UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 2003

1. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें – कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी। कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था। कूट :
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (b)


2. निम्नांकित कथनों पर विचार करें एवं ‘चैत्य तथा विहार’ में क्या अंतर है‚ इसे चुनें –
(a) विहार पूजास्थल होता है जबकि चैत्य बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है।
(b) चैत्य पूजा स्थल होता है जबकि विहार निवास स्थान होता है।
(c) दोनों में विशेषत: कोई अंतर नहीं है।
(d) विहार एवं चैत्य दोनों ही निवास स्थान के रूप में प्रयोग हो सकते हैं।
Ans: (b)


3. निम्न राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था –
(a) चालुक्य (b) पल्लव
(c) राष्ट्रकूट (d) सातवाहन
Ans: (d)


4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – सूची-I सूची-II
A. चन्द्रगुप्त 1. प्रियदर्शी
B. बिन्दुसार 2. सेन्ड्रोकोट्‌टस
C. अशोक 3. अमित्रघात
D. चाणक्य 4. विष्णुगुप्त कूट : A B C D A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 1 3 2 4
(c) 2 3 1 4 (d) 3 4 2 1
Ans: (c)


4. सम्राट हर्षवर्धन ने दो महान्‌ धार्मिक सम्मेलन का आयोजन किया था –
(a) कन्नौज तथा प्रयाग में (b) प्रयाग तथा थानेश्वर में
(c) थानेश्वर तथा वल्लभी में (d) वल्लभी तथा प्रयाग में
Ans: (a)


6. तीसरी शताब्दी में वारंगल प्रसिद्ध था –
(a) ताँबे के बर्तनों के लिए (b) स्वर्ण आभूषणों के लिए
(c) लोहे के यंत्रों/उपकरणों हेतु (d) हाथी-दाँत के काम हेतु
Ans: (c)


7. दक्षिणी भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कोलम का युद्ध’ हुआ था –
(a) चोल एवं उत्तर चालुक्य के मध्य
(b) चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य
(c) चोल एवं होयसल के मध्य
(d) चोल एवं पाण्ड्‌यों के मध्य
Ans: (b)


8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर ज्ञात करें – सूची-I (स्थान) सूची-II (स्मारक)
A. एलीफेन्टा 1. स्तूप
B. श्रवणबेलगोला 2. मन्दिर
C. खजुराहो 3. गुफा
D. साँची 4. मूर्ति कूट : A B C D A B C D
(a) 2 4 3 1 (b) 3 4 2 1
(c) 2 4 1 3 (d) 3 2 4 1
Ans: (b)


9. ‘भोजशाला मंदिर’ की अधिष्ठात्री देवी हैं –
(a) भगवती दुर्गा (b) भगवती पार्वती
(c) भगवती लक्ष्मी (d) भगवती सरस्वती
Ans: (d)


10. निम्नांकित राजवंशों में से किसके शासक अपने शासन काल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे?
(a) चालुक्य (b) चोल
(c) कदम्ब (d) कलचुरि
Ans: (b)


11. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर ज्ञात करें – सूची-I सूची-II
A. आदिलशाही 1. अहमदनगर
B. कुतुबशाही 2. बीजापुर
C. निजामशाही 3. गोलकुण्डा
D. इमादशाही 4. बरार कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2 (d) 2 3 1 4
Ans: (d)


12. कृष्णदेव राय के दरबार में ‘अष्ट दिग्गज’ कौन थे?
(a) आठ मंत्री (b) आठ तेलुगू कवि
(c) आठ महान सेनापति (d) आठ परामर्शदाता
Ans: (b)


13. भक्ति-आन्दोलन को प्रारम्भ किया गया था –
(a) अलवार सन्तों द्वारा (b) सूफी सन्तों द्वारा
(c) सूरदास द्वारा (d) तुलसीदास द्वारा
Ans: (a)


14. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें एवं सही उत्तर नीचे दिए गए कूट की सहायता से ज्ञात कीजिए –
1. अहिल्याबाई 2. दुर्गावती 3. पद्‌मिनी 4. ताराबाई कूट :
(a) 1, 2, 3 एवं 4 (b) 3, 2, 4 एवं 1
(c) 3, 4, 1 एवं 2 (d) 2, 1, 3 एवं 4
Ans: (b)


15. किस सिक्ख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन और आशीर्वाद से की थी?
(a) गुरु हरगोविन्द ने (b) गुरु गोविन्द सिंह ने
(c) गुरु अर्जुनदेव ने (d) गुरु तेग बहादुर ने
Ans: (c)


16. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस – स्थायी बन्दोबस्त
(b) लॉर्ड वेलेजली – सहायक संधि प्रणाली
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स – द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक – सन्‌ 1829 ई. का सत्रहवाँ रेगुलेशन
Ans: (c)


17. अंग्रेजों द्वारा रैयतवाड़ी बन्दोबस्त लागू किया गया था –
(a) बंगाल प्रेसीडेन्सी
(b) मद्रास प्रेसीडेन्सी
(c) बम्बई प्रेसीडेन्सी
(d) मद्रास प्रेसीडेन्सी एवं बम्बई प्रेसीडेन्सी
Ans: (d)


18. निम्न में से किस ऐक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई?
(a) चार्टर ऐक्ट – सन्‌ 1833
(b) इण्डियन काउंसिल ऐक्ट – सन्‌ 1861
(c) इण्डियन काउंसिल ऐक्ट – सन्‌ 1892
(d) इण्डियन काउंसिल ऐक्ट – सन्‌ 1909
Ans: (b)


19. स्वतंत्र भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्न में से सर्वप्रथम प्रस्तुत किया था –
(a) स्वतंत्र पार्टी ने सन्‌ 1935 ई. में
(b) काँग्रेस पार्टी ने सन्‌ 1936 ई. में
(c) मुस्लिम लीग ने सन्‌ 1942 ई. में
(d) सर्वदल सम्मेलन ने सन्‌ 1946 ई. में
Ans: (b)


20. निम्नलिखित में से किस आंदोलन से गाँधीजी सम्बन्धित नहीं है?
(a) खिलाफत आन्दोलन (b) वैयक्तिक सत्याग्रह आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन (d) स्वदेशी आन्दोलन
Ans: (d)


21. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-I सूची-II
A. अगस्त घोषणा 1. लॉर्ड लिनलिथगो
B. अगस्त प्रस्ताव 2. माण्टेग्यू
C. अगस्त संकल्प 3. एम. ए. जिन्ना
D. प्रत्यक्ष कार्यवाही 4. गाँधी कूट : A B C D A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 1 2 4 3
(c) 1 2 3 4 (d) 4 1 2 3
Ans: (a)


22. काँग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक पूर्णरूप से कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में था?
(a) पं. जवाहर लाल नेहरू
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) महात्मा गाँधी
(d) सरदार पटेल
Ans: (d)


23. महान कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर एक महान चित्रकार के रूप में उभरे जब उनकी आयु थी‚ लगभग –
(a) सात वर्ष (b) बीस वर्ष
(c) पचास वर्ष (d) सत्तर वर्ष
Ans: (d)


24. राष्ट्रीय आन्दोलन की अवधि में जिस घटना ने मतभेद के बीज बोए व अंतत: देश का विभाजन कराया था –
(a) वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना
(b) वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन
(c) गाँधीजी द्वारा खिलाफत आन्दोलन को समर्थन
(d) विधान सभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक्‌ निर्वाचन क्षेत्रों और स्थानों का आरक्षण
Ans: (d)


25. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर ज्ञात कीजिए – सूची-I सूची-II
A. सोशलिस्ट पार्टी 1. सी. आर. दास
B. कम्युनिस्ट पार्टी 2. राममनोहर लोहिया
C. स्वराज पार्टी 3. लाला हरदयाल
D. गदर पार्टी 4. पी. सी. जोशी कूट : A B C D A B C D
(a) 2 4 1 3 (b) 3 4 1 2
(c) 2 1 3 4 (d) 4 3 2 1
Ans: (a)


26. आचार्य विनोबा भावे किस आन्दोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?
(a) बारदोली आन्दोलन (b) चम्पारण सत्याग्रह
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन (d) असहयोग आन्दोलन
Ans: (c)


27. नीचे दिए गए कथनों पर विचार करें एवं सही उत्तर का नीचे दिए कूट से चयन कीजिए – कथन (A) : भारत छोड़ो आन्दोलन के परिणामस्वरूप अंग्रेज और मुसलमान काँग्रेस के प्रति समान घृणा के कारण एक-दूसरे के नजदीक आ गए। कारण (R) : जिन्ना ने ब्रिटिश सरकार के पक्के सहयोगी की तरह कार्य किया और मुसलमानों को सन्‌ 1942 ई. के काँग्रेस आन्दोलन से दूर रहने के लिए कहा। कूट :
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (a)


28. निम्नलिखित में से किसे ‘भारतीय अशान्ति के जनक’ के रूप में जाना जाता है?
(a) ए. ओ. ह्यूम (b) दादा भाई नौरोजी
(c) लोकमान्य तिलक (d) महात्मा गाँधी
Ans: (c)


29. सन्‌ 1915-16 ई. में दो होमरूल लीग आरम्भ की गई थी‚ नेतृत्व में –
(a) तिलक एवं एनी बेसेन्ट के
(b) तिलक एवं अरविन्द घोष के
(c) तिलक एवं लाला लाजपत राय के
(d) तिलक एवं विपिन चन्द्र पाल के
Ans: (a)


30. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए उत्तरदायी जनरल डायर को निम्नलिखित में से किसने मार दिया था?
(a) पृथ्वी सिंह आजाद (b) सोहन सिंह जोश
(c) ऊधम सिंह (d) सरदार किशन सिंह
Ans: (c)


31. दस डिग्री चैनल पृथक्‌ करता है─
(a) अण्डमान को निकोबार द्वीपों से
(b) अण्डमान को म्यानमार से
(c) भारत को श्रीलंका से
(d) लक्षद्वीप को मालदीव से
Ans: (a)


32. भारत के निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर‚ हिमाचल प्रदेश‚ पंजाब तथा राजस्थान
(b) पंजाब‚ जम्मू एवं कश्मीर‚ राजस्थान तथा गुजरात
(c) पंजाब‚ हरियाणा‚ जम्मू एवं कश्मीर तथा राजस्थान
(d) पंजाब‚ हिमाचल प्रदेश‚ राजस्थान तथा गुजरात
Ans: (b)


33. हरित क्रान्ति में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ जिनके लिए आवश्यक है─
(a) कम उर्वरक तथा कम पानी
(b) अधिक उर्वरक तथा कम पानी
(c) कम उर्वरक तथा अधिक पानी
(d) अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी
Ans: (d)


34. भारत में बागानी कृषि के अंतर्गत उगाए जाने वाली मुख्य फसलें हैं─
(a) चाय‚ रबर‚ नारियल‚ कहवा
(b) चाय‚ रबर‚ सूरजमुखी‚ सोयाबीन
(c) चाय‚ केला‚ अंगूर‚ नारियल
(d) चाय‚ रबर‚ नारियल‚ सोयाबीन
Ans: (a)


35. नीचे लिखे कथनों पर विचार कीजिए तथा अधोलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए─ कथन (A) : पंजाब चावल का एक महत्वपूर्ण निर्यातक है। कारक (R) : यह प्रदेश चावल के उत्पादन में अग्रणी है। कूट :
(a) A एवं R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A एवं R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans: (c)


36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिए─
1. चाय असम की मुख्य फसल है।
2. कहवा तमिलनाडु की मुख्य फसल है।
3. तम्बाकू आन्ध्र प्रदेश में विस्तृत पैमाने पर उगाया जाता है।
4. जूट छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल है। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 1 एवं 3
(c) 1 एवं 4 (d) 2 एवं 3
Ans: (b)


37. भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक राज्य है─
(a) केरल (b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश (d) पंजाब
Ans: (c)


38. राष्ट्रीय बन नीति के मुख्य उद्‌देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिए─
1. पारिस्थितिक सन्तुलन को सुनिश्चित करना।
2. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना।
3. वन प्रबन्धन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना।
4. वन नीति में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 1 एवं 3
(c) 1 एवं 4 (d) 2 एवं 3
Ans: (c)


39. भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है─
(a) हीरों का (b) लौह अयस्क का
(c) अभ्रक का (d) टंगस्टन का
Ans: (c)


40. भारत में उर्वरक उद्योग के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(a) अभी हाल के वर्षों में यह देश का तेजी से विकसित होने वाला उद्योग है
(b) भारत विश्व में नाइट्रोजन उर्वरकों का तीसरा बड़ा उत्पादक देश है
(c) रासायनिक उर्वरकों के सम्बन्ध में भारत आत्मनिर्भर है
(d) निवेश एवं निर्मित उत्पादों के मूल्य के आधार पर यह देश का दूसरा प्रमुख उद्योग है
Ans: (c)


41. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II
A. भिलाई 1. छत्तीसगढ़
B. बोकारो 2. झारखण्ड
C. दुर्गापुर 3. उड़ीसा
D. राउरकेला 4. पश्चिम बंगाल कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 1 2 4 3
(c) 1 3 2 4 (d) 2 3 1 4
Ans: (b)


42. निम्न में सोना‚ ताँबा‚ लोहा‚ कोयले के सही क्रम का चयन कीजिए─
(a) खेतड़ी – कोलार – कुद्रेमुख – झरिया
(b) कोलार – खेतड़ी – कुद्रेमुख – झरिया
(c) झरिया – कोलार – कुद्रेमुख – खेतड़ी
(d) खेतड़ी – कुद्रेमुख – कोलार – झरिया
Ans: (b)


43. मध्य प्रदेश में कोरबा का महत्त्व है─
(a) एल्यूमीनियम उद्योग के कारण
(b) ताँबा धातु के कारण
(c) अभ्रक के कारण
(d) इस्पात उद्योग के कारण
Ans: (a)


44. कलपक्कम प्रसिद्ध है─
(a) परमाणु शक्ति संयंत्र के लिए
(b) रक्षा प्रयोगशाला के कारण
(c) राकेट प्रक्षेपण केंद्र हेतु
(d) अन्तरिक्ष केन्द्र हेतु
Ans: (a)


45. भारत के पश्चिमी तटीय निम्नांकित शहरों पर विचार कीजिए─
1. जंजीरा 2. कन्नूर
3. नागरकोइल 4. सिन्धु दुर्ग उत्तर से दक्षिण इन शहरों का सही क्रम होगा─ कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 1, 3, 4
(c) 1, 2, 4, 3 (d) 1, 4, 2, 3
Ans: (d)


46. दो राष्ट्रीय राजमार्ग – कन्याकुमारी-श्रीनगर राजमार्ग एवं पोरबन्दर-सिलचर राजमार्ग‚ जो राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अन्तर्गत निर्मित हो रहे हैं‚ एक-दूसरे से मिलेंगे─
(a) भोपाल में (b) ग्वालियर में
(c) झाँसी में (d) नागपुर में
Ans: (c)


47. संसार का आर्द्रतम स्थान है─
(a) चेरापूँजी (b) मासिनराम
(c) सिंगापुर (d) वायलील
Ans: (b)


48. निम्नांकित में से कौन स्कैण्डिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है?
(a) डेनमार्क (b) फिनलैण्ड
(c) नार्वे (d) स्वीडन
Ans: (b)


49. विली-विली है─
(a) ऑस्ट्रेलिया के ऊपर चलने वाला उष्णकटिबन्धीय चक्रवात
(b) टाइफून
(c) बहुत ऊँचा ज्वार
(d) भारत के ऊपर चलने वाला उष्णकटिबन्धीय चक्रवात
Ans: (a)


50. ह्वाइट पर्वत पाए जाते हैं─
(a) कनाडा में (b) नार्वे में
(c) रूस में (d) यू. एस. ए. में
Ans: (d)


51. दक्षिण-पूर्वी एशिया में निम्न में स्थल अवरुद्ध देश है‚ केवल─
(a) कम्बोडिया (b) लाओस
(c) मलेशिया (d) थाईलैण्ड
Ans: (b)


52. डायनासोर थे─
(a) सीनोजोइक सरीसृप (b) मीसोजोइक पक्षी
(c) पैलियोजोइक एम्फीबिया (d) मीसोजोइक सरीसृप
Ans: (d)


53. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) आइसोबार वायु-दाब
(b) आइसोहाइट वर्षा
(c) आइसोहेलाइन बर्फ वर्षा
(d) आइसोबाथ गहराई
Ans: (c)


54. विश्व के प्राकृतिक रबर का सबसे बड़ा उत्पादक देश है─
(a) ब्राजील (b) भारत
(c) मलेशिया (d) थाईलैण्ड
Ans: (d)


55. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मालभारक बंदरगाह है─
(a) कोलम्बो (b) कराची
(c) कोलकाता (d) मुंबई
Ans: (d)


56. निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है?
(a) अंसन लोहा तथा इस्पात
(b) डेटराइट ऑटोमोबाइल्स
(c) चेल्याविन्सक पोत निर्माण
(d) मिलान रेशमी वस्त्र
Ans: (c)


57. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत कार्बन अंश होता है?
(a) एन्थ्रासाइट (b) बिटुमिनस
(c) लिग्नाइट (d) पीट
Ans: (a)


58. निम्नलिखित कथनों में से कौन सी.डी.एम. के लिए सत्य नहीं है?
(a) यह हरित गृह गैस के उत्सर्जन को नियंत्रित करता है
(b) यह ग्लोबीय तापीकरण को कम करता है
(c) क्यूटो प्रोटोकाल ने इसके सतत विकास के आकलन के लिए सुझाव दिया है
(d) यह विकसित देशों को विकासशील देशों की परियोजनाओं में पूँजी लगाने को निषेध करता है
Ans: (b)


59. यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की मृत्यु-दर अधिकतम है –
(a) बिहार में (b) राजस्थान
(c) आन्ध्र प्रदेश में (d) उड़ीसा में
Ans: (d)


60. निम्नलिखित दोनों कथनों पर विचार करें एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें – कथन (A) : केरल में जनसंख्या का घनत्व बहुत अधिक है। कारण (B) : केरल की साक्षरता दर बहुत अधिक है। कूट :
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (b)


61. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कथन (A) : चीन की जनसंख्या वृद्धि नाटकीय ढंग से धीमी पड़ गई है। कारण (R) : एक बच्चा प्रति परिवार नीति के कारण प्रजनन दर में कमी आई है। कूट :
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (a)


62. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है?
(a) बिहार (b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (d)


63. भारत के किस राज्य में स्त्री-पुरुष अनुपात 1000 से अधिक है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) कर्नाटक
(c) केरल (d) तमिलनाडु
Ans: (c)


64. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत का निम्नतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है –
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) जम्मू और कश्मीर
(c) मिजोरम (d) सिक्किम
Ans: (a)


65. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है –
(a) बिहार (b) बंगाल (c) महाराष्ट्र (d) राजस्थान
Ans: (c)


66. बढ़ता हुआ नगरीकरण उत्पन्न करता है –
1. मेट्रोपोलिटन नगरों की मलिन-बस्ती जनसंख्या में वृद्धि।
2. बड़े नगरीय केंद्रों में जनसंख्या का बढ़ता संकेंद्रण।
3. नगरीय क्षेत्रों में सेवाओं की मात्रा तथा गुणवत्ता में तेजी से गिरावट।
4. आधार रचना सुविधाओं का तेज उच्चीकरण। कूट :
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 2 तथा 4 (d) उपरोक्त सभी
Ans: (a)


67. देश का कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में निवास करता है?
(a) 16.15% (b) 16.71%
(c) 17.16% (d) 17.61%
Ans: (a)


68. जनगणना वर्ष 2001 के संदर्भ में उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. यह भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है
2. इसमें भारत की 16.7% जनसंख्या देश की 8% से कम भूमि पर निवास करती है
3. इसकी दशकीय जनसंख्या वृद्धि राष्ट्रीय औसत से कम है
4. इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 2 एवं 4 (d) 3 एवं 4
Ans: (a)


69. धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के प्रावधान के अंतर्गत सम्मिलित हैं –
1. धर्म प्रचार करने का अधिकार।
2. सिक्खों को कृपाण धारण एवं रखने का अधिकार।
3. राज्यों को समाज-सुधारक विधि निर्माण का अधिकार।
4. धार्मिक निकायों को लोगों का धर्म परिवर्तन का अधिकार। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट :
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 2, 3 एवं 4
(c) 3 एवं 4 (d) उपरोक्त सभी
Ans: (a)


70. भारत का संविधान स्पष्टत: ‘प्रेस की आजादी’ की व्यवस्था नहीं करता है‚ किन्तु यह आजादी अंतर्निहित है‚ अनुच्छेद –
(a) 19 (1) अ में (b) 19 (1) ब में
(c) 19 (1) स में (d) 19 (1) द में
Ans: (a)


71. भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन-सा प्रावधान मंत्रिपरिषद्‌ की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है?
(a) अनुच्छेद 70 (b) अनुच्छेद 72
(c) अनुच्छेद 74 (d) अनुच्छेद 75
Ans: (d)


72. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है –
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) अध्यक्ष लोकसभा द्वारा
(c) अध्यक्ष योजना आयोग द्वारा
(d) वित्त मंत्री द्वारा
Ans: (a)


73. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करता है –
(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) विधि मंत्री
Ans: (c)


74. केंद्र तथा राज्यों के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है। निम्न में से कौन-से दो अनुच्छेद शक्तियों के वितरण को विनियमित करते हैं?
(a) अनुच्छेद 4 एवं 5
(b) अनुच्छेद 56 एवं 57
(c) अनुच्छेद 141 एवं 142
(d) अनुच्छेद 245 एवं 246
Ans: (d)


75. एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है कि वह‚ वह कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था‚ उस रिट को कहा जाता है –
(a) हेबियस कार्पस (b) मैण्डेमस
(c) प्रोहिबिशन (d) क्वो-वारण्टो
Ans: (b)


76. राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल के सदस्य होते हैं –
1. संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य।
2. राज्य विधान मण्डलों के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य।
3. सभी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य।
4. दिल्ली और पाण्डिचेरी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य। नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट :
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 1 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 4 (d) 1, 3 एवं 4
Ans: (d)


77. भारत के निर्वाचन आयोग के कार्य हैं –
1. संसद एवं राज्य विधान मण्डलों के सभी चुनाव करवाना।
2. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए चुनाव करवाना।
3. किसी राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अनुकूल दशा न होने पर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संस्तुति करना।
4. निर्वाचन सूचियाँ तैयार कराने के कार्य का निरीक्षण‚ निर्देशन एवं नियंत्रण। कूट :
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 1, 2 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4 (d) उपरोक्त सभी
Ans: (b)


78. जी-15 है –
(a) संसार के विकसित देशों की एक संस्था
(b) संसार के विकासशील देशों की एक संस्था
(c) यूरोप के विकसित देशों की संस्था
(d) एशिया के विकासशील देशों की एक संस्था
Ans: (b)


79. मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है –
(a) जहाँ कृषि और उद्योग को समान महत्व दिया जाता है
(b) जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र भी विद्यमान हों
(c) जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भूमण्डलीकरण की प्रक्रिया भारी मात्रा में स्वदेशी से प्रभावित हो
(d) जहाँ आर्थिक नियोजन और विकास के केंद्र और राज्यों की समान भागीदारी हो
Ans: (b)


80. कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है –
(a) ग्राम स्तर पर अधिक गुणवत्तायुक्त जीवन
(b) अतिरिक्त मजदूरी रोजगार
(c) पेन्शन तथा बीमा लाभ
(d) अनुमानित आवासीय सुविधाएँ
Ans: (c)


81. बन्धुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था –
(a) सन्‌ 1971 ई. में (b) सन्‌ 1975 ई. में
(c) सन्‌ 1979 ई. में (d) सन्‌ 1981 ई. में
Ans: (*)


82. शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से निम्नलिखित से औसतन कम कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति का मानक भारतीय योजना आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है –
(a) 2100 (b) 2400
(c) 2700 (d) 3000
Ans: (a)


83. निम्नलिखित में से कौन एक निजी बैंक है?
(a) इलाहाबाद बैंक (b) पंजाब एवं सिंध बैंक
(c) पंजाब बैंक (d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans: (c)


84. आश्रय बीमा योजना का उद्‌देश्य है –
(a) गृह आवंटन करना
(b) गृह ऋण उपलब्ध करना
(c) बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराना
(d) ऐसे कामगारों को जो बेरोजगार हो गए हों‚ सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना
Ans: (d)


85. ‘यूरो’ राष्ट्रीय मुद्रा है –
(a) यूरोप की सभी राज्यों की
(b) यूरोपीय संघों के सभी राज्यों की
(c) यूरोपीय संघ के केवल 12 राज्यों की
(d) यूरोपीय संघों के केवल 10 राज्यों की
Ans: (c)


86. निम्नलिखित कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) थोक कीमत सूचकांक
(b) औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(c) कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


87. भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. यह शीर्ष बैंक है।
2. यह मुद्रा आपूर्ति को नियमित करता है।
3. यह व्यापारिक घरानों को ऋण प्रदान करता है।
4. यह नाबार्ड के कार्यों का पर्यवेक्षण करता है। कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 3 (d) 1, 2 तथा 4
Ans: (d)


88. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कथन (A) : मुद्रा का अवमूल्यन निर्यात को बढ़ावा दे सकता है। कारण (R) : अवमूल्यन से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में‚ घरेलू उत्पादों का मूल्य गिर सकता है। कूट :
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (a)


89. भारत में निम्नलिखित क्षेत्रों में कौन एक क्षेत्र बचत में सर्वाधिक योगदान करता है?
(a) बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र (b) निर्यात क्षेत्र
(c) घरेलू क्षेत्र (d) निजी कारपोरेट क्षेत्र
Ans: (c)


90. भारत का उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम‚ 1986 में इस अधिकार की व्यवस्था नहीं है –
(a) कई प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं के लिए उपागम्य प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य
(b) उपभोक्ता शिक्षा
(c) समाज के कमजोर वर्गों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की दरों में छूट
(d) ऐसी वस्तुओं और सेवाओं से संरक्षण जो जीवन तथा सम्पत्ति के लिए संकटमय हो।
Ans: (c)


91. निम्नलिखित में से किस वर्ग के देशों के साथ भारत का सर्वाधिक आयात व्यापार है?
(a) ओ.ई.सी.डी. (b) ओपेक
(c) पूर्वी यूरोप (d) विकासशील देश
Ans: (a)


92. ऑयल एक उपक्रम है‚ जो संलग्न है –
(a) तेल आयात में (b) तेल शोधन में
(c) तेल अनुसंधान में (d) तेल विपणन में
Ans: (d)


93. विश्व मानव विकास रिपोर्ट-2003 के अनुसार भारत का स्थान है –
(a) 112वाँ (b) 115वाँ
(c) 127वाँ (d) 143वाँ
Ans: (c)


94. भारत के विदेशी विनिमय कोष के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के पास विद्यमान स्वर्ण तथा विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियाँ सम्मिलित होती हैं
(b) इसे भारतीय रिजर्व बैंक रखता है
(c) विशेष आहरण अधिकार इसमें सम्मिलित नहीं होते हैं
(d) भारत में विदेशी विनिमय की वर्तमान स्थिति संतोषप्रद है
Ans: (c)


95. व्यापार संबंधी बौद्धिक सम्पत्ति अधिकारों के निम्न विषय हैं –
1. व्यापार मार्का 2. औद्योगिक परिरूप
3. भौगोलिक संकेत 4. श्रमिक मानक कूट :
(a) केवल 1 (b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3 (d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)


96. विजन-2020 है –
(a) एशिया का एक कार्यक्रम किसी एक क्षेत्र में शान्तिपूर्ण समग्र विकास का
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ का विश्व की जनसंख्या नियंत्रण का एक कार्यक्रम
(c) पाकिस्तान का एक कार्यक्रम इसके जीवन-स्तर को ऊँचा करने का
(d) भारत सरकार का एक कार्यक्रम सभी क्षेत्रों में पूर्ण आत्मनिर्भरता प्राप्त करने का
Ans: (d)


97. ई. सी. जी. संबंधित है –
(a) निर्यात संवद्र्धन में
(b) निर्यात वित्तीयन एवं बीमा से
(c) निर्यात गुणवत्ता के प्रमाणन से
(d) निर्यात आँकड़ों के प्रकाशन से
Ans: (b)


98. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर नीचे दिए गए कूट से चयन कीजिए – सूची-I (उपकरण/यंत्र) सूची-II (मापक की राशि)
A. अमीटर 1. दाब
B. हाइग्रोमीटर 2. भार
C. बैरोमीटर 3. धारा
D. स्प्रिंग तुला 4. सापेक्ष आर्द्रता कूट : A B C D A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 3 4 1 2
(c) 4 1 2 3 (d) 1 2 3 4
Ans: (b)


99. राडार उपयोग में आता है –
(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने में
(b) ध्वनि तरंगों को परिवर्तित कर वस्तुओं का पता लगाने में
(c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में
(d) वर्षा करने वाले बादलों का पीछा करने में
Ans: (c)


100. समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका–
(a) परमाणु भार समान‚ परन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है
(b) परमाणु भार भिन्न‚ परमाणु क्रमांक समान होता है
(c) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार समान होते हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


101. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-I (भौतिक राशियाँ) सूची-II (इकाई)
A. त्वरण 1. जूल
B. बल 2. न्यूटन सेकण्ड
C. कृत कार्य 3. न्यूटन
D. आवेग 4. मीटर/सेकेण्डकूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2 (d) 4 3 1 2
Ans: (d)


102. सेल्सियस और फारेनहाइट थर्मामीटर में दोनों के ताप का प्रेक्षण समान होता है जबकि ताप का मान है –
(a) – 40(b) 0o
(c) 32(d) 100o
Ans: (a)


103. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?
(a) फॉर्मिक अम्ल (b) ऑक्जेलिक अम्ल
(c) साइट्रिक अम्ल (d) एसीटिक अम्ल
Ans: (b)


104. निम्नांकित में कौन एक प्राकृतिक बहुलक नहीं है?
(a) ऊन (b) रेशम
(c) चमड़ा (d) नायलॉन
Ans: (d)


105. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. कैल्शियम सल्फेट की उपस्थिति जल को कठोर बना देती है एवं यह उपयोग योग्य नहीं रहता है।
2. हीरा‚ ताँबे व लोहे से कठोर है।
3. वायु का मुख्य घटक ऑक्सीजन है।
4. नाइट्रोजन वनस्पति घी के निर्माण में प्रयुक्त होती है। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 3 एवं 4
(c) 1 एवं 3 (d) 2 एवं 4
Ans: (a)


106. सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्त्व है –
(a) नाइट्रोजन (b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन (d) गन्धक
Ans: (c)


107. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर ज्ञात कीजिए –
1. पीतल‚ ताँबा तथा जस्ते की मिश्र धातु है।
2. मैग्नेटाइट‚ एल्यूमीनियम का सबसे अधिक महत्वपूर्ण अयस्क है।
3. पारदित सम्मिश्रण वे पदार्थ हैं जिनमें पारा अनिवार्यत: सम्मिलित होता है।
4. फोटोग्राफी में पोटैशियम नाइट्रेट प्रयुक्त होने वाला अनिवार्य रसायन है। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3 (d) 1, 3 एवं 4
Ans: (b)


108. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) अदरक राइजोम
(b) केसर बीज
(c) अफीम अफीम की डूंडी
(d) सन तना
Ans: (b)


109. रुधिर वर्णिका के सम्बन्ध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर ज्ञात कीजिए–
1. इसमें लोहा होता है।
2. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है।
3. यह कुछ रोगों के प्रति प्रतिरक्षा प्रदान करता है।
4. यह रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है। कूट :
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Ans: (c)


110. जी.एस.एल.वी.-डी.-2 जो हाल में कक्ष में प्रक्षेपित किया गया है –
(a) रक्षा उपग्रह है (b) अन्वेषक उपग्रह है
(c) संचार उपग्रह है (d) यातायात उपग्रह है
Ans: (d)


111. भारत द्वारा ‘स्कॉर्पियन’ नामक अत्याधुनिक पनडुब्बी का देश में ही संयुक्त उत्पादन हेतु समझौता किया गया है –
(a) ब्रिटेन से (b) फ्रांस से
(c) रूस से (d) यूक्रेन से
Ans: (b)


112. इन्द्र है –
(a) प्रक्षेपास्त्र (b) चालक रहित विमान
(c) राडार (d) टैंक
Ans: (c)


113. टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान‚ नई दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता के बाद से देश के पर्यावरण के अवक्रमण का प्रालेखन तथा आगामी 50 वर्षों में इसके नियमन हेतु युक्तिपूर्वक विकास हेतु परियोजना कहलाती है –
(a) ग्रीन पीस (b) ग्रीन इण्डिया 2047
(c) सेव इंडिया 2047 (d) सेव दि प्लेनेट
Ans: (c)


114. नीचे दिए गए कथनों पर विचार करें एवं कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कथन (A) : प्राकृतिक पर्यावरण स्वच्छ होता है। कारण (R) : मानव क्रियाएँ पर्यावरणीय प्रदूषण का कारण है। कूट :
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Ans: (a)


115. अम्ल वर्षा होती है –
(a) बादल तक पहुँच कर ठण्डे होने वाले अम्ल वाष्प के कारण
(b) वर्षा के जल और कार्बन डाइ-ऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के कारण
(c) बादल के जल एवं सल्फर डाइ-ऑक्साइड के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप
(d) बिजली चमकने और बादल फटने के मध्य जलवाष्प और विद्युत आवेश के बीच प्रतिक्रिया के फलस्वरूप
Ans: (c)


116. निम्नलिखित में से कौन अम्ल वृष्टि का कारण है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड (b) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(c) सल्फर डाई-ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन ऑक्साइड
Ans: (c)


117. सर्वाधिक जैव विविधता पायी जाती है –
(a) कश्मीर घाटी में (b) शान्त घाटी में
(c) सुरमा घाटी में (d) फूलों की घाटी में
Ans: (b)


118. उत्तर प्रदेश में प्रथम बायो-टेक (Bio-tech) पार्क अवस्थित है –
(a) इलाहाबाद में (b) लखनऊ में
(c) दुधवा पार्क में (d) सारनाथ में
Ans: (b)


119. उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर है –
(a) घाघरा नहर (b) केन नहर
(c) निचली गंगा नहर (d) शारदा नहर
Ans: (d)


120. सोनभद्र जनपद में निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी पायी जाती है? नीचे दिए कूट से सही उत्तर ज्ञात कीजिए –
1. यूरेनियम 2. एण्डालूसाइट
3. पायराइट 4. डोलोमाइट कूट :
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Ans: (b)


121. निम्नलिखित अनुसूचित जनजातियों में कौन-सी उत्तर प्रदेश में पायी जाती है? नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर चुनिए –
1. भोक्सा 2. भोटिया
3. राजी 4. थारू कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 3 एवं 4
(c) 1 एवं 4 (d) केवल 4
Ans: (c)


122. उत्तर प्रदेश के बारे में नीचे दिए कथनों में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जनसंख्या वाला एवं धीमे विकास करने वाला राज्य है।
(b) उत्तर प्रदेश और सम्पूर्ण देश की प्रति व्यक्ति आय में विद्यमान अंतर घट रहा है।
(c) उत्तर प्रदेश में असिंचित क्षेत्र शुद्ध बोए जाने वाले क्षेत्र का लगभग 28% है।
(d) पिछले दशक में उत्तर प्रदेश में साक्षरता में पूरे देश की तुलना में अधिक तेजी से वृद्धि हुई है।
Ans: (d)


123. निम्न कथनों का जो उत्तर प्रदेश के बारे में है‚ विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर ज्ञात कीजिए – कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लिंग अनुपात न्यूनतम है। कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Ans: (b)


124. कल्प योजना सम्बन्धित है –
(a) प्रारम्भिक शिक्षा से (b) माध्यमिक शिक्षा से
(c) उच्च शिक्षा से (d) प्राविधिक शिक्षा से
Ans: (a)


125. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्तर प्रदेश की पेयजल परियोजना है?
(a) शारदा सहायक नहर परियोजना
(b) ज्ञानपुर पम्प नहर परियोजना
(c) गोकुल बैराज परियोजना
(d) पथरई बाँध
Ans: (c)


126. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए जो उत्तर प्रदेश के पक्षी विहारों से सम्बन्धित है तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – सूची-I सूची-II
A. नवाबगंज पक्षी विहार 1. गोण्डा
B. ओखला पक्षी विहार 2. उन्नाव
C. समसपुर पक्षी विहार 3. गाजियाबाद
D. पार्वती अरंगा पक्षी विहार 4. रायबरेली कूट : A B C D A B C D
(a) 2 4 3 1 (b) 2 3 4 1
(c) 4 3 1 2 (d) 3 4 2 1
Ans: (b)


127. 10 तथा 50 के मध्य की एक रूढ़ संख्या x‚ उसके अंकों में उलट-फेर के उपरान्त भी प्रभावहीन रहती है‚ तो उस संख्या का वर्ग होगा –
(a) 121 (b) 448 (c) 1089 (d) 1225
Ans: (a)


128. एक वृत्त का क्षेत्रफल जिसकी त्रिज्या (r) है‚ C है। एक वर्ग का क्षेत्रफल जिसकी प्रत्येक भुजा वृत्त की त्रिज्या की दोगुनी है‚ S है। ऐसे में –
(a) C का मान S से कम होगा
(b) C का मान S से अधिक होगा
(c) C = S
(d) C = 3/4 S
Ans: (a)


129. एक रेलवे स्टेशन पर एक डाउन ट्रेन प्रति दो मिनट पर तथा एक अप ट्रेन प्रत्येक तीन मिनट पर गुजरती है। 30 मिनट में कितनी ट्रेनें गुजरेंगी?
(a) 10 (b) 18 (c) 15 (d) 25
Ans: (d)


130. यदि दो संख्याओं का योग 9 है एवं उनके व्युत्क्रम का योग 1/2 है तो वह संख्याएँ होंगी –
(a) 1 एवं 8 (b) 2 एवं 7
(c) 3 एवं 6 (d) 4 एवं 5
Ans: (c)


131. एक वर्ग जिसकी प्रत्येक भुजा 2 सेमी. है के अंदर बनने वाले सबसे बड़े वृत्त का क्षेत्रफल होगा –
(a) 4 सेमी.(b) 4 π सेमी.2
(c) 2 π सेमी.(d) π सेमी.2
Ans: (d)


132. एक संख्या के घन का वर्गमूल है उसके वर्गमूल का घन। यह संख्या 1 नहीं है और यह 6 न्यून है। संख्या होगी –
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5
Ans: ()


133. दो ग्रामों रामपुर और श्यामपुर में पुरुष जनसंख्या 55% व महिला जनसंख्या 45% है। रामपुर में साक्षरता स्तर पुरुषों में 55% एवं महिलाओं में 45% है। ग्राम श्यामपुर में यह दर पुरुषों में 45% एवं महिलाओं में 55% है। ऐसे में –
(a) दोनों ग्रामों का साक्षरता स्तर 50% है
(b) दोनों ग्रामों का साक्षरता स्तर समान है परन्तु 50% नहीं है
(c) ग्राम रामपुर का साक्षरता स्तर ग्राम श्यामपुर से निम्न है
(d) ग्राम रामपुर की साक्षरता स्तर ग्राम श्यामपुर से उच्च है
Ans: (d)


134. 1000 व्यक्तियों के प्रतिदर्श में उनके हिन्दी‚ अंग्रेजी एवं उर्दू भाषाओं के ज्ञान का सर्वेक्षण किया गया। यह सर्वेक्षण परिणाम नीचे दिए गए आरेख में प्रदर्शित है। उन व्यक्तियों की संख्या का जो उन तीनों भाषाओं में से किसी को नहीं जानते‚ उन व्यक्तियों की संख्या जो इन तीनों भाषाओं को जानते हैं‚ का अनुपात होगा –
(a) 1/25 (b) 1/27 (c) 7/550 (d) 175/1000
Ans: (a)


135. AUTOMATICALLY शब्द से निम्न में से कौन-से शब्द नहीं बनाए जा सकते हैं?
(a) CACAMITY (b) LACUNA
(c) MALTA (d) TOMATO नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3 (c) 2 एवं 4 (d) 1 एवं 4
Ans: (c)


136. A के अंक B से अधिक हैं परन्तु C से कम हैं। D के अंक E से कम है। B के अंक E से अधिक है। अधिकतम अंक प्राप्त किए गए थे –
(a) A द्वारा (b) B द्वारा (c) C द्वारा (d) E द्वारा
Ans: (c)


137. निम्न चित्र में त्रिभुजों की संख्या –
(a) 8 (b) 10
(c) 12 (d) 14
Ans: (c)


138. श्रृंखला 12, 22, 34, 48 …… में अलग संख्याएं होंगी –
(a) 60, 70 (b) 62, 74
(c) 64, 82 (d) 68, 84
Ans: (c)


139. यदि `VICTORY’ को `YLFWRUB’ से संकेतित किया जाए तो `FAILUR E’ से संकेतित होगा –
(a) JELOXUH
(b) IDLOXUH
(c) JDLKWUH
(d) IDOLKUH
Ans: (b)


140. PESTER शब्द के अंतिम पाँच अक्षरों से कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) एक (b) दो
(c) तीन (d) चार
Ans: (d)


141. कथन तथा पूर्व धारणाओं पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कथन – परिस्थिति के अविलम्ब कार्यवाही अपेक्षित है। पूर्ण धारणाएँ – I. परिस्थिति गम्भीर है। II. अविलम्ब कार्यवाही सम्भव है। अंग्रेजी उर्दू हिन्दी 180 170 105 175 85 200 78 कूट :
(a) केवल कथन I समाविष्ट है
(b) केवल कथन II समाविष्ट है
(c) दोनों कथन समाविष्ट है
(d) दोनों में से कोई भी समाविष्ट नहीं हैं
Ans: (c)


142. भारत के रेल मंत्रालय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है‚ मध्य –
(a) मुम्बई – अहमदाबाद के
(b) मुम्बई – हैदराबाद के
(c) मुम्बई – नई दिल्ली के
(d) मुम्बई – पुणे के
Ans: (a)


143. शिवानी भटनागर की हत्या का मामला काफी समय तक सुर्खियों में रहा। वह मुख्य संवाददाता थीं –
(a) हिन्दू की (b) इंडियन एक्सप्रेस की
(c) पायनियर की (d) टाइम्स ऑफ इण्डिया की
Ans: (b)


144. पुस्तक ‘इग्नाइटेड माइन्ड्‌स’ का लेखक कौन है?
(a) अब्दुल कलाम आजाद
(b) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(c) जे. एल. नेहरू
(d) एस. राधाकृष्णन
Ans: (b)


145. अगस्त‚ 2003 में पेरिस में हुई विश्व चैम्पियनशिप में जिस भारतीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता था‚ वह थी –
(a) अन्जू बी. जॉर्ज (b) माधुरी सिंह
(c) नीलम जे. सिंह (d) सुनीता रानी
Ans: (a)


146. मैग्सेसे पुरस्कार-2003 दिया गया है –
(a) एल. एम. सिंधवी (b) जे. एम. लिंगदोह
(c) बी. एम. खरे (d) यशवन्त सिन्हा
Ans: (b)


147. पेरिस का एफिल टॉवर हाल में चर्चित रहा –
(a) उसमें दरारें पड़ जाने के कारण
(b) उसमें आग लग जाने के कारण
(c) उस पर आतंकवादियों द्वारा आक्रमण किए जाने के कारण
(d) उससे एक लड़ाकू विमान के टकरा जाने के कारण
Ans: (b)


148. सेरेना विलियम्स ने विम्बलडन चैम्पियनशिप (महिला एकल) 2003 जीती‚ हराकर –
(a) जस्टिन हेनिन-हार्डेन को
(b) लिण्डसे डेवनपोर्ट को
(c) मोनिका सेलेस को
(d) वीनस विलियम्स को
Ans: (d)


149. एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है –
(a) जेनेवा में (b) लन्दन में
(c) न्यूयॉर्क में (d) दि हेग में
Ans: (b)


150. निम्न में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) बछेन्द्री पाल – पर्वतारोहण
(b) बिन्देश्वरी – समाज सेवक
(c) गिरिराज किशोर – साहित्यकार
(d) सुन्दरलाल बहुगुणा – संगीतकार
Ans: (d)