UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 2005

1. प्राचीन भारत में ‘निशाका’ से जाने जाते थे –
(a) स्वर्ण आभूषण (b) गायें
(c) ताँबे के सिक्के (d) चाँदी के सिक्के
Ans: (a)


2. न्याय दर्शन को प्रचारित किया था –
(a) चार्वाक ने (b) गौतम ने
(c) कपिल ने (d) जैमिनी ने
Ans: (b)


3. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था –
(a) जामालि (b) योसुद
(c) विपिन (d) प्रभाष
Ans: (a)


4. उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में ताँबे के सिक्कों को जारी किया था –
(a) इण्डो-ग्रीकों ने (b) कुषाणों ने
(c) शकों ने (d) प्रतिहारों ने
Ans: (b)


5. निम्नलिखित कथनों में से कौन शंकराचार्य (आठवीं शताब्दी के संत) के बारे में सही नहीं है?
(a) उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चार धाम स्थापित किये
(b) उन्होंने बौद्ध तथा जैन धर्मों के विस्तार पर रोक लगाई
(c) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया
(d) उन्होंने वेदान्त का प्रसार किया
Ans: (c)


6. सोनगिरि‚ जहाँ 108 जैन मंदिर बने हुए हैं‚ किसके सन्निकट स्थित है?
(a) दतिया (b) झाँसी
(c) ओरछा (d) ललितपुर
Ans: (a)


7. गोविन्द महल‚ जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है‚ स्थित है –
(a) दतिया में (b) खजुराहो में
(c) ओरछा में (d) ग्वालियर में
Ans: (a)


8. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला‚ जिसे जंतर-मंतर कहते हैं‚ बनवायी थी –
(a) अकबर ने (b) शाहजहाँ ने
(c) सूरजमल ने (d) जयसिंह द्वितीय ने
Ans: (d)


9. अन्तिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। इसके पिता का नाम था –
(a) अकबर शाह I (b) अकबर शाह II
(c) औरंगजेब (d) शाहजहाँ
Ans: (b)


10. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
(a) लॉर्ड केनिंग (b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली (d) लॉर्ड विलियम वेंटिक
Ans: (a)


11. ब्रह्म समाज किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) एकेश्वरवाद (b) बहुईश्वरवाद
(c) अनीश्वरवाद (d) अद्वैतवाद
Ans: (a)


12. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है? कथनों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
1. उन्होंने सिद्धार्थ कालेज की स्थापना की।
2. 1920 में इन्होंने अपनी पत्रिका मूल नायक शुरू की।
3. 1922 में उन्होंने डिप्रेस्ड क्लास इंस्टीट्‌यूट की स्थापना की।
4. वह भारत के प्रथम सुरक्षा मंत्री थे। कूट :
(a) 1, 2 तथा 3 (b) 2, 3 तथा 4
(c) 1, 3 तथा 4 (d) 1, 2 तथा 4
Ans: (a)


13. ‘स्वदेशवाहिनी’ के सम्पादक थे –
(a) सी. वी. रामन पिल्लै (b) सी. एन. मुदालियर
(c) के. रामाकृष्ण पिल्लै (d) सी. आर. रेड्‌डी
Ans: (c)


14. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिप्स मिशन के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) युद्ध समाप्त होने पर डोमिनियन दर्जा
(b) संविधान सदन द्वारा निर्मित संविधान मान्य
(c) नई कार्य परिषद की नियुक्ति जिसमें हिन्दुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व
(d) कोई भी सूबा भारतीय संघ से बाहर रह सकता था
Ans: (c)


15. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के कराची अधिवेशन का सभापतित्व किया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) जे. एम. सेन गुप्ता
(c) एस. सी. बोस (d) वल्लभ भाई पटेल
Ans: (d)


16. निम्नलिखित सत्याग्रहों में से किसका नेतृत्व महात्मा गाँधी ने नहीं किया था?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन (b) सविनय अवज्ञा
(c) बारदोली (d) खेड़ा
Ans: (c)


17. निम्नलिखित में से किस भाषा में ‘दि इण्डियन ओपीनियन’ पत्र नहीं छापा जाता था?
(a) अंग्रेजी (b) गुजराती
(c) तमिल (d) उर्दू
Ans: (d)


18. किसने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के विरुद्ध ‘अनुनय‚ विनय और विरोध’ की राजनीति का दोष लगाया था?
(a) बी. जी. तिलक (b) एम. ए. जिन्ना
(c) एस. सी. बोस (d) एनी बेसेन्ट
Ans: (a)


19. किस भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का शीर्ष गीत बना वन्दे मातरम्‌?
(a) चम्पारण आन्दोलन (b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन (d) स्वदेशी आन्दोलन
Ans: (d)


20. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था –
(a) अब्दुल कलाम आजाद (b) रफी अहमद किदवई
(c) एम. ए. अंसारी (d) बदरुद्‌दीन तैयबजी
Ans: (d)


21. महाराष्ट्र में गणपति पर्व का शुभारम्भ किया था –
(a) बाल गंगाधर तिलक ने (b) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(c) अरविन्द घोष ने (d) विपिन चन्द्र पाल ने
Ans: (a)


22. 1921-22 के असहयोग आन्दोलन का मुख्य प्रतिफल था –
(a) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(b) सूबों को अधिक शक्तियाँ
(c) केंद्रीय विधायिका सदन में चुने हुए सदस्यों की संख्या में वृद्धि
(d) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस में विभाजन
Ans: (a)


23. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है।” उपरोक्त कथन किससे सम्बन्धित है?
(a) बाल गंगाधर तिलक (b) गोपालकृष्ण गोखले
(c) जवाहरलाल नेहरू (d) सुभाषचन्द्र बोस
Ans: (a)


24. कथन (A) : “भारत छोड़ो आन्दोलन” भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन की पराकाष्ठा थी। कारण (R) : “भारत छोड़ो आन्दोलन” के पश्चात्‌ शक्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया की खोज समय का तकाजा थी। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए – कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans: (a)


25. एक जनजाति‚ को सरहुल त्यौहार मानती है‚ वह है–
(a) संथाल (b) मुण्डा
(c) भील (d) थारू
Ans: (b)


26. झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है–
(a) असम में (b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) नागालैण्ड में (d) मध्य प्रदेश में
Ans: (c)


27. दस डिग्री चैनल पृथक्‌ करता है–
(a) अण्डमान को निकोबार द्वीप से
(b) अण्डमान को म्यांमार से
(c) भारत को श्रीलंका से
(d) लक्षद्वीप को मालदीप से
Ans: (a)


28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) बिहू – असम
(b) ओणम – आन्ध्र प्रदेश
(c) पोंगल – तमिलनाडु
(d) बैसाखी – पंजाब
Ans: (b)


29. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं?
(a) जयपुर – गुलाबी नगर
(b) उज्जैन – महाकाल का नगर
(c) कोलकाता – आनन्द का नगर
(d) जैसलमेर – झीलों का नगर
Ans: (d)


30. उत्तरांचल की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है–
(a) भोक्सा (b) भोटिया
(c) जौनसारी (d) थारू
Ans: (c)


31. दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है–
(a) अनाइमुडी (b) दोदाबेट्‌टा
(c) अमरकंटक (d) महेन्द्रगिरि
Ans: (a)


32. किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है‚ जब वह अपने प्राकृतिक आवास में नहीं देखी गई है–
(a) 15 वर्ष से (b) 25 वर्ष से
(c) 40 वर्ष से (d) 50 वर्ष से
Ans: (d)


33. कौन-सी जनजाति दिवाली को शोक का त्योहार मानती है?
(a) खासी (b) मुण्डा
(c) भील (d) थारू
Ans: (d)


34. कर्क रेखा नहीं गुजरती है–
(a) मिदा से (b) भारत में
(c) ईरान (d) म्यांमार से
Ans: (c)


35. भारत में निम्न लिंगानुपात के लिए निम्नांकित में से कौन-से कारक उत्तरदायी हैं?
1. उच्च मातृ-मृत्यु दर
2. उच्च बालिका मृत्यु दर
3. बालिका भ्रूण हत्या
4. बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए– कूट :
(a) 1.2 और 3 (b) 2.3 और 4
(c) 1.3 और 4 (d) 1,2, 3 और 4
Ans: (d)


36. भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक है–
(a) छत्तीसगढ़ (b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (b)


37. कथन (A) : उड़ीसा तट भारत में सर्वाधिक चक्रवात-प्रवण क्षेत्र है। कारण (R) : महानदी डेल्टा क्षेत्र में भारी मात्रा में मैनग्रोव का निर्वनीकरण हुआ है। नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए– कूट :
(a) A और R दोनों सहीं‚ तथा R, A की सही व्याख्या
(b) A तथा R दोनों सही है‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans: (b)


38. भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तन्त्र है–
(a) धारवाड़ तन्त्र (b) विन्ध्य तन्त्र
(c) कुडप्पा तन्त्र (d) गोण्डवाना तन्त्र
Ans: (a)


39. पत्तन जहाँ एल एन.जी. टर्मिनल नहीं है‚ है–
(a) दाहेज (b) हजीरा
(c) कोच्चि (d) कांडला
Ans: (d)


40. निम्नलिखित में से कौन घुमक्कड़ नहीं है?
(a) पिग्मी (b) कजाक
(c) मसाई (d) लैप
Ans: (a)


41. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा स्थल अवरूद्ध देश नहीं है?
(a) अफगानिस्तान (b) लाइबेरिया (c)लाओस (d) लक्जेमबर्ग
Ans: (b)


42. दक्षिणी अमेरिका का चौड़ा वृक्ष रहित घास का मैदान कहलाता है–
(a) सेल्वा (b) पम्पास
(c) प्रेयरी (d) स्टेपीज
Ans: (b)


43. निम्नलिखित में से कौन-सी सुमेलित नहीं है?
(a) चिनूक संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) सिरॉकी सिसिली
(c) ब्लिजर्ड चिली
(d) नार्वेस्टर्स भारत
Ans: (c)


44. संयुक्त राज्य अमेरिका में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘टॉरनैडो ऐली’ कहा जाता है?
(a) अटलांटिक समुद्र तट (b) प्रशान्त तट
(c) मिसीसिपी मैदान (d) अलास्का
Ans: (c)


45. मृतक घाटी जानी जाती है‚ इसकी–
(a) अत्यधिक उष्णता के लिए (b) अत्यधिक ठण्ड के लिए
(c) असामान्य गहराई के लिए (d) अत्यधिक लवणता के लिए
Ans: (a)


46. मौनालोआ एक सक्रिय ज्वालामुखी है–
(a) अलास्का का (b) हवाई का
(c) इटली का (d) जापान का
Ans: (b)


47. निम्नलिखित में से कौन-सी दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है?
(a) कैनेरीधारा (b) वैग्युला धारा
(c) अंगुलहास धारा (d) ब्राजील धारा
Ans: (b)


48. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए–
1. क्यूबा को विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है।
2. हाँगकांग चीन का विशिष्ट प्रशासनिक प्रदेश है।
3. संसार में संयुक्त राज्य अमेरिका दूध का अग्रणी उत्पादक है। 4.ऑस्ट्रेलिया एक संघीय राज्य है। कूट :
(a) केवल 1 तथा 2 (b) केवल 1, 2 तथा 3
(c) केवल 2, 3 तथा 4 (d) केवल 1, 2 तथा 4
Ans: (d)


49. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए हुए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए– सूची-I (केन्द्र) सूची-II (उद्योग)
A. पिट्‌सबर्ग 1. पोत निर्माण उद्योग
B. शंघाई 2. लोहा तथा इस्पात
C. डून्डी 3. सूत्री वस्त्र
D. लेनिनाग्राद 4. जूट वस्त्र कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 2 3 4 1 (d) 4 3 1 2
Ans: (c)


50. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) अंशन लोहा व इस्पात
(b) डेट्रायट आटोमोबाइल्स
(c) मास्को पोत-निर्माण
(d) ओसाका वस्त्र उद्योग
Ans: (c)


51. अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्षा सूचना केंद्र स्थापित किया गया है–
(a) बर्लिन में (b) ओस्लो में
(c) ओसाका में (d) मैनचेस्टर में
Ans: (b)


52. आज संसार में सर्वाधिक नगरीकृत देश है–
(a) जर्मनी (b) जापान
(c) सिंगापुर (d) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं नगरीकरण
Ans: (c)


53. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है –
(a) गुजरात (b) केरल
(c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु
Ans: (d)


54. भारत में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि सर्वाधिक रही –
(a) 1951-61 के दौरान (b) 1961-71 के दौरान
(c) 1971-81 के दौरान (d) 1991-2001 के दौरान
Ans: (b)


55. 2001 की जनगणना के अनुसार तीन प्रमुख राज्य जनसंख्या के आधार पर हैं –
(a) उत्तर प्रदेश‚ बिहार‚ प. बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ बिहार
(c) उत्तर प्रदेश‚ महाराष्ट्र‚ प. बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश‚ प. बंगाल‚ बिहार
Ans: (b)


56. भारत में 1991-2001 के दौरान जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर्ज की गई थी –
(a) बिहार में (b) नागालैण्ड में
(c) सिक्किम में (d) उत्तर प्रदेश में
Ans: (b)


57. 1991-2001 के दौरान लिंगानुपात में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर दर्ज की है –
(a) अरुणाचल प्रदेश ने (b) केरल में
(c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु
Ans: (a)


58. भारत के नगरीय क्षेत्रों में न्यूनतम शिशु मृत्यु दर पायी जाती है –
(a) केरल में (b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में (d) गुजरात में
Ans: (a)


59. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) आज भारत में लगभग 28% जनसंख्या नगरों में रहती है
(b) भारत के जनांकिकीय इतिहास में वर्ष 1921 महान विभाजक है
(c) मुम्बई भारत की सर्वाधिक जनसंख्या वाला महानगर है
(d) उत्तर प्रदेश में केवल 50 नगर हैं
Ans: (d)


60. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) भारतीय संविधान अध्यक्षात्मक है
(b) भारत एक नाममात्र का राजतंत्र है
(c) भारत एक कुलीन तंत्र है
(d) भारत एक संसदात्मक प्रजातंत्र है
Ans: (d)


61. राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ निहित होती हैं –
(a) राष्ट्रपति में (b) कैबिनेट में
(c) व्यवस्थापिका में (d) उच्च सदन में
Ans: (a)


62. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है?
(a) अनुच्छेद-17 (b) अनुच्छेद-19
(c) अनुच्छेद-23 (d) अनुच्छेद-24
Ans: (d)


63. राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए –
(a) 90 दिनों में (b) छ: माह में
(c) नौ माह में (d) एक वर्ष में
Ans: (b)


64. हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने प्रवासी पंचाट निर्धारण अधिनियम‚ 1983 को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र ने पावन कत्र्तव्य के उल्लंघन के आधार पर असंवैधानिक घोषित किया है?
(a) अनुच्छेद-355 (b) अनुच्छेद-356
(c) अनुच्छेद-256 (d) अनुच्छेद-257
Ans: (a)


65. निम्नलिखित में से राज्यों के किस युग्म को लोकसभा में समान सीटें प्राप्त हैं?
(a) पंजाब तथा असम (b) गुजरात तथा राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु (d) आंध्र प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल
Ans: (d)


66. प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था –
(a) बी. आर. जाखड़ (b) जी. वी. मावलंकर
(c) हुकुम सिंह (d) के. एस. हेगड़े
Ans: (b)


67. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा तथा राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन में सभापतित्व करता है?
(a) चेयरमैन राज्यसभा (b) स्पीकर
(c) प्रधानमंत्री (d) प्रोटेम स्पीकर
Ans: (b)


68. भारत के 12वें प्रधानमंत्री थे –
(a) चन्द्रशेखर (b) देवगौड़ा
(c) आई. के. गुजराल (d) ए. बी. वाजपेयी
Ans: (b)


69. केशवानन्द भारती केस का महत्व इसलिए है कि –
(a) उसने कार्यपालिका के आदेशों को दरकिनार कर दिया
(b) उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल विशेषताओं को प्रतिपादित किया
(c) उसने संघीय सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans: (b)


70. भारत में त्रिस्तरीय राजतंत्र की सिफारिश की थी –
(a) अशोक मेहता समिति ने (b) बलवन्त राय मेहता समिति ने
(c) जी.के.वी. राव समिति ने (d) एल.एम. सिंघवी समिति ने
Ans: (b)


71. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा दशम पंचवर्षीय योजना के सम्बन्ध में सही है? कथनों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
1. योजना के दौरान जी.डी.पी. में 8% की वृद्धि
2. निर्धनता अनुपात को 2007 तक 20% करना
3. 2007 तक साक्षरता को 73% तक बढ़ाना कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3 (c) 1 तथा 3 (d) 1, 2 तथा 3
Ans: (d)


72. केंद्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है –
(a) रक्षा व्यय (b) मुख्य उपदान
(c) ब्याज की अदायगी (d) राज्यों को अनुदान
Ans: (c)


73. 2005-06 संघीय बजट में सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर अनुमानित की गई है –
(a) 6.0% (b) 6.9%
(c) 7.5% (d) 8.5%
Ans: (b)


74. योजना आयोग की 1999-2000 रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशत पाया जाता है –
(a) बिहार में (b) मध्य प्रदेश में
(c) उड़ीसा में (d) उत्तर प्रदेश में
Ans: (c)


75. संप्रग सरकार के नये कृषि पैकेज में प्रावधान नहीं है –
(a) भूमिहीन कृषकों को बैंकों से ऋण मिलेगा
(b) नाबार्ड भूमिहीन कृषकों का ऋण सम्बन्धी प्रस्ताव बनायेगा
(c) 50 लाख नये कृषकों को ऋण उपलब्ध कराया जायेगा
(d) ऋण भुगतान में माफी
Ans: (d)


76. निम्नलिखित राज्यों में से किसने वैट प्रणाली लागू नहीं की है? नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
1. आन्ध्र प्रदेश 2. छत्तीसगढ़
3. महाराष्ट्र 4. उत्तर प्रदेश कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 4 (d) 2 तथा 4
Ans: (d)


77. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है –
(a) नाबार्ड (b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(c) आई.सी.आई.सी.आई. (d) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
Ans: (b)


78. भारत में कृषि को वित्त देने वाली शीर्ष संस्था है –
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (b) नाबार्ड
(c) सहकारी समितियाँ (d) भारत सरकार
Ans: (b)


79. निम्नलिखित में से कौन एक अप्रासंगिक है?
(a) सेन्सेक्स (b) बी. एस. ई.
(c) निफ्टी (d) सैप्स
Ans: (d)


80. विश्व व्यापार में भारत का अधिभाग मात्र है –
(a) 0.75% (b) 2.60%
(c) 2.00% (d) 2.50%
Ans: (a)


81. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-I (भौतिक राशियाँ) सूची-II (इकाई)
A. त्वरण 1. जूल
B. बल 2. न्यूटन-सेकेण्ड
C. कृत कार्य 3. न्यूटन
D. आवेग 4. मीटर/सेकेण्डकूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 4 3
(c) 4 3 1 2 (d) 3 4 2 1
Ans: (c)


82. वर्षा की बूँदें गोलाकार होती हैं क्योंकि –
(a) वे बहुत ऊँचाई से गिरती हैं
(b) हवा में प्रतिरोध होता है
(c) जल में पृष्ठ तनाव होता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


83. शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जन्तु जीवित रहते हैं‚ क्योंकि–
(a) वे बर्फ में साँस ले सकते हैं
(b) उनके अंदर काफी मात्रा में ऑक्सीजन संचित रहती है
(c) उनके शरीर की बनावट इस प्रकार की है कि वे ऑक्सीजन के बिना भी रह सकते हैं
(d) पानी का घनत्व 4से. पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है
Ans: (d)


84. किसी तारे का रंग दर्शाता है –
(a) उसकी पृथ्वी से दूरी (b) उसका ताप
(c) उसकी ज्योति (d) उसकी सूर्य से दूरी
Ans: (b)


85. कॉस्मिक किरणों के सम्बन्ध में निम्न कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) वे विद्युत चुम्बकीय तरंगें होती हैं
(b) उनकी तरंगदैध्र्य बहुत छोटी होती है
(c) वे बहुत अधिक ऊर्जा वाले आवेशित कणों से बनी होती हैं
(d) वे सूर्य से उत्पन्न होती हैं
Ans: (a)


86. विलहेल्म रॉन्टजेन ने आविष्कार किया था –
(a) रेडियो का (b) एक्स-रे मशीन का
(c) विद्युत बल्ब का (d) विद्युत मोटर का
Ans: (b)


87. बिजली के बल्ब का तन्तु बना होता है –
(a) मैग्नीशियम का (b) लोहे का
(c) नाइक्रोम का (d) टंगस्टन का
Ans: (d)


88. लम्बाई की न्यूनतम इकाई है –
(a) माइक्रोन (b) नैनोमीटर
(c) एंग्स्ट्राम (d) फर्मीमीटर
Ans: (d)


89. जब अर्धचन्द्र होता है‚ तो सूर्य‚ पृथ्वी तथा चन्द्र के बीच का कोण होता है –
(a) 45(b) 90o
(c) 180(d) 270o
Ans: (b)


90. टाँका एक मिश्रधातु है –
(a) टिन तथा सीसे की (b) टिन तथा ताँबे की
(c) टिन‚ ताँबे तथा जस्ते की (d) टिन‚ सीसा तथा जस्ते की
Ans: (a)


91. स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी.एन.जी. में मुख्यत: उपस्थित है प्४ध्२र्‍२प्२–
(a) CH4 (b) CO2
(c) N2 (d) H2
Ans: (a)


92. निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है?
(a) इथेफॉन (b) एट्राजिन
(c) आइसोप्रोटूरान (d) मैलेथियान
Ans: (a)


93. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?
(a) पारा (b) पानी
(c) ईथर (d) बेन्जीन
Ans: (a)


94. निम्नलिखित नोबेल गैसों में से कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है?
(a) हीलियम (b) ऑर्गन
(c) रेडॉन (d) निऑन
Ans: (c)


95. औद्योगिक मलबे से सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है –
(a) चमड़ा उद्योग से (b) कागज उद्योग से
(c) रेयॉन उद्योग से (d) वस्त्र उद्योग से
Ans: (a)


96. पारिस्थितिकी निकेट (आला) की संकल्पना को प्रतिपादित किया था –
(a) ग्रीनेल्स ने (b) डार्विन ने
(c) ई. पी. ओडम ने (d) सी. सी. पार्क ने
Ans: (c)


97. मच्छर क्वाइल में प्रयोग होने वाला पाइरेथ्रिन प्राप्त होता है –
(a) एकबीजीय पौधे से (b) एक कीट से
(c) एक जीवाणु से (d) एक कवक से
Ans: (a)


98. मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की औषधि प्राप्त होती है –
(a) बीजीय पादप से (b) कवक से
(c) जीवाणु से (d) काई (मॉस) से
Ans: (a)


99. विकास के उत्परिवर्तन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था –
(a) हक्सले ने (b) डार्विन ने
(c) लैमार्क ने (d) ह्यरुगो डी व्रीज ने
Ans: (d)


100. कोलेस्ट्रॉल है एक –
(a) कीटनाशी (b) विटामिन
(c) स्टीरॉयड (d) एन्जाइम
Ans: (c)


101. रुधिर वर्णिका के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
1. इसमें लोहा होता है।
2. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है।
3. यह कुछ रोगों से प्रतिरक्षा प्रदान करता है।
4. यह रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है। कूट :
(a) 1, 2 तथा 3 (b) 2, 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 4 (d) 1, 2, 3 तथा 4
Ans: (c)


102. गेहूँ की सिंचाई हेतु अति क्रान्तिक अवस्था है –
(a) ताज निकलने की अवस्था (b) कल्ले निकलने की अवस्था
(c) बूट अवस्था (d) सन्धि की अवस्था
Ans: (a)


103. मानव-जनित पर्यावरणीय प्रदूषक कहलाते हैं –
(a) परजैविक (b) प्रतिजैविक
(c) ह्यरुमोलिन (d) एनल्जेसिक
Ans: (c)


104. विश्व की हरितगृह गैसों में भारत का अधिभाग है –
(a) 1% (b) 2%
(c) 3% (d) 5%
Ans: (d)


105. निम्नलिखित वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है?
(a) बबूल (b) अमलतास
(c) नीम (d) यूकेलिप्टस
Ans: (d)


106. कथन (A) : गंगा बहुत ही प्रदूषित नदी है। कारण (R) : जो नदी जितनी पवित्र होती है‚ वह उतनी ही अधिक प्रदूषित होती है। नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए – कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं‚ तथा R, A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है
Ans: (c)


107. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिला साक्षरता है –
(a) 24.37% (b) 42.98%
(c) 52.40% (d) 56.36%
Ans: (b)


108. उत्तर प्रदेश में जनसंख्या का सर्वाधिक सान्द्रण पाया जाता है –
(a) आगरा जनपद में (b) इलाहाबाद जनपद में
(c) आजमगढ़ जनपद में (d) कानपुर जनपद में
Ans: (d)


109. उत्तर प्रदेश में नवाबगंज पक्षी विहार स्थित है –
(a) गाजियाबाद जनपद में (b) गोण्डा जनपद में
(c) रायबरेली जनपद में (d) उन्नाव जनपद में
Ans: (d)


110. हाल के जापानी मस्तिष्क ज्वर की महामारी से उ. प्र. में सर्वाधिक प्रभावित जनपद था –
(a) बस्ती (b) गोण्डा
(c) गोरखपुर (d) कानपुर नगर
Ans: (c)


111. 1991-2001 के दौरान उत्तर प्रदेश में साक्षर व्यक्तियों की प्रतिशत वृद्धि हुई –
(a) 18.5 (b) 16.7 (c) 13.2 (d) 10.5
Ans: (b)


112. हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल उत्सव’ आयोजित किया जाता है –
(a) आगरा में (b) अलीगढ़ में
(c) इटावा में (d) बाराबंकी में
Ans: (a)


113. वर्ष 2004-05 में उत्तर प्रदेश के कुल कर उपागम में अप्रत्यक्ष करों का योगदान था‚ लगभग –
(a) 74% (b) 76%
(c) 78% (d) 80%
Ans: (b)


114. विगत तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार के कुल कर आगम में अप्रत्यक्ष करों का अंश –
(a) घटा है (b) बढ़ा है
(c) परिवर्तनशील रहा है (d) अपरिवर्तनशील रहा है
Ans: (b)


115. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है –
(a) सन कबीर नगर (b) गौतम बुद्ध नगर
(c) अम्बेडकर नगर (d) कानपुर नगर
Ans: (b)


116. उत्तर प्रदेश में किसान मित्र योजना का आरम्भ हुआ था –
(a) 18 जून‚ 2004 को (b) 18 जून‚ 2003 को
(c) 18 जून‚ 2002 को (d) 18 जून‚ 2001 को
Ans: (d)


117. यदि ABSENT का कूट है ZYHVMG, तो PRESENT का कूट होगा –
(a) KIHVHGC (b) KIVHVMG
(c) KITMHMG (d) GKITYLE
Ans: (b)


118. श्रेणी 1, 3, 7…….31 में छूटे हुए पद हैं –
(a) 14 तथा 60 (b) 13 तथा 63
(c) 15 तथा 50 (d) 15 तथा 63
Ans: (d)


119. यदि एक आयत की लम्बाई 20% बढ़ाई जाती है तथा उसकी चौड़ाई 20% घटाई जाती है‚ तो क्षेत्रफल –
(a) 4% बढ़ेगा (b) 4% घटेगा
(c) 20% बढ़ेगा (d) 20% घटेगा
Ans: (b)


120. एक पिता की उम्र उसके बेटे की उम्र से तिगुनी है। पाँच वर्ष पूर्व पिता की उम्र बेटे की उम्र से चौगुनी थी। बेटे की उम्र है –
(a) 12 वर्ष (b) 15 वर्ष (c) 18 वर्ष (d) 20 वर्ष
Ans: (b)


121. यदि एक संख्या और उसकी 50% तथा उसकी 25% का औसत 210 है‚ तो वह संख्या है –
(a) 280 (b) 320 (c) 360 (d) 400
Ans: (c)


122. 1/2, 2/5, 3/8, 7/13 का सही आरोही क्रम है –
(a) 1/2, 2/5, 3/8, 7/13 , , ,
(b) 3/8, 2/5, 1/2, 7/13 , , ,
(c) 1/2, 3/8, 2/5, 7/13 , , ,
(d) 1/2, 2/5, 7/13, 3/8 , , ,
Ans: (b)


123. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या 100% बढ़ा दी जाए‚ तो उसका क्षेत्रफल बढ़ जाएगा –
(a) 100% (b) 200% (c) 300% (d) 400%
Ans: (c)


124. यदि 22x+4 = 16है‚ तो 2बराबर है –
(a) 2 (b) 4 (c) 8 (d) 16
Ans: (b)


125. एक अस्पताल में आने वाले 150 मरीजों में उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं 20, हृदय समस्याओं से पीड़ित हैं 60 तथा 20 दोनों समस्याओं से पीड़ित हैं। मरीजों की संख्या जो दोनों में से किसी भी समस्या से पीड़ित नहीं हैं‚ होगी –
(a) 50 (b) 60 (c) 70 (d) 80
Ans: (c)


126. 1,000 रुपये A, B तथा C में इस प्रकार बाँटे गये कि A को B तथा C की कुल प्राप्ति का एक चौथाई भाग प्राप्त होता है। B वही पाता है जो C पाता है‚ तो C पाता है –
(a) 100 रु. (b) 200 रु. (c) 300 रु. (d) 400 रु.
Ans: (d)


127. एक आदमी ने दो स्कूटर एक ही दाम पर बेच दिये। एक में से 25% का लाभ हुआ तथा दूसरे में 25% की हानि हुई। इस विक्रय से उसे –
(a) घाटा हुआ (b) मुनाफा हुआ
(c) न घाटा हुआ और न मुनाफा हुआ (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


128. सुनामी के कहर से सर्वाधिक क्षतिग्रस्त देश था –
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) भारत (c) इण्डोनेशिया (d) थाईलैण्ड
Ans: (c)


129. पेयजल में संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है –
(a) चेन्नई में (b) कानपुर में (c) कोलकाता में (d) मुम्बई में
Ans: (c)


130. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारम्भ हुआ था –
(a) 15 अगस्त‚ 2002 (b) 31 मार्च‚ 2003
(c) 18 जून‚ 2004 (d) 12 अप्रैल‚ 2005
Ans: (d)


131. प्रथम महिला जो उत्तरी ध्रुव पर पहुँची‚ थी –
(a) ऐन ब्रोनक्राफ्ट (b) एलिजाबेथ
(c) लूसी जेनीफर (d) ची हा लुंग
Ans: (a)


132. यू. एस. ओपेन 2005 में सानिया मिर्जा को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराया –
(a) मारिया किरिलेन्को ने (b) मारिया शारापोवा ने
(c) तातयाना पामोवा ने (d) अन्ना लोना गोरेनफेल्ड ने
Ans: (b)


133. निम्नलिखित में से किसे भारत-रत्न से सम्मानित नहीं किया गया?
(a) उत्साद बिस्मिल्लाह खाँ (b) सत्यजीत रे
(c) राजकपूर (d) लता मंगेशकर
Ans: (c)


134. प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री‚ जिन्होंने अफगानिस्तान की यात्रा की‚ थे –
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) आई. के. गुजराल
(c) ए. बी. वाजपेयी (d) मनमोहन सिंह
Ans: (a)


135. स्टॉकहोम जल पुरस्कार-2005 प्रदान किया गया है –
(a) राजेन्द्र सिंह को (b) सुनीता नारायण को
(c) सरबजीत सिंह को (d) सुनीता रानी को
Ans: (b)


136. पोप बेनेडिक्ट XVI मूलत: किस देश के निवासी हैं?
(a) जर्मनी (b) इटली
(c) वैटिकन सिटी (d) पोलैण्ड
Ans: (a)


137. राष्ट्रमण्डल खेल-2010 होंगे –
(a) कैनबरा में (b) दिल्ली में
(c) लन्दन में (d) टोरंटो में
Ans: (b)


138. शान्ति के लिए नोबेल पुरस्कार-2004 प्रदान किया गया था –
(a) बंगारी मथाई को (b) जिमी कार्टर को
(c) यासिर अराफात को (d) एल्फ्रेड जेमीलेक को
Ans: (a)


139. संघीय बजट 2005-06 के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को आयकर देने की छूट है –
(a) 1.00 लाख रुपये तक (b) 1.50 लाख रुपये तक
(c) 1.85 लाख रुपये तक (d) 2.00 लाख रुपये तक
Ans: (c)


140. डूरण्ड कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) फुटबॉल (b) गोल्फ
(c) हॉकी (d) टेबल टेनिस
Ans: (a)


141. वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है –
(a) 5 (b) 6
(c) 7 (d) 8
Ans: (c)


142. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) बिरजू महराज कत्थक
(b) बिस्मिल्ला खाँ शहनाई
(c) जाकिर हुसैन हारमोनियम
(d) अमजद अली खान सरोद
Ans: (c)


143. ‘दि रोड अहेड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं –
(a) बिल क्लिंटन (b) बिल गेट्‌स
(c) विक्रम सेठ (d) सलमान रुश्दी
Ans: (b)


144. ‘मोहिनी अट्टम’ परम्परागत नृत्य है –
(a) आन्ध्र प्रदेश का (b) कर्नाटक का
(c) केरल का (d) तमिलनाडु का
Ans: (c)


145. यूरोप में प्रथम विश्वविद्यालय संस्कृत पीठ स्थापित की गई थी –
(a) ब्रिटेन में (b) फ्रांस में
(c) जर्मनी में (d) रूस में
Ans: (c)


146. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय स्थित है –
(a) दोहा में (b) जिनेवा में
(c) रोम में (d) न्यूयॉर्क में
Ans: (b)


147. हेरोइन प्राप्त होती है –
(a) भांग से
(b) अफीम पोस्ता से
(c) तम्बाकू से
(d) सुपारी से
Ans: (b)


148. निम्नलिखित में से किसका पारिस्थितिकी संतुलन से सम्बन्ध नहीं है?
(a) जल प्रबन्धन
(b) वन रोपण
(c) औद्योगिक प्रबन्धन
(d) वन्य जीव सुरक्षा
Ans: (c)


149. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एफ-18 सुपर हारनेट के बारे में सही नहीं है?
(a) यह एक लड़ाकू विमान है‚ जिसे यू. एस. ऐरोस्पेस कम्पनी ने बनाया है
(b) इसे रात व दिन दोनों समय प्रयोग में लाया जा सकता है
(c) इसे संसार के आठ देश वायुसेना में प्रयोग कर रहे हैं
(d) इसे एच.ए.एल. बोइंग कम्पनी की सहायता से बना रही है
Ans: (d)


150. प्रस्तावित ‘जननी सुरक्षा स्कीम’ प्रतिस्थापित करेगी –
(a) मातृ एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना को
(b) राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को
(c) महिला समाख्या को
(d) प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना को
Ans: (b)