UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 2010

1. कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण‚ कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया था
(a) थॉमसन ने (b) लुब्बाक ने
(c) टेलर ने (d) चाइल्ड ने
Ans: (a)


2. ऋग्वेद में निम्नांकित किन नदियों का उल्लेख अफगानिस्तान के साथ आर्यों के सम्बन्ध का सूचक है?
(a) अस्किäनी (b) परुष्णी
(c) कुभा‚ क्रमु (d) विपाश्‌‚ शतुद्रि
Ans: (c)


3. प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का है?
(a) वृत्ताकार (b) अर्धचन्द्राकार
(c) त्रिभुजाकार (d) आयताकार
Ans: (b)


4. यापनीय किसका एक सम्प्रदाय था?
(a) बौद्ध धर्म का (b) जैन धर्म का
(c) शैव धर्म का (d) वैष्णव धर्म का
Ans: (b)


5. बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति बुद्ध द्वारा दी गयी थी
(a) श्रावस्ती में (b) वैशाली में
(c) राजगृह में (d) कुशीनगर में
Ans: (b)


6. बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
(a) विम कडफिसस (b) कनिष्क
(c) नहपाण (d) बुध गुप्त
Ans: (b)


7. प्राचीन भारत के साहित्यिक इतिहास में पाणिनि और पातन्जलि ख्याति-प्राप्त नाम हैं। किस राजवंश के समय में वह फले-फूले?
(a) पुष्यभुक्ति (b) कुषाण
(c) शुंग (d) गुप्त
Ans: (c)


8. प्रथम गुप्त शासक जिसने “परम भागवत” की उपाधि धारण की‚ वह था
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम (b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय (d) श्रीगुप्त
Ans: (c)


9. महान्‌ जैन विद्वान हेमचन्द्र किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
(a) अमोघवर्ष (b) कुमारपाल
(c) जयसिंह सिद्धराज (d) विद्याधर
Ans: (b)


10. सही युग्म को चुनिए :
(a) एलोरा कंदराएँ ─ शक
(b) महाबलीपुरम ─ राष्ट्रकूट
(c) मीनाक्षी मन्दिर ─ पल्लव
(d) खजुराहो ─ चन्देल
Ans: (d)


11. चित्तौड़ का कीर्तिस्तम्भ किसने बनवाया था?
(a) राणा सांगा (b) राणा कुंभा
(c) राणा प्रताप (d) राणा उदय सिंह
Ans: (b)


12. निम्नलिखित में से कौन शासक “पृथ्वीराज चौहान” के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) पृथ्वीराज प्रथम (b) पृथ्वीराज द्वितीय
(c) पृथ्वीराज तृतीय (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


13. ‘गीत गोविन्द’ का रचयिता कौन था?
(a) धोयी (b) गोवद्र्धनाचार्य
(c) जयदेव (d) लक्ष्मण सेन
Ans: (c)


14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II (स्मारक) (निर्माता)
A. अलाई दरवाजा‚ दिल्ली 1. अलाउद्दीन खिलजी
B. बुलंद दरवाजा‚ 2. अकबर फतेहपुर सिकरी
C. मोती मस्जिद‚ आगरा 3. शाहजहाँ
D. मोती मस्जिद‚ दिल्ली 4. औरंगजेब कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 3 2 1 4
(c) 4 1 2 3 (d) 1 4 3 2
Ans: (a)


15. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने “इक्ता व्यवस्था” प्रारम्भ की थी?
(a) इल्तुतमिश (b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खलजी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


16. मुगल सम्राट औरंगजेब कौन सा वाद्य यंत्र बजाते थे?
(a) सितार (b) पखावज
(c) वीणा (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)


17. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) बाबर ─ खानवा का युद्ध
(b) हुमायूँ ─ चौसा का युद्ध
(c) अकबर ─ हल्दीघाटी का युद्ध
(d) जहांगीर ─ बल्ख का युद्ध
Ans: (d)


18. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?
(a) खुल्दाबाद ─ शेख सलीम चिश्ती का मकबरा
(b) फतेहपुर सिकरी ─ इतिमाउद्दौला का मकबरा
(c) आगरा ─ औरंगजेब का मकबरा
(d) दिल्ली ─ अब्दुर्रहीम खाने खाना का मकबरा
Ans: (d)


19. निम्नलिखित में से कौन होमरूल आन्दोलन से नहीं जुड़ा था?
(a) सी.आर.दास (b) एस. सुब्रमणियम अय्यर
(c) एनी बेसेन्ट (d) बी.जी. तिलक
Ans: (a)


20. मंगल पांडे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं?
(a) बैरकपुर (b) मेरठ
(c) दिल्ली (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


21. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन को समर्थन दिया‚ परन्तु इसके परिणाम नहीं देख सके?
(a) बाल गंगाधर तिलक (b) लाला लाजपत राय
(c) मोतीलाल नेहरू (d) चितरंजन दास
Ans: (a)


22. निम्नलिखित में से किस एक आन्दोलन के साथ अरुणा आसफ अली जुड़ी थीं?
(a) खिलाफत आन्दोलन (b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन (d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Ans: (d)


23. भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन का सरकारी इतिहासकार था
(a) आर.सी. मजूमदार (b) ताराचन्द
(c) वी.डी. सावरकर (d) एस.एन.सेन
Ans: (d)


24. महात्मा गांधी धरसणा नमक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धावे के समय कहाँ थे?
(a) यरवदा जेल में
(b) साबरमती जेल में
(c) आगा खाँ पैलेस पूना में
(d) अहमदनगर फोर्ट जेल में
Ans: (a)


25. 19वीं सदी के कृषक विद्रोहों को उनसे सम्बद्ध क्षेत्रों के साथ सुमेलित कीजिए :
A. कूकी विद्रोह 1. पंजाब
B. कूका विद्रोह 2. बंगाल
C. पाबना कृषक विद्रोह 3. बिहार
D. बिरसा मुण्डा विद्रोह 4. त्रिपुरा अपना उत्तर दिए गए कूट की सहायता से चुनिए : कूट : A B C D A B C D
(a) 4 2 1 3 (b) 2 3 1 4
(c) 4 1 3 2 (d) 4 1 2 3
Ans: (d)


26. निम्नलिखित में से किसने कहा था‚ “विदेशी वस्त्रों की बर्बादी ही उनके साथ सर्वोत्तम व्यवहार है।”
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर (b) महात्मा गांधी
(c) चितरंजन दास (d) सुभाषचन्द्र बोस
Ans: (b)


27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II
A. झांसी 1. मौलवी अहमद शाह
B. लखनऊ 2. अजीमुल्लाह खाँ
C. कानपुर 3. बेगम हजरत महल
D. फैजाबाद 4. रानी लक्ष्मीबाई कूट : A B C D A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 4 2 3 1
(c) 3 4 2 1 (d) 1 2 3 4
Ans: (a)


28. निम्न में से किस आंदोलन में महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग हथियार के रूप में किया था?
(a) असहयोग आंदोलन (b) रौलेट सत्याग्रह
(c) अहमदाबाद की हड़ताल (d) बारदोली सत्याग्रह
Ans: (c)


29. निम्नलिखित संगठनों में से किसने शुद्धि आन्दोलन का समर्थन किया?
(a) आर्य समाज (b) ब्रह्म समाज
(c) देव समाज (d) प्रार्थना समाज
Ans: (a)


30. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II (लेखक) (कृतियाँ)
A. बंकिमचन्द्र चटर्जी 1. आनन्द मठ
B. माइकेल मधुसूदन दास 2. कैप्टिव लेडी
C. रवीन्द्रनाथ टैगोर 3. गोरा
D. सरोजिनी नायडू 4. द ब्रोकेन विंग कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 1 4 2 3 (d) 4 1 3 2
Ans: (a)


31. स्थानीय शासन व्यवस्था को किस वाइसराय के समय में प्रोत्साहन मिला?
(a) लॉर्ड मेयो (b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड डफरिन (d) लॉर्ड कर्जन
Ans: (b)


32. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं को पढ़ें और नीचे दिये गये कूट से घटनाओं के सही कालानुक्रम का पता करें :
1. क्रिप्स मिशन 2. कैबिनेट मिशन प्लान
3. भारत छोड़ो आन्दोलन 4. वैवेल ऑफर कूट :
(a) 1, 3, 4, 2 (b) 1, 2, 3, 4
(c) 1, 3, 2, 4 (d) 4, 3, 2, 1
Ans: (a)


33. नीचे दो वक्तव्य कथन (A) एवं कारण (R) के लिए गये हैं : कथन (A) : कांग्रेस ने साइमन आयोग का बहिष्कार किया था। कारण (R) : साइमन आयोग में एक भी सदस्य भारतीय नहीं था। उपर्युक्त के संदर्भ में‚ निम्नलिखित में से कौन एक सही है? कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं‚ किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है।
Ans: (a)


34. निम्न घटनाओं को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए और अपना उत्तर दिए गए कूट की सहायता से चुनिए :
A. अन्तरिम सरकार का गठन।
B. कैबिनेट मिशन का पहुँचना।
C. मुस्लिम लीग द्वारा सीधी कार्यवाही प्रारम्भ करना।
D. जिन्ना द्वारा शिमला कॉन्फ्रेन्स को विध्वंस करना। कूट :
(a) BDCA (b) DBCA (c) ABDC (d) DBAC
Ans: (b)


35. यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रात: (IST) पर होता है‚ तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
(a) लगभग 5.30 प्रात: (b) लगभग 6.00 प्रात:
(c) लगभग 7.00 प्रात: (d) लगभग 7.30 प्रात:
Ans: (c)


36. 90पू. कटक (Ridge) अवस्थित है
(a) अटलांटिक महासागर में (b) भारतीय महासागर में
(c) प्रशांत महासागर में (d) भूमध्य सागर में
Ans: (b)


37. निम्न में से कौन नदी ‘रिफ्ट’ घाटी से होकर बहती है?
(a) गंगा (b) ब्रह्मपुत्र (c) नर्मदा (d) कृष्णा
Ans: (c)


38. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
(a) उत्तराखण्ड (b) हरियाणा
(c) पंजाब (d) हिमाचल प्रदेश
Ans: (d)


39. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : कथन (A) : दामोदर घाटी कार्पोरेशन के विकास के पूर्व दामोदर नदी पश्चिम बंगाल में “दुख की नदी” मानी जाती थी। कारण (R) : दामोदर अपने ऊपरी भाग में तीव्रता से प्रवाहित होती है तथा निचले भाग में इसका बहाव बहुत धीमा हो जाता है। नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये : कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं‚ किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है।
Ans: (a)


40. किस मृदा को कम सिंचाई की आवश्यकता होती है‚ क्योंकि वह मृदा नमी को रोक रखती है?
(a) जलोढ़ मृदा (b) काली मृदा
(c) लाल मृदा (d) लैटेराइट मृदा
Ans: (b)


41. एक ऐसे क्षेत्र में जहाँ वार्षिक वर्षा 200 सेमी. से अधिक होती है और ढलाव पहाड़ी स्थल है‚ किस की खेती अभीष्ट (ideal) होगी?
(a) सन (b) कपास
(c) चाय (d) मक्का
Ans: (c)


42. मीठे पानी की कल्पसर परियोजना अवस्थित है
(a) गुजरात में (b) हरियाणा में
(c) महाराष्ट्र में (d) राजस्थान में
Ans: (a)


43. उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन सी परत जिम्मेदार है?
(a) क्षोभ मंडल (b) तापमंडल
(c) आयन मंडल (d) बहिर्मंडल
Ans: (c)


44. रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है
(a) चीन का (b) जर्मनी का
(c) जापान का (d) यूनाइटेड किंगडम का
Ans: (b)


45. निम्नलिखित देशों में से कौन भूमध्य रेखा पर अवस्थित है?
1. ब्रूनई 2. कोलम्बिया
3. कीन्या 4. वेनेजुएला नीचे दिए गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये : कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 4
Ans: (b)


46. निम्नलिखित में से पूर्वी द्वीप समूह का कौन सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
(a) बोर्नियो (b) सेलीबीज
(c) न्यू गिनी (d) तिमोर
Ans: (a)


47. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II
A. एटना 1. रास द्वीप
B. विसुवियस 2. इक्वैडर
C. येरिबस 3. इटली
D. कोटोपैक्सी 4. सिसिली कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 1 2
(c) 3 4 2 1 (d) 4 3 2 1
Ans: (b)


48. आंग्ल-अमेरिकन संस्कृति परिमण्डल में नहीं सम्मिलित किया जाता है :
1. कनाडा 2. संयुक्त राज्य अमेरिका
3. मेक्सिको 4. क्यूबा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये : कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3 (d) 3 तथा 4
Ans: (d)


49. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत के प्रथम वर्ग के नगरों का योगदान कुल नगरीय जनसंख्या में है
(a) 44.40% (b) 56.50%
(c) 65.20% (d) 62.32%
Ans: (b)


50. भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में निम्न में से कौन कथन सही नहीं हैं?
(a) विश्व जनसंख्या में इसका अंश 16% है‚ जबकि विश्व के जी.डी.पी. में इसका अंशदान 1.6% है।
(b) सेवा क्षेत्र का भारत की जी.डी.पी. में अंशदान केवल 25% है।
(c) इसकी वर्किंग जनसंख्या का 58% कृषि में कार्यरत है‚ लेकिन कृषि का राष्ट्रीय आय में अंशदान 22% है।
(d) भारत का भौगोलिक क्षेत्रफल विश्व के भौगोलिक क्षेत्रफल का केवल 2.4% है।
Ans: (b)


51. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘पंथनिरपेक्ष’ शब्द जोड़ा गया
(a) 25वें संशोधन द्वारा (b) 42वें संशोधन द्वारा
(c) 44वें संशोधन द्वारा (d) 52वें संशोधन द्वारा
Ans: (b)


52. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II
A. अनुच्छेद 14 1. संशोधन प्रक्रिया
B. अनुच्छेद 36 2. मंत्रिपरिषद
C. अनुच्छेद 74 3. समानता का अधिकार
D. अनुच्छेद 368 4. नीति निर्देशक तत्त्व कूट : A B C D A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 4 1 3 2
(c) 1 2 3 4 (d) 3 4 2 1
Ans: (d)


53. ध्यानाकर्षण सूचना के प्राविधान ने निम्नलिखित में से किसके क्षेत्र को सीमित किया है?
(a) अल्पावधि चर्चा (b) प्रश्न काल
(c) स्थगन प्रस्ताव (d) शून्य काल
Ans: (c)


54. प्रो-टेम स्पीकर का कत्र्तव्य होता है
(a) स्पीकर की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करना।
(b) सदस्यों को शपथ दिलाना।
(c) स्थानापन्न रूप से स्पीकर का कार्य करना जब स्पीकर के चुनाव की सम्भावना न हो।
(d) केवल सदस्यों के चयन प्रमाणपत्रों को चेक करना कि वह सही है।
Ans: (b)


55. निम्न राज्यों का सृजन वर्ष 1960 के बाद हुआ था। इन्हें उनके गठन के आरोही कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए और अपना उत्तर दिए गए कूट की सहायता से चुनिए :
1. हरियाणा 2. सिक्किम
3. नागालैण्ड 4. मेघालय कूट :
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 1, 4, 2 (d) 2, 4, 1, 3
Ans: (c)


56. निम्न में से कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लम्बित होने की दशा में लागू की जाती है?
(a) परमादेश (b) उत्प्रेषण
(c) प्रतिषेध (प्रोहिबिशन) (d) अधिकार पृच्छा
Ans: (c)


57. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?
(a) भारत की संचित निधि पर
(b) राज्य की संचित निधि पर
(c) फीस द्वारा इसके स्वयं के एकत्र निधि पर
(d) आकस्मिक निधि पर
Ans: (b)


58. पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के सम्बन्ध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्राविधान किया गया?
(a) 1991 (b) 1995
(c) 2000 (d) 1993
Ans: (d)


59. गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है
(a) जम्मू एवं कश्मीर में (b) पंजाब में
(c) हरियाणा में (d) गोवा में
Ans: (b)


60. मध्याह्न भोजन योजना हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है?
(a) राज्य सरकारों के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा
(b) उपभोक्ता मामले एवं कल्याण विभाग द्वारा
(c) कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
Ans: (d)


61. 11वीं पंचवर्षीय योजना में केन्द्र‚ राज्य तथा संघ क्षेत्रों द्वारा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र पर सबसे अधिक व्यय प्रस्तावित है?
(a) परिवहन (b) ऊर्जा
(c) कृषि तथा ग्रामीण विकास (d) सामाजिक क्षेत्र
Ans: (d)


62. निम्न में से कौन “राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशनों” में सम्मिलित नहीं है?
(a) तिलहन (b) गेहूँ
(c) चावल (d) दलहन
Ans: (a)


63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. भारतवर्ष में फसल बीमा योजना 1985 में प्रारंभ की गयी।
2. उत्तर प्रदेश में शस्य-जलवायु क्षेत्रों की कुल संख्या 9 है।
3. काम के बदले अनाज कार्यक्रम 1977 में प्रारंभ किया गया।
4. नील-क्रान्ति का सम्बन्ध सरसों के उत्पादन से है। इन कथनों में :
(a) केवल 1 तथा 2 सही हैं।
(b) केवल 2 तथा 3 सही हैं।
(c) केवल 3 तथा 4 सही हैं।
(d) केवल 1, 2 तथा 3 सही हैं।
Ans: (d)


64. निम्न में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
(a) लोहा और इस्पात (b) खिलौने
(c) ग्लास और कुम्हारी (d) वैद्युत
Ans: (d)


65. यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाय‚ तो यह बराबर होता है
(a) बजट घाटे के
(b) राजकोषीय घाटे के
(c) घाटे की वित्त व्यवस्था से
(d) आगम घाटे से
Ans: (b)


66. निम्न कथनों पर विचार करिए और बताइए इनमें से कौन सही है/हैं?
1. सब-प्राइम संकट‚ जिससे यू.एस. की अर्थ व्यवस्था प्रभावित हुई‚ अचानक तेल मूल्यों में वृद्धि के कारण हुआ था।
2. संकट के कारण गृह-ऋण अदायगी नहीं हुई।
3. इसके कारण से यू.एस. के कुछ बैंक फेल हो गए।
4. सब-प्राइम संकट से भारतीय स्टॉक मार्केट लड़खड़ा (क्रैश) गया। अपना उत्तर दिए गए कूट से चुनिए : कूट :
(a) केवल 1 (b) केवल 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Ans: (c)


67. भारतीय रिजर्व बैंक के ओपेन मार्केट ऑपरेशन से आशय है
(a) सिक्योरिटीज में व्यापार करना।
(b) विदेशी मुद्रा की नीलामी करना।
(c) सोने का व्यापार
(d) उक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)


68. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर.आर. में वृद्धि से
(a) सरकार के ऋण में कमी आती है।
(b) अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है।
(c) देश में अधिक विदेशी प्रत्यक्ष पूँजी निवेश आता है।
(d) वांछित क्षेत्रों में ऋण प्रवाह बढ़ता है।
Ans: (b)


69. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था कृषि तथा सम्बन्धित क्षेत्रों को सर्वाधिक साख प्रदान करती है?
(a) सहकारी बैंक
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) वाणिज्यिक बैंक
(d) संयुक्त रूप से सहकारी तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
Ans: (c)


70. राष्ट्रीय नवीनीकरण फण्ड का गठन निम्न में से किस उद्देश्य से किया गया था?
(a) सेवामुक्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन का प्रावधान करने हेतु।
(b) सामाजिक सुरक्षा हेतु।
(c) ग्रामीण पुनर्निर्माण हेतु।
(d) उद्योगों की पुन:संरचना और आधुनिकीकरण हेतु।
Ans: (a)


71. किसने भारत में पहली बार ‘व्यय कर’ लगाने का सुझाव दिया था?
(a) कलेस्की ने (b) कॉल्डॉर ने
(c) आर.जे.चेलैया ने (d) गौतम माथुर ने
Ans: (b)


72. R.B.I. का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) दिल्ली (b) कोलकाता
(c) मुंबई (d) चेन्नई
Ans: (c)


73. विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) अधिनियम प्रभावी हुआ
(a) 2004 में (b) 2005 में
(c) 2006 में (d) 2007 में
Ans: (c)


74. वायुमण्डल हमारे ऊपर बहुत अधिक दबाव डालता है‚ परन्तु हम इसका अनुभव नहीं करते हैं‚ क्योंकि
(a) हमारा रक्त वायुमण्डल के दबाव से कुछ अधिक दबाव डालता है।
(b) हम इसके अभ्यस्त हैं।
(c) हमारी हड्डियाँ काफी मजबूत हैं और इस दबाव को सहन कर सकती हैं।
(d) हमारे सर का सतही क्षेत्रफल बहुत छोटा है।
Ans: (a)


75. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : कथन (A) : यदि फ्रीजर पर बर्फ इकट्ठी होती है‚ तो रेफ्रिजरेटर में शीतलन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। कारण (R) : बर्फ एक दुर्बल चालक है। सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट की सहायता से कीजिये : कूट :
(a) दोनों A और R सही हैं और A का सही स्पष्टीकरण R है।
(b) दोनों A और R सही हैं‚ परन्तु A का सही स्पष्टीकरण R नहीं है।
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है।
Ans: (a)


76. एक टेलीविजन में दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है?
(a) अवरक्त (b) पराबैंगनी
(c) दृश्य (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)


77. दूरदृष्टि दोष वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है?
(a) व्यक्ति दूर के पिंडों को स्पष्टत: देख सकता है।
(b) लेंस का नाभ्यान्तर अधिक होता है।
(c) निकट के पिंडों का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे फोकस होता है।
(d) इस दोष को ठीक करने के लिए अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है।
Ans: (d)


78. मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है‚ वह है
(a) चन्द्रमा (b) सूर्य
(c) बृहस्पति (d) मंगल
Ans: (d)


79. हाइड्रोजन बम निम्न में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) नियंत्रित संगलन अभिक्रिया
(b) अनियंत्रित संगलन अभिक्रिया
(c) नियंत्रित विखण्डन अभिक्रिया
(d) अनियंत्रित विखण्डन अभिक्रिया
Ans: (b)


80. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II (प्राकृतिक रूप से (उपस्थित तत्त्व) प्राप्त पदार्थ)
A. हीरा 1. कैल्शियम
B. संगमरमर 2. सिलिकॉन
C. रेत 3. एल्यूमिनियम
D. रुबी 4. कार्बन कूट : A B C D A B C D
(a) 3 1 2 4 (b) 4 2 1 3
(c) 2 1 3 4 (d) 4 1 2 3
Ans: (d)


81. निम्नलिखित सिल्वर लवणों में से किसको कृत्रिम वर्षा उत्पन्न करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) सिल्वर क्लोराइड (b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सिल्वर नाइट्रेट (d) सिल्वर आयोडाइड
Ans: (d)


82. फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाला हाइपो विलयन‚ जलीय विलयन है
(a) सोडियम थायोसल्फेट का (b) सोडियम टेट्राथायोनेट का
(c) सोडियम सल्फेट का (d) अमोनियम पर सल्फेट का
Ans: (a)


83. निम्नलिखित फलीदार पौधों में से कौन पेट्रोपादप भी है?
(a) अरहर (b) मटर
(c) चना (d) करेज
Ans: (d)


84. साल्क टीका निम्नलिखित में से किस व्याधि से सम्बन्धित है?
(a) चेचक (b) टिटेनस
(c) टी.बी. (d) पोलियो
Ans: (d)


85. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सही उत्तर सूचियों के नीचे दिये गये कूटों की सहायता से चुनिए : सूची-I सूची-II (व्याधि) (कारण)
A. मेरैस्मस 1. दीर्घकालीन उपवास
B. क्वाशियोरकर 2. प्रोटीन अल्पता
C. टी.बी. 3. जीवाणु संक्रमण
D. हिपैटाइटिस बी 4. विषाणु संक्रमण कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 1 3 4
(c) 4 2 3 1 (d) 2 4 1 3
Ans: (a)


86. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) जीन समबन्धन एवं पुनर्योगज डी.एन.ए. प्रौद्योगिकी─ आनुवंशिक अभियंत्रण
(b) गर्भस्थ शिशु में आनुवंशिक व्याधियाँ जाँचने के लिए निदान सूचक परीक्षण─एमनियोसेन्टेसिस
(c) एक प्रक्रम जिसके द्वारा जीवित सूक्ष्म जीव जटिल पदार्थ को सरल अवयवों में तोड़ते हैं─जैव निम्नीकरण
(d) सभी जीवों में अन्तर्निर्मित समयपालक निकाय─बायोमास
Ans: (d)


88. प्रोटीनों के पाचन में सहायक एन्जाइम है
(a) यूरिएस (b) सल्फेटेस
(c) ट्रिप्सिन (d) प्रोटिएस
Ans: (c)


87. डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अन्दर का परीक्षण “एन्डोस्कोप” द्वारा किया जाता है‚ जो निम्न से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) प्रकाश के परावर्तन
(b) प्रकाश का विसर्जन
(c) प्रकाश के सकल आन्तरिक परावर्तन
(d) प्रकाश के अपवर्तन
Ans: (c)


89. निम्नलिखित यौगिकों में कौन सा एक शान्तिकारक औषधि के रूप में प्रयुक्त होता है?
(a) पोटैशियम ब्रोमाइड (b) कैल्शियम क्लोराइड
(c) एथिल एल्कोहॉल (d) फास्फोरस ट्राइक्लोराइड
Ans: (a)


90. मांसपेशियों में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है?
(a) लैक्टिक अम्ल (b) बेन्जोइक अम्ल
(c) पाइरुविक अम्ल (d) यूरिक अम्ल
Ans: (a)


91. निम्न में से कौन एक ऐसा पदार्थ है जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है?
(a) लौह (b) विटामिन ए
(c) फ्लोरिन (d) आयोडीन
Ans: (d)


92. उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है‚ लोग पीड़ित होते हैं
(a) चर्मग्राह (पेलाग्रा) से (b) बेरी-बेरी से
(c) स्कर्वी से (d) ऑस्टोमैलेशिया से
Ans: (b)


93. सूक्ष्मजीव‚ जो बीटी कपास के उत्पादन से सम्बन्धित है‚ वह है‚ एक
(a) फफूँद (b) जीवाणु
(c) नील हरित शैवाल (d) विषाणु
Ans: (b)


94. झूमिंग करते हैं
(a) भोटिया (b) खासी
(c) संथाल (d) टोडा
Ans: (b)


95. एक अन्तरिक्ष यान‚ जो चक्कर लगा रहा है‚ से एक सेब छोड़ा जाता है‚ तो वह
(a) पृथ्वी की ओर गिरेगा।
(b) कम गति से गतिवान होगा।
(c) अन्तरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिवान होगा।
(d) अधिक गति से गतिवान होगा।
Ans: (c)


96. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : कथन (A) : अन्तरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा (SBSP) को‚ ऐसा सुझाया जाता है‚ राष्ट्रीय लक्ष्य बनाना चाहिये। कारण (R) : SBSP की आपूर्ति वर्ष में बिना रुके 99% है और इसके अलावा ऊर्जा की बहुतायत में उपलब्धता। नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये : कूट :
(a) दोनों A और R सही हैं और A का सही स्पष्टीकरण R है।
(b) दोनों A और R सही हैं‚ परन्तु A का सही स्पष्टीकरण R नहीं है।
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है।
Ans: (a)


97. कम्प्यूटर वाइरस होता है‚ एक
(a) फफूँद (b) बैक्टीरिया
ण्७३(c) IC7344 (d) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
Ans: (d)


98. यूनेस्को ने अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान की है :
1. नीलगिरि जैव मण्डल को
2. नन्दा देवी जैव मण्डल को
3. मानस जैव मण्डल को
4. सिम्लीपाल जैव मण्डल को नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये : कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3 (d) 2 तथा 4
Ans: (a)


99. धुरिया लोकनृत्य है
(a) अवध का
(b) बुन्देलखण्ड का
(c) पूर्वांचल का
(d) रोहेलखण्ड का
Ans: (b)


100. किस राज्य ने वर्ष 2009-10 में विकलांगों के लिए एक विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है?
(a) महाराष्ट्र (b) केरल
(c) मध्य प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)


101. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) आल्हा ─ बुन्देलखण्ड
(b) बिरहा ─ पूर्वांचल
(c) चैती ─ रोहेलखण्ड
(d) कजरी ─ अवध
Ans: (c)


102. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर प्रदेश का लोकनृत्य नहीं है?
(a) चरकुला (b) दादरा
(c) करमा (d) मुरिया
Ans: (d)


103. भारत सरकार ने किस वर्ष में उत्तर प्रदेश की दस नई आदिवासी जातियों को अनुसूचित जनजातियों के रूप में सूचीबद्ध किया?
(a) 2004 (b) 2003
(c) 2002 (d) 2001
Ans: (b)


104. उत्तर प्रदेश में‚ निम्नलिखित में से सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला जनपद कौन है?
(a) सोनभद्र (b) मिर्जापुर
(c) खीरी (d) बिजनौर
Ans: (c)


105. जनवरी 2010 में सम्पन्न उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में बसपा ने कितनी सीटें जीतीं?
(a) 31 (b) 32
(c) 33 (d) 34
Ans: (d)


106. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गयी थी
(a) 1970 में (b) 1975 में
(c) 1990 में (d) 1992 में
Ans: (d)


107. उत्तर प्रदेश में प्रथम ‘जैव प्रौद्योगिकी पार्क’ स्थापित किया गया
(a) लखनऊ में (b) नोयडा में
(c) आगरा में (d) कानपुर में
Ans: (a)


108. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित दस लाखी नगरों को उनकी जनसंख्या आकार के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये :
1. आगरा 2. इलाहाबाद
3. मेरठ 4. लखनऊ सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिये गये कूट का उपयोग कीजिये : कूट :
(a) 1, 3, 2, 4 (b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 1, 4, 3 (d) 2, 3, 1, 4
Ans: (c)


109. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है
1. बांग्लादेश से 2. ब्राजील से
3. पाकिस्तान से 4. इंडोनेशिया से नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये : कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3 (d) 2 तथा 4
Ans: (b)


110. उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्ज है
(a) लखनऊ में (b) कानपुर में
(c) वाराणसी में (d) गाजियाबाद में
Ans: (b)


111. रीमा‚ सुमिता से आयु में दो गुनी है। तीन वर्ष पूर्व वह सुमिता से आयु में तीन गुना थी। इस समय रीमा की आयु क्या है?
(a) 6 वर्ष (b) 7 वर्ष
(c) 8 वर्ष (d) 12 वर्ष
Ans: (d)


112. एक मेज का अंकित मूल्य 2,000 रु. है‚ जो उसके क्रय मूल्य का 25% अधिक है। यदि दुकानदार मेज को अंकित मूल्य के 8% डिस्काउन्ट पर बेचता है‚ तो उसका प्रतिशत लाभ होगा
(a) 14% (b) 15%
(c) 16% (d) 20%
Ans: (b)


113. वर्ष 1930 में एक व्यक्ति की आयु अपने पुत्र की आयु का 8 गुना थी। वर्ष 1938 में पिता की आयु पुत्र की 1930 की आयु का 10 गुना थी। वर्ष 1940 में पिता और पुत्र की आयु क्रमश: थी
(a) 58 और 16 वर्ष (b) 50 और 15 वर्ष
(c) 42 और 14 वर्ष (d) 34 और 13 वर्ष
Ans: (c)


114. कोल्हू में एक बैल 3 मीटर लम्बी रस्सी से बँधा है। बैल 14 चक्कर लगाने में कितनी दूरी तय करेगा?
(a) 300 मीटर (b) 250 मीटर
(c) 264 मीटर (d) 232 मीटर
Ans: (c)


115. A एक कार्य को 6 दिन में समाप्त कर सकता है‚ जबकि B उसी कार्य को 9 दिन में समाप्त कर सकता है। यदि दोनों के एक साथ मिलकर कार्य करें‚ तो क्या सम्भावना है कि कार्य तीसरे दिन समाप्त हो जाएगा?
(a) 1/2 (b) 1/6
(c) 1 (d) 0
Ans: (b)


116. सुकना घोटाला‚ हाल ही में (2010 की पहली तिमाही) बहुचर्चित मामला रहा। यह किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) हिमाचल प्रदेश (b) जम्मू-कश्मीर
(c) राजस्थान (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (d)


117. फिल्म “थ्री इडियट्‌स” के पटकथा के सम्बन्ध में हाल में उठे विवाद से सम्बन्धित पुस्तक के लेखक हैं
(a) अभिजात जोशी (b) मोहम्मद खालिद
(c) चेतन भगत (d) राजकुमार हिरानी
Ans: (c)


118. दिसम्बर 2009 की कोपेनहेगेन बैठक में BASIC ब्लॉक में कितने राष्ट्र सदस्य थे?
(a) पाँच (b) चार
(c) तीन (d) दो
Ans: (b)


119. रंगनाथ मिश्रा आयोग रिपोर्ट‚ जो दिसम्बर 2009 में संसद के पटल पर रखी गयी‚ सम्बन्धित है
(a) चुनाव सुधार से
(b) पुलिस सुधार से
(c) धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों से
(d) कर सुधार से
Ans: (c)


120. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II (फिल्म का नाम) (रचना‚ जिससे फिल्म प्रेरित है)
A. 3 इडियट्‌स 1. पिगमैलियन
B. स्लमडॉग 2. फाइव पॉइन्ट सम वन मिलियनेअर
C. जुनून 3. क्यू एण्ड ए
D. माइ फेयर लेडी 4. ए फ्लाइंट ऑफ पिजन्स कूट : A B C D A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 3 4 1 2
(c) 3 1 4 2 (d) 2 3 4 1
Ans: (d)


121. नवम्बर 2009 में प्रकाशित पुस्तक “द रिडिस्कवरी ऑफ इन्डिया” के लेखक कौन हैं?
(a) रामचन्द्र गुहा (b) मेघनाद देसाई
(c) अरुण शौरी (d) मोहन भागवत
Ans: (b)


122. किस देश ने विश्व का प्रथम उपग्रह “ग्रीन हाउस गैस के इमिशन” को अनुश्रवण करने हेतु वर्ष 2009 में लाँच किया था?
(a) जापान (b) ब्राजील
(c) भारत (d) यू.एस.ए.
Ans: (a)


123. “प्रोजेक्ट ऐरो” का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किसके आधुनिकीकरण से है?
(a) विमानपत्तन (b) डाकघर
(c) सड़क परिवहन (d) रेलवे
Ans: (b)


124. प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिका “ट्रैवेल एण्ड लेजर” के सर्वेक्षण 2009 में पर्यटन के दृष्टिकोण से दुनिया में सर्वोत्तम शहर चुना गया
(a) उदयपुर (b) हांगकांग
(c) सिंगापुर (d) दुबई
Ans: (a)


125. जिस भारतीय नागरिक को वर्ष 2009 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया‚ वह है
(a) भीमसेन जोशी (b) दीप जोशी
(c) इन्दिरा सिन्हा (d) पंकज श्रीवास्तव
Ans: (b)


126. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दिसम्बर 2009 में हुई रूस यात्रा के दौरान भारत तथा रूस में जो समझौता हुआ‚ वह मुख्यत: सम्बन्धित था
(a) असैन्य परमाणु सहयोग से
(b) जलवायु परिवर्तन से
(c) कृषि के क्षेत्र में सहयोग से
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग से
Ans: (a)


127. फुटबॉल विश्वकप 2010 आयोजित होगा
(a) ब्रिटेन में (b) जर्मनी में
(c) पुर्तगाल में (d) दक्षिण अफ्रीका में
Ans: (d)


128. 56वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में वर्ष 2008 की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता
(a) अंतहीन ने (b) फैशन ने
(c) जोगवा ने (d) रॉक ऑन ने
Ans: (a)


129. कॉमनवेल्थ खेल─नई दिल्ली‚ भारत में वर्ष 2010 में होने जा रहे हैं। अगले कॉमनवेल्थ खेलों के लिए‚ जो वर्ष 2014 में होने हैं‚ कौन स्थान चुना गया है?
(a) ब्रिसबेन ─ आस्ट्रेलिया
(b) विक्टोरिया ─ कनाडा
(c) ऑकलैण्ड ─ न्यूजीलैण्ड
(d) ग्लासगो ─ स्कॉटलैण्ड
Ans: (d)


130. 9 नवम्बर‚ 2009 को सुरेश कलमाड़ी को ‘एशियन एथलेटिक संघ’ का अध्यक्ष चुना गया
(a) दूसरी बार (b) तीसरी बार
(c) चौथी बार (d) पाँचवी बार
Ans: (b)


131. आई.सी.सी. ने वर्ष 2009 में 55 क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची घोषित की है‚ जिन्हें उसकी प्रारम्भिक (इनआगुरल) “हॉल ऑफ फेम” में सम्मिलित किया जायेगा। निम्नलिखित क्रिकेट खिलाड़ियों में से उसे पहचानिये जो इस सूची में सम्मिलित नहीं किया गया था?
(a) कपिल देव (b) सचिन तेन्दुलकर
(c) सुनील गावस्कर (d) बिशन सिंह बेदी
Ans: (b)


132. 2016 में ओलिंपिक खेल आयोजित होंगे
(a) शिकागो में (b) मैड्रिड में
(c) रियो डि जेनेरियो में (d) टोक्यो में
Ans: (c)


133. वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 19वें राष्ट्र मंडल खेलों का शुभंकर है
(a) भालू (b) चीता
(c) चीतल (d) शेरा
Ans: (d)


134. 13 जनवरी‚ 2010 को सम्पन्न हुये आइडिया कप 2010 के त्रिकोणीय सीरीज में ‘मैन आफ द सीरीज’ हैं
(a) एम.एस. धोनी (b) कुमार संगकारा
(c) विराट कोहली (d) वीरेन्द्र सहवाग
Ans: (b)


135. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II
A. अरिहन्त 1. अमेरिकी निम्नतापिकी रॉकेट
B. अवाक्स 2. प्रति टैंक प्रक्षेपास्त्र
C. अटलस सेन्टौर 3. इसराइल विकसित फाल्कन वायुसेना हेतु
D. नाग 4. परमाणु पनडुब्बी कूट : A B C D A B C D
(a) 4 3 2 1 (b) 4 3 1 2
(c) 3 4 1 2 (d) 3 4 2 1
Ans: (b)


136. निम्नलिखित में से कौन एक जैव अभयारण्य यूनेस्को के जैव अभयारण्य के विश्वतंत्र की सूची में सम्मिलित नहीं है?
(a) सिम्लीपाल (b) सुन्दरबन
(c) मन्नार की खाड़ी (d) नीलगिरि
Ans: (a)


137. भारत के किस महानगर में वार्षिक प्रति व्यक्ति सर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है?
(a) बंगलोर (b) चेन्नई
(c) दिल्ली (d) मुम्बई
Ans: (c)


138. आज कार्बन डाइऑक्साइड ध्२(CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है
(a) चीन (b) जापान
(c) रूस (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans: (a)


139. निम्नलिखित में से कौन सा कारक जैवविविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है?
(a) आनुवंशिक आत्मसात्करण
(b) परभक्षियों का नियंत्रण
(c) प्राकृतिक वास का विनाश
(d) कीट नियंत्रण
Ans: (c)


140. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक ग्रामीण साक्षरता पायी जाती है?
(a) महाराष्ट्र (b) मणिपुर
(c) गोवा (d) गुजरात
Ans: (c)


141. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : कथन (A) : मध्य प्रदेश को भारत का इथियोपिया कहा जाता है। कारण (R) : उसके प्रमुख लक्षण अत्यधिक बाल मृत्यु दर एवं कुपोषण है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये : कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं‚ परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है‚ परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है‚ परन्तु R सही है।
Ans: (a)


142. निम्नलिखित झीलों में से किसको अभी हाल में राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है?
(a) भीमताल (b) पुलिकट (c) ऊटी (d) सांभर
Ans: (a)


143. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिये गये कूट से कीजिये : सूची-I सूची-II
A. किशन महाराज 1. सारंगी वादक
B. हरिप्रसाद चौरसिया 2. तबला वादक
C. पं. गोपालजी मिश्र 3. पखावज वादक
D. कुदक सिंह 4. बाँसुरी वादक कूट : A B C D A B C D
(a) 1 3 4 2 (b) 3 4 2 1
(c) 2 4 3 1 (d) 2 4 1 3
Ans: (d)


144. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) लारी कॉलिन्स एण्ड डोमिनिक लापियेरे─फ्रीडम एट मिडनाइट
(b) दुर्गा दास─इण्डिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एण्ड आफ्टर
(c) के.के. अजीज─दी मैन हू डिवाइडेड इण्डिया
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद─इण्डिया विन्स फ्रीडम
Ans: (c)


145. जंगली गदहों का अभ्यारण्य कहाँ है?
(a) यू.पी. में (b) असम में
(c) गुजरात में (d) राजस्थान में
Ans: (c)


146. आबू का जैन मन्दिर किससे बना है?
(a) बलुए पत्थर से (b) चूना पत्थर से
(c) ग्रेनाइट से (d) संगमरमर से
Ans: (d)


147. “इण्डिया डिवाइडेड” पुस्तक के लेखक थे
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) नरेन्द्र देव
(d) आसफ अली
Ans: (b)


148. भारत के किस प्रान्त में सर्वप्रथम साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई थी?
(a) तमिलनाडु (b) आन्ध्रप्रदेश
(c) केरल (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (c)


149. निम्नलिखित में से किस समिति में राज्य सभा का प्रतिनिधित्व नहीं होता है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) सार्वजनिक उपक्रमों की समिति
(c) आकलन समिति
(d) सरकार की आश्वासन समिति
Ans: (c)


150. BSNL का ब्रांड एम्बेसेडर कौन है?
(a) शाहरुख खान (b) अभिषेक बच्चन
(c) प्रीति जिंटा (d) दीपिका पादुकोण
Ans: (d)