अध्याय 15 जनसंख्या
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q1. उत्तर प्रदेश में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी?
(a) 1961-71 के दौरान
(b) 1971-81 के दौरान
(c) 1981-91 के दौरान
(d) 1991-2001 के दौरान (U.P.P.C.S (Mains) 2005)
Ans: ( d)
Q2. सन् 2001-2011 की अवधि में, उत्तर प्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर रही है?
(a) 20.46% (b) 20.09%
(c) 22.19% (d) 18.69% (U.P.Lower Sub. Pre 2009)
Ans: (b)
Q3. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिला: पुरुष संख्या का अनुपात था?
(a) 878 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
(b) 912 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
(c) 918 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
(d) 928 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
Ans: (b)
Q4. किस दशक में उत्तर प्रदेश जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही?
(a) 1941-51 के दशक में
(b) 1951-61 के दशक में
(c) 1961-71 के दशक में
(d) 1971-81 के दशक में
Ans: (d)
Q5. जनसंख्या 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है?
(a) आजमगढ़ (b) देवरिया
(c) जैानपुर (d) प्रतापगढ़
Ans: (c)
Q6. उत्तर-प्रदेश में लिंग अनुपात का विभेद सर्वाधिक रूप से घटा?
(a) 1961-71 में (b)1971-81 में
(c) 1981-91 में (d)1991-2001में (UPPSC (GIC) 2010)
Ans: (d)
Q7. 2001-2011 के दौरान उत्तर प्रदेश में साक्षर व्यक्तियों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 18.5 (b) 11.3
(c) 13.2 (d) 10.5
Ans: (b)
Q8. जनगणना 2011 के आँकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बालिका शिशुओं की संख्या प्रति 1000 बालक शिशुओं पर है?
(a) 933 (b) 902
(c) 916 (d) 892
Ans: (b)
Q9. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिला साक्षरता है?
(a) 24.37 प्रतिशत (b) 42.98प्रतिशत
(c) 57.02 प्रतिशत (d) 56.36प्रतिशत
Ans: (c)
Q10. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत है?
(a) 60.32 (b) 76.46
(c) 78.80 (d) 77.03
Ans: (d)
Q11. निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए- कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है। कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरूप समगति नहीं रही है। नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट:
(a) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है। (U.P. UDA /LDA (Mains) 2010)
Ans: (b)
Q12. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं है? जनपद महिला साक्षरता
(a) कानपुर नगर - 75.01%
(b) लखनऊ - 71.50%
(c) गाजियाबाद - 69.80%
(d) इटावा - 58.49%
Ans: (d)
Q13. जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(b) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(c) इसका यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(d) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
(a) a एवं b (b) b एवं c
(c) a,b एवं d (d) c एवं d
Ans: (c)
Q14. जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?
(a) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है
(b) पुरुष साक्षरता दर 77.3 प्रतिशत है।
(c) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
(d) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है (U.P. UDA /LDA (Pre) 2010)
Ans: (c)
Q15. जनसंख्या 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित दस लाख की जनसंख्या वाले नगरों का सही क्रम है?
(a) कानपुर, लखनऊ, वाराणसी तथा आगरा
(b) कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद तथा आगरा
(c) लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद तथा आगरा
(d) लखनऊ, कानपुर, वाराणसी तथा आगरा
Ans: (c)
Q16. उत्तर प्रदेश के संबंध में जनगणना 2011 पर आधारित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(a) अनुसूचित जाति की जनसंख्या 20.7 प्रतिशत है।
(b) पुरुष साक्षरता दर 77.30 प्रतिशत है।
(c) सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला गाजियाबाद है।
(d) नगरीय जनसंख्या 22.30 प्रतिशत है। सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए
कूट से कीजिए-
कूट:
(a) केवल a तथा c (b)केवलbतथा c
(c) केवल b तथा d (d)उपर्युक्त सभी (UPPSC (GIC) 2010)
Ans: (d)
Q17. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित 4 नगरों (नगर निगम) में से किसमें सबसे कम जनसंख्या थी?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) आगरा (d) वाराणसी
Ans: (d)
Q18. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के तीन अधिकतम जनसंख्या वाले नगरों का सही क्रम क्या है?
(a) लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद
(b) लखनऊ, आगरा, कानपुर
(c) कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद
(d) कानपुर, वाराणसी, आगरा
Ans: (a)
Q19. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक महिला साक्षरता प्रतिशत वाला जनपद है?
(a) औरय्या (b) इलाहाबाद
(c) कानपुर नगर (d) वाराणसी
Ans: (c)
Q20. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है?
(a) संत कबीरनगर (b) गौतम बुद्धनगर
(c) अम्बेडकर नगर (d) कानपुर
Ans: (b)
Q21. 2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है?
(a) बलिया में (b) देवरिया में
(c) गोरखपुर में (d) श्रावस्ती में
Ans: (d)
Q22. जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद है?
(a) गौतम बुद्धनगर (b) गाजियाबाद
(c) कानपुर नगर (d) वाराणसी
Ans: (a)
Q23. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या किस देश से अधिक है?
(a) बांग्लादेश (b) इंडोनेशिया
(c) जापान (d) पाकिस्तान नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट:
(a) a तथा b (b) b तथा c
(c) a,b तथा c (d) a,c तथा d
Ans: (d)
Q24. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है?
(a) श्रावस्ती (b) बलरामपुर
(c) गोंडा (d) महाराजगंज
Ans: (a)
Q25. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का लक्ष्य महिलाओं की विवाह-आयु को 19.5 वर्ष तक बढ़ाना है, वर्ष-
(a) 2045 तक (b) 2026 तक
(c) 2010 तक (d) 2016 तक
Ans: (d)
Q26. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है?
(a) ब्राजील से (b) इंडोनेशिया से
(c) जापान से (d) रूस से नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट:
(a) a तथा b (b) a तथा c
(c) b तथा c (d) a,c तथा d
Ans: (d)
Q27. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के अधिकतम घनी आबादी एवं न्यूनतम घनी आबादी वाले जिले क्रमश: हैं?
(a) इलाहाबाद तथा महोबा
(b) गाजियाबाद तथा ललितपुर
(c) कानपुर नगर तथा सोनभद्र
(d) वाराणसी तथा ललितपुर
Ans: (b)
Q28. वर्ष 2000 में घोषित उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 तक करना है वर्ष-
(a) 2005 तक (b) 2010 तक
(c) 2016 तक (d) 2020 तक
Ans: (c)
Q29. उत्तर प्रदेश में जनसंख्या का सर्वाधिक सघनता पाया जाता है?
(a) आगरा जनपद में
(b) इलाहाबाद जनपद में
(c) आजमगढ़ जनपद में
(d) गाजियाबाद जनपद में
Ans: (d)
Q30. उत्तर प्रदेश का सबसे घना बसा जिला कौन-सा है?
(a) गौतम बुद्धनगर (b) गाजियाबाद
(c) संत कबीरनगर (d) कानपुर नगर (U.P Lower sub spl pre -2003)
Ans: (b)
Q31. 2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) इलाहाबाद (b) आजमगढ़
(c) गाजियाबाद (d) लखनऊ
(a) a,c,b,d (b) a,d,c,b
(c) b,c,a,d (d) d,a,b,c
Ans: (a)
Q32. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला सबसे कम जनसंख्या का घनत्व धारण करता है?
(a) आगरा (b) इलाहाबाद
(c) कानपुर (d) ललितपुर
Ans: (d)
Q33. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या (2011) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) इलाहाबाद (b) गोरखपुर
(c) लखनऊ (d) मथुरा
कूट:
(a) a,c,b,d (b) c,a,d,b
(c) a,b,c,d (d) d,a,b,c
Ans: (a)
Q34. जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद की जनसंख्या न्यूनतम है?
(a) चित्रकूट (b) हमीरपुर
(c) महोबा (d) श्रावस्ती
Ans: (c)
Q35. उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।
(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था।
(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।
(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।
(a) केवल a और b
(b) केवल a और c
(c) केवल c और d
(d) केवल b और c
Ans: (b)
Q36. निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?
(a) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
(b) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
(c) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
(d) इसका लिंगानुपात 912 है।
Ans: (c)
Q37. उत्तर प्रदेश में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी।
(a) 1 अप्रैल से 15 मई, 2010 तक
(b) 1 मई से 15 जून, 2010 तक
(c) 26 अप्रैल से 10 जून, 2010 तक
(d) 16 मई से 30 जून, 2010 तक
Ans: (d)
Q38. निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा प्रमुख स्थान है?
(a) बौद्ध (b) ईसाई
(c) जैन (d) सिक्ख
Ans: (d)
Q39. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है?
(a) बहराइच (b) बागपत
(c) बलरामपुर (d) बाँदा
Ans: (b)
Q40. उत्तर प्रदेश के निम्न 4 जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए गए
कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-
(a) श्रावस्ती (b) बलरामपुर
(c) बहराइच (d) खीरी
कूट :
(a) a,b,c और d (b) d,c,b और a
(c) d,b,c और a (d) b,d,a और c
Ans: (a)
Q41. कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है। कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है। नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R),
(A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R),
(A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Ans: (b)
Q42. उत्तर प्रदेश में, निम्नलिखित में से सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला जनपद कौन सा है?
(a) सोनभद्र (b) मिर्जापुर
(c) खीरी (d) बिजनौर
Ans: (a)
Q43. उत्तर प्रदेश में जनसंख्या एवं विकास आयोग का अध्यक्ष कौन है?
(a) राज्यपाल
(b) परिवार कल्याण मंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) मुख्यमंत्री
Ans: (d)
Q44. 2011 की जनगणना के अनुसार कितने प्रतिशत स्लम आबादी राज्य में निवास करती है?
(a) 12% (b) 9.5%
(c) 10% (d) 11.5%
Ans: (b)
Q45. उत्तर प्रदेश में किस धर्म की आबादी सबसे कम है?
(a) बौद्ध (b) जैन
(c) पारसी (d) ईसाई
Ans: (b)
Q46. उत्तर प्रदेश में किस धर्म की आबादी सबसे अधिक है?
(a) हिन्दू (b) मुस्लिम
(c) ईसाई (d) सिक्ख
Ans: (a)
Q47. राज्य में सर्वाधिक स्लम आबादी किस जनपद में है?
(a) मेरठ (b) वाराणसी
(c) गाजियाबाद (d) लखनऊ
Ans: (a)
Q48. उत्तर प्रदेश की कुल कार्यशील आबादी में कितने प्रतिशत वृQषक है?
(a) 37% (b) 31%
(c) 27% (d) 29%
Ans: (d)
Q49. राज्य में स्लम आबादी की साक्षरता दर कितने प्रतिशत है?
(a) 65% (b) 67%
(c) 69% (d) 70%
Ans: (c)
Q50. स्लम आबादी में उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Ans: (d)
Q51. देश में अनुसूचित जाति की जनसंख्या प्रतिशत में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
Ans: (d)
Q52. देश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या किस राज्य में है?
(a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड (d) महाराष्ट्र
Ans: (b)
Q53. 2011 के अनुसार राज्य में शिशु लिंगानुपात है?
(a) 914 (b) 902
(c) 927 (d) 940 (PCS (Mains) 2013)
Ans: (b)
Q54. वयस्क लिंगानुपात की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) 25 वाँ (b) 26 वाँ
(c) 27 वाँ (d) 28 वाँ
Ans: (b)
Q55. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d) नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है सही उत्तर का चयन करें-
कूट:
(a) a व b (b) a व c
(c) b व d (d) c व d (PCS (Mains) 2013)
Ans: (b)
Q56. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की सर्वाधिक सांद्रता है?
(a) देवरिया में (b) लखीमपुर खीरी में
(c) सोनभद्र में (d) ललितपुर में
Ans: (c)
Q57. 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है?
(a) बलिया (b) देवरिया
(c) गोरखपुर (d) रामपुर (PCS (Mains) 2012)
Ans: (d)
Q58. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में 1000 बालकों पर बालिका शिशुओं की संख्या है?
(a) 912 (b) 902
(c) 916 (d) 899 (Lower pre 2009)
Ans: (b)
Q59. राज्य में 0-6 वर्ष आयु वर्ग की सर्वाधिक आबादी किस जनपद में है?
(a) मुरादाबाद (b) वाराणसी
(c) बरेली (d) इलाहाबाद
Ans: (d)
Q60. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सबसे कम शिशु लिंगानुपात है?
(a) गौतम बुद्धनगर (b) बागपत
(c) मेरठ (d) बलरामपुर
Ans: (b)
Q61. राज्य में 0-6 वर्ष आयु समूह की जनसंख्या कितने प्रतिशत है?
(a) 20.55 (b) 15.41
(c) 13.64 (d) 14.69
Ans: (b)
Q62. राज्य में 0-6 वर्ष आयु वर्ग की सबसे कम आबादी किस जनपद में है?
(a) महोबा (b) श्रावस्ती
(c) हमीरपुर (d) चित्रकूट
Ans: (a)
Q63. दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) 13 वां (b) 14 वां
(c) 15 वां (d) 16 वां
Ans: (b)
Q64. 0-6 वर्ष आयु वर्ग जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जनपद में है?
(a) सोनभद्र (b) महोबा
(c) बहराइच (d) कानपुर
Ans: (c)
Q65. 2011 की जनगणना में सबसे कम दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?
(a) लखनऊ (b) कानपुर नगर
(c) मेरठ (d) गाजियाबाद
Ans: (b)
Q66. 2011 की जनगणना में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?
(a) गाजियाबाद (b) मेरठ
(c) वाराणसी (d) गौतम बुद्धनगर
Ans: (d)
Q67. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में ग्रामीण क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?
(a) 63.29 (b) 66.79
(c) 65.46 (d) 68.75
Ans: (c)
Q68. 2011 की जनगणना में किस जनपद में महिला व पुरुष साक्षरता का अंतर सबसे कम है?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) गाजियाबाद (d) बरेली
Ans: (a)
Q69. 2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) त (d) चत
Ans: (b)
Q70. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में नगरीय क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?
(a) 81.45 (b) 78.29
(c) 75.14 (d) 72.34
Ans: (c)
0 Comments