अध्याय 12 उद्योग-धंधे

वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर


Q1. पंजीवृQत कारखानों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5
Ans: (d)


 

Q2. किस पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक औद्योगिक विकास हुआ?
(a) 5वीं (b) 6ठी
(c) 7वीं (d) 12वीं
Ans: (b)


 

Q3. उत्तर प्रदेश में उद्योग बंधु की स्थापना कब की गई?
(a) 1980 (b) 1981
(c) 1982 (d) 1984
Ans: (b)


 

Q4. किस पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश में सबसे कम औद्योगिक विकास हुआ?
(a) 9वीं (b) 8वीं
(c) 7वीं (d) 4वीं
Ans: (a)


 

Q5. सूती वस्त्र उद्योग की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) पहला (b) दूसरा
(c) तीसरा (d) चौथा
Ans: (c)


 

Q6. नई औद्योगिक निवेश नीति का लक्ष्य कितना % औद्योगिक विकास प्राप्त करना है?
(a) 10% (b) 10.5%
(c) 11.2% (d) 12.2%
Ans: (c)


 

Q7. कौन सा जनपद जरदोजी के लिए विश्व- विख्यात है?
(a) लखनऊ (b) कानपुर
(c) रामपुर (d) मथुरा
Ans: (c)


 

Q8. उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहाँ जाता है?
(a) वाराणसी (b) कानपुर
(c) रामपुर (d) बरेली
Ans: (b)


 

Q9. उत्तर प्रदेश में कितने बुनकर हथकरघा / सूती वस्त्र उद्योग में लगे हुए हैं?
(a) 7.32 लाख (b) 5.64 लाख
(c) 6.00 लाख (d) 6.64 लाख
Ans: (d)


 

Q10. उत्तर प्रदेश में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय का गठन कब किया गया?
(a) 1972 (b) 1973
(c) 1974 (d) 1975
Ans: (a)


 

Q11. उत्तर प्रदेश में दीन दयाल बुनकर विकास योजना कब से चल रही है?
(a) 2000-01 (b) 2001-02
(c) 2002-03 (d) 2004-05
Ans: (a)


 

Q12. उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम की स्थापना कब की गई?
(a) 1967 (b) 1969
(c) 1972 (d) 1975
Ans: (b)


 

Q13. बुनकर बहबूदी फण्ड योजना उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?
(a) 1970-71 (b) 1972-73
(c) 1974-75 (d) 1975-76
Ans: (d)


 

Q14. जनश्री बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू है?
(a) 2000-01 (b) 2001-02
(c) 2003-04 (d) 2004-05
Ans: (c)


 

Q15. जनेश्वर मिश्र राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना उत्तर प्रदेश में कब से लागू है?
(a) 2012-13 (b) 2010-11
(c) 2009-10 (d) 2008-09
Ans: (a)


 

Q16. महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना में लाभान्वित आयु वर्ग है?
(a) 15-60 वर्ष (b) 18-59 वर्ष
(c) 21-65 वर्ष (d) 21-62 वर्ष
Ans: (b)


 

Q17. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितने टशर रेशम फार्म हैं?
(a) 55 (b) 56
(c) 57 (d) 60
Ans: (b)


 

Q18. उत्तर प्रदेश में खादी ग्रामोघोग बोर्ड का गठन कब किया गया?
(a) 1950 (b) 1952
(c) 1955 (d) 1960
Ans: (b)


 

Q19. उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण नकदी फसल है?
(a) सरसों (b) जौ
(c) कपास (d) गन्ना
Ans: (d)


 

Q20. रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र कहाँ है?
(a) बहराइच (b) गोंडा
(c) श्रावस्ती (d) वाराणसी
Ans: (b)


 

Q21. भारत की पहली चीनी मिल कहाँ स्थापित की गयी?
(a) देवरिया (b) वाराणसी
(c) लखनऊ (d) कानपुर
Ans: (a)


 

Q22. 1903 ई. में प्रतापपुर में भारत की पहली चीनी मिल स्थापित की गई। प्रतापपुर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है।
(a) देवरिया (b) मेरठ
(c) गोरखपुर (d) बागपत
Ans: (a)


 

Q23. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितनी गन्ना विकास परिषदें् हैं?
(a) 150 (b) 140
(c) 160 (d) 175
Ans: (b)


 

Q24. उत्तर प्रदेश में गन्ना विभाग का गठन कब किया गया?
(a) 1947 (b) 1932
(c) 1935 (d) 1950
Ans: (c)


 

Q25. उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद् की स्थापना कब की गयी?
(a) 1976-77 (b) 1978-79
(c) 1980-81 (d) 1984-85
Ans: (a)


 

Q26. उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान कहाँ स्थापित किया गया?
(a) फैजाबाद (b) देवरिया
(c) कानपुर (d) लखनऊ
Ans: (d)


 

Q27. चुनार, चुर्क एवं डल्ला सीमेंट कारखानों को उत्तर प्रदेश सरकार से किसने खरीदा?
(a) ACC ग्रुप (b) जे.पी. ग्रुप
(c) बिरला ग्रुप (d) रिलायंस ग्रुप
Ans: (b)


 

Q28. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितने चीनी परिक्षेत्र हैं?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5
Ans: (b)


 

Q29. उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
(a) 1965 (b) 1970
(c) 1971 (d) 1975
Ans: (c)


 

Q30. उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद चमड़े का बड़ा केन्द्र है?
(a) आगरा (b) वाराणसी
(c) कानपुर (d) मेरठ
Ans: (c)


 

Q31. हिन्दुस्तान एल्युमिनियम कार्पोरेशन कहाँ है?
(a) खुर्जा (b) पिपरी
(c) नैनी (d) रेणुकूट
Ans: (d)


 

Q32. चमड़ा उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Ans: (b)


 

Q33. उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) बागपत (b) मेरठ
(c) फिरोजाबाद (d) फरर्Qखाबाद
Ans: (c)


 

Q34. उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र है?
(a) बरेली (b) कानपुर
(c) मेरठ (d) अलीगढ़
Ans: (a)


 

Q35. उत्तर प्रदेश औद्योगिक सहकारी संघ की स्थापना कब की गयी?
(a) 1950 (b) 1951
(c) 1952 (d) 1955
Ans: (c)


 

Q36. उत्तर प्रदेश में चीनी मिट्टी उद्योग के लिए कौन सा जनपद प्रसिद्ध है?
(a) मेरठ (b) बुलंदशहर
(c) अलीगढ़ (d) आगरा
Ans: (b)


 

Q37. प्रादेशिक औद्योगिक व पूंजी निवेश निगम की स्थापना कहाँ की गयी?
(a) मेरठ (b) गाजियाबाद
(c) नोएडा (d) लखनऊ
Ans: (d)


 

Q38. उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम की स्थापना कहाँ की गयी?
(a) कानपुर (b) इलाहाबाद
(c) मेरठ (d) गाजियाबाद
Ans: (a)


 

Q39. उत्तर प्रदेश निर्यात निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ की गयी?
(a) कानपुर (b) इलाहाबाद
(c) मेरठ (d) लखनऊ
Ans: (d)


 

Q40. उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ की गयी?
(a) लखनऊ (b) कानपुर
(c) गाजियाबाद (d) मेरठ
Ans: (b)


 

Q41. राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ की गयी?
(a) नोएडा (b) लखनऊ
(c) गोरखपुर (d) कानपुर
Ans: (d)


 

Q42. उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण की स्थापना कब की गयी?
(a) 1994 (b) 1995
(c) 1996 (d) 1997
Ans: (a)


 

Q43. उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) इलाहाबाद
(c) कानपुर (d) अलीगढ़
Ans: (a)


 

Q44. राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ हुई?
(a) लखनऊ (b) कानपुर
(c) आगरा (d) मेरठ
Ans: (c)


 

Q45. उत्तर प्रदेश का प्रथम इंडस्ट्रियल टाउन है?
(a) गोरखपुर (b) कानपुर
(c) गाजियाबाद (d) नोएडा
Ans: (d)


 

Q46. उत्तर प्रदेश में कितने इन लैण्ड कंटेनर डिपो है?
(a) 5 (b) 7
(c) 9 (d) 10
Ans: (b)


 

Q47. सीडा की स्थापना कब की गयी?
(a) 1985 (b) 1987
(c) 1988 (d) 1989
Ans: (d)


 

Q48. गीडा की स्थापना कब की गयी?
(a) 1985 (b) 1988
(c) 1990 (d) 1995
Ans: (b)


 

Q49. उत्तर भारत का पहला महिला उद्यमी पार्क कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) दिल्ली
(c) कानपुर (d) ग्रेटर नोएडा
Ans: (d)


 

Q50. ग्रेटर नोएडा की स्थापना कब की गयी?
(a) 1991 (b) 1992
(c) 1993 (d) 1995
Ans: (a)


 

Q51. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन कब हुआ?
(a) 1999 (b) 2000
(c) 2001 (d) 2003
Ans: (c)


 

Q52. लीडा की स्थापना कब की गई?
(a) 2001 (b) 2005
(c) 2006 (d) 2008
Ans: (b)


 

Q53. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है?
(a) हथकरघा उद्योग (b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) चीनी उद्योग (d) सीमेंट उद्योग
Ans: (a)


 

Q54. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में प्रादेशिक असंतुलनता के संबंध में निम्नांकित कौन से कथन सही हैं?
(a) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केंद्रीकरण है।
(b) पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की कुल 20 प्रतिशत औद्योगिक इकाइयाँ है।
(c) औद्योगिक दृष्टि से बुंदेलखण्ड सर्वाधिक पिछड़ा क्षेत्र है। नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) a एवं b सही हैं
(b) b एवं c सही हैं
(c) a एवं c सही हैं
(d) उपर्युक्त सभी सही हैं
Ans: (d)


 

Q55. सूची I एवं सूची II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II (उद्योग) (केन्द्र)
(A) लकड़ी (काष्ठ) के I. मेरठ खिलौने
(B) खेल का सामान II. बरेली
(C) पीतल की मूर्तियाँ III. वाराणसी
(D) दियासलाई उद्योग IV. मथुरा
कूट : A B C D

(a) I IV III II
(b) III II I IV
(c) II I IV III
(d) III I IV II
Ans: (d)


 

Q56. उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की?
(a) 5वीं पंचवर्षीय योजना में
(b) 6ठी पंचवर्षीय योजना में
(c) 10वीं पंचवर्षीय योजना में
(d) 11वीं पंचवर्षीय योजना में
Ans: (b)


 

Q57. सूची I एवं सूची II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II (केन्द्र) (उद्योग)
(A) आंवला I. पॉली फाइबर
(B) मोदी नगर II. उर्वरक
(C) बाराबंकी III. रबड़
(D) कानपुर IV. विस्फोटक
कूट : A B C D

(a) I II III IV
(b) II III I IV
(c) III II IV I
(d) IV III II I (U.P.P.C.S (Mains) 2005)
Ans: (b)


 

Q58. सूची I एवं सूची II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए
कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-I सूची-II (नगर) (उत्पाद)
(A) रेणुकूट I. खेल का सामान (B)ऋषिकेश II. एंटीबायोटिक (C)मेरठ III. ताले
(D) अलीगढ़ IV. एल्युमिनियम
कूट: A B C D

(a) IV II I III
(b) II IV I III
(c) IV II III I
(d) II IV III I (U
Ans: (a)


 

Q59. सूची I एवं सूची IIको सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II (स्थान) (उद्योग)
(A) फिरोजाबाद I. चमड़े के सामान
(B) कानपुर II. काँच की चूड़ियां
(C) नजीबाबाद III. कागज और लुगदी
(D) सहारनपुर IV. प्लायबुड
कूट : A B C D

(a) II I III IV
(b) I II IV III
(c) II I IV III
(d) IV II I III (U.P.P.C.S (Mains) 2008)
Ans: (c)


 

Q60. उत्तर प्रदेश में वृQत्रिम रबर का कारखाना स्थित है?
(a) बरेली में (b) गाजियाबाद में
(c) मोदी नगर में (d) गोरखपुर में (U.P.PCS (Mains) 2006)
Ans: (c)


 

Q61. सूची I एवं सूची II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II
(A) टेराकोटा I. चिनहट
(B) लकड़ी के खिलौने II. गोरखपुर
(C) चीनी मिट्टी के बर्तन III. फिरोजाबाद
(D) काँच का सामान IV. वाराणसी
कूट : A B C D

(a) II IV I III
(b) I II III IV
(c) IV III II I
(d) III I IV II (UP.P.C.S (Mains) 2008)
Ans: (a)


 

Q62. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II (औद्योगिक केन्द्र) (प्रमुख उद्योग)
(A) आगरा I. चमड़े के सामान
(B) कानपुर II. खेलकूद का सामान
(C) मेरठ III.धातु पात्र
(D) मुरादाबाद IV. पर्यटन
कूट : A B C D

(a) I IV II III
(b) IV I II III
(c) IV III I II
(d) III I IV II (U.P.PCS (Mains) 2010)
Ans: (b)


 

Q63. सूची I एवं सूची II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II (पारम्परिक कला/शिल्प) (सम्बद्ध स्थान)
(A) मिट्टी के बर्तन I. बरेली
(B) काष्ठ नक्काशी II. खुर्जा
(C) काष्ठ पादुका (खड़ाऊ) III. पीलीभीत
(D) जरी IV. सहारनपुर
कूट : A B C D

(a) IV III II I
(b) I IV II III
(c) II I III IV
(d) II IV III I (U.P.P.C.S (Mains) 2010)
Ans: (d)


 

Q64. फरर्Qखाबाद जाना जाता है?
(a) कालीन की बुनाई के लिए
(b) काँच की वस्तुओं के लिए
(c) इत्र निर्माण के लिए
(d) हाथ की छपाई के लिए (U.P.P.C.S (Pre) 2011)
Ans: (d)


 

Q65. गैसो हॉल की पायलट परियोजना उत्तर प्रदेश में आरंभ की गई है?
(a) आंवला में (b) बरेली में
(c) गोरखपुर में (d) मुजफ्फरनगर में (U.P Lower sub Pre 2003)
Ans: (a)


 

Q66. सूची I एवं सूची II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए
कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II (औद्योगिक संस्थान) (नगर)
(A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज I. कानपुर
(B) ट्रांसफॅार्मर फैक्ट्री II. रायबरेली
(C) वृQत्रिम अंग निर्माण निगम III. झँासी
(D) उर्वरक कारखाना IV. फूलपुर
कूट : A B C D

(a) II III IV I
(b) IV III I II
(c) II III I IV
(d) IV II I III (U.P.PCS (Mains) 2009)
Ans: (c)


 

Q67. केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीवृQति मिली है?
(a) 22 (b) 26
(c) 27 (d) 30
Ans: (b)


 

Q68. एग्रो पार्क किस जनपद में है?
(a) वाराणसी (b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद (d) कानपुर
Ans: (a)


 

Q69. राज्य में ‘निवेश मित्र योजना’ कब से संचालित है?
(a) 2008 (b) 2009
(c) 2010 (d) 2011
Ans: (b)


 

Q70. जिला उद्योग केन्द्रों की स्थापना कब की गई?
(a) 1975-76 (b) 1976-77
(c) 1978-79 (d) 1979-80
Ans: (c)


 

Q71. पटेल लोक सांस्वृQतिक संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) ग्रेटर नोएडा में (b) नोएडा
(c) कानपुर (d) झाँसी
Ans: (a)


 

Q72. ‘नालेज पार्क’ की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) नोएडा में (b) ग्रेटर नोएडा में
(c) लखनऊ में (d) वाराणसी में (PCS Mains 2011)
Ans: (b)


 

Q73. उत्तर प्रदेश में प्रथम निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क स्थापित किया गया था?
(a) नोएडा में (b) वृहत नोएडा में
(c) आगरा में (d) मुरादाबाद में
Ans: (b)


 

Q74. उत्तर प्रदेश का प्रथम सॉफ्ट्वेयर-टेक पार्क अवस्थित है?
(a) इलाहाबाद (b) गोैतम बुद्धनगर
(c) लखनऊ (d) कानपुर
Ans: (b)


 

Q75. देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है?
(a) अमेठी (b) रायबरेली
(c) चम्पारन (d) कपूरथला (PCS (Spl) Mains -2008)
Ans: (b)


 

Q76. यू.पी. एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्नित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?
(a) एग्रो पार्क - लखनऊ
(b) एपैरल पार्क - नोएडा
(c) प्लास्टिक पार्क -कानपुर
(d) लेदर टेक्नोलॅाजी - उन्नाव
Ans: (b)


 

Q77. उत्तर प्रदेश में विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किये गये हैं?
(a) आगरा, कानपुर और नोएडा
(b) आगरा, कानपुर और ग्रेटर नोएडा
(c) मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर और नोएडा
(d) मुरादाबाद, कानपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा
Ans: (d)


 

Q78. चुनार किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) काँच उद्योग (b) सीमेन्ट उद्योग
(c) बीड़ी उद्योग (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


 

Q79. उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों कोकिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम
(b) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम
(c) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)


 

Q80. निम्न में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) डीजल लोकोमोटिव वक्र्स - वाराणसी
(b) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज - रायबरेली
(c) भारत इलेक्ट्रानिक्स लि. - नोएडा
(d) तेल शोधक संयंत्र - मथुरा
Ans: (c)


 

Q81. कथन
a. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।
b. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
c. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।
d. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।
कूट :

(a) a एवं b सही है
(b) b एवं c सही है
(c) c एवं d सही है
(d) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
Ans: (c)


 

Q82. उत्तर प्रदेश में ‘स्कूल ऑफ पेपर टेक्नोलॉजी’ स्थित है?
(a) अलीगढ़ (b) गोरखपुर
(c) मुरादाबाद (d) सहारनपुर
Ans: (d)


 

Q83. उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड कहाँ है?
(a) लखनऊ (b) मुरादाबाद
(c) कानपुर (d) मथुरा
Ans: (a)


 

Q84. राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड कहाँ है?
(a) कानपुर (b) उन्नाव
(c) आगरा (d) मेरठ
Ans: (c)


 

Q85. उत्तर प्रदेश उद्योग बंधु का उद्देश्य है?
(a) उत्तर प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात को प्रोत्साहित करना
(b) औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना
(c) व्यावसायिक प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करना
(d) उद्योगों के लिए ऋण प्रदान करना
Ans: (b)


 

Q86. राज्य में निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो की स्थापना कब की गई?
(a) 1995 (b) 1997
(c) 1998 (8) 1999
Ans: (d)