UPPSC Previous PapersGeneral Studies Paper 1 2008
1. गंगा घाटी में धान की खेती का प्राचीनतम प्रमाण कहाँ से मिला है?
(a) लहुरादेव (b) सेनुवार
(c) सोहगौरा (d) कौशाम्बी
Ans: (a)
2. भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
(a) घघरिया (b) भीमबेटका
(c) लेखाहिया (d) आदमगढ़
Ans: (b)
3. निम्न में से किस एक पुरा स्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(a) आम्री (b) मेहरगढ़
(c) कोटडिजी (d) कालीबंगन
Ans: (b)
4. वैदिक काल में किस जानवर को “अघन्या” माना गया है?
(a) बैल (b) भेंड़
(c) गाय (d) हाथी
Ans: (c)
5. गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से सम्बन्धित थी?
(a) शाक्य वंश (b) माया वंश
(c) लिच्छवि वंश (d) कोलिय वंश
Ans: (d)
6. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन बना?
(a) जामालि (b) यशोदा
(c) आणोज्जा (d) त्रिशला
Ans: (a)
7. निम्न में से कौन एक बौद्ध-ग्रन्थ ‘सोलह महाजनपदों” का उल्लेख करता है?
(a) अंगुत्तर निकाय (b) मुज्झिम निकाय
(c) खद्दक निकाय (d) दीघ निकाय
Ans: (a)
8. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किया था –
(a) हर्षवर्धन ने (b) अशोक ने
(c) गौतम बुद्ध ने (d) कनिष्क ने
Ans: (b)
9. उस पाल-शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?
(a) धर्मपाल (b) देवपाल (c) रामपाल (d) गोपाल
Ans: (a)
10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए : सूची – I सूची-II (मंदिर) (जनपद)
A. दशावतार मंदिर 1. एटा
B. बाबा सोमनाथ मंदिर 2. फर्रुखाबाद
C. श्रृंगी ऋषि का मंदिर 3. देवरिया
D. वराह भगवान का मंदिर 4. ललितपुर कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2 (d) 3 4 2 1
Ans: (b)
11. मुहम्मद गोरी ने जयचन्द को किस युद्ध में पराजित किया था?
(a) तराइन का युद्ध (1191 ई.)
(b) तराइन का युद्ध (1192 ई.)
(c) चन्दावर का युद्ध (1194 ई.)
(d) कन्नौज का युद्ध (1194 ई.)
Ans: (c)
12. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) शेरशाह (d) अकबर
Ans: (c)
13. मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य “चित्तौड़ की सन्धि” किस शासक के शासन में हस्ताक्षरित हुई थी?
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब
Ans: (b)
14. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था‚ “गाँधी मर सकते हैं परंतु गाँधीवाद सदैव बना रहेगा”?
(a) रामगढ़ अधिवेशन‚ 1940
(b) लाहौर अधिवेशन‚ 1929
(c) कलकत्ता अधिवेशन‚ 1928
(d) कराची अधिवेशन‚ 1931
Ans: (d)
15. जियातरंग आन्दोलन कहाँ प्रारम्भ हुआ?
(a) नागालैण्ड में (b) त्रिपुरा में
(c) मणिपुर में (d) मिजोरम में
Ans: (a)
16. वर्ष 1928 में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) कानपुर में (b) दिल्ली में
(c) इलाहाबाद में (d) लाहौर में
Ans: (b)
17. गाँधी जी को किसने सर्वप्रथम “राष्ट्रपिता” कहकर सम्बोधित किया था?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) पंडित जवाहर लाल नेहरू
Ans: (a)
18. गदर पार्टी की स्थापना हुई थी –
(a) अफगानिस्तान में (b) बर्मा में
(c) इंग्लैण्ड में (d) संयुक्त राज्य अमेरिका में।
Ans: (d)
19. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए। सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए –
1. असहयोग आन्दोलन 2. सविनय अवज्ञा आंदोलन
3. खिलाफलत आंदोलन 4. भारत छोड़ो आंदोलन कूट :
(a) 1, 3, 2, 4 (b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 1, 2, 4 (d) 4, 2, 3, 1
Ans: (c)
20. निम्नलिखित में से किन ब्रिटिश अधिकारियों ने लखनऊ में अपना जीवन खोया था?
1. जनरल जॉन निकलसन 2. जनरल नील
3. मेजर जनरल हैवलॉक 4. सर हेनरी लॉरेन्स निम्नलिखित कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए : कूट :
(a) 1, 2 और 3 (b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4 (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (c)
21. कार्डमम पहाड़ियाँ जिनकी सीमाओं पर स्थित हैं‚ वे हैं –
(a) कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(b) कर्नाटक एवं केरल
(c) केरल एवं तमिलनाडु
(d) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
Ans: (c)
22. दामोदर जिसकी सहायक नदी है‚ वह है –
(a) गंगा (b) हुगली (c) पद्मा (d) सुवर्ण रेखा
Ans: (b)
23. निम्नलिखित में से कौन सदाबहार फल वृक्ष है?
(a) सेब (b) बादाम (c) आड़ू (d) लोकाट
Ans: (d)
24. भारत की काली मिट्टी उत्पादन के लिए बहुत उपर्युक्त होती है –
(a) कपास की फसल के लिए (b) धान की फसल के लिए
(c) गन्ने की फसल के लिए (d) गेहूँ की फसल के लिए
Ans: (a)
25. निम्नलिखित में से कौन सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?
(a) अधिक उपज वाली किस्म की खेती
(b) ग्लास हाउस में पौधे उगाना
(c) शिफ्टिंग खेती
(d) जैविक खेती
Ans: (d)
26. निम्न में से कौन सा स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है?
(a) बीकानेर (b) जैसलमेर
(d) जोधपुर (d) लेह
Ans: (d)
27. निम्नलिखित में भारत का कौन सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरो़जन) से अत्यधिक प्रभावित है?
(a) मालवा पठार (b) उ. प्र. तराई
(c) आन्ध्र तटीय क्षेत्र (d) चम्बल घाटी
Ans: (d)
28. निम्नलिखित में से कौन सा बन्दरगाह भारत के पूर्वी तट का नहीं है?
(a) चेन्नई (b) काँडला
(c) पाराद्वीप (d) तूतीकोरिन
Ans: (b)
29. बिसरामपुर जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है‚ वह है –
(a) ताम्र अयस्क (b) लौह अयस्क
(c) कोयला (d) मैंगनीज
Ans: (c)
30. निम्नलिखित शैल तंत्रों में से कौन भारत के कोयला निचयों (डिपॉजिट्स) का प्रमुख दोत है?
(a) धारवाड़ तंत्र (b) गोंडवाना तंत्र
(c) कुडप्पा तंत्र (d) विन्ध्य तंत्र
Ans: (b)
31. सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II (क्षेत्र) (खनिज)
A. बदाम पहाड़ 1. ताँबा
B. कोडरमा 2. लौह अयस्क
C. मोसाबानी 3. खनिज तेल (पेट्रोलियम)
D. रवा 4. अभ्रक कूट : A B C D A B C D
(a) 4 3 1 2 (b) 2 4 3 1
(c) 1 2 4 3 (d) 2 4 1 3
Ans: (d)
32. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए। सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिए :
A. स्वर्ण 1. खेत्री
B. कोयला 2. कोलार
C. ताँबा 3. कुद्रेमुख
D. लोहा 4. झारिया कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2 (d) 2 4 1 3
Ans: (d)
33. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर चुनिए : कथन (A) : भारत में अन्तर्देशीय जल मार्गों का पर्याप्त विकास नहीं है। कारण (R) : भारत के अधिकतर भागों में वर्षा साल के चार महीनों में ही होती है। कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (a)
34. सौर्यमण्डल में छुद्र ग्रह (एस्ट्रायड) छोटे खगोलीय पिण्ड हैं जो जिन ग्रहों के मध्य पाये जाते हैं‚ वे हैं –
(a) बुद्ध और शुक्र (b) मंगल और बृहस्पति
(c) बृहस्पति और शनि (d) वरुण (नेपच्यून) और शनि
Ans: (b)
35. निम्न में से कौन से कथन राजस्थान के मरुक्षेत्र के लिए सही हैं? सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिये गए कूट का उपयोग कीजिए :
1. यह विश्व का सबसे घना बसा मरुस्थल है।
2. यह लगभग 10,000 वर्ष पुराना है‚ जिसका कारण अत्यधिक मानवीय हस्तक्षेप रहा है।
3. यहाँ केवल 40 से 50 प्रतिशत क्षेत्र ही कृषि हेतु उपर्युक्त है।
4. शुद्ध बोये गए क्षेत्र में वृद्धि के कारण चरागाह क्षेत्र के विस्तार पर कुप्रभाव पड़ा है। कूट :
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3, और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) 1, 2, 3, और 4
Ans: (d)
36. रिंग ऑफ फायर सम्बद्ध है –
1. भूकम्प से। 2. ज्वालामुखी से
3. प्रशान्त महासागर से 4. जंगल की आग से अपना उत्तर नीचे दिए गए कूट की सहायता से चुनिए : कूट :
(a) 1, 2, और 3 (b) 2 और 3
(c) 2 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Ans: (a)
37. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?
(a) हेमाइट – उगान्डा
(b) सेमाइट – मलेशिया
(c) सकाई – सूडान
(d) बुशमैन – बोत्सवाना
Ans: (d)
38. भूमध्य रेखा गुजरती है –
(a) कैमरून से (b) कोस्टारिका से
(c) कीनिया से (d) वेनेजुएला से
Ans: (c)
39. वर्ष 1991-2001 के दौरान जनसंख्या की दस वर्षीय वृद्धि दर (प्रतिशत रूप में) किस राज्य में न्यूनतम थी?
(a) आन्ध्र प्रदेश में (b) तमिलनाडु में
(c) केरल में (d) उत्तर प्रदेश में
Ans: (c)
40. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनकी जनसंख्या आकार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा अधोलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
1. आन्ध्र प्रदेश 2. बिहार
3. महाराष्ट्र 4.पश्चिम बंगाल कूट :
(a) 4, 3, 2, 1 (b) 1, 2, 4, 3
(c) 3, 2, 4, 1 (d) 3, 1, 2, 4
Ans: (c)
41. निम्न कथनों में कथन (A) और कारण (R) पर विचार कीजिए : कथन (A) : उत्तर प्रदेश में भारत की जनसंख्या का सर्वाधिक जमाव पाया जाता है कारण (R) : यह भारत का सबसे घना बसा राज्य भी है सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए : कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है
Ans: (c)
42. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) 1901 के बाद यौन-अनुपात में लगातार ह्रास देखा गया है
(b) 1901 की जगणना में सर्वाधिक यौन अनुपात पाया गया है
(c) 2001 की जनगणना में न्यूनतम यौन अनुपात दर्ज किया गया है
(d) 1991-2001 के दशक के दौरान यौन अनुपात में सर्वाधिक ह्रास दर्ज किया गया है
Ans: (b)
43. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. महाराष्ट्र देश का सबसे नगरीकृत राज्य है।
2. नगरीय वृद्धि से तटीय क्षेत्र कंक्रीट के जंगल में बदल रहा है।
3. यहाँ मुम्बई से अहमदाबाद के बीच देश के सबसे बड़े बृहन्नगर का निर्माण हो रहा है।
4. यहाँ के नगर मलिन बस्तियों से भरे और अत्यधिक प्रदूषित हैं। कूट :
(a) 1,2 और 3 (b) 1, 3 और 4 (c) 2,3 और 4 (d) 1,2 और 4
Ans: (c)
44. 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सर्वोच्च साक्षरता स्तर है?
(a) मिजोरम (b) आन्ध्र प्रदेश (c) पंजाब (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (a)
45. भारत में दो सर्वाधिक नगरीकृत राज्य हैं –
(a) महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु (b) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(c) गोवा एवं मिजोरम (d) गुजरात एवं कर्नाटक
Ans: (c)
46. भारत की एक-चौथाई से अधिक नगरीय जनसंख्या जिन दो राज्यों में निवास करती है‚ वे हैं –
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल (b) महाराष्ट्र एवं गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश एवं तमिलनाडु (d) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
Ans: (d)
47. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है –
(a) 27.3 (b) 27.8 (c) 28.3 (d) 28.8
Ans: (b)
48. भारतीय संविधान का कौन सा भाग संविधान की ‘आत्मा’ कहलाता है?
(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c) उद्देशिका
(d) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
Ans: (c)
49. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति को अधिकार है कि वह किसी बिल पर अपनी अनुमति रोक ले?
(a) अनुच्छेद 63 (b) अनुच्छेद 108
(c) अनुच्छेद 109 (d) अनुच्छेद 111
Ans: (d)
50. नीचे दो व्यक्त दिए गए हैं‚ कथन (A) और कारण (R) : कथन (A) : केन्द्र-राज्य सम्बन्धों पर पुनर्विचार की माँग बढ़ती रही हैं। कारण (R) : राज्यों के पास विकास कार्यों के लिए पर्याप्त साधन नहीं है। ऊपर दिए गए दोनों वक्तव्यों के दृष्टिगत‚ निम्न में से कौन सा सही है? कूट :
(a) (A) और (R) दोनों अपनी जगह सही हैं तथा (R)‚ (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों अपनी जगह सही हैं तथा (R)‚ (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (a)
51. सरकारिया आयोग गठित हुआ था समीक्षा करने के लिए –
(a) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के मध्य सम्बन्धों की
(b) विधायिका और कार्यपालिका के मध्य सम्बन्धों की
(c) कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य सम्बन्धों की
(d) संघ और राज्यों के मध्य सम्बन्धों की
Ans: (d)
52. भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक “अभिलेख न्यायालय” है। इसका आशय है कि –
(a) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है
(b) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता है।
(c) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शक्ति है
(d) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती है।
Ans: (b)
53. हम न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था रखते हैं –
(a) केवल भारत में
(b) केवल यू. के. में
(c) केवल यू. एस. ए. में
(d) भारत और यू.एस.ए. दोनों में
Ans: (d)
54. निम्न राज्यों में से किस एक की प्रति व्यक्ति चालू कीमतों पर आय‚ वर्ष 2004-05 में सबसे कम थी?
(a) असम (b) बिहार (c) उड़ीसा (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (b)
55. ग्यारहवीं योजना के प्रारूप प्रपत्र के अनुसार लक्षित संवृद्धि दर के प्राप्त होने तथा जनसंख्या के 1.5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि होने पर‚ एक औसत भारतीय की वास्तविक आय दोगुनी हो जायेगी−
(a) 5 वर्षों में (b) 10 वर्षों में
(c) 15 वर्षों में (d) 20 वर्षों में
Ans: (b)
56. भारतीय अर्थव्यवस्था ने किस वर्ष में सर्वाधिक संवृद्धि दर प्राप्त की है?
(a) 2003-04 (b) 2004-05
(c) 2005-06 (d) 2006-07
Ans: (d)
57. वर्तमान (2006-07) में भारत में बचत अनुपात है –
(a) जी. डी. पी. के 20 से 25 प्रतिशत के बीच
(b) जी. डी. पी. के 25 से 30 प्रतिशत के बीच
(a) जी. डी. पी. के 30 से 32 प्रतिशत के बीच
(d) जी. डी. पी. के 32 से प्रतिशत के ऊपर
Ans: (d)
58. सेवा क्षेत्र में किस वर्ग का भारत की जी.डी.पी. में सर्वाधिक हिस्सा 2006 में है?
(a) व्यापार‚ होटल‚ परिवहन एवं संचार
(b) वित्तीयन‚ बीमा‚ स्थावर सम्पदा और काबोबारी सेवाएँ
(c) सामुदायिक‚ सामाजिक और वैयक्तिक सेवाएँ
(d) भवन निर्माण
Ans: (a)
59. निम्नलिखित में से कौन सी एक लघु उद्योगों (SSIs) की समस्या नहीं है?
(a) वित्त (b) विपणन
(c) कच्चा माल (d) हड़ताल एवं तालाबंदी
Ans: (d)
60. निम्न में से किस वर्ष में खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि दर ऋणात्मक रही?
(a) 2001-02 (b) 2003-04 (c) 2004-05 (d) 2005-06
Ans: (c)
61. “नवरत्न” का विचार सम्बन्धित है –
(a) तकनीकी जनशक्ति के चयनित वर्ग
(b) चयनित निर्यातोन्मुखी इकाइयाँ
(c) चयनित खाद्य-प्रसंस्करण उद्योग
(d) सार्वजनिक क्षेत्र के चयनित उद्यम
Ans: (d)
62. हरित-क्रान्ति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?
(a) बिहार‚ पं. बंगाल और असम
(b) राजस्थान‚ गुजरात और महाराष्ट्र
(c) पंजाब‚ हरियाणा और पश्चिमी उ. प्र.
(d) तमिलनाडु‚ आन्ध्र प्रदेश और केरल
Ans: (c)
63. दिए गए कूट की सहायता से हरित-क्रान्ति के घटक चुनिए:
1. उच्च उत्पादन देने वाली किस्म के बीज
2. सिंचाई
3. ग्रामीण विद्युतीकरण
4. ग्रामीण सड़कें और विपणन कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (a)
64. गिल्ट-एज्ड में विपणु सम्बन्धित है –
(a) धातुओं के व्यापार से
(b) ऋणपत्रों के व्यापार से
(c) सरकारी प्रतिभूतियों के व्यापार से
(d) शस्त्रों के व्यापार से
Ans: (c)
65. रिजर्व बैंक के उस गवर्नर का नाम बताइए‚ जो वित्त मंत्री भी हुए-
(a) ए. एम. पटेल (b) सी.डी. देशमुख
(c) सी. सुब्रह्मणियम (d) सचिन चौधरी
Ans: (b)
66. निम्न चार विदेशी बैंकों में से‚ जो भारत में कार्य संचालन (Operate) कर रहे हैं‚ किस एक की सबसे अधिक शाखाएँ हैं?
(a) सीटी बैंक (b) बी. एन. पी. पारीबस बैंक
(c) स्टैन्डर्ड चार्टर्ड बैंक (d) एच.एस. बी.सी.
Ans: (c)
67. पूँजी-बाजार से आशय है –
(a) शेयर बाजार से (b) वस्तु बाजार से
(c) मुद्रा बाजार से (d) ऊपर सभी से
Ans: (a)
68. ‘एक्चुयरी़ज” शब्द सम्बन्धित है –
(a) बैंकिंग से (b) बीमा से
(c) शेयर बाजार से (d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
Ans: (b)
69. वर्ष 2004-05 में निम्न में से किस मद का भारत के निर्यात में सर्वाधिक हिस्सा था?
(a) कृषि गत एवं सम्बन्धित उत्पाद
(b) अयस्क और खनिज
(c) विनिर्मित वस्तुएँ
(d) पेट्रोलियम उत्पाद
Ans: (c)
70. नीचे दिये गए वर्षों में से किसमें भारतीय निर्यात में वृद्धि का प्रतिशत सबसे अधिक था?
(a) 2002-03 (b) 2003-04 (c) 2004-05 (d) 2005-06
Ans: (c)
71. वर्ष 2004-05 में निम्न समूहों का भारत के आयात में महत्वपूर्ण योगदान था –
1. ईंधन 2. पूँजी वस्तुएँ
3. स्वर्ण तथा चाँदी 4. रसायन उपर्युक्त मदों को उनके प्रतिशत अनुपात के रूप में अवरोही क्रम से व्यवस्थित कीजिए और अपने उत्तर को दिए गए कूट की सहायता से चुनिए : कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 1, 3, 2, 4
(c) 2, 3, 4, 1 (d) 4, 3, 2, 1
Ans: (a)
72. जी-8 राष्ट्रों के समूह में सम्मिलित हैं-
(a) ब्रिटेन‚ चीन‚ जर्मनी एवं जापान
(b) बिटेन‚ जापान‚ दक्षिण अफ्रीका एवं यू.एस.ए.
(c) ब्रिटेन‚ फ्रांस‚ चीन एवं रूस
(d) ब्रिटेन‚ कनाडा‚ जर्मनी एवं इटली
Ans: (d)
73. मण्डल आयोग‚ जिसके प्रस्तावों के अक्षुण्ण विवाद का सूत्रपात किया है‚ को गठित करने वाले थे –
(a) इंदिरा गांधी (b) मोरारजी देसाई
(c) राजीव गांधी (d) विश्वनाथ प्रताप सिंह
Ans: (b)
74. निम्नलिखित अवस्थाओं में से किसमें गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएँगे?
(a) 100% आर्द्रता‚ 600C तापक्रम
(b) 100% आर्द्रता‚ 200C तापक्रम
(c) 20% आर्द्रता‚ 200C तापक्रम
(d) 20% आर्द्रता‚ 600C तापक्रम
Ans: (d)
75. कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्राय: जल जाते हैं क्योंकि –
(a) वे अधिक विद्युत धारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है
(b) वे अधिक विद्युत धारा खींचते हैं जो वोल्टेज के वर्गमूल के प्रतिलोमानुपाती होती है
(c) वे v2 के समानुपाती ऊष्मा खींचते हैं
(d) कम वोल्टेज विद्युतीय विसर्जन प्रारम्भ कर देता है
Ans: (a)
76. निम्नलिखित में से कौन लौह का अच्छा दोत है?
(a) गाजर (b) मटर
(c) चावल (d) पालक
Ans: (d)
77. हृदय कब आराम करता है?
(a) कभी नहीं (b) सोते समय
(c) दो धड़कनों के बीच (d) योगिक आसान करते समय
Ans: (c)
78. मस्तिष्क तथा मेरु रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है –
(a) ल्यूकीमिया (b) पैरालिसिस
(c) स्केलेरोसिस (d) मेनेन्जाइटिस
Ans: (d)
79. निम्नलिखित कथनों में से कौन से सही हैं? सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :
1. मानव शरीर में ऊर्विका (फीमर) सबसे लम्बी अस्थि है।
2. हैजा रोग जीवाणु के द्वारा होता है।
3. “एथलीट फुट” रोग विषाणु के द्वारा होता है। कूट :
(a) 1, 2 और 3 (b) 1 और 3
(c) 1 और 2 (d) 2 और 3
Ans: (c)
80. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I सूची-II
A. स्टेथोस्कोप 1. प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए
B. स्फिग्नोमैनोमीटर 2. सोने की शुद्धता पता लगाने के लिए
C. कैरेटोमीटर 3. हृदय की ध्वनि सुनने के लिए
D. लक्स मीटर 4. रक्त चाप मापने के लिए कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 2 1 (d) 2 1 4 3
Ans: (c)
81. जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाटा व्यधि हुई थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमिक थीं-
(a) निकिल द्वारा (b) सीसे द्वारा
(c) पारद द्वारा (d) कैडमियम द्वारा
Ans: (c)
82. अति विवादास्पद भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं के विकल्प के रूप में कौन बायोएथिकल अ-विवादास्पद दोत है स्टेम कोशिकाओं का?
(a) अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएँ
(b) उल्बो तरल से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएँ
(c) गर्भ का रुधिर
(d) शिशुओं का रुधिर
Ans: (a)
83. हाल (HAL) उत्पादन से सम्बन्धित है –
(a) टेलिकम्यूनिकेशन उपकरणों के (b) वायुयानों के
(c) अंतरिक्ष मिसाइलों के (d) युद्ध मिसाइलों के
Ans: (b)
84. रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है जिससे मापा जा सकता है –
(a) चट्टानों की उम्र (b) चट्टानों का संगठन
(c) चट्टानों का रंग (d) चट्टानों का भार
Ans: (a)
85. भारत “क्राइओजेनिक प्रौद्योगिकी’ का विकास कर रहा है। निम्न में से किस देश/एजेन्सी को यह प्रौद्योगिकी प्राप्त नहीं है?
(a) यूरोपियन स्पेस एजेन्सी (b) ब्राजील
(c) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) (d) जापान
Ans: (b)
86. रेडार का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है –
(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने के लिए
(b) ध्वनि तरंगों को परावर्तित करके वस्तुओं का पता लगाने के लिए
(c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति और स्थिति ज्ञात करने के लिए
(d) वर्षा के जल भरे बादलों का पीछा करने के लिए
Ans: (c)
87. विश्व स्तर के प्रोग्राम “ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्ट” का सम्बन्ध है –
(a) सुपर-मानव के समाज की स्थापना से
(b) रंगभेद पर आधारित नस्लों की पहचान करने से
(c) मानव नस्लों के आनुवंशिक सुधारों से
(d) मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान मानचित्रण से
Ans: (d)
88. दिया गया है :
1. रुधिर कोशिकाएँ 2. अस्थि कोशिकाएँ
3. बाल रज्जु 4. लार (सलाइवा) अपराध की जाँच में डी.एन. ए. परीक्षण हेतु जो नमूने लिए जाते हैं वे हो सकते हैं-
(a) केवल 1, 2 और 3 (b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4
Ans: (d)
89. नई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति 2003 के उद्देश्य के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कर निम्न कूट की सहायता से बताइए कि इनमें से कौन से सही है?
1. विद्यमान भौतिक एवं बौद्धिक (Knowledge) दोतों का सर्वाधिक उपकरण उपयोग।
2. नवीन प्रवर्तनीय (innovative) प्रौद्योगिकी का विकास।
3. प्राकृतिक संकटों (hazards) को करने और उनसे निपटने हेतु पद्धति और प्रौद्योगिकी का विकास।
4. बौद्धिक सम्पत्ति का प्रबन्ध। कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (d)
90. निम्नलिखित राज्यों में से उस राज्य को चुनिए जिस में सर्वाधिक संख्या में वन्य जीव अभयारण्य (नेशनल पार्क और अभयारण्य) हैं-
(a) उत्तर प्रदेश (b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश (d) प. बंगाल
Ans: (c)
91. यदि रेफ्रीजरेटर के दरवाजे को कुछ घंटों के लिए खुला छोड़ दिया जाए तो कमरे का तापमान –
(a) घट जाएगा
(b) बढ़ जाएगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) केवल रेफरीजरेटर के निकट के क्षेत्र में घटेगा
Ans: (b)
92. प्रदूषकों को उनके दीर्घ कालीन प्रभाव के साथ दिए गए कूट की सहायता से सुमेलित कीजिए : प्रदूषक प्रभाव
A. कार्बन मोनोऑक्साइड 1. लीवर और किडनी को क्षति
B. नाइट्रोजन के ऑक्साइड 2. कैन्सर
C. धूल कण 3. श्वास सम्बन्धी रोग
D. सीसा 4. केन्द्रीय नर्वस सिस्टम कूट : A B C D A B C D
(a) 2 3 4 1 (b) 4 3 2 1
(c) 1 2 3 4 (d) 3 4 1 2
Ans: (c)
93. यूरो नाम्र्स बनाए गए हैं –
(a) वाहनों की गति नियंत्रण के लिए।
(b) वाहनों का आकार वर्गीकरण के लिए।
(c) वाहनों से निकलने वाली हानिप्रद गैसों को नियंत्रित करने के लिए।
(d) इंजन की शक्ति बताने के लिए।
Ans: (c)
94. निम्न ग्रीन हाउस गैसों में से ऐसी कौन है जिसके द्वारा ट्रोपोस्फियर में ओजोन प्रदूषण नहीं होता?
(a) मीथेन (b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नत्रजन ऑक्साइड्स (NOX) (d) जल वाष्प
Ans: (b)
95. नीचे दी गई सूची में उसे चुनिए जो “वल्र्ड हेरीटेज साइट” (विश्व धरोहर स्थल) घोषित हुआ है-
(a) कार्वेट नेशनल पार्क
(b) नन्दा देवी जीव मण्डल रिजर्व
(c) राजाजी नेशनल पार्क
(d) गिर फॉरेस्ट
Ans: (b)
96. निम्नलिखित में से कौन सा रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय (irreversible) संश्लिष्ट बनाता है?
(a) कार्बन डाई ऑक्साइड
(b) शुद्ध नाइट्रोजन गैस
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) कार्बन डाई ऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण
Ans: (c)
97. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान स्थित है –
(a) कटक में (b) जमशेदपुर में
(c) नागपुर में (d) राँची में
Ans: (c)
98. गाड़ियों को चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह कौन सा पदार्थ है जो भारत में पाया जाता है ?
(a) हाइड्राइट (b) कोयला
(c) सोप स्टोन (d) रेजिन
Ans: (b)
99. यह नृत्य की संस्कृति से सम्बन्धित है –
(a) ख्याल और बाज लखनऊ
(b) बनारसी राज
(c) रामपुर दरबार
(d) आगरा घराना
Ans: (a)
100. निम्न में से एक नॉन-सी.एस. आई. आर. संस्थान को जो लखनऊ‚ यू.पी. में स्थित है‚ पहचानिए :
(a) आई.आई. एस.आर. (b) एन. बी. आर. आई.
(c) सी-मैप (d) आई.टी. आर. सी.
Ans: (a)
101. शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निम्नलिखित में से क्या है? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
I. कृषि उत्पादन बढ़ाना। II. बहु फसली खेती द्वारा भूमि उपयोग के प्रारूप को बदलना। III. भू-प्रबन्धन का सुधार करना। कूट :
(a) केवल I (b) केवल I और II
(c) केवल II और III (d) उपर्युक्त सभी तीनों
Ans: (d)
102. उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2001 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। दिए गये कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए –
1. श्रावस्ती 2. बलरामपुर
3. बहराइच 4. खीरी कूट :
(a) 1, 2, 3 और 4 (b) 4, 3, 2 और 1
(c) 4, 2, 3 और 1 (d) 2, 4, 1 और 3
Ans: (c)
103. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए। सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिए – सूची-I सूची-II (केन्द्र) (उद्योग)
A. आँवला 1. पॉलीफाइबर
B. मोदीनगर 2. उर्वरक
C. बाराबंकी 3. रबड़
D. कानपुर 4. विस्फोटक कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 2 4 1
(c) 2 3 1 4 (d) 4 3 2 1
Ans: (c)
104. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और अपने सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिए – सूची-I सूची-II
A. मुंशी इंशा अल्ला खान 1. हठी हमीर
B. बाबू देवकीनन्दन खत्री 2. कंकाल
C. पं. प्रताप नारायण मिश्रा 3. काजर की कोठरी
D. जय शंकर प्रसाद 4. उदयभान चरित कूट : A B C D A B C D
(a) 2 3 1 4 (b) 4 3 1 2
(c) 4 3 2 1 (d) 1 2 3 4
Ans: (b)
105. उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक‚ पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यों में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?
(a) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
(b) उसका प्रकाशन
(c) उसका अभिलेखीकरण
(d) उसकी बिक्री
Ans: (d)
106. लोक नृत्य ‘राहुला’ का सम्बन्ध यू.पी. के निम्न में से किस एक क्षेत्र से है?
(a) पूर्वी क्षेत्र से (b) पश्चिमी क्षेत्र से
(c) मध्य क्षेत्र से (d) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
Ans: (d)
107. उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम किसका वित्तीयकरण नहीं करता है?
(a) स्थायी सम्पत्ति का क्रय करने के लिए
(b) पर्यटन सम्बन्धी उद्योगों के लिए
(c) दीर्घकालीन कार्यशील पूँजी की आवश्यकताओं के लिए
(d) हैण्डलूम उद्योगों के लिए
Ans: (b)
108. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
(a) बृज भाषा (b) अवधी (c) खड़ी बोली (d) भोजपुरी
Ans: (c)
109. निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त समझा जाता है?
(a) धान / मक्का – गेहूँ
(b) मक्का – आलू- मूंग
(c) मक्का – तोरिया – गेहूँ
(d) कपास – गेहूँ − मूँग
Ans: (a)
110. प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की म़जार पर मेला लगता है –
(a) फतेहपुर सीकरी में (b) कलियार में
(c) देवा शरीफ में (d) गढ़मुक्तेश्वर में
Ans: (c)
111. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये कूट से सही उत्तर चुनिए – सूची-I सूची-II (उ.प्र. के प्राचीन जनपद) (राजधानी)
A. कुरु 1. साकेत
B. पाँचाल 2. कौशाम्बी
C. कोशल 3. अहिछत्र
D. वत्स 4. इन्द्रप्रस्थ कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 1 2
(c) 3 4 2 1 (d) 4 2 3 1
Ans: (b)
112. उपरोक्त चित्र में तीन वृत्त क्रमश: व्यवसायी‚ राजनीतिज्ञ एवं शिक्षित को दर्शाते हैं। ये तीनों वृत्त एक दूसरे को काटते हैं जिसे संख्या से दर्शाया गया है। सं. 7 संदर्भित है –
(a) कुछ एक राजनीतिज्ञ‚ शिक्षित व्यवसायी हैं
(b) कुछ एक शिक्षित व्यवसायी हैं
(c) कुछ एक शिक्षित राजनीतिज्ञ हैं
(d) कुछ एक व्यवसायी राजनीतिज्ञ हैं
Ans: (a)
113. उपरोक्त चित्र में वृत्त सूचक है “शक्तिशाली”‚ वर्ग सूचक है “धनवान” तथा त्रिभुज सूचक है “नेता” का‚ तो तीनों विशेषताओं वाले कितने हैं?
(a) 3 (b) 5 (c) 7 (d) 8
Ans: (a)
114. निम्नलिखित शृंखला में लुप्त संख्या क्या है? 4, 8, 9, 27, 16, 64,——–125
(a) 90 (b) 35
(c) 25 (d) 20
Ans: (c)
115. समीकरण 13 9 5 7 113 4 2 ––x = 5 में x का मान है
(a) 42 (b) 35
(c) 21 (d) 27
Ans: (c)
116. यदि किसी वृत्त की परिधि 50% बढ़ा दी जाए तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जाएगा?
(a) 50% (b) 100%
(c) 125% (d) 225%
Ans: (c)
117. A तथा B की आयु 6 : 5 के अनुपात में है तथा उनकी आयु का योग 44 वर्ष है। 8 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात क्या होगा?
(a) 7 : 6 (b) 3 : 4 (c) 8 : 7 (d) 9 : 8
Ans: (c)
118. यदि x–1 – 1 को x – 1 से भाग दिया जाए तो भागफल होगा- (a) –1 1 x
(b) – –1 1 x
(c) – 1 1 x (d) x 1 –उत्तर─(d) व्याख्या − प्रश्न से‚ x-1 – 1 = 1 x 1 –= x 1–x को (x – 1) से भाग देने पर‚ x 1–x ÷ (x – 1) = x x x x 1 ( 1) ( 1) ––––
119. निम्न वृत्त में AB = 16 से.मी. OC = 6 से.मी. तो वृत्त की त्रिज्या होगी-
(a) 6 से.मी. (b) 8.5 से.मी.
(c) 10 से.मी. (d) 12.5 से.मी.
Ans: (c)
120. एक रेलगाड़ी स्टेशन A से कुछ यात्रियों को लेकर चलती है। स्टेशन B पर 10% यात्री उत्तर जाते हैं तथा 100 यात्री चढ़ जाते हैं। स्टेशन C पर 50% उतरते हैं तथा 25 चढ़ते हैं। स्टेशन D पर 50% उतरते हैं तथा 50 चढ़ते हैं‚ जिससे यात्रियों की कुल संख्या 200 हो जाती है। स्टेशन A पर चढ़ने वाले यात्रियों की संख्या थी-
(a) 400 (b) 500
(c) 600 (d) 700
Ans: (b)
121. यदि `PRINT’ को `RUMSZ’ द्वारा कोडित किया जाए‚ तो `DRINK’ का कोड होगा –
(a) FUMSP (b) FUMSQ (c) GUMSR (d) GUMSP
Ans: (b)
122. 0, 4, 18, 48, 100‚———–में लुप्त संख्या है –
(a) 170 (b) 180 (c) 196 (d) 216
Ans: (b)
123. यदि एक विद्युत ट्रेन उत्तर से दक्षिण को जा रही है तो इंजन का धुआँ किस दिशा में जाएगा?
(a) दक्षिण-पूर्व (b) उत्तर – पूर्व
(c) धुआँ नहीं (d) दक्षिण-उत्तर
Ans: (c)
124. खानों के निम्नलिखित अनुक्रम में X तथा Y के मान हैं –
(a) X = f, Y = 200 (b) X = f, Y = 250
(c) X = g, Y = 290 (d) X = g, Y = 343
Ans: (d)
125. निम्न चित्र में अज्ञात संख्या ज्ञात कीजिए –
(a) 139 (b) 81 (c) 121 (d) 93
Ans: (c)
126. एक कमरा 12 मीटर लम्बा‚ 9 मीटर चौड़ा तथा 8 मीटर ऊँचा है। इसमें रखे जा सकने वाले अधिकतम लम्बाई के बाँस के लग्गे की लम्बाई होगी-
(a) 17 मीटर (b) 16 मीटर (c) 15 मीटर (d) 14 मीटर
Ans: (a)
127. एक नगर की जनसंख्या 17,71,561 है। यदि यह प्रतिवर्ष 10% की दर से बढ़ती रही है तो इसकी जनसंख्या 6 वर्ष पूर्व थी-
(a) 13,31,000 (b) 12,10,000
(c) 11,00,000 (d) 10,00,000
Ans: (d)
128. निम्नलिखित में किसे फोब्र्स लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार‚ 2008 प्रदान किया गया है?
(a) रतन टाटा को (b) लक्ष्मी मित्तल को
(c) बी.के. बिरला को (d) बिल गेट्स को
Ans: (b)
129. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (NREGS) प्रारम्भ में 200 जनपदों में प्रारम्भ की गई थी। वर्ष 2007-08 के बजट में इसके विस्तार का प्रस्ताव था –
(a) 280 जनपदों में (b) 300 जनपदों में
(c) 310 जनपदों में (d) 330 जनपदों में
Ans: (d)
130. वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 19वें राष्ट्रमण्डल खेलों का शुभंकर है –
(a) शेरा (b) चीतल (c) चीता (d) भालू
Ans: (a)
131. सितम्बर 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आई.सी.सी.) द्वारा किसे ‘वर्ष के क्रिकेटर का पुरस्कार” दिया गया?
(a) डी. स्टेन (b) जी. स्मिथ (c) एस. चंद्रपाल (d) एस. तेंदुलकर
Ans: (c)
132. अक्टूबर-नवंबर 2008 में पुणे में आयोजित विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता थीं –
(a) गुरुसाई दत्त (b) साइना नेहवाल
(c) सायका सातो (d) शिजियन वांग
Ans: (b)
133. जुलाई 2008 में हैदराबाद में सम्पन्न जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट भारत ने फाइनल में किसे हरा कर जीता?
(a) द. कोरिया को (b) पाकिस्तान को
(c) जापान को (d) चीन को 1 0 4 13 40 ?
Ans: (a)
134. अमेरिकन ओपन 2008, महिला एकल की विजेता थीं –
(a) दिनारा सफीना (b) एलेना डिमेंटीवा
(c) जेलेना जनकोविच (d) सेरेना विलियम्स
Ans: (d)
135. ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के कीर्तिमान को सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किस टेस्ट में खेलते हुए तोड़ा?
(a) बैंगलौर टेस्ट में (b) मोहाली टेस्ट में
(c) नागपुर टेस्ट में (d) नई दिल्ली टेस्ट में
Ans: (b)
136. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन चीनी अंतरिक्ष यान शेनझाऊ-7 के बारे में सही नहीं है?
(a) इसमें चार अंतरिक्ष यात्री थे
(b) इसको लोग मार्च 2- एफ नामक रॉकेट से छोड़ा गया
(c) पहली बार चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में स्पेस वॉक किया है
(d) अंतरिक्ष यात्री सकुशल पृथ्वी पर लौट आए।
Ans: (a)
137. 121वें डूरंड कप‚ 2008 का विजेता था –
(a) चर्चिल ब्रदर्स (b) जे.सी. टी. मिल्स
(c) महिंद्रा यूनाइटेड (d) स्पोटिंग क्लब डी गोवा
Ans: (c)
138. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) अभिनव बिंद्रा – निशानेबाजी
(b) माइकल फेल्प्स – तैराकी
(c) मारिया शारापोवा – बैडमिंटन
(d) मोहम्मद आसिफ – क्रिकेट
Ans: (c)
139. 21वें शीतकालीन ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है –
(a) मास्को में (b) ऑस्लो में (c) वैंकूवर में (d) ओटावा में
Ans: (c)
140. बीजिंग ओलम्पिक में माइकल फेल्प्स ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
(a) 5 (b) 6 (c) 7 (d) 8
Ans: (d)
141. वर्ष 2010 में फीफा का 19वां विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा –
(a) फ्रांस में (b) जर्मनी में
(c) दक्षिण अफ्रीका में (d) स्पेन में
Ans: (c)
142. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए। सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूट से कीजिए : सूची-I सूची-II (राज्य) (राज्यपाल)
A. आन्ध्र प्रदेश 1. जी. के. गाँधी
B. बिहार 2. एस.सी. जमीर
C. महाराष्ट्र 3. आर. एल. भाटिया
D. पश्चिम बंगाल 4. एन.डी. तिवारी कूट : A B C D A B C D
(a) 2 3 1 4 (b) 4 3 2 1
(c) 4 1 2 3 (d) 3 2 4 1
Ans: (b)
143. अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने से पूर्व बराक ओबामा सीनेटर थे-
(a) कोलोराडो से (b) फ्लोरिडा से
(c) जॉर्जिया से (d) इलिनायस से
Ans: (d)
144. नीचे दी गई सूची से उस टी.वी. चैनेल का नामोल्लेख कीजिए जो अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी विषयों को प्रसारित करेगा-
(a) विज्ञान दर्शन (b) एकलव्य (c) परिवर्तन (d) आविष्कार
Ans: (b)
145. अभी हाल में प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी को सम्मिलित किया गया है –
(a) भारत रत्न से (b) कालिदास सम्मान से
(c) पद्म भूषण से (d) पद्म श्री से
Ans: (a)
146. वर्ष 2008 के बुकर पुरस्कार के विजेता थे/थी –
(a) अमिताव घोष (b) अरविंद अदीगा
(c) किरण देसाई (d) सेबस्टियन बेरी
Ans: (b)
147. ‘कारागम’ धार्मिक लोक नृत्य सम्बन्धित है –
(a) केरल से (b) तमिलनाडु से
(c) आन्ध्र प्रदेश से (d) कार्नाटक से
Ans: (b)
148. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं-
(a) पतंजलि (b) योगी गोरखनाथ
(c) स्वामी रामदेव (d) शंकराचार्य
Ans: (a)
149. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) कोपेनहेगन – डेनमार्क
(b) बर्लिन – जर्मनी
(c) पेरिस – फ्रांस
(d) ऑस्लो – नार्वे
Ans: (b)
150. ‘दि हिमालयन माउन्टेनियरिंग इन्स्टीट्यूट’ निम्न स्थानों में जहाँ स्थित है‚ वह है –
(a) उत्तरकाशी (b) देहरादून
(c) दार्जिलिंग (d) शिलाँग
Ans: (c)
0 Comments