UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 2002

1. उपनिषद पुस्तकें हैं –
(a) धर्म पर (b) योग पर
(c) विधि पर (d) दर्शन पर
Ans: (d)


2. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं –
(a) पतंजलि (b) गौतम
(c) जैमिनी (d) शुक्राचार्य
Ans: (a)


3. निम्नलिखित में से कौन-से स्थल पाश्र्वनाथ से सम्बन्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है?
(a) चम्पा (b) पावा
(c) सम्मेद शिखर (d) ऊर्जयन्त
Ans: (c)


4. बुद्ध का जन्म हुआ था –
(a) वैशाली में (b) लुम्बिनी में
(c) कपिलवस्तु में (d) पाटलिपुत्र में
Ans: (b)


5. कौटिल्य प्रधानमंत्री थे –
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के (b) अशोक के
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य के (d) राजा जनक के
Ans: (c)


6. निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?
(a) आर्य भट्ट (b) ब्रह्मगुप्त
(c) भास्कर (d) ऊर्जयन्त
Ans: (c)


7. दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
(a) कुतुबुद्‌दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश
(c) रजिया (d) बलबन
Ans: (a)


8. दिल्ली की कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में प्रसिद्ध लौह स्तम्भ किसकी स्मृति में है?
(a) अशोक (b) चन्द्र
(c) हर्ष (d) अनंगपाल
Ans: (b)


9. मोहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से ले गया –
(a) दौलताबाद (b) कालिंजर
(c) कन्नौज (d) लाहौर
Ans: (a)


10. तैमूर ने किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण किया?
(a) अलाउद्‌दीन खिलजी के (b) बहलोल लोदी के
(c) फिरोज तुगलक के (d) मुहम्मद बिन तुगलक के
Ans: ()


11. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
(a) बृजभाषा (b) अवधी
(c) खड़ी बोली (d) भोजपुरी
Ans: (c)


12. भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया –
(a) ख्वाजा बदरुद्‌दीन (b) ख्वाजा मुईनुद्‌दीन
(c) शेख अहमद सरहिन्द ने (d) शेख बहाउद्‌दीन जकारिया
Ans: (b)


13. जजिया किसके शासन काल में पुन: लगाया गया था?
(a) अकबर (b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर (d) हुमायूँ
Ans: (b)


14. शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
(a) सासाराम (b) दिल्ली (c) कालिंजर (d) सोनागाँव
Ans: (a)


15. लाल किला के निर्माण के श्रेय का अधिकारी कौन है?
(a) सिकन्दर लोदी (b) अकबर
(c) जहाँगीर लोदी (d) शाहजहाँ
Ans: (d)


16. 21 जनवरी को जन्म दिवस मनाया जाता है –
(a) गुरु गोविन्द सिंह का (b) सुभाषचंद्र बोस का
(c) देवेन्द्र नाथ टैगोर का (d) चन्द्रशेखर आजाद का
Ans: (*)


17. राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?
(a) हरिदास स्वामी (b) शिवदयाल साहब
(c) शिवनारायण अग्निहोत्री (d) स्वामी श्रद्धानन्द
Ans: (b)


18. काफी संख्या में लोग अमृतसर के जलियाँवाला बाग में 13 अप्रैल‚ 1919 ई. को एकत्रित हुए थे‚ गिरफ्तारी के विरोध में –
(a) स्वामी श्रद्धानन्द और महजरुल हक
(b) मदन मोहन मालवीय और मोहम्मद अली जिन्ना
(c) महात्मा गाँधी और अबुल कलाम आजाद
(d) डॉ. सैफुद्‌दीन किचलू और डॉ. सत्यपाल
Ans: (d)


19. देव समाज का संस्थापक निम्न में से कौन था?
(a) वल्लभभाई पटेल (b) दादाभाई नौरोजी
(c) शिवनारायण अग्निहोत्री (d) रामकृष्ण परमहंस
Ans: (c)


20. अखिल भारतीय काँग्रेस की 14 जून‚ 1947 ई. को सम्पन्न हुई बैठक में भारत विभाजन के विपक्ष में किसने मतदान किया?
(a) अबुल कलाम आजाद (b) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(c) सरदार पटेल (d) गोविन्द वल्लभ पंत
Ans: (b)


21. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन के लिए प्रथम बार वन्दे मातरम्‌ को नारे के रूप में अपनाया गया?
(a) सन्‌ 1857 ई. का विद्रोह
(b) सन्‌ 1905 ई. में बंगाल का विभाजन
(c) सन्‌ 1922 ई. में असहयोग आन्दोलन
(d) सन्‌ 1942 ई. में भारत छोड़ो आन्दोलन
Ans: (b)


22. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष निम्न में से कौन था?
(a) बदरुद्‌दीन तैयबजी
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) रफी अहमद किदवई
(d) एम. ए. अंसारी
Ans: (a)


23. “काँग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है‚ मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा यह है कि जब तक मैं भारत में हूँ काँग्रेस की शान्तिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है” किसने कहा था?
(a) जार्ज हैमिल्टन (b) लॉर्ज कर्जन
(c) लॉर्ड डफरिन (d) लॉर्ड मिण्टो
Ans: (b)


24. निम्नलिखित में से महात्मा गाँधी का कौन-सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से सम्बन्धित था?
(a) चम्पारण सत्याग्रह
(b) अहमदाबाद संघर्ष
(c) खेड़ा संघर्ष
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


25. अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के ‘आर्थिक दोहन’ के विचार का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) दादाभाई नौरोजी (b) एम. एन. राय
(c) जय प्रकाश नारायण (d) राम मनोहर लोहिया
Ans: (a)


26. निम्नलिखित का सही क्रम नीचे दिए गए कूट से ज्ञात कीजिए –
1. सी. राजगोपालाचारी योजना
2. वेवेल योजना
3. माउण्टबेटन योजना
4. कैबिनेट मिशन योजना कूट :
(a) 1, 2, 3 एवं 4 (b) 2, 3, 4 एवं 1
(c) 1, 2, 4 एवं 3 (d) 2, 1, 4 तथा 3
Ans: (c)


27. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी कपड़ों को जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर (b) मोहम्मद अली
(c) लॉर्ड रीडिंग (d) मोतीलाल नेहरू
Ans: (a)


28. किस भारतीय क्रान्तिकारी ने सुभाष चन्द्र बोस को ‘इण्डियन नेशनल आर्मी’ के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था?
(a) बटुकेश्वर दत्त (b) रासबिहारी बोस
(c) राम प्रसाद बिस्मिल (d) सूर्य सेन
Ans: (b)


29. निम्न में से किस आन्दोलन में सरदार वल्लभभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई?
(a) बिजौलिया आन्दोलन
(b) डाण्डी मार्च
(c) अहमदाबाद में कपड़ा मिल श्रमिकों की हड़ताल
(d) बारदोली सत्याग्रह
Ans: (d)


30. नमक सत्याग्रह के समय जब गाँधी जी कैद कर लिए गए‚ उस समय किसने आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान लिया?
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) सरदार पटेल
(c) अबुल कलाम आजाद (d) अब्बास तैयब जी
Ans: (d)


31. भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल‚ 1930 ई. की तिथि जानी जाती है–
(a) महात्मा गाँधी द्वारा डाण्डी मार्च हेतु
(b) प्रथम गोलमेज सम्मेलन हेतु
(c) गाँधी-इर्विन समझौता हेतु
(d) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हेतु
Ans: (a)


32. गाँधी जी को किसने सावधान किया था कि वे मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयायियों के कट्‌टरपन को प्रोत्साहित न करें?
(a) आगा खाँ (b) अजमल खाँ
(c) हसन इमाम (d) मोहम्मद अली जिन्ना
Ans: (d)


33. दक्षिण अफ्रीका में रहने की अवधि में महात्मा गाँधी ने निम्न में से जिस पत्रिका का प्रकाशन किया‚ उसका नाम था –
(a) नवजीवन (b) इण्डिया गजट
(c) अफ्रीकन (d) इंडियन ओपीनियन
Ans: (d)


34. भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति प्रोटो ऑस्ट्रेलॉयड प्रजाति से सम्बन्धित है?
(a) इरुला (b) खासी
(c) सन्थाल (d) थारू
Ans: (c)


35. निम्न में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
(a) मेघालय (b) त्रिपुरा (c) मणिपुर (d) मिजोरम
Ans: (c)


36. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्य से किस एक में अन्य तीन की अपेक्षा निम्नतर जनसंख्या घनत्व पाया जाता है?
(a) मणिपुर (b) मेघालय (c) मिजोरम (d) नागालैण्ड
Ans: (c)


37. निम्न में से कौन-सा वृक्ष जो कभी सामाजिक वानिकी में लोकप्रिय था‚ अब एक पारिस्थितिक आतंकवादी माना गया है?
(a) बबूल (b) अमलतास
(c) नीम (d) यूकेलिप्टस
Ans: (d)


38. टिहरी बाँध का निर्माण उत्तरांचल प्रदेश में किया जा रहा है–
(a) भागीरथी नदी पर (b) रामगंगा नदी पर
(c) अलकनन्दा नदी पर (d) भीलांगना नदी पर
Ans: (a)


39. राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है–
(a) राजस्थान में (b) मध्य प्रदेश में
(c) उत्तरांचल में (d) कर्नाटक में
Ans: (a)


40. राष्ट्रीय वन नीति में भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है?
(a) चौथाई (b) आधा (c) पाँचवाँ (d) एक तिहाई
Ans: (d)


41. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में पेट्रो-रसायन उद्योगों के लिए आदर्श दशाएँ पायी जाती हैं?
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (a)


42. भारत में सर्वाधिक कोयला भण्डार पाए जाते हैं–
(a) छत्तीसगढ़ में (b) झारखण्ड में
(c) मध्य प्रदेश में (d) उड़ीसा में
Ans: (b)


43. निम्नलिखित प्रदेशों में से कौन-से प्रदेश में कॉफी का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
(a) कर्नाटक (b) केरल
(c) असम (d) अरुणाचल प्रदेश
Ans: (a)


44. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?
(a) प्लूटो (b) बुध
(c) पृथ्वी (d) शानि
Ans: (b)


45. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) जलवाष्प निचले वायुमण्डल की अति परिवर्ती गैस है
(b) अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत रेखा के सहारे पायी जाती है
(c) शीत कटिबन्ध उभय गोलार्द्धो ध्रुवीय वृत्त एवं ध्रुवों के बीच उपस्थित है
(d) जेट वायुधाराएँ अत्यधिक ऊँचाई की हवाएँ हैं जो धरातलीय मौसमी दशाओं को प्रभावित करती हैं
Ans: (b)


46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश भौगोलिक रूप में अमेरिका में स्थित होने पर भी राजनीतिक दृष्टि से यूरोप का भाग है?
(a) आइसलैण्ड (b) केनरी आइसलैण्ड्‌स
(c) ग्रीनलैण्ड (d) क्यूबा
Ans: (c)


47. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्‌टी चाय बगानों के लिए उपर्युक्त है?
(a) अम्लीय (b) क्षारीय
(c) जलोढ़ (d) रेगुर
Ans: (a)


48. जैरे से नीदरलैण्ड जाते समय निम्नलिखित में से जलवायु प्रदेशों का कौन-सा सही क्रम है?
1. भूमध्यरेखीय जलवायु 2. भूमध्यसागरीय जलवायु
3. उष्ण मरुस्थलीय जलवायु 4. पश्चिमी यूरोपीय जलवायु कूट :
(a) 1, 3, 2, एवं 4 (b) 1, 3, 2 एवं 3
(c) 2, 3, 4 एवं 1 (d) 3, 2, 1, एवं 4
Ans: (a)


49. कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है?
(a) टीटीकाका (b) विक्टोरिया
(c) बैकाल (d) मृत सागर
Ans: (c)


50. निम्नलिखित देशों में से किस एक के पास खनिज तेल का सबसे बड़ा प्रामाणिक भण्डार है?
(a) कुवैत (b) ईरान
(c) इराक (d) नाइजीरिया
Ans: (c)


51. विश्व में लम्बे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है–
(a) मिदा (b) भारत (c) यू.एस.ए. (d) चीन
Ans: (c)


52. कथन (A) : नगरीकरण औद्योगीकरण का अनुसरण करता है। कारण (R) : विकासशील देशों में नगरीकरण स्वयं में एक आन्दोलन है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (a)


53. कथन (A) : भारत की नगरीय जनसंख्या संयुक्त राज्य अमेरिका की कुल जनसंख्या से अधिक है। कारण (R) : भारत में नगरीकरण में अभूतपूर्व वृद्धि की है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (c)


54. कथन (A) : भारत में नगरीकरण एवं औद्योगीकरण की वृद्धि के साथ अपराधों में वृद्धि हुई है। कारण (R) : औद्योगिक नगरीय व्यवस्था परिवार एवं सांस्कृतिक अवस्थापना का कारण है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (a)


55. वर्ष 1901 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा देश का प्रथम दसलाखी नगर था?
(a) मद्रास (b) दिल्ली
(c) कलकत्ता (d) बम्बई
Ans: (c)


56. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है?
(a) महाराष्ट्र (b) मिजोरम
(c) गोवा (d) तमिलनाडु
Ans: (c)


57. जनसंख्या में सर्वाधिक घनत्व वाला राज्य है –
(a) केरल (b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (d)


58. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार साक्षरता के संदर्भ में निम्नलिखित राज्यों का सही अवरोही क्रम है –
(a) बिहार‚ उत्तर प्रदेश‚ राजस्थान‚ मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश‚ बिहार‚ मध्य प्रदेश‚ राजस्थान
(c) राजस्थान‚ मध्य प्रदेश‚ बिहार‚ उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश‚ बिहार‚ राजस्थान‚ उत्तर प्रदेश
Ans: (a)


59. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था –
(a) 26 जनवरी‚ 1950 (b) 26 नवम्बर‚ 1949
(c) 11 फरवरी‚ 1948 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


60. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) स्वतंत्रता का अधिकार (b) समानता का अधिकार
(c) सम्पत्ति का अधिकार (d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Ans: (c)


61. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?
(a) भारत का महान्यायवादी
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) एक राज्य का राज्यपाल
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


62. भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?
(a) 25 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश
(b) 28 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश (जिसमें एक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भी सम्मिलित है)
(c) 24 राज्य एवं 6 संघीय प्रदेश
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


63. निम्नलिखित प्रस्तावों में से किसका संदर्भित सम्बन्ध संघीय बजट में है?
(a) निन्दा प्रस्ताव (b) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(c) कटौती प्रस्ताव (d) स्थगन प्रस्ताव
Ans: (c)


64. उत्तरांचल गठन के बाद उत्तर प्रदेश में कितने विधान सभा शेष क्षेत्र बचे हैं?
(a) 401 (b) 202
(c) 403 (d) 404
Ans: (c)


65. संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गयी है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा?
(a) अनुच्छेद 349 (b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 350 (A) (d) अनुच्छेद 351 (A)
Ans: (c)


66. निम्न में से किस अधिनियम के अंतर्गत किसी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित सदस्य को दलबदल से रोका गया है?
(a) 52वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(b) सार्वजनिक प्रतिनिधित्व अधिनियम
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम
(d) आन्तरिक सुरक्षा रख-रखाव अधिनियम
Ans: (a)


67. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया?
(a) वर्ष 1971 में (b) वर्ष 1975 में
(c) वर्ष 1979 में (d) वर्ष 1981 में
Ans: (*)


68. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का आरम्भ हुआ –
(a) अप्रैल‚ 1955 में (b) अप्रैल 1997 में
(c) अप्रैल‚ 1999 में (d) अप्रैल‚ 2001 में
Ans: (c)


69. बीते हुए 90 के दशक में सकल राष्ट्रीय उत्पाद की अधिकतम दर किस वर्ष में थी?
(a) 1993-94 (b) 1995-96
(c) 1996-97 (d) 1999-2000
Ans: (c)


70. राज्य के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1991-2001 के दौरान सकल राष्ट्रीय उत्पाद में उत्तर प्रदेश का योगदान घटा है –
(a) 5% (b) 15%
(c) 24% (d) 35%
Ans: (a)


71. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?
(a) प्राथमिक घाटा (b) राजकोषीय घाटा
(c) राजस्व घाटा (d) आय व्यय घाटा
Ans: (b)


72. शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से क्या है? लक्ष्यों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए –
1. कृषि उत्पादन बढ़ाना।
2. बहुफसली खेती द्वारा भूमि के प्रारूप को बदलना।
3. भू-प्रबन्धन का सुधार। कूट :
(a) केवल 1 (b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3 (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


73. ‘गिल्ट-एज्ड’ बाजार किसके सम्बन्धित है?
(a) कटे-फटे पुराने करेंसी नोट (b) सोना-चाँदी/सर्राफा
(c) सरकारी प्रतिभूतियाँ (d) निगम ऋण-पत्र
Ans: (c)


74. अक्टूबर‚ 2001 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक रेट 7% से घटाकर कर दिया गया –
(a) 6.50% (b) 6.75%
(c) 6.25% (d) 6.00%
Ans: (a)


75. सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए गठन किया है –
(a) सेबी को
(b) भारतीय रिजर्व बैंक को
(c) इन्श्योरेन्स नियामक एवं विकास प्राधिकरण को
(d) साधारण बीमा निगम को
Ans: (c)


76. कोषीय परिचालन में दक्षता एवं कार्यक्षमता के लिए किस बैंक को ‘एशियन बैंकिंग अवॉर्ड 2001′ प्रदान किया गया है?
(a) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (I.D.B.I.)
(b) भारतीय औद्योगिक ऋण तथा विनियोग निगम (I.C.I.C.I.)
(c) एच.डी.एफ.सी. (H.D.F.C.)
(d) एस.बी.आई. (S.B.I.)
Ans: (a)


77. शब्द बुल तथा बियर किस व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं?
(a) विदेशी व्यापार (b) बैंकिंग
(c) शेयर बाजार (d) वस्तु निर्माण
Ans: (c)


78. राज्य के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय की रिपोर्ट (2000) के आधार पर उत्तर प्रदेश पर विश्व बैंक तथा अन्य उधार देने वाले अभिकरणों का ऋण (ब्याज को छोड़कर) हैं –
(a) रु. 30,000 करोड़ (b) रु. 50,000 करोड़
(c) रु. 75,000 करोड़ (d) रु. 90,000 करोड़
Ans: (c)


79. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश में राजस्व का मुख्य दोत है?
(a) राज्य उत्पाद कर (b) स्टाम्प तथा रजिस्ट्रेशन
(c) भू-राजस्व (d) व्यापार कर
Ans: (d)


80. यू. एन. डी. पी. के अनुसार मानव विकास सूचकांक में भारत का स्थान वर्ष 2001 में निम्न में से किस अंतराल में है?
(a) 106-110 (b) 111-115
(c) 116-120 (d) 121-125
Ans: (b)


81. टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण में किस प्रकार की प्रकाश तरंगों का उपयोग होता है?
(a) दृश्य प्रकाश (b) अवरक्त तरंग
(c) एक्स-किरण (d) गामा-किरण
Ans: (b)


82. ध्वनि तरंगें –
(a) निर्वात में चल सकती हैं
(b) केवल ठोस माध्यम से चल सकती हैं
(c) केवल गैसों में चल सकती हैं
(d) ठोस तथा गैस दोनों माध्यम से चल सकती हैं
Ans: (d)


83. विद्युत उपकरणों में अर्थ का उपयोग होता है –
(a) खर्च को कम करने के लिए
(b) क्योंकि उपकरण 3 फेज में काम करते हैं
(c) सुरक्षा के लिए
(d) फ्यूज के रूप में
Ans: (c)


84. जल के अंदर वायु का बुलबुला व्यवहार करता है −
(a) द्विफेसी लेन्स जैसा
(b) अभिसारी लेन्स जैसा
(c) अपसारी लेन्स जैसा
(d) शंक्वाकार लेन्स जैसा
Ans: (c)


85. भारत में अणुबम के विकास से सम्बन्धित हैं −
(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) होमी जहाँगीर भाभा
(c) राजा रमन्ना
(d) कस्तूरी रंगन
Ans: (c)


86. धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहा के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है –
(a) एल्यूमीनियम (b) क्रोमियम
(c) टिन (d) कार्बन
Ans: (b)


87. निम्नलिखित में से कौन धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता?
(a) लोहा (b) निकेल
(c) कोबाल्ट (d) एल्यूमीनियम
Ans: (d)


88. इसमें से कौन कोलाइड नहीं है?
(a) दूध (b) खून
(c) आइस्क्रीम (d) शहद
Ans: (c)


89. निम्नलिखित में से कौन-सा ओजोन परत के रिक्तीकरण के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(a) प्रशीतकों में प्रयुक्त होने वाला CFC-12
(b) विलायक के रूप में प्रयुक्त मेथिल क्लोरोफार्म
(c) अग्निशमन में प्रयुक्त हैलान-121
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
Ans: (d)


90. केसर होता है सूखा मिश्रण –
(a) पत्ती और तने का
(b) पंखुड़ियों और जड़ों का
(c) फूल और बीज बनाने वाले भागों का
(d) बीज और कलियों का
Ans: (c)


91. निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है?
(a) सन (b) पटसन
(c) जूट (d) कपास
Ans: (d)


92. निम्न में से कौन बारूदी सुरंगों का पता लगाने में उपयोगी होते हैं?
(a) मधुमक्खी (b) बर्र
(c) तितली (d) पतंगा
Ans: (a)


93. शहद का प्रमुख घटक है –
(a) ग्लूकोज (द्राक्षा शर्करा) (b) सुक्रोस (इक्षु शर्करा)
(c) माल्टोज (यव शर्करा) (d) फ्रक्टोज (फल शर्करा)
Ans: (d)


94. कम्प्यूटर के आई. सी. चिप प्राय: बनाए जाते हैं –
(a) पर्ण से (b) क्रोमियम से
(c) सिलिकॉन से (d) स्वर्ण से
Ans: (c)


95. जीनोम चित्रण का सम्बन्ध है –
(a) रक्त वर्गीकरण से
(b) जीन्स के चित्रण से
(c) स्नायु केंद्रों के चित्रण से
(d) मस्तिष्क के चित्रण से
Ans: (b)


96. लेसर बीम का उपयोग होता है –
(a) कैंसर चिकित्सा में
(b) हृदय की चिकित्सा से
(c) आँख की चिकित्सा में
(d) गुर्दे की चिकित्सा में
Ans: (c)


97. ग्लोबीय तापमान के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए –
1. ग्लोबीय तापमान का सबसे महत्त्वपूर्ण परिणाम यह है कि इससे ध्रुवीय बर्फ की टोपियों के पिघलने के बाद समुद्र की सतह में वृद्धि होगी।
2. यदि ग्लोबीय तापमान के वर्तमान स्तर पर नियंत्रण नहीं किया गया तो सन्‌ 2070 ई. तक समुद्र की सतह का एक मीटर तक बढ़ना सम्भावी है।
3. विश्व के समस्त मूँगे के द्वीप डूब जाएंगे।
4. यह सम्भावना है कि सन्‌ 2044 ई. तक फिजी डूब जाएगा और समुद्र तल के बढ़ने से इसी वर्ष तक नीदरलैण्ड पर एक गम्भीर संकट छा जाएगा। कूट :
(a) 1, 2, 3 एवं 4 (b) केवल 4
(c) 1, 2 एवं 4 (d) 1, 2 एवं 3
Ans: (a)


98. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला हुआ है?
(a) मरुस्थलीय (b) घास के मैदान
(c) पर्वतीय (d) सामुद्रिक
Ans: (d)


99. पाँच किताबें A, B, C, D और E एक मेज पर रखी है। यदि D, B के दाहिने तरफ और E के बायीं ओर है तथा A, C तथा B के मध्य में है तो मध्य में किताब होगी –
(a) B (b) D (c) C (d) A
Ans: (a)


100. `REASONING’ शब्द में से पहले‚ दूसरे‚ चौथे‚ पाँचवें एवं छठें अक्षरों से एक नया शब्द बनाएं तथा नए शब्द का प्रथम एवं अंतिम अक्षर निम्न में से इंगित करें –
(a) SE (b) ES (c) NE (d) OR
Ans: (a)


101. निम्नलिखित श्रृंखला 6, 16, 9, 13, 12, 10, x, y में लुप्त संख्याएँ x, y होंगी –
(a) 16,6 (b) 8,7 (c) 14, 12 (d) 15, 7
Ans: (d)


102. निम्नलिखित अंकों को लेकर इनमें से कितने दो अंक वाले संयोजन बन सकते हैं‚ जिनमें से प्रत्येक में `8′ का अंक शामिल हो – 8, 5, 2, 1, 7, 6
(a) 9 (b) 11 (c) 10 (d) 12
Ans: (b)


103. बाँदा जनपद के पाठा क्षेत्र के मुख्य निवासी हैं –
(a) भील (b) कोल (c) खरिया (d) खरवार
Ans: (d)


104. ग्रेनाइट पट्टियाँ तथा स्लेट बनाए जाते हैं –
(a) ललितपुर में (b) झाँसी में
(c) चुनार में (d) चुर्क में
Ans: (c)


105. किस नगर में प्रदूषण करने वाले उद्योगों को प्राकृतिक गैस- आधारित प्रौद्योगिकी में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार परिवर्तित करना होगा?
(a) आबू (b) आगरा
(c) अमृतसर (d) औरंगाबाद
Ans: (b)


106. उत्तर प्रदेश में लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रूप से घटा–
(a) वर्ष 1961-71 में (b) वर्ष 1971-81 में
(c) वर्ष 1981 में (d) वर्ष 1991-2001 में
Ans: (a)


107. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) बिहार (b) पंजाब
(c) हरियाणा (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)


108. उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि उच्चतम थी –
(a) वर्ष 1961-71 में (b) वर्ष 1971-81 में
(c) वर्ष 1981-91 में (d) वर्ष 1991-2001 में
Ans: (d)


109. कृषि आँकड़ों (वर्ष 1990-2000) के अनुसार भारत में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है‚ उत्पादन में –
(a) चावल और गेहूँ के (b) चावल और गन्ना के
(c) गेहूँ और गन्ना के (d) गेहूँ और दालों के
Ans: (c)


110. जी. टी. रोड नहीं गुजरती है –
(a) इलाहाबाद से (b) आगरा से
(c) अलीगढ़ से (d) मुगलसराय से
Ans: (c)


111. निम्नलिखित में से कौन-सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) धान-मक्का-गेहूँ (b) मक्का-आलू-गेहूँ
(c) मक्का-तोरिया-गेहूँ (d) कपास-गेहूँ-मूँग
Ans: (a)


112. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना को लागू किया गया था –
(a) वर्ष 1954 से (b) वर्ष 1978 से
(c) वर्ष 1992 से (d) वर्ष 1996 से
Ans: (c)


113. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए – सूची-I (केंद्र) सूची-II (उद्योग)
A. आँवला 1. पॉली फाइबर
B. मोदीनगर 2. उर्वरक
C. बाराबंकी 3. रबर
D. कानपुर 4. विस्फोटक कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 1 4
(c) 3 2 1 4 (d) 4 3 2 1
Ans: (b)


114. उत्तर प्रदेश में विक्रय अधिशेष अधिकतम है –
(a) गेहूँ का (b) धान का
(c) चने का (d) सरसों का
Ans: (a)


115. उत्तर प्रदेश में उगाई गई निम्नलिखित फसलों में से किसकी अवधि न्यूनतम है?
(a) चना (b) मसूर (c) अरहर (d) मूँग
Ans: (d)


116. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के व्यापार कर क्षेत्रों में किसका राजस्व संग्रह में उच्चतम स्थान है?
(a) आगरा (b) कानपुर
(c) गाजियाबाद (d) लखनऊ
Ans: (d)


117. प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ जनपदों में से किस एक में उपस्थित है?
(a) उज्जैन (b) मथुरा (c) सीतापुर (d) जबलपुर
Ans: (c)


118. दो रेलगाड़ियाँ नई दिल्ली में चलती हैं। एक रेलगाड़ी पश्चिम की ओर जाती है तथा दूसरी उत्तर की ओर। पहली रेलगाड़ी की चाल दूसरी रेलगाड़ी की चाल से 5 किमी./घण्टा अधिक है। दो घण्टे बाद उनके बीच की दूरी 50 किमी. है। दूसरी रेलगाड़ी की औसत चाल है –
(a) 20 किमी./घण्टा (b) 30 किमी./घण्टा
(c) 15 किमी./घण्टा (d) 10 किमी./घण्टा
Ans: (c)


119. किसी मेज में तीन दराजें हैं। इनमें से एक दराज में दो सोने के सिक्के और दूसरे दराज में दो चाँदी‚ तीसरे दराज में एक चाँदी का सिक्का और एक सोने का सिक्का है। एक दराज खींचकर उसमें से एक सिक्का निकाल लिया जाता है और पाया जाता है कि यह एक चाँदी का सिक्का है। अब यदि इन दो दराजों में से किसी एक को खींचकर यों ही उसमें से एक सिक्का निकाल लिया जाए तो सोने का सिक्का पाने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) 37.5% (b) 50.0%
(c) 62.5% (d) 75.0%
Ans: (c)


120. यदि दो संख्याओं का गुणनफल 320 है और उनका सम्बन्ध 1 : 5 है तब उनके वर्ग का अन्तर क्या होगा?
(a) 1024 (b) 1356
(c) 1536 (d) 635
Ans: (c)


121. 110 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी जो 54 किमी. प्रति घण्टे की गति से चल रही है‚ तो 130 मीटर लम्बे पुल को पार करने में कितने सेकेण्ड लगेंगे?
(a) 15.0 सेकेण्ड (b) 16.0 सेकेण्ड
(c) 16.5 सेकेण्ड (d) 18.0 सेकेण्ड
Ans: (b)


122. यदि अ/ब = 3/4 और 8 अ + 5 ब = 22 तब अ बराबर है –
(a) 2 (b) 2/3
(c) 5/8 (d) 3/2
Ans: (d)


123. पिता की आयु अपने पुत्र की आयु से चार गुनी है। पाँच वर्ष पश्चात्‌ पिता की आयु तीन गुनी होगी। पिता की वर्तमान आयु है –
(a) 45 वर्ष (b) 30 वर्ष (c) 50 वर्ष (d) 40 वर्ष
Ans: (d)


124. ? का 37.5 प्रतिशत = 375
(a) 500 (b) 800 (c) 1000 (d) 1200
Ans: (c)


125. उस वस्तु की कीमत क्या है जिसे रु. 24 में बेचने पर लाभप्रतिशत उसके लागत मूल्य के तुल्य हो जाता है?
(a) रु. 21 (b) रु. 20 (c) रु. 22 (d) रु. 18
Ans: (b)


126. एक व्यक्ति अपने घर से ऑफिस स्कूटर द्वारा 40 किमी. प्रति घण्टे की गति से जाता है। लौटते समय उसकी गति 20 किमी. प्रति घंटा है। यदि उसके घर से ऑफिस 5 किमी. है तो उसकी दोनों तरफ से यात्रा करने की औसत गति क्या होगी?
(a) 30 किमी. प्रति घण्टा
(b) 25 किमी. प्रति घण्टा
(c) 26 3 2 किमी. प्रति घण्टा
(d) 30 3 1 किमी. प्रति घण्टा
Ans: (c)


127. कौन-सी लघुत्तम संख्या 37825 से योग करने पर उसे 13 से विभाज्य बना देगी?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5
Ans: (d)


128. वर्ष 2002 का ग्यारहवाँ सार्क सम्मेलन हुआ था –
(a) बांग्लादेश में (b) श्रीलंका में
(c) पाकिस्तान में (d) नेपाल में
Ans: (d)


129. हाल में उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘लक्ष्मण’ से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) ज्ञानेन्द्र पाण्डेय (b) उपेन्द्र द्विवेदी
(c) संजय चतुर्वेदी (d) कमल नाथ
Ans: (a)


130. गोधरा नरसंहार की घटना घटित हुई –
(a) 27 फरवरी‚ 2002 को सर्वोदय एक्सप्रेस ट्रेन में
(b) 26 फरवरी‚ 2002 को आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में
(c) 28 फरवरी‚ 2002 को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में
(d) 27 फरवरी‚ 2002 को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में
Ans: (d)


131. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार-2000 मिला –
(a) आशा भोसले को
(b) देवानन्द को
(c) माधुरी दीक्षित को
(d) शम्मी कपूर को
Ans: (a)


132. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2002 (पुरुष एकल) के विजेता थे –
(a) जिरी नोवाक
(b) मरात साफिन
(c) थॉमस योहानसन
(d) टॉमी हास
Ans: (c)


133. रूस को छोड़कर निम्न में से कौन-से गणतंत्र परमाणु शक्ति सम्पन्न है?
1. यूक्रेन 2. जार्जिया
3. बेलारूस 4. कजाकिस्तान कूट :
(a) 1, 2 एवं 4 (b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3 (d) 1, 3 एवं 4
Ans: (a)


134. एक दिवसीय मैचों में विश्व में कौन अकेला एक क्रिकेटर है जिसने 10,000 रन‚ 28 शतक और 100 विकेट लिए?
(a) कपिलदेव
(b) सुनील गावस्कर
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) सौरभ गांगुली
Ans: (c)


135. अफगानिस्तान ने अन्तरिम सरकार के प्रधानमंत्री का पदभार सम्भाला –
(a) अब्दुल राशिद दोस्तम (b) यूनुस कानूनी
(c) हामिद करजई (d) अब्दुल्ला अब्दुल्ला
Ans: (c)


136. अमेरिकन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने आतंकवाद के विरुद्ध जिसे `21वीं शताब्दी का प्रथम युद्ध’ कहते हैं‚ घोषित किया –
(a) अक्टूबर‚ 2001 (b) सितम्बर‚ 2001
(c) नवम्बर‚ 2001 (d) दिसम्बर‚ 2001
Ans: (a)


137. वर्ष 2001 विम्बल्डन लॉन टेनिस चैम्पियनशिप पुरुष एकल का खिताब जीता गया –
(a) बोरिस बेकर द्वारा
(b) पीट सम्प्रास द्वारा
(c) गोरान इवानिसेविच द्वारा
(d) पैट्रिक राफ्टर द्वारा
Ans: (c)


138. उत्तर प्रदेश के विधान सभा के माह फरवरी‚ 2002 में हुए चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों से चयनित विधायकों की स्थिति रही है – SP BSP BJP CONG
(a) 141 90 97 27
(b) 142 102 92 23
(c) 143 98 88 25
(d) 145 101 94 26
Ans: (c)


139. 89वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का प्रमुख केंद्र था –
(a) स्वास्थ्य‚ सूचना प्रौद्योगिकी एवं (विज्ञान) नेटवर्क
(b) शिक्षा‚ पर्यावरण एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
(c) विज्ञान में जीवन-वर्ष‚ गान नेटवर्क एवं पर्यावरण
(d) स्वास्थ्य‚ शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी
Ans: (d)


140. गाँधी शान्ति पुरस्कार‚ 2001 दिया गया –
(a) कोलिन पॉवेल को
(b) जान ह्यरुम को
(c) नेल्सन मंडेला को
(d) टोनी ब्लेयर को
Ans: (b)


141. ‘मार्शल सम्मान से सम्मानित प्रथम वायु सेनाध्यक्ष कौन हैं?
(a) अर्जुन सिंह
(b) सतीश कुमार सरीन
(c) एस. के. मेहरा
(d) यशवंत टिपनिस
Ans: (a)


142. भारतीय संसद पर आतंकवादियों द्वारा हमला हुआ था –
(a) 2 दिसम्बर‚ 2001 में
(b) 11 दिसम्बर‚ 2001 में
(c) 13 दिसम्बर‚ 2001 में
(d) 11 सितम्बर‚ 2001 में
Ans: (c)


143. निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है?
(a) जोश – मलीहाबाद
(b) रघुपति सहाय फिराक – इलाहाबाद
(c) जिगर – मुरादाबाद
(d) चक्रबस्त – लखनऊ
Ans: (b)


144. प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है‚ स्मृति में –
(a) इन्दिरा गाँधी की (b) कमला नेहरू की
(c) सरोजनी नायडू की (d) रानी लक्ष्मीबाई की
Ans: (c)


145. मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
(a) इन्दिरा गाँधी (b) टी. एन. शेषन
(c) किरन बेदी (d) विनोबा भावे
Ans: (d)


146. सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरिजादेवी का सम्बन्ध है –
(a) बनारस घराना से
(b) लखनऊ घराना से
(c) जयपुर घराना से
(d) उपर्युक्त में से किसी भी नहीं
Ans: (a)


147. निम्नलिखित में से किस हिन्दू त्यौहार को थारू लोग शोक पर्व के रूप में मनाते हैं?
(a) दशहरा (b) दीपावली
(c) होली (b) नागपंचमी
Ans: (b)


148. उत्तर प्रदेश में इंदिरा गाँधी नक्षत्रशाला अवस्थित है –
(a) इलाहाबाद (b) लखनऊ
(c) गोरखपुर में (d) मथुरा में
Ans: (b)


149. निम्नलिखित में से कौन अनाज दानों का उत्पाद है?
(a) ओट मील (b) सेगो
(c) सोया फ्लोर (d) आरारोट
Ans: (a)


150. इंडियन इंस्टीट्‌यूट ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइन्स स्थित है –
(a) पुणे में (b) लखनऊ में
(c) हैदराबाद में (d) बंगलौर में
Ans: (a)