UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 1998

1. भारत के किस स्थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन के प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं?
(a) तक्षशिला (b) अतरंजीखेड़ा
(c) कौशाम्बी (d) हस्तिनापुर
Ans: (b)


2. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है–
(a) पूर्व मीमांसा (b) सांख्य दर्शन
(c) न्याय दर्शन (d) उत्तर मीमांसा
Ans: (b)


3. हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख सन्दर्भित है–
(a) संकर्षण तथा वासुदेव से
(b) संकर्षण तथा प्रद्युम्न से
(c) संकर्षण‚ प्रद्युम्न तथा वासुदेव से
(d) केवल वासुदेव से
Ans: (d)


4. निम्नांकित कथन पर विचार कीजिए– कथन (A) : लगभग दो वर्ष के अभियान के पश्चात्‌ सिकन्दर महान्‌ ने 325 ई.पू. में भारत छोड़ दिया। कारण (R) : वह चन्द्रगुप्त मौर्य से पराजित हुआ था। नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए– कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (c)


5. शून्यता के सिद्धान्त का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है–
(a) नागार्जुन (b) नागसेन
(c) आनन्द (d) अवश्वघोष
Ans: (a)


6. कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नामक का नायक था–
(a) पुष्यमित्र शुंग (b) गौतमीपुत्र शातकर्णि
(c) अग्निमित्र (d) चन्द्रगुप्त द्वितीय
Ans: (c)


7. बौद्ध धर्म के विषय में कौन-से कथन सही हैं?1. उसने वर्ण एवं जाति को अस्वीकार नहीं किया2. उसने ब्राह्मण वर्ग की सर्वोच्च सामाजिक कोटि को चुनौती दी3. उसने कुछ शिल्पों को निम्न माना कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3 (d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans: (c)


8. एलोरा में गुफाओं तथा शैलकृत मंदिरों का सम्बन्ध है‚ केवल–
(a) बौद्धों से (b) बौद्धों तथा जैनियों से
(c) हिन्दुओं तथा जैनियों से (d) हिन्दुओं‚ बौद्धों तथा जैनियों से
Ans: (d)


9. द्रविड़ शैली के मंदिरों में ‘गोपुरम्‌’ से तात्पर्य है–
(a) गर्भगृह से
(b) दीवारों पर की गई चित्रकारी से
(c) शिखर से
(d) तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से
Ans: (d)


10. राज्य के खर्च पर हज यात्रा की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था–
(a) अलाउद्‌दीन खिलजी (b) फिरोज तुगलक
(c) अकबर (d) औरंगजेब
Ans: (b)


11. निम्नांकित युद्धों का सही कालानुक्रम दिए गए कूट से चुनिए–
A. पानीपत का तृतीय युद्ध 1. 1601 ई.
B. हल्दीघाटी का युद्ध 2. 1761 ई.
C. तराइन का द्वितीय युद्ध 3. 1576 ई.
D. असीरगढ़ का युद्ध 4. 1192 ई. कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 2 3 4 1 (d) 3 4 2 1
Ans: (c)


12. अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलहकुल’ (सार्वभौम शान्ति तथा भाई-चारा) की अवधारणा निम्नांकित में से किस पर आधारित थी?
(a) राजनीति उदारता
(b) धार्मिक सहनशीलता
(c) उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


13. निम्न में से किसने मुगल काल का ऐतिहासिक विवरण लिखा है?
(a) गुलबदन (b) नूरजहाँ बेगम
(c) जहाँआरा बेगम (d) जेबुन्निसा बेगम
Ans: (a)


14. मुगल सम्राट जिसने सर्वाधिक संख्या में हिन्दू अधिकारियों की नियुक्ति की थी‚ का नाम है–
(a) अकबर (b) औरंगजेब
(c) हुमायूँ (d) शाहजहाँ
Ans: (b)


15. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था–
(a) ख्वाजा अबदुस्समद (b) सैयद अली तरबीजी
(c) बसावन (d) मंसूर
Ans: (d)


16. निम्नलिखित में किसका सुमेलन नहीं है?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस `स्थायी बन्दोबस्त
(b) लॉर्ड वेलेजली सहायक सन्धि
(c) लॉर्ड डलहौजी व्यपगत का सिद्धान्त
(d) लार्ड कैनिंग उच्चतम निष्क्रियता
Ans: (d)


17. फ्रांसीसी दक्कन में शक्ति स्थापित करने में असफल रहे‚ क्योंकि–
(a) डूप्ले सक्षम सेनापति नहीं था
(b) अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी
(c) भारतीय लोग फ्रांसीसियों को पसंद नहीं करते थे
(d) पाण्डिचेरी सामरिक केन्द्र था
Ans: (b)


18. मुण्डा विद्रोह का नेता कौन था?
(a) बिरसा (b) कान्हू
(c) तिलका मांझी (d) सिद्धू
Ans: (a)


19. आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु आधारित है–
(a) चुआर विद्रोह पर (b) संन्यासी विद्रोह पर
(c) पालीगर विद्रोह पर (d) तालुकदारों के विद्रोह पर
Ans: (b)


20. सन्‌ 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
(a) खान बहादुर (b) कुँवर सिंह
(c) मौलवी अहमदशाह (d) विरजीस कादिर
Ans: (a)


21. नील आन्दोलन का जमकर समर्थन करने वाले हिन्दू पैट्रियाट के सम्पादक थे–
(a) हेम चन्द्राकर (b) हरीशचन्द्र मुखर्जी
(c) दीनबन्धु मित्र (d) दिगम्बर विश्वास
Ans: (b)


22. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई?
(a) भील विद्रोह (b) कोल विद्रोह
(c) रम्पा विद्रोह (d) सन्थाल विद्रोह
Ans: (a)


23. निम्नांकित समाज सुधार संगठनों में से किनकी स्थापना महाराष्ट्र में नहीं हुई थी?
1. योग-क्षेम सभा 2. श्री नारायण‚ परिपालन सभा 3. सरीन सभा कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3 (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


24. निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?
(a) रेग्यूलेटिंग अधिनियम‚ 1773 ई.
(b) चार्टर अधिनियम‚ 1853 ई.
(c) भारत सरकार‚ अधिनियम‚ 1935 ई.
(d) भारतीय संविधान‚ 1950 ई.
Ans: (a)


25. अन्य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्यों ने भारत में शामिल होने से विलम्ब किया?
(a) जूनागढ़‚ मैसूर‚ जम्मू व कश्मीर
(b) जूनागढ़‚ हैदराबाद‚ जम्मू व कश्मीर
(c) उदयपुर‚ कपूरथला‚ जम्मू व कश्मीर
(d) हैदराबाद‚ उदयपुर‚ ट्रावनकोर
Ans: (b)


26. भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन के इतिहास में निम्नांकित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही कालानुक्रम चुनिए–
1. असहयोग आन्दोलन 2. होमरूल आन्दोलन
3. भारत छोड़ों आन्दोलन 4. सविनय अवज्ञा आन्दोलन कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 1, 3, 4
(c) 2, 1, 4, 3 (4) 1, 2, 4, 3
Ans: (c)


27. कथन (A) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने माउण्टबेटन योजना को स्वीकार किया। कारण (B) : वह द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त को मानती थी। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है; परन्तु R सही है
Ans: (c)


28. निम्नांकित में से किसने क्रान्तिकारियों के एक गुप्त संगठन ‘अभिनव भारत’ की स्थापना की थी?
(a) अरविन्द घोष (b) शचीन्द्र सान्थाल
(c) सूर्यसेन (d) वी.डी. सावरकर
Ans: (d)


29. वर्ष 1930 के दशक में देश के विभिन्न भागों में भिन्न-भिन्न नेताओं द्वारा किसान आन्दोलन चलाए गए थे। उन्हें उनके प्रभाव क्षेत्रों से सुमेलित कीजिए–
A. सहजानन्द सरस्वती 1. हैदराबाद
B. खुदाई खिदमतगार 2. दक्षिणी असम
C. स्वामी रामानन्द 3. बिहार
D. अब्दुल हमीद खाँ 4. एन. डब्ल्यू. एफ. पी. कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 4 1 2
(c) 2 4 1 3 (d) 2 4 1 3
Ans: (b)


30. “स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” यह कथन तिलक ने सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नांकित अधिवेशन में व्यक्त किया था–
(a) बनारस (1905) (b) कलकत्ता (1906)
(c) सूरत (1907) (d) लखनऊ (1916)
Ans: (d)


31. निम्न में से कौन ‘स्वराज पार्टी के गठन से सम्बन्धित थे?
1. सुभाषचन्द्र बोस 2. सी. आर. दास
3. जवाहरलाल नेहरू 4. मोतीलाल नेहरू कूट :
(a) 1, 2, 3 तथा 4 (b) 1, 2 तथा 3
(c) 2 तथा 3 (d) 2 तथा 4
Ans: (d)


32. महात्मा गाँधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित की गयी पत्रिका का नाम था–
(a) नवजीवन (b) हरिजन
(c) इण्डियन ओपीनियन (d) अफ्रीकन न्यूज
Ans: (c)


33. कथन (A) : भारत के उत्तरी मैदान में जाड़ों में कुछ वर्षा हो जाती है। कारण (R) : जाड़े में उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय होते हैं। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्यवस्था करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Ans: (b)


34. पुरातत्व चुम्बकीय साक्ष्य यह दर्शाता है कि भूतकाल में भारतीय भूखण्ड खिसका है─
(a) उत्तर की ओर (b) दक्षिण की ओर
(c) पूर्व की ओर (d) पश्चिम की ओर
Ans: (a)


35. कथन (A) : भारत एक मानसूनी देश है कारण (R) : उच्च हिमालय इसे जलवायु सम्बन्धी विशिष्टता प्रदान करता है कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A, की सही व्याख्या नही करता है
(c) A सही है‚ परन्तु R सही है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans: (a)


36. पाक की खाड़ी अवस्थित है─
(a) कच्छ की खाड़ी तथा खम्भात की खाड़ी के बीच
(b) अण्डमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच
(c) मन्नार की खाड़ी तथा तथा बंगाल की खाड़ी के बीच
(d) लक्षद्वीप तथा मालदीप के बीच
Ans: (c)


37. निम्नांकित युग्मों में से किसका सुमेलन नहीं है?
(a) बोमडीला-अरुणाचल प्रदेश (b) नाथूला-सिक्किम
(c) भोरघाट हिमाचल प्रदेश (d) पालघाट-केरल
Ans: (c)


38. चलवासी कृषि निम्नांकित राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों की प्रमुख समस्या है─
(a) असम तथा बिहार (b) बिहार तथा उड़ीसा
(c) उड़ीसा तथा मध्य प्रदेश (d)महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश
Ans: (a)


39. लावा मिट्‌टी पायी जाती है─
(a) छत्तीसगढ़ मैदान में (b) सरयूपार मैदान में
(c) मालवा पठार में (d) शिलांग पठार में
Ans: (c)


40. सूची-I का सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
A. मैगनीज 1. उड़ीसा
B. ऐसबेस्टस 2. मध्य प्रदेश
C. निकेल 3. राजस्थान
D. जस्ता 4. आन्ध्र प्रदेश कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2 (d) 2 4 1 3
Ans: ()


41. भारत के कोयला उत्पादन में छोटानागपुर का योगदान है लगभग─
(a) 20% (b) 40%
(c) 60% (d) 80%
Ans: (a)


42. भारत में जलविद्युत शक्ति के विकास में अग्रणी राज्य था─
(a) हिमाचल प्रदेश (b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (b)


43. भारत में वर्तमान में प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष बिजली का उपयोग है लगभग─
(a) 150 Kwh (b) 250 Kwh
(a) 350 Kwh (d) 500 kwh
Ans: (c)


44. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
A. कोयला 1. कुद्रेमुख
B. ताँबा 2. जावर
C. लौह-अयस्क 3. खेतड़ी
D. चाँदी 4. तलचर कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 3 4
(c) 4 3 1 2 (d) 3 2 4 1
Ans: (c)


45. निम्नांकित में से कौन निजी क्षेत्र में हैं?
1. बोंगाईगाँव रिफाइनरी
2. मंगलौर रिफाइनरी
3. हल्दिया रिफाइनरी
4. एस्सार ऑयल (ESSAR OIL) लिमिटेड कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3
(c) 2 तथा 4 (d) 1 तथा 4
Ans:


46. कलकत्ता में वायु प्रदूषण में सर्वाधिक योगदान है─
(a) मोटर गाड़ियों का (b) शक्ति संयन्त्रों का
(c) लघु औद्योगिक इकाइयों का (d) चमड़े के कारखानों का
Ans: (c)


47. बेतार के तार का सम्पर्क पृथ्वी के धरातल को परावर्तित किया जाता है─
(a) ट्रोपोस्फीयर द्वारा (b) स्ट्रेटोस्फीयर द्वारा
(c) आइनोस्फीयर द्वारा (d) इक्सोस्फीयर द्वारा
Ans: (c)


48. बागान कृषि से सम्बन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए─
1. अधिकांश उष्णकटिबन्धीय बागान निचले मैदानों में अवस्थित है।
2. उष्णकटिबन्धीय बागान समुद्र तट के किनारे झुण्डों में पाए जाते हैं।
3. अमेजन बेसिन में रबर की कृषि के लिए उत्तम भौतिक दशाएँ पायी जाती हैं परन्तु कर्मारों की कमी है। कूट :
(a) 1 तथा 2 सही हैं (b) 2 तथा 3 सही है
(c) 1 तथा 3 सही है (d) सभी रही हैं
Ans: (b)


49. निम्नांकित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) बान ─ राइन
(b) काहिरा ─ नील
(c) न्यूयार्क ─ हडसन
(d) वियना ─ वोल्गा
Ans: (d)


50. निम्नांकित में से कौन-सा एक वृक्ष जो कभी सामाजिक वानिकी में लोकप्रिय था‚ अब एक पारस्थितिक आतंकवादी माना गया है?
(a) बबूल (b) अमलताश
(c) यूकैलिप्टस (d) नीम
Ans: (c)


51. मृदा क्षरण बड़ी समस्या है─
(a) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन प्रदेशों में
(b) अफ्रीकी सवाना में
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेशों में
(d) ऑस्ट्रेलियाई-डाउन्स में
Ans: (a)


52. पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना को प्रतिपादित किया था─
(a) ए.जी. टान्सले ने (b) चार्ल्स डार्विन ने
(c) सी.सी. पार्क ने (d) ई.पी. ओडम ने
Ans: (a)


53. टेलर घाटी अवस्थित है─
(a) ऑस्ट्रेलिया में (b) अण्टार्टिका मे
(c) कनाडा में (d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
Ans: (a)


54. मैदानी में परिस्थितिकी सन्तुलन को कायम रखने हेतु आवरण का न्यूनतम प्रतिशत है─
(a) 50 (b) 40
(c) 33 (d) 25
Ans: (c)


55. अफ्रीका में निम्नांकित देशों में से किसमें सघन उष्णार्द वन हैं?
(a) आइवरी कोस्ट (b) केन्या
(c) जिम्बाव्बे (d) दक्षिण अफ्रीका संघ
Ans: (a)


56. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से बहती है?
(a) अमेजन (b) सिन्धु
(c) वोल्गा (d) राइन
Ans: (d)


57. निम्नांकित में संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग कौन-सा है?
(a) हिन्द महासागर
(b) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर
(c) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर
(d) प्रशान्त महासागर
Ans: (b)


58. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं हैं?
(a) ब्राजील धारा दक्षिण अटलाण्टिक महासागर
(b) हम्बोल्ट धारा उत्तरी प्रशान्त महासागर
(c) गल्फस्ट्रीम उत्तरी अटलाण्टिक महासागर
(d) अंगुल्हास धारा हिन्द महासागर
Ans: (b)


59. लवणता की सर्वाधिक मात्रा में पायी जाती है─
(a) बाल्टिक सागर में (b) श्याम सागर में
(c) मृत सागर में (d) लाल सागर में
Ans: (c)


60. पेट्रोलियम के सम्बन्ध में कौन-से निम्नांकित सही हैं?
1. मध्य पूर्व में संसार के पेट्रोल के लगभग 60% भण्डार पाए जाते हैं।
2. अलास्का में टेक्सास के समतुल्य पेट्रोलियम भण्डार प्रमाणित है।
3. संयुक्तराज्य अमेरिका पेट्रोलियम का प्रमुख उत्पादक एवं प्रमुख आयातक दोनों ही है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए─
(a) 1 तथा 2 सही है (b) 2 तथा 3 सही हैं
(c) 1 तथा 3 सही हैं (d) सभी सही हैं
Ans: (d)


61. निम्नांकित में इसका सुमेलन नहीं है?
(a) डेट्रायट ऑटोमोबाइल्स
(b) मैगिटोगोस्र्क लोहा तथा इस्पात
(c) जोहान्सबर्ग सोना खनन
(d) बर्मिघम जलपोत निर्माण
Ans: (d)


62. संसार में ताँबे का अग्रणी उत्पादक है─
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) चीन
(c) भारत (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans: (d)


63. संसार का सर्वाधिक चाय निर्यातक देश है─
(a) भारत (b) इण्डोनेशिया
(c) केन्या (d) श्रीलंका
Ans: (d)


64. उत्तर प्रदेश में निम्नांकित दशक में उच्चतम जनसंख्या वृद्धि हुई–
(a) वर्ष 1951-61 (b) वर्ष 1961-71
(c) वर्ष 1971-81 (d) वर्ष 1981-91
Ans: (d)


65. भारत का सर्वाधिक घना आबाद राज्य है–
(a) बिहार (b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश (d) प. बंगाल
Ans: (d)


66. देश के चार राज्यों का जनसंख्या अवरोही क्रम है–
(a) महाराष्ट्र बंगाल‚ महाराष्ट्र‚ मध्य प्रदेश‚ तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र‚ मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल‚ तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र‚ पश्चिम बंगाल‚ मध्य प्रदेश‚ तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ तमिलानाडु पश्चिम बंगाल
Ans: (c)


67. भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है–
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु (d) पं. बंगाल
Ans: (c)


68. कथन (A) : सभी नगरों का तेजी से विस्तार हो रहा है कारण (R) : ग्राम-नगर प्रवाह निरन्तर बढ़ता जा रहा है कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans: (a)


69. 1991 की जनगणना के अनुसार पक्के मकानों में रहने वाली ग्रामीण जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशत पाया जाता है–
(a) गोवा में (b) हिमाचल प्रदेश में
(c) केरल में (d) पंजाब में
Ans: (d)


70. वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता केरल में थी‚ जिसके बाद स्थान था–
(a) चण्डीगढ़ का (b) दिल्ली का
(c) मिजोरम का (d) पाण्डिचेरी का
Ans: (c)


71. संयुक्त राष्ट्र संघ के जनसंख्या विभाग के अनुसार न्यूनतम प्रजनन दर पाई जाती है–
(a) ऑस्ट्रेलिया में (b) फ्रांस में
(c) इटली में (d) स्वीडन में
Ans: (c)


72. विश्व की लगभग 50% जनसंख्या निम्नांकित अक्षांश के मध्य केन्द्रित है–
(a) 5उ. तथा 20उ. के बीच (b) 20उ. तथा 40उ. के बीच
(c) 40उ. तथा 60उ. के बीच (d) 20द. तथा 40द. के बीच
Ans: (b)


73. निम्नांकित देश समूहों में किनकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश से कम है?
(a) बांग्लादेश‚ पाकिस्तान तथा जापान
(b) बांग्लादेश‚ ब्राजील तथा जापान
(c) ब्राजील‚ जापान तथा नाइजीरिया
(d) इण्डोनेशिया‚ जापान तथा जर्मनी
Ans: (a)


74. भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था–
(a) जनवरी 22, 1946 (b) जनवरी‚ 22, 1947
(c) फरवरी 20, 1947 (d) जुलाई 26, 1946
Ans: (b)


75. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया है एक–
(a) मौलिक अधिकार है
(b) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों का अंग है
(c) मौलिक कत्र्तव्य है
(d) आर्थिक अधिकार है
Ans: (b)


76. भारत में मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में निम्न पर विचार कीजिए–
1. यह राज्य कृत्य के विरुद्ध एक गारन्टी है।
2. यह संविधान के भाग-3 में सूचित है।
3. यह सामाजिक‚ आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय सुनिश्चित करते हैं।
4. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिकारों के बिल की भाँति नहीं है। कूट :
(a) 1 तथा 2 सही (b) 2 तथा 3 सही है
(c) 1, 2 तथा 3 सही है (d) 2, 3 तथा 4 सही है
Ans: (a)


77. निम्नांकित में से किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है?
1. आवास का अधिकार
2. विदेश यात्रा का अधिकार
3. समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3 (d) 1, 2 तथा 3
Ans: (d)


78. “भारत के प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार।” उपरोक्त कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संदर्भित है?
(a) अनुच्छेद 21 (b) अनुच्छेद 48-A
(c) अनुच्छेद 51-A (d) अनुच्छेद 55
Ans: (c)


79. भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है?
(a) फ्रांस (b) आयरलैण्ड
(c) जापान (d) यू. एस.एस.आर.
Ans: (b)


80. भारत में राष्ट्रपति की मृत्यु‚ पद-त्याग अथवा हटाए जाने पर पद से हुई रिक्ति को भरने की समय सीमा क्या है?
(a) एक माह (b) नौ माह
(c) तीन माह (d) छ: माह
Ans: (d)


81. कथन (A) : भारत में संघवादिता व्यावहारिक नहीं है। कारण (R) : भारत एक संघीय राज्य नहीं है। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans: (c)


82. सर्वसम्मति से निर्वाचित भारत के राष्ट्रपति थे–
(a) एस. राधाकृष्णन (b) वी. वी. गिरि
(c) एन. संजीव रेड्‌डी (d) ज्ञानी जैल सिंह
Ans: (c)


83. राज्यसभा के गठन में प्रतिभा‚ अनुभव एवं सेवा की प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता निम्नांकित उदाहरण से प्रभावित हुये थे।
(a) आयरिश गणतन्त्र (b) कनाडा
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (d) ऑस्ट्रेलिया
Ans: (a)


84. निम्नांकित राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में स्थान आरक्षित नहीं है–
(a) केरल तथा तमिलनाडु (b) कर्नाटक तथा केरल
(c) तमिलनाडु तथा कर्नाटक (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


85. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना निम्नांकित देश के संविधान में ली गई है–
(a) यूनाइटेड किंगडम (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) यू. एस.एस. आर (d) ऑस्ट्रेलिया
Ans: (b)


86. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344 के तहत प्रथम राजकीय भाषा आयोग का गठन हुआ था–
(a) वर्ष 1950 में के.एम. मुंशी की अध्यक्षता में
(b) वर्ष 1955 में बी.जी. खेर की अध्यक्षता में
(c) वर्ष 1960 में एस.सी. छागला की अध्यक्षता में
(d) वर्ष 1965 में हुमायूँ कबीर की अध्यक्षता में
Ans: (b)


87. संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं में निम्नांकित में से कौन सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक है?
(a) बंगाली (b) गुजराती
(c) मराठी (d) तेलुगू
Ans: (a)


88. निम्नांकित में से कौन संविधान के 42वें संशोधन द्वारा नीति-निर्देशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया?
(a) शोषण से बच्चों एवं वयस्कों की सुरक्षा
(b) समान न्याय तथा नि:शुल्क कानूनी सलाह
(c) समान आचार संहिता
(d) उद्योगों के प्रबन्ध में श्रमिकों की भागीदारी
Ans: (c)


89. कथन (A) : भारतीय अर्थव्यवस्था में वर्ष 1997-98 वित्तीय वर्ष में अवसाद की स्थिति है। कारण(R) : निकट भूतकाल में सार्वजनिक निवेश में कमी आई है। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत हैं‚ परन्तु R सही है
Ans: (b)


90. भारत में रोजगार वृद्धि दर बहुधा रही है लगभग–
(a) 2% प्रति वर्ष (b) 3% प्रति वर्ष
(c) 5% प्रति वर्ष (d) 7% प्रति वर्ष
Ans: (a)


91. अप्रैल‚ 1992 मार्च‚ 1997 के दौरान भारत में कौन-सी पंचवर्षीय योजना चालू रही थी?
(a) छठी योजना (b) सातवीं योजना
(c) आठवीं योजना (d) क्रमानुगत योजना
Ans: (c)


92. इस समय भारत की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान है–
(a) 33% (b) 44%
(c) 55% (d) 61%
Ans: (a)


93. नवम्‌ पंचवर्षीय योजना के मसविदा के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर है–
(a) 6% (b) 6.5%
(c) 7.0% (d) 7.5%
Ans: (c)


94. निम्नांकित में से कौन एक अन्य से भिन्न है?
(a) यू.टी. आई.
(b) केनरा बैंक फाइनेशियल सर्विसेज
(c) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पूँजी बाजार
(d) उत्तर प्रदेश राज्य वित्त निगम
Ans: (d)


95. निम्नांकित में से कौन-सा बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के नियन्त्रण में है?
(a) एक्जिम बैंक (b) आई.डी.बी.आई
(c) नाबार्ड (d) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
Ans: (d)


96. मुद्रा-अवमूल्यन का अर्थ है−
(a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में गिरावट
(b) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा को अपना स्तर ढूँढ़ने की अनुमति
(c) IMF तथा WB की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारित
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans: (a)


97. निम्नांकित में कौन सरकार के चालू खाते में मुख्य आय के दोत हैं?
1. निगम कर
2. सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त लाभ
3. राष्ट्रीय बचत पत्रों का विक्रय
4. विश्व बैंक से प्राप्त ऋण
5. उत्पाद कर कूट :
(a) 1, 2 तथा 3 (b) 2, 3 तथा 4
(c) 3, 4 तथा 5 (d) 1, 3 तथा 5
Ans: (d)


98. भारत में भविष्य निधि है–
(a) संविदा आधारित बचत (b) अवशेष बचत
(c) स्वैच्छिक बचत (d) नियोक्ता की बचत
Ans: (a)


99. मॉरगन स्टैनले ने भारत की गणना वर्ष 1998 में अति उभरते हुए बाजारों में की है‚ तभी उसे निम्नांकित स्थान दिया है–
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Ans: (b)


100. वर्ष 1950 के अन्तर्राष्ट्रीय निर्यात में भारत का योगदान 1.85% था‚ परन्तु आज यह है–
(a) 0.60% (b) 1.00%
(c) 2.00% (d) 2.50%
Ans: (a)


101. ‘उनमें अद्‌भुत विविधता है। वे सैकड़ों भाषाएँ एवं बोलियाँ बोलते हैं। उनमें बीसों जाति समूह समाविष्ट है। उनमें अत्यधिक औद्योगीकृत अर्थव्यवस्थायें भी हैं। तथा सद्योजात अर्थव्यवस्थाएँ भी हैं। वे पृथ्वी तल के आधे भाग पर फैले हैं तथा उनमें विश्व की 2/5 जनसंख्या निवास करती है।” यहाँ सन्दर्भित देश समूह सम्बन्धित हैं– यहाँ संदर्भित देश समूह सम्बन्धित हैं–
(a) SAPTA से (b) APEC से
(c) EC से (d) CIS से
Ans: (b)


102. तेल तथा प्राकृतिक गैस आयोग ने दो अन्य देशों में केंद्र खोले हैं‚ वे हैं–
(a) यूनाइटेड किंगडम तथा कनाडा
(b) मिदा तथा ईरान
(c) कम्बोडिया तथा इंडोनेशिया
(2) वियतनाम तथा मिदा
Ans: (b)


103. कथन (A) : भारत में पिछले तीन वर्षों में मुद्रास्फीति की दर में गिरावट आई है। कारण (R) : इन वर्षों में देश को बड़ी मात्रा में विदेशी पूँजी प्राप्त हुई है। कूट :
(a) A और R सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans: (b)


104. पाइरोमीटर निम्नांकित के नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है –
(a) वायुदाब (b) आर्द्रता
(c) उच्च तापमान (d) भूकम्प की तीव्रता
Ans: (c)


105. कार के इंजिन में नाकिंग से बचने के लिए निम्न में से कौन प्रयोग में लाया जाता है?
(a) एथिल एल्कोहॉल (b) ब्यूटेन
(c) टेट्रा एथिल लेड (d) श्वेत पेट्रोल
Ans: (c)


106. निम्नांकित में से किससे टेप रिकॉर्डर की टेप लेपित रहती है?
(a) नीला थोथा (b) फेरोमैग्नेटिक चूर्ण
(c) जिंक ऑक्साइड (d) पारा
Ans: (b)


107. कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु जिस चारकोल का प्रयोग किया जाता है‚ वह है –
(a) लकड़ी का चारकोल (b) चीनी का चारकोल
(c) जन्तु चारकोल (d) नारियल का चारकोल
Ans: (c)


108. वाटर जेट तकनीक का उपयोग किया जाता है –
(a) सिंचाई में (b) खदानों के वेधन में
(c) अग्नि शमन में (d) भीड़ नियंत्रण में
Ans: (b)


109. निम्नांकित ऊर्जा रूपान्तरणों में से किसके द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सम्पादित होती है?
(a) प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा
(b) प्रकाश से ताप ऊर्जा
(c) ताप से जैव रासायनिक ऊर्जा
(d) ऊष्मा से गतिज ऊर्जा
Ans: (a)


110. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-I सूची-II
A. मलेरिया 1. बोन मैरो (अस्थि मज्जा)
B. फाइलेरिया 2. मस्तिष्क
C. एन्जीफेलाइटिस 3. माँसपेशियाँ
D. ल्यूकीमिया 4. लसीका ग्रन्थि
5. रक्त कोशिकाएँ कूट : A B C D A B C D
(a) 5 3 2 1 (b) 5 4 2 1
(b) 4 3 5 1 (d) 5 4 1 2
Ans: (b)


111. मलेरिया तथा डेंगू में निम्नलिखित में से क्या उभयनिष्ठ नहीं है?
(a) ज्वर (b) मच्छर की काट
(c) मानव प्रजाति (d) मच्छर प्रजाति
Ans: (d)


112. निम्नांकित भारतीय अंतरिक्ष प्रोग्रामों का सही कालानुक्रम क्या है?
(A) APPLE (B) IGMD
(C) STEP (D) SITE कूट-
(a) BCDA (b) DCAB
(c) CADB (d) ACDB
Ans: (b)


113. निम्नांकित आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(a) 12 (b) 8
(c) 16 (d) 15
Ans: (a)


114. निम्नांकित कथन पर विचार कीजिए–
1. A तथा B की एक ही आयु है‚ अथवा B से A बड़ा है।
2. C तथा D की एक ही आयु है अथवा C से D बड़ा है।
3. C से B बड़ा है। कूट :
(a) B से A बड़ा है (b) B तथा D की एक आयु है
(c) C से D बड़ा है (d) C से A बड़ा है
Ans: (d)


115. दिए गए चित्र में त्रिभुज महिलाओं को प्रदर्शित करता है‚ वर्ग खिलाड़ियों का प्रदर्शन करता है‚ तथा वृत प्रशिक्षिकाओं को प्रदर्शित करता है। चित्र में कौन-सा भाग ऐसी महिलाओं को प्रदर्शित करता है‚ जो खिलाड़ी तथा प्रशिक्षिका दोनों हैं?
(a) P (b) Q
(c) T (d) U
Ans: (c)


116. निम्नलिखित में से कौन-सा वेन रेखाचित्र इतिहास‚ भूगोल‚ भूगर्भ शास्त्र वर्गों के परस्पर सम्बन्धों को सही चित्रित करता है?
Ans: (c)


117. दूसरे त्रिभुज के मध्य में कौन-सी संख्या होनी चाहिए? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये–
(a) 25 (b) 47
(c) 37 (d) 41
Ans: (d)


118. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में प्रादेशिक असन्तुलनों के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं?
1. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केन्द्रीयकरण है
2. पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की लगभग 20% औद्योगिक इकाइयाँ हैं।
3. औद्योगिक दृष्टिकोण से बुन्देलखण्ड सर्वाधिक पिछड़ा क्षेत्र है कूट :
(a) 1 तथा 2 सही हैं (b) 2 तथा 3 सही हैं
(c) 1 तथा 3 सही हैं (d) उपरोक्त सभी सही है
Ans: (d)


119. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I (राज्य) सूची-II (राष्ट्रीय उद्यान)
A. उत्तर प्रदेश 1. बाँदीपुर
B. असम 2. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
C. उड़ीसा 3. सिमलीपाल
D. कर्नाटक 4. मानस कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 4 3 1
(c) 4 3 2 1 (d) 2 3 1 4
Ans: (b)


120. पी.ए.सी. विद्रोह के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे–
(a) चौधरी चरण सिंह (b) कमलापति त्रिपाठी
(c) एच. एन. बहुगुणा (d) बनारसी दास
Ans: (b)


121. यदि पाँच अंकों की न्यूनतम संख्या से चार अंकों की अधिकतम संख्या को घटाया जाए‚ तो शेष होगा–
(a) 1 (b) 9998
(c) 9099 (d) 8999
Ans: (a)


122. ऊपर दिए गए चित्र में वृत्त की परिधि है–
(a) 4 √2π(b) 8√2π(c) 8 π (d)16π
Ans: (c)


123. निम्न में से किसमें भिन्न अवरोही क्रम है?
(a) 3/7, 4/9, 5/6
(b) 4/9, 5/6, 3/7
(c) 4/9, 3/7, 5/6
(d) 5/6, 4/9, 3/7
Ans: (d)


124. यदि एक आयात की लम्बाई 20% बढ़ायी जाए तथा उसकी चौड़ाई 20% घटायी जाए‚ तो उसका क्षेत्रफल–
(a) 40% बढ़ जायेगा (b) 4% घट जायेगा
(c) 20% बढ़ जायेगा (d) 20% घट जायेगा
Ans: (b)


125. ऊपर के आरेख में तीन वर्ग हैं जिनके क्षेत्रफल क्रमश: 100m16mतथा 49mहैं और वे एक-दूसरे के पाश्र्व में पाश्र्व में प्रदर्शित रीति से स्थिति हैं। बीच वाले वर्ग के क्षेत्रफल को कितना कम करें कि इन तीनों वर्गों की कुल रफ लम्बाई 19m रह जाए?
(a) √ 2m(b) 2m2
(c) 4m(d) 12m2
Ans: (d)


126. 5 तथा 20 दो संख्याएँ हैं। उनका गुणोत्तर माध्य होगा–
(a) 10 (b) 12.5
(c) 14 (d) 15
Ans: (b)


127. AB, BC तथा CA एक त्रिभुज की भुजाएँ हैं। निम्नांकित में कौन समकोण त्रिभुज नहीं है?
(a) AB-2 सेमी. BC-2 सेमी. CA-2√ 2 सेमी.
(b) AB-2 सेमी. BC-4 सेमी. CA-2√ 5 सेमी.
(c) AB-3 सेमी. BC-4 सेमी. CA-5 सेमी.
(d) AB-2 सेमी.BC-8 सेमी. CA-12 सेमी.
Ans: (d)


128. अनातोली कास्पोरोव ने विश्वनाथन आनन्द को फिडे विश्व शतरंज खिताब में परास्त किया। इसके लिए प्रतियोगिता खेली गई थी–
(a) जेनेवा में (b) स्टुटगार्ट में
(c) लासाने में (d) बर्लिन में
Ans: (b)


129. वर्ष 1998 से निम्नलिखित कौन देश एपेक फोरम के सदस्य स्वीकार कर लिए गए हैं?
(a) रूस‚ पेरू‚ वियतनाम
(b) ताइवान कोरिया तथा मलेशिया
(c) थाइलैण्ड‚ इण्डोनेशिया तथा श्रीलंका
(d) जापान‚ पाकिस्तान तथा ईरान
Ans: (a)


130. नई दिल्ली में आयोजित 29वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में स्वर्ण मयूर पुरस्कार प्राप्त किया था– (a)अद्‌ज्ल्या ने (b) चिन्ड्रेन ऑफ हैवन
(c) दि किंग ऑफ मास्कस (d) पेपर एयरप्लेन्स
Ans: (c)


131. निम्न किन देशों ने (LTTE) को प्रतिबन्धित किया?
(a) भारत‚ श्रीलंका‚ फ्रांस
(b) भारत‚ श्रीलंका‚ संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) श्रीलंका‚ नेपाल‚ भारत
(d) श्रीलंका‚ नेपाल‚ मालदीप
Ans: (b)


132. ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ शीघ्र ही संयुक्त राष्ट्र संघ के धरोहर बन जायेगी। वह है–
(a) पहाड़ी सैरगाह (b) पर्वतीय शिखर
(c) खिलौना गाड़ी (d) वृक्ष
Ans: (c)


133. वर्ष 1997 गाँधी शान्ति पुरस्कार के विजेता का नाम है–
(a) रॉबर्ट कुन्ह (b) आर. टॉमस
(c) गेर्हार्ड फिशर (d) नेल्सन मण्डेला
Ans: (c)


134. श्री कोफी अन्नान का इराक के लिए विशेष प्रतिनिधि है–
(a) एल.एम. सिंघवी (b) प्रकाश शाह
(c) सतीश शाह (d) सतीश धवन
Ans: (b)


135. निम्न में कौन वर्ष 1998 ऑस्ट्रेलियन पुरुष एकल टेनिस चैंम्पियन बना?
(a) पीट सम्प्रास (b) आन्द्रे अगासी
(c) पीटर कोर्डा (d) मारसेलो रियोस
Ans: (c)


136. शिकागो का चिकित्सक जो मानव क्लोन बनाना चाहता है–
(a) कार्ल फेल्डबौम (b) डेविड हीड
(c) फ्रीडमैन (d) रिजर्ड सीड
Ans: (d)


137. वर्ष 1997 के आई.बी. एफ. हैवीवेट चैम्पियन पुरस्कार के विजेता थे–
(a) इवाण्डर होलीफील्ड (b) एम. टायसन
(c) माइकेल मूर (d) बर्नार्ड हॉकिन्स
Ans: (a)


138. निम्नलिखित में से किस रचना को लेकर हाल ही में पूर्णाविधि फीचर फिल्म बनाई गई है?
(a) आर. के. नारायण की मालगुडी डेज
(b) सलमान रुश्दी की मिडनाइट्‌स चिल्ड्रन
(c) विक्रम सेठ की एक सुटेबल ब्याय
(d) उमन्यु चटर्जी की इंग्लिश आगस्ट
Ans: (d)


139. निम्नांकित में से किसने वर्ष 1997 के विम्बलडन में भाग नहीं लिया?
(a) मार्टिना हिंगिस (b) मोनिका सेलेस
(c) स्टेफी ग्राफ (d) अन्ना कोर्निकोवा
Ans: (c)


140. रासायनिक हथियारों की निषेध संधि पर हस्ताक्षर करने वाले देशों में सम्मिलित हैं–
(a) रूस‚ चीन‚ ईराक
(b) रूस‚ संयुक्त राज्य अमेरिका‚ भारत
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका‚ पाकिस्तान‚ उत्तरी कोरिया
(d) श्रीलंका‚ जापान‚ हिरोशिमा
Ans: (b)


141. `ऑपरेशन पवन’ का सम्बन्ध है–
(a) पंजाब में शांति स्थापना से
(b) भारत में अधिक वायु सेवाओं के सृजन से
(c) भारतीय नगरों के पर्यावरण को साफ करने से
(d) श्रीलंका के जाफना में आई. पी. के. एफ. ऑपरेशन से
Ans: (d)


142. ठक्कर-नटराजन आयोग निम्नांकित की छानबीन के लिए स्थापित किया गया था–
(a) फेयर-फैक्स मामला
(b) पश्चिम जर्मनी से पनडुब्बी की खरीददारी
(c) स्वीडन से तोपों की खरीददारी
(d) भजन लाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार का आरोप
Ans: (a)


143. निम्नांकित में किसका सुमेलन नहीं है?
(a) मधुमिता रावत – पोषाहार वैज्ञानिक
(b) इन्दिरा चक्रवर्ती – ओडिसी नृत्यांगना
(c) मीरा भाटिया – विधि वेत्ता
(d) साध्वी साधना – गृहिणी चिकित्सक
Ans: (b)


144. निम्नांकित भारतीयों में से किसे विशिष्ट ऑस्कर सम्मान प्रदान किया गया था?
(a) महेश भट्‌ट (b) मीरा नायर
(c) सत्यजीत रे (d) ओ.पी. सिप्पी
Ans: (c)


145. निम्नलिखित भारतीय महानगरों में किसमें सर्वश्रेष्ठ सामूहिक रक्षा व्यवस्था है?
(a) कोलकाता (b) चेन्नई
(c) दिल्ली (d) मुम्बई
Ans: (d)


146. राजीव गाँधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है–
(a) शैक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
(b) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
(c) वन्य जीव संरक्षकों को
(d) उपरोक्त सभी को
Ans: (d)


147. उस स्थान का नाम बताइये जहाँ गीतकार श्री त्यागराज के सम्मान में नियमित रूप से त्यागराज आराधना त्योहार मनाया जाता है?
(a) अडयार (b) थंजावुर
(c) मामलपुरम्‌ (d) उडिपी
Ans: (b)


148. निम्न में से कौन सा संगठन कलिंग पुरस्कार प्रदान करता है?
(a) यूनेस्को
(b) सी. एस. आई. आर.
(c) विज्ञान एवं तकनीकी विभाग
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Ans: (a)


149. निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है?
(a) देबू चौधरी – सितार
(b) अमजद अली खाँ – सरोद
(c) पन्नालाल घोष – तबला
(d) यहूदी मेनूहिन – वॉयलिन
Ans: (c)


150. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की कार्य अवधि है–
(a) 3 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 6 वर्ष (d) 9 वर्ष
Ans: (d)