UPPSC Previous Papers
General Studies Paper 1 2011

1. तेरहवीं और चौदहवीं सदी ई. में भारतीय किसान खेती नहीं करते थे─
(a) गेहूँ की (b) जौ की
(c) चावल की (d) मक्का की
Ans: (d)


2. महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे─
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य के (b) अशोक के
(c) पुष्यमित्र शुंग के (d) चन्द्रगुप्त प्रथम के
Ans: (c)


3. गौतम बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ जिस राज्य में हुआ था वह है─
(a) अंग (b) मगध
(c) मल्ल (d) वत्स
Ans: (c)


4. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिये थे─
(a) वैशाली में (b) श्रावस्ती में
(c) कौशाम्बी में (d) राजगृह में
Ans: (b)


5. राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था─
(a) अजातशत्रु (b) चण्डप्रद्योत
(c) प्रसेनजित (d) उदयन
Ans: (a)


6. पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किये थे─
(a) श्रीगुप्त था (b) चन्द्रगुप्त प्रथम था
(c) समुद्रगुप्त था (d) चन्द्रगुप्त द्वितीय था
Ans: (b)


7. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
१1. विक्रम संवत 58 ई.पू. से आरम्भ हुआ।
२2. शक सम्वत्‌ सन्‌ 78 से आरम्भ हुआ।
३3. गुप्तकाल सन्‌ 319 से आरम्भ हुआ।
४4. भारत में मुसलमान शासन को युग सन्‌ 1192 से शुरू हुआ। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Ans: (d)


8. निम्नलिखित सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गये थे?
(a) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती (b) शेख कुत्बुद्दीन बख्तियार काकी
(c) शेख निजामुद्दीन औलिया (d) शेख सलीम चिश्ती
Ans: (a)


9. निम्नलिखित में से किसने आगरा की स्थापना की थी?
(a) बलबन ने (b) बहलोल लोदी ने
(c) सिकन्दर लोदी ने (d) फिरोज तुगलक ने
Ans: (c)


10. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) अजमेर ─ कुवल-अल-इस्लाम
(b) जौनपुर ─ अटाला मस्जिद
(c) मालवा ─ जहाज महल
(d) गुलबर्गा ─ जामा मस्जिद
Ans: (a)


11. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था?
(a) बलबन ने (b) फिरोज तुगलक ने
(c) अलाउद्दीन खिलजी ने (d) मुहम्मद बिन तुगलक ने
Ans: (b)


12. 1665 ई. में शिवाजी ने किस मुगल सेनानायक के साथ प्रसिद्ध ‘पुरन्धर की सन्धि’ पर हस्ताक्षर किया था?
(a) जसवन्त सिंह (b) जयसिंह
(c) शाईस्ता खाँ (d) दिलेर खाँ
Ans: (b)


13. निम्नलिखित शासकों में से किसने विदेशों में आधुनिक रीति पर दूतावासों की स्थापना की थी?
(a) हैदर अली ने (b) मीर कासिम ने
(c) शाह आलम II ने (d) टीपू सुल्तान से
Ans: (d)


14. 1857 की क्रान्ति के निम्नलिखित नेताओं में से किसका वास्तविक नाम रामचन्द्र पाण्डुरंग था?
(a) कुंवर सिंह का (b) नाना साहब का
(c) तात्या टोपे का (d) मंगल पाण्डे का
Ans: (c)


15. निम्नलिखित में से किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में हुए आन्दोलन का नेतृत्व किया था?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने (b) सी.आर. दास ने
(c) आशुतोष मुखर्जी ने (d) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
Ans: (a)


16. “मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूँ और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है।” यह वक्तव्य सम्बन्धित है─
(a) नरेन्द्र देव से
(b) अच्युत पटवर्धन से
(c) जय प्रकाश नारायण से
(d) जवाहरलाल नेहरू से
Ans: (d)


17. निम्नलिखित में से किसने स्वदेशी आन्दोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
(a) बालगंगाधर तिलक ने (b) अजित सिंह ने
(c) लाजपत राय ने (d) सैयद हैदर रजा ने
Ans: (d)


18. निम्नलिखित में से किसने ‘मित्र मेला’ संघ को शुरू किया था?
(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
(b) विनायक दामोदर सावरकर ने
(c) लाला हरदयाल ने
(d) सोहन सिंह भाकना ने
Ans: (b)


19. निम्नलिखित में से वह कौन था जो ‘काकोरी षड्‌यंत्र कांड’ में फांसी की सजा से बच गया था?
(a) अशफाक उल्ला खाँ (b) राजेन्द्र लाहिड़ी
(c) रामप्रसाद बिस्मिल (d) चन्द्रशेखर आजाद
Ans: (d)


20. निम्नलिखित में से किसने सभी तीनों गोल-मेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(a) जवाहरलाल नेहरू ने (b) बी.आर. अम्बेडकर ने
(c) वल्लभ भाई पटेल ने (d) राजेन्द्र प्रसाद ने
Ans: (b)


21. दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटने के पश्चात्‌ गांधीजी ने अपना प्रथम सफल सत्याग्रह शुरु किया था─
(a) चम्पारन में (b) चौरी चौरा में
(c) बारदोली में (d) दाण्डी में
Ans: (a)


22. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र अधिवेशन‚ जिसे महात्मा गांधी द्वारा संबोधित किया गया था‚ सम्पन्न हुआ था─
(a) अमरावती में (b) बेलगांव में
(c) कराची में (d) नागपुर में
Ans: (b)


23. निम्नलिखित नेताओं में से किसने ‘भारत छोड़ों आन्दोलन’ के दौरान जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों को संगठित किया था?
(a) जे.बी. कृपलानी ने (b) राम मनोहर लोहिया ने
(c) अच्युत पटवर्धन ने (d) जय प्रकाश नारायण ने
Ans: (d)


24. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
1. अगस्त प्रस्ताव 2. मंत्रिमण्डल मिशन की योजना
3. क्रिप्स मिशन की योजना 4. वावेल की योजना कूट :
(a) 1, 2, 4, 3 (b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 3, 4, 2 (d) , 4, 1, 2
Ans: (c)


25. निम्नलिखित में से किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?
(a) सी.आर. दास ने (b) एनी बेसेण्ट ने
(c) बी.सी. पाल ने (d) मदन मोहन मालवीय ने
Ans: (a)


26. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सुमेलित है─
(a) दुर्गा दास : द लाईफ महात्मा गांधी
(b) लुइस फिशर : इंडिया फ्रॉम टू नेहरू आफ्टर
(c) फ्रेंक मोरेस : जवाहरलाल नेहरू – ए बायोग्राफी
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद : इण्डिया डिवाइडेड
Ans: (c)


27. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये─ सूची-I (झील) सूची-II (नगर)
A. इरी 1. डुलुथ
B. मिचिगन 2. डेट्रायट
C. ओण्टारियो 3. गैरी
D. सुपीरियर 4. हैमिल्टन कूट : A B C D A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 1 3 2 4
(c) 4 2 3 1 (d) 2 3 4 1
Ans: (d)


28. निम्नलिखित में से कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
(a) बालाघाट श्रेणी (b) हरिश्चन्द्र श्रेणी
(c) माण्डव पहाड़ियाँ (d) सतमाला पहाड़ियाँ
Ans: (c)


29. निम्नलिखित में से कौन गुजरात का बन्दरगाह कस्बा नहीं है?
(a) जामनगर (b) ओखा
(c) पोरबंदर (d) वेरावल
Ans: (a)


30. निम्नलिखित में से कौन फसलें जायद में मुख्यत: सिंचित क्षेत्रों में उगाई जाती हैं?
(a) अरहर एवं चना (b) मूँग एवं उड़द
(c) चावल एवं मिलेट (d) मक्का एवं मूंगफली
Ans: (b)


31. भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है─
(a) बिहार (b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (c)


32. भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है‚ वह है─
(a) अरुणाचल प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) उड़ीसा
Ans: (a)


33. भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं─
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ (b) छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा
(c) छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड (d) झारखण्ड एवं मध्य प्रदेश
Ans: (b)


34. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके वनों के क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये :
1. आन्ध्र प्रदेश 2. अरुणाचल प्रदेश
3. छत्तीसगढ़ 4. उड़ीसा कूट :
(a) 1, 3, 4, 2 (b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 1, 2 (d) 2, 1, 4, 3
Ans: (a)


35. विश्व का एक-तिहाई से अधिक कच्चा इस्पात का उत्पादन प्राप्त होता है─
(a) चीन से (b) जापान से
(c) रूस से (d) संयुक्त राज्य अमेरिका से
Ans: (a)


36. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए─ सूची-I सूची-II (लौह-इस्पात केन्द्र) (देश)
A. हैमिल्टन 1. चीन
B. बर्मिंघम 2. कनाडा
C. ऐसन 3. यूनाइटेड किंगडम
D. अनशान 4. जर्मनी कूट : A B C D A B C D
(a) 4 3 1 2 (b) 2 1 4 3
(c) 2 3 4 1 (d) 3 4 2 1
Ans: (c)


37. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) कोयली ─ गुजरात
(b) नागपट्टिनम्‌ ─ आन्ध्र प्रदेश
(c) नुमालीगढ़ ─ असम
(d) मनाली ─ तमिलनाडु
Ans: (b)


38. 2011 की जनगणना के अनन्तिम आँकड़ों के आधार पर उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में साक्षरता दर उच्चतम है?
(a) गौतमबुद्ध नगर (b) गाजियाबाद
(c) कानपुर नगर (d) लखनऊ
Ans: (b)


39. निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के अनन्तिम आंकड़ों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?
(a) यहां देश की जनसंख्या का 16.5 प्रतिशत निवास करता है।
(b) यहां देश के सर्वाधिक बच्चे पाये जाते हैं।
(c) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
(d) इसका लिंग अनुपात 908 है।
Ans: (c)


40. निम्नलिखित नगरों में से किसमें मलिन बस्ती जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) बंगलोर में (b) चेन्नई में (c) दिल्ली में (d) सूरत में
Ans: (c)


41. निम्नलिखित में से कौन पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(a) इजराइल (b) कुवैत
(c) कतर (d) सऊदी अरब
Ans: (c)


42. 2011 की जनगणना के अनन्तिम आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं सही उत्तर नीचे दिए गए कूट से चुनिये─
1. इलाहाबाद 2. आजमगढ़
3. गाजियाबाद 4. लखनऊ कूट :
(a) 1, 3, 2, 4 (b) 1, 4, 3, 2
(c) 2, 3, 1, 4 (d) 4, 1, 2, 3
Ans: (a)


43. 2011 की जनगणना के अनन्तिम आँकड़ों के अनुसार भारत में न्यूनतम यौन अनुपात पाया जाता है─
(a) चण्डीगढ़ में (b) दमन एवं दीव में
(c) दादरा एवं नगर हवेली में (d) हरियाणा में
Ans: (b)


44. 2001-2011 के दौरान निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?
(a) बिहार ने (b) गुजरात ने
(c) राजस्थान ने (d) उत्तर प्रदेश ने
Ans: (a)


45. 2011 की जनगणना के अनन्तिम आँकड़ों के अनुसार भारत का द्वितीय सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है─
(a) आन्ध्र प्रदेश (b) बिहार
(c) महाराष्ट्र (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (c)


46. निम्नलिखित में से कौन से कथन भारतीय जनगणना 2011 के अनन्तिम आँकड़ों के अनुसार सत्य हैं? सही उत्तर के चयन के लिए नीचे दिए कूट का उपयोग कीजिए :
1. लक्षद्वीप में सबसे कम जनसंख्या पाई जाती है।
2. चंडीगढ़ में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है
3. अरुणाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व पाया जाता है।
4. दादरा एवं नगर हवेली में जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धि पाई गई है। कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 1, 2 एवं 3
(c) 2, 3 एवं 4 (d) 1, 3 एवं 4
Ans: (d)


47. निम्नलिखित में से किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?
(a) भारत के महान्यायवादी को
(b) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(d) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को
Ans: (a)


48. भारत की संसद के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) संविधान में एक संसदीय प्रणाली की सरकार का प्रावधान है।
(b) संसद का सर्वप्रमुख कार्य है मंत्रिमण्डल का प्रावधान करना
(c) मंत्रिमण्डल की सदस्यता निम्न सदन तक सीमित है।
(d) मंत्रिमण्डल को लोकप्रिय सदन में बहुमत का विश्वास प्राप्त रहना चाहिए।
Ans: (c)


49. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत विधानसभा को विधान परिषद का सृजन करने का प्रस्ताव पास करने की इजाजत मिलती है?
(a) 168 (b) 169
(c) 170 (d) 171
Ans: (b)


50. नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया आम चुनाव में
(a) 1987 के (b) 1988 के
(c) 1989 के (d) 1990 के
Ans: (c)


51. भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख दोत है─
(a) उपकर
(b) विदेशी सहायता
(c) बाजार से ऋण उगाही
(d) संघ सरकार के बजट में अनुदान
Ans: (a)


52. निजी क्षेत्र के साझा कोषों को भारत में अनुमति मिली─
(a) 1964 में (b) 1993 में
(c) 1994 में (d) 2001 में
Ans: (b)


53. स्वामित्व के आधार पर निम्नलिखित में से कौन एक अन्य से भिन्न है?
(a) जीवन बीमा निगम की पॉलिसी
(b) बैंक का सावधि जमा
(c) किसान विकास पत्र
(d) कम्पनी का ऋण पत्र
Ans: (d)


54. संघ सरकार के 2011-12 के बजट में किसान के लिए बैंक ऋण के समयानुसार भुगतान पर प्रभावी ब्याज दर है
(a) 7 प्रतिशत (b) 6 प्रतिशत
(c) 4 प्रतिशत (d) 3 प्रतिशत
Ans: (c)


55. ‘मसालों का बागान’ कहा जाने वाला राज्य है─
(a) कर्नाटक (b) केरल
(c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु
Ans: (b)


56. साख पत्र (L/C) दिया जाता है─
(a) एक निर्यातकर्ता द्वारा
(b) एक आयातकत्र्ता द्वारा
(c) सीमाशुल्क अधिकारियों द्वारा
(d) जहाजी कम्पनी द्वारा
Ans: (b)


57. ‘मोडवेट’ सम्बन्धित है─
(a) उत्पाद कर से (b) मूल्यवर्धित कर (वैट) से
(c) धन-कर से (d) आयकर से
Ans: (b)


58. निम्नलिखित में कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय की स्वीकृति देता है?
(a) कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक (b) विनिमय बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक (d) वित्त मंत्रालय
Ans: (c)


59. कौन सा संगठन विदेश व्यापार का संवद्र्धन करता है?
(a) ई सी जी सी (b) एम एम टी सी
(c) एस टी सी (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


60. आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है─
(a) इंडेण्ट से (b) मेट की रसीद से
(c) सामुद्रिक बीमा से (d) जहाजी बिल से
Ans: (a)


61. भारत ने फरवरी 2011 में स्वतंत्र व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर किया─
(a) ऑस्ट्रेलिया से (b) इण्डोनेशिया से
(c) जापान से (d) दक्षिण कोरिया से
Ans: (c)


62. अभी हाल में भारत ने विस्तृत आर्थिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं─
(a) इण्डोनेशिया से (b) मलेशिया से
(c) सऊदी अरब से (d) वियतनाम से
Ans: (b)


63. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है─
(a) जेम्स वाट : वाष्प का इंजन
(b) ए.जी. बेल : टेलीफोन
(c) जे.एल. बेयर्ड : टेलीविजन
(d) जे. परकिन्स : पेनिसिलिन
Ans: (d)


64. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होती है
(a) व्यक्ति की ऊँचाई के बराबर
(b) व्यक्ति की ऊँचाई की आधी
(c) व्यक्ति की ऊँचाई की एक-चौथाई
(d) व्यक्ति की ऊँचाई की दो गुनी
Ans: (b)


65. ‘ब्लैक होल’ के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था─
(a) सी.वी. रमन ने (b) एच.जे. भाभा ने
(c) एस. चन्द्रशेखर ने (d) एच. खुराना ने
Ans: (c)


66. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) थोरियम को (b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को (d) साधारण जल को
Ans: (b)


67. विद्युत बल्ब का तन्तु बना होता है─
(a) ताँबा से (b) एल्युमिनियम से
(c) सीसा से (d) टंगस्टन से
Ans: (d)


68. वाहनों में पृष्ठ दृष्टि दर्पण के रूप में किस दर्पण को प्रयोग में लाया जाता है?
(a) समतल (b) उत्तल
(c) अवतल (d) प्रतीपित
Ans: (b)


69. वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है‚ क्योंकि यह─
(a) अपेक्षाकृत सस्ता है।
(b) अपेक्षाकृत कम घना होता है।
(c) अपेक्षाकृत अधिक उठाने की शक्ति रखता है।
(d) वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है।
Ans: (d)


70. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?
(a) सिल्वर आयोडाइड ─ हार्न सिल्वर
(b) सिल्वर क्लोराइड ─ कृत्रिम वर्षा
(c) जिंक फास्फाइड ─ चूहे का विष
(d) जिंक सल्फाइड ─ फिलास्फर ऊन
Ans: (c)


71. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II
A. मॉरफीन 1. ऐंटिसेप्टिक
B. सोडियम 2. मिश्रधातु
C. बोरिक अम्ल 3. ऐनालजेसिक
D. जर्मन सिल्वर 4. किरोसिन तेल कूट : A B C D A B C D
(a) 4 3 1 2 (b) 2 4 3 1
(c) 3 1 4 2 (d) 3 4 1 2
Ans: (d)


72. प्रशीतन‚ खाद्य परिरक्षण में मदद करता है─
(a) जीवाणुओं को मारकर
(b) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर।
(c) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर।
(d) खाद्य पदार्थ को बर्फ की पर्त से ढँक कर।
Ans: (b)


73. इण्डेन गैस एक मिश्रण है─
(a) ब्यूटेन एवं हाइड्रोजन का
(b) ब्यूटेन एवं ऑक्सीजन का
(c) ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
(d) मीथेन एवं ऑक्सीजन का
Ans: (c)


74. अम्ल वर्षा से निम्नलिखित देशों में से कौन क्षतिग्रस्त होते हैं?
1. कनाडा 2. फ्रांस
3. नॉर्वे 4. जर्मनी नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये─ कूट :
(a) 1 तथा 2 (b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3 (d) 3 तथा 4
Ans: (b)


75. निम्नलिखित गैसों में से कौन प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है?
ध्२र्‍२ध्२(a) CO (b) CO2 (c) N2 (d) O2
Ans: (b)


76. गोल्डेन धान में सर्वाधिक मात्रा होती है─
(a) विटामिन ए की (b) विटामिन बी की
(c) विटामिन सी की (d) विटामिन के की
Ans: (a)


77. निम्नलिखित में से किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है?
(a) विटामिन ए (b) प्रोटीन
(c) एंजाइम (d) हार्मोन
Ans: (a)


78. मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
(a) आँख (b) हृदय
(c) मस्तिष्क (d) फेफड़े
Ans: (a)


79. निम्नलिखित में से कौन मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है?
(a) रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण
(b) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
(c) यूरिया को छान कर बाहर करना।
(d) कई हार्मोनों का दावण करना।
Ans: (b)


80. आँख के रेटिना की परम्परा कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है?
(a) फिल्म (b) लेन्स
(c) शटर (d) आवरण
Ans: (a)


81. एनोस्मिया कहते हैं─
(a) स्वाद संवेदना की कमी को
(b) घ्राण संवेदना की कमी को
(c) स्पर्श संवेदना की कमी को
(d) ऊष्मा संवेदना की कमी को
Ans: (b)


82. कथन (A) : यदि कोई व्यक्ति हरी सब्जियां खाना बंद कर दे तो उसे रतौंधी हो जायेगी। कारण (R) : उसमें विटामिन ए की कमी हो जायेगी। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये : कूट :
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं‚ परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (d)


83. मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है─
(a) हिलसा (b) लेबियो
(c) गैम्बूसिया (d) मिस्टस
Ans: (c)


84. किस शारीरिक प्रक्रम से थ्रॉम्बिन का संबंध है?
(a) उत्सर्जन (b) रक्त जमाव
(c) प्रजनन (d) वृद्धि
Ans: (b)


85. एड्‌स होता है─
(a) जीवाणु से (b) फफूँद से
(c) कृमि से (d) विषाणु से
Ans: (d)


86. BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए─
(a) डेंगू को (b) मलेरिया को
(c) ओस्टियोपोरोसिस को (d) एड्‌स को
Ans: (c)


87. एमनियोसेण्टोसिस एक तरीका है जो बताता है─
(a) भ्रूण के लिंग को
(b) अमीनो एसिड के प्रकार को
(c) प्रोटीन में अमीनो एसिड के अनुक्रम को
(d) हारमोन के प्रकार को
Ans: (a)


88. निम्नलिखित में से कौन स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है?
(a) आम (b) पपीता
(c) आँवला (d) बेर
Ans: (c)


89. निम्नलिखित में से कौन सा सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है?
(a) प्रोटोकॉल (b) लोगिन
(c) आर्ची (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


90. सूची-I से सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये : सूची-I (जनपद) सूची-II (मुख्यालय)
A. जालौन 1. अकबरपुर
B. कानपुर देहात 2. नवगढ़
C. सन्त रविदास नगर 3. पडरौना
D. कुशीनगर 4. ओरई कूट : A B C D A B C D
(a) 4 1 2 3 (b) 4 3 2 1
(c) 2 1 3 4 (d) 1 2 4 3
Ans: (*)


91. प्रसिद्ध चरकुला नृत्य संबंधित है─
(a) अवध से (b) बुन्देलखण्ड से
(c) बृजभूमि से (d) रुहेलखण्ड से
Ans: (c)


92. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय अवस्थित है─
(a) फैजाबाद में (b) मेरठ में
(c) कानपुर में (d) झांसी में
Ans: (b)


93. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये : सूची-I सूची-II (नगर) (हवाई अड्‌डा)
A. लखनऊ 1. बाबतपुर
B. वाराणसी 2. खेरिया
C. कानपुर 3. अमौसी
D. आगरा 4. चकेरी कूट : A B C D A B C D
(a) 4 3 1 2 (b) 2 1 4 3
(c) 3 2 1 4 (d) 3 1 4 2
Ans: (d)


94. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी है
(a) मोर (b) सारस
(c) तोता (d) कोयल
Ans: (b)


95. अति लोकप्रिय धार्मिक पत्रिका ‘कल्याण’ प्रकाशित होती है─
(a) मथुरा से (b) ऋषिकेश से
(c) गोरखपुर से (d) वाराणसी से
Ans: (c)


96. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) वृन्दावन मन्दिर ─ मथुरा
(b) जे.के. मन्दिर ─ लखनऊ
(c) विश्वनाथ मन्दिर ─ वाराणसी
(d) देवी पाटन मन्दिर ─ तुलसीपुर
Ans: (b)


97. निम्नलिखित में से किस फसल में उत्तर प्रदेश भारत में सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है?
(a) आलू (b) चावल
(c) गन्ना (d) गेहूँ
Ans: (b)


98. निम्नलिखित में से कौन नीचे दी गई श्रेणी में अगले अक्षर होंगे : LXF MTJ NPN OLR ……..
(a) PHV (b) PPV
(c) PTV (d) PJW
Ans: (a)


99. यदि COMPUTER को RFUVQNPC लिखा जाय तो MEDICINE को लिखा जाएगा─
(a) MFEDJJOE (b) MFEJDJOE
(c) EOJDEJFM (d) EOJDJEFM
Ans: (d)


100. एक बालिका का परिचय कराते हुए मोहन ने कहा‚ “इसकी माता मेरी सास की इकलौती बेटी है।” मोहन का उस बालिका से क्या रिश्ता है?
(a) भाई (b) पिता
(c) पति (d) चाचा
Ans: (b)


101. निम्नलिखित श्रेणी में एक गलत संख्या है─ 1 12 65 264 795 1590 1593 वह गलत संख्या है─
(a) 65 (b) 264
(c) 795 (d) 1590
Ans: (d)


102. निम्नलिखित श्रेणी 0, 4, 18, 48, ?, 180 में लुप्त संख्या है─
(a) 58 (b) 68
(c) 84 (d) 100
Ans: (d)


103. सोनू ने एक घड़ी अंकित मूल्य के 30 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदी। उसने उसे अंकित मूल्य के 20 प्रतिशत लाभ पर बेच दिया। मोटे तौर पर उसे खरीद के मूल्य पर कितने प्रतिशत का लाभ हुआ?
(a) 50 (b) 65
(c) 70 (d) 85
Ans: (c)


104. गोविन्द अपनी पत्नी श्यामा से 3 वर्ष बड़ा है और अपने बेटे रघु की आयु का चौगुना है। यदि रघु की आयु 3 वर्ष बाद 15 वर्ष हो जाती है तो श्यामा की वर्तमान आयु कितनी होगी?
(a) 60 वर्ष (b) 51 वर्ष
(c) 48 वर्ष (d) 45 वर्ष
Ans: (d)


105. दस वर्ष पूर्व राम की आयु मोती की आयु से आधी थी। यदि उनकी वर्तमान आयु का अनुपात 3 : 4 है‚ तो उनकी वर्तमान आयु का योग क्या होगा?
(a) 25 (b) 28
(c) 32 (d) 35
Ans: (d)


106. मानस ने रु. 42,000 का निवेश करके अपना व्यवसाय आरम्भ किया। 7 महीने बाद रु. 50,000 की पूँजी के साथ कमल भी मानस के व्यवसाय में शामिल हो गया। वर्ष के अन्त में रु. 30,160 का कुल लाभ प्राप्त हुआ। इस लाभ में कमल का हिस्सा कितना है?
(a) रु. 10,000 (b) रु. 20,160
(c) रु. 10,160 (d) रु. 8,000
Ans: (a)


107. किसी घन के पृष्ठ का क्षेत्रफल 384 वर्ग मीटर है। उसका आयतन होगा─
(a) 512 मी(b) 516 मी3
(c) 1032 मी(d) 216 मी3
Ans: (a)


108. चार अभाज्य संख्याएं हैं। प्रथम तीन का गुणनफल 385 है तथा अन्तिम तीन का गुणनफल 1001 है। प्रथम तथा अन्तिम संख्याएँ क्रमश: हैं─
(a) 5, 11 (b) 5, 13
(c) 7, 11 (d) 7, 13
Ans: (b)


109. यदि संख्या 1 x 5 x 01, 11 से विभाज्य है तो x बराबर है
(a) 2 (b) 6
(c) 8 (d) 3
Ans: (c)


110. अविनाश अपनी मासिक आय का 2/5 भाग किराये पर एवं तत्पश्चात्‌ शेष आय का 3/4 भाग अन्य मदों पर खर्च करता है। बचे हुए रु. 180 को वह बचत खाते में रखता है। उसकी मासिक आय कितनी थी?
(a) रु. 1,200 (b) रु. 1,400
(c) रु. 1,600 (d) रु. 1,800
Ans: (a)


111. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है?
(a) इंफोसिस (b) टी सी एस
(c) विप्रो (d) एच सी एल टे
Ans: (b)


112. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2011 के लिए प्रतिष्ठित एबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) इसाडोर एम. सिंगर को
(b) जॉन ग्रिग्स थॉम्पसन को
(c) जॉन विलार्ड मिलनॉर को
(d) पीटर डी. लैक्स को
Ans: (c)


113. कथन (A) : मानव विकास सूचकांक की दृष्टि से केरल का प्रथम स्थान है। कारण (R) : इसकी बेरोजगारी दर देश में उच्चतम है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं‚ परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है‚ परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है‚ परन्तु (R) सही है।
Ans: (b)


114. निम्नलिखित फिल्म अभिनेताओं में से किसे मार्च 2011 में मदर टेरेसा एवार्ड प्रदान किया गया था?
(a) प्रेम चोपड़ा को (b) राजेश खन्ना को
(c) शम्मी कपूर को (d) शत्रुघन सिन्हा को
Ans: (a)


115. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य ने अभी हाल में विश्व बैंक के साथ 220 मिलियन डॉलर का समझौता किया है?
(a) बिहार ने (b) केरल ने
(c) महाराष्ट्र ने (d) तमिलनाडु ने
Ans: (a)


116. विश्व बैंक की ग्लोबल डेवलपमेण्ट फायनेंस रिपोर्ट 2010 के अनुसार विश्व के पाँच सबसे कर्जदार देशों का सही अवरोही क्रम है─
(a) रूस‚ ब्राजील‚ चीन‚ तुर्की‚ भारत
(b) रूस‚ चीन‚ तुर्की‚ ब्राजील‚ भारत
(c) रूस‚ चीन‚ ब्राजील‚ भारत‚ तुर्की
(d) रूस‚ ब्राजील‚ भारत‚ चीन‚ तुर्की
Ans: (b)


117. फरवरी 2011 में इण्डिया इंटरनेशनल यूथ फिल्म फेस्टीवल का आयोजन हुआ─
(a) हैदराबाद में (b) कोलकाता में
(c) मुम्बई में (d) नई दिल्ली में
Ans: (d)


118. 83वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता─
(a) ब्लैक स्वान ने (b) द फाइटर ने
(c) द किंग्स स्पीच ने (d) द सोशल नेटवर्क ने
Ans: (c)


119. अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गयी वह है
(a) सरस्वती (b) भारती
(c) अन्वेषण (d) यमनोत्री
Ans: (b)


120. “द एम्परर ऑफ ऑल मेलेडीज : ए बायोग्राफी ऑफ कैंसर” पुस्तक‚ जिसके लिए 2011 का पुलित्जर पुरस्कार प्रदान किया गया है‚ का लेखक है─
(a) फरीद जकारिया (b) गीता आनंद
(c) झुंपा लाहिड़ी (d) सिद्धार्थ मुखर्जी
Ans: (d)


121. 18वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्‌भावना पुरस्कार दिया गया─
(a) शबाना आजमी को
(b) मौलाना वाहिदुद्‌दीन खान को
(c) जावेद अख्तर को
(d) उपर्युक्त में से कौन नहीं
Ans: (b)


122. जनवरी 2011 में चुनी गई दक्षेस की प्रथम महिला महासचिव नागरिक हैं─
(a) बांग्लादेश की (b) श्रीलंका की
(c) मालदीव की (d) भूटान की
Ans: (c)


123. आई सी सी क्रिकेट विश्व कप 2011 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेण्ट’ थे
(a) कुमार संगकारा (b) सचिन तेंदुलकर
(c) तिलकरत्ने दिलशान (d) युवराज सिंह
Ans: (d)


124. ऑल इंग्लैण्ड बैडमिण्टन चैम्पियनशिप 2011 के पुरुष एकल के खिताब के विजेता थे
(a) चेन किन (b) ली चोंग वी
(c) ली योंग डेई (d) लिन डान
Ans: (b)


125. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2011‚ पुरुष एकल‚ का विजेता था
(a) एंडी मरे (b) डेविड फेरर
(c) नोवाक जोकोविक (d) रोजर फेडरर
Ans: (c)


126. अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेण्ट 2011 के लिए भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे
(a) अर्जुन हलप्पा (b) राजेश कुमार
(c) राजपाल सिंह (d) शिवेन्द्र सिंह
Ans: (a)


127. 34वें राष्ट्रीय खेलों 2011 में किस राज्य ने बैडमिण्टन में पुरुष वर्ग में टीम खिताब जीता?
(a) आन्ध्र प्रदेश ने (b) केरल ने
(c) महाराष्ट्र ने (d) तमिलनाडु ने
Ans: (b)


128. ‘स्टानले कप’ संबंधित है─
(a) बैडमिण्टन से (b) बास्केटबाल से
(c) गोल्फ से (d) आइस हॉकी से
Ans: (d)


129. वर्ष 2010 के लिए “वल्र्ड स्पोर्ट्‌समैन ऑफ द ईयर” का लॉरियस पुरस्कार प्रदान किया गया─
(a) लियोनल मैसी को (b) राफेल नडाल को
(c) रोनाल्डो को (d) सचिन तेंदुलकर को
Ans: (b)


130. निम्नलिखित खेलों में से किससे ‘स्मैश’ सम्बन्धित है?
(a) मुक्केबाजी से (b) कुश्ती से
(c) फुटबॉल से (d) वालीबॉल से
Ans: (d)


131. बुला चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल विधा में सुविख्यात है?
(a) तैराकी (b) हॉकी
(c) फुटबॉल (d) तीरंदाजी
Ans: (a)


132. तेजस्विनी सावंत प्रथम भारतीय महिला है जिसे विश्व चैम्पियन का सम्मान मिला─
(a) खेलकूद में (b) मुक्केबाजी में
(c) निशानेबाजी में (d) कुश्ती में
Ans: (c)


133. ‘न्यूक्लियर रिएक्टर टाइम बम’ का लेखक है─
(a) सी.सी. पार्क (b) ई.पी. ओडम
(c) एस. पोलस्की (d) तकाशी हिरोज
Ans: (d)


134. 34वें राष्ट्रीय खेलों 2011 में सर्वाधिक स्वर्ण पदक के चार विजेताओं का सही अवरोही क्रम है─
(a) सेना‚ मणिपुर‚ हरियाणा‚ महाराष्ट्र
(b) सेना‚ हरियाणा‚ मणिपुर‚ महाराष्ट्र
(c) सेना‚ मणिपुर‚ महाराष्ट्र‚ हरियाणा
(d) सेना‚ हरियाणा‚ महाराष्ट्र‚ मणिपुर
Ans: (a)


135. विश्व बाघ शिखर सम्मेलन 2010 आयोजित किया गया था─
(a) बैंकाक में (b) नैरोबी में
(c) नई दिल्ली में (d) पीटर्सबर्ग में
Ans: (d)


136. www के आविष्कारक तथा संस्थापक हैं─
(a) टिम बर्नर्स ली (b) एन.रसेल
(c) ली.एन. फियोंग (d) बिल गेट्‌स
Ans: (a)


137. निम्नलिखित में से किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?
(a) बिहार ने (b) छत्तीसगढ़ ने
(c) उत्तर प्रदेश ने (d) उत्तराखण्ड ने
Ans: (d)


138. प्रक्षेपणास्त्र अस्त्र है─
(a) एक स्थल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
(b) एक स्थल से हवा प्रक्षेपणास्त्र
(c) एक हवा से हवा प्रक्षेपणास्त्र
(d) एक जल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र
Ans: (c)


139. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये─ सूची-I सूची-II
A. पण्डित दुर्गालाल 1. वाद्य संगीत
B. लालगुडी जयरामन 2. नृत्य
C. बाल मुरली कृष्ण 3. चित्रकला
D. अमृता शेरगिल 4. कंठ संगीत कूट : A B C D A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 1 2 4 3
(c) 3 1 2 4 (d) 2 4 3 1
Ans: (a)


140. दक्षिण भारत का त्यौहार ‘ओणम’ सम्बद्ध है
(a) राम की रावण पर विजय से
(b) दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध से
(c) शिव शक्ति से
(d) महाबली से
Ans: (d)


141. ‘अतापू’ निम्नलिखित त्यौहारों में से किससे संबंधित है?
(a) डोल यात्रा से
(b) ओणम से
(c) पोंगल से
(d) विश्वकर्मा पूजा से
Ans: (b)


142. सन सिटी अवस्थित है─
(a) इटली में
(b) जापान में
(c) मेक्सिको में
(d) दक्षिण अफ्रीका में
Ans: (d)


143. दुग्ध के अग्रणी उत्पादकों का सही अवरोही क्रम है─
(a) चीन‚ भारत‚ रूस‚ संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) भारत‚ संयुक्त राज्य अमेरिका‚ चीन‚ रूस
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका‚ भारत‚ चीन‚ रूस
(d) भारत‚ चीन‚ संयुक्त राज्य अमेरिका‚ रूस
Ans: (b)


144. निम्नलिखित नगरों में से कौन राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश में अवस्थित है?
1. अम्बाला 2. खुर्जा
3. कर्नाल 4. रोहतक नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये : कूट :
(a) केवल 1 तथा 2 (b) केवल 3 तथा 4
(c) केवल 1, 2 तथा 3 (d) केवल 2, 3 तथा 4
Ans: (d)


145. कूलगार्डी ऑस्ट्रेलिया के जिस प्रान्त में स्थित है‚ वह है
(a) न्यू साउथ वेल्स (b) नॉदर्न टेरीटरी
(c) क्वींस लैण्ड (d) वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया
Ans: (d)


146. ठुमरी गायिका गिरिजादेवी सम्बन्धित है─
(a) बनारस घराना से (b) आगरा घराना से
(c) किराना घराना से (d) लखनऊ घराना से
Ans: (a)


147. फर्रुखाबाद जाना जाता है─
(a) कालीन की बुनाई के लिए
(b) काँच की वस्तुओं के लिए
(c) इत्र निर्माण के लिए
(d) हाथ की छपाई के लिए
Ans: (d)


148. ‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) का लेखक है─
(a) एम.जे. ब्रैडशा (b) एम. निकोल्सन
(c) आर.एच. व्हीटेकर (d) डब्ल्यू. एस. एडम्स
Ans: (d)


149. विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है─
(a) 28 फरवरी को (b) 22 मार्च को
(c) 5 जून को (d) 11 जुलाई को
Ans: (b)


150. पेरियार गेम अभयारण्य प्रसिद्ध है─
(a) शेरों के लिए
(b) चित्तीदार हिरणों के लिए
(c) बाघों के लिए
(d) जंगली हाथियों के लिए
Ans: (d)