UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 2007

1. `आर्य’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है ─
(a) श्रेष्ठ (b) विद्वान
(c) पुरोहित (d) योद्धा
Ans: (a)


2. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं ─
(a) पतंजलि (b) योगी गोरखनाथ
(c) स्वामी रामदेव (d) शंकराचार्य
Ans: (a)


3. मगध के किस प्रारम्भिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं स्वयं इसी कारण वश अपने पुत्र द्वारा मारा गया?
(a) बिम्बिसार (b) अजातशत्रु
(c) उद्‌यन (d) नागदशक
Ans: (b)


4. `मनु स्मृति’ मुख्यतया सम्बन्धित है ─
(a) समाज-व्यवस्था से (b) कानून से
(c) अर्थशास्त्र से (d) राज्य-कार्य पद्धति से
Ans: (a)


5. हर्ष के दरबार में ह्वेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
(a) ताई सुंग (b) तुंग-कुआन
(c) कू येन-बू (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (d)


6. `अकबरनामा’ किसने लिखा?
(a) अब्दुर रहीम खानखाना (b) फैजी
(c) अब्दुल कादिर बदायूँनी (d) अबुल फजल
Ans: (d)


7. किसके प्रशासन काल में `स्थायी बन्दोबस्त’ प्रारम्भ किया गया था?
(a) वारेन हेस्टिंग्ज (b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) सर जॉन शोर (d) लॉर्ड वेलेजली
Ans: (b)


8. लार्ड मैकाले सम्बन्धित है ─
(a) सेना के सुधार से (b) सती प्रथा की समाप्ति से
(c) अंग्रेजी शिक्षा से (d) स्थायी बन्दोबस्त से
Ans: (c)


9. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए─
(A) अमृतसर घटना (B) चौरीचौरा घटना
(C) चम्पारन आन्दोलन (D) मोपला विद्रोह कूट :
(a) A, B, C, D (b) B, A, C, D
(c) C, A, D, B (d) C, A, B, D
Ans: (c)


10. 14 जून‚ 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। इस अधिवेशन के अध्यक्ष थे ─
(a) राजेन्द्र प्रसाद (b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) आचार्य जे. बी. कृपलानी (d) जवाहर लाल नेहरू
Ans: (c)


11. किसने कहा था‚ “मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रत्येक प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के कफन में एक कील सिद्ध होगा”?
(a) लाला लाजपत राय (b) भगत सिंह
(c) चन्द्रशेखर आजाद (d) बालगंगाधर तिलक
Ans: (a)


12. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी?
(a) सर सैय्यद अहमद खान (b) सर मुहम्मद इकबाल
(c) सर आगा खान (d) नवाब सलीमुल्ला खान
Ans: (d)


13. सुभाष चन्द्र बोस के त्यागपत्र देने के बाद किसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया?
(a) अबुल कलाम आजाद (b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) पट्टाभि सीतारमैय्या (d) वल्लभ भाई पटेल
Ans: (b)


14. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा सम्बन्ध था?
(a) भारतीय महिलायें (b) भारतीय मजदूर वर्ग
(c) भारतीय कृषक वर्ग (d) भारतीय दलित वर्ग
Ans: (d)


15. “द इण्डियन स्ट्रगल” नामक प्रसिद्ध पुस्तक किसने लिखी?
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लाजपत राय (d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans: (d)


16. अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) श्रीमती एनी बेसेन्ट (b) श्रीमती सरोजनी नायडू
(c) श्रीमती नलिनी सेनगुप्ता (d) अरुणा आसफ अली
Ans: (a)


17. “यहां (भारत में) एक क्रान्ति होने जा रही है और हमें जल्दी से चले जाना चाहिए।” यह किसने कहा?
(a) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स (b) लॉर्ड पैथिक लारेन्स
(c) लॉर्ड वेवल (d) ए. वी. एलेक्जैण्डर
Ans: (a)


18. महात्मा गाँधी द्वारा चलाया गया प्रथम जन-आन्दोलन था ─
(a) असहयोग आन्दोलन (b) नमक आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन (d) नील आन्दोलन
Ans: (a)


19. निम्नलिखित राज्यों में से किसकी सर्वाधिक तटरेखा है?
(a) गुजरात (b) महाराष्ट्र
(c) केरल (d) तमिलनाडु
Ans: (a)


20. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है ─
(a) तराई (b) दून
(c) खादर (d) भाबर
Ans: (a)


21. सिलवासा राजधानी है ─
(a) दमन एवं दीव की (b) दादरा एवं नगर हवेली की
(c) लक्षद्वीप की (d) अरुणाचल प्रदेश की
Ans: (b)


22. पोर्ट ब्लेयर के समीप की प्रसिद्ध ब्लेयर प्रवाल भित्ति मृत हो रही है ─
(a) अत्यधिक मत्स्यन के कारण
(b) अत्यधिक जहाजरानी के कारण
(c) भूमण्डलीय उष्मन के कारण
(d) लकड़ी के बुरादे के अत्यधिक क्षेपण के कारण
Ans: (c)


23. नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है ─
(a) विन्ध्य पर्वत (b) सतपुड़ा श्रेणियां
(c) राजमहल पहाड़ियां (d) अरावली पहाड़ियां
Ans: (b)


24. मक्के की खेती की जा सकती है ─
(a) खरीफ के मौसम में (b) रबी के मौसम में
(c) जायद के मौसम में (d) वर्ष भर
Ans: (d)


25. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्र है –
(a) असम राज्य में (b) पश्चिमी बंगाल राज्य में
(c) बिहार राज्य में (d) मेघालय राज्य में
Ans: (b)


26. केसर की सबसे अधिक मात्रा उत्पन्न होती है –
(a) पूर्वोत्तर पहाड़ियों में (b) काश्मीर में
(c) केरल में (d) गोवा में
Ans: (b)


27. कथन (A) : भारत चाय का महत्वपूर्ण निर्यातक देश है। कारण (R) : भारत में चाय की घरेलू खपत बहुत कम है। नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए : कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (c)


28. निम्नलिखित नदी घाटी परियोजनाओं में से किस एक का लाभ एक से अधिक राज्य को प्राप्त होता है?
(a) चम्बल घाटी परियोजना (b) मयूराक्षी परियोजना
(c) शारावती परियोजना (d) हीरा कुण्ड परियोजना
Ans: (*)


29. जादुगुडा प्रसिद्ध है ─
(a) लौह अयस्क के लिए (b) मैगनीज के लिए
(c) सोने के लिए (d) यूरेनियम के लिए
Ans: (d)


30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है?
(a) कांडला (b) चेन्नई
(c) पारादीप (d) मुम्बई
Ans: (b)


31. पृथ्वी की जुड़वां बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है ─
(a) बुध (b) शुक्र
(c) मंगल (d) प्लूटो
Ans: (b)


32. भूमध्यरेखा के निकट किस तरह के वन पाये जाते हैं?
(a) पतझड़ी वन (b) शंकुधारी वन
(c) घास स्थल वन (d) उष्ण कटिबंधीय वन
Ans: (d)


33. ड्राकेन्सबर्ग पर्वत है ─
(a) बोत्सवाना में (b) नामीबिया में
(c) दक्षिण अफ्रीका में (d) जाम्बिया में
Ans: (c)


34. किम्बरले प्रसिद्ध है ─
(a) स्वर्ण खनन के लिए (b) हीरा के खनन के लिए
(c) इस्पात उद्योग के लिए (d) ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए
Ans: (b)


35. ‘डोनबास’ क्षेत्र प्रसिद्ध है ─
(a) लोह अयस्क के लिए (b) कोयला के लिए
(c) ताम्र अयस्क के लिए (d) सोने के लिए
Ans: (b)


36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक-युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) अम्मान ─ जोर्डन
(b) बिश्केक ─ ताजिकिस्तान
(c) उलन बटोर ─ मंगोलिया
(d) सनाइया ─ यमन
Ans: (b)


37. निम्नलिखित वर्षों में से किस एक वर्ष को भारतीय जनसंख्या के इतिहास में महान विभाजक वर्ष कहा जाता है?
(a) 1921 (b) 1935
(c) 1947 (d) 1951
Ans: (a)


38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(1) क्षेत्रफल में छत्तीसगढ़‚ पश्चिम बंगाल से बड़ा है।
(2) जनगणना 2001 के अनुसार पश्चिम बंगाल की जनसंख्या छत्तीसगढ़ की जनसंख्या से अधिक है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) दोनों (1) एवं (2) (d) न तो (1) न ही (2)
Ans: (c)


39. भारत में नगरीकरण से ─
(a) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों घटी हैं।
(b) केवल जन्म दर घटी है‚ मृत्यु दर नहीं।
(c) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों बढ़ी हैं।
(d) जन्म दर एवं मृत्यु दर दोनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
Ans: (a)


40. भारत में नगरीय जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धि (प्रतिशत में) पायी गयी ─
(a) 1961-71 में (b) 1971-81 में
(c) 1981-91 में (d) 1991-2001 में
Ans: (a)


41. मानवीय जनसंख्या के श्रेष्ठतर जीवनयापन के लिए‚ निम्न में से कौन-सा कदम सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है?
(a) वनरोपण
(b) खनन कार्य पर रोक
(c) वन्य-वस्तुओं का संरक्षण
(d) प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग को कम करना
Ans: (d)


42. भारतीय राज्यों में सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या है ─
(a) असम व त्रिपुरा में (b) केरल व तमिलनाडु में
(c) मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में (d) उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में
Ans: (c)


43. भारत में निम्नलिखित राज्यों को नगरीकरण की दृष्टि से अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. पश्चिम बंगाल 2. तमिलनाडु
3. महाराष्ट्र 4. गुजरात सही उत्तर का चयन निम्न कूट का प्रयोग करते हुए कीजिए : कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 2, 1 (d) 4, 3, 2, 1
Ans: (b)


44. वह कौन राष्ट्रवादी नेता था जो 1925 में केन्द्रीय विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया?
(a) मोती लाल नेहरू (b) विट्ठल भाई पटेल
(c) वल्लभ भाई पटेल (d) सी. आर. दास
Ans: (b)


45. कथन (A) : भारतीय संविधान अर्ध-संघात्मक है। कारण (R) : भारतीय संविधान न तो संघात्मक है और न ही एकात्मक। सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट का प्रयोग करते हुए कीजिए─ कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है तथा (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (a)


46. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तर्गत सम्पत्ति का अधिकार है एक ─
(a) मौलिक अधिकार (b) वैधानिक अधिकार
(c) नैतिक अधिकार (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


47. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?
(a) विधि के समक्ष समानता
(b) अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का अधिकार
(c) प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Ans: (b)


48. लोकसभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है ─
(a) प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा।
(b) यदि लोकसभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे।
(c) यदि लोकसभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले लें।
(d) यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करें।
Ans: (b)


49. कोई विधेयक ‘धन विधेयक’ है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति (b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) वित्त सचिव (d) वित्त मंत्री
Ans: (b)


50. केन्द्र व राज्यों के मध्य वित्त का बँटवारा किया जाता है ─
(a) वित्त मंत्रालय की सिफारिश पर (b) वित्त आयोग की सिफारिश पर
(c) रिजर्व बैंक की सिफारिश पर (d) नाबार्ड की सिफारिश पर
Ans: (b)


51. `गरीबी उन्मूलन’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था?
(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना (b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(c) पंचम पंचवर्षीय योजना (d) छठी पंचवर्षीय योजना
Ans: (c)


52. भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्त्व उसके निम्नांकित में से किस योगदान से जाना जाता है?
(a) राष्ट्रीय आय तथा रोजगार
(b) औद्योगिक विकास तथा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
(c) खाद्यान्न आपूर्ति
(d) उपरोक्त सभी से
Ans: (d)


53. भारत को राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया ─
(a) विलियम डिग्बई द्वारा (b) दादाभाई नौरोजी द्वारा
(c) एम. जी. रानाडे द्वारा (d) वी. के. आर. वी. राव द्वारा
Ans: (b)


54. आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड निम्न में से किस उद्देश्य के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है?
(a) पते का प्रमाण (b) पहचान का प्रमाण
(c) पंजीकृत करदाता का प्रमाण (d) जन्मतिथि का प्रमाण
Ans: (a)


55. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था आधारित है ─
(a) गांधीवादी व्यवस्था पर (b) समाजवादी व्यवस्था पर
(c) पूंजीवादी व्यवस्था पर (d) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर
Ans: (d)


56. विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम पारित किया गया ─
(a) मई 2005 में (b) फरवरी 2005 में
(c) मई 2006 में (d) फरवरी 2006 में
Ans: (a)


57. भारतीय कृषि में निम्न उत्पादकता का कारण है ─
(a) आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना
(b) जोत का छोटा आकार
(c) उत्पादन की पिछड़ी तकनीक
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


58. भारत सरकार ने 14 बड़े व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण सर्वप्रथम किया ─
(a) वर्ष 1956 में (b) वर्ष 1959 में
(c) वर्ष 1969 में (d) वर्ष 1971 में
Ans: (c)


59. भारतीय रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता के प्रश्न का परीक्षण जिस समिति के द्वारा किया गया वह है ─
(a) वाघुल समिति (b) रंगराजन समिति
(c) तारापोर समिति द्वितीय (d) हाशिम समिति
Ans: (c)


60. इरडा (IRDA) नियमन करती है ─
(a) बैंकिंग कम्पनियों का (b) बीमा कम्पनियों का
(c) फुटकर व्यापार का (d) उपरोक्त में किसी का नहीं
Ans: (b)


61. हाल के वर्षों में भारतीय रुपया निम्न में से किस मुद्रा के मुकाबले मजबूत हुआ है?
(a) येन (b) यूरो (c) डॉलर (d) पाउन्ड स्टर्लिंग
Ans: (c)


62. निम्न में से कौन-सा देश भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझीदार है?
(a) यू. के. (b) यू. एस. ए.
(c) कनाडा (d) जापान
Ans: (b)


63. रेफ्रीजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है-
(a) 4C (b) 8C (c) 0C (d) 10C
Ans: (a)


64. स्वचालित कलाई घड़ियों में ऊर्जा मिलती है ─
(a) करचल ऐंठन से (b) बैटरी से
(c) द्रव क्रिस्टल से (d) हमारे हाथ के विभिन्न संचलन से
Ans: (d)


65. थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो ─
(a) ऊष्मा मापता है।
(b) तापक्रम मापता है।
(c) किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है।
(d) किसी निकाय का दाब स्वनियंत्रित करता है।
Ans: (c)


66. प्रेशर कूकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि ─
(a) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है।
(b) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है।
(c) पानी 100C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है।
(d) कुकर के अन्दर संवाहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं।
Ans: (b)


67. गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि─
(a) वे अपने ऊपर पड़ने वाली सारी ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं।
(b) वे शरीर से स्थानान्तरित होने वाली सारी ऊष्मा को विकिरित कर देते हैं।
(c) वे पसीना सोख लेते हैं।
(d) वे आंखों को शीतलता प्रदान करते हैं।
Ans: (a)


68. तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए ─
(a) आधार सिरे से (b) सजीव सिरे से
(c) उदासीन सिरे से (d) किसी भी सिरे से
Ans: (a)


69. कथन (A) : खतरे का सिगनल लाल रंग का बनाया जाता है। कारण (R) : लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है। सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिए─ कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (a)


70. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) एयर-कन्डीशनर और एयर-कूलर दोनों तापक्रम नियंत्रित करते हैं।
(b) एयर-कन्डीशनर और एयर-कूलर दोनों आर्द्रता नियंत्रित करते हैं।
(c) एयर-कन्डीशनर आर्द्रता नियंत्रित करता है परन्तु एयर-कूलर आर्द्रता नियंत्रित नहीं करता है।
(d) दोनों वायु की गति नियंत्रित करते हैं।
Ans: (b)


71. जब टी. वी. का स्विच ऑन किया जाता है तो
(a) श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते हैं।
(b) श्रव्य तुरन्त सुनाई देता है लेकिन दृश्य बाद में दिखाई देता है‚ क्योंकि दृश्य को कुछ अभ्यास समय चाहिए।
(c) दृश्य तुरन्त प्रारम्भ हो जाता है लेकिन श्रव्य बाद में सुनाई देता है‚ क्योंकि ध्वनि प्रकाश की अपेक्षा कम वेग से चलती है।
(d) यह T.V. के ब्रान्ड पर निर्भर करता है।
Ans: (b)


72. निम्नलिखित में कौन एक अणु-परमाणुक कण नहीं है?
(a) न्यूट्रॉन (b) प्रोटॉन
(c) ड्यूट्रॉन (d) इलेक्ट्रॉन
Ans: (c)


73. निम्नलिखित में विश्व (UNIVERSE) में कौन सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्त्व है?
(a) हाइड्रोजन (b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन (d) कार्बन
Ans: (a)


74. मूत्रालयों के पास प्राय: नाक में चुभने वाली गंध का कारण है─
(a) सल्फर-डाई-ऑक्साइड (b) क्लोरीन
(c) अमोनिया (d) यूरिया
Ans: (c)


75. सोडियम वाष्प लेम्प प्राय: सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि ─
(a) यह सस्ते होते हैं
(b) इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूँदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता।
(c) यह आंखों के लिए शीतल हैं।
(d) यह चमकदार रोशनी देते हैं।
Ans: (b)


76. पॉलीथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता‚ क्योंकि वे बनी होती हैं ─
(a) न टूटने वाले अणुओं से (b) अकार्बनिक यौगिकों से
(c) पॉलीमर से (d) प्रोटीन से
Ans: (c)


77. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है?
(a) माइक्रोज (b) लैक्टोज
(c) सुक्रोज (d) कैरोटिन
Ans: (b)


78. सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्र से दूर रखना किसके उन्मूलन में सहायक है?
(a) मलेरिया के (b) जापानी ऐन्सेफालाइटीज के
(c) फीलपाँव के (d) पोलियो के
Ans: (b)


79. निम्न में से किसके जाँचने के लिए ELISA टेस्ट किया जाता है?
(a) मधुमेह को (b) तपेदिक को
(c) AIDS को (d) सूजाक को
Ans: (c)


80. रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है ─
(a) टैकोमीटर (b) स्फिग्नोमैनोमीटर
(c) ऐक्टीमीटर (d) बैरोमीटर
Ans: (b)


81. सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है ─
(a) 98.4F (b) 98F
(c) 98.8F (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)


82. किस तत्त्व की कमी से घेंघा रोग हो जाता है ?
(a) नाइट्रोजन (b) कैल्शियम
(c) आयोडीन (d) फास्फोरस
Ans: (c)


83. ‘महाधान’ (सुपर राइस) विकसित किया –
(a) एम. एस. स्वामीनाथन ने (b) जी. एस. खुश ने
(c) एन. ई. बोरलॉग ने (d) पी. के. गुप्ता ने
Ans: (b)


84. आम की बीज रहित प्रजाति है ─
(a) रत्ना (b) बॉम्बे ग्रीन (c) कृष्णा भोग (d) सिन्धु
Ans: (d)


85. पीत क्रान्ति संबंधित है उत्पादन से ─
(a) खाद्यान्न के (b) मत्स्य के
(c) तिलहन के (d) दुग्ध के
Ans: (c)


86. पहला कम्प्यूटर बनाया गया था ─
(a) बिल गेट्‌स द्वारा (b) बिल क्लिंटन द्वारा
(c) चार्ल्स बैबेज द्वारा (d) मार्कोनी द्वारा
Ans: (c)


87. आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु-रूप-करण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से ─
(a) ट्रान्जिस्टर (b) समाकलित परिपथ चिप्स
(c) नैनो पदार्थ (d) अति-संचालक
Ans: (b)


88. संगणकों के आई. सी. चिप्स प्राय: बने होते हैं ─
(a) लेड के (b) क्रोमियम के
(c) सिलिकान के (d) सोने के
Ans: (c)


89. जार्विक-7 क्या है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक पैर (b) पेस मेकर
(c) कृत्रिम हृदय (d) कृत्रिम आँख
Ans: (c)


90. धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है –
(a) सीता अशोक (b) महुआ
(c) पॉपलर (d) नीम
Ans: (a)


91. किसी जल क्षेत्र में बी. ओ. डी. की अधिकता संकेत देती है कि उसका जल ─
(a) खनिज प्राप्त कर रहा है (b) गैस प्राप्त कर रहा है
(c) सीवेज से प्रदूषित हो रहा है (d) एट्रोफिक है
Ans: (c)


92. उत्तर प्रदेश में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा है ─
(a) 63.5 वर्ष (b) 60 वर्ष
(c) 58.5 वर्ष (d) 57 वर्ष
Ans: (a)


93. `हिन्डालको’ (HINDALCO) स्थापित है ─
(a) राबर्ट्‌गंज में (b) रेनूकूट में
(c) मोदीनगर में (d) गोंडा में
Ans: (b)


94. उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला महोबा है।
(b) न्यूनतम साक्षरता वाला जिला श्रावस्ती है।
(c) न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला बदायूँ है।
(d) सर्वाधिक क्षेत्र वाला जिला खीरी है।
Ans: (c)


95. निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर नहीं है?
(a) गेहूँ (b) जौ
(c) गन्ना (d) चावल
Ans: (d)


96. अर्जुन बांध नहर से उत्तर प्रदेश का लाभान्वित जिला है ─
(a) एटा (b) इटावा
(c) गोरखपुर (d) हमीरपुर
Ans: (d)


97. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है‚ वह है ─
(a) 5 वर्ष तक (b) 7 वर्ष तक
(c) 12 वर्ष तक (d) 14 वर्ष तक
Ans: (d)


98. उत्तर प्रदेश उद्योग बन्धु योजना का उद्देश्य है –
(a) उत्तर प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात को प्रोत्साहित करना।
(b) औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना।
(c) औद्योगिक श्रमिकों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना।
(d) व्यावसायिक प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करना।
Ans: (b)


99. जनगणना 2001 के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है ─
(a) आजमगढ़ (b) देवरिया
(c) जौनपुर (d) प्रतापगढ़
Ans: (a)


100. सूची – I और सूची – II को सुमेलित कीजिए। सही उत्तर का चयन सूची के नीचे दिए गये कूट से कीजिए ─ सूची – I (मेले) सूची -II (आयोजन स्थल)
A. बटेश्वर 1. बाराबंकी
B. देवा 2. मेरठ
C. हरिदास जयन्ती 3. आगरा
D. नौचन्दी 4. वृन्दावन कूट : A B C D A B C D
(a) 3 2 1 4 (b) 2 1 4 3
(c) 1 4 2 3 (d) 3 1 4 2
Ans: (d)


101. महर्षि वाल्मीकि आश्रम स्थापित है ─
(a) श्रावस्ती में (b) बिठूर में
(c) काल्पी में (d) उपरोक्त में से कहीं नहीं
Ans: (b)


102. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भण्डार की खोज की गयी है?
(a) बाँदा (b) ललितपुर
(c) सोनभद्र (d) हमीरपुर
Ans: (b)


103. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है ─
(a) मथुरा में (b) सिंगरौली में
(c) नरौरा में (d) अलीगढ़ में
Ans: (c)


104. भारत में रेल डिब्बे बनाने के एक नये कारखाने की स्थापना जिस शहर में की जा रही है वह है ─
(a) अमेठी (b) रायबरेली
(c) सहरसा (d) सीवान
Ans: (b)


105. चरकुला प्रमुख लोक नृत्य है ─
(a) बुन्देलखण्ड का (b) बृजभूमि का
(c) अवध का (d) उपरोक्त में से कहीं का नहीं
Ans: (b)


106. उत्तर प्रदेश शासन ने “संगीत रत्न पुरस्कार” जिसकी स्मृति में प्रारम्भ किया वे हैं ─
(a) उस्ताद रशीद अहमद (b) उस्ताद निसार हुसैन खां
(c) उस्ताद बिस्मिल्ला खां (d) पंडित रविशंकर
Ans: (c)


107. माना कि 10‚ 20‚ 31, A, 56‚ 70 एक श्रेणी है तो A का मान होगा ─
(a) 42 (b) 43
(c) 44 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


108. यदि कोड 3, 4, 5 तथा 6 का अर्थ क्रमश: 0, 4, 10, 18 है तो कोड 7 का अर्थ होगा ─
(a) 21 (b) 28
(c) 36 (d) 42
Ans: (b)


109. निम्न श्रेणी में अन्तिम संख्या क्या होगी‚ बताइए ─ 12‚ 6‚ 18‚ 9‚ 26‚ 13‚ 36‚ 18 ?
(a) 46 (b) 48
(c) 50 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


110. 70 व्यक्तियों के समूह में 37 को कॉफी तथा 52 को चाय अच्छी लगती है। सभी को दोनों में से एक पेय अच्छा लगता है। दोनों पेय अच्छा लगने वाले व्यक्तियों की संख्या है ─
(a) 17 (b) 19
(c) 21 (d) 23
Ans: (b)


111. फोटोग्राफ में एक महिला की ओर संकेत करते हुए राम ने कहा‚ “वह मेरे दादा के एकमात्र पुत्र की लड़की की लड़की है।” वह महिला राम की रिश्ते में क्या है?
(a) बहिन (b) मामी
(c) भान्जी (d) चचेरी बहिन
Ans: (c)


112. यदि किसी कोड के अंतर्गत TRIVENDRUM को VTKXGPFTWO लिखा जाए तो उसी कोड़ में ERNAKULAM कैसे लिखा जायेगा?
(a) GSOCMVNBO (b) GTPCMWNCO
(c) FTOBLVOCP (d) HTPCLWNBL
Ans: (b)


113. किसी पंक्ति में मोहन पीछे से नौवें स्थान पर तथा सोहन आगे से आठवें स्थान पर है तथा राम इन दोनों के बीच में खड़ा है तो पंक्ति में कम से कम कितने लड़के खड़े हैं?
(a) 20 (b) 19
(c) 18 (d) 14
Ans: (d)


114. निम्नलिखित श्रेणी में छूटी हुई संख्या क्या है? 2‚ 6‚…… 20‚ 30
(a) 10 (b) 12
(c) 15 (d) 22
Ans: (b)


115. निम्नांकित चित्र में कितने त्रिभुज हैं?
(a) 16 (b) 22
(c) 28 (d) 32
Ans: (c)


116. किसी वर्ग‚ जिसकी परिमिति 48 से. मी. है‚ का क्षेत्रफल होगा─
(a) 144 वर्ग से. मी. (b) 156 वर्ग से. मी.
(c) 170 वर्ग से. मी. (d) 175 वर्ग से. मी.
Ans: (a)


117. एक व्यक्ति ने रु. 650 में दो कमीजें खरीदीं। उनमें से उसने एक को 7% लाभ से तथा दूसरे को 6% हानि में बेच दिया। उसे इस प्रकार न तो लाभ हुआ और न हानि। कमीजों का क्रय मूल्य क्रमश: था ─
(a) रु. 350‚ रु. 300 (b) रु. 320‚ रु. 330
(c) रु. 330‚ रु. 320 (d) रु. 300‚ रु. 350
Ans: (d)


118. एक माली 17956 पेड़ इस प्रकार लगाता है कि पेड़ों की उतनी ही पंक्तियां है जितने कि एक पंक्ति में पेड़। एक पंक्ति में पेड़ों की संख्या है ─
(a) 136 (b) 134
(c) 144 (d) 154
Ans: (b)


119. A तथा B की आयु 6 : 5 के अनुपात में है तथा उनकी आयु का योग 44 है। 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा?
(a) 7 : 6 (b) 4 : 3
(c) 8 : 7 (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)


120. यदि 256/x = 2 तो x होगा ─
(a) 58 (b) 64
(c) 78 (d) 138
Ans: (b)


121. यदि चक्रवृद्धि ब्याज पर लगाया गया कोई धन 10 वर्ष में दुगुना हो जाता है तो चार गुना कब होगा?
(a) 10 वर्ष बाद (b) 20 वर्ष बाद
(c) 25 वर्ष बाद (d) 30 वर्ष बाद
Ans: (b)


122. यदि किसी व्यवस्था में 70% धन वेतन पर व्यय होता है तो पाई-चित्र में उसके तदनुरूप कोण होगा ─
(a) 197 (b) 204
(c) 218 (d) 252
Ans: (d)


123. निम्नलिखित कम्पनियों में से कौन-सी एक टाटा ग्रुप ने अभी हाल (2006) में खरीदी है?
(a) स्विफ्ट (b) कोरस
(c) जिन्जी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


124. विश्व कपड़ा निर्यात में भारत का स्थान है─
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Ans: (b)


125. 2 व 3 फरवरी‚ 2007 को ई-गवनेन्स पर 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन जहां आयोजित किया गया‚ वह स्थान है ─
(a) हैदराबाद (b) नागपुर
(c) भोपाल (d) बंगलोर
Ans: (c)


126. वर्ष 2007 में निम्न में से किसे पद्‌म विभूषण से सम्मानित किया गया?
(a) जमशेद जे. ईरानी को (b) जावेद अख्तर को
(c) खुशवंत सिंह को (d) मंजू शर्मा को
Ans: (c)


127. केन्द्र सरकार ने वर्ष 2007 को घोषित किया है ─
(a) कृषि वर्ष (b) जल वर्ष
(c) वन्य जीव वर्ष (d) महिला वर्ष
Ans: (b)


128. फरवरी 2007 में भारत व श्रीलंका के बीच हुए एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में किसे `मैन ऑफ दि सिरीज’ घोषित किया गया था?
(a) राहुल द्रविड़ को (b) सनथ जयसूर्या को
(c) सौरव गांगुली को (d) जहीर खान को
Ans: (c)


129. टेनिस खिलाड़ी जिसने हाल में खेल से निवृत्ति घोषित की‚ है─
(a) एन्ड्रे अगासी (b) रोजर फेडरर
(c) कारलोस मोया (d) एन्डी रौडिक
Ans: (a)


130. फरवरी‚ 2007 में गुवाहाटी में आयोजित 33वें राष्ट्रीय खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते ─
(a) असम ने (b) केरल ने
(c) मणिपुर ने (d) सेना ने
Ans: (d)


131. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से सम्बन्धित निम्न कम्पनियों में से किसको अन्तर्राष्ट्रीय ‘डेल कारनेगी लीडरशिप’ पुरस्कार से वर्ष 2007 के लिए सम्मानित किया गया?
(a) बोइंग (b) वाल मार्ट
(c) विप्रो (d) डेमलर क्रिसलर
Ans: (c)


132. दिसम्बर‚ 2006 में `एशियन गेम्स’ दोहा में खेले गये। उसमें निम्न चार देशों में से किसने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते?
(a) थाईलैण्ड (b) कजखस्तान
(c) ईरान (d) भारत
Ans: (b)


133. विश्व कप क्रिकेट 2007 में पहली बार भाग लेने वाली टीम/टीमें हैं ─
(a) आयरलैण्ड (b) बांग्लादेश
(c) बर्मूदा व आयरलैण्ड (d) कनाडा
Ans: (c)


134. रोजर फेडरर ने फाइनल में किसे हरा कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2007 (पुरुष एकल) जीता?
(a) एन्डी रौडिक (b) फर्नांडो गंजालेज
(c) राफेल नडाल (d) टामी हाल
Ans: (b)


135. 2010 के राष्ट्रकुल खेलों में नया जोड़ा गया है ─
(a) निशानेबाजी (b) हॉकी
(c) कुश्ती (d) फुटबॉल
Ans: (*)


136. वर्ष 2010 का पुरुष हॉकी विश्व कप आयोजित होगा ─
(a) जर्मनी में (b) भारत में
(c) पाकिस्तान में (d) स्पेन में
Ans: (b)


137. जनवरी‚ 2007 में मुम्बई में आयोजित द्वितीय विश्व कप कबड्डी टूर्नामेन्ट जीता ─
(a) बांग्लादेश ने (b) भारत ने
(c) ईरान ने (d) जापान ने
Ans: (b)


138. क्रिकेट विश्व कप 2007 में एक ओवर में 6 छक्के मारने का कीर्तिमान स्थापित करने वाले खिलाड़ी का नाम है ─
(a) सथन जयसूर्या (b) वीरेन्द्र सहवाग
(c) एडम गिलक्रिस्ट (d) हर्शल गिब्स
Ans: (d)


139. पाकिस्तान के क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर‚ जिनकी क्रिकेट विश्व कप के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी‚ का जन्म स्थान था ─
(a) बम्बई (अब मुम्बई) (b) कलकत्ता (अब कोलकाता)
(c) कानपुर (d) मद्रास (अब चेन्नई)
Ans: (c)


140. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2007 (महिला एकल) की विजेता थी─
(a) किम क्लिस्टर्स (b) जस्टिन हेनिन हार्डेन
(c) सेरेना विलियम्स (d) मारिया शारापोवा
Ans: (c)


141. श्री अरविन्दो आश्रम स्थित है ─
(a) तमिलनाडु में (b) कर्नाटक में
(c) रामेश्वरम्‌ में (d) पाण्डिचेरी में
Ans: (d)


142. सूर्य मन्दिर स्थापित है ─
(a) पुरी में (b) खजुराहो में
(c) कोणार्क में (d) गया में
Ans: (c)


143. भारत में वर्तमान में अशोधित मृत्युदर है ─
(a) 9% के नीचे (b) 9 से 10% के बीच
(c) 10 से 11% के बीच (d) 11 से 12% के बीच
Ans: (a)


144. बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट‚ जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया‚ भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है वह है ─
(a) झेलम नदी (b) सिन्ध नदी
(c) चेनाब नदी (d) सतलज नदी
Ans: (c)


145. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन प्रारम्भ किया गया था ─
(a) अक्टूबर 2001 में (b) अप्रैल 2005 में
(c) अप्रैल 2004 में (d) फरवरी 2006 में
Ans: (b)


146. परवेज मुशर्रफ की जीवन कथा “इन दि लाइन ऑफ फायर” के गुप्त लेखक कौन हैं?
(a) हुमायूँ गौहर (b) हामिदी कश्मीरी
(c) जाबिर हुसैन (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


147. मुहम्मद यूनुस‚ जिन्हें 2006 में नोबेल शान्ति पुरस्कार प्रदान किया गया है‚ नागरिक है ─
(a) बांग्लादेश के (b) ईरान के
(c) मलेशिया के (d) पाकिस्तान के
Ans: (a)


148. मार्च 2007 तक पोलर सेटेलाइट लॉन्च वेहिकलों (PSLV) को कितनी बार लॉन्च किया गया (छोड़ा गया)?
(a) 7 बार (b) 9 बार
(c) 10 बार (d) 8 बार
Ans: (c)


149. संयुक्त राज्य अमरीका का कौन-सा राज्य आगे से 26 जनवरी को पड़ने वाले भारत के गणतंत्र दिवस को ‘इन्डियन-अमेरिकन डे’ के रूप में मनाया करेगा?
(a) कैलीफोर्निया (b) जार्जिया
(c) केन्सस (d) वर्जीनिया
Ans: (d)


150. केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण हेतु सिफारिश देने के लिए छठे वेतन आयोग के अध्यक्ष हैं ─
(a) ए. राधारमन (b) बी. एन. कृष्णा
(c) आर. एच. ढोलकिया (d) वीरप्पा मोइली
Ans: (b)