UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 2004

1. सिन्धु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष (Remains) मिले हैं?
(a) हड़प्पा (b) कालीबंगा
(c) लोथल (d) मोहनजोदड़ो
Ans: (d)


2. त्रिरत्न सिद्धान्त (Doctrine of three jewels) – सम्यक्‌ धारणा‚ सम्यक्‌ चरित्र‚ सम्यक्‌ ज्ञान जिस धर्म की महिमा है‚ वह है –
(a) बौद्ध धर्म (b) ईसाई धर्म
(c) जैन धर्म (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


3. वह दक्षिण भारतीय राज्य जो अपनी नौसैनिक शक्ति (Naval Power) हेतु प्रसिद्ध था –
(a) चालुक्य (b) चोल (c) होयसल (d) पाण्ड्‌य
Ans: (b)


4. आगरा शहर की स्थापना की थी –
(a) बहलोल लोदी (b) फिरोज तुगलक ने
(c) खिज्र खान ने (d) सिकंदर लोदी ने
Ans: (d)


5. दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानान्तरण का आदेश दिया था –
(a) सुल्तान फिरोज तुगलक ने (b) सुल्तान ग्यासुद्‌दीन तुगलक ने
(c) सुल्तान मुबारक ने (d) सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने
Ans: (d)


6. वह युग्म‚ जो सही सुमेलित नहीं है‚ को इंगित कीजिए –
(a) बाज बहादुर – मालवा
(b) कुतुब शाह – गोलकुण्डा
(c) सुल्तान मुजफ्फरशाह – गुजरात
(d) यूसुफ आदिलशाह – अहमदनगर
Ans: (d)


7. औरंगजेब ने दक्षिण में‚ जिन दो राज्यों को विजित किया था‚ वे थे –
(a) अहमदनगर एवं बीजापुर (b) बीदर एवं बीजापुर
(c) बीजापुर एवं गोलकुण्डा (d) गोलकुण्डा एवं अहमदनगर
Ans: (c)


8. अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किए‚ वह था –
(a) बुन्देलों से (b) कछवाहों से
(c) राठौरों से (d) सिसोदियों से
Ans: (b)


9. बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक‚ जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी‚ वह थी –
(a) बांदेल (b) चिनसुरा
(c) हुगली (d) श्रीरामपुर
Ans: (c)


10. निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी‚ वह था –
(a) फर्रूखसियर (b) शाह आलम प्रथम
(c) शाह आलम द्वितीय (d) शुजाउद्‌दौला
Ans: (c)


11. हण्टर कमीशन की रिपोर्ट में विकास पर विशेष जोर दिया गया था –
(a) बालिकाओं की शिक्षा को (b) उच्च शिक्षा को
(c) प्राथमिक शिक्षा को (d) तकनीकी शिक्षा को
Ans: (c)


12. मराठी पाक्षिक ‘बहिष्कृत भारत’ किसने आरम्भ किया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक ने (b) बी. आर. अम्बेडकर ने
(c) वी. डी. सावरकर ने (d) गोपालकृष्ण गोखले ने
Ans: (b)


13. भारत में द्वैध शासन (Dyarchy) प्रारम्भ किया गया –
(a) गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट‚ 1935 से
(b) मार्ले-मिन्टो सुधारों से
(c) मॉन्टफोर्ड सुधारों से
(d) साइमन कमीशन योजना से
Ans: (c)


14. भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार के मुख्य कारण थे –
(a) समय से पूर्व नियुक्ति
(b) सभी सदस्य अंग्रेज थे
(c) सभापति ब्रिटिश लिबरल पार्टी का सदस्य था
(d) गाँधीजी का असहयोग आन्दोलन
Ans: (b)


15. पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे –
(a) गाँधीजी एवं लार्ड इर्विन ने
(b) गाँधीजी एवं जिन्ना ने
(c) गाँधीजी एवं सुभाषचंद्र बोस ने
(d) गाँधीजी एवं अम्बेडकर ने
Ans: (d)


16. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स की चुनाव जिस प्रथम भारतीय ने लड़ा था‚ वह थे –
(a) दादाभाई नौरोजी (b) गोपालकृष्ण गोखले
(c) फिरोजशाह मेहता (d) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
Ans: (d)


17. गदर आन्दोलन की स्थापना की थी –
(a) अजीत सिंह (b) लाला हंसराज ने
(c) लाला हरदयाल ने (d) सोहन सिंह भाखना ने
Ans: (c)


18. निम्नलिखित में से एनी बेसन्ट द्वारा निकाले जाने वाले दो अखबार कौन-से थे?
1. कॉमनवील 2. न्यू इण्डिया
3. न्यू हिन्दू 4. दी आर्यन्स नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
(a) 1 व 2 (b) 1 व 3
(c) 2 व 4 (d) 3 व 4
Ans: (a)


19. होमरूल लीग के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से क्या असत्य है?
(a) सबसे पहले इसकी योजना एनी बेसेन्ट ने वर्ष 1914-15 में प्रस्तुत की थी
(b) तिलक की होमरूल लीग महाराष्ट्र‚ कर्नाटक‚ मध्य प्रान्त एवं बरार तक सीमित थी
(c) तिलक द्वारा स्थापित होमरूल लीग अधिक शक्तिशाली थी
(d) तिलक और बेसेन्ट के मतभेदों के उपरान्त भी दोनों लीग बनी रहीं
Ans: (d)


20. नीचे दी गई घटनाओं का सही कालानुक्रम‚ कूट से ज्ञात करें –
1. सविनय अवज्ञा आन्दोलन 2. वैयक्तिक सत्याग्रह
3. क्रिप्स मिशन 4. भारत छोड़ो आन्दोलन कूट :
(a) 1, 2, 4, 3 (b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 1, 3, 4 (d) 2, 3, 1, 4
Ans: (b)


21. अतिवादियों (Extrimists) तथा उदारवादियों (Moderates) के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी निम्न में से कौन था?
(a) एनी बेसेन्ट (b) एम. ए. जिन्ना
(c) मैडम कामा (d) फिरोजशाह मेहता
Ans: (a)


22. नीचे संगठनों की एक सूची दी गयी है‚ सूची के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए क्रान्तिकारी गतिविधियों में लिप्त संगठनों का चयन कीजिए –
1. अभिनव भारत 2. अनुशीलन समिति
3. न्यू नेशनलिस्ट पार्टी 4. इण्डियन पैट्रियट एसोसिएशन कूट :
(a) 1, 2 व 3 (b) 1 व 2
(c) 2, 3 व 4 (d) 1, 2 व 4
Ans: (b)


23. भारत ने नई सहदााब्दियों के सूर्योदय की पहली किरण निम्नलिखित में से किस देशान्तर (Meridian) पर देखी?
(a) 2o30′ पश्चिम (b) 82o30′ पूर्व
(c) 92o30′ पश्चिम (d) 92o30′ पूर्व
Ans: (d)


24. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) आगामी-नागालैण्ड (b) बीरहोर-झारखण्ड
(c) खासी-मेघालय (d) टोडा-तमिलनाडु
Ans: (b)


25. निम्नांकित राज्यों में से कौन छोटा नागपुर पठार का भाग नहीं है?
(a) बिहार (b) झारखण्ड
(c) उड़ीसा (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (c)


26. `दण्डकारण्य’ प्रदेश स्थित नहीं है–
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) छत्तीसगढ़ में
(c) मध्य प्रदेश में (d) उड़ीसा में
Ans: (c)


27. भू-वैज्ञानिक कालानुक्रम के अनुसार अधोलिखित का सही क्रम है–
1. अरावली 2. पूर्वी घाट
3. दक्कन ट्रैप 4. हिमालय कूट :
(a) 4, 2, 3, 1 (b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 1, 3, 4 (d) 3, 1, 2, 4
Ans: (b)


28. श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है निकट–
(a) चिल्का झील के (b) गोदावरी मुहाने के
(c) महानदी मुहाने के (d) पुलीकट झील के
Ans: (d)


29. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए– सूची-I (फसल) सूची-II (राज्य)
A. मूंगफली (Groundnut) 1. आन्ध्र प्रदेश
B. सरसों (Mustard) 2. राजस्थान
C. सोयाबीन (Syoabean) 3. मध्य प्रदेश
D. नारियल (Cocount) 4. केरल कूट : A B C D A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 1 3 4
(c) 1 2 3 4 (d) 4 3 2 1
Ans: (c)


30. भारत का वह अभ्यारण्य जिसमें हाथियों की सबसे अधिक संख्या पायी जाती है‚ वह है–
(a) दुधवा (b) काजीरंगा
(c) मानस (d) नन्दादेवी
Ans: (b)


31. मध्य प्रदेश में हरसूद नगर निम्नांकित में से किस जलाशय (Reservoir) में जलमग्न हुआ है?
(a) बग्गी बाँध (b) इंदिरा सागर
(c) रानी अवन्तिबाई बाँध (d) सरदार सरोवर
Ans: (b)


32. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान अवस्थित है–
(a) लखनऊ में (b) कानपुर में
(c) फैजाबाद में (d) वाराणसी में
Ans: (b)


33. अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा (Coffee) बागान लगाए गए थे–
(a) चिकमंगलूर जनपद में (b) कुर्ग जनपद में
(c) नीलगिरि जनपद में (d) वायनाड जनपद में
Ans: (a)


34. राणा प्रताप सागर परियोजना–
(a) एक अणुशक्ति संयंत्र (b) एक मछली संरक्षण योजना
(c) एक पनबिजली संयंत्र (d) एक शिपिंग यार्ड
Ans: (c)


35. भारत का अग्रगण्य (Leading) पेट्रोलियम उत्पादक राज्य है–
(a) असम (b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु
Ans: (b)


36. सूची-I का सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए– सूची-I (खनन क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
A. गुरुमहिसानी 1. जस्ता
B. तालचेर 2. यूरेनियम
C. जादूगोड़ा 3. लौह-अयस्क
D. जावर 4. कोयला कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 4 3 1
(c) 3 4 2 1 (d) 3 2 1 4
Ans: (c)


37. गुजरात पेट्रोलियम निगम द्वारा गुजरात के किस क्षेत्र में खनिज तेल के भण्डारों का पता चला है?
(a) दौसा क्षेत्र में (b) ढोकला क्षेत्र में
(c) गोधरा क्षेत्र में (d) काण्डला क्षेत्र में
Ans: (d)


38. निम्नांकित इस्पात संयंत्रों में कौन हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड के प्रबन्धन में नहीं है?
(a) भिलाई (b) दुर्गापुर
(c) जमशेदपुर (d) राउरकेला
Ans: (c)


39. उत्तर से दक्षिण की अवस्थिति के आधार पर भारत के निम्नांकित पत्तनों को व्यवस्थित कीजिए–
1. कोच्चि 2. मार्मूगोआ
3. न्यू मंगलौर 4. न्हावा शेवा सही उत्तर के चयन हेतु निम्न कूट का प्रयोग करें–
(a) 2, 1, 3, 4 (b) 4, 2, 3, 1
(c) 4, 2, 1, 3 (d) 2, 3, 4, 1
Ans: (b)


40. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय जल-मार्ग की तरह प्रयुक्त हो रहा है?
(a) हल्दिया एवं इलाहाबाद के मध्य गंगा
(b) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना
(c) कोलकाता एवं धुबरी के मध्य बह्मपुत्र
(d) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा
Ans: (a)


41. वह कौन-सी तिथि/तिथियाँ है‚ जब दोनों गोलार्द्धों (Hemisphere) में दिन और रात बराबर होते हैं?
(a) 21 जून (b) 22 दिसंबर
(c) 21 मार्च 23 सितंबर (d) 21 जून एवं 22 दिसंबर
Ans: (c)


42. अफ्रीका की कौन-सी नदी मकर रेखा (Tropic of Capricorn) को दो बार काटती है?
(a) काँगो (b) लिम्पोपो
(c) नाइजर (d) जैम्बेजी
Ans: (b)


43. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) चिनूक-संयुक्त राज्य अमेरिका (b) बूरन-सहारा
(c) बिलीजार्ड-चिली (d) सामूम -ईरान
Ans: (c)


44. एन्टीसोल (Entisol) है–
(a) जलोढ़ मिट्‌टी (b) काली कपास की मिट्‌टी
(c) लैटेराइट मिट्‌टी (d) लाल मिट्‌टी
Ans: (a)


45. वायुमण्डल में कार्बन डाइ-ऑक्साइड का प्रतिशत बढ़ जाने पर निम्न में से क्या घटित नहीं होगा?
(a) पृथ्वी गरम हो जाएगी (b) ध्रुवों पर बर्फ पिघलेगी
(c) समुद्र तल घट जाएगा (d) वायु ताप बढ़ जाएगा
Ans: (c)


46. कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजलीघर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं। कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती है। नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चनिए–
(a) A तथा R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A तथा R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans: (b)


47. निम्नांकित देशों में कौन देश खनिज तेल का निर्यातक एवं आयातक दोनों है?
(a) चीन (b) रूस
(c) यू. के. (d) यू.एस.ए.
Ans: (d)


48. निम्न में से कौन देश जनसंख्या के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक राष्ट्र है?
(a) बांग्लादेश देश (b) मिदा
(c) इण्डोनेशिया (d) पाकिस्तान
Ans: (c)


49. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए– सूची-I (देश) (सूची-II (राजधानी)
A. तंजानिया 1. रबात
B. केन्या 2. नैरोबी
C. नामीबिया 3. डोडोमा
D. मोरक्को 4. विंडहोयेक कूट : A B C D A B C D
(a) 3 2 4 1 (b) 1 2 3 4
(c) 4 3 2 1 (d) 3 1 4 2
Ans: (a)


50. जनगणना सन्‌ 2001 के अनुसार‚ निम्नलिखित में से कौन भारत में सबसे अधिक साक्षर हैं?
(a) बौद्ध (b) ईसाई
(c) जैन (d) सिक्ख
Ans: (c)


51. सन्‌ 2001 की जनगणना के अनुसार महाराष्ट्र की नगरीय जनसंख्या सर्वाधिक है‚ और उसके बाद है –
(a) दिल्ली और पंजाब (b) हरियाणा और गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु (d) पश्चिम बंगाल और दिल्ली
Ans: (c)


52. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद 17 (b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 23 (d) अनुच्छेद 24
Ans: (d)


53. विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) किसी भी उच्च न्यायालय को
(d) उपरोक्त सभी को
Ans: (b)


54. भारतीय राष्ट्रपति के रिक्त पद को भर दिया जाना चाहिए –
(a) 90 दिनों में (b) 6 माह में
(c) एक वर्ष में (d) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में
Ans: (b)


55. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए गठित निर्वाचक मण्डल में सम्मिलित होते हैं –
(a) संघीय संसद तथा राज्य व्यवस्थापिकाओं के सभी सदस्य
(b) संघीय संसद तथा राज्य विधानसभाओं के सभी सदस्य
(c) संघीय संसद के सभी तथा राज्य विधानसभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
(d) संघीय संसद तथा राज्य विधानसभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
Ans: (d)


56. भारत के किसी राज्य में विधान परिषद्‌ का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है –
(a) संसद द्वारा
(b) किसी राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) मंत्रिपरिषद्‌ की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) राज्य विधानसभा के तत्सम्बन्धी संकल्प को पारित करने पर संसद द्वारा
Ans: (d)


57. निम्न राज्यों में कौन एक विधानसभा के लिए दो महिला सदस्यों को मनोनीत कर सकता है?
(a) हिमाचल प्रदेश (b) केरल
(c) जम्मू और कश्मीर (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (c)


58. केंद्र तथा राज्यों के विवादों का समाधान करना भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के जिस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है‚ वह है –
(a) परामर्शदात्री (b) अपीलीय
(c) संवैधानिक (d) प्रारम्भिक
Ans: (d)


59. निम्न में से कौन जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित होते हैं?
1. प्रधान 2. क्षेत्र प्रमुख
3. जिला पंचायत अध्यक्ष 4. सरपंच
5. पंच नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) 1, 2 व 3 (b) 1, 2 व 5
(c) 1, 4 व 5 (d) 1 व 5
Ans: (d)


60. पंचायती राज का मुख्य उद्‌देश्य है –
(a) रोजगार बढ़ाना
(b) कृषि उत्पादन को बढ़ाना
(c) लोगों की राजनैतिक जागरूकता को बढ़ाना
(d) लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
Ans: (d)


61. प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना में सम्मिलित नहीं है –
(a) बेसिक शिक्षा (b) पोषाहार‚ पेयजल तथा स्वास्थ्य
(c) ग्रामीण सड़कें एवं आवास (d) लघु उद्योग
Ans: (d)


62. ‘स्वाधार योजना’ का सम्बन्ध है –
(a) स्थापत्य कला की प्रतीक इमारतों को मजबूत करना
(b) जीवन में कठिन परिस्थितियों को प्राप्त महिलाओं की सहायता करना
(c) तकनीकी कुशलता प्राप्त व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कराना
(d) समय से पूर्व कार्य करने से विलग हुए कामगारों को प्रशिक्षण प्राप्त करवाना
Ans: (b)


63. भारत में वह राज्य जिसमें सबसे अधिक शिक्षित बेरोजगारों का प्रतिशत है‚ वह है –
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) गुजरात
(c) केरल (d) मणिपुर
Ans: (c)


64. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा अपने उत्तर नीचे दिए गए कूट से चुनिए – सूची-I सूची-II
A. स्वजलधारा योजना 1. ग्रामीण सम्पर्क
B. हरियाली योजना 2. ग्रामीण जलापूर्ति
C. स्वर्ण जयंती ग्राम 3. वाटर शेड प्रबन्धन स्वरोजगार योजना
D. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 4. ग्रामीण स्वरोजगार कूट : A B C D A B C D
(a) 3 2 4 1 (b) 2 4 1 3
(c) 3 4 1 2 (d) 2 3 4 1
Ans: (d)


65. किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्‌देश्य ‘गरीबी हटाओ’ रखा गया था?
(a) चौथी पंचवर्षीय योजना (b) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(c) छठीं पंचवर्षीय योजना (d) सातवीं पंचवर्षीय योजना
Ans: (c)


66. विजन-2020 प्रपत्र (Document) तैयार किया गया था –
(a) वित्त मंत्रालय द्वारा
(b) नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च द्वारा
(c) योजना आयोग द्वारा
(d) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
Ans: (c)


67. निम्नलिखित में कौन-सा कथन ‘स्वजल धारा’ योजना के लिए सत्य है?
(a) यह राज्य सरकार के स्वामित्व में है
(b) यह केंद्र सरकार के स्वामित्व में है
(c) यह राज्य सरकार एवं स्थानीय निकायों के स्वामित्व में है
(d) यह केंद्र सरकार एवं स्थानीय समुदाय के स्वामित्व में है
Ans: (d)


68. निम्न करों में सें कौन-सा एक कर संघ द्वारा लगाया गया तथा वसूला जाता है‚ किन्तु संघ तथा राज्यों में बाँटा जाता है?
(a) कारपोरेशन कर
(b) कृषि आय के अतिरिक्त अन्य पर कर
(c) रेल किराए तथा माल भाड़े पर कर
(d) सीमा शुल्क (Customs)
Ans: (b)


69. ग्रामीण अवस्थापना (Rural Infrastructure) विकास कोष का वित्तीयन किया जा रहा है –
(a) नाबार्ड द्वारा
(b) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा
(d) कुछ चुने हुए राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा
Ans: (a)


70. निम्नांकित में कौन-सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है?
(a) सेबी – प्रतिभूति बाजार नियमन संस्था
(b) आर.बी.आई. – बैंकिंग नियम अथॉरिटी
(c) आई.डी.बी.आई. – विश्व बैंक
(d) एस.बी.आई. – वाणिज्यिक बैंक
Ans: (c)


71. जनवरी‚ 1991 से मार्च‚ 2004 की अवधि में भारत में आने वाले विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (Foreign Direct Investment) में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश था –
(a) यू. एस. ए. (b) यू. के.
(c) मॉरीशस (d) नीदरलैण्ड
Ans: (c)


72. केलकर समिति ने अपनी दूसरी रिपोर्ट में निगम कर को घटा कर –
(a) 15% करने का सुझाव दिया है
(b) 20% करने का सुझाव दिया है
(c) 25% करने का सुझाव दिया है
(d) 30% करने का सुझाव दिया है
Ans: (d)


73. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यापारिक बैंक वर्ष 2004 में काबुल में काउंटर खोलने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है?
(a) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक (d) सिण्डीकेट बैंक
Ans: (b)


74. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज − सेन्सेक्स (SENSEX)
(b) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज − नाइसे (NYSE)
(c) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज − निफ्टी (NIFTY)
(d) लन्दन स्टॉक एक्सचेंज − निक्की (NIKKEI)
Ans: (a)


75. भारत‚ ब्राजील‚ चीन और अन्य विकासशील देशों द्वारा विश्व व्यापार संगठन में भविष्य में बातचीत करने के लिए बनाए गए समूह को कहा जाता है –
(a) G-77 (b) G-55 (c) G-22 (d) G-11
Ans: (c)


76. निम्नांकित वक्तव्यों में से बम्बई शेयर बाजार के लिए कौन-सा वक्तव्य सही है?
(a) यह भारत का सबसे पुराना शेयर बाजार है
(b) इसे ‘दलाल स्ट्रीट’ के नाम से भी जाना जाता है
(c) इसके शेयर सूचकांक को ‘सेनसेक्स’ नाम से जाना जाता है
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


77. भारत के कुल व्यापार में चीन का अंश –
(a) धीरे-धीरे घट रहा है (b) धीरे-धीरे बढ़ रहा है
(c) तेजी से घट रहा है (d) अपरिवर्तित है
Ans: (b)


78. ‘सोनार’ अधिकांशत: प्रयोग में लाया जाता है –
(a) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा (b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इंजीनियरों द्वारा (d) नौसंचालकों द्वारा
Ans: (d)


79. कोयला खानों में विस्फोट के लिए यह समझा जाता है कि इसके लिए मुख्यत: उत्तरदायी गैस है –
(a) एसिटिलीन (b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन (d) मीथेन
Ans: (d)


80. ‘स्मार्ट जैल’ होता है –
(a) एक पदार्थ जो जीवन-तंत्रों की नकल है
(b) एक जैल जो मछली से प्राप्त होता है
(c) एक जैल जो समुद्री खरपतवार से प्राप्त होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


81. गोल्डन धान अच्छा दोत है –
(a) वसा का (b) प्रोटीन का
(c) विटामिन ‘ए’ का (d) विटामिन ‘बी’ का
Ans: (c)


82. ब्रिटिश अनुसंधानों द्वारा उद्‌घाटित किया गया है कि ‘करीपत्ता’ का पौधा‚ जो भारत का देशज है‚ औषध निर्माणी समवाय के लिए अरबों डॉलर की क्षमता रखता है‚ करीपत्ता द्वारा उपचार का दावा किया जाता है –
(a) रक्तचाप (Blood pressure) में
(b) मधुमेह (Diabetes) में
(c) मलेरिया (Malaria) में
(d) यक्ष्मा (Tuberculosis) रोग में
Ans: (b)


83. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए – सूची-I सूची-II
A. खट्‌टा दूध 1. मैलिक अम्ल
B. सिरका एवं अचार 2. कार्बोनिक अम्ल
C. सोडा वाटर एवं अन्य शीतल पेय 3. एसीटिक अम्ल
D. सेब 4. लैक्टिक अम्ल कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 1 2
(c) 4 3 2 1 (d) 3 4 2 1
Ans: (c)


84. निम्न में से कौन बायो-डीजल पौधा है?
(a) जावा घास (b) रतनजोत
(c) गुग्गुल (d) रोशा घास
Ans: (b)


85. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए – सूची-I (वनस्पति) सूची-II (उपयोग)
A. ब्राह्मी 1. मधुमेह प्रतिरोधी
B. सदाबहार 2. वातहर
C. पोदीना 3. कफोत्सारक
D. तुलसी 4. मस्तिष्क स्फूर्तिदायक कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 1 2 3
(c) 3 2 1 4 (d) 2 4 3 1
Ans: (b)


86. सामाजिक वानिकी में निम्न में से किस प्रकार के वृक्षों के रोपण को प्रोत्साहित किया जाता है?
(a) फल उत्पादक (b) चारा उत्पादक
(c) ईंधन उत्पादक (d) बहुउद्‌देशीय वाले
Ans: (d)


87. निम्न में से कौन एक ‘मीन’ है?
(a) क्रे-फिश (b) केटल-फिश
(c) फ्लाइंग-फिश (d) सिल्वर-फिश
Ans: (c)


88. वह रेडियो-समस्थानिक जिसे परिवहन तंत्र में खून के थक्के का पता लगाने हेतु प्रयोग में लाया जाता है‚ वह है –
(a) आर्सेनिक-74 (b) कोबाल्ट-60
(c) आई-131 (d) सोडियम-24
Ans: (d)


89. घरेलू धूल में वह क्या है जो दमा पीड़ितों को परेशान करता है?
(a) रसायन‚ जो धूल में विद्यमान हो (b) धूल में कार्बनिक कण
(c) धूल बरूथी (d) धूल की नमी
Ans: (c)


90. निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है?
(a) परम पद्‌म (b) फ्लोसॉल्वर मार्क
(c) चिप्स (d) अनुपम
Ans: (d)


91. निम्नलिखित उत्पादों में से कौन-सा उत्पाद ‘पेन्टियम’ ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है?
(a) मोबाइल चिप (b) कम्प्यूटर चिप
(c) कम्प्यूटर (d) माइक्रोप्रोसेसर
Ans: (d)


92. ‘विश्व व्यापक जाल-डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.’ के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं –
(a) बिल गेट्‌स (b) ली. एन. फियोंग
(c) एन रसल (d) टिम बर्नर्स-ली
Ans: (d)


93. कॉस्मास-2406 है –
(a) एक सुपर कम्प्यूटर (b) एक सैन्य उपग्रह
(c) एक मानव रहित विमान (d) रूस का मंगल अभियान
Ans: (b)


94. निम्नांकित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) आकाश – एक मध्य दूरी बहुलक्षीय प्रक्षेपाध्Eा
(b) नाग – एक टैंकरोधी प्रक्षेपाध्Eा
(c) पिनाका – एक बहुनलीयुक्त रॉकेट प्रक्षेपक शध्Eा निकाय
(d) त्रिशूल – एक लघु दूरी सतह से सतह प्रक्षेपाध्Eा
Ans: (d)


95. एस्ट्रोसैट (Astrosat) है –
(a) हाल में खोजा गया एक द्रुतगामी ग्रह
(b) भारत द्वारा 2007 ई. में प्रक्षेपित होने वाला खगोल विज्ञान से सम्बन्धी उपग्रह
(c) एक क्षुद्रग्रह (Asteriod)
(d) मौसम सम्बन्धी अध्ययन के लिए एक हवाई जहाज
Ans: (b)


96. यदि A : B = 2 : 3, B : C = 4 : 5 तथा C : D = 6 : 7, तब A : D होगा –
(a) 2 : 7 (b) 7 : 8
(c) 16 : 35 (d) 4 : 13
Ans: (c)


97. यदि SUMMER को RUNNER कोड दिया जाता है‚ तो WINTER का कोड होगा –
(a) WALKER (b) SUFFER
(c) VIOUER (d) SUITER
Ans: (c)


98. निम्नलिखित श्रृंखला : 2, 15, 4, 12, 6, 7, …..,…. में लुप्त संख्याएँ (Missing number) होगी –
(a) 8.0 (b) 3, 8
(c) 8, 8 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


99. यदि HIGH का कोड 8978 है तो संख्या 4516 का कूटानुवाद (Decoded) होगा –
(a) FEAD (b) DEAF
(c) BACH (d) JADE
Ans: (b)


100. निम्नलिखित कथनों में से कौन उत्तर प्रदेश की सन्‌ 2001 जनगणना के अनुसार सही नहीं है?
(a) यह भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है
(b) इसकी जनसंख्या का घनत्व 689 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है
(c) इसका लिंग अनुपात 933 है।
(d) इसकी कुल जनसंख्या का 18.35% भाग 0-6 आयु वर्ग में आता है
Ans: (c)


101. लखनऊ योजना सम्बन्धित है विकास से –
(a) स्वास्थ्य के (b) आवासों के
(c) विद्युत शक्ति के (d) सड़कों के
Ans: (d)


102. उद्योगों को उन शहरों के नाम सुमेलित कीजिए‚ जिनमें उनका मुख्य उत्पादन होता है?
A. रेणुकूट 1. खेल का सामान
B. ऋषिकेश 2. एन्टिबायोटिक प्लाण्ट
C. मेरठ 3. ताले
D. अलीगढ़ 4. एल्यूमीनियम उद्योग कूट : A B C D A B C D
(a) 4 2 3 1 (b) 2 4 1 3
(c) 4 2 1 3 (d) 2 4 3 1
Ans: (c)


103. निम्नांकित में से किस फसल का उत्तर प्रदेश‚ भारत में सर्वप्रमुख उत्पादक हैं?
(a) चना (b) ज्वार
(c) मक्का (d) गेहूँ
Ans: (d)


104. निम्नांकित में से कौन एक उत्तर प्रदेश का परम्परागत उद्योग है?
(a) लोहा एवं इस्पात (b) पटसन
(c) चमड़ा (d) चीनी
Ans: (d)


105. ताजमहल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. ताज महोत्सव का उद्‌घाटन उत्तर प्रदेश का आयोजन था।
2. यह विश्व धरोहर स्मारकों की सूची में सम्मिलित है।
3. सुरक्षा चिंताओं के कारण सभी कार्यक्रम मुख्य समूह से दूर करने पड़ रहे हैं।
4. ताज पर्यावरण प्रदूषण का शिकार है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) 1 व 2 (b) 1, 2 व 3
(c) 2, 3 व 4 (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


106. रिलायन्स निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में गैस आधारित ऊर्जा उत्पादन परियोजना लगाने जा रही है?
(a) गुजरात (b) उड़ीसा
(c) राजस्थान (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)


107. भारतवर्ष में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी थी –
(a) जबलपुर में (b) कानपुर में
(c) कुमारगंज‚ फैजाबाद में (d) पन्तनगर में
Ans: (d)


108. उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक और सबसे कम क्षेत्रफल वाले जनपद क्रमश: हैं –
(a) सोनभद्र एवं सन्त रविदास नगर
(b) खीरी एवं सन्त रविदास नगर
(c) लखनऊ एवं बागपत
(d) कानपुर देहात एवं ललितपुर
Ans: (b)


109. उत्तर प्रदेश सरकार की आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है –
(a) जमीन की मालगुजारी से
(b) व्यापार कर से
(c) पंजीकरण शुल्क से
(d) केंद्र के उत्पाद शुल्क के प्राप्त भाग से
Ans: (b)


110. संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ‚ वह था –
(a) भारतेन्दु नाट्‌य अकादमी
(b) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
(c) ललित कला अकादमी
(d) संगीत नाटक अकादमी
Ans: (b)


111. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए – सूची-I (जनपद) सूची-II (मुख्यालय)
A. गौतमबुद्ध नगर 1. अमरोहा
B. ज्योतिबा फुले नगर 2. खलीलाबाद
C. सन्त कबीर नगर 3. नौगढ़
D. सिद्धार्थ नगर 4. नोएडा कूट : A B C D A B C D
(a) 1 3 2 4 (b) 2 1 4 3
(c) 4 1 2 3 (d) 4 2 3 1
Ans: (c)


112. एक 65 मीटर ऊँचे गोल खम्भे पर एक बन्दर एक मिनट में 5 मीटर चढ़ता है और दूसरे मिनट में 3 मीटर नीचे खिसक आता है। खम्भे के एक सिरे पर पहुँचने में बन्दर को समय लगेगा –
(a) 21 मिनट (b) 31 मिनट
(c) 61 मिनट (d) 65 मिनट
Ans: (c)


113. यदि = 2 तथा > 3‚ तब होगा –
(a) < – 1 (b) > – 1
(c) < 0 (d) > 0
Ans: (a)


114. यदि + 2= 2x + y तब – बराबर होगा –
(a) शून्य के (b) 2 के
(c) 4 के (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


115. एक गोलाकार मार्ग‚ एक गोलाकार बाग के चारों ओर बना हुआ है‚ यदि आन्तरिक वृत्त एवं बाहरी वृत्त की परिधियों में 44 मीटर का अंतर है तो मार्ग की चौड़ाई होगी –
(a) 3.0 मीटर (b) 3.5 मीटर
(c) 6.0 मीटर (d) 7.0 मीटर
Ans: (d)


116. 1 मिनट 30 सेकेंड‚ एक घण्टे का कितना प्रतिशत है?
(a) 2.5% (b) 3.0% (c) 4.0% (d) 5.0%
Ans: (a)


117. निम्न में से कौन-सी भिन्नें बढ़ते हुए क्रम में हैं?
(a) 16/19, 11/14, 17/22
(b) 16/19, 16/19, 17/22
(c) 17/22, 11/14, 16/19
(d) 16/19, 17/22, 11/14
Ans: (c)


118. किस देश ने गुरुग्रन्थ साहेब के 400 सालवें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हरमिन्दर साहब पर डाक टिकट जारी किया है?
(a) ब्रिटेन (b) कनाडा
(c) मारीशस (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans: (a)


119. एडूसैट (EDUSAT) प्रक्षेपित किया गया था –
(a) 20 सितम्बर‚ 2004 को (b) 21 सितम्बर‚ 2004 को
(c) 22 सितम्बर‚ 2004 को (d) 23 सितम्बर‚ 2004 को
Ans: (a)


120. सी.एस.आई.आर. हीरक जयंती टेक्नालॉजी पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति हैं –
(a) राहुल बजाज (b) रतन टाटा
(c) मुकेश अम्बानी (d) एन. मित्तल
Ans: (b)


121. यू. एस. राष्ट्रपति चुनाव-2004 में जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने जॉन केरी को हराया –
(a) 2 मतों से (b) 22 मतों से
(c) 252 मतों से (d) 276 मतों से
Ans: (b)


122. संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन सरकार में सोनिया गाँधी की आधिकारिक स्थिति क्या है?
1. वह संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन की अध्यक्षा हैं
2. वह कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा हैं
3. वह राष्ट्रीय समीक्षा समिति की अध्यक्षा हैं
4. वह संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन एवं वामपंथी दलों की समन्वय समिति की अध्यक्षा हैं निम्न कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए –
(a) 1, 2 व 3 (b) 1, 2 व 4
(c) 1, 3 व 4 (d) 1, 2, 3 व 4
Ans: (b)


123. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार-2003 प्राप्त करने वाला कौन है?
(a) महेश भूपति (b) आर. एस. राठौर
(c) अन्जू बॉबी जॉर्ज (d) सौरभ गांगुली
Ans: (c)


124. सार्क के प्रारम्भिक उद्‌देश्य निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
1. आर्थिक विकास‚ सामाजिक प्रगति तथा सांस्कृतिक परिवद्र्धन के गतिवद्र्धक द्वारा दक्षिणी एशिया के लोगों के कल्याण की अभिवृद्धि
2. अन्य विकासशील देशों से सहयोग सुदृढ़ करना।
3. अन्य क्षेत्रीय संगठनों से सहयोग सुदृढ़ करना।
4. क्षेत्रीय शान्ति एवं सुरक्षा की अभिवृद्धि। निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए – कूट :
(a) केवल 4 (b) 1 व 4
(c) 1, 2 व 3 (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


125. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में विश्व श्रेणी की फिल्मनगरी विकसित की जा रही है?
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) गोवा
(c) हरियाणा (d) कर्नाटक
Ans: (b)


126. अग्नि-I मिसाइल का परीक्षण 4 जुलाई‚ 2004 को किया गया था‚ इसकी मारक क्षमता है –
(a) 100 किमी. (b) 300 किमी.
(c) 400 किमी. (d) 700 किमी.
Ans: (d)


127. वह योजना जो जम्मू-कश्मीर के निवासियों के हृदय एवं मन को जीतने के उद्‌देश्य से चलाई गई थी‚ नामांकित थी –
(a) ऑपरेशन एकता (b) ऑपरेशन शान्ति
(c) ऑपरेशन सद्‌भावना (d) ऑपरेशन उजाला
Ans: (c)


128. वर्ष 2004 का नोबेल शान्ति पुरस्कार एक अफ्रीकी नागरिक को प्रदान किया गया है‚ वह व्यक्ति है –
(a) एक डॉक्टर
(b) एक इंजीनियर
(c) एक समाजसेवी
(d) एक पारिस्थितिक (Ecologist) विज्ञानी
Ans: (d)


129. वह कौन-सा प्रथम भारतीय राज्य है जिसने प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग पर पूर्ण रोक लगा दी है?
(a) हरियाणा (b) हिमाचल प्रदेश
(c) झारखण्ड (d) कर्नाटक
Ans: (b)


130. मंगल पर वर्ष 2004 में जो पहला अमेरिकी यान पहुँचा‚ वह था –
(a) अपॉच्र्युनिटी (b) पाथ-फाइण्डर
(c) प्रोब (d) स्पिरिट
Ans: (d)


131. भारत-थाई मुक्त व्यापार समझौते के अंतर्गत चुनी हुई 82 वस्तुओं पर आयात शुल्क को घटाकर शून्य कर दिया जाएगा –
(a) सितम्बर‚ 2005 से (b) सितम्बर‚ 2006 से
(c) सितम्बर‚ 2007 से (d) सितम्बर‚ 2008 से
Ans: (b)


132. भारतवर्ष 2050 ई. तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा। यह सम्भावना निम्न में से किस पत्रिका ने जताई है?
(a) इकोनॉमिक्स टाइम्स (b) फाइनेन्सियल टाइम्स
(c) हेराल्ड टाइम्स (d) दि पायनियर टाइम्स
Ans: (b)


133. दो भारतीय खिलाड़ी प्रतिमा कुमारी एवं सानूमाचा चानू को डोपिंग के आरोप में एथेन्स ओलम्पिक से निलम्बित कर दिया गया था‚ इनका सम्बन्ध निम्न में से किस खेल से था?
(a) निशानेबाजी (b) महिला हॉकी
(c) भारोत्तोलन (d) हेप्टाथलॉन
Ans: (c)


134. निम्न ग्रैण्ड स्लैम पदवियों में से रोजर फेडरर ने वर्ष 2004 में कौन-कौन से पद जीते?
1. ऑस्ट्रेलियन 2. विम्बलडन ओपेन
3. फ्रेंच ओपेन 4. यू. एस. ओपेन नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) 1, 2 व 3 (b) 1, 2 व 4
(c) 1, 3 व 4 (d) 2, 3 व 4
Ans: (b)


135. एथेन्स ओलम्पिक‚ 2004 में अवरोही क्रम में अधिकतम स्वर्ण पदक जीतने वाले देशों का सही क्रम है –
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका–रूस–चीन–ऑस्ट्रेलिया
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका–रूस–चीन–जापान
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका–चीन–रूस–ऑस्ट्रेलिया
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका–चीन–रूस–जर्मनी
Ans: (c)


136. विम्बलडन-2004 के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए –
1. महिला एकल की विजेता मारिया शारापोवा एवं उपविजेता सेरेना विलियम्स रही।
2. पुरुष एकल के विजेता रोजर फेडरर एवं उपविजेता एण्डी रोडिक रहे।
3. पुरुषों के समान मुकाबले में जोनास योर्कमान तथा टॉड वुडब्रिज विजेता रहे। उपरोक्त में से कौन-से कथन सत्य हैं?
(a) 1 व 2 (b) 1 व 3
(c) 2 व 3 (d) 1, 2 व 3
Ans: (d)


137. द्वितीय इण्डो-आसियान शिखर सम्मेलन 8 अक्टूबर‚ 2004 को हुआ था –
(a) दिल्ली में (b) कुआलालम्पुर में
(c) जकार्ता में (d) नूसा दुआ में
Ans: (d)


138. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल एथेन्स ओलम्पिक-2004 में पहली बार सम्मिलित किया गया था?
(a) बेसबाल (b) क्रिकेट
(c) पोलो (d) महिला कुश्ती
Ans: (d)


139. संघीय मंत्रिपरिषद्‌ ने न्यायमूर्ति नानावती जाँच आयोग का कार्यकाल 2 नवम्बर‚ 2004 तक पुन: बढ़ाए जाने का अनुमोदन किया है। यह आयोग राजग सरकार द्वारा बनाया गया था‚ जाँच हेतु –
(a) सतलज-यमुना लिंक नहर विवाद में
(b) केंद्र-राज्य सम्बन्धों में
(c) वायुपत्तनों के निजीकरण के सम्बन्ध में
(d) वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों में
Ans: (d)


140. पैरागुआ की राजधानी एसुनसियन सुर्खियों में रही –
(a) एक सवारी रेलगाड़ी की भीषण दुर्घटना के कारण
(b) एक स्कूल पर आतंकवादी हमले के कारण जिसमें सैकड़ों व्यक्ति एवं स्कूली बच्चे मारे गए थे
(c) एक शॉपिंग मॉल में गम्भीर आग लगने के कारण जिसमें लगभग 300 व्यक्ति हताहत हुए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


141. डी.आर.डी.ओ. के मुख्य अधिकारी हैं –
(a) एस. महाजन (b) यू. आर. राव
(c) वी. के. अत्रे (d) कृष्ण कुमार
Ans: (c)


142. भारत का पहला अस्थि बैंक (Bone Bank) स्थापित किया जा रहा है –
(a) चेन्नई में (b) दिल्ली में
(c) कोलकाता में (d) मुम्बई में
Ans: (a)


143. निम्नांकित में से किसे ‘यूनेस्को’ (UNESCO) द्वारा जीवमण्डल निचय (Biosphere Reserves) के विश्व तंत्र पर मान्यता प्रदान की गयी है?
(a) ग्रेट निकोबार (b) कंचनजंगा
(c) मानस (d) नीलगिरि
Ans: (d)


144. ग्लोबल-500 पुरस्कार प्रदान किया जाता है –
(a) पर्यावरण प्रतिरक्षा हेतु
(b) मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान में
(c) आतंकवाद के विरुद्ध अभियान हेतु
(d) जनसंख्या के नियंत्रण के लिए
Ans: (a)


145. इब्सा (IBSA) फोरम में सम्मिलित नहीं है –
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका संघ
Ans: (c)


146. ‘बाबा गरियापूजा’ त्यौहार मनाया जाता है –
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) राजस्थान में
(d) त्रिपुरा में
Ans: (d)


147. ‘माई लाइफ’ शीर्षक है आत्मकथा का –
(a) डॉ. ए.पी.जे. कलाम की
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद की
(c) बिल क्लिंटन की
(d) हिलेरी क्लिंटन की
Ans: (c)


148. निम्न में कौन यूनेस्को (UNESCO) धरोहर स्थान है –
(a) चिल्का झील
(b) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(d) केरल के पश्चजल
Ans: (c)


149. शुक्र पारगमन 8 जून‚ 2004 को देखा गया इससे पूर्व यह घटना कब घटी?
(a) 12 वर्ष पूर्व
(b) 105 वर्ष पूर्व
(c) 122 वर्ष पूर्व
(d) 125 वर्ष पूर्व
Ans: (c)


150. ‘किस ऑफ डेथ’ क्या है?
(a) एक फल जिसकी सुगन्ध के आधार पर सूँघने पर एक ऐसी खोज हुई जिस पर वर्ष 2004 का नोबेल औषधि पुरस्कार दिया गया।
(b) एक रसायन जिसकी खोज से अंतत: उस पर कार्यरत वैज्ञानिकों को वर्ष 2004 का रसायन का नोबेल पुरस्कार दिया गया।
(c) एक अच्छी शराब की सुवास जिस पर कार्यरत वैज्ञानिक को वर्ष 2004 का रसायन का नोबेल पुरस्कार दिया गया।
(d) मस्तिष्क का वह जाल जो सूंघने से जुड़ा होता है इस पर खोज से उस पर कार्यरत वैज्ञानिकों को वर्ष 2004 का शरीर विज्ञान एवं चिकित्सा शास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया।
Ans: (b)