UPPSC Previous PapersGeneral Studies Paper 1 1999
1. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था–
(a) हड़प्पा (b) कालीबंगा
(c) लोथल (d) मोहनजोदड़ो
Ans: (c)
२. आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है−
(a) सिन्धु (b) शतुद्रि (c) सरस्वती (d) गंगा
Ans: (a)
३. निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्य यन्त्र है?
(a) सितार (b) तबला (c) सरोद (d) वीणा
Ans: (d)
4. आध्यामिक ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है?
(a) वृहदारण्यक उपनिषद् में (b) छान्दोग्य उपनिषद् में
(c) कठोपनिषद् में (d) केन उपनिषद् में
Ans: (c)
5. उपनिषद्काल के राजा अश्वपति शासक थे–
(a) काशी के (b) कैकेय के
(c) पांचाल के (d) विदेह के
Ans: (b)
6. वैदिक नदी कुभा का स्थान कहाँ निर्धारित होना चाहिए?
(a) अफगानिस्तान (b) चीनी तुर्किस्तान में
(c) कश्मीर में (d) पंजाब में
Ans: (a)
7. निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवनकाल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था?
(a) देवदत्त (b) महाकस्सप
(c) उपालि (d) आनन्द
Ans: (a)
8. तीर्थयात्रा के समय सम्राट अशोक निम्नलिखित स्थानों पर गए। उन्होंने किस मार्ग से अनुगमन किया?1. गया 2. कपिलवस्तु3. कुशीनगर 4. लुम्बिनी5. सारनाथ 6. श्रावस्ती कूट :
(a) 1, 2, 3, 4, 5 तथा 6 (b) 1, 3, 4, 2, 5 तथा 6
(c) 4, 5, 6, 3, 2 तथा 1 (d) 4, 2, 1,5,6 तथा 3
Ans: (b)
9. आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीन रूप है–
(a) खरोष्ठी (b) ब्राह्मी
(c) देवप्रिय (d) पालि
Ans: (b)
10. अभिलिखित साक्ष्य में प्रकट होता है कि नन्द राजा के आदेश से एक नहर खोदी गई थी–
(a) अंग में (b) तुग में
(c) कलिंग में (d) मगध में
Ans: (c)
11. निम्नलिखित में से किस दोत में अशोक के राज्यकाल में तृतीय बौद्ध संगीति होने का उल्लेख मिलता है?
1. अशोक के अभिलेख 2. दीपवंश
3. महावंश 4. दिव्यावदान नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए–
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 4
Ans: (b)
12. एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था–
(a) पल्लवों ने (b) चोलों ने
(c) राष्ट्रकूटों ने (d) पालों ने
Ans: (c)
13. निम्नलिखित में से किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
(a) कुमार गुप्त प्रथम (b) हर्ष
(c) धर्मपाल (d) विजयसेन
Ans: (c)
14. निम्नलिखित में से किसे एक नए संवत् चलाने का यश प्राप्त है?
(a) धर्मपाल (b) देवपाल
(c) विजयसेन (d) लक्ष्मण सेन
Ans: (d)
15. निम्नलिखित में से किस मंदिर परिसर में एक भारी भरकम नन्दी की मूर्ति है जिसे भारत की विशालतम् नन्दी मूर्ति माना जाता है?
(a) वृहदेश्वर मंदिर (b) लिंगराज मंदिर
(c) कन्दरिया महादेव मंदिर (d) मीनाक्षी मंदिर
Ans: (a)
16. चित्रगुप्त स्वामी मंदिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर माना जाता है‚ स्थित है–
(a) काँची में (b) मथुरा में
(c) पुरी में (d) उज्जैन में
Ans: (d)
17. आदिशंकर जो बाद में शंकराचार्य बने‚ उनका जन्म हुआ था–
(a) कश्मीर में (b) केरल में
(c) आन्ध्र प्रदेश में (d) पश्चिमी बंगाल में
Ans: (b)
18. रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है–
(a) शैव (b) वैष्णव
(c) अद्वैतवादी (d) अवधूत
Ans: (b)
19. अलाउद्दीन खिलजी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
(a) गाजी मलिक (b) मलिक काफूर
(c) जफर खाँ (d) उबेग खाँ
Ans: (a)
20. निम्नलिखित में से किसने खम्भात में तोड़ी गई मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की थी?
(a) चामुण्डराय (b) जयसिंह सिद्धराज
(c) कुमारपाल (d) महीपाल देव
Ans: (b)
21. अनवार-ए-सुहैली नामक ग्रन्थ निम्नलिखित में किसका अनुवाद है?
(a) पंचतन्त्र (b) महाभारत
(c) रामायण (d) सूरसागर
Ans: (a)
22. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई. में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?
(a) इनायत खाँ (b) अफजल खाँ
(c) शाइस्ता खाँ (d) सैयद बाँदा
Ans: (b)
23. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान गढ़करी विद्रोह का केन्द्र था?
(a) बिहार शरीफ (b) कोल्हापुर
(c) सूरत (d) सिलहट
Ans: (b)
24. निम्नलिखित में से कौन फराजी विद्रोह का नेता था?
(a) आगा मोहम्मद रजा (b) दादू मियाँ
(c) शमशेर गाजी (d) वजीर अली
Ans: (b)
25. पागलपन्थी विद्रोह वस्तुत: एक विद्रोह था–
(a) भीलों का (b) गारों का
(c) गोण्डों का (d) कोलियों का
Ans: (b)
26. ब्रह्म समाज का सिद्धान्त आधारित है–
(a) नास्तिकता पर (b) अद्वैतवाद पर
(c) एक देववाद पर (d) बहुदेववाद पर
Ans: (c)
27. निम्नलिखित में से किसने साम्प्रदायिक अधिनिर्णय घोषित किया?
(a) रैम्जे मैक्डोनाल्ड (b) स्टैनले बाल्डविन
(c) नेविल चैम्बरलेन (d) विंस्टन चर्चिल
Ans: (a)
28. कथन (A) : ब्रिटेन ने भारत को सन् 1947 ई. में आजाद किया। कारण (R) : ब्रिटेन दूसरे विश्वयुद्ध में दुर्बल हो गया था। उपरोक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नांकित में से कौनसा सही है? कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A, की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (b)
29. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची – II (समाचार पत्र) (सम्पादक)
A. हिन्दू 1. दादाभाई नौरोजी
B. सुधारक 2. जी.के. गोखले
C. वॉयस ऑफ इण्डिया 3. जी. सुब्रह्यण्यम अय्यर
D. बंगाली 4. एस एन बनर्जी कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 3 2 4
(c) 2 3 1 4 (d) 3 2 1 4
Ans: (d)
30. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) नलिनी सेन गुप्ता (b) सरोजिनी नायडू
(c) एनी बेसेन्ट (d) कादम्बिनी बोस
Ans: (c)
31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सन् 1905 ई. के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन थे?
(a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी (b) फिरोजशाह मेहता
(c) गोपालकृष्ण गोखले (d) दिनशा वाचा
Ans: (c)
32. निम्न में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?
(a) महात्मा गाँधी ने (b) मदनमोहन मालवीय ने
(c) तेजबहादुर सप्रू ने (d) चितरंजन दास ने
Ans: (d)
33. महात्मा गाँधी के साथ चम्पारण सत्याग्रह में भाग लेने वाले में सम्मिलित थे–
(a) वल्लभभाई पटेल और विनोबा भावे
(b) जवाहरलाल नेहरु और राजेन्द्र प्रसाद
(c) राजेन्द्र प्रसाद और अनुग्रह नारायण सिंह
(d) महादेव देसाई और मनीबेल पटेल
Ans: (c)
34. जतिनदास किस आरोप में बन्दी बनाए गए थे–
(a) मेरठ षड्यन्त्र (b) पेशावर षडयन्त्र
(c) लाहौर षड्यन्त्र (d) चिटगाँव सशस्त्र लूट
Ans: (c)
35. निम्नांकित में से कौन-सा जोड़ा गलत है?
(a) कोटा-चम्बल (b) भुवनेश्वर-महानदी
(c) जबलपुर-नर्मदा (d) कटक-महानदी
Ans: (b)
36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए─ कथन (A) : प्रायद्वीपीय भारत की केवल दो प्रमुख नदियाँ हैं– नर्मदा एवं ताप्ती‚ जो अरब सागर में गिरती हैं। कारण (R) : ये नदियाँ भ्रंश-जनित हैं। नीचे दिये गये गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A, की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों हैं परन्तु R, A, की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (a)
37. निम्नांकित नगरों में कर्क रेखा से निकटतम दूरी स्थित पर है?
(a) अगरतला (b) गाँधीनगर
(c) जबलपुर (d) उज्जैन
Ans: (b)
38. कुल्लू घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है─
(a) धौलाधार था पीरपंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
Ans: (d)
39. सरदार सरोवर योजना से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं─
(a) गुजरात‚ महाराष्ट्र‚ मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(b) आन्ध्र प्रदेश‚ मध्य प्रदेश‚ गुजरात एवं महाराष्ट्र
(c) उड़ीसा‚ मध्य प्रदेश‚ गुजरात एवं महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश‚ गुजरात‚ कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
Ans: (a)
40. भारत में माला नहर तन्त्र को प्रस्तावित किया था─
(a) ए.एल. राव ने (b) दिनशा जे. दस्तुर ने
(c) विश्वेश्वरैया ने (d) वाई. के. अलग ने
Ans: (c)
41. निम्नलिखित परियोजनाओं में कौन तमिलनाडु‚ आन्ध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है?
(a) दक्षिण गंगोत्री (b) नागार्जुन सागर
(c) शान्त घाटी (d) तेलुगू गंगा
Ans: (b)
42. “इन्दिरा गाँधी नहर’ का उद्गम स्थल है─
(a) गाँधी सागर बाँध (b) भाखड़ा बाँध
(c) हरिके बैराज (d) गोविन्द बल्लभ सागर
Ans: (c)
43. भारत के प्रथम तीन सर्वाधिक चीनी उत्पादक राज्य है─
(a) बिहार‚ उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश‚ तमिलनाडु‚ महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र तमिलनाडु
(d) बिहार‚ उत्तर प्रदेश‚ आन्ध्र प्रदेश
Ans: (c)
44. कथन (A) : दक्षिणी ट्रैप की रेगुर मिट्टी काली होती है। कारण (R) : उसमें ह्मूमस प्रचुर मात्रा में होता है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए─
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A, की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A, की सही व्याक्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (c)
45. सूची-I का सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-I (नगर) सूची-II (उद्योग)
A. कोयम्बटूर 1. तेल शोधन
B. राउरकेला 2. रेल डिब्बा
C. कपूरथला 3. लौह इस्पात
D. बरौनी 4. सूती वस्त्र कूट : A B C D A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 1 2 3 4
(c) 2 3 4 1 (d) 4 2 3 1
Ans: (a)
46. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
A. कोटा 1. उत्तर प्रदेश
B. तारापुर 2. गुजरात
C. काकारापार 3. महाराष्ट्र
D. नरौरा 4. राजस्थान कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 2 1 4 (d) 3 2 1 4
Ans: (b)
47. निम्नलिखित में से कौन संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?
1. खनिज एवं धातु व्यापार निगम 2. आयात निर्यात बैंक
3. राज्य व्यापार निगम 4. भारतीय खाद्य निगम
(a) 1, 2, 3 और 4 (b) 2 और 4
(c) 1 और 2 (d) 2 3 और 4
Ans: (a)
48. पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना जिसकी क्षमता 150 मेगावाट की है‚ स्थित है─
(a) गुजरात में (b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में (d) कर्नाटक में
Ans: (c)
49. निम्नांकित कोयला क्षेत्रों में किसके कोयला भण्डार सर्वाधिक है?
(a) झरिया (b) रानीगंज
(c) कोरबा (d) सिंगरौली
Ans: (a)
50. प्रस्तावित पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर -दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे का काटते हैं─
(a) ग्वालियर में (b) झाँसी में
(c) भोपाल में (d) सागर में
Ans: (b)
51. वृहत् ज्वार आता है─
(a) जब सूर्य तथा चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं
(b) जब सूर्य तथा चन्द्रमा समकोण बनाते हैं
(c) जब तेज हवा चल रही हो
(d) जब रात बहुत ठण्डी हो
Ans: (a)
52. वर्ष 1998 नियोनिड उल्का दृष्टि थी─
1. तुला तारामण्डल में घटने वाली ए परिघटना
2. एक परिघटना जो 33 वर्ष वर्षों बाद फिर घटी थी
3. एक परिघटना जिससे टेम्पल ट्यूटल नाम घूमकेतु जुड़ा है
4. एक टूटते तारों की परिघटना। नीचे दिए गए ऊट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए─
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 1, 3‚ एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4 (d) 2, 3 एवं 4
Ans: (d)
53. दो ग्रह‚ जिसके उपग्रह नहीं है‚ वे हैं─
(a) पृथ्वी एवं बृहस्पति (b) बुध एवं शुक्र
(c) बुध एवं शान्ति (d) शुक्र एवं मंगल
Ans: (b)
54. सूची-I तथा सूची-II को सुमेल कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II (प्रदेश/क्षेत्र) (जलवायु -प्रकार)
A. कैलीफोर्निया 1. भूमध्यसागरीय
B. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया 2. उष्ण कटिबन्धीय मानसून
C. बांग्लादेश 3. शीत शीतोष्ण
D. साइबेरिया 4. उष्ण मरुभूमि कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 4 2 3
(c) 2 3 4 1 (d) 2 4 1 3
Ans: (b)
55. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिएसूची- I सूची-II (नगर) (नदी)
A. बर्लिन 1. टाइबर
B. लाहौर 2. हडसन
C. न्यूयार्क 3. रावी
D. रोम 4. स्प्री कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2 (d) 1 4 2 3
Ans: (b)
56. निम्नांकित युग्मों में से किसका सुमेल नहीं है?
(a) आरोविले ─ पाण्डिचेरी
(b) बैकानूर ─ यूक्रेन
(c) बाण्डुंग ─ इण्डोनेशिया
(d) बट्टीकालोआ ─ श्रीलंका
Ans: (b)
57. विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है─
(a) हैलिफैक्स (b) शिकागो
(c) सियाचीन (d) बर्खोयांस्क
Ans: (d)
58. हार्न ऑफ अफ्रीका के अंग हैं─
(a) अल्जीरिया‚ मोरक्को तथा पश्चिमी सहारा
(b) लीबिया‚ सूडान‚ तथा मिदा
(c) सोमालिया‚ इथियोपिया तथा जीबूती
(d) जिम्बाब्बे बोत्सवाना तथा अंगोला
Ans: (c)
59. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक् करती है?
(a) बासापरेस (b) जिब्राल्टर
(c) डोवर (d) बेरिंग
Ans: (b)
60. निम्नांकित कथनों में कौन सही है?
1. चीन संसार में अग्रणी कोयला उत्पादक है।
2. यूक्रेन में डोनेट्स्क बेसिन प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है।
3. जर्मनी में सार क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादन क्षेत्र है।
4. संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्य कोयला उत्पादन क्षेत्र अप्लेशियन प्रदेश में हैं। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3 (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
61. विश्व के कुल परमाणु विद्युत उत्पादन के परिप्रेक्ष्य में भारत में उत्पादन है‚ केवल─
(a) 0.1% (b) 1% (c) 2 (d) 3%
Ans: (b)
62. सूची-I तथा सूची-II का सुमेलित कीजिए तथा नीचे ये गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
A. लौह-अयस्क 1. पोर्ट रेडियम
B. खनित तेल 2. बिन्धम
C. ताँबा 3 बाकू
D. यूरेनियम 4. मेसाबी कूट : A B C D A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 3 4 1 2
(c) 1 2 3 4 (d) 1 3 2 4
Ans: (a)
63. सर्वाधिक प्रवासी जनसंख्या पायी जाती है─
(a) ओशीनिया में
(b) अफ्रीका में
(c) यूरोप में
(d) सं. रा. अमेरिका तथा कनाडा में
Ans: (a)
64. वर्ष 1991 की जनसंख्या के अनुसार जनसंख्या के संदर्भ में निम्नांकित राज्यों का सही अवरोही क्रम है–
(a) बिहार‚ महाराष्ट्र‚ उत्तर तथा पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश‚ पश्चिम बंगाल‚ महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश‚ बिहार‚ महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश‚ बिहार‚ पश्चिम बंगाल तथा महाराष्ट्र
Ans: (c)
65. निम्नांकित कथनों में कौन सही है? कथनों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए–
1. पश्चिम बंगाल‚ भारत का सर्वाधिक धनी आबादी वाला राज्य है।
2. अरुणाचल प्रदेश‚ भारत का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है।
3. सन् 1981-91 के दौरान उत्तर प्रदेश में दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर 25-36% रही। कूट :
(a) केवल 1 (b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3 (d) 1, 2 तथा 3
Ans: (b)
66. सन् 1991 की जनगणना के अनुसार भारत के न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों का सही आरोही क्रम है–
(a) अरुणाचल प्रदेश‚ मिजोरम‚ नागालैण्ड तथा सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश‚ नागालैण्ड‚ मिजोरम तथा सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश‚ मिजोरम‚ सिक्किम तथा नागालैण्ड
(d) सिक्किम‚ अरुणाचल प्रदेश‚ नागालैण्ड तथा मिजोरम
Ans: (c)
67. सन् 1991-1990 के दशक में न्यूनतम वार्षिक औसत जनसंख्या वृद्धि दर पायी गई–
(a) गोवा में (b) गुजरात में
(c) तमिलनाडु में (d) केरल में
Ans: (d)
68. कथन (A) : संसार के दो प्रतिशत लोग अपनी मातृभूमि के बाहर निवास करते हैं। कारण (R) : ओशीनिया में प्रवासी लोगों की जनसंख्या का प्रतिशत अधिकतम है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (b)
69. कथन (A) : चीन की जनसंख्या वृद्धि नाटकीय ढंग से धीमी पड़ गई है। कारण (R) : एक बच्चा प्रति परिवार नीति के कारण उसकी प्रजनन दर में कमी आई है कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (a)
70. संसार का सबसे बड़ा नगरीय समूह है–
(a) मैक्सिको नगर (b) न्यूयॉर्क
(c) लन्दन (d) टोक्यो-याकोहामा
Ans: (d)
71. आज कुल जनसंख्या में प्रवासी लोगों का प्रतिशत अधिकतम है–
(a) ऑस्ट्रेलिया में (b) गुयाना में
(c) यूनाइटेड अरब अमीरत में (d) सऊदी अरब में
Ans: (b)
72. निम्नलिखित देशों में से उच्च जनसंख्या वृद्धि दर है–
(a) इण्डोनेशिया की (b) जापान की
(c) फिलीपीन्स की (d) सिंगापुर की
Ans: (a)
73. कथन (A) : भारत संघ नहीं है कारण (R) : किसी भी राज्य का क्षेत्र‚ सीमा‚ नाम उसकी सहमति के बिना भी परिवर्तित करने की शक्ति संघीय संसद को प्राप्त है। नीचे दिये गये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनें–
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है‚ R गलत है।
(d) A गलत है‚ R सही है
Ans: (d)
74. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है?
(a) राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्व (b) मौलिक अधिकार
(c) मौलिक कत्र्तव्य (d) उपरोक्त सभी
Ans: (b)
75. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियन्त्रण लगाता है?
(a) अनुच्छेद 14 (b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16 (d) अनुच्छेद 17
Ans: (a)
76. निम्नलिखित में से किसने भारतीय सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया?
(a) संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’ शब्द
(b) (a) को संविधान के अनुच्छेद 14 के साथ मिलाकर पढ़ना
(c) (a) को संविधान के अनुच्छेद 16 के साथ मिलाकर पढ़ना
(d) (a), (b), (c) सभी को मिलाकर पढ़ना
Ans: (d)
77. भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस/किन/अनुच्छेद/ अनुच्छेदों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की स्वतंत्रता नियमित की गयी है?
(a) 19 (1) (d-e) (b) 301
(c) 301 से 307 (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
78. निम्नलिखित राज्य युग्मों में से किसे राज्यसभा में समान प्रतिनिधित्व प्राप्त है?
(a) आन्ध्र प्रदेश तथा महाराष्ट्र
(b) आन्ध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु
(c) गुजरात तथा राजस्थान
(d) महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु
Ans: (b)
79. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II (संविधान की अनुसूची) (विषय)
A. चतुर्थ 1. भूमि सुधार
B. पष्ट 2. भाषा
C. अष्टम 3. राजसभा
D. नवम् 4. जनजातीय क्षेत्र कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 3 4 2 1 (d) 4 2 1 3
Ans: (c)
80. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सर्वोच्च‚ न्यायालय द्वारा संविधान के ‘अनुलंघनीय मौलिक ढाँचा’ घोषित किए गए हैं?
1. अनुच्छेद 32 2. अनुच्छेद 227
3. अनुच्छेद 226 4. अनुच्छेद 245 कूट :
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 1, 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Ans: (a)
81. कोई भी संविधान संशोधन कानून भारतीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक घोषित किया जा सकता है यदि वह–
(a) वर्तमान द्विस्तरीय व्यवस्था के स्थान पर तीन स्तरीय व्यवस्था स्थापित करता है
(b) विधि के समक्ष समानता के अधिकार को भाग 3 से हटाकर संविधान में अन्यत्र कहीं रखता है
(c) कार्यकारिणी की संसदीय व्यवस्था के स्थान पर अध्यक्षात्मक व्यवस्था रखता है
(d) सर्वोच्च न्यायालय के भार को कम करने हेतु एक संघीय अपीलीय न्यायालय स्थापित करता है।
Ans: (b)
82. राष्ट्रीय जल विकास एजेन्सी की स्थापना की गई–
(a) वर्ष 1982 में (b) वर्ष 1986 में
(c) वर्ष 1991 में (d) वर्ष 1999 में
Ans: (a)
83. केन्द्र सरकार के बजट में चालू खातों में व्यय का सबसे बड़ा मद है–
(a) प्रतिरक्षा (b) परिदान
(c) ब्याज भुगतान (d) सामाजिक सेवाओं पर व्यय
Ans: (c)
84. आर्थिक नियोजन के युग में आरम्भ से भारत की सकल राष्ट्रीय आय में कृषि क्षेत्र हिस्सा–
(a) निरन्तर कम होता रहा है
(b) निरन्तर बढ़ता रहा है
(c) पहले बढ़ा फिर कम हुआ है
(d) पहले कम होकर फिर बढ़ा है
Ans: (c)
85. वर्ष 1998-99 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की अपेक्षित वार्षिक दर है–
(a) 5.5% (b) 5.6%
(c) 5.7% (d) 5.8%
Ans: (d)
86. भारत में योजना के आरम्भ के किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है−
(a) 6 (b) 7 (c) 5 (d) 3
Ans: (a)
87. जब से भारत में आर्थिक सुधार कार्यक्रम चलाए गए हैं तब से बैंकों के वैधानिक तरलता अनुपात (एस.एल.आर.) तथा नकद कोष अनुपात (सी.आर.आर.) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) एस.एल. आर. तथा सी. आर.आर. दोनों में वृद्धि की गई है
(b) एस.एल. आर. में कमी की गयी है‚ सी. आर.आर. बढ़ाया गया है
(c) एस. एल. आर. में वृद्धि की गयी है‚ सी.आर.आर. में कमी की गयी है
(d) दोनों एस. एल.आर. तथा सी. आर.आर. में कमी की गई है
Ans: (b)
88. ‘यूरो’ के लिए वर्ष 1999 में निम्नलिखित में से कौन सत्य नहीं है?
(a) यह लेखा की इकाई है
(b) यह स्थगित भुगतान का माध्यम है
(c) यह भुगतान का माध्यम है
(d) यह चलन में है
Ans: (d)
89. निम्नलिखित में से कौन मुद्रा व्यापार का अंग नहीं है?
(a) आई.डी.बी. आई. (b) आई.सी.आई. सी. आई.
(c) मुद्रा व्यापार सहयोग निधि (d) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans: (c)
90. निम्नलिखित में से किस एक जगह ‘मुक्त व्यापार क्षेत्र’ नहीं है?
(a) काण्डला (b) मुम्बई
(c) विशाखापट्टनम (d) तिरुअनन्तपुरम
Ans: (d)
91. निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?
(a) विकास का सिद्धान्त चार्ल्स डार्विन द्वारा प्रतिपादित किया गया था
(b) किसी परमाणु के नाभिक का टूटना संलयन कहलाता है
(c) ‘ड्राई आइस’ ठोस कार्बन डाइ-ऑक्साइड के अतिरिक्त कुछ नहीं है
(d) टेलीफोन की खोज ग्राहम बेल ने की थी
Ans: (b)
92. नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में यह अंतर है कि –
(a) नाभिकीय रिएक्टर में कोई शृंखला अभिक्रियान्वित नहीं होती जबकि परमाणु बम में होती है
(b) नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला का अभिक्रियान्वयन नियंत्रित होता है
(c) नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला का अभिक्रियान्वयन नियंत्रित नहीं होता है
(d) परमाणु बम नाभिकीय संलयन पर आधारित है जबकि नाभिकीय रिएक्टर में नाभिकीय विखण्डन होता है
Ans: (b)
93. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) मैनोमीटर – दाब
(b) कार्ब्यूरेटर – आन्तरिक दहन इंजन
(c) कार्डियोग्राफ – हृदयगति
(d) सीस्मोमीटर – पृष्ठतल की वक्रता
Ans: (d)
94. नीचे कथन (A) तथा कारण (R) दिए हैं। अध्ययन करके सही उत्तर नीचे दिए कूटों से चुनिए – कथन (A) : तड़ित चालक इमारतों को नष्ट होने से बचाते हैं। कारण (R) : ये आवेश को पृथ्वी तक भेज देते हैं। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (a)
95. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – कथन (A) : LPG एक प्रदूषण मुक्त वाहन ईंधन है। कारण (R) : CNG ईंधन चालित बसों का चलाना भारत के मेट्रोपोलियन शहरों के लिए संस्तुत है। निम्नलिखित कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए – कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (d)
96. 2, 4-D है –
(a) एक कीटनाशक (b) एक विस्फोटक
(c) एक कवकनाशी (d) एक खरपतवारनाशी
Ans: (d)
97. एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है –
(a) गाया (b) सीता
(c) ग्रीन प्लैनेट (d) हरमीश
Ans: (c)
98. गति प्रेरक का कार्य होता है –
(a) यह हृदय स्पन्दन कम करता है।
(b) यह हृदय स्पन्दन को समंजित करता है
(c) यह हृदय स्पंदन बढ़ाता है
(d) यह हृदय में रुधिर प्रवाह तेज करता है
Ans: (b)
99. थायमिन है –
(a) विटामिन C (b) विटामिनँ B2
(c) विटामिनँ B6 (d) विटामिनँ B1
Ans: (d)
100. गोलकृमि (निमटोड) से होने वाला रोग है –
(a) फाइलेरिया (b) फ्लुओरोसिस
(c) इन्सेफ्लाइटिस (d) कुष्ठ
Ans: (a)
101. मनुष्य के अंगों में से‚ हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है –
(a) आँत (b) हृदय (c) मस्तिष्क (d) फेफड़ा
Ans: (c)
102. कम्प्यूटर हार्डवेयर में जो सिलिकॉन का बना होता है‚ आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भण्डार में रख सकता है‚ वह कहलाता है –
(a) डिस्क (b) चिप
(c) मैग्नेटिक टेप (चुम्बकीय टेप) (d) फाइल
Ans: (b)
103. विकसित देशों द्वारा समर्थित विवादित टर्मिनर तकनीक उपलब्ध कराती है –
(a) जैव तकनीक द्वारा बीजों की उन्नत किस्मों को जो दूसरी पीढ़ी के लिए (बन्ध्या) बीजों को उत्पन्न करने के लिए सुनिश्चित की गई है
(b) ट्रान्सजेनिक बीजों को‚ जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक निरंतर उत्तम गुणों को संचारित करती रहेगी
(c) फसलों के रोगों की चयनित समाप्ति हेतु
(d) संकर बीजों को जो खाए तो जा सकते हैं किन्तु उगाये नहीं जा सकते
Ans: (a)
104. जीन प्रौद्योगकी है –
(a) एड्स से बचने की रक्षा पद्धति
(b) खाद्य फसलों की प्रजाति को विकसित करने की विधि
(c) आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की तकनीक
(d) मोतियाबिन्द से बचाव की तकनीक
Ans: (c)
105. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए– कथन (A) : केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मन्त्रालय ने नवम्बर‚ 1998 में पुन: चक्रित प्लास्टिक थैलियों की समस्या से निपटने के लिए एक विज्ञाप्ति जारी की। कारण (R) : यह विज्ञप्ति देश में पुन: चक्रित प्लास्टिक थैलियों के निर्माण पर रोक लगाती है। निम्नलिखित कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए– कूट :
(a) A और R दोनों सहीं हैं तथा R, A की सही व्याख्या
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (c)
106. निम्नलिखित पर विचार कीजिए– कथन (A) : दिल्ली प्रशासन पत्तियों के जलाने पर रोक लगाने जा रहा है। यह घोषणा तब की गई जब शासन के कुछ क्षेत्र को यातायात मुक्तक्षेत्र घोषित किया। कारण (R) : दिल्ली में वाहन निकास से उत्पन्न प्रदूषण से अधिक प्रदूषण पत्तियों को जलाने से होता है। निम्नलिखित कूट से सी उत्तर चुनिए– कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (c)
107. निम्नलिखित कथनों में से कौन सम्पारिस्थितिकी एक लिए सही है?
(a) यह पृथक् जातियों के पर्यावरण से सम्बन्धों का अध्ययन है (b)यह जैव समुदायों के जटिल पारम्परिक सम्बन्धों का अध्ययन है
(c) यह मूलत: प्राकृतिक निवास पारिस्थितिकी है
(d) यह मुख्यत: सामाजिक परिस्थितिकी है
Ans: (b)
108. कथन (A) : सूर्याभिताप जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तन्त्र के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण ऊर्जा दोत है। कारण (R) : सौर विकिरण हरे पौधों द्वारा भोजन तथा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही हैं किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (a)
109. पारिस्थितिकी के जनक हैं–
(a) अर्नस्ट हेकेल (b) चार्ल्स डार्विन
(c) ई. वार्मिग (d) चार्ल्स एल्टन
Ans: (a)
110. जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र हैं–
(a) घास स्थल के (b) कृषि उत्पादन के
(c) वायुमण्डलीय सन्तुलन के (d) आनुवंशिक विभिन्नता के
Ans: (d)
111. जलीय पर्यावरण में डी.डी.टी. सान्द्रण के आकलन के आधार पर आहार-श्रृंखला में प्रदूषण का स्तर निम्नांकित अनुक्रम में बढ़ता है–
(a) पक्षी‚ मछली घोंघा‚ जलपादप
(b) जलपादप‚ घोंघा‚ मछली‚ पक्षी
(c) घोंघा‚ जलपादप‚ मछली पक्षी
(d) घोंघा‚ मछली‚ पक्षी जलपादप
Ans: (b)
112. निम्नांकित में से कौन नम्रता का विलोम है?
(a) रुखापन (b) घमण्ड (c) खुशी (d) लापरवाही
Ans: (b)
113. निम्नांकित में से कौन-सा शेष सबसे भिन्न है?
(a) स्वीकार करना (b) ग्रहण करना
(c) प्राप्त करना (d) आदान-प्रदान करना
Ans: (d)
114. निम्नलिखित में से कौन-हथौड़ा‚ आरी‚ रेती इन तीनों के सबसे अधिक समान है?
(a) कलम (b) पेचकस (c) काँटा (d) बढ़ई
Ans: (b)
115. निम्नांकित में से कौन समूह के अन्य से मेल नहीं खाता?
(a) वायलिन (b) सरोद (c) गिटार (d) हारमोनियम
Ans: (d)
116. निम्नांकित में से कौन-सा गुण अन्य गुणों में सुसंगत नहीं है?
(a) वीरता (b) स्वामिभक्ति (c) धूर्तता (d) सत्यवादिता
Ans: (c)
117. लोहे के चार खम्भे हैं‚ A, B, C तथा DI A लम्बा है C से है‚ B छोटा है D से‚ C लम्बा है D से सबसे छोटा खम्भा कौन-सा है?
(a) A (b) B (c) C (d) D
Ans: (b)
118. यदि A, B और K का भाई है‚ D माँ है B की तथा E पिता है A का‚ तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से असत्य है?
(a) B भाई है K का (b) A पिता है K का
(c) D पत्नी है E की (d) A पुत्र है E का
Ans: (b)
119. निम्नांकित अंकों की श्रृंखला के अन्त में रिक्त स्थान पर कौन-सा अंक आएगा? 12, 22, 33, 45, 58………
(a) 68 (b) 72 (c) 70 (d) 78
Ans: (b)
120. वृत्त सूचक है ‘शक्तिशाली’ का‚ वर्ग सूचक है ‘लम्बे’ का और त्रिभुज सूचक है सेनिक अधिकारियों का। शक्तिशाली सैनिक अधिकारी जो लम्बे नहीं है‚ किसके द्वारा दिखाये गए हैं?
(a) 4 (b) 3 (c) 5 (d) 6
Ans: (a)
121. श्रृंखला IKJ, N, NPO, SUT…….में रिक्त स्थान निर्दिष्ट करता है–
(a) V X W को (b) W X Y को
(c) X Z Y को (d) X Y Z को
Ans: (c)
122. अगस्त‚ 1998 में उत्तर प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मालपा ग्राम 200 से अधिक लोगों की मृत्यु हेतु चर्चा में रहा‚ जिसका कारण था–
(a) भूकम्प (b) बाढ़ (c) भूस्खलन (d) बाँध ढहना
Ans: (c)
123. `ऑपरेशन शक्ति-98’ का नाम है–
(a) पोखरन में वर्ष 1998 में हुए परमाणु अभियान का
(b) भारतीय वायुसेना के एस.यू. 30 विमानों द्वारा किए गए युद्धाभ्यास
(c) भारत के गृहमंत्री का जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोकने के लिए पूर्वगामी कार्यक्रम
(d) सैन्यबलों द्वारा त्रिपुरा के उग्रवादियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही
Ans: (a)
124. गोकुल ग्राम योजना निम्नलिखित किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) आन्ध्र प्रदेश
(c) गुजरात (d) राजस्थान
Ans: (c)
125. गुट निरपेक्ष आन्दोलन का 12वाँ शिखर सम्मेलन 23 सितम्बर‚ 1998 ई. को सम्पन्न हुआ है–
(a) डरबन में (b) केपटाउन में
(c) काहिरा में (d) कोलम्बो में
Ans: (a)
126. एक रोबोट द्वारा मई‚ 1998 में पहला सफल हृदय का बाईपास ऑपरेशन किया गया–
(a) बर्न में (b) केपटाउन में
(c) काहिरा में (d) लंदन में
Ans: (d)
127. संकटग्रस्त शिशुओं को विशेष सुरक्षा देने वाली चौबीस घण्टे उपलब्ध मुफ्त संकटकालीन टेलीफोन सेवा का नाम है–
(a) चाइल्ड इमरजेन्सी (b) चाइल्ड लाइन
(c) सेव चाइल्ड (d) लाइफलाइन चाइल्ड
Ans: (b)
128. `ऑपरेशन डेजर्ट फॉक्स’ नाम है–
(a) भारत तथा पाकिस्तान सीमाओं को राजस्थान/गुजरात में निर्धारित करने हेतु कंटीले तारों का घेरा
(b) नासा द्वारा सूर्य के चुम्बकीय बल का पता लगाने हेतु भेजा गया उपग्रह
(c) अमेरिका‚ ब्रिटेन द्वारा दिसंबर‚ 1998 में‚ बगदाद पर किया गया हवाई हमला
(d) अमेरिका कमाण्डों द्वारा द्वारा श्रीलंका में लिट्टे उग्रवादियों के विरुद्ध प्रारम्भ किया गया अभियान
Ans: (c)
129. राष्ट्रीय तानसेन सम्मान सन् 1998 के लिए चयनित ध्रुपद गायक हैं–
(a) सियाराम तिवारी (b) हनुमान प्रसाद मिश्र
(c) बेली साहब पूँछवाले (d) भीमसेन जोशी
Ans: (a)
130. मानव विकास रिपोर्ट वर्ष 1997 के अनुसार चार वर्ष से कम आयु के 6 करोड़ भारतीय शिशुओं में समुचित पोषाहार उपलब्ध नहीं हो पाता–
(a) 41% (b) 45%
(c) 49% (d) 53%
Ans: (d)
131. अन्तरिक्ष खोज के लिए अपोलो-8 छोड़ा गया–
(a) 6 जनवरी‚ 1998 को (b) 7 फरवरी‚ 1998 को
(c) 8 मार्च‚ 1998 को (d) 9 अप्रैल‚ 1998 को
Ans: (a)
132. विश्व पर्यटन संगठन की वर्ष 1997 की रिपोर्ट के अनुसार‚ उस वर्ष सर्वाधिक पर्यटकों ने यात्रा की–
(a) फ्रांस की (b) स्विट्जरलैण्ड की
(c) जर्मनी की (d) संयुक्त राज्य अमेरिका की
Ans: (a)
133. दिसंबर 1998 में प्रक्षेपित अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में अमेरिका द्वारा निर्मित प्रतिरूपक यूनिटी है और एक रूस द्वारा निर्मित प्रतिरूपक है‚ जिसका नाम–
(a) जार्या (b) इन्डेवर
(c) डेस्टिनी (d) सोयूज
Ans: (a)
134. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II (नोबेल पुरस्कार‚ 1998) (वैज्ञानिक)
A. अर्थशास्त्र 1. जॉन ए. पॉपल
B. रसायनशास्त्र 2. अमत्र्य सेन
C. औषधि 3. डेनियल सी. लुई
D. भौतिकी 4. लुई जे. इग्रारो कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3
(c) 4 3 2 1 (d) 3 1 4 2
Ans: (b)
135. निम्नलिखित युग्मों को सुमेलित कीजिए–
A. विश्व अल्पसंख्यक दिवस – 1. दिसंबर 1
B. विश्व एड्स दिवस – 2. नवम्बर 18
C. विश्व पशु दिवस – 3. अक्टूबर 16
D. विश्व खाद्य दिवस – 4. अक्टूबर 3 कूट : A B C D A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 3 2 1 4
(c) 4 3 2 1 (d) 2 3 4 1
Ans: (a)
136. आई.एस. ओ. 14001 है–
(a) एक अन्तर्राष्ट्रीय गुप्तचर संगठन जो विश्व के किसी भाग में किए गए परमाणु विस्फोटों पर नजर रखता है
(b) एक पाकिस्तानी संगठन जो कि भारत में आतंकवादी कार्यवाहियों को चलता है
(c) एक अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाण जो प्रदूषण नियन्त्रण प्रणाली स्थापित करने वाली औद्योगिक इकाइयों को दिया जाता है
(d) शासन द्वारा निर्गत किया गया प्रमाणपत्र जो किसी उत्पाद की गुणवत्ता को प्रमाणित करता है
Ans: (c)
137. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II
A. हाइ टेक सिटी 1. लखनऊ
B. साइन्स सिटी 2. थुम्बा
C. राकेट प्रक्षेपण केन्द्र 3. कोलकाता
D. केन्द्रीय औषधि 4. हैदराबाद अनुसन्धान संस्थान कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 2 3 4 1 (d) 1 4 2 3
Ans: (b)
138. भोपाल गैस त्रासदी में किस के रिसने से बड़े पैमाने पर मृत्यु हुई?
(a) क्लोरीन (b) एम.आई.सी.
(c) अमोनिया (d) फॉसजीन
Ans: (b)
139. दो बार माउन्ट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही हैं–
(a) बछेन्द्री पाल (b) चन्द्रप्रभा ऐतवाल
(c) जया क्षेत्री (d) संतोष यादव
Ans: (d)
140. निम्न टीमों में ब्रिस्टल रोवर्स कप‚ 98 किसने जीता?
(a) दुबई क्लब (b) ईस्ट बंगाल
(c) ईस्ट बंगाल (d) बंगाल-मुम्बई क्लब
Ans: (d)
141. तेरहवें एशियाई खेलों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किसे पुरस्कृत किया गया?
(a) अकीरा मनाई (b) कोजी इतो
(c) ली वांगजू (d) ली ली
Ans: (b)
142. तेरहवें एशियाई खेलों में भारत के लिए प्रथम स्वर्ण पदक किसने जीते?
(a) डिंको सिंह (b) गीत सेठी
(c) ज्योतिर्मयी सिकदर (d) दमयन्ती वर्शा
Ans: (c)
143. इम्फाल में आयोजित पंचम राष्ट्रीय खेलों में सर्वाधिक स्वर्णपदक किसने जीते थे?
(a) सेबस्टियन जेवियर (b) निशा मिलेट
(c) जसपाल राणा (d) सुनीता रानी
Ans: (b)
144. साम्यवादोत्तर रूस का सर्वोत्तम असैनिक पुरस्कार जिसे रूस के एक नोबेल पुरस्कार विजेता उपन्यासकार ने वर्ष 98-99 में अस्वीकार कर दिया है‚ कहलाता है–
(a) ऑर्डर लेनिन (b) ऑर्डर ऑफ सेन्ट एण्डयू
(c) ऑर्डर ऑफ टालस्टाय (d) ऑर्डर ऑफ सेन्ट पीटर
Ans: (d)
145. भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में अमत्र्य सेन के सुझावों से सम्बन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए–
1. इसे वस्तु उन्मुख होना चाहिए
2. इसे जन-उन्मुख होना चाहिए।
3. सबसे अधिक निर्धन व्यक्ति की सुरक्षा होनी चाहिए।
4. विश्व अर्थव्यवस्था में इनके समीकरण के साथ राष्ट्रीय बचाव होना चाहिए। इनमें से–
(a) 1, 2 एवं 3 सही हैं (b) 2, 3 एवं 4 सही हैं
(c) 1, 3 एवं 4 सही है (d) 1, 2 एवं 4 सही हैं
Ans: (b)
146. वर्ष 1998 के बैंकाक एशियाड में किन देशों ने दो अंकों में स्वर्णपदक प्राप्त किया?
1. ईरान 2. ताइवन
3. दक्षिण कोरिया 4. उत्तर कोरिया कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर लिखिए–
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 4
Ans: (a)
147. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची -I सूची-II
A. विश्व तपेदिक दिवस – 1. दिसंबर 1
B. विश्व एड्स दिवस – 2. जनवरी 30
C. कुष्ठ निवारण दिवस – 3. सितम्बर 16
D. अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस – 4. मार्च 26 कूट : A B C D A B C D
(a) 4 1 2 3 (b) 3 4 1 2
(c) 2 3 4 1 (d) 1 2 3 4
Ans: (a)
148. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) Y, 2K – कम्प्यूटर
(b) गठिया – यूरिक एसिड
(c) ध्वनि प्रदूषण – डेसिबल
(d) परम 10,000 – पृथ्वी से पृथ्वी तक की मिसाइल
Ans: (d)
149. निम्नलिखित में से कौन ओपेक का सदस्य नहीं है?
(a) अल्जीरिया (b) चीन
(c) इण्डोनेशिया (d) यू.ए. ई.
Ans: (b)
150. फिल्म ‘दि मेकिंग ऑफ महात्मा’ के निर्देशक हैं–
(a) पीटर उस्र्तिनोव (b) रिचर्ड एटेनबरो
(c) श्याम बेनेगल (d) मीरा नायर
Ans: (c)
0 Comments