UPPSC Previous PapersGeneral Studies Paper 1 2012
1. पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी –
(a) उत्तर बंगाल में (b) बिहार में (c) ओडीशा में (d) असम में
Ans: (a)
2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये – सूची-I (हड़प्पीय स्थल) सूची-II (स्थिति)
A. मांडा 1. राजस्थान
B. दायमाबाद 2. हरियाणा
C. कालीबंगा 3. जम्मू-कश्मीर
D. राखीगढ़ी 4. महाराष्ट्र कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2 (d) 4 1 2 3
Ans: (c)
3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये – सूची-I सूची-II (वैदिक नदियाँ) (आधुनिक नाम)
A. कुभा 1. गंडक
B. परुष्णी 2. काबुल
C. सदानीरा 3. रावी
D. सुतुद्री 4. सतलज कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 2 3 1 4
(c) 3 4 2 1 (d) 4 1 3 2
Ans: (b)
4. निम्नलिखित में से कौन सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था?
(a) बोध गया (b) कुशीनगर
(c) लुम्बिनी (d) ऋषिपत्तन
Ans: (a)
5. अशोक का समकालीन तुरमय कहाँ का राजा था?
(a) मिदा (b) कोरिंथ
(c) मेसीडोनिया (d) सीरिया
Ans: (a)
6. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) कर्पूरमंजरी – हर्ष
(b) मालविकाग्निमित्र – कालिदास
(c) मुद्राराक्षस – विशाखदत्त
(d) सौन्दरानन्द – अश्वघोष
Ans: (a)
7. वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था?
(a) कुलोत्तुंग I (b) राजेन्द्र I
(c) अधिराजेन्द्र (d) राजाधिराज I
Ans: (a)
8. किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ?
(a) कुतबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी (d) अलाउद्दीन मसूद शाह
Ans: (d)
9. निम्नलिखित में से कौन से संगम पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
१1. कोरकै 2. पुहार
३3. तोण्डी 4. मुशिरि कूट :
(a) केवल 1 एवं 2 (b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 3 एवं 4 (d) केवल 4 एवं 1
Ans: (c)
10. निम्नलिखित में से कौन महाभारत के तेलुगु अनुवादों के लिए विख्यात है? नीचे दिए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
1. कम्बन 2. कुट्टन
3. नन्नय 4. टिक्कन कूट :
(a) केवल 1, 2 (b) केवल 2, 3
(c) केवल 3, 4 (d) केवल 4, 1
Ans: (c)
11. वह प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था?
(a) चन्द्रप्रभ सूरि (b) हरिविजय सूरि
(c) पुष्पदन्त (d) यशोभद्र
Ans: (b)
12. निम्नलिखित में से कौन जहाँगीरी चित्रकार थे? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए –
1. अब्दुस्समद 2. अबुल हसन
3. आका ऱिजा 4. मीर सैयद अली कूट :
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4 (d) 4 एवं 1
Ans: (b)
13. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
(a) शम्भाजी (b) राजाराम
(c) जीजाबाई (d) ताराबाई
Ans: (d)
14. लंदन में ब्रिटिश इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन बादशाह था?
(a) अकबर (b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब
Ans: (a)
15. प्रथम महायुद्ध के दौरान कहाँ पर भारत की एक अनन्तिम सरकार बनी थी जिसके प्रेसीडेंट राजा महेन्द्र प्रताप थे?
(a) अफगानिस्तान में (b) जर्मनी में
(c) सिंगापुर में (d) तुर्की में
Ans: (a)
16. राम मोहन राय को राजा उपाधि किसने दी थी?
(a) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने
(b) अकबर II ने
(c) ब्रह्म समाज के अनुयायियों ने
(d) सती प्रथा का विरोध करने वाले बुद्धिजीवियों ने
Ans: (b)
17. निम्नलिखित कॉलेजों में सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी?
(a) हिन्दू कॉलेज‚ कलकत्ता
(b) दिल्ली कॉलेज
(c) मेयो कॉलेज
(d) मुस्लिम ऐंग्लो-ओरियंटल कॉलेज
Ans: (a)
18. शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमश: कितनी निर्धारित की गई थी?
(a) 12 एवं 16 (b) 14 एवं 18
(c) 15 एवं 21 (d) 16 एवं 22
Ans: (b)
19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये – सूची-I सूची-II (समाचार पत्र) (भाषा)
A. भारत मित्र 1. बंगाली
B. राष्ट्रमत 2. गुजराती
C. प्रजामित्र 3. हिन्दी
D. नायक 4. मराठी कूट : A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 3 1
Ans: (c)
20. निम्नलिखित में से किन आन्दोलनों ने महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकाला? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए –
1. स्वदेशी आन्दोलन 2. होमरूल आन्दोलन
3. असहयोग आन्दोलन 4. सविनय अवज्ञा आन्दोलन कूट :
(a) केवल 1 एवं 2 (b) केवल 2 एवं 4
(c) केवल 3 एवं 4 (d) 1, 2, 3 एवं 4
Ans: (d)
21. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
(a) चार्टर ऐक्ट 1833
(b) चार्टर ऐक्ट 1853
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट 1858
(d) इंडियन कौंसिल ऐक्ट 1861
Ans: (a)
22. वे राष्ट्रीय नेता कौन थे जो 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे?
(a) मोतीलाल नेहरू (b) सी. आर. दास
(c) बल्लभ भाई पटेल (d) विट्ठल भाई पटेल
Ans: (d)
23. 1937 के चुनाव के पश्चात् यू. पी. में गठित मंत्रिमंडल में किसको वित्त विभाग सौंपा गया था?
(a) गोविन्द वल्लभ पन्त को (b) रफी अहमद किदवई को
(c) कैलाशनाथ काटजू को (d) मोहम्मद इब्राहीम को
Ans: (b)
24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये – सूची-I सूची-II (कांग्रेस अध्यक्ष) (अधिवेशन स्थान)
A. डॉ. एम. ए. अंसारी 1. हरिपुरा
B. पुरुषोत्तम दास टंडन 2. कानपुर
C. सरोजनी नायडू 3. मद्रास
D. सुभाष चन्द्र बोस 4. नासिक कूट : A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 2 1
(d) 4 1 3 2
Ans: (c)
25. इन पश्चिम वाहिनी नदियों में से कौन दो पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(a) शरावती (b) नर्मदा
(c) माही (d) साबरमती
Ans: (b)
26. निम्न में से कौन सही सुमेलित है? (झील) (अवस्थिति)
(a) लोनार – मध्य प्रदेश
(b) नक्की – गुजरात
(c) कोलेरू – आन्ध्र प्रदेश
(d) पुलिकट – केरल
Ans: (c)
27. अपने प्रदूषकों के कारण निम्न में से कौन-सी नदी ‘जैविक मरुस्थल’ कहलाती है?
(a) यमुना (b) पेरियार
(c) दामोदर (d) महानदी
Ans: (c)
28. निम्नलिखित में से कौन सी दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है?
(a) अनाई मुडी (b) दोदा बेटा
(c) महेन्द्रगिरि (d) धूपगढ़
Ans: (a)
29. निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसल नहीं है?
(a) कपास (b) मूँगफली
(c) मक्का (d) सरसों
Ans: (d)
30. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत बृहत्तम क्षेत्र (2010) है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) गुजरात
Ans: (c)
31. भारत के निम्नलिखित बन्दरगाहों में कौन सा एक खुला सागरीय बन्दरगाह है?
(a) हल्दिया (b) मुम्बई
(c) चेन्नई (d) विशाखापत्तनम
Ans: (c
32. निम्न में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) नांगल बाँध – सतलज नदी
(b) सरदार सरोवर परियोजना – नर्मदा नदी
(c) नागार्जुन सागर – गोदावरी नदी
(d) हीराकुंड बाँध – महानदी
Ans: (c)
33. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें सागवान का वन पाया जाता है?
(a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड (d) कर्नाटक
Ans: (a)
34. भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन निम्न में से कहाँ से किया जाता है?
(a) आन्ध्र प्रदेश तट से (b) गुजरात तट से
(c) बाम्बे हाई से (d) तमिलनाडु तट से
Ans: (c)
35. निम्न में से कौनसा क्षेत्र ‘ज्वारीय ऊर्जा’ का उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है?
(a) बंगाल की खाड़ी (b) मन्नार की खाड़ी
(c) खम्भात की खाड़ी (d) कच्छ की खाड़ी
Ans: (c)
36. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये : सूची-I (खनन क्षेत्र) सूची-II (खनिज)
A. गुरुमहिसानी 1. सीसा
B. तलचर 2. यूरेनियम
C. जादूगोड़ा 3. लौह अयस्क
D. जावर 4. कोयला कूट : A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 3 2 1 4
(c) 2 4 3 1
(d) 1 2 3 4
Ans: (a)
37. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
(a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक (d) उड़ीसा
Ans: (b)
38. निम्नलिखित में से कौन सा देश युग्म अरल सागर के किनारे है?
(a) कजाकस्तान – उजबेकिस्तान
(b) कजाकस्तान – तुर्कमेनिस्तान
(c) अजरबैजान – उजबेकिस्तान
(d) कजाकस्तान – रूस
Ans: (a)
39. निम्नलिखित में से किस सागर में लवणता सबसे अधिक है?
(a) कैस्पियन सागर (b) भूमध्य सागर
(c) लाल सागर (d) मृत सागर
Ans: (d)
40. संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलीफोर्निया में स्थित मृतक घाटी’ (डेथ वैली) निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(a) अपतनीय घाटी का (b) अभिनति घाटी का
(c) पूर्ववर्ती घाटी का (d) रिफ्ट घाटी का
Ans: (d)
41. निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण घास का मैदान नहीं है?
(a) पम्पाज (b) वेल्ड
(c) डाउन्स (d) सवाना
Ans: (d)
42. निम्न में से कौन एक प्रवाल-विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है?
(a) सागरीय प्रदूषण
(b) सागरों की लवणता में वृद्धि
(c) सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि
(d) रोगों एवं महामारियों का फैलना
Ans: (c)
43. निम्न में से कौन सा देश हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) वेनेजुएला
(c) रूस (d) बोत्सवाना
Ans: (c)
44. निम्नलिखित में से कहाँ विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार स्थित है?
(a) वेनेजुएला में (b) सऊदी अरब में
(c) ईरान में (d) इराक में
Ans: (a)
45. मूँगफली निम्नलिखित में से कहाँ की प्रमुख फसल है?
(a) जार्जिया की (b) गैम्बिया की
(c) घाना की (d) ग्वाटेमाला की
Ans: (b)
46. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न देशों का सही आरोही क्रम कौन सा है?
(a) ब्राजील‚ अर्जेन्टीना‚ ऑस्ट्रेलिया‚ भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया‚ ब्राजील‚ भारत‚ अर्जेन्टीना
(c) अर्जेन्टीना‚ भारत‚ ऑस्ट्रेलिया‚ ब्राजील
(d) भारत‚ ब्राजील‚ अर्जेन्टीना‚ ऑस्ट्रेलिया
Ans: (c)
47. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) फुलानी – पश्चिम अफ्रीका
(b) बंतू – सहारा
(c) मसाई – पूर्व अफ्रीका
(d) नूबा – सूडान
Ans: (b)
48. संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरुस्थल है –
(a) सहारा (b) गोबी (c) थार (d) कालाहारी
Ans: (c)
49. निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश में आबादी का घनत्व सबसे कम है?
(a) दमन और दीव (b) दादरा और नगर हवेली
(c) अंडमान और निकोबार (d) पुडुचेरी
Ans: (c)
50. भारत की जनगणना-2011 के अनन्तिम आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में शिशु लिंगानुपात सर्वाधिक है?
(a) छत्तीसगढ़ (b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश (d) पंजाब
Ans: (a)
51. भारत की जनगणना 2011 के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला है?
(a) मध्य प्रदेश (b) आन्ध्र प्रदेश (c) ओडीशा (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)
52. वर्ष 2011 के अनुमान के अनुसार विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत भारत में रहता है?
(a) 15 (b) 17.5 (c) 20 (d) 22.5
Ans: (b)
53. निम्नलिखित में से किस देश ने सरकारी तौर पर परिवारनियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया?
(a) ब्राजील ने (b) यू. एस. ए. ने
(c) भारत ने (d) चीन ने
Ans: (c)
54. संसद राज्य सूची के विषय में संबंध में कानून बना सकती है –
(a) राष्ट्रपति की इच्छा से
(b) यदि राज्य सभा ऐसा संकल्प पारित करती है
(c) किसी भी परिस्थिति में
(d) सम्बन्धित राज्य के विधानमंडल से पूछ कर
Ans: (b)
55. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की कि ‘उद्देशिका संविधान का भाग है’?
(a) यूनियन ऑफ इण्डिया बनाम डॉ. कोहली
(b) बनारसी दास बनाम स्टेट ऑफ यू. पी.
(c) बोम्मई बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
(d) मलक सिंह बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
Ans: (c)
56. निम्नलिखित में से किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कत्र्तव्य शामिल किया गया?
(a) बलवन्त राय मेहता समिति की
(b) आयंगर समिति की
(c) स्वर्ण सिंह समिति की
(d) ठक्कर समिति की
Ans: (c)
57. भारतीय संसद में निम्नलिखित में से कौन शामिल हैं?
(a) लोक सभा एवं राज्य सभा
(b) लोक सभा‚ राज्य सभा एवं प्रधानमंत्री
(c) लोक सभा के अध्यक्ष एवं लोकसभा
(d) राष्ट्रपति एवं दोनों सदन
Ans: (d)
58. राज्य विधान सभा में कोई भी धन विधेयक पुर:स्थापित नहीं किया जा सकता‚ बगैर –
(a) संसद की संस्तुति के
(b) राज्य के राज्यपाल की संस्तुति के
(c) भारत के राष्ट्रपति की संस्तुति के
(d) मंत्रियों की विशेष समिति की संस्तुति के
Ans: (b)
59. निम्नलिखित में से कौन भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन करता है? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
1. लोकसभा के सदस्य 2. राज्य सभा के सदस्य
3. विधान सभाओं के सदस्य 4. विधान परिषदों के सदस्य कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1, 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4
Ans: (a)
60. संविधान के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय से विधि के प्रश्न पर राय लेने का अधिकार किसको है?
(a) राष्ट्रपति को (b) कोई भी हाईकोर्ट को
(c) प्रधानमंत्री को (d) उपरोक्त में सभी को
Ans: (a)
61. लोकसभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है?
(a) राष्ट्रपति द्वारा (b) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(c) संसद द्वारा (d) राज्य सभा के सभापति द्वारा
Ans: (a)
62. धन विधेयक कहाँ पुर:स्थापित किया जाता है?
(a) लोकसभा में
(b) राज्य सभा में
(c) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
63. किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद् को त्यागपत्र देना पड़ेगा?
(a) लोक सभा के
(b) राज्य सभा के
(c) दोनों सदनों के अलग-अलग
(d) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
Ans: (a)
64. निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है?
(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) लोकसभा के अध्यक्ष
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans: (d)
65. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से निम्न में से किसके प्रति उत्तरदायी है?
(a) प्रधानमंत्री के प्रति (b) राष्ट्रपति के प्रति
(c) राज्य सभा के प्रति (d) लोक सभा के प्रति
Ans: (d)
66. निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया था?
(a) संसदीय अधिनियम द्वारा
(b) संविधान द्वारा
(c) मंत्रिमंडल के संकल्प द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
67. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारणा व्यक्त की कि “मूल अधिकार व्यक्ति को जैसा उसे सबसे अच्छा लगे उस तरह अपनी जिन्दगी की रूपरेखा तैयार करने के लिये सक्षम बनाते हैं?”
(a) इन्दिरा गाँधी बनाम राज नारायण
(b) गोलक नाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
(c) बैंकों के राष्ट्रीयकरण का मामला
(d) अजहर बनाम म्यूनिसिपल कार्पोरेशन
Ans: (b)
68. उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वचन से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(a) दस (b) नौ
(c) सात (d) पाँच
Ans: (d)
69. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है?
(a) पाँच वर्ष
(b) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त
(c) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(d) पाँच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
Ans: (c)
70. निम्नलिखित में से कौन संवैधानिक प्राधिकरण है? नीचे दिए कूट से ही उत्तर चुनिए :
1. राज्य निर्वाचन आयोग 2. राज्य वित्त आयोग
3. जिला पंचायत 4. राज्य निर्वाचन अधिकारी कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4
Ans: (b)
71. निम्न में से किस राज्य में पंचायती राज का शुभारम्भ सबसे पहले हुआ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार
(c) राजस्थान (d) गुजरात
Ans: (c)
72. उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
(a) कुल स्थानों का एक तिहाई
(b) महिलाओं की आबादी के अनुपात में
(c) कुल स्थानों का एक चौथाई
(d) परिस्थितियों की आवश्यकतानुसार
Ans: (a)
73. निम्न में से किस क्षेत्र से भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GDP) का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?
(a) कृषि तथा सम्बन्धित क्षेत्रों से
(b) विनिर्माण‚ निर्माण‚ बिजली तथा गैस से
(c) सेवा क्षेत्र से
(d) रक्षा तथा लोक प्रशासन से
Ans: (c)
74. धारणीय विकास किसके उपयोग के संदर्भ में अन्तरपीढ़ी गत संवेदनशीलता का विषय है?
(a) प्राकृतिक संसाधन (b) भौतिक संसाधन
(c) औद्योगिक संसाधन (d) सामाजिक संसाधन
Ans: (a)
75. भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा दोत कौन सा है?
(a) कोयला (b) खनिज तेल एवं गैस
(c) जल विद्युत (d) परमाणु ऊर्जा
Ans: (c)
76. तेन्दुलकर समिति ने भारत में गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत कितना आकलित किया है?
(a) 27.2 (b) 37.2
(c) 22.2 (d) 32.7
Ans: (b)
77. राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा स्वीकृत बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017) हेतु प्रस्तावित परिकल्पना-पत्र में विकास का निर्दिष्ट लक्ष्य क्या है?
(a) 7% (b) 8%
(c) 9% (d) 10%
Ans: (c)
78. निम्नलिखित में से कौन योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्ता का कार्य करता है?
(a) राष्ट्रीय एकीकरण परिषद् (b) वित्त आयोग
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद् (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
79. भारत में शुरू की गयी ‘स्वाभिमान योजना’ किससे सम्बन्धित है?
(a) ग्रामीण महिला अधिकारों से
(b) ग्रामीण वृद्धजनों की देखभाल से
(c) ग्रामीण बैंकिंग से
(d) ग्रामीण खाद्य सुरक्षा से
Ans: (c)
80. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में मुद्रा स्फीति के प्राक्कलन का सबसे प्रचलित माप है?
(a) मूल्य सूचकांक
(b) थोक मूल्य सूचकांक
(c) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) औद्योगिक वस्तुओं का मूल्य सूचकांक
Ans: (b)
81. भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(b) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(c) वित्त मंत्रालय‚ भारत सरकार द्वारा
(d) भारतीय आयात-निर्यात बैंक द्वारा
Ans: (a)
82. 13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) इन्दिरा राजारामन (b) सी. रंगराजन
(c) विजय केलकर (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
83. मृगमरीचिका का कारण है –
(a) प्रकाश का व्यतिकरण
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Ans: (d)
84. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है‚ इसके –
(a) आयाम से (b) तरंगदैध्र्य से
(c) तीव्रता से (d) वेग से
Ans: (b)
85. पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं जिनकी आवृत्ति होती है –
(a) 20,000 हर्ट्ज से अधिक (b) 10,000 हर्ट्ज से कम
(c) 1,000 हर्ट्ज के बराबर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (a)
86. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठण्डा रहता है?
(a) द्रवण (b) वाष्पीकरण
(c) उध्र्वपातन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
87. लेजर एक युक्ति है जिसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है –
(a) स्वत: विकिरण (b) वर्ण विक्षेपित विकिरण
(c) प्रकीर्ण विकिरण (d) उद्दीपित विकिरण
Ans: (d)
88. लोलक घड़ियाँ गर्मियों में सुस्त हो जाती हैं‚ क्योंकि –
(a) गर्मियों के दिन लम्बे होते हैं
(b) कुण्डली में घर्षण होता है
(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
(d) लोलक के भार में परिवर्तन हो जाता है
Ans: (c)
89. निम्नलिखित में से कौन सी हरित गृह गैस नहीं है?
(a) कार्बन डाईआक्साइड (b) मिथेन
(c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन
Ans: (d)
90. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन से ओजोन रिक्तिकारक हैं? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
1. क्लोरोफ्लुओरो कार्बन्स
2. हैलान्स
3. कार्बन टेट्राक्लोराइड कूट :
(a) केवल 1 (b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 2 एवं 3 (d) 1, 2 और 3
Ans: (d)
91. जब बर्फ पिघलती है तब –
(a) आयतन बढ़ता है
(b) आयतन घटता है
(c) द्रव्यमान बढ़ता है
(d) द्रव्यमान घटता है
Ans: (b)
92. दूध का धवल रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण है?
(a) लैक्टोस (b) ऐल्बूमिन
(c) कैरोटिन (d) कैसीन
Ans: (d)
93. लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं –
(a) वायु प्रदूषण के (b) जल प्रदूषण के
(c) मृदा प्रदूषण के (d) ध्वनि प्रदूषण के
Ans: (a)
94. पर्णहरित (क्लोरोफिल) में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पाया जाता है?
(a) लोहा (b) ताँबा
(c) मैग्नीसियम (d) मैंग्नीज
Ans: (c)
95. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये : सूची-I सूची-II (वायु प्रदूषक) (प्रभावित अंग)
A. ऐसबेस्टॉस धूल 1. मस्तिष्क
B. सीसा 2. उदर
C. पारा 3. फेफड़ा
D. कार्बन मोनोक्साइड 4. रक्त धाराएँ कूट : A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 3 2 4 1
(d) 2 3 1 4
Ans: (b)
96. डेंगू बुखार में मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी हो जाती है?
(a) प्लेटलेट्स की (b) हिमोग्लोबिन की
(c) शर्करा की (d) जल की
Ans: (a)
97. डी.एन.ए. के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था?
(a) वाटसन तथा क्रिक ने (b) फिशर तथा हालडानी ने
(c) लेगार्क तथा डार्विन ने (d) ह्यूगो व्रीज ने
Ans: (a)
98. फंक ने निम्नलिखित में से किसका आविष्कार किया था?
(a) विटामिन का (b) हारमोन का
(c) प्रोटीन का (d) एन्जाइम का
Ans: (a)
99. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये : सूची-I सूची-II
A. प्लेग 1. प्रोटोजोआ
B. एड्स 2. कवक
C. गंजापन 3. विषाणु
D. मलेरिया 4. जीवाणु कूट : A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 2 1
Ans: (d)
100. एम आर आई निम्न में से क्या है?
(a) मैग्नेटिक रेकार्ड ऑफ इंटेस्टाइन्स
(b) मैग्नेटिक रिकार्डिंग ऑफ इन्वेस्टिगेशन्स
(c) मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
(d) मैग्नेटिक रेजोनेन्स इन इंटेस्टाइन्स
Ans: (c)
101. वर्ष 2011 को पशुओं में होने वाली किस बीमारी के लिए चिह्नित किया गया है?
(a) खुरपका मुँह का रोग के लिये
(b) रिण्डरपेस्ट के लिये
(c) रैबीज के लिये
(d) काऊपॉक्स के लिये
Ans: (b)
102. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है –
(a) सी.पी.यू. (b) की-बोर्ड
(c) डिस्क (d) प्रिंटर
Ans: (a)
103. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन से जैव विविधता की दृष्टि से उत्तेजनशील स्थल माने जाते हैं? नीचे दिए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
1. पूर्वी हिमालय 2. पूर्वी घाट
3. पश्चिमी घाट 4. पश्चिमी हिमालय कूट :
(a) केवल 1 एवं 2 (b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं 4 (d) केवल 3 एवं 4
Ans: (b)
104. ‘इको मार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो –
(a) शुद्ध एवं मिलावट रहित हों
(b) प्रोटीन-समृद्ध हों
(c) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों
(d) आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य हों
Ans: (c)
105. 50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ?
(a) मार्च 21, 1994 को (b) मई 21, 1995 को
(c) जून 21, 1996 को (d) जून 21, 1999 को
Ans: (a)
106. पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्र भूमि (बरसाती जमीन) निम्नलिखित में से किस हेतु उपयोगी है?
(a) पोषक पुनप्र्राप्ति एवं चक्रण हेतु
(b) पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु
(c) तलछट रोक कर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु
(d) उपर्युक्त सभी हेतु
Ans: (d)
107. निम्नलिखित में से किस देश में विश्व के तापमानों पर आँकड़े इकट्ठा करने के लिए वैश्विक वायुमंडल चौकसी स्टेशन स्थापित नहीं किया गया है?
(a) अल्जीरिया में (b) ब्राजील में
(c) केन्या में (d) भारत में
Ans: (d)
108. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है –
(a) दिसम्बर 1 को (b) जून 5 को
(c) नवम्बर 14 को (d) अगस्त 15 को
Ans: (b)
109. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) पारिस्थितिकीय विज्ञानों का केंद्र – बंगलुरु
(b) भारतीय वन्य प्राणी संस्थान – देहरादून
(c) भारतीय वन प्रबन्धन संस्थान – अहमदाबाद
(d) हिमालयी पर्यावरण एवं विकास – अल्मोड़ा का गोविन्द वल्लभ पन्त संस्थान
Ans: (c)
110. दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है –
(a) इकोटाइप (b) इकेड
(c) इकोस्फीयर (d) इकोटोन
Ans: (d)
111. भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक हैं –
(a) बैक्टीरिया (b) शैवाल (c) आर्सेनिक (d) विषाणु
Ans: (c)
112. पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं?
(a) रासायनिक चक्र (b) जैव भूरासायनिक चक्र
(c) भूवैज्ञानिक चक्र (d) भूरासायनिक चक्र
Ans: (b)
113. सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है?
(a) उष्ण कटिबन्धी वर्षा वनों में
(b) शीतोष्ण कटिबन्धी वनों में
(c) शंकुधारी वनों में
(d) उत्तर ध्रुवीय वनों में
Ans: (a)
114. एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं?
(a) जीवजात (b) पारिस्थितिकीय पदछाप
(c) जीवोम (d) निकेत
Ans: (b)
115. उत्तर प्रदेश में आँवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है –
(a) रायबरेली (b) प्रतापगढ़ (c) फैजाबाद (d) इलाहाबाद
Ans: (b)
116. 2011 में लोकायुक्त विधेयक पारित करने वाला प्रथम भारतीय राज्य है –
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार
(c) उत्तराखण्ड (d) झारखण्ड
Ans: (c)
117. भारत ने अभी हाल में सार्क (SAARC) देशों में किसके साथ महत्त्वपूर्ण सीमा समझौता किया है?
(a) म्यांमार (b) नेपाल (c) चीन (d) बांग्लादेश
Ans: (d)
118. निम्नलिखित विदेशी प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से कौन फरवरी/मार्च 2012 में दिल्ली में थे? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिये –
1. नार्वे के विदेश मंत्री 2. चीन के विदेश मंत्री
3. इटली के विदेश मंत्री 4. मिदा के विदेश मंत्री कूट :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4 (d) केवल 1, 2 और 3
Ans: (b)
119. कमला प्रसाद बिसेसर प्रधानमंत्री हैं –
(a) गुयाना की (b) जमैका की
(c) मैडागास्कर की (d) त्रिनिदाद और टोबैगो की
Ans: (d)
120. 13 जनवरी‚ 2012 को इटली के पश्चिमी तट के निकट दुर्घटनाग्रस्त वैभवशाली पर्यटन पोत का नाम है –
(a) कोस्टा अलेग्रा (b) कोस्टा कॉनकॉर्डिया
(c) कोस्टा फार्चूना (d) एनरिका लेक्सी
Ans: (b)
121. इब्सा (भारत‚ ब्राजील एवं दक्षिण अफ्रीका के संगठन) का पंचम शिखर सम्मेलन वर्ष 2011 में कार्य सम्पन्न हुआ था?
(a) नई दिल्ली (b) प्रिटोरिया
(c) ब्रासीलिया (d) विक्टोरिया
Ans: (b)
122. 20 दिसम्बर 2011 को मारियनो राजोय ने निम्नलिखित देशों में से किसके प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभाला है?
(a) कोसोवा (b) पुर्तगाल (c) स्पेन (d) यूक्रेन
Ans: (c)
123. किस देश ने दिसम्बर 2011 में घोषित किया है कि यह अपना प्रथम विदेशी सैन्य अड्डा हिन्द महासागर के द्वीप सेशेल्स में स्थापित करेगा?
(a) चीन ने (b) जापान ने
(c) रूस ने (d) दक्षिण कोरिया ने
Ans: (a)
124. 17वाँ दक्षेस सम्मेलन (2011) कहाँ सम्पन्न हुआ था?
(a) माले में (b) ढाका में
(c) कोलम्बो में (d) आदू सिटी में
Ans: (d)
125. महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय शान्ति एवं सद्भावना पुरस्कार (2011) दिया गया है –
(a) आंग सान सु की को (b) बिल क्लिंटन को
(c) दलाई लामा को (d) शेख हसीना वाजेद को
Ans: (c)
126. 2014 फीफा विश्व कप किस देश में होगा?
(a) ब्राजील (b) अर्जेन्टीना
(c) कनाडा (d) उपर्युक्त में कोई नहीं
Ans: (a)
127. वर्ष 2011 के लिए राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के प्राप्तकर्ता हैं –
(a) जहीर खान (b) गगन नारंग
(c) तेजस्विनी सावन्त (d) ज्वाला गुप्ता
Ans: (b)
128. निम्नलिखित में से कौन भारत के तिरसठवें गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि था?
(a) यिंगलक शिनावात्रा (b) थाकसिन शिनावात्रा
(c) एन्जेला मार्केल (d) शेख हसीना वाजेद
Ans: (a)
129. जनवरी 2012 में दक्षिण एशिया साहित्य का दूसरा डी.एस.सी. पुरस्कार प्रदान किया गया –
(a) अमिताव घोष को (b) एच. एम. नक्वी को
(c) शशि थरूर को (d) शेहन करुणातिलक को
Ans: (d)
130. निम्नलिखित में से किसने प्रथम भारतीय ‘ग्राँ प्री फार्मूला वन’ कार रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया था?
(a) एड्रियन सुटिल (b) नारायण कार्तिकेयन
(c) सेबेस्टियन विट्ठल (d) जेसन बेटन
Ans: (c)
131. भारत-ऑस्ट्रेलिया की हाल की (2011-12) क्रिकेट श्रृंखला में किस इकलौते भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया था?
(a) सचिन तेन्दुलकर (b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा (d) राहुल द्रविड़
Ans: (b)
132. 59वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित किया गया?
(a) करीना कपूर को (b) प्रियंका चोपड़ा को
(c) रानी मुखर्जी को (d) विद्या बालन को
Ans: (d)
133. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये – सूची-I सूची-II (2011 के अर्जुन (सम्बन्धित खेल) पुरस्कार विजेता)
A. प्रीजा श्रीधरन 1. फुटबॉल
B. सुनील छेत्री 2. कबड्डी
C. राकेश कुमार 3. तैराकी
D. विरधावल खाड़े 4. ऐथलेटिक्स कूट : A B C D A B C D
(a) 4 1 2 3 (b) 1 2 3 4
(c) 4 2 3 1 (d) 3 4 2 1
Ans: (a)
134. उत्तर प्रदेश विधान सभा के 2012 के चुनाव में कितनी महिलाएँ निर्वाचित हुईं?
(a) 8 (b) 35 (c) 49 (d) 17
Ans: (b)
135. निम्नलिखित में से किसको वर्ष 2012 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया?
(a) अनिल कपूर को (b) होमी के. भाभा को
(c) जोस परेरा को (d) के. जी. सुब्रमण्यम को
Ans: (d)
136. नैहाटी‚ जहाँ रेल बजट 2012-13 के अनुसार एक रेल कोच फैक्ट्री तथा संग्रहालय स्थापित किया जाना है‚ निम्नलिखित में से किसका जन्म स्थान है?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर का (b) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय का
(c) सुभाषचन्द्र बोस का (d) स्वामी विवेकानन्द का
Ans: (b)
137. निम्नलिखित पत्रकारों में से किसने अपनी आत्मकथा “लखनऊ बॉय” शीर्षक से लिखी है?
(a) विनोद मेहता (b) आलोक मेहता
(c) नरेन्द्र मोहन (d) प्रीतीश नन्दी
Ans: (a)
138. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आन्दोलन से सम्बद्ध रहा है?
(a) वी. वी. गिरि (b) एन. संजीव रेड्डी
(c) के. आर. नारायणन (d) जाकिर हुसैन
Ans: (a)
139. निम्न में से किस वर्ष में असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ?
(a) 2004 में (b) 2006 में
(c) 2008 में (d) 2010 में
Ans: (c)
140. निम्नलिखित में से किस एक को छोड़कर बाकी सभी देश की प्राकृतिक पूँजी में सम्मिलित किये जाते हैं?
(a) वन (b) जल (c) सड़कें (d) खनिज
Ans: (c)
141. निम्नलिखित राज्यों में से किसके द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना प्रारम्भ की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश द्वारा (b) मध्य प्रदेश द्वारा
(c) हिमाचल प्रदेश द्वारा (d) अरुणाचल प्रदेश द्वारा
Ans: (c)
142. ‘चिपको’ आन्दोलन मूल रूप से किसके विरुद्ध था?
(a) जल प्रदूषण के (b) ध्वनि प्रदूषण के
(c) वन कटाई के (d) सांस्कृतिक प्रदूषण के
Ans: (c)
143. दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ अवस्थित है?
(a) कोलकाता में (b) देहरादून में
(c) मुम्बई में (d) हैदराबाद में
Ans: (b)
144. निम्नलिखित में से कौन सा पिछली शताब्दी में पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि प्रदर्शित करता है?
(a) 0.6 डिग्री सेल्सियस (b) 0.7 डिग्री सेल्सियस
(c) 0.8 डिग्री सेल्सियस (d) 0.9 डिग्री सेल्सियस
Ans: (b)
145. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये : सूची-I सूची-II (जैवमंडल स्थल) (स्थापना वर्ष)
A. नीलगिरि 1. 2000
B. नन्दा देवी 2. 1989
C. सुन्दरवन 3. 1988
D. कंचनजंगा 4. 1986 कूट : A B C D A B C D
(a) 1 2 3 4 (b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2 (d) 2 3 1 4
Ans: (b)
146. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नागपुर में (b) पूना में
(c) लखनऊ में (d) नई दिल्ली में
Ans: (a)
147. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है?
(a) त्रिशूल – सतह से सतह प्रक्षेप्यास्त्र
(b) पृथ्वी – सतह से वायु प्रक्षेप्यास्त्र
(c) नाग – प्रतिटैंक प्रक्षेप्यास्त्र
(d) पिनाका – हल्का वायु युद्धक
Ans: (c)
148. काजीरंगा किसलिये कहा जाता है?
(a) गैंडा के लिये (b) बाघ के लिये
(c) पक्षी के लिये (d) शेर के लिये
Ans: (a)
149. सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है –
(a) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल
(b) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन
(c) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
(d) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल
Ans: (a)
150. होमी भाभा पुरस्कार किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये दिया जाता है?
(a) सैद्धान्तिक भौतिकी (b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) लेसर भौतिकी (d) अन्तरिक्ष अनुसंधान
Ans: (b)
0 Comments