
Ans: (c)


60. निम्नलिखित में से कौन से अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत प्रवर्तित किए जा सकते हैं?
(a) संवैधानिक अधिकार (b) मौलिक अधिकार
(c) विधिक अधिकार (d) उपरोक्त सभी
Ans: (b)


61. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों की अपनी मनपसन्द शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार का संरक्षण प्रदान करता है?
(a) 16 (b) 26
(c) 29 (d) 30
Ans: (d)


62. लोकसभा का सचिवालय सीधे नियंत्रित होता है–
(a) केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा
(b) संसदीय मामलों के मन्त्रालय द्वारा
(c) प्रधानमंत्री द्वारा
(d) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
Ans: (d)


63. निम्न में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?
(a) उप-राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल (d) मुख्य निर्वाचन आयोग
Ans: (a)


64. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त होता है
(b) वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है
(c) वह पाँच वर्ष तक पद पर रहता है
(d) यदि सम्बन्धित राज्य की व्यवस्थापिका उसे पद से हटाए जाने का प्रस्ताव स्वीकार करती है तो वह पदावधि के पूर्व भी पदमुक्त किया जा सकता है।
Ans: (d)


65. निम्नलिखित में कौन राज्यसभा की एकान्तिक शक्ति के अन्तर्गत आता है?
(a) नई अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन
(b) आकस्मिक रिक्ति में भारत के उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
(c) किसी राज्य की विधानपरिषद्‌ की समाप्ति
(d) अपने सभापति को अपदस्थ करना
Ans: (a)


66. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र
Ans: (c)


67. निम्न युग्मों में कौन-सा युग्म सही नहीं है– (राज्य) (लोकसभा में स्थान)
(a) आन्ध्र प्रदेश – 42
(b) असम – 13
(c) पंजाब – 13
(d) पश्चिम बंगाल – 42
Ans: (b)


68. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस सम्बन्ध में होती है?
(a) संविधान संशोधन विधेयक
(b) वित्त विधेयक
(c) साधारण विधेयक
(d) भारत के उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
Ans: (c)


69. जम्मू एवं कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पदनाम कब बदल कर राज्यपाल कर दिया गया?
(a) वर्ष 1948 में (b) वर्ष 1950 में
(c) वर्ष 1952 में (d) वर्ष 1967 में
Ans: (d)


70. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तर्गत राज्य सूची में निम्न में से किसका उल्लेख है?
(a) शिक्षा (b) विद्युत (c) रेलवे पुलिस (d) वन
Ans: (c)


71. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद 369 (b) अनुच्छेद 370
(c) अनुच्छेद 371 (d) अनुच्छेद 372
Ans: (c)


72. सेवानिवृत्त होने के पश्चात्‌ सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश वकालत कर सकते हैं–
(a) केवल सर्वोच्च न्यायालय में
(b) केवल उच्च न्यायालय में
(c) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में
(d) किसी भी न्यायालय में नहीं
Ans: (d)


73. उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अन्तर्गत आते हैं–
(a) संवैधानिक अधिकार
(b) सांविधिक अधिकार
(c) मौलिक अधिकार
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


74. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत संघ सूची में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
(a) बैंकिंग (b) बीमा
(c) जनगणना (d) गैस
Ans: (d)


75. कथन (A) : अद्यतन भारत में सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार की वृद्धि बहुत शिथिल रही है। कारण (R) : आर्थिक विकास में राज्य की भूमिका का पुनर्मूल्यांकन किया गया है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (a)


76. कथन (A) : सम्प्रति भारत में गरीबी की व्यापकता के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। कारण (R) : गरीबी निवारण कार्यक्रमों में व्यापक परिवर्तन किए गए हैं। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (d)


77. कथन (A) : पिछले 15 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था ऊँची औसत सकल राष्ट्रीय उत्पाद वृद्धि पर पहुँच गयी है। कारण (R) : इस अवधि में बचत अनुपात में निरन्तर वृद्धि हुई है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (a)


78. भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद की वृद्धि दर वर्ष 1995-96 में थी–
(a) 7.0% (b) 5.6%
(c) 7.5% (d) 4.8%
Ans: (c)


79. नवीं पंचवर्षीय योजना के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद का सही अनुमान है?
(a) 6.0 (b) 5.5
(c) 5.0 (d) 4.0
Ans: (d)


80. मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किससे था?
(a) हथकरघे के विकास से
(b) रोजगार में लिंग भेद से
(c) बाल श्रम की सम्पत्ति से
(d) कार्यरत महिलाओं के कल्याण से
Ans: (a)


81. नीली क्रान्ति सम्बन्धित है–
(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b) तिलहन उत्पादन से
(c) दुग्ध उत्पादन से
(d) मत्स्य उत्पादन से
Ans: (d)


82. कथन (A) : अद्यतन अनेक भारतीय उद्योगों ने आई.एस.ओ. 9001 तथा आई.एस.ओ. 9002 प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए हैं। कारण (R) : भारत सरकार की लाइसेंसिंग प्रणाली में काफी उदारता आई है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही है परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (b)


83. कापार्ट का सम्बन्ध है–
(a) कम्प्यूटर हार्डवेयर से
(b) निर्यात वृद्धि हेतु परामर्शी सेवा से
(c) बड़े उद्योगों में प्रदूषण के नियंत्रण से
(d) ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से
Ans: (d)


84. जयन्त पाटिल समिति सम्बन्धित है–
(a) बाढ़ नियन्त्रण से
(b) वानस्पतिक रोगों पर नियंत्रण से
(c) अत्यल्प वर्षा वाले क्षेत्रों के विकास से
(d) जल विद्युत उत्पादन क्षमता के विस्तार से
Ans: (c)


85. दसवें वित्त आयोग के अनुसार करों के विभाजन हेतु उपर्युक्त कोष में राज्यों का हिस्सा होगा–
(a) 23% (b) 29%
(c) 34% (d) 42%
Ans: (b)


86. व्यक्तियों को कर राहत के दृष्टिकोण से निम्न में से कौन अन्य से भिन्न है?
(a) राष्ट्रीय बचत पत्र (b) सार्वजनिक भविष्य निधि
(c) इन्दिरा विकास पत्र (d) राष्ट्रीय बचत योजना
Ans: (c)


87. वर्ष 1995-96 में केंद्र सरकार की आगम आय में तट कर तथा उत्पाद कर का योगदान था–
(a) 42% (b) 37%
(c) 30% (d) 25%
Ans: (a)


88. निम्नलिखित में कौन एक जैसा नहीं है?
(a) SAIL (b) BHEL
(c) ONGC (d) ESSAR OIL
Ans: (d)


89. इण्डिया ब्रैण्ड इक्विटी फण्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1992 में (b) 1995 में
(c) 1996 में (d) 1997 में
Ans: (c)


90. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा‚ यदि तापमान 9oC से गिराकर 3oC कर दिया जाता है?
(a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
(c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
(d) पानी जम जाएगा
Ans: (c)


91. पारसेक (PARSEC) इकाई है –
(a) दूरी की (b) समय की
(c) प्रकाश की चमक (d) चुम्बकीय बल की
Ans: (a)


92. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) एनीमोमीटर – वायु की चाल
(b) अमीटर – विद्युत धारा
(c) टेकियोमीटर – दाबान्तर
(d) पायरोमीटर – उच्च ताप
Ans: (c)


93. वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं‚ कहलाती है –
(a) चन्द्रशेखर सीमा (b) एडिंगटन सीमा
(c) हायल सीमा (d) फाउलर सीमा
Ans: (a)


94. मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती हैं?
(a) कनीनिका (कॉर्निया) (b) नेत्रतारा
(c) अक्षपट (रेटिना) (d) लैन्स
Ans: (c)


95. ठण्डे देशों में पारे के स्थान पर एल्कोहॉल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है‚ क्योंकि –
(a) एल्कोहॉल का द्रवणांक निम्नतर होता है
(b) एल्कोहॉल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है
(c) एल्कोहॉल पारे से अधिक सस्ता होता है
(d) एल्कोहॉल का विश्व उत्पादन पारे से अधिक होता है
Ans: (a)


96. साइक्लोट्रॉन किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) न्यूट्रॉन (b) प्रोटॉन
(c) परमाणु (d) आयन
Ans: (b)


97. कथन (A) : अपमार्जक मैले कपड़ों से सरलतापूर्वक तेल एवं गर्द निकाल देते हैं। कारण (R) : अपमार्जक जल का पृष्ठ तनाव बढ़ा देते हैं। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (c)


98. धब्बारहित स्टील बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है –
(a) एल्यूमीनियम (b) क्रोमियम
(c) टिन (d) कार्बन
Ans: (b)


99. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-I सूची-II
A. शुष्क बर्फ 1. कैंसर का उपचार
B. जीन थिरेपी 2. पुनर्जीवित करने हेतु जीवित पिण्डों का जमना
C. क्रायोनिक्स 3. ठोस कार्बन डाइ-ऑक्साइड
D. कोबाल्ट-60 4. रक्त रोगों का उपचार कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 2 1 (d) 2 1 4 3
Ans: (c)


100. मानव शरीर में विटामिन A संचित रहता है –
(a) यकृत में (b) आमाशय में
(c) तिल्ली में (d) उदर में
Ans: (a)


101. सूची-I सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-I सूची-II
A. लैक्टिक अम्ल 1. नींबू
B. एसीटिक अम्ल 2. दुर्गन्धयुक्त मक्खन
C. साइट्रिक अम्ल 3. दूध
D. ब्यूटाइटिक 4. सिरका कूट : A B C D A B C D
(a) 1 4 3 2 (b) 3 1 4 2
(c) 2 3 4 1 (d) 3 4 1 2
Ans: (d)


102. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-I सूची-II
A. हार्मोन 1. लाइपेज
B. एन्जाइम 2. टेस्टोस्टेरोन
C. फॉस्फोलिपिड 3. लेसिथिन
D. बहुलक 4. पालीइथीन कूट : A B C D A B C D
(a) 2 1 3 4 (b) 4 1 2 3
(c) 2 3 4 1 (d) 1 2 3 4
Ans: (a)


103. सर्वदाता वह व्यक्ति है जिसका रुधिर वर्ग होता है –
(a) A (b) B
(c) AB (d) O
Ans: (d)


104. विटामिन-डी के सृजन में निम्न में से कौन पाया जाता है?
(a) रेटिनॉल (b) फोलिक अम्ल
(c) एस्कॉर्बिक अम्ल (d) कैल्सिफेरॉल
Ans: (d)


105. बहुचर्चित ‘बबल-बेबी रोग’ ऐसा इसलिए कहलाता है‚ क्योंकि –
(a) यह पानी के बुलबुले के कारण होता है
(b) रोगग्रस्त शिशु लार के बुलबुले बनाता है
(c) रोगग्रस्त शिशु का उपचार जर्मरहित प्लास्टिक के बुलबुले में किया जाता है
(d) इस रोग को पानी के बुलबुले से ही ठीक किया जाता है
Ans: (b)


106. गाय और भैंस के थनों में दुग्ध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है?
(a) सोमैटोट्रोपिन (b) ऑक्सीटोसिन
(c) इण्टरफेरॉन (d) इन्सुलिन
Ans: (b)


107. निम्न में से कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?
(a) प्लेग (b) पीत ज्वर
(c) मलेरिया (d) डेंगू
Ans: (a)


108. जीव अन्त:क्षेपक होता है –
(a) एस. आई. वी. प्रतिरक्षण सिरिन्ज
(b) जैव प्लास्टिक अन्त:क्षेपक
(c) वेदनारहित सुई अन्त:क्षेपक
(d) वेदनारहित सुई विहीन अन्त:क्षेपक
Ans: (d)


109. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष शब्दावली से सम्बन्धित नहीं है?
(a) टेलीमीटरिंग (b) भारहीनता
(c) सिसलुनर (d) बाइट
Ans: (d)


110. कलपक्कम के ‘फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर’ में निम्न में से कौन-सा शीतलक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है?
(a) कार्बन डाइ-ऑक्साइड (b) भारी जल
(c) समुद्री जल (d) गलित सोडियम
Ans: (b)


111. शान्ति के लिए इन्दिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 1996 का किसे प्रदान किया गया था?
(a) केन सारो-विवा (b) मसूद एबिओला
(c) शेगू यार अदुआ (d) ओलूसेगन ओबसैंजो
Ans: (d)


112. वर्ष 1997 के भारतीय ओपेन ग्रैण्ड प्री के पुरुष एकल का चैम्पियन कौन है?
(a) गोपीचन्द (b) सिन्दाना हार्तोनो
(c) हरयान्तो अरबी (d) एरिक ह्रायर लार्सन
Ans: (c)


113. निम्न में से किसे वर्ष 1996 का भारत -भारती पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(a) विजयेन्द्र स्नातक (b) राम किशोर चतुर्वेदी
(c) गोपालदास नीरज (d) लक्ष्मीकान्त वर्मा
Ans: (a)


114. लघु ऋण (माइक्रो-क्रेडिट) शिखर सम्मेलन वर्ष 1997 में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(a) सेल्फ-एम्प्लॉयड वोमैन्स एसोसिएशन ने
(b) आँगनवाड़ी ने
(c) ऑल इण्डिया एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज ने
(d) प्रधानमंत्री ने
Ans: (a)


115. देवस्थल वर्तमान में चर्चा का विषय है‚ क्योंकि यहाँ–
(a) प्राचीन सभ्यता के अवशेष चिन्ह पाये गए हैं
(b) एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन स्थापित की जाएगी
(c) जड़ी-बूटी का विशाल उद्यान विकसित करने की योजना है
(d) एक प्राचीन तीर्थ-मंदिर का जीर्णोद्वार हो रहा है
Ans: (b)


116. संगम योजना का उद्देश्य है–
(a) गंगा के जल को प्रदूषण मुक्तबनाना
(b) विकलांगों के कल्याण में वृद्धि
(c) संगम क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना
(d) हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों को समेकित करना
Ans: (b)


117. टेक्सटाइल्स इण्डिया वर्ष 1997 का आयोजन कहाँ हुआ था?
(a) बंगलौर में (b) अहमदाबाद में
(c) नई दिल्ली में (d) सूरत में
Ans: (c)


118. एसीरेक्स-97 आयोजित किया गया था–
(a) जयपुर में (b) मुम्बई में
(c) कोलकाता में (d) हैदराबाद में
Ans: (a)


119. तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना कौन-सी है?
(a) ओजोन छिद्र (b) कृष्ण छिद्र
(c) इन्द्रधनुष (d) धूमकेतु
Ans: (b)


120. कामराज योजना का उद्देश्य था–
(a) समाजवादी आदर्श का समाज स्थापित करना
(b) तमिलनाडु का औद्योगिक विकास
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जीवन्त बनाना
(d) सहकारी कृषि का सम्वर्धन
Ans: (c)