UPPSC Previous PapersGeneral Studies Paper 1 2009
1. नीचे दो वाक्यांश दिये हैं – कथन (A) : मोहनजोदडों तथा हड़प्पा नगर अब विलुप्त हो गये हैं। कारण (R) : वह खुदाई के दौरान प्रकट हुये थे। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही स्पष्टीकरण है
(A) का
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है
Ans: (b)
2. स्थापित सिन्धु घाटी सभ्यता जिन नदियों के तट पर बसी थी‚ वे थीं –
१1. सिन्धु 2. चेनाब 3. झेलम 4. गंगा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (b)
3. पुराणों की कुल संख्या है-
(a) 12 (b) 16 (c) 18 (d) 20
Ans: (c)
4. पुराणों के अनुसार‚ चन्द्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था-
(a) काशी (b) अयोध्या
(c) प्रतिष्ठानपुर (d) श्रावस्ती
Ans: (c)
5. बौद्ध धर्म के विस्तार के कारणों में सम्मिलित थे-
१1. धर्म की सादगी
२2. दलितों के लिये विशेष अपील
३3. धर्म की मिशनरी भावना
४4. स्थानीय भाषा का प्रयोग
५5. दार्शनिकों द्वारा वैदिक भावना की सुदृढ़ता नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1, 2, और 3 (b) 2, 3, और 4
(c) 1, 2, 3 और 4 (d) 2, 3, 4 और 5
Ans: (c)
6. उज्जैन का प्राचीन काल में क्या नाम था?
(a) तक्षशिला (b) अवन्तिका
(c) इन्द्रप्रस्थ (d) उक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
7. अशोक द्वारा स्थापित सबसे सुरक्षित स्तम्भ है :
(a) लौरिया -नन्दनगढ़ का (b) साँची का
(c) सरनाथ का (d) कौशाम्बी का
Ans: (a)
8. पत्थर पर प्राचीनतम शिलालेख किस भाषा में थे?
(a) पाली (b) संस्कृत
(c) प्राकृत (d) ब्राह्मी
Ans: (c)
9. निम्नलिखित स्थानों में से किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाड़ियों में निर्मित गुफा मंदिर स्थित है?
(a) औरंगाबाद (महाराष्ट्र) (b) नासिक (महाराष्ट्र)
(c) ग्वालियर (मध्य प्रदेश) (d) गोलकुण्डा (आंध्र प्रदेश)
Ans: (a)
10. संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया –
(a) आदिल शाह ने (b) अमीर खुसरो ने
(c) तानसेन ने (d) बैजू बावरा ने
Ans: (b)
11. “कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-सम्प्रदाय या जाति न पूछे।” यह कथन है-
(a) कबीर का (b) रामानन्द का
(c) रामानुज का (d) चैतन्य का
Ans: (b)
12. तानसेन‚ बैजूबावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केन्द्र स्थापित किए हैं?
(a) 5 (b) 4 (c) 3 (d) 2
Ans: (a)
13. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किस एक का दो बार सिंहासनारोहण हुआ था?
(a) अकबर का (b) जहाँगीर का
(c) जाहजहाँ का (d) औरंगजेब का
Ans: (d)
14. निम्न शासकों में से किस एक के समय में उपनिषदों का फारसी में रुपान्तरण किया गया था?
(a) औरंगजेब के समय में (b) शाहजहाँ के समय में
(c) जहाँगीर के समय में (d) अकबर के समय में
Ans: (b)
15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I (घटना) सूची-II (वर्ष)
A. असहयोग आन्दोलन 1. 1942
B. सविनय अवज्ञा आन्दोलन 2. 1937
C. कांग्रेस मंत्रिमण्डलों का गठन 3. 1930
D. भारत छोड़ो आन्दोलन 4. 1920 कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 2 1 4 3 (d) 3 4 1 2
Ans: (b)
16. निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?
(a) अरबिन्दो घोष (b) फिरोजशाह मेहता
(c) दादाभाई नौरोजी (d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans: (c)
17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I सूची-II (अधिनियम) (अधिकांशत: आधारित)
A. इण्डियन काउन्सिल एक्ट‚ 1909 1. माउन्टबेटन प्लान पर
B. भारत सरकार अधिनियम‚ 1919 2. साइमन कमीशन रिपोर्ट तथा संयुक्त प्रवर समिति की सिफारिशों पर
C. भारत सरकार अधिनियम‚ 1935 3. मान्टेगू-चेम्सफोर्ड सुधार पर
D. स्वाधीनता अधिनियम‚ 1947 4. मॉर्ले-मिन्टो सुधार पर कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2 (d) 4 1 2 3
Ans: (b)
18. निम्नलिखित में से किस एक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित हुआ था?
(a) दादाभाई नौरोजी (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लाला लाजपत राय (d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
Ans: (b)
19. निम्न आन्दोलनों में से किस एक के साथ अरुणा आसफ अली का सम्बन्ध भूमिगत कार्यकलापों के महिला संगठनकर्ता के रूप में था?
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन (b) असहयोग आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन (d) स्वदेशी आन्दोलन
Ans: (c)
20. भारतीय स्वाधीनता संघर्ष से सम्बन्धित नीचे चार घटनायें वर्णित हैं। घटनाओं के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए उनके सही कालक्रम का चयन कीजिए :
1. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन।
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कराची अधिवेशन।
3. भगत सिंह की फाँसी।
4. गांधी-इर्विन समझौता। कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 1, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1 (d) 2, 4, 3, 1
Ans: (c)
21. निम्नलिखित में से किस एक ने सुभाष चन्द्र बोस को ‘देश नायक’ कहा था?
(a) महात्मा गांधी (b) राम मनोहर लोहिया
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर (d) सरदार वल्लभभाई पटेल
Ans: (c)
22. निम्नलिखित में से किस एक ने 1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
(a) एनी बेसेण्ट (b) लाला लाजपत राय
(c) मोती लाल नेहरू (d) ए.सी. मजूमदार
Ans: (d)
23. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन है?
(a) सैडिल पीक (b) माउन्ट
(c) माउन्ट दियावोलो (d) माउन्ट कोयेल
Ans: (a)
24. निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जलग्रहण क्षेत्र है?
(a) नर्मदा (b) महानदी (c) गोदावरी (d) कृष्णा
Ans: (c)
25. भारत में निम्न झरनों में से सर्वाधिक ऊँचाई वाला कौन झरना है?
(a) बर्चीपानी झरना (b) जोग झरना
(c) मीनमटी झरना (d) कुँचीकल झरना
Ans: (d)
26. भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश में (b) उत्तराखण्ड में
(c) उत्तर प्रदेश में (d) बिहार में
Ans: (c)
27. वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक हैं-
(a) पूर्वी डेकन (Deccan) में (b) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
(c) पश्चिमी तट में (d) पूर्वी तट में
Ans: (a)
28. उत्तरी पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है –
(a) असम (b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु (d) उड़ीसा
Ans: (c)
29. निम्न में से कौन सा एक स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है?
(a) बीकानेर (b) लेह (c) जोधपुर (d) जैसलमेर
Ans: (b)
30. खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य “सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनयरिंग” में किया जा रहा है‚ जो स्थित-
(a) पंत नगर में (b) भोपाल में (c) नई दिल्ली में (d) राँची में
Ans: (b)
31. ‘ब्लू मून’ परिघटना होती है –
(a) जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हों
(b) जब एक कैलेण्डर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमायें हों
(c) जब एक ही कैलेण्डर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमायें हों
(d) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
Ans: (d)
32. निम्नलिखित देशों में से कौन देश स्थल बाधित हैं?
1. अफगानिस्तान 2. हंगरी
3. मलेशिया 4. स्विट्जरलैण्ड नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएकूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2, और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) 1, 2, और 4
Ans: (d)
33. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है –
(a) कोटोपैक्सी (b) फ्यूजीयामा
(c) किलायू (d) वेसुवियस
Ans: (c)
34. भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित हैं। ये तीन राज्य हैं –
(a) राजस्थान‚ उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश‚ आन्ध्र प्रदेश एवं गुजरात
(c) राजस्थान‚ मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(d) महाराष्ट्र‚ आन्ध्र प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
Ans: (c)
35. निम्नलिखित में से कौन ठण्डी समुद्रीय धारायें हैं?
1. हम्बोल्ट धारा 2. ब्राजील धारा
3. ओयाशिवो धारा 4. कनारी धारा कूट :
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1, 3 और 4 (d) 2, 3 और 4
Ans: (c)
36. निम्नलिखित में से कौन एक गर्म सागरीय धारा है?
(a) पूर्वी ऑस्ट्रेलियाई धारा (b) पश्चिमी आस्ट्रेलियाई धारा
(c) बेंगुएला धारा (d) पीरु धारा
Ans: (a)
37. भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस एक पर स्थित है?
(a) सतलज (b) झेलम
(c) ब्यास (d) चेनाब
Ans: (d)
38. भारत की निम्नलिखित जनजातियों में से कौन बहुपतित्व की प्रथा मानती हैं?
1. गोंड 2. नागा 3. जौंसारी 4. टोडा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 3 और 4 (d) 1 और 4
Ans: (c)
39. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची −I (जनजाति) सूची-II (देश)
A. एस्किमो 1. बोत्सवाना
B. मसाई 2. सऊदी अरब
C. बद्दू 3. कनाडा
D. बुशमैन 4. केन्या कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 2 1 (d) 2 4 1 3
Ans: (c)
40. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है –
(a) भील (b) गोंड
(c) संथाल (d) थारू
Ans: (b)
41. जनसंख्या के संदर्भ में‚ निम्न वर्षों में से किस एक को ‘महान विभाजन का वर्ष’ कहा गया है‚ जिसके पश्चात् भारत की जनसंख्या में निरन्तर तथा त्वरित वृद्धि दर्ज की गई है?
(a) 1911 (b) 1921
(c) 1941 (d) 1951
Ans: (b)
42. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित 4 नगरों (नगर निगमों) में से किसमें सबसे कम जनसंख्या थी?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) आगरा (d) वाराणसी
Ans: (a)
43. वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर निम्न राज्यों/संघीय क्षेत्रों को उनकी जनसंख्या के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करिए-
(a) चण्डीगढ़ – पुडुचेरी-सिक्किम – मिजोरम
(b) चण्डीगढ़ – पुडुचेरी- मिजोरम -सिक्किम
(c) पुडुचेरी-चण्डीगढ़- मिजोरम-सिक्किम
(d) पुडुचेरी- चण्डीगढ़ – सिक्किम − मिजोरम
Ans: (c)
44. निम्नलिखित राज्यों को सन् 2001 की जनगणना रिपोर्ट के आधार पर साक्षरता के अवरोही क्रम में लगाइये तथा अन्त में दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. केरल 2. मणिपुर 3. तमिलनाडु 4. हिमाचल प्रदेश कूट :
(a) 1, 4, 3, 2 (b) 4, 1, 3, 2 (c) 2, 4, 1, 3 (d) 1, 2, 4, 3
Ans: (a)
45. निम्नलिखित भारतीय संघशासित क्षेत्रों में से किस एक में लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या) 1000 से ऊपर है?
(a) पुडुचेरी (b) दिल्ली (c) चण्डीगढ़ (d) लक्षद्वीप
Ans: (a)
46. निम्नलिखित शर्तों में से कौन जैसा जनगणना रिपोर्ट‚ 2001 में दिया गया है‚ किसी क्षेत्र को ‘नगरीय’ निर्धारित करती है?
1. इसकी न्यूनतम जनसंख्या 5, 000 होनी चाहिये।
2. गैर-कृषीय कार्य में संलग्न इसकी पुरुष जनसंख्या न्यूनतम 75 प्रतिशत होनी चाहिये।
3. इसकी जनसंख्या का घनत्व कम से कम 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर होना चाहिये।
4. इसका न्यूनतम क्षेत्रफल 10 वर्ग कि.मी. होना चाहिये। नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (b)
47. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची −I (लक्षण) सूची-II (राज्य/क्षेत्र)
A. अधिकतम नगरीकृत राज्य 1. दिल्ली
B. सबसे अधिक नगरीय 2. अरुणाचल प्रदेश जनसंख्या वाला प्रदेश
C. अधिकतम घनत्व वाली 3. महाराष्ट्र जनसंख्या का प्रदेश
D. न्यूनतम घनत्व वाली 4. तमिलनाडु जनसंख्या का प्रदेश कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 2 1 4 (d) 4 3 1 2
Ans: (d)
48. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है –
(a) 20.8 (b) 25. 7 (c) 27.3 (d) 27.8
Ans: (d)
49. 26 नवम्बर‚ 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे?
1. समाजवादी 2. पन्थनिरपेक्ष
3. अखण्डता 4. गणराज्य अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिये : कूट :
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) 3 और 4
Ans: (a)
50. भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण हैं-
1. यह एक लोकतान्त्रिक गणतन्त्र है।
2. इसमें संसदात्मक रूप की सरकार है।
3. सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है।
4. यह एक एकीकृत शक्ति का प्राविधान करती है। नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (b)
51. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और दिए गए कूट की सहायता से बताइये कि इनमें से कौन सही है –
1. संविधान में “यूनियन ऑफ स्टेट्स” शब्द प्रयुक्त हुआ है‚ क्योंकि भारतीय राज्यों को अलग होने का अधिकार नहीं है।
2. एस.के. धर आयोग ने राज्यों के पुनर्गठन हेतु भाषा के आधार की अपेक्षा प्रशासनिक सुविधा को वरीयता दी थी।
3. पंडित नेहरू‚ सरदार पटेल और पट्टाभि सीतारमैया की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी‚ राज्यों के पुनर्गठन में भाषाई आधार के पक्ष में नहीं थी। कूट :
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3 (d) सभी तीनों
Ans: (d)
52. संविधान की उद्देशिका के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करिए और दिए गए कूट की सहायता से बताइये कि इनमें से कौन सही है?
1. पंडित नेहरू द्वारा प्रस्तुत “ऑब्जेक्टिव प्रस्ताव” अन्ततोगत्वा उद्देशिका बना।
2. इसकी प्रकृति न्याययोग (justiciable) नहीं है।
3. इसका संशोधन नहीं किया जा सकता है।
4. संविधान के विशिष्ट प्रावधानों को यह रद्द (override) नहीं कर सकता। कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3 (d) केवल 2, 3 और 4
Ans: (b)
53. ‘समानता का अधिकार’ संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किनके अन्तर्गत दिया हुआ है?
1. अनु. 13 2. अनु. 14
3. अनु. 15 4. अनु. 16 नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजियेकूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (c)
54. बिल्कुल प्रारम्भ से भारत के राष्ट्रपति के पद पर आसीन व्यक्तियों का निम्नलिखित में से कौन एक सही क्रम है?
(a) सी. राजगोपालाचारी‚ राजेन्द्र प्रसाद‚ .जाकिर हुसैन‚ वी.वी. गिरि
(b) राजेन्द्र प्रसाद‚ एस. राधाकृष्णन‚ वी.वी. गिरि‚ .जाकिर हुसैन
(c) सी. राजगोपालाचारी‚ राजेन्द्र प्रसाद‚ एस. राधाकृष्णन‚ फखरूद्दीन अली अहमद
(d) राजेन्द्र प्रसाद‚ एस. राधाकृष्णन‚ .जाकिर हुसैन‚ वी. वी. गिरि
Ans: (d)
55. भारत में केन्द्र-राज्य सम्बन्ध निर्भर करते हैं-
1. संवैधानिक प्राविधानों पर।
2. परम्पराओं तथा व्यवहारों पर।
3. न्यायिक व्याख्याओं पर।
4. बातचीत के लिये यन्त्रविन्यास पर। नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (d)
56. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं : कथन (A) : राजनीतिक दल लोकतन्त्र के जीवन-रक्त हैं। कारण (R) : लोग खराब शासन के लिये सामान्यत: राजनीतिक दलों को कोसते हैं। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है
Ans: (a)
57. भारत के संविधान के अन्तर्गत विषयों तथा सम्बन्धित सूची के बारे में निम्न युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है? विषय सूची
(a) वन – समवर्ती सूची
(b) शेयर बाजार – समवर्ती सूची
(c) डाकघर बचत बैंक – संघीय सूची
(d) जन स्वास्थ्य – राज्य सूची
Ans: (b)
58. संघीय संसद राज्य सूची के विषय पर भी कानून बना सकती है-
1. अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु।
2. सम्बन्धित राज्य की सहमति से।
3. राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू रहने की अवस्था में।
4. राष्ट्रीय हित में जब राज्य सभा दो तिहाई बहुमत से इस हेतु प्रस्ताव पारित करे। नीचे दिये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (d)
59. राज्य का राज्यपाल मंत्रिपरिषद् के परामर्श से स्वतंत्र कार्य कर सकता है –
1. विधान सभा में सरकार को अपना बहुमत सिद्ध करने को कहने के लिये।
2. मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने के लिये।
3. भारत के राष्ट्रपति के विचारार्थ किसी विधेयक को आरक्षित करने के लिये।
4. विधायिका द्वारा पारित किसी विधेयक को पुनर्विचार हेतु वापस करने के लिये।
5. उच्च न्यायालय का परामर्श माँगने के लिये। अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1, 2, 3 और 4 (b) 2, 3, 4 और 5
(c) 1, 2, 4 और 5 (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (a)
60. उच्च/उच्चतम न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश‚ जिन्होंने अपनी परिसम्पत्ति को जनता के सामने स्वेच्छा से रखा‚ हैं-
(a) न्यायमूर्ति डी.वी. श्यालेन्द्र कुमार
(b) न्यायमूर्ति के. चन्दू
(c) न्यायमूर्ति के. कन्नन
(d) न्यायमूति यू. सी. श्रीवास्तव
Ans: (c)
61. उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-
1. नगर का प्रथम नागरिक होता है।
2. नगर निगम का पदेन सदस्य होता है।
3. कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है।
4. कार्यपालक मशीनरी पर पूर्ण नियंत्रण करता है। नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (b)
62. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची -I सूची-II (नगरीय/ग्रामीण इकाई) (स्थानीय शासन संस्था)
A. झाँसी 1. नगर पालिका परिषद्
B. मछली शहर 2. क्षेत्र समिति
C. टूंडला 3. नगर पंचायत
D. सैफई 4. नगर निगम कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 1 2
(c) 2 3 1 4 (d) 3 4 2 1
Ans: (b)
63. भारत में निर्धनता के स्तर का आँकलन किया जाता है –
(a) विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर
(b) परिवार की औसत आय के आधार पर
(c) परिवार के उपभोग-व्यय के आधार पर
(d) देश की मलिन बस्तियों की जन-संख्या के आधार पर
Ans: (c)
64. नियोजन पूर्वापेक्षित समझा गया –
1. संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिये।
2. विकास के लाभ समरूप में विस्तृत करने के लिये।
3. आंचलिक विषमताओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये।
4. उपलब्ध संसाधनों के उपयोग को अधिकतम बनाने के लिये। नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (d)
65. निम्नलिखित में से कौन सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है?
(a) न्यूनतम-आवश्यकता कार्यक्रम
(b) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
(c) करारोपण
(d) भूमि सुधार
Ans: (b)
66. हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है-
(a) रक्षा व्यय (b) ब्याज की अदायगी
(c) बड़े उपदान (d) पूँजी व्यय
Ans: (b)
67. भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद के प्राक्कलन के लिये‚ वर्तमान में‚ आधार वर्ष है-
(a) 1999-2000 (b) 2000-2001
(c) 2002-2003 (d) 2006-2007
Ans: (a)
68. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करिए और बताइये के इनमें से कौन सही नहीं है?
(a) यह वर्ष 2007-08 में लागू की गई
(b) इस हेतु ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में 2,500 करोड़ रु. व्यय करने का विचार है
(c) इस योजना के अन्तर्गत राज्यों को अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता 80% ग्रान्ट के रूप में प्राप्त होगी
(d) योजना के अन्तर्गत खाद्य फसलों का एकीकृत विकास‚ कृषि का अभियंत्रीकरण‚ वर्षा पर आधारित कृषि आदि कार्य सम्मिलित हैं
Ans: (c)
69. निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. रु. 200 करोड़ कुल धनराशि कार्पस (corpus) का जल विभाजक विकास फण्ड स्थापित किया गया है।
2. चुने हुए 100 जनपदों में एकीकृत जल विभाजक विकास का कार्य करने का उद्देश्य है।
3. योजना के अन्तर्गत राज्य में ग्रान्ट आधारित परियोजनाओं हेतु दो तिहाई धनराशि दी जाती है। दिए गए कूट की सहायता से बताइये कौन कथन सही है/हैं? कूट :
(a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3 (d) केवल 2 और 3
Ans: (b)
70. अक्टूबर 2009 में एक निर्णय लिया गया है कि थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 1993-94 से हटा कर कर दिया जाए :
(a) वर्ष 2001-2002 (b) वर्ष 2002-2003
(c) वर्ष 2003-2004 (d) वर्ष 2004-2005
Ans: (d)
71. भारत निर्माण में निम्न में से कौन-कौन से कार्यों की मदें सम्मिलित हैं? अपना उत्तर कूट की सहायता से दीजिये
1. सिंचाई से त्वरित गति से लाभ देने वाले प्रोग्राम।
2. नदी परियोजनाओं की इन्टरलिन्किंग।
3. जल “बॉडी़ज” (Water bodies) की मरम्मत‚ पुनरुद्धार तथा जीर्णोद्धार की योजना।
4. सिंचाई परियोजनाओं से विस्थापित व्यक्तियों का पुनर्वास। कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3 (d) सभी चारों
Ans: (c)
72. चीनी उद्योग से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सही है?
1. विश्व में‚ चीनी उत्पादन में भारत का हिस्सा 15 प्रतिशत से अधिक है।
2. भारत में चीनी उद्योग दूसरा सबसे बड़ा कृषि आधारित उद्योग है।
3. भारत चीनी की सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
4. भारत चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है। नीचे दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 2 (b) 3 और 4
(c) 2 और 3 (d) 1 और 4
Ans: (c)
73. भुगतान सन्तुलन में निहित होता है-
(a) दृश्य व्यापार (b) अदृश्य व्यापार
(c) ऋण (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)
74. नीचे दो वाक्यांश दिये गये हैं – कथन (A) : व्यापारियों एवं निर्माताओं की उपस्थित से ग्राम एवं नगर की सीमा रेखा पार होने लगती है। कारण (R) : व्यापारी एवं निर्माता पूर्णत: ग्राम के संसाधनों पर निर्भर रहते हैं। उपर्युक्त के संदर्भ में‚ निम्न में से कौन एक सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही स्पष्टीकरण है
(A) का
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है
Ans: (c)
75. वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादीय परिसम्पत्तियों का अर्थ है-
(a) बैंक जमा जिनका निवेश नहीं किया जाता
(b) पूँजी परिसम्पत्तियों जो प्रयोग में नहीं हैं
(c) ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती
(d) कम ब्याज वाले ऋण
Ans: (c)
76. बैंक दर वह दर है जिस पर –
(a) एक बैंक पब्लिक को उधार देता है
(b) आर.बी.आई. पब्लिक को उधार देता है
(c) आर.बी.आई. वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है
(d) भारत सरकार अन्य देशों को उधार देती है
Ans: (c)
77. विशेष आर्थिक जोन अधिनियम लोक सभा द्वारा पारित किया गया‚ वर्ष-
(a) 2004 में (b) 2005 में
(c) 2006 में (d) उपर्युक्त वर्षों में से किसी में भी नहीं
Ans: (b)
78. हाल के वर्षों में भारत को अधिक विदेशी पूँजी आकर्षित करने में सफलता मिली है
1. जीवन बीमा व्यवसाय में 2. बैंकिंग क्षेत्र में
3. ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र में 4. फिल्म निर्माण में
5. मेडिकल पर्यटन में नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1, 2 और 3 (b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4 (d) 2, 3, 4 और 5
Ans: (a)
79. विश्व बैंक से ऋण के रूप में सहायता से आई.सी.ए.आर. द्वारा राष्ट्रीय कृषि अभिनव परिवर्तन (Innovation) परियोजना चलाई जा रही है। इसके कितने घटक हैं?
(a) केवल एक घटक (b) दो घटक
(c) तीन घटक (d) चार घटक
Ans: (d)
80. रेडियो-धर्मी प्रदूषण से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सही हैं?
1. यह पशुओं में आनुवांशिक परिवर्तन लाता है।
2. यह मृदा में विद्यमान विभिन्न खनिजों को असंतुलित कर देता है।
3. यह रक्त संचार में व्यवधान पैदा करता है।
4. यह कैंसर पैदा करता है। नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 2 (b) 1 और 4
(c) 1, 3 और 4 (d) 2, 3 और 4
Ans: (c)
81. कार्बन के तीसरे अपरूपी की खोज 3 वैज्ञानिकों की टीम द्वारा की गई थी जिन्हें रसायन शास्त्र के नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया था। उसको चिन्हित कीजिए जो उस टीम में सम्मिलित नहीं था-
(a) एच. डब्ल्यू. क्रोटो (b) आर. एफ. कर्ल
(c) आर.ई. स्माले (d) फेमैन
Ans: (d)
82. ऐसे परमाणु‚ जिनमें प्रोटोनों की संख्या समान होती है परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है‚ कहलाते हैं-
(a) समस्थानिक (Isotopes) (b) समदाबिक (Isobars)
(c) समावयवी (Isomers) (d) समन्यूट्रोनिक (Isotones)
Ans: (a)
83. एक मकान में दो बल्ब लगे हैं‚ उनमें से एक दूसरे से अधिक प्रकाश देता है। निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) प्रकाश की दीप्ति‚ रजिस्टेन्स पर निर्भर नहीं है
(b) दोनों बल्बों में रजिस्टेन्स समान है
(c) अधिक प्रकाश वाले बल्ब में रजिस्टेन्स अधिक है
(d) कम प्रकाश वाले बल्ब में रजिस्टेन्स अधिक है
Ans: (d)
84. एक किलोवाट घंटा का मान होता है –
(a) 3.6 x 106J (b) 3.6 x 103J
(c) 103J (d) 105J
Ans: (a)
85. निम्न कणों में से कौन एक‚ जिसका आविष्कार करने का दावा किया जा रहा है‚ अल्बर्ट आइनस्टाइन के सापेक्षवाद सिद्धान्त को गलत साबित करने के जोखिम में डाल सकता है?
(a) माइक्रोवेव फोटान (b) न्यूट्रिनो
(c) तरल क्रिस्टल (d) प्रकाश उत्सर्जित करने वाले डायोड
Ans: (a)
86. एक बिजली के बल्ब की अपेक्षा एक “फ्लोरेसेन्ट ट्यूब” को अधिमान (preferred) दिया जाता है‚ क्योंकि-
(a) इसमें प्रकाश प्रसारित/विकीर्ण करने हेतु अधिक बाह्य सतह होती है
(b) वोल्टेज के उतार-चढ़ाव का प्रभाव इस पर नहीं पड़ता
(c) ट्यूब में इलेक्ट्रिकल ऊर्जा लगभग पूर्ण रूप से प्रकाश में परिवर्तित हो जाती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (d)
87. संवृद्ध यूरेनियम होता है –
(a) विशेष खोल में रखी यूरेनियम की छड़ें
(b) प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी ळ२३U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है
(c) प्राकृतिक यूरेनियम और थोरियम का मिश्रण
(d) क्रोमियम की कोटिंग की हुई यूरेनियम की छड़ें
Ans: (b)
88. जेट इंजन और रॉकेट के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
(1) एक जेट इंजन ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु अपने आस-पास की हवा का प्रयोग करता है‚ इसलिए अन्तरिक्ष में गति हेतु उपयुक्त नहीं है।
(2) एक रॉकेट अपनी ऑक्सीजन की आपूर्ति गैस के रूप में ईंधन के लिए अपने साथ ले जाता है उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) दोनों (1) और (2) (d) न तो (1) और न ही (2)
Ans: (a)
89. जब कुएँ से पानी को बाल्टी को ऊपर खींचते हैं तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी-
(a) पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है
(b) पानी की सतह से ऊपर हल्की हो गई है
(c) पानी से बाहर आकार स्थिरता खो बैठी है
(d) पानी से बाहर आकार उसके द्रव्यमान (mass) में प्राप्ति हुई है
Ans: (a)
90. सितारों में अक्षय ऊर्जा के दोत का कारण है-
(a) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
(b) हीलियम का हाइड्रोजन में परिवर्तन
(c) रेडियोधर्मी पदार्थों का क्षय
(d) ऑक्सीजन की अधिकता जो जलने में सहायक है तथा ऊर्जा उत्पन्न करती है
Ans: (a)
91. ‘पीसा’ (Pisa) की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाता है‚ क्योंकि –
(a) वह शीर्ष भाग में पतली (tapper) हो गई है
(b) वह बड़े तल क्षेत्रफल को आच्छादित करती है
(c) इसका गुरुत्वाकर्षण केन्द्र निम्नतम स्थिति में रहता है
(d) गुरुत्वाकर्षण केन्द्र से जाने वाली ऊध्र्वाधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है
Ans: (d)
92. जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिये फ्रिज के अंदर रखा जाता है तो वह कुरकरे हो जाते हैं‚ क्योंकि-
(a) ठंड से अतिरिक्त नमी बाहर आ जाती है
(b) फ्रिज के अंदर आर्द्रता कम होती है और इसलिये अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
(c) फ्रिज के अंदर आर्द्रता अधिक होती है और इसलिये अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
(d) फिज के अंदर दाब अधिक होता है जिससे अधिक नमी बाहर आने में मदद मिलती है
Ans: (b)
93. नीचे दो वाक्यांश दिये हैं : कथन (A) : अन्तरिक्ष में मोमबत्ती जलाने पर ज्वाला उत्पन्न नहीं होती। कारण (R) : ज्वाला का अस्तित्व‚ गुरुत्वीयकर्षण के कारण होता है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या है (A) की
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है
(A) की
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है
(d) (A)गलत है‚ किन्तु (R) सही है
Ans: (a)
94. फसलोत्पादन में ‘नत्रजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है –
(a) उर्वरक की मात्रा के बार-बार प्रयोग द्वारा
(b) नत्रजन अवरोधक के प्रयोग द्वारा
(c) नत्रजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा
(d) उपरोक्त सभी के द्वारा
Ans: (d)
95. सिरका निम्न में से एक का जलीय घोल है :-
(a) ऑक्जेलिक अम्ल का (b) साइट्रिक अम्ल का
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का (d) एसिटिक अम्ल का
Ans: (d)
96. न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं जिसमें होते हैं –
(a) पोषक विटामिन और खनिज
(b) पोषक प्रोटीन और वसा अम्ल
(c) पोषक और विषाक्त प्रभाव
(d) पोषक और औषधि प्रभाव
Ans: (d)
97. तेल का एक “बैरेल” निम्न में से लगभग कितना होता है?
(a) 131 लीटर (b) 159 लीटर
(c) 179 लीटर (d) 201 लीटर
Ans: (b)
98. वह थर्मामीटर जो 2000 0C मापने हेतु उपयुक्त हो‚ वह है-
(a) गैस थर्मामीटर
(b) पारे का थर्मामीटर
(c) पूर्ण विकिरण (radiation) पाइरोमीटर
(d) वाष्प दबाव थर्मामीटर
Ans: (c)
99. पुदीना के निम्नलिखित भागों में से किस एक में तेल का अधिकतम प्रतिशत पाया जाता है?
(a) जड़ (b) तना
(c) पत्ती (d) फूल
Ans: (c)
100. ‘चिलगोजा’‚ निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?
(a) पाइन (b) पाम
(c) साइकस (d) देवदार
Ans: (a)
101. कुनैन के अतिरिक्त‚ निम्नलिखित में से कौन एक शाकीय औषधि मलेरिया के उपचार के लिये प्रयोग की जाती है?
(a) आर्टीथर (b) ग्लेस
(c) ल्यूटीविट (d) सिनेरेरिया
Ans: (a)
102. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I सूची-II
A. ई.ई.जी. 1. माँस पेशी
B. ई.सी.जी. 2. आँख
C. ई.ओ.जी. 3. मस्तिष्क
D. ई.एम.जी. 4. हृदय कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 4 2 1
(c) 2 3 4 1 (d) 4 3 1 2
Ans: (b)
103. एक वर्णान्ध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है। वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे‚ उसके –
(a) पुत्रों में (b) पुत्रियों में
(c) पुत्रों के पुत्रों में (d) पुत्रियों के पुत्रों में
Ans: (d)
104. भारत की लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती हैं। ये हैं –
(a) बिहार‚ महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश‚ पश्चिमी बंगाल एवं उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब‚ उड़ीसा एवं राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश‚ कर्नाटक एवं राजस्थान
Ans: (b)
105. निम्न लेजर किस्मों में से कौन ले़जर प्रिन्टर में प्रयुक्त होती है?
(a) ‘डाई’ (रंग) लेजर (b) सेमीकन्डक्टर लेजर
(c) “एक्साइमर” (Excimer) लेजर (d) गैस लेजर
Ans: (b)
106. निम्नलिखित दशाओं में से कौन वैश्विक ताप के असर को इंगित करती हैं?
1. हिमानी का पिघलना 2. सागरीय तल में उत्थान
3. मौसमी दशाओं में परिवर्तन 4. ग्लोबीय तापमान में वृद्धि नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों
Ans: (d)
107. राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है‚ श्रेष्ठतर योगदान के लिये-
(a) वनरोपण तथा परती भूमि के संरक्षण में
(b) स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास में
(c) वन्य जीव संरक्षण में
(d) पर्यावरण पर हिन्दी पुस्तक लेखन में
Ans: (b)
108. नीचे दो वाक्यांश दिये गये हैं – कथन (A) : प्राकृतिक वनस्पति जलवायु का सही सूचकांक है। कारण (R) : जल-प्रिय पौधे आर्द्र जलवायु में पाये जाते हैं। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही स्पष्टीकरण (A) का
(b) (A) दोनों (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है
Ans: (a)
109. कन्या विद्या-धन योजना के अन्तर्गत कन्या छात्रा को निम्न कक्षाओं में से किस एक को पास करने के उपरान्त आगे के अध्ययन हेतु रु. 20,000 देना प्रस्तावित है?
(a) पाँचवीं (b) आठवीं
(c) दसवीं (d) बारहवीं
Ans: (d)
110. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर प्रदेश का लोक गीत नहीं है?
(a) ढोला मारू (b) रसिया (c) बिरहा (d) कजरी
Ans: (a)
111. निम्नलिखित नृत्यों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) कर्मा – महोबा
(b) धुरिया – बुन्देलखण्ड
(c) धीवर – कहार
(d) नटवरी – पूर्वांचल
Ans: (a)
112. हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का सम्बन्ध है –
(a) रंगमंच से (b) शास्त्रीय गायन से
(c) लोक नृत्य से (d) कबड्डी से
Ans: (a)
113. विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित ‘सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन प्रोजेक्ट-II” हेतु उस जनपद को चिन्हित कीजिए जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है :
(a) इलाहाबाद (b) अलीगढ़
(c) सीतापुर (d) रायबरेली
Ans: (c)
114. उत्तर प्रदेश में‚ खरीफ फसल की बुआई होती है –
(a) जनवरी-फरवरी के दौरान (b) अप्रैल-मई के दौरान
(c) जून – जुलाई के दौरान (d) अक्टूबर-दिसम्बर के दौरान
Ans: (c)
115. उस जनपद को चिन्हित कीजिए जिसमें जानवरों के लिए पॉली क्लिनिक नहीं है :
(a) लखनऊ (b) झाँसी
(c) मुजफ्फरनगर (d) गोरखपुर
Ans: (b)
116. उत्तर प्रदेश में‚ जैन एवं बौद्ध दोनों धर्मों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है –
(a) सारनाथ (b) कुशीनगर
(c) कौशाम्बी (d) देवीपाटन
Ans: (c)
117. यू.पी.एस.आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए हैं। उस पार्क को चिह्नित करिए जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है –
(a) बायोटेक्नोलॉजी पार्क – लखनऊ
(b) एपेरेल पार्क – नोएडा
(c) प्लास्टिक सिटी – कानपुर
(d) लेदर टेक्नोलाजी पार्क – उनाव
Ans: (b)
118. निजी क्षेत्र के उस विश्वविद्यालय को चिन्हित कीजिए जो उसके साक्षेप दिखाई गए स्थान से सुमेलित नहीं है?
(a) महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय -लखनऊ
(b) एमिटी विश्वविद्यालय -गौतमबुद्धनगर
(c) जगद्गुरु राम भद्राचार्य विखण्ड विश्वविद्यालय -चित्रकूट धाम
(d) इन्टीग्रल विश्वविद्यालय -लखनऊ
Ans: (b)
119. चार समानान्तर रेखाएँ दूसरी तीन समानान्तर रेखाओं को काटती हैं। कुल निर्मित चतुर्भुजों की संख्या होगी-
(a) 6 (b) 9 (c) 12 (d) 18
Ans: (d)
120. एक कक्षा में कुछ बैन्च हैं। यदि एक बैन्च पर चार विद्यार्थियों बैठते हैं तब तीन बैन्च खाली रह जाती हैं और यदि एक बैन्च पर तीन छात्र बैठते हैं‚ तब तीन छात्र कक्षा में खड़े रह जाते हैं। कक्षा में छात्रों की संख्या होगी –
(a) 36 (b) 48 (c) 60 (d) 72
Ans: (b)
121. यदि किसी पानी की टंकी का 3/16 भाग 15 मिनट में भरता है तो बाकी टंकी भरेगी-
(a) 61 मि. में (b) 65 मि. में
(c) 79 मि. में (d) 81 मि. णें
Ans: (b)
122. का मान होगा-
(a) 3/4
(b) 8/9
(c) 53/54
(d) 29/36
Ans: (d)
123. यदि x = 5, y = 3, तो का मान होगा
(a) /5/2 (b) /3/2
(c) 1/2
(d) 1
Ans: (c)
124. अगस्त 2009 में भारत के पूर्वी क्षेत्र सागर में‚ बिना आज्ञा के चलने वाला‚ पकड़ा गया जहाज था –
(a) चीन का (b) उत्तरी कोरिया का
(c) दक्षिणी कोरिया का (d) थाइलैण्ड का
Ans: (b)
125. नेपाली फौज के हाल में नियुक्त प्रधान (अगस्त-सितंबर 2009) आते हैं –
(a) पिछले राजपरिवार से (b) विशेषाधिकृत श्रेष्ठजन वर्गों से
(c) देशी जनजातियों से (d) माओवादी पार्टी से
Ans: (c)
126. भारत सरकार द्वारा गठित समितियों ने न्यूक्लियर पाक्र्स हेतु 5 नए स्थानों को चिन्हित किया है। इन पाँचों में से कौन सा स्थान फ्रांस की ‘अरेवा’ (AREVA) को आबंटित किया गया है?
(a) कोवादी (b) मिथि विर्दी
(c) जैतापुर (d) हरीपुर
Ans: (c)
127. अक्टूबर 2009 के प्रथम सप्ताह में I.C.C. ने वर्ष की विश्व ओ डी आई टीम घोषित की है। निम्न भारतीयों में से कौन इस टीम में सम्मिलित नहीं है?
(a) वीरेन्द्र सहवाग (b) युवराज सिंह
(c) सचिन तेन्दुलकर (d) एम.एस. धोनी
Ans: (c)
128. यू. एस. ए. एवं भारत‚ दोनों ने एक संयुक्त सेना अभ्यास अक्टूबर 2009 में किया है। यह युद्ध अभ्यास भारत के किस प्रदेश में किया गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु (d) महाराष्ट्र
Ans: (b)
129. ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक “ग्रेविटी ट्रैक्टर” बनाया है। निम्न सूची से उसे चिन्हित कीजिए :
(a) एक दो मंडिला “जुगाड़” की तरह की ट्रैक्टर ट्राली जो पब्लिक परिवहन में प्रयुक्त होगी
(b) एक ट्रैक्टर ऐसी यांत्रिकी के साथ जो आम सड़कों को साफ करेगा और आर्थिक दृष्टि से सस्ता रहेगा
(c) एक बुलेट ट्रेन जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण सिद्धान्त पर शक्तिशाली चुम्बक की सहायता से चलेगी
(d) एक अन्तरिक्ष यान ऐसी यांत्रिकी के साथ जो क्षुद्र ग्रहों को पृथ्वी से टक्कर लेने से बचाएगा
Ans: (d)
130. हाल में (2009) फोब्र्स पावर सूची में विश्व की सबसे अधिक शक्तिशाली 100 महिलाओं में भारत में सम्मिलित महिलाएँ हैं :-
1. सोनिया गांधी 2. शबाना आजामी
3. प्रतिभा पाटिल 4. चन्दा कोच्चर
5. किरन मजूमदार-शा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिएकूट :
(a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3
(c) 1, 4 और 5 (d) 2, 3, 4 और 5
Ans: (c)
131. एक देश‚ अपने ‘सेलिनी’ (सेलेनॉलोजिकल तथा अभियान्त्रिक अन्वेषक) परीक्षणकर्ता को चन्द्रमा की कक्षा में भेजकर एशिया का प्रथम देश हुआ है। यह यश प्राप्त करने वाला देश है-
(a) जापान (b) चीन
(c) भारत (d) पाकिस्तान
Ans: (a)
132. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) कलिंग पुरस्कार – विज्ञान की लोकप्रियता
(b) डेविड कोहेन पुरस्कार – साहित्य
(c) बोरलॉग पुरस्कार – कृषि
(d) पुलित्जर पुरस्कार – धर्म में प्रगति
Ans: (d)
133. ‘तमाशा’ संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह संबंधित है –
(a) उत्तर प्रदेश से (b) पंजाब से
(c) महाराष्ट्र से (d) बिहार से
Ans: (c)
134. अब‚ पैकेजिंग (सवेष्टन) की महत्ता बढ़ गई है‚ क्योंकि –
(a) यह उत्पादों को सुरक्षा प्रदान करता है
(b) यह उत्पादों को आकर्षक बनाता है
(c) यह उत्पादों की विश्वसनीयता बढ़ाता है
(d) यह उपरोक्त सभी प्रदान करता है
Ans: (d)
135. निम्नलिखित देशों में से किस एक को “यूरेनियम सिटी” स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) कनाडा
(c) रूस (d) संयुक्त राज्य अमरीका
Ans: (b)
136. सार्क देशों में सबसे घना आबाद देश है –
(a) बांग्लादेश (b) भारत
(c) पाकिस्तान (d) मालदीव
Ans: (a)
137. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और बताइये कि इनमें से कौन एक सही है?
(a) एल-एव़िâला रूमानिया में एक प्रसिद्ध दुर्ग है।
(b) एल—ए़िकला फ्राँस में भूमध्य सागर के किनारे पर प्रसिद्ध समुद्री बालूतट है
(c) एल-ए़िकला फ्राँस का एक प्रसिद्ध दुर्ग है
(d) एल-एकिला इटली में एक स्थान है
Ans: (d)
138. निम्नलिखित भारतीय राज्यों का‚ उनके निर्माण के अनुसार‚ कालानुक्रम बनायें तथा अन्त में दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. छत्तीसगढ़ 2. अरुणाचल प्रदेश
3. झारखण्ड 4. सिक्किम कूट :
(a) 4, 1, 3, 2 (b) 4, 2, 1, 3
(c) 3, 2, 1, 4 (d) 1, 4, 2, 3
Ans: (b)
139. सूची – I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I (पुस्तक) सूची-II (लेखक)
A. मैं एक हरफनमौला 1. विकास स्वरूप
B. झोपड़ी से राष्ट्रपति भवन तक 2. अमत्र्य सेन
C. दि आइडिया ऑफ जस्टिस 3. ए. के. हंगल
D. स्लमडॉग मिलियेनेयर 4. महेन्द्र कुलश्रेष्ठ
5. महमूद कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 4 2 1
(c) 5 1 4 3 (d) 5 4 2 3
Ans: (b)
140. निम्न में से कौन एक मात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसे तीनों बड़े स्पोर्ट्स एवार्ड जैसे द्रोणाचार्य एवार्ड‚ राजीव गांधी खेल रत्न एवार्ड और अर्जुन एवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) प्रकाश पादुकोण (b) संजीव कुमार सिंह
(c) हरिका द्रोनावली (d) पुल्लेला गोपीचंद
Ans: (d)
141. कत्थक नृत्य के लिये सितंबर 2009 में आयोजित समारोह में लच्छू महाराज पुरस्कार से निम्न में से किस एक को सम्मानित किया गया?
(a) माधुरी दीक्षित (b) रेखा
(c) कुमकुम धर (d) आशा पारेख
Ans: (d)
142. नीचे दो वाक्यांश दिये गये हैं :- कथन (A) : ‘शिक्षा-मित्र योजना’ ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है। कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में‚ निम्न में से कौन एक सही है?
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ और (R) सही स्पष्टीकरण है
(A) का
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं‚ किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का
(c) (A) सही है‚ किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है‚ किन्तु (R) सही है
Ans: (b)
143. बताइये कौन सा लोक संगीत दिए गए स्थानों से सुमेलित नहीं है?
(a) क़जरी – बनारस (वाराणसी) (b) बिरहा − कानपुर
(c) होली – बृज (d) नौटंकी − हाथरस
Ans: (b)
144. निम्न में से उन्हें चिन्हित कीजिए जो कथक नृत्य से सम्बद्ध नहीं हैं?
(a) बिन्दादीन (b) शम्भू महाराज
(c) लच्छू महाराज (d) ध्रुवतारा जोशी
Ans: (d)
145. IPL 2009 में जिन दो खिलाड़ियों ने ‘हैट ट्रिक” की‚ वे थे-
(a) ए. साइमण्ड्स एवं ए. नेहरा
(b) एल. बालाजी एवं हरभजन सिंह
(c) आर. शर्मा एवं युवराज सिंह
(d) आर.पी. सिंह एवं एल. मलिंगा
Ans: (c)
146. जनवरी 2009 में सम्पन्न रणजी ट्रॉफी क्रिकेट चैम्पियनशिप का विजेता था-
(a) उत्तर प्रदेश (b) मुम्बई
(c) पंजाब एकादश (d) दिल्ली एकादश
Ans: (b)
147. सूची – I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I (खेल शब्द) सूची-II (खेल)
A. बुल्स आई 1. क्रिकेट
B. कैडी 2. टेनिस
C. ड्यूस 3. निशानेबाजी
D. गुगली 4. गोल्फ कूट : A B C D A B C D
(a) 3 4 2 1 (b) 1 3 4 2
(c) 2 4 3 1 (d) 3 1 2 4
Ans: (a)
148. निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिये जाने वाले पुरस्कारों में नहीं है?
(a) राजीव खेल रत्न (b) अर्जुन पुरस्कार
(c) ध्यानचन्द पुरस्कार (d) विश्वामित्र पुरस्कार
Ans: (d)
149. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
भ्२(a) Y2k – कम्प्यूटर
(b) गठिया – यूरिक अम्ल
(c) ध्वनि प्रदूषण – डेसिबल
(d) परम 10, 000 – पृथ्वी से पृथ्वी तक की मिसाइल
Ans: (d)
150. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I सूची-II
A. एल.ई.डी. 1. `बबल ब्वाय’ सिन्ड्रोम
B. एल.सी.डी. 2. पक्षी की बीमारी
C. एस.ए. आर. एस. 3. लागत प्रभावी प्रकाश दोत
D. एस.सी. आई.डी. 4. लोकप्रिय और प्रभावशाली मोबाइल की स्क्रीन कूट : A B C D A B C D
(a) 2 3 1 4 (b) 4 3 2 1
(c) 1 2 4 3 (d) 3 4 2 1
Ans: (d)
0 Comments