अध्याय 13 परिवहन तंत्र
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q1. उत्तर प्रदेश राजकीय रोडवेज की पहली बस सेवा कब प्रारंभ हुई?
(a) 15 अगस्त 1950
(b) 15 मई 1947
(c) 21 जून 1949
(d) 26 दिसम्बर 1953
Ans: ( b)
Q2. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का मुख्यालय कहाँ है?
(a) इलाहाबाद (b) कानपुर
(c) गाजियाबाद (d) लखनऊ
Ans: (d)
Q3. महानगरीय बस सेवा का संचालन उत्तर प्रदेश के कुल कितने महानगरों में किया जा रहा है?
(a) 9 (b) 10
(c) 11 (d) 12
Ans: (a)
Q4. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के उत्तर प्रदेश में कुल कितने डिपो हैं?
(a) 100 (b) 106
(c) 110 (d) 112
Ans: (b)
Q5. मार्ग विकास नीति 1998 के तहत राष्ट्रीय मार्गों का नवीनीकरण कितने वर्षों बाद किया जाना तय किया गया है?
(a) 3 वर्ष (b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष (d) 8 वर्ष
Ans: (a)
Q6. लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग विकास नीति कब जारी की गई?
(a) 1995 (b) 1996
(c) 1997 (d) 1998
Ans: (d)
Q7. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 उत्तर प्रदेश के किस जनपद से होकर मुम्बई जाता है?
(a) आगरा (b) इलाहाबाद
(c) कानपुर (d) लखनऊ
Ans: (a)
Q8. पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण गलियारा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में एक दूसरे को काटती है?
(a) लखनऊ (b) कानपुर
(c) झाँसी (d) उन्नाव
Ans: (c)
Q9. देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश के किस जनपद से प्रारंभ होता है?
(a) कानपुर (b) झाँसी
(c) आगरा (d) वाराणसी
Ans: (d)
Q10. उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?
(a) 2 (b) 3
(c) 2A (d) 7
Ans: (a)
Q11. यमुना एक्सप्रेस-वे की लम्बाई कितनी है?
(a) 180.53 किमी.
(b) 165.53 किमी.
(c) 175.75 किमी.
(d) 185.53 किमी.
Ans: (b)
Q12. उत्तर प्रदेश एक्सपे्रस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॅारिटी का गठन कब किया गया?
(a) 2005 (b) 2006
(c) 2007 (d) 2008
Ans: (c)
Q13. गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना में सड़क की लम्बाई कितनी होगी?
(a) 1470 किमी. (b) 985 किमी.
(c) 1047 किमी. (d) 1250 किमी.
Ans: (c)
Q14. यमुना एक्सप्रेस-वे पर कितने वर्षों की टोल टैक्स वसूली का अधिकार दिया गया?
(a) 35 वर्ष (b) 36 वर्ष
(c) 25 वर्ष (d) 50 वर्ष
Ans: (b)
Q15. गंगा एक्सप्रेस-वे योजना में कौन सा जनपद शामिल नहीं है?
(a) उन्नाव (b) कानपुर
(c) कन्नौज (d) रायबरेली
Ans: (d)
Q16. गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना प्रदेश के किस जिले से प्रारंभ होगी?
(a) बलिया (b) वाराणसी
(c) गाजीपुर (d) इलाहाबाद
Ans: (a)
Q17. अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे ग्रेटर नोएडा से कहाँ तक जायेगी?
(a) चंडीगढ़ (b) दिल्ली
(c) देहरादून (d) हरिद्वार
Ans: (c)
Q18. अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई उत्तर प्रदेश में कितनी होगी?
(a) 306 किमी. (b) 216 किमी.
(c) 250 किमी. (d) 188 किमी.
Ans: (b)
Q19. विधान सभा/परिषद क्षेत्र सड़क निर्माण योजना में कितने किमी. सड़क का निर्माण किया जा सकता है?
(a) 5 किमी. (b) 10 किमी.
(c) 15 किमी. (d) 20 किमी.
Ans: (a)
Q20. उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण का गठन कब किया गया?
(a) 2002 (b) 2003
(c) 2004 (d) 2005
Ans: (c)
Q21. उत्तर प्रदेश रोड्स प्रोजेक्ट को कब प्रारंभ किया गया?
(a) 2001 (b) 2002
(c) 2003 (d) 2004
Ans: (c)
Q22. RIDFयोजना कब से चलायी जा रही है?
(a) 1995-96 (b) 1996-97
(c) 1997-98 (d) 1999-2000
Ans: (b)
Q23. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितना किमीरेलमार्ग है?
(a) 8800 (b) 8500
(c) 6700 (d) 10,028
Ans: (a)
Q24. लखनऊ योजना किसके विकास से संबंधित है ?
(a) स्वास्थ्य के (b) आवासों के
(c) ऊर्जा के (d) सड़क के
Ans: (d)
Q25. उत्तर प्रदेश में प्रथम रेलगाड़ी कब चलायी गई?
(a) 1853 (b) 1855
(c) 1857 (d) 1859
Ans: (d)
Q26. कुल रेलपथ नेटवर्क में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Ans: (a)
Q27. उत्तर प्रदेश में कितने रेलवे जोन के मुख्यालय अवस्थित हैं?
(a) 01 (b) 02
(c) 03 (d) 04
Ans: (b)
Q28. कितने रेल जोन की लाईनें उत्तर प्रदेश से गुजरती हैं?
(a) 9 (b) 5
(c) 10 (d) 8
Ans: (b)
Q29. उत्तर प्रदेश व देश का सबसे छोटा रेलमण्डल कौन सा है?
(a) मुरादाबाद (b) इज्जतनगर
(c) आगरा (d) मुगलसराय
Ans: (d)
Q30. उत्तर प्रदेश में कुल कितने रेलमण्डल हैं?
(a) 08 (b) 10
(c) 09 (d) 12
Ans: (c)
Q31. भारत की सबसे लम्बी ट्रेन उत्तर प्रदेश के किस जनपद से चलती है?
(a) वाराणसी (b) गोरखपुर
(c) इलाहाबाद (d) कानपुर
Ans: (c)
Q32. बौद्ध परिक्रमा एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के किस जनपद से नहीं गुजरती है?
(a) श्रावस्ती (b) कौशाम्बी
(c) इलाहाबाद (d) गोरखपुर
Ans: (a)
Q33. भारतीय रेल का सबसे बड़ा बिजली लोको शेड प्रदेश में किस स्थान पर अवस्थित है?
(a) गोरखपुर (b) कानपुर
(c) इलाहाबाद (d) मुगलसराय
Ans: (d)
Q34. भारतीय रेल का सबसे लम्बा रेलवे यार्ड कहाँ अवस्थित है?
(a) कानपुर (b) मुगलसराय
(c) गोरखपुर (d) इलाहाबाद
Ans: (b)
Q35. डीजल इंजन का निर्माण उत्तर प्रदेश में कहाँ होता है?
(a) गोरखपुर (b) वाराणसी
(c) रायबरेली (d) लखनऊ
Ans: (b)
Q36. व्लॉकर्स ऑन व्हील्स की सुविधा किस शताब्दी में प्रारंभ की गई?
(a) कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी
(b) जयपुर-नई दिल्ली शताब्दी
(c) लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी
(d) भोपाल-नई दिल्ली शताब्दी
Ans: (c)
Q37. केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन कहाँ है?
(a) इलाहाबाद (b) कानपुर
(c) आगरा (d) बुलंदशहर
Ans: (a)
Q38. राज्य के किस जनपद में रेलवे का संग्रहालय है?
(a) इलाहाबाद (b) कानपुर
(c) झँासी (d) वाराणसी
Ans: (d)
Q39. रेल सुरक्षा आयोग का मुख्यालय कहाँ है?
(a) दिल्ली (b) झँासी
(c) लखनऊ (d) कानपुर
Ans: (c)
Q40. उत्तर प्रदेश में कितने रेलवे भर्ती बोर्ड है?
(a) 01 (b) 02
(c) 04 (d) 05
Ans: (b)
Q41. देश का तीसरा रेल कोच कारखाना कहाँ है?
(a) वाराणसी (b) रायबरेली
(c) अमेठी (d) गोरखपुर
Ans: (b)
Q42. बिजली ड्राइवर प्रशिक्षण केन्द्र कहाँ है?
(a) गाजियाबाद (b) आगरा
(c) इलाहाबाद (d) झँासी
Ans: (a)
Q43. निम्न में से जी.टी. रोड कहाँ से नहीं गुजरती है?
(a) इलाहाबाद (b) आगरा
(c) अलीगढ़ (d) मुगलसराय
Ans: (c)
Q44. निम्न में से किसका प्रयोग राष्ट्रीय जल मार्ग के रूप में किया जा रहा है?
(a) इलाहाबाद एवं हल्दिया के मध्य गंगा का
(b) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना का
(c) कोलकाता एवं धुबड़ी के मध्य ब्रह्यपुत्र का
(d) जबलपुर एवं भरुच के मध्य नर्मदा का
Ans: (a)
Q45. उत्तर प्रदेश से प्रारंभ होने वाला सबसे लम्बा राजमार्ग है?
(a) NH-11 (b) NH-3
(c) NH-3 (d) NH-7 (UP-2005)
Ans: (d)
Q46. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 से नहीं जुड़ा है?
(a) आगरा (b) भोपाल
(c) धुले (d) ग्वालियर
Ans: (b)
Q47. सूची I को सूची II से सूमेलित करके,
कूट से सही विकल्प को चुनें- सूची I सूची II A बमरौली i. गाजियाबाद B चकेरी ii. रायबरेली C हिंडन iii. कानपुर D फुर्सतगंज iv इलाहाबाद
कूट: A B C D
(a) i iv iii ii
(b) iv iii i ii
(c) ii iii i iv
(d) iv iii ii i (UP-2005)
Ans: (b)
Q48. ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
(a) कुशीनगर (b) मेरठ
(c) आगरा (d) गौतम बुद्धनगर
Ans: (c)
Q49. उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है?
(a) NH – 2 (b) NH – 7
(c) NH – 24 (d) NH – 3
Ans: (a)
Q50. उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 द्वारा नहीं जोड़ा जाता है?
(a) वाराणसी (b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ (d) आगरा
Ans: (c)
Q51. देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन सा है?
(a) काकी नाडा-मरक्कम
(b) कोल्लम-कोट्टापुरम
(c) सदिया-धुबरी
(d) इलाहाबाद-हल्दिया
Ans: (d)
Q52. सूची I को सूची II से सूमेलित कर सही उत्तर का चयन करें सूची I सूची II A लखनऊ i. बाबतपुर B वाराणसी ii. खेरिया C कानपुर iii. अमौसी D आगरा iv चकेरी
कूट: A B C D
(a) iv iii i ii
(b) ii i iv iii
(c) iii ii i iv
(d) iii i iv ii
Ans: (d)
Q53. यमुना एक्सप्रेस वे निम्न में से कहाँ से नहीं गुजरती है?
(a) गौतम बुद्धनगर (b) अलीगढ़
(c) हाथरस (d) मथुरा
Ans: (c)
Q54. यमुना एक्सप्रेस वे किनके बीच है?
(a) नोएडा-ग्रेटर नोएडा
(b) आगरा-ग्रेटर नोएडा
(c) आगरा-लखनऊ
(d) आगरा-इलाहाबाद
Ans: (b)
Q55. लखनऊ-आगरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे निम्न में से किस जिले से नहीं गुजरेगी?
(a) कानपुर नगर (b) हरदोई
(c) फिरोजाबाद (d) कन्नौज
Ans: (a)
Q56. निम्न में से कौन रेल जंक्शन नहीं है?
(a) मुगलसराय (b) फतेहपुर
(c) टुंडला (d) औंड़िहार
Ans: (b)
Q57. इंदिरा गँाधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) लखनऊ (b) रायबरेली
(c) गाजियाबाद (d) कानपुर
Ans: (b)
Q58. नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केन्द्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) लखनऊ (b) कानपुर
(c) इलाहाबाद (d) आगरा
Ans: (c)
Q59. सूची I को सूची II से सूमेलित करते हुए सही
कूट का चयन करें? सूची I सूची II A चौ॰ चरण सिंह I. सहानपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
B. भीमराव अम्बेडकर II. वाराणसी हवाई अड्डा C.लाल बहादुर शास्त्री III. लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा D.सरसवा हवाई अड्डा IV.मेरठ
कूट : A B C D
(a) IV III I II
(b) III IV II I
(c) I II IV III
(d) III IV I II
Ans: (b)
Q60. नेशनल पैराशूट ट्रेनिंग कॅालेज कहाँ स्थित है?
(a) वाराणसी (b) कानपुर
(c) गाजियाबाद (d) आगरा
Ans: (d)
Q61. सूची I को सूची II से सूमेलित करते हुए सही
कूट का चयन करें? सूची I सूची II A इलाहाबाद I अमौसी B लखनऊ II बाबतपुर C कानपुर III बमरौली D वाराणसी IV चकेरी
कूट: A B C D
(a) I II III IV
(b) I III IV II
(c) III I II IV
(d) III IV I II
Ans: (d)
0 Comments