UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 2000

1. बुद्ध की मृत्यु के पश्चात्‌ प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की गई
(a) महाकस्सप द्वारा (b) धर्मसेन द्वारा
(c) अजातशत्रु द्वारा (d) नागसेन द्वारा
Ans: (a)


2. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए– सूची I (राजा) सूची-II (राज्य)
A. प्रद्योत 1. मगध
B. उदयन 2. वत्स
C. प्रसेनजित 3. अवन्ति
D. अजातशत्रु 4. कोसल कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3, 2, 4, 1 (d) 4 1 3 2
Ans: (c)


3. कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया?
(a) विल्हण एवं मेरुतुंग (b) विल्हण एवं मम्मट
(c) जोनराज एवं मेरुतुंग (d) जोनराज एवं श्रीवर
Ans: (d)


4. सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी–
(a) इल्तुतमिश ने (b) बलबन ने
(c) अलाउद्‌दीन खिलजी ने (d) फिरोजशाह तुगलक ने
Ans: (d)


5. किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?
(a) अमीर खुसरो (b) इब्नबतूता
(c) सुल्तान फिरोजशाह (d) जियाउद्‌दीन बरनी
Ans: (b)


6. किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किए?
(a) मोहम्मद बिन कासिम (b) महमूद गजनी
(c) शेरशाह (d) अकबर
Ans: (b)


7. शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे पूर्व का शिराज कहा जाता था?
(a) आगरा (b) दिल्ली
(c) जौनपुर (d) वाराणसी
Ans: (c)


8. अपनी ‘मुदरा विजय’ काव्य में अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थी–
(a) भारतीय (b) गंगादेवी
(c) वरदाम्बिका (d) विज्जिका
Ans: (b)


9. दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अन्तर्गत उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था?
(a) अल फिहरिश्वत (b) किताब अल बयाँ
(c) मज्म-उल-बहरीन (d) सिर्र-ए-अकबर
Ans: (d)


10. बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पण्डितों का नेतृत्व किया था?
(a) हरनाथ (b) जगन्नाथ
(c) कवीन्द्राचार्य (d) कवि हरिनाम
Ans: (c)


11. किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को धर्म कहा?
(a) अबुल फजल (b) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(c) नियामुद्‌दीन अहमद (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


12. किस बादशाह के अन्तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे?
(a) हुमायूँ (b) अकबर
(c) जहाँगीर (d) औरंगजेब
Ans: (d)


13. कौन-सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है?
(a) अनारकली का मकबरा
(b) एत्माद-उद-दौला का मकबरा
(c) राबिया-उद-दौरनी का मकबरा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


14. निम्नलिखित में सबसे बाद में क्या हुआ?
(a) हड़प नीति (b) बंगाल का विभाजन
(c) स्थाई बन्दोबस्त (d) सहायक संधि
Ans: (b)


15. बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु वर्ष 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित की–
(a) 14 वर्ष (b) 16 वर्ष
(c) 18 वर्ष (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


16. फारसी साप्ताहिक ‘मिरातुल अखबार’ को प्रकाशित करते थे–
(a) लाला लाजपत राय (b) राजा राममोहन राय
(c) सर सैयद अहमद खाँ (d) मौलाना शिबली नोमानी
Ans: (b)


17. दलित वर्गों का संघ स्थापित किया गया था–
(a) डा. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा (b) बाबू जगजीवन राम द्वारा
(c) एन.एस. काजरोलकर द्वारा (d) महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा
Ans: (a)


18. ‘गुलामगिरी’ का लेखक कौन था?
(a) बी. आर. अम्बेडकर (b) ज्योतिबा फुले
(c) महात्मा गाँधी (d) पेरियार
Ans: (b)


19. सर टामस मुनरो भू-राजस्व बन्दोबस्त से सम्बद्ध है–
(a) स्थायी बन्दोबस्त (b) महालवाड़ी बन्दोबस्त
(c) रैयतवाड़ी बन्दोबस्त (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


20. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई–
(a) लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
(b) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
(c) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
(d) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में
Ans: (c)


21. `अभिनव भारत’ नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापना की थी–
(a) आर.जी. भण्डारकर ने (b) वी.डी. सावरकर ने
(c) सी. आर. दास ने (d) सरदार भगत सिंह ने
Ans: (b)


22. कांग्रेस ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन किया मुख्यत:–
1. खलीफा की पुन: स्थापना के लिए
2. खलीफा को हटाने के लिए
3. मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए
4. कांग्रेस में जिन्ना को हाशिए पर लाने के लिए नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए–
(a) 1 एवं 3 (b) 2 एवं 4
(c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 4
Ans: (a)


23. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर ‘इण्डियन स्ट्रगल’ नामक पुस्तक लिखी गयी थी–
(a) सुभाषचन्द्र बोस द्वारा (b) पट्‌टभि सीतारमैया द्वारा
(c) जवाहरलाल नेहरू द्वारा (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


24. निम्नलिखित में से किसने मोहम्मद अली जिन्ना को हिन्दूमुस्लिम एकता का दूत कहा था?
(a) सरोजिनी नायडू (b) एनी बेसेन्ट
(c) राजकुमारी अमृतकौर (d) अरुणा आसफअली
Ans: (a)


25. हरिपुरा जहाँ भारतीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन वर्ष 1938 में सुभाषचन्द्र बोस की अध्यक्षता में हुआ था‚ वह निम्नांकित राज्य में स्थित है–
(a) गुजरात (b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) राजस्थान
Ans: (a)


26. एक साप्ताहिक के रूप में ‘यंग इण्डिया’ का आरम्भ किया था–
(a) होमरूल पार्टी ने (b) उग्रवादी पार्टी ने
(c) गदर पार्टी ने (d) स्वराज पार्टी ने
Ans: (a)


27. निम्न योजनाओं को तिथि क्रमानुसार कीजिए–
1. क्रिप्स योजना 2. कैबिनेट मिशन योजना
3. माउण्टबेटन योजना 4. वेवल योजना कूट :
(a) 1, 4, 2, 3 (b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 4, 1, 2 (d) 1, 3, 2, 4
Ans: (a)


28. निम्न में से कौन सुमेलित है?
(a) एलान-ए-हक विपिन चन्द्र पाल
(b) अल हिलाल डॉ. जाकिर हुसैन
(c) तहजीब-उल-एखलाक सर सैयद अहमद खाँ
(d) युगान्तर अरविन्द घोष
Ans: (c)


29. निम्नांकित कूट का उपयोग करते हुए निम्न आन्दोलन को तिथिक्रमानुसार सही स्थान पर रखिए–
1. सविनय अवज्ञा आन्दोलन 2. खिलाफत आन्दोलन
3. असहयोग आन्दोलन 4. भारत छोड़ो आन्दोलन कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4,1
(c) 2, 3, 1, 4 (d) 3,1,4,2
Ans: (c)


30. लन्दन में सम्पन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाइयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(a) राव बहादुर श्रीनिवास (b) सर अकबर हैदरी
(c) सर ए.पी. पैट्रो (d) के.टी.पॉल
Ans: (d)


31. निम्नांकित में से किसने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर यह कहकर आक्रमण किया‚ कि अम्बेडकर को उदार ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया नेतृत्व प्राप्त हुआ था‚ क्योंकि इनकी सेवाएँ राष्ट्रवादी नेताओं को बाधा पहुँचाने के लिए आवश्यक थी?
(a) महात्मा गाँधी (b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) डॉ.बी.एम. मुंजे (d) सर मिर्जा इस्माइल
Ans: (c)


32. वर्ष 1940 में मुस्लिम लीग के अधिवेशन में पाकिस्तान के सृजन का प्रस्ताव किसने रखा था?
(a) एम.एम. जिन्ना (b) मोहम्मद इकबाल
(c) रहमत अली (d) खलीकुज्जमाँ
Ans: (d)


33. द्वितीय गोलमेल सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गाँधी बम्बई से लंदन जिस पानी के जहाज में गए थे‚ उसका नाम था–
(a) एस.एस. राजपूताना (b) एस. एस. वाइसराय ऑफ इण्डिया
(c) एस.एस. मुल्तान (d) एस.एस. कान्ते रोसो
Ans: (a)


34. “कांग्रेस’ अपने पतन की ओर लड़खड़ा रही है और भारत में रहते हुए मेरी बड़ी महत्वाकांक्षाओं में एक यह है कि में उसकी शान्तिपूर्ण मृत्यु में मदद करूँ।” यह कथन किसका है?
(a) क्रिप्स (b) कर्जन
(c) डफरिन (d) इर्विन
Ans: (b)


35. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मैदान
(b) महाराष्ट्र छोटानागपुर पठार
(c) महाराष्ट्र वृष्टिछाया प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश मलनाड
Ans: (d)


36. निम्नलिखित कथनों में से पंजाब के सम्बन्ध में कौन सही है−
1. यह भारत का सर्वाधिक सम्पन्न सम्पन्न राज्य है।
2. इसकी कुल जनसंख्या में अनुसूचित जातियों का अनुपात सर्वाधिक है।
3. इतने जनसंख्या का प्रतिस्थापन स्तर प्राप्त कर लिया है कथनों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– कूट :
(a) 1 एवं 3 (b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3 (d) 1, 2 एवं 3
Ans: (b)


37. भारत का सबसे अधिक बाढ़ ग्रस्त राज्य है–
(a) असम (b) आन्ध्र प्रदेश (c) बिहार (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (c)


38. लैटेराइट मिटिट्‌यों का प्राधान्य है−
(a) मालाबार तटीय प्रदेश (b) कोरोमण्डल तटीय प्रदेश
(c) बुन्देलखण्ड में (d) बघेलखण्ड में
Ans: (a)


39. तुलबुल परियोजना का सम्बन्ध है–
(a) व्यास नदी से (b) रावी नदी में
(c) झेलम नदी से (d) सतलज नदी से
Ans: (c)


40. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके कुल विद्युत उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए–
1. गुजरात 2. महाराष्ट्र
3. तमिलनाडु 4. उत्तर प्रदेश कूट :
(a) 4, 1, 2, 3 (b) 2, 1, 3, 4
(c) 2, 4, 3, 1 (d) 1, 2, 4, 3
Ans: (b)


41. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई पाई जाती है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)


42. अन्तरिक्ष यान मैगेलन किस तरह ग्रह पर भेज गया था?
(a) मंगल (b) शानि
(c) बृहस्पति (d) शुक्र
Ans: (a)


43. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है‚ क्योंकि वहां का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?
(a) बृहस्पति (b) मंगल
(c) यूरोपा- बृहस्पति का चन्द्रमा (d) चन्द्रमा-पृथ्वी का चन्द्रमा
Ans: (b)


44. सूची-I सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I (देश) सूची-II (अधीन क्षेत्र)
A. ऑस्ट्रेलिया 1. मार्तीनीक
B. डेनमार्क 2. सान्ताक्रूज
C. फ्रांस 3. ग्रीनलैंड
D. स्पेन 4. क्रिसमस द्वीप कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 1 3 2 4 (d) 2 1 4 3
Ans: (b)


45. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए–
1. पृथ्वी के अक्ष के उत्तरी सिरे को उत्तरी ध्रुव कहते हैं।
2. 45अक्षांश की लम्बाई विषुवत रेखा की आधी होती है
3. पृथ्वी के अक्ष की समान्तरता है।
4. अपसौर अवस्था में पृथ्वी के परिभ्रमण की गति तीव्र होती है। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 3
Ans: (a)


46. निम्न में से कौन देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ ग्लोब पर वृहत-वृत्त का निर्माण करता है?
(a) O(b) 90पूर्व
(c) 90पश्चिम (d) 180o
Ans: (d)


47. पश्चिमी की ओर यात्रा करने वाले एक जहाज के कैप्टन 90पश्चिमी देशान्तर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा। यदि उसके जहाज की गति वहीं रहे जो पृथ्वी के घूर्णन की है तो अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह निम्न में से किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा?
(a) 04.00 सोमवार (b) 10.00 सोमवार
(c) 10.00 मंगलवार (d) 16.00 मंगलवार
Ans: (b)


48. निम्नलिखित में से कौन संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है?
(a) कील नहर (b) पनामा नहर
(c) सू नहर (d) स्वेज नहर
Ans: (d)


49. निम्नलिखित में से कौन-सी धारा दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में धाराओं के एक पूर्ण वृत्त के निर्माण में योगदान नहीं देती है?
(a) बेगुएला (b) ब्राजील
(c) कनारी (d) पश्चिम पवन प्रवाह
Ans: (c)


50. निम्नलिखित लवणों में से सागरीय जल लणवता में किसका अधिकतम योगदान है?
(a) कैल्सियम सल्फेट (b) मैगनीशियम क्लोराइड
(c) मैगनीशियम सल्फेट (d) सोडियम क्लोराइड
Ans: (d)


51. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए− सूची-I (अग्रणी उत्पादक) सूची-II (पदार्थ)
A. चीन 1. प्राकृतिक रबर
B. भारत 2. दूध
C. सऊदी 3. लौह-अयस्क
D. थाइलैण्ड 4. पेट्रोलियम कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 2 4 1 (d) 2 3 1 4
Ans: (c)


52. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
1. चीन विश्व में तम्बाकू का वृहत्तम उत्पादक है।
2. भारत विश्व में ज्वार का वृहत्तम उत्पादक है।
3. ब्राजील विश्व में सोयाबीन का वृहत्तम उत्पादक है
4. इटली विश्व में कच्चे रेशम का वृहत्तम उत्पादक है। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 1 एवं 3
(c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 4
Ans: (a)


53. कथन (A) : नगरीकरण औद्योगीकरण का अनुसरण करता है। कारण (R) : विकासशील देशों में नगरीकरण स्वयं में आन्दोलन है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नही है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (c)


54. कथन (A) : वर्ष 1951 से भारत ने अपूर्व जनसंख्या वृद्धि का अनुभव किया है। कारण (R) : भारत के जनांकिकीय इतिहास में वर्ष 1951 को जनांकिकीय विभाजन कहा जाता है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (c)


55. कथन (A) : भारत की नगरीय जनसंख्या संयुक्त राज्य अमेरिका से अधिक है। कारण (R) : संयुक्त राज्य अमेरिका का नगरीकरण स्तर भारत से उच्चतर है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A, की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Ans: (b)


56. कथन (A) : जनसंख्या का आकार इनकी रचना सामाजिक परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है। कारण (R) : उस व्यावसायिक समूह की प्रजननता जिसमें पत्नियाँ अधिक लाभकारी पेशों में लगी हैं‚ कम होती है‚ तुलना में उसी आर्थिक वर्ग में जहाँ ऐसा नहीं है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Ans: (a)


57. वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों का जनसंख्या घनत्व के आधार पर सही अवरोही क्रम क्या है?
1. आन्ध्र प्रदेश 2. महाराष्ट्र
3. तमिलनाडु 4. पश्चिम बंगाल कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 1, 2 (d) 4, 2, 3, 1
Ans: (b)


58. भारत में तीन सर्वाधिक नगरीकृत राज्यों का सही अवरोही क्रम है–
(a) महाराष्ट्र‚ तमिलनाडु गुजरात (b) महाराष्ट्र‚ गुजरात‚ कर्नाटक
(c) गुजरा‚ महाराष्ट्र‚ तमिलनाडु (d) महाराष्ट्र‚ कर्नाटक‚ गुजरात
Ans: (b)


59. भारत के ‘बीमारू’ राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है–
(a) बिहार (b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (a)


60. भारत में जनसंख्या की वृद्धि दर उच्चतम है–
(a) वर्ग 1 नगरों (b) वर्ग 2 नगरों में
(c) वर्ग 4 नगरों में (d) वर्ग 6 नगरों में
Ans: (c)


61. वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या में उच्चतम दशकीय वृद्धि हुई है–
(a) नागालैण्ड में (b) अरुणाचल प्रदेश में
(c) त्रिपुरा में (d) उत्तर प्रदेश में
Ans: (a)


62. संसार में निम्नतम प्रजनन दर है–
(a) चीन की (b) इटली की
(c) स्वीडन की (d) संयुक्त राज्य अमेरिका की
Ans: (b)


63. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों से कौन भिन्न वर्ग में आता है?
(a) अनुच्छेद 14 (b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16 (d) अनुच्छेद 19
Ans: (d)


64. शुद्ध अथवा पुन: चक्रित प्लास्टिक की ढोने वाली थैलियों या डिब्बों के निर्माण एवं प्रयोग सम्बन्धी कानूनों की केन्द्रीय सरकार ने जो अधिसूचना हाल में जारी की–वह जिस अधिकार के अधीन था‚ वह है–
(a) पर्यावरण (संरक्षण अधिनियम), 1986
(b) दि ब्यूरो ऑफ स्टैण्डर्ड्‌स स्पेसिफिकेशन शीर्षक ‘दि गाइड लाइन्स फॉर रिसाइक्लिंग ऑफ प्लास्टिक्स’
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय का आदेश
(d) उच्चतम न्यायालय का आदेश
Ans: (c)


65. अन्तर्राज्यीय परिषदों का निर्माण दोत है–
(a) संवैधानिक प्रावधान
(b) संसदीय कानून
(c) योजना आयोग की अनुशंसा
(d) मुख्यमंत्री सम्मेलन द्वारा स्वीकृति संकल्प
Ans: (a)


66. क्षेत्रीय परिषदों का सृजन हुआ है–
(a) संविधान द्वारा (b) संसदीय कानून द्वारा
(c) सरकारी सकल्प द्वारा (d) राष्ट्रीय विकास परिषद्‌ द्वारा
Ans: (b)


67. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत धन विधेयक को परिभाषित किया गया है?
(a) 109 (b) 110
(c) 111 (d) `b’ तथा `C’ दोनों
Ans: (b)


68. पार्लियामेन्ट द्वारा दिसंबर‚ 1999 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के व्यस्क होने की कानूनी आयु है–
(a) 23 वर्ष (b) 32 वर्ष
(c) 20 वर्ष (d) 18 वर्ष
Ans: (d)


69. किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण नहीं है?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) जम्मू तथा कश्मीर
(c) मेघालय (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


70. प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोक-सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था–
(a) बी.आर. जाखड़ (b) जी.वी. मावलंकर
(c) हुकुम सिंह (d) के.एम. हेगड़े
Ans: (b)


71. लाभ का पद परिभाषित हुआ है–
(a) संविधान द्वारा (b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(c) संघीय मन्त्रिपरिषद्‌ द्वारा (d) संसद द्वारा
Ans: (b)


72. राज्यसभा में उत्तर प्रदेश को आवन्टित स्थान निम्न में से किन राज्यों को आवन्टित स्थानों का योग है?
(a) आन्ध्र प्रदेश तथा मध्य प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु
(c) बिहार तथा गुजरात
(d) महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश
Ans: (a)


73. लोक-सभा में बिहार को आवन्टित स्थान निम्न में से किन राज्यों को आवन्टित स्थानों का योग है?
(a) असम तथा मध्य प्रदेश (b) असम तथा तमिलनाडु
(c) कर्नाटक तथा राजस्थान (d) पंजाब तथा पश्चिम बंगाल
Ans: (a)


74. भारत की संचित निधि से ‘धन निर्गम’ पर किसका नियन्त्रण है?
(a) नियन्त्रक तथा महालेखा परीक्षक (b) भारत के वित्त मंत्री
(c) अधिकृत मंत्री (d) उपरोक्त किसी का नहीं
Ans: (d)


75. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को अन्तर्राष्ट्रीय समझौता को लागू करने के लिए‚ विधि निर्माण करने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 249 (b) अनुच्छेद 250
(c) अनुच्छेद 252 (b) अनुच्छेद 253
Ans: (d)


76. भारत में कोई भी राजनैतिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है यदि वह राज्य स्तर पर दल है‚ कम से कम–
(a) तीन राज्यों में (b) चार राज्यों में
(c) पाँच राज्यों में (d) सात राज्यों में
Ans: (b)


77. नीचे कुछ राजनैतिक दल तथा 13वीं लोकसभा के निर्वाचन में उनके द्वारा जीते गए स्थानों की सूची दी गई है। उनमें कौन सुमेलित नहीं है?
(a) सी.पी. एम. 32
(b) टी.डी.पी. 30
(c) बी.जे.डी. 10
(d) बी.एस. पी. 14
Ans: (b)


78. कथन (A) : भारत में स्थायी दलीय व्यवस्था नहीं। कारण (R) : अत्यधिक संख्या में राजनैतिक दल हैं। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Ans: (b)


79. लोक-सभा की बैठक समाप्त की जा सकती है–
(a) स्थगन द्वारा (b) सत्रावसान द्वारा
(c) विघटन द्वारा (d) उपरोक्त सभी द्वारा
Ans: (d)


80. भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति से भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति
Ans: (c)


81. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति होती है जब–
(a) कतिपय न्यायाधीश दीर्घकालीन अवकाश पर जाते हैं
(b) स्थायी नियुक्ति के लिए कोई उपलब्ध नहीं होता
(c) न्यायालय के समक्ष लम्बित वादों में असाधारण वृद्धि होती है।
(d) न्यायालय के किसी सत्र के लिए न्यायाधीशों का कोरम पूरा नहीं होता है।
Ans: (d)


82. कथन (A) : सरकार कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों का विनिवेश कर रही है। कारण (R) : सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ पर्याप्त रोजगार के अवसर सृजित नहीं कर पायीं। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Ans: (b)


83. भारत में वर्तमान शिशु मृत्यु दर है लगभग–
(a) 120 प्रति हजार (b) 100 प्रति हजार
(c) 70 प्रति हजार (d) 30 प्रति हजार
Ans: (c)


84. राज्यों का वर्तमान राजकोषीय घाटा पहुँच गया है–
(a) रु. 40,000 करोड़ (b) रु. 50, 000 करोड़
(c) रु. 75,000 करोड़ (d) रु. 1,00, 000 करोड़
Ans: (d)


85. वर्ष 2000-2001 के लिए उत्तर प्रदेश की वार्षिक योजना का प्रावधान किया गया है–
(a) रु. 5,000 करोड़ का (b) रु. 7,000 करोड़ का
(a) रु. 9,000 करोड़ का (b) रु. 11,400 करोड़ का
Ans: (d)


86. वर्ष 2000-2001 के केन्द्रीय बजट में राजकोषीय घाटा स्थिर रखा गया।
(a) 4.5% पर (b) 4.9% पर
(c) 5.1% पर (d) 5.9% पर
Ans: (c)


87. आर्थिक आकलित वर्ष 1999-2000 के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि आकलित की गई है–
(a) 4.55 (b) 5.1%
(c) 5.9% (d) 6.5%
Ans: (c)


88. उत्तर प्रदेश में वर्ष 1971 से व्यापारिक बैंकों का साख जमा अनुपात–
(a) निरन्तर घटा है
(b) निरन्तर बढ़ा है
(c) स्थिर रहा है
(d) वर्ष 1990 तक बढ़ा है तथा तत्पश्चात्‌ घटा है
Ans: (b)


89. वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार कौन-सा एक कर केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ नहीं बाँटती है?
(a) आय कर (b) उत्पादन कर
(c) तट कर (d) कृषि आय कर
Ans: (c)


90. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का दोत क्या होता है?
(a) थर्मोपाइल (b) सौर सेलें
(c) डाइनेमो (d) लघु नाभिकीय रियेक्टर
Ans: (b)


91. तारे अपनी ऊर्जा प्राप्त करते हैं –
1. नाभिकीय संलयन से 2. गुरुत्वीय संकुचन से
3. रासायनिक अभिक्रिया से 4. नाभिकीय विखण्डन से अपने उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए –
(a) 1 एवं 2 (b) 1, 2 एवं 3
(c) 1 एवं 4 (d) 2 एवं 4
Ans: (a)


92. नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक हैं –
(a) मिश्र धातुएं (b) शुद्ध दुर्लभ मृदा धातुएँ
(c) सिरेमिक ऑक्साइड्‌स (d) अकार्बनिक बहुलक
Ans: (c)


93. अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है जिससे लाखों रुपये की बचत हो?
(a) अत्यंत कम तापमान पर
(b) उस तापमान पर जिस पर अद्र्धचालक होता है
(c) सामान्य तापमान पर
(d) अत्यधिक ऊँचे तापमान पर
Ans: (c)


94. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
(a) आडियोमीटर (b) गैल्वेनोमीटर
(c) सेक्सटैन्ट (d) सोनार
Ans: (d)


95. वह परमाणु ऊर्जा संयंत्र जो हाल ही में सक्रिय हुआ‚ स्थापित है –
(a) कलपक्कम में (b) नरोरा में
(c) तारापुर में (d) कैगा में
Ans: (d)


96. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में निम्न में से किसका उपयोग करते हैं?
(a) सोडियम (b) निऑन
(c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन
Ans: (a)


97. निम्न में से किसका सही सुमेल नहीं है?
(a) स्वजीवी उत्पादक
(b) परजीवी उपभोक्ता
(c) मृतोपजीवी विबन्धक
(d) तृणभक्षी गौण उपभोक्ता
Ans: (d)


98. वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है –
(a) इसके भार द्वारा
(b) इसकी ऊँचाई द्वारा
(c) इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
(d) इसकी जड़ों की लम्बाई द्वारा
Ans: (c)


99. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए – सूची-I (अणु) सूची-II (उपस्थित तत्व)
A. विटामिन बी12 1. मैग्नीशियम
B. हीमोग्लोबिन 2. कोबाल्ट
C. क्लोरोफिल 3. ताँबा
D. पीतल 4. लोहा कूट : A B C D A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 2 1 3 4
(b) 4 1 2 3 (d) 3 4 2 1
Ans: (a)


100. जब रक्त में ऑक्सीजन की सान्द्रता में कमी आती है तो श्वास की गति –
(a) कम हो जाती है (b) बढ़ जाती है
(c) परिवर्तित नहीं होती (d) पहले घटती है फिर बढ़ती है
Ans: (b)


101. असुरक्षित पेयजल एवं बुरी सफाई द्वारा विकासशील देशों में उत्पन्न तीन संचरणीय रोग हैं –
(a) तीव्र प्रवाहिका‚ कैन्सर तथा गाउट
(b) मलेरिया‚ तीव्र प्रवाहिका तथा सिस्टोसोमियासिस
(c) आन्कोसर्कता‚ ल्यूकीमिया तथा आर्थराइटिस
(d) कमेटिज्म मलेरिया तथा एड्‌स
Ans: (b)


102. सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया के उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था‚ जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया‚ वह है –
(a) क्लोरोमाइसिटिन (b) क्लोरोक्विन
(c) टेट्रासाइक्लिन (d) एम्पीसिलीन
Ans: (b)


103. कथन (A) : कुछ जीवाणु अपना भोजन ‘संश्लेषित’ कर सकते हैं। कारण (R) : इन जीवाणुओं में हरा पदार्थ जो हरित लवक कहलाता है‚ पाया जाता है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Ans: (c)


104. कथन (A) : ‘गोल्डेन राइस’ जैव प्रौद्योगिकीय एक ऐसी उपलब्धि है‚ जो उपभोक्ताओं के लिए भी उतनी ही लाभप्रद है जितनी कि किसानों के लिए। कारण (R) : इस चावल का पीलापन बीटाकैरोटीन की अधिक मात्रा को प्रदर्शित करता है‚ जो यौगिक में विटामिन A से परावर्तित होती है। कूट :
(a) A तथा R सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही है किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Ans: (a)


105. कौन ट्रान्सजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है–
(a) जैव-निम्नीकरण प्लास्टिक का उत्पादन
(b) खाने योग्य टीकों का उत्पादन
(c) क्लोनीकृत जन्तुओं का उत्पादन
(d) ट्रान्सजीनी फसलों का उत्पादन
Ans: (c)


106. कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गतिवाला कम्प्यूटर होगा?
(a) सुपर कम्प्यूटर (b) क्वान्टम कम्प्यूटर
(c) परम-10,000 (d) IBM चिप्सभ्२
Ans: (b)


107. Y2K समस्या का सम्बन्ध है–
(a) कम्प्यूटर के वायरस को नियन्त्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
(b) विश्वभर में कार्यरत कम्प्यूटरों में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
(c) ईस्वी सन्‌ के अन्तिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उनकी प्रतिस्थायी ढूँढ़ना
(d) साठ वर्ष की कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना
Ans: (c)


108. सौर ऊर्जा की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है–
(a) कार्बन चक्र में (b) ऑक्सीजन चक्र में
(c) नाइट्रोजन चक्र में (d) जलचक्र में
Ans: (b)


109. किस पर्यावरण में जैव-द्रव्यमान का वार्षिक उत्पादन न्यूनतम होता है?
(a) गहरे सागर (b) प्रेअरी
(c) पतझड़ी वन (d) टैगा
Ans: (a)


110. कथन (A) : हरित पेटी बड़े नगरों के भौतिक विस्तार को नियन्त्रित करने की एक नियोजन संकल्पना है। कारण (R) : यह नगर का एक अनिवार्य संघटक है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है तथा R, A, की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ किन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ किन्तु R सही है
Ans: (b)


111. किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है?
(a) चीन (b) जापान
(c) नार्वे (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans: (c)


112. नीचे दी हुई श्रेणी में लुप्त भिन्न होगी– 4/9, 9/20…………………39/86
(a) 17/40 (b) 19/42
(c) 20/45 (d) 29/153
Ans: (b)


113. यदि TEACHING को कूट भाषा में CHEATING लिखा जाता है तो GRADIENT को लिखा जाएगा–
(a) DIRAGENT (b) DIAGRENT
(c) DIERATNG (d) RATIGEND
Ans: (a)


114. संख्याओं की निम्नांकित श्रेणी में एक संख्या गलत दी गई 3, 8, 20, 46, 100, 208, 432 गलत संख्या है–
(a) 208 (b) 46
(c) 8 (d) 20
Ans: (a)


115. प्रदत्त आकृति में छूटा हुआ अंक है−
(a) 44 (b) 48 (c) 40 (d) 50
Ans: (a)


116. 1, 2, 5, 10, 17, 26…..प्रदत्त सारणी में अगला अंक है–
(a) 37 (b) 42 (c) 32 (d) 35
Ans: (a)


117. यदि A बड़ा है C से‚ B छोटा है D से और C बड़ा है D से तो सबसे छोटा कौन है?
(a) A (b) B (c) C (d) D
Ans: (b)


118. एक मनुष्य उत्तर-पश्चिम की ओर मुँह करके खड़ा है। वह पहले 135घड़ी की विपरीत दिशा में तथा बाद में घड़ी कि दशा में 180घूमता है तो उसका मुख होगा–
(a) पूर्व (b) पश्चिम
(c) उत्तर (d) दक्षिण-पश्चिम
Ans: (c)


119. A, B, C, D आरोही क्रम में है। D, B, E अवरोही क्रम में हैं निम्नलिखित में से कौन न तो आरोही और न ही अवरोही क्रम में हैं?
(a) A, E, C (b) E, B, C (c) A, D, C (d), D, B, C
Ans: (d)


120. एक ट्रेन 50 किमी. प्रति घण्टा की चाल से जा रही है। यदि उसकी लम्बाई 100 मीटर है‚ तो वह 150 मीटर है‚ तो वह 150 मीटर लम्बे रेलवे प्लेटफार्म को पार करेगी–
(a) 12 सेकण्ड में (b) 18 सेकण्ड में
(c) 24 सेकण्ड में (d) 30 सेकण्ड में
Ans: (b)


121. किसी संख्या के 3/8वें भाग तथा 2/7वें भाग का अन्तर 25 है तो वह संख्या क्यों होगी?
(a) 250 (b) 260 (c) 270 (d) 280
Ans: (d)


122. एक व्यक्ति प्रतिमाह 40 रुपये अधिक बचाने का निश्चय करता है। यदि वह प्रथम माह में 40 रुपये बचाता है‚ तो उसकी बचत कब रुपये 20,000 की सीमा पार कर जायेगी?
(a) छठवें माह (b) आठवें माह
(c) दसवें माह (d) पन्द्रवें माह
Ans: (c)


123. राम और रहीम की मासिक आय का अनुपात 7 : 4 है‚ किन्तु उनके व्ययों का अनुपात 5 : 2 है। यदि उनमें से प्रत्येक 900 रुपये प्रतिमाह की बचत करता है‚ तो निम्नांकित में से कौन राम की आय विर्दिष्ट करता है?
(a) 1800 (b) 2100 (c) 4500 (d) 6300
Ans: (b)


124. 10 सेमी. लम्बाई के एक घन से 2 सेमी. लम्बाई वाले कितने धन बनाए जा सकते हैं?
(a) 5 (b) 25 (c) 125 (d) 500
Ans: (c)


125. पाँच व्यक्तियों के परिवार में प्रति व्यक्ति औसत आय 1000 रुपये प्रतिमाह है। इसी परिवार में एक व्यक्ति की वार्षिक आय 12,000 रुपये बढ़ जाती है‚ तो इस परिवार में प्रति व्यक्ति मासिक आय अब होगी–
(a) 1200 (b) 1600 (c) 2000 (d) 3400
Ans: (a)


126. भारत में सहस्त्राब्दी 2000 के प्रथम सूर्योदय का दर्शन किया गया था–
(a) कोहिमा में (b) कोटेश्वर में
(c) कटचल में (d) कावास्ती में
Ans: (c)


127. उन व्यक्तियों का नाम जो नीचे दी गई सूची-I में है ऐसे देशों के राष्ट्रपति हैं जिसका नाम सूची-II में है। सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II
A. रिकार्डो लागोस 1. यू.एस.एस.आर.
B. थाम्बोम्बेकी 2. इण्डोनेशिया
C. अब्दुर्रहमान वाहिद 3. साउथ अफ्रीका
D. ब्लादीमिर पुतिन 4. चिली कूट : A B C D A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 2 3 4 1
(c) 1 2 3 4 (d) 3 4 1 2
Ans: (a)


128. निम्नलिखित खिलाड़ियों ने जिनका नाम निम्नांकित सूची-I में हैं‚ सूची-II में दी गई प्रतियोगिताओं में पुरुष एकल में टेनिस ग्रैण्ड स्लैम 1999 जीता है। सूची-1 तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I सूची-II
A. ये बगैनी कैपिलनिकोव 1. ऑस्ट्रेलियन ओपन
B. आन्द्रे आगासी 2. फ्रेन्च ओपन
C. पीट सम्प्रास 3. विम्बलडन
D. आन्द्रे अगासी 4. अमेरिकन ओपन कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2 (d) 2 4 3 1
Ans: (a)


129. यूनेस्को ने फरवरी‚ 21 को किसके संघर्ष एवं बलिदान के सम्मान में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस घोषित किया है?
(a) बांग्लादेशियों (b) फ्रांसीसी कनाडा निवासियों
(c) नेपालियों (d) श्रीलंका के तमिलों
Ans: (a)


130. बिहार के अन्तिम विधान सभा चुनाव में किस राष्ट्रीय राजनैतिक दल को सर्वाधिक स्थान प्राप्त हुए हैं?
(a) भाजपा (b) बसपा
(c) कांग्रेस (d) राजद
Ans: (a)


131. वर्ष 1999 में श्री लाल शुक्ल को व्यास सम्मान कृति हेतु दिया गया–
(a) राग दरबारी (b) विश्रामपुर का सन्त
(c) सहदाफल (d) अशोक के फूल
Ans: (b)


132. किसने प्रतिष्ठित एटीपी राटर्डम ओपन-2000 में विजय प्राप्त की है?
(a) सैड्रिक पायोलिन (b) टिम हेनमैन
(c) निकोलस काईफर (d) मेंगनस लारसन
Ans: (b)


133. किस भारतीय को पूर्वी तिमोर के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार का आयुक्त नियुक्ति किया गया है?
(a) कुलदीप नायर (b) सोली सोराबजी
(c) नजमा हेप्तुल्ला (d) मनमोहन सिंह
Ans: (b)


134. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए– सूची-I (पुस्तकें) सूची-II (रचयिता)
A. प्राइस ऑफ पार्टीशन 1. अब्दुल कलाम
B. यूलीसिस 2. एस.एस. गिल
C. इण्डिया 2020 3. रफीक जकारिया
D. पैथालॉजी ऑफ करप्शन 4. जेम्स जायस
5. पी.एन. चोपड़ा कूट : A B C D A B C D
(a) 3 5 1 2 (b) 4 2 5 1
(c) 3 4 1 2 (d) 4 3 2 5
Ans: (c)


135. अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी शान्ति पुरस्कार‚ 1999 प्रदान किया गया–
(a) डॉक्टर्स विदआउट बोर्ड्‌स को
(b) रामकृष्ण मिशन को
(c) निर्मला देशपाण्डे को
(d) मुरलीधर देवीदास आम्टे को
Ans: (d)


136. साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार वर्ष 1999 के विजेता हैं–
(a) कवि (b) नाटककार
(c) उपन्यासकार (d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)


137. डेविस कप चैम्पियनशिप‚ 1999 जीता–
(a) ऑस्ट्रेलिया ने (b) फ्रांस ने
(c) स्वीडन ने (d) संयुक्त राज्य अमेरिका ने
Ans: (a)


138. दिसंबर‚ 1999 में भारतीय एयरलाइन्स के अपहरण किए गए IC-814 विमान के स्थलावतरण का सही कालानुक्रम था–
(a) अमृतसर‚ लाहौर‚ दुबई‚ कन्धार
(b) लाहौर‚ अमृतसर‚ दुबई‚ कन्धार
(c) दुबई‚ अमृतसर‚ लाहौर‚ कन्धार
(d) अमृतसर‚ दुबई‚ लाहौर‚ कन्धार
Ans: (a)


139.भारत में जन्में किस फिल्म निर्माता ने वर्ष 1999 में कैन्स फिल्मोत्सव में गोल्डन कैमरा पुरस्कार जीता?
(a) मीरा नायर (b) मुरली नायर
(c) मणि कौल (d) गाहजी करुणा
Ans: (b)


140. हाइड्रोकार्बन विजन – 2025 सम्बन्धित है–
(a) पेट्रोलियम उत्पाद का संरक्षण
(b) यूरो I तथा II वाहन
(c) ग्रीन हाउस प्रभाव
(d) उपरोक्त में किसी से नहीं
Ans: (a)


141. आठवें दक्षेस खेलों में किस भारतीय ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त किए?
(a) दुर्गाओरलोन ने (b) जसपाल राणा ने
(c) निशा मिलेट ने (d) पी.टी. ऊर्षा ने
Ans: (b)


142. वर्ष 1999 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया–
(a) दिलीप कुमार को (b) बी.आर. चोपड़ा को
(c) कमल हसन को (d) अशोक कुमार को
Ans: (b)


143. सत्यम समिति सम्बन्धित है–
(a) वस्त्र नीति से
(b) विदेश नीति से
(c) संरचना नीति से
(d) भारतीय संविधान के पुनरीक्षण से
Ans: (a)


144. हेलेन क्लार्क प्रथम महिला प्रधानमंत्री हैं–
(a) ऑस्ट्रेलिया की (b) कनाडा की
(c) न्यूजीलैण्ड की (d) स्वीडन की
Ans: (c)


145. विश्व परिवेश दिवस मनाया जाता है–
(a) 21 मार्च को (b) 23 मार्च को
(c) 5 जून को (d) 5 अक्टूबर को
Ans: (d)


146. विविध विधाओं में‚ वर्ष 1999 में संगीत नाटक एकेडमी फेलोशिप सूची-II में दी गई विधाओं में प्रदत्त की गई। सूची-I तथा सूची-II की सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I (व्यक्ति) सूची-II (विधा)
A. बिरजू महाराज 1.भरतनाट्‌यम गुरु पी. कुट्‌टाम्पा पिल्लई
B. के. चन्द्रशेखर 2. वोकलिस्ट
C. भीमसेन 3. नाटककार
D. विजय तेन्दुलकर 4. कथक कूट : A B C D A B C D
(a) 4 1 2 3 (b) 3 4 1 2
(c) 1 2 3 4 (d) 2 1 4 3
Ans: (a)


147. करमापा लामा तिब्बत के बुद्ध सम्प्रदाय के किस वर्ग का है?
(a) मेलूगपा (b) कंग्यूपा (c) साक्यपा (d) लिंगमापा
Ans: (b)


148. संगीत यन्त्र सितार मिश्रण है–
(a) बाँसुरी एवं वीणा का (b) बाँसुरी एवं सारंगी का
(c) वीणा एवं तम्बूरे का (d) वीणा एवं पियानों का
Ans: (c)


149. कारागम धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धित है–
(a) तमिलनाडु से (b) केरल से
(c) आन्ध्र प्रदेश से (d) कर्नाटक से
Ans: (a)


150. तेराताली लोकनृत्य है–
(a) केरल का (b) राजस्थान का
(c) मध्य प्रदेश का (d) तमिलनाडु का
Ans: (b)