UPPSC Previous PapersGeneral Studies Paper 1 2006
1. वध्Eों के लिए कपास की खेती का आरम्भ सबसे पहले किया–
(a) मिदा में
(b) मेसोपोटामिया में
(c) मध्य अमरीका में
(d) भारत में
Ans: (d)
2. हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
(a) कालीबंगा (b) धौलाबीरा
(c) कोटडीजी (d) आम्री
Ans: (b)
3. तृतीय संगम हुआ था –
(a) अरिक्कामेदु में (b) इरनाकुलम में
(c) मदुरई में (d) तुतीकोरिन में
Ans: (c)
4. बौद्ध दर्शन के अनुसार विचार कीजिए – कथन (A) : पुनर्जन्म नहीं होता है। कारण (R) : आत्मा की सत्ता नहीं है। निम्नलिखित कूट से अपना उत्तर चुनिए – कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R सही व्याख्या है A की
(b) A तथा R दोनों सही हैं किन्तु R सही व्याख्या नहीं है A की
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (d)
5. निम्नलिखित में से किसने प्रतिपादन किया कि भाग्य ही सब कुछ निर्धारित करता है‚ मनुष्य असमर्थ होता है?
(a) जैनियों ने (b) बौद्धों ने
(c) आजीवकों ने (d) मीमाँसकों ने
Ans: (c)
6. भगवान बुद्ध ने निम्नलिखित चार आर्य सत्यों का प्रतिपादन किया। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके उन्हें सही क्रम में रखिए –
A. दु:ख है। B. दु:ख का निरोध है।
C. दु:ख निरोध का मार्ग है। D. दु:ख का कारण है। कूट :
(a) A D B C (b) A D C B
(c) A C B D (d) A B C D
Ans: (a)
7. अष्टाध्यायी के लेखक थे –
(a) वेदव्यास (b) पाणिनि (c) शुकदेव (d) बाल्मीकि
Ans: (b)
8. आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ कहाँ स्थित है?
(a) श्रृंगेरी‚ द्वारका‚ जोशीमठ‚ प्रयाग
(b) द्वारका‚ जोशीमठ‚ प्रयाग‚ काँची
(c) जोशीमठ‚ द्वारका‚ पुरी‚ श्रृंगेरी
(d) पुरी‚ श्रृंगेरी‚ द्वारका‚ वाराणसी
Ans: (c)
9. चाणक्य अपने बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?
(a) अजय (b) चाणक्य
(c) विष्णुगुप्त (d) देवगुप्त
Ans: (c)
10. निम्न कथनों पर विचार कीजिए – कथन (A) : मुहम्मद तुगलक की प्रतीक-मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई। कारण (R) : मुहम्मद तुगलक का मुद्रा निर्गमन पर उचित नियंत्रण नहीं था। सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए – कूट :
(a) A और R दोनों सही है और R सही व्याख्या है A की
(b) Aऔर R दोनों सही हैं परन्तु R सही व्याख्या नहीं है A की
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (a)
11. शेख ऩिजामुद्दीन औलिया शिष्य (disciple) थे –
(a) शेख अलाउद्दीन साबिर के
(b) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के
(c) बाबा फरीद के
(d) शेख अहमद सरहिन्दी के
Ans: (c)
12. सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी के संथापक कौन थे?
(a) मदन मोहन मालवीय (b) सरोजिनी नायडू
(c) जस्टिस रानाडे (d) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans: (d)
13. निम्नलिखित में से कौन “सत्य शोधक समाज” का संस्थापक था?
(a) डॉ. बी.आर. अंबेदकर (b) ज्योतिबा फूले
(c) नारायण गुरु (d) रामास्वामी नायकर
Ans: (b)
14. भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहाँ स्थापित किया था?
(a) मद्रास में (b) बम्बई में (c) अलीगढ़ में (d) कलकत्ता में
Ans: (d)
15. निम्नलिखित में से किसके पक्षधर नेहरु थे‚ किन्तु गाँधी जी नहीं थे?
(a) सत्य (b) अहिंसा (c) अस्पृश्यता (d) भारी औद्योगीकरण
Ans: (d)
16. विचार कीजिए – कथन (A) : उपनिषदों के प्रति नेहरु की श्रद्धा नहीं थी। कारण (R) : उनकी दृष्टि वैज्ञानिक थी। अब नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिए – कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और R सही व्याख्या है A की
(b) A और Rदोनों सही हैं किन्तु R सही व्याख्या नहीं है A की
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (d)
17. उत्तर प्रदेश विभाजित किया गया है –
(a) 11 शस्य-जलवायु क्षेत्रों (Agro-climatic zones) में
(b) 9 शस्य-जलवायु क्षेत्रों में
(c) 7 शस्य-जलवायु क्षेत्रों में
(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं
Ans: (b)
18. नाथूला दर्रा (Nathu La Pass) किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल में (b) असम में
(c) मेघालय में (d) सिक्किम में
Ans: (d)
19. निम्नलिखित नदियों में से किनके श्रोत बिन्दु (Point of beginning) लगभग एक ही हैं?
(a) ब्रह्मपुत्र और गंगा (b) तापी और व्यास
(c) ब्रह्मपुत्र और सिंध (d) सिंध और गंगा
Ans: (c)
20. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (Pair) सुमेलित है?
(a) हल्दिया : उड़ीसा
(b) जामनगर : महाराष्ट्र
(c) नुमालीगढ़ : गुजरात
(d) पनानगुडी : तमिलनाडु
Ans: (d)
21. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उच्च तीव्रता की भूकम्पीय मेखला (Zone of high seismic intensity) में नहीं आता है?
(a) उत्तरांचल (b) कर्नाटक पठार
(c) कच्छ (d) हिमाचल प्रदेश
Ans: (b)
22. निम्नलिखित भारतीय नदियों में से कौन एस्चुअरी (Estuary) बनाती है?
(a) गोदावरी (b) कावेरी
(c) ताप्ती (d) महानदी
Ans: (c)
23. निम्नलिखित भारतीय द्वीपों में से कौन सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?
(a) एलीफैन्टा (b) निकोबार
(c) रामेश्वरम (d) सलसेत
Ans: (c)
24. भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?
(a) असम (b) पश्चिम बंगाल (c) महाराष्ट्र (d) केरल
Ans: (d)
25. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त “राजघाट नदी घाटी परियोजना” लागू की गई है –
(a) केन नदी पर (b) सोन नदी पर
(c) चम्बल नदी पर (d) बेतवा नदी पर
Ans: (d)
26. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों (Tubewells) से होती है?
(a) मध्य प्रदेश (b) बिहार
(c) राजस्थान (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)
27. दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के सम्बन्ध में समझौते के स्मृतिपत्र (Memorandum of understanding) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं – राज्य नदियाँ
(a) पंजाब एवं राजस्थान : व्यास एवं बनास
(b) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश : केन एवं बेतवा
(c) कर्नाटक एवं तमिलनाडु : कृष्णा एवं कावेरी
(d) उत्तर प्रदेश एवं बिहार : गोमती एवं शारदा
Ans: (b)
28. निम्न में से कौन सा क्रम तीन बड़े गेहूँ उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है?
(a) पंजाब‚ उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश‚ हरियाणा एवं पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश‚ पंजाब एवं हरियाणा
(d) पंजाब‚ हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश
Ans: (c)
29. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) डीजल लोकोमोटिव वक्र्स : वाराणसी
(b) इन्डियन टेलीफोन इन्डस्ट्रीज : रायबरेली
(c) भारत इलेक्ट्रोनिक्स लि. : नोयडा
(d) तेल शोधन कार्य : मथुरा
Ans: (c)
30. किसी जगह का स्थानीय समय (Local Time) 6.00 प्रात: है जबकि ग्रीनविच मीन टाइम (G.M.T.) 3.00 प्रात: है। उस जगह की देशान्तर रेखा (Longitude) क्या होगी?
(a) 450 पश्चिम (b) 450 पूर्व
(c) 1200 पूर्व (d) 1200 पश्चिम
Ans: (b)
31. वायुमण्डल में ओजोन पर्त (Ozone layer) –
(a) वर्षा करती है
(b) प्रदूषण उत्पन्न करती है
(c) पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet radiation) से पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है
(d) वायु मण्डल में अॅाक्सीजन उत्पन्न करती है
Ans: (c)
32. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया (Shadow) सबसे छोटी होती है?
(a) दिसम्बर 25 (b) मार्च 21 (c) जून 22 (d) फरवरी 14
Ans: (c)
33. विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला (Telescopic observatory) है –
(a) कोलम्बिया में (b) भारत में
(c) नेपाल में (d) स्विट़जरलैण्ड में
Ans: (b)
34. “भूमण्डलीय ऊष्मन” (Threat of Global warming) की आशंका किसकी बढ़ती हुई सांद्रता (Concentration) के कारण से बढ़ रही है?
(a) ओजोन की (b) नाइट्रस आक्साइड की
(c) सल्फर डाई आक्साइड की (d) कार्बन डाई-आक्साइड की
Ans: (d)
35. सब्जी उत्पादन में भारत का स्थान है –
(a) प्रथम (b) द्वितीय (c) चतुर्थ (d) पंचम
Ans: (b)
36. देश के किस प्रदेश में सबसे अधिक जिले हैं?
(a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) तमिलनाडु (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)
37. निम्न में से कौन “अनुषंगी नगर” (Satellite Town) है?
(a) मुरादाबाद (b) हैदराबाद
(c) गा़िजयाबाद (d) अहमदाबाद
Ans: (c)
38. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
1. भारत की जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है।
2. वर्तमान वृद्धि दर से निकट भविष्य में इसके चीन से आगे हो जाने की सम्भावना है।
3. विश्व के प्रत्येक छ: व्यक्तियों में एक भारतीय है।
4. भारत की लगभग 40 प्रतिशत जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे स्तर में है। कूट :
(a) 1, 2 एवं 3 सही हैं (b) 2, 3 एवं 4 सही है
(c) 1, 3 एवं 4 सही हैं (d) 1, 2 एवं 4 सही हैं
Ans: (a)
39. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन (First day session) की अध्यक्षता इन्होंने की थी −
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (b) पंडित जवाहर लाल नेहरु
(c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर (d) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
Ans: (d)
40. भारत के प्रथम विधि अधिकारी (First Law Officer) के रूप में कौन जाना जाता है?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश (b) भारत का विधि मंत्री
(c) भारत का महान्यायवादी (d) विधि सचिव
Ans: (c)
41. इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों (Directive Principles) में सम्मिलित नहीं है?
(a) मद्य निषेध (Prohibition of liquor)
(b) काम का अधिकार (Right to work)
(c) समान कार्य हेतु समान वेतन (Equal wage for equal work)
(d) सूचना का अधिकार (Right to information)
Ans: (d)
42. छ: वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों (शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार (Right to education)−
(a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित है
(b) मूल अधिकार है
(c) सांविधिक अधिकार है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
43. नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (CAG) की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है −
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर
(c) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(d) राष्ट्रपति की संस्तुति पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
Ans: (b)
44. लाभ के पद (Office of profit) का निर्णय कौन करेगा?
(a) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल (b) संघीय संसद
(c) उच्चतम न्यायालय (d) संघ लोक सेवा आयोग
Ans: (a)
45. लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा आधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबन्धन को विपक्ष की मान्यता देने हेतु कम से कम होने चाहिए −
(a) 50 सदस्य
(b) 60 सदस्य
(c) 80 सदस्य
(d) लोक सभा की कुल सदस्यता का 1/3
Ans: (b)
46. निम्नलिखित में कौन सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रि परिषद् रख सकती है?
(a) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
(b) भत्र्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
(c) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment)
(d) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)
Ans: (d)
47. भारत में वित्तीय आपातकाल (Financial Emergency) की घोषणा आज तक कितनी बार की गई है?
(a) 5 बार (b) 4 बार
(c) एक बार (d) कभी नहीं
Ans: (d)
48. निम्नलिखित में से कौन सा एक व्यय भारत की संचित निधि (Consolidated fund of India) पर भारित नहीं है?
(a) भारत के राष्ट्रपति का वेतन तथा भत्ते
(b) भारत के उप-राष्ट्रपति का वेतन तथा भत्ते (c)भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते
(d) लोक सभा अध्यक्ष का वेतन तथा भत्ते
Ans: (b)
49. संसद द्वारा संकटकाल (Emergency) की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है?
(a) 14 दिन (b) 1 माह
(c) 3 माह (d) 6 माह
Ans: (b)
50. वित्त आयोग (Finance Commission) राष्ट्रपति को संस्तुति भेजने में मुख्य रूप से सम्बन्धित है −
(a) राज्यों को दिए जाने वाले अनुदान के सिद्धान्त से
(b) राज्यों एवं केन्द्र के बीच करों के बंटवारे से
(c) न तो (a) न ही (b) से
(d) (a) तथा (b) दोनों से
Ans: (d)
51. लोक सभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक (Finance bill) को राज्य सभा अधिकतम इतने समय तक रोके रख सकती है−
(a) एक माह (b) एक वर्ष
(c) सात दिन (d) चौदह दिन
Ans: (d)
52. निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र (Scheduled area) घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किस को है?
(a) राज्यपाल को (b) मुख्यमंत्री को
(c) प्रधानमंत्री को (d) राष्ट्रपति को
Ans: (d)
53. अन्तर्राष्ट्रीय सन्धियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है?
(a) सभी राज्यों की सहमति से
(b) बहुसंख्यक राज्यों की सहमति से
(c) सम्बन्धित राज्यों की सहमति से
(d) बिना किसी राज्य की सहमति से
Ans: (d)
54. निम्नलिखित में से कौन सा एक मानव संसाधन विकास (Human Resource Development) मंत्रालय में विभाग नहीं है?
(a) आरम्भिक शिक्षा और साक्षरता विभाग
(b) माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग
(c) तकनीकी शिक्षा विभाग
(d) महिला और बाल विकास विभाग
Ans: (c)
55. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं − कथन (A): संसद तथा राज्य विधान मण्डलों के स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने की शक्तियाँ एक स्वतंत्र इकाई अर्थात् निर्वाचन आयोग को दी गई हैं। कारण (R) : निर्वाचन आयुक्तों को पद से हटाने का अधिकार कार्यपालिका के पास है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है? कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R सही स्पष्टीकरण है A का
(b) Aऔर Rदोनों सही हैं किन्तु Rसही स्पष्टीकरण नहीं है A का
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (b)
56. निम्न कथनों पर विचार कर सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट की सहायता से कीजिए – कथन (A) : विकास की ऊँची दर के साथ शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती है। कारण (R) : यह तब ही होता है जब व्यावसायिक शिक्षा की कमी होती है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Ans: (a)
57. भारत सरकार की राजकोषीय नीति (Fiscal policy) का निम्न में से कौन एक उद्देश्य नहीं है?
(a) पूर्ण रोजगार (Full employment)
(b) मूल्य स्थिरता (Price stability)
(c) अन्तर-राज्यीय व्यापार का नियमन (Regulation of interstate Trade)
(d) धन तथा आय का न्यायोचित वितरण (Equitable distribution of wealth and income)
Ans: (a)
58. अदृश्य निर्यात (Invisible export) का अर्थ होता है –
(a) सेवाओं का निर्यात
(b) प्रतिबन्धित सामान का निर्यात
(c) अलिखित (Unrecorded) सामान का निर्यात
(d) तस्करी से समान का निर्यात
Ans: (a)
59. भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष (Price stabilisation fund) की स्थापना का निर्णय लिया है –
(a) आलू और प्याज के उत्पादकों के लिए
(b) गन्ना उत्पादकों के लिए
(c) काफी और चाय उत्पादकों के लिए
(d) टमाटर उत्पादकों के लिए
Ans: (c)
60. भारत में संघीय बजटों में निम्न में से कौन सी रकम सबसे अधिक होती है?
(a) योजना व्यय (b) गैर-योजना व्यय
(c) आगम (रेवेन्यु) व्यय (d) पूँजी व्यय
Ans: (c)
61. आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?
(a) आय कर (Income Tax)
(b) व्यापार कर (Trade Tax)
(c) सीमा कर (Custom Duty)
(d) उक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
62. 1999-2000 की कीमतों पर भारतीय अर्थ व्यवस्था की वार्षिक संवृद्धि दर 2005-2006 के वर्ष में आंकी गई है−
(a) 8 तथा 9 प्रतिशत के मध्य
(b) 7 तथा 8 प्रतिशत के मध्य
(c) 6 तथा 7 प्रतिशत के मध्य
(d) 5 तथा 6 प्रतिशत के मध्य
Ans: (a)
63. बारहवें वित्त आयोग (12th Finance Commission) की सिफारिश के अनुसार केन्द्रीय सरकार के बाँटे जाने वाले करों में राज्यों का प्रतिशत हिस्सा है –
(a) 28.5 (b) 29.5
(c) 30.5 (d) 32.4
Ans: (c)
64. हिन्दू संवृद्धि दर का सम्बन्ध किस संवृद्धि दर से है?
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GDP)
(b) जनसंख्या (Population)
(c) खाद्यान्न (Food grains)
(d) प्रतिव्यक्ति आय (Per capita income)
Ans: (a)
65. यू. पी. ए. सरकार के भारत निर्माण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं है?
(a) ग्रामीण जलपूर्ति योजना (b) सिंचाई लाभ कार्यक्रम
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण (d) सर्व शिक्षा अभियान
Ans: (d)
66. गत दशक में भारत में निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसने सबसे अधिक सीधा विदेशी निवेश (FDI) अन्तर्वाह (Inflows) आकर्षित किया है?
(a) उर्वरक छोड़ कर अन्य रासायनिक
(b) सेवा क्षेत्र
(c) खाद्य संसाधन (Food processing)
(d) दूर संचार (Telecommunication)
Ans: (d)
67. श्रम गहन उद्योग (Labour intensive industry) वह है जहाँ-
(a) कठिन मानव श्रम की आवश्यकता होती है
(b) श्रमिकों को पर्याप्त मजदूरी दी जाती है
(c) अधिक श्रमिकों को रखा जाता है
(d) श्रमिकों को सुविधाएँ उपलब्ध होती हैं
Ans: (c)
68. यदि सम्पूर्ण जहा़ज किराए पर लिया जाता है तो जहा़जी कम्पनी जारी करती है –
(a) जहा़जी आदेश (b) चार्टर पार्टी
(c) प्रवेश बिल (Bill of entry) (d) रेलवे रशीद
Ans: (b)
69. निम्नलिखित में से किस एक समिति ने उद्योग में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की संस्तुति की?
(a) आबिद हुसैन समिति (b) नरसिम्हन समिति
(c) नायक समिति (d) राकेश मोहन समिति
Ans: (a)
70. उत्तर प्रदेश में विशिष्ट आर्थिक जोन (Special Economic Zones) स्थापित किए जा रहे हैं-
(a) आगरा‚ कानपुर और नोयडा में
(b) आगरा‚ कानपुर और ग्रेटर नोयडा में
(c) मेरठ‚ मुरादाबाद‚ कानपुर और नोयडा में
(d) मुरादाबाद‚ कानपुर‚ नोयडा और ग्रेटर नोयडा में
Ans: (d)
71. विदेशी निगम शासित होते हैं –
(a) संसद के विशेष अधिनियम द्वारा
(b) भारत सरकार के विदेशी मंत्रालय के द्वारा
(c) भारतीय कंपनी अधिनियम‚ 1956 के द्वारा
(d) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं
Ans: (c)
72. भारत में राष्ट्रीय आय का प्राक्कलन किया जाता है –
(a) योजना आयोग द्वारा
(b) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा (C.S.O.)
(c) भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
(d) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन द्वारा
Ans: (b)
73. मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है?
(a) सेबी (b) आर.बी.आई
(c) वित्त मंत्रालय (d) योजना आयोग
Ans: (b)
74. भारत सरकार द्वारा 6 अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को (सितंबर‚ 2006) मिनी-रत्न का दर्जा प्रदत्त किया गया है। निम्न में से उसे चुनिए जो उक्त 6 में सम्मिलित नहीं है–
(a) भारत संचार निगम (b) इन्डियन टेलीफोन इन्डस्ट्रीज
(c) हिन्दुस्तान लेटेक्स (d) राष्ट्रीय इस्पात
Ans: (b)
75. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और उत्तर नीचे दिए हुए कूटों (Codes) की सहायता से दीजिए – करण (A) : पृथ्वी पर से चन्द्रमा के पृष्ठ का केवल एक फलक ही दिखाई देता है। कारण (R) : अपने अक्ष पर चन्द्रमा के घूर्णन का काल उसके पृथ्वी के चारों ओर घूमने के काल के बराबर होता है। कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans: (a)
76. किसी पिण्ड का भार (Weight of body) –
(a) पृथ्वी तल पर सब जगह समान होता है
(b) ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
(c) विषुवत रेखा पर अधिक होता है
(d) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है
Ans: (b)
77. प्रत्यावर्ती धारा (AC) को दिष्ट धारा (Direct current) में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं –
(a) इनवर्टर (b) रेक्टीफायर (c) ट्रान्सफार्मर (d) ट्रान्समीटर
Ans: (b)
78. एक भू-उपग्रह अपनी कक्ष में निरन्तर गति करता है। यह अपकेन्द्र बल (Centripetal force) के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है –
(a) उपग्रह को प्रेरित करने वाले रॉकेट इंजन से
(b) पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से
(c) सूर्य द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से
(d) उपग्रह द्वारा पृथ्वी पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से
Ans: (b)
79. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है –
(a) नाभिकीय विखण्डन (Nuclear Fission) के द्वारा
(b) आयतन (Ionisation) के द्वारा
(c) नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) के द्वारा
(d) ऑक्सीकरण (Oxidation) के द्वारा
Ans: (c)
80. निम्नतापी इंजनों (Cryogenic engines) का अनुप्रयोग किया जाता है –
(a) रॉकेटों में
(b) परमाणु भट्टी (Atomic reactors) में
(c) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों (Defrost refrigerators) में (d)अतिचालकता (Superconductivity) विषयक अनुसन्धानों में
Ans: (a)
81. ट्रान्सफार्मर प्रयुक्त होते हैं –
(a) AC को DC में बदलने के लिए
(b) DC को AC में बदलने के लिए
(c) DC वोल्टेज के उपचयन करने के लिए
(d) AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
Ans: (d)
82. सूची I और सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए – सूची I सूची II
A. उच्च वेग (High Velocity) 1. मैक
B. तरंग दैध्र्य (Wave length) 2. एंग्सट्राम
C. दबाव (Pressure) 3. पास्कल
D. ऊर्जा (Energy) 4. ़जूल कूट : A B C D A B C D
(a) 2 1 3 4 (b) 1 2 4 3
(c) 1 2 3 4 (d) 2 1 4 3
Ans: (c)
83. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो-
(a) उसका भार बढ़ जाता है
(b) उसका भार घट जाता है
(c) उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है
Ans: (b)
84. स्टेनलेस स्टील बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है –
(a) कार्बन (b) टिन
(c) क्रोमियम (d) एलुमिनियम
Ans: (c)
85. स्वचलित वाहन निर्वातक (Automobile exhaust) का सबसे आविषालु धातु प्रदूषक (Most toxic metal pollutant) है –
(a) कॉपर (Copper) (b) लेड (Lead)
(c) कैडमियम (Cadmium) (d) मरकरी (Mercury)
Ans: (b)
86. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) शुष्क बर्फ (Dry Ice) : ठोस कार्बन डाई आक्साइड
(b) मस्टर्ड गैस : रासायनिक युद्ध में प्रयुक्त होने वाले विषैला द्रव
(c) टेफ्लान : फ्लुओरीन युक्त बहुलक
(d) फुलरीन : फ्लुओरीन युक्त कार्बनिक यौगिक
Ans: (d)
87. प्रतिदीप्ति नली (Fluorescent Tube) में सर्वाधिक सामान्यत: प्रयोग होने वाली वस्तु हैं –
(a) सोडियम आक्साइड तथा आर्गन
(b) सोडियम वाष्प (Vapour) तथा नियोन
(c) पारा-वाष्प तथा आर्गन
(d) मरक्यूरिक आक्साइड तथा नियोन
Ans: (c)
88. .गर्म करने से विस्तारण (Expansion) –
(a) केवल ठोस पदार्थ में होता है
(b) पदार्थ का भार बढ़ा देता है
(c) पदार्थ का घनत्व घटा देता है
(d) सभी द्रव्यों और ठोस पदार्थों में समान दर से होता है
Ans: (c)
89. हम हल्दी (Turmeric) उसके पौधे के किस भाग से पाते हैं?
(a) तना (b) जड़ (c) फल (d) फूल
Ans: (a)
90. पेड़ की आयु का पता लगाया जा सकता है –
(a) पेड़ की पत्तियों की गणना करके
(b) उसके धड़ (Trunk) पर वलयों की संख्या (Number of rings) की गणना करके
(c) पेड़ की शाखाओं की गणना करके
(d) उस की ऊँचाई का माप करके
Ans: (b)
91. निम्नलिखित किस फसल में नील हरित शैवाल‚ मुख्यत: जैव-उर्वरक (Bio-fertiliser) के रूप में प्रयोग होते हैं?
(a) गेहूँ (b) चना (c) धान (d) सरसों
Ans: (c)
92. शरीर की वे कोशिकाएँ जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु हैं‚ उन्हें कहते हैं –
(a) बड कोशिकाएँ (Bud cells)
(b) रेड कोशिकाएँ (Red cells)
(c) मीसेन्जियल कोशिकाएँ (Mesangial cells)
(d) स्टेम कोशिकाएँ (Stem cells)
Ans: (d)
93. एक मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्ताधान (Transfusion) की आवश्यकता होती है किन्तु उसके रक्त समूह का परीक्षण करने का समय नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सा रक्त समूह उसे दिया जा सकता है?
(a) O + (b) O – (c) AB + (d) AB –
Ans: (b)
94. शाहतूश शाल बनाई जाती है –
(a) हुंगल के बालों से (b) चिंकारा के बालों से
(c) चिरु के बालों से (d) मेरिनों के बालों से
Ans: (c)
95. धान के खेत से निकलने वाली गैस है –
(a) इथेन (b) मिथेन
(c) नाइट्रोजन (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
96. सोयाबीन में नत्रजन स्थिरीकरण (Nitrogen fixation) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया है –
(a) राहिजोबियम लैग्यूमिनोसैरम (b) राहिजोबियम जैपोनिकम
(c) राहिजोबियम फैजियोलाई (d) राहिजोबियम ट्राईफोलाई
Ans: (b)
97. फसल लोगिंग विधि (Crop logging method) है –
(a) भूमि उर्वरता मूल्यांकन की
(b) फलोत्पादन के लिए पोषक तत्त्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
(c) फसलों के नुकसान को जानने की
(d) उर्वरकों की उपयोगिता परीक्षण की
Ans: (b)
98. फल पकने में सहायक हारमोन (Ripening hormone) है –
(a) जिबरेलिन (b) मार्फेक्टिन
(c) इथीलीन (d) आई.बी.ए.
Ans: (c)
99. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का दोत क्या होता है?
(a) सौर सेलें (b) लघुनाभिकीय रियेक्टर
(c) डाइनेमो (d) थर्मोपाइल
Ans: (a)
100. पर्यावरण से अभिप्राय है –
(a) भूमि‚ जल‚ वायु‚ पौधों एवं पशुओं की प्राकृतिक दुनिया जो इनके चारों ओर अस्तित्व में है
(b) उन सम्पूर्ण दशाओं का योग जो व्यक्ति को एक समय बिन्दु पर घेरे हुए होती है
(c) भौतिक‚ जैविकीय एवं सांस्कृतिक तत्वों की अन्त: क्रियात्मक व्यवस्था (Interacting system) जो अन्त: सम्बन्धित (Inter link) होते हैं
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
101. पर्यावरण अपकर्ष (Environmental degradation) से अभिप्राय है –
(a) पर्यावरणीय गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण
(b) मानवीय क्रिया कलापों से विपरीत परिवर्तन लाना
(c) परिस्थिकीय विभिन्नता के परिणाम स्वरूप परिस्थिकीय असन्तुलन
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
102.. वह प्राचीन स्थल जहाँ 60‚000 मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत-कथा का वाचन किया गया था‚ है –
(a) अहिच्छत्र (Ahichatra) (b) हस्तिनापुर
(c) काम्पिल्य (d) नैमिषारण्य (Naimisharanya)
Ans: (d)
103. चुनारगढ़ में अनूप वेदिका है जिनकी‚ वे हैं (The quaintest relic of Chunar Fort is the shrine of) –
(a) आदि शंकराचार्य (b) भर्तृहरि
(c) चैतन्य (d) रामानन्द
Ans: (b)
104. निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. नियोजन विभाग‚ उत्तर प्रदेश द्वारा हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार लखनऊ को सर्वाधिक विकसित पाया गया है।
2. “सेन्टर फॉर मीडिया स्टडी़ज” द्वारा कराए गए हाल ही के 20 राज्यों के अध्ययन में यह पाया गया है कि भारत में 2002 की अपेक्षा वर्ष 2005 में भ्रष्टाचार कम हुआ है।
3. भारत निर्माण योजना के अन्तर्गत‚ ग्रामीण गरीबों के लिए मकान बनाने का लक्ष्य ग्रामीण मकानों की कमी का 50% भी पूरा नहीं करेगा। सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए – कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) सभी तीनों
Ans: (d)
105. उत्तर प्रदेश में वह जनपद जिसकी साक्षरता प्रतिशत (Literacy percentage) सर्वाधिक है –
(a) औरैया है (b) गा़िजयाबाद है
(c) इटावा है (d) इलाहाबाद है
Ans: (a)
106. उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी है।
2. सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर ध्Eिायों की संख्या) यू.पी. की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था।
3. उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मण्डल हैं।
4. उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2001 जनगणना के अनुसार 60.1 था। सही उत्तर का चयन नीचे दिए गये कूट से कीजिए : कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3 और 4 (d) केवल 2 और 3
Ans: (b)
107. उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. जनगणना 2001 के अनुसार साक्षरता प्रतिशत 56.3 था।
2. आबादी का घनत्व 690 प्रति वर्ग कि.मी. है।
3. सर्वाधिक आबादी वाला जनपद (शहर) कानपुर है।
4. जनपद सीतापुर में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की आबादी है। सही उत्तर का चयन नीचे दिये गए कूट से कीजिए : कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4 (d) सभी चारों कथन
Ans: (c)
108. उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।
2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार कर दिया है।
3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र रु. 2400/- का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।
4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भरती किए जाएंगे। इन कथनों में –
(a) 1, 2, 3 और 4 सही हैं (b) 1, 3 और 4 सही हैं
(c) 1, 2 और 4 सही हैं (d) 1, 2 और 3 सही हैं
Ans: (d)
109. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – सूची I सूची II
A. बिरहा 1. भोजपुरी
B. क़जरी 2. अवधी
C. मल्होर 3. ब्रजी
D. रसिया 4. कौरवी कूट : A B C D A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 1 2 3 4
(c) 4 2 3 1 (d) 3 1 2 4
Ans: (a)
110. पिछले दो दशकों में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या में वृद्धि का कारण है –
(a) बढ़ती साक्षरता की दर
(b) स्वास्थ्य सुधार एवं बीमारियों पर नियन्त्रण
(c) सुधरती कृषि
(d) तेजी से शहरीकरण
Ans: (b)
111. यदि RUNNER को SUMMER कोड किया जाता है‚ तो WINTER का कोड होगा –
(a) XIMSER (b) VINTER (c) SINVER (d) VIOUER
Ans: (a)
112. P स्थित है O से 300 कि.मी. पूर्व की ओर‚ और Q स्थित है O से 400 कि.मी. उत्तर की ओर। R स्थित है ठीक Q और P के मध्य। Q और R के मध्य की दूरी है –
(a) 300 कि.मी. (b) 350 कि.मी.
(c) 250 कि.मी. (d) 250 2 कि.मी.
Ans: (c)
113. तैंतालीस (43) व्यक्ति एक कैन्टीन गए जो कोल्ड ड्रिंक “मा़जा” और “पेप्सी” बेचती है। यदि 18 व्यक्तियों ने केवल मा़जा लिया‚ 8 ने केवल पेप्सी ली और 5 ने कुछ नहीं लिया तो इनमें से कितनों ने दोनों ड्रिंक ली –
(a) 35 (b) 21 (c) 12 (d) 26
Ans: (c)
114. ऊपर दी गयी आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(a) 10 (b) 16 (c) 12 (d) 8
Ans: (c)
115. एक वर्ग के अन्तर 1 m अद्र्धव्यास का एक वृत्त खींचा गया है। जैसा कि ऊपर दिए गए चित्र में दिखाया गया है। छायित (शेडेड) अंश का m2 में क्षेत्रफल कितना है?
(a) 4 –π(b) 1 2 –π(c) 1 4 4 –π(d) 1 4 –π
Ans: (d)
116. एक चतुर्भज के कोण 1 : 4 : 2 : 3 के अनुपात में हैं। कोण क्रमश: हैं –
(a) 18o ; 72o ; 36o; 54o (b) 72o; 288o; 144o; 216o
(c) 36o; 144o; 72o; 108o (d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans: (c)
117. यदि 2 X + 3 Y = 10, तथा Y < 4, तब होगा −
(a) X > –1 (b) X < –1 (c) X > 0 (d) X < 0
Ans: (a)
118. राम ने अपनी यात्रा 9.00 बजे दिन 8 कि.मी. प्रति घंटा की चाल से प्रारम्भ की। हमीद उसी स्थान से उसी दिशा में 9.30 बजे दिन में 10 कि.मी./घंटा की चाल से चला। हमीद राम को पा लेता है –
(a) 11.00 बजे दिन में (b) 12.30 बजे दिन में
(c) 12.00 बजे दोपहर में (d) 11.30 बजे दिन में
Ans: (d)
119. A एक कार्य को 12 दिन में कर सकता है और B उसे 10 दिन में कर सकता है‚ तथा A, B और C साथ-साथ उसे 5 दिन में। C अकेला उसे कर सकता है –
(a) 17 दिन में (b) 27 दिनों में
(c) 60 दिनों में (d) 30 दिनों में
Ans: (c)
120. 14, 17, 34, 42 में से छोटी से छोटी कौन सी संख्या घटाई जाए कि प्रथम दोनों का अनुपात शेष दोनों के अनुपात के बराबर हो?
(a) 0 (शून्य) (b) 1 (c) 2 (d) 7
Ans: (c)
121. ऊपर दिए गए चित्र में एक शहर की आबादी दिखाई गयी है। यदि कुल आबादी 7,20,000 हो‚ तो शहर में जानवरों की संख्या होगी –
(a) 30,000 (b) 40,000
(c) 50,000 (d) 60,000
Ans: (d)
122. एक गोलाकार मार्ग‚ एक गोलाकार बाग के चारों ओर बना हुआ है। यदि आंतरिक वृत्त एवं बाहरी वृत्त की परिधियों (Circumference) का योग 88 मीटर हो तथा आंतरिक वृत्त की त्रिज्या (Radius) बाह्य वृत्त की त्रिज्या की एक तिहाई हो तो मार्ग की चौड़ाई होगी –
(a) 4 मीटर (b) 5 मीटर
(c) 6 मीटर (d) 7 मीटर
Ans: (d)
123. किसी नगर की 3,00,000 की जनसंख्या में 1,80,000 पुरुष हैं। 50% जनसंख्या साक्षर है। यदि 70% पुरुष साक्षर हों तो साक्षर महिलाओं की संख्या है –
(a) 20,000 (b) 24,000
(c) 30,000 (d) 34,000
Ans: (b)
124. एक वस्तु का क्रय मूल्य 100 रु. है। 50% छूट देने के बाद 50% लाभ हो इसके लिए वस्तु का बाजार मूल्य होगा –
(a) रु. 200/- (b) रु. 400/- (c) रु. 350/- (d) रु. 300/-
Ans: (d)
125. तीन वार्षिक परीक्षाओं में से‚ जिसमें प्रत्येक का कुल योगांक 500 है‚ एक विद्यार्थी की प्रथम व द्वितीय वार्षिक परीक्षाओं में औसत क्रमश: 45% व 55% अंक प्राप्त हुए। 60% का समग्र औसत प्राप्त करने के लिए तीसरी वार्षिक परीक्षा में उसे अंक प्राप्त करना है –
(a) 300 (b) 350 (c) 400 (d) 450
Ans: (c)
126. एक आदमी तीन माह के लिए एक बैंक से रु. 1200.00 क़र्ज लेता है। वह पाता है कि उसे रु. 1236.00 बैंक को लौटाना है। बैंक की ब्याज दर है –
(a) 3% (b) 6% (c) 12% (d) 24%
Ans: (c)
127. एक 80 मीटर ऊँचे गोल खम्भे पर एक बन्दर एक मिनट में 5 मीटर चढ़ता है और दूसरे मिनट ही 2 मीटर नीचे खिसक आता है। खम्भे के सिरे पर पहुँचने में बन्दर को समय लगेगा
(a) 51 मिनट (b) 54 मिनट (c) 58 मिनट (d) 61 मिनट
Ans: (a)
128. एक आदमी तीन दिन कार से यात्रा करता है। यह प्रतिदिन 10 घंटे चलता है। पहले दिन 45 कि.मी./घंटा की दर से‚ दूसरे दिन 40 कि.मी. / घंटा की दर से तथा तीसरे दिन 20 कि.मी./ घंटा की दर से यात्रा करता है। उसकी औसत गति थी –
(a) 30 कि.मी./घंटा (b) 35 कि.मी./घंटा
(c) 38 कि.मी./घंटा (d) 40 कि.मी./ घंटा
Ans: (b)
129. एक आदमी दो दिन कार्य करने के पश्चात् एक दिन विश्राम करता है‚ पुन: दो दिन कार्य करने के बाद एक दिन विश्राम करता है तथा यह क्रम चलता रहता है। प्रतिदिन कार्य करने पर उसे रु. 100/- मिलते हैं। सोमवार से लेकर शनिवार तक वह कमा लेगा –
(a) 200 रु. (b) 300 रु. (c) 400 रु. (d) 500 रु.
Ans: (c)
130. एक आयताकार लॉन जिसकी लम्बाई तथा चौड़ाई क्रमश: x तथा y मीटर है चारों ओर 2 मीटर चौड़े बजरी पथ से घिरा है। इस पथ का कुल क्षेत्रफल होगा –
(a) 2x +2y+4 (b) 2x+2y+8
(c) 4x + 4y+ 8 (d) 4x+4y + 16
Ans: (d)
131. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज. डब्लू. बुश व भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के द्वारा हस्ताक्षरित नाभिकीय समझौते के अनुसार भारत अपने नाभिकीय रिएक्टरों में से कितनों को अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण (IAEA) के निरीक्षण (Inspection) के दायरे में लाने हेतु सहमत हुआ है?
(a) 10 (b) 12 (c) 14 (d) 16
Ans: (c)
132. निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा दिसम्बर‚ 2005 में जवाहर लाल नेहरु नगरीय नवीकरण मिशन प्रारम्भ किया गया।
2. मिशन की प्रारम्भिक संग्रह निधि एक लाख करोड़ रुपया होगी।
3. प्रथमत: 28 राज्यों की राजधानियों को इस मिशन का लाभ मिलेगा।
4. मिशन का उद्देश्य नगरीय गरीब व्यक्तियों को कार्य के बदले खाद्यान्न देना है। उक्त में से कौन कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1 और 3 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1, 2 और 3 (d) सभी चारों
Ans: (b)
133. निम्न में से किसको “वल्र्ड सिटी़जनशिप एवार्ड” 2006 प्रदत्त किया गया है?
(a) कोफी अन्नान (b) जिमी कार्टर
(c) बिल क्लिंटन (d) रोनॉल्ड रीगन
Ans: (c)
134. हाल ही में किसको “इन्दिरा गाँधी एवार्ड फॉर नेशनल इन्टीग्रेशन” 2005 से सम्मानित किया गया है?
(a) बिसमिल्लाह खाँ (b) ज्योति बसु
(c) ़जावेद अख्तर (d) महेश भट्ट
Ans: (c)
135. किन देशों के प्रतिनिधियों द्वारा “टीश्वाने डेक्लेरेशन” (Tshwane Declaration) हस्ताक्षरित किया गया है?
(a) भारत और दक्षिण अफ्रीका
(b) भारत और ब्रा़जील
(c) भारत‚ ब्रा़जील और दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत और म्यानमार
Ans: (a)
136. निम्न में से किन्हें नोबेल पुरस्कार 2006 चिकित्सा (Medicine), प्राप्त हुआ है?
(a) ़जान सी. मैथर और जार्ज.एफ. स्नूट
(b) क्रेग सी. मेलो और एन्ड्रियू .जेड फायर
(c) स्टीवेन बून और कर्टिस कपूर
(d) रोगर कोर्नबर्ग
Ans: (b)
137. “सूचना का अधिकार अधिनियम‚ 2005” के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और उसे चुनिए जो प्रावधानित नहीं है अथवा विशिष्ट रूप से विमुक्त है –
(a) यह जम्मू-कश्मीर राज्य में लागू नहीं है
(b) आवेदक जो सूचना हेतु अनुरोध करता है उसे सूचना माँगे जाने के कारणों को देना होगा
(c) मुख्य सूचना आयुक्त का हटाया जाना
(d) प्रत्येक सूचना आयुक्त अपने पद पर 5 वर्ष की अवधि या जब वह पैंसठ वर्ष की आयु का हो जाए‚ दोनों में से जो पहले हो‚ तक पद पर बना रहेगा।
Ans: (b)
138. निम्न में से कौन सा दायित्व “ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम‚ 2005” के अन्तर्गत ग्राम सभा का नहीं है?
(a) ग्राम पंचायत को परियोजनाओं की संस्तुति करना और सम्भावित कार्यों की सूची बनाना
(b) कार्य के लिए प्रार्थना पत्र प्राप्त करना और उस की प्राप्ति तिथि अंकित करते हुए जारी करना
(c) ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों के निष्पादन का अनुश्रवण करना
(d) ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कार्य हेतु ली गई सभी परियोजनाओं का नियमित रूप से सामाजिक अंकेक्षण (Audit) करना
Ans: (d)
139. निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. प्रथम पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन‚ सिंगापुर में दिसंबर‚ 2005 में हुआ था।
2. शिखर सम्मेलन में पूर्वी एशिया क्षेत्र के भारत सहित 16 देशों ने भाग लिया था। उक्त कथनों में से कौन सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न 2
Ans: (d)
140. निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. 93वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस जनवरी‚ 2006 में हैदराबाद (ए.पी.) में हुई थी।
2. डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन इस अधिवेशन में भारतीय विज्ञान एवार्ड 2004 के प्रथम प्राप्त कत्र्ता थे। उक्त में से कौन कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न 2
Ans: (a)
141. दक्षिण अमेरिका के 180 वर्ष के इतिहास में इस के किसी देश ने पहली बार वामपंथी नेता को अपना राष्ट्रपति चुना है। वे देश कौन है?
(a) वेनेज्युला (b) अर्जेन्टाइना (c) युरुगुवे (d) बोलीविया
Ans: (d)
142. राष्ट्रपति ए.पी. जे. अब्दुल कलाम ने कुछ देशों की यात्रा की। उनमें एक देश ऐसा है जिसकी यात्रा भारत के किसी राष्ट्रपति ने पहली बार की। इनमें वह कौन सा देश है?
(a) मारीशस (b) दक्षिण अफ्रीका (c) म्यानमार (d) इनमें कोई नहीं
Ans: (c)
143. अन्तरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ जिसे 4 जुलाई‚ 2006 को अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया‚ के ईंधन टैंक को भरा गया था –
(a) केवल द्रव हाइड्रोजन से
(b) केवल द्रव ऑक्सीजन से
(c) द्रव हाइड्रोजन तथा द्रव आक्सीजन के मिश्रण से
(d) द्रव हाइड्रोजन‚ द्रव आक्सीजन तथा द्रव हीलियम के मिश्रण से
Ans: (c)
144. निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन संघ कुआलालम्पुर में स्थित है।
2. संघ ने भारत के पक्ष में निर्णय यह लिया है कि वर्ष 2009 में होने वाली विश्व बैडमिन्टन प्रतियोगिता भारत की मेजबानी में होगी। उक्त में से कौन कथन सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) न तो 1 और न 2
Ans: (c)
145. भारत के एक अग्रणी बल्लेबाज के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. इन्होंने टेस्ट मैचों में 8000 से अधिक रन बनाए हैं।
2. इन्होंने लगातार चार शतक पूरे किये हैं।
3. इन्होंने पाँच मैचों में 200 या अधिक रन बनाए हैं।
4. किसी भी भारतीय खिलाड़ी की अपेक्षा सर्वाधिक कैच लिए हैं। वह कौन है?
(a) सुनील गावस्कर (b) सचिन तेन्दुलकर
(c) राहुल द्रविड (d) सौरव गाँगुली
Ans: (c)
146. दिनांक 3 जुलाई‚ 2006 को ल्हासा रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन चली। वह जब तिब्बत के घास के मैदान के सबसे ऊँचाई वाले बिन्दु से गुजरी तब कई यात्री तुंगीय बीमारी को दूर करने के लिए निम्न में से किसके लिए दौड़े?
(a) मिनरल वाटर की बोतल के लिए
(b) प्रदूषण निस्पंदन मास्क (Pollution filter mask) के लिए
(c) ऑक्सीजन मास्क के लिए
(d) कोल्ड ड्रिंक की बोतल के लिए
Ans: (c)
147. भारत में “श्वेत क्रान्ति का जनक” कौन है?
(a) एम.एस. स्वामिनाथन् (b) वी. कुरिएन
(c) के. एन. बहल (d) बी.पी. पाल
Ans: (b)
148. डी. एन.ए. फिंगर प्रिन्टिंग केन्द्र स्थित है –
(a) नई दिल्ली में (b) बंगलौर में (c) पुणे में (d) हैदराबाद में
Ans: (d)
149. निम्नलिखित में से किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया है?
(a) लियाकत अली खाँ (b) एम.ए. जिन्ना
(c) खान अब्दुल गफ्फार खाँ (d) मोहम्मद इकबाल
Ans: (c)
150. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए – सूची I सूची II
A. लच्छू महाराज 1. ध्रुपद
B. फैया़ज खान 2. गजल
C. सिद्धेश्वरी देवी 3. कथक
D. तलत महमूद 4. ठुमरी कूट : A B C D A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 3 1 4 2
(c) 1 2 3 4 (d) 2 3 1 4
Ans: (b)
0 Comments