अध्याय 16 अनुसूचित जाति एवं जनजातियाँ
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q1. सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियों के प्रतिशत वाला जिला कौन सा है?
(a) मिर्जापुर (b) सोनभद्र
(c) खीरी (d) बिजनौर (PCS Pre - 2010)
Ans: (b)
Q2. सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?
(a) सोनभद्र (b) मिर्जापुर
(c) खीरी (d) गोरखपुर
Ans: (a)
Q3. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति?
(a) संथाल (b) सहरिया
(c) थारू (d) बुक्सा
Ans: (c)
Q4. सबसे कम अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?
(a) बागपत (b) बरेली
(c) आजमगढ़ (d) मऊ
Ans: (a)
Q5. केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की 10 नयी जनजातियों को कब सूचीबद्ध किया गया?
(a) 2001 (b) 2002
(c) 2003 (d) 2004
Ans: (c)
Q6. निम्न में कौन सही सुमेलित है?
(a) खरवार - ललितपुर
(b) भोक्सा - बिजनौर
(c) बैगा - बहराइच
(d) थारू - बाराबंकी
Ans: (b)
Q7. उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों का प्रतिशत कितना है?
(a) 0.9% (b) 0.11%
(c) 0.8% (d) 0.6%
Ans: (d)
Q8. उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में जनजातियों की जनसंख्या कितनी है?
(a) 11,34,273 (b) 13,63,565
(c) 20,70,820 (d) 9,70,565
Ans: (a)
Q9. किस जनजाति के पुरुष बड़ी चोटी रखते हैं?
(a) गोंड (b) बैगा
(c) थारू (d) अगरिया
Ans: (c)
Q10. थारू जनजाति के लोग उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में रहते हैं?
(a) पहाड़ी (b) तराई
(c) मैदानी (d) दोआब क्षेत्र
Ans: (b)
Q11. किस जनजाति में संयुक्त परिवार की प्रथा है?
(a) थारू (b) खरवार
(c) सहरिया (d) पहरिया
Ans: (a)
Q12. किस राज्य में अनुसूचित जातियों की संख्या सबसे अधिक है ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार
(c) पंजाब (d) मध्य प्रदेश
Ans: (a)
Q13. किस जनजाति में विधवा विवाह की प्रथा है?
(a) खरवार (b) गोंड
(c) थारू (d) बैगा
Ans: (c)
Q14. किस जनजाति में बदला विवाह की प्रथा पायी जाती है?
(a) गोंड (b) भुइया
(c) खरवार (d) थारू
Ans: (d)
Q15. कौन सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है?
(a) गोंड (b) बैगा
(c) सहरिया (d) थारू
Ans: (d)
Q16. बजहर नामक त्योहार कौन सी जनजाति मनाती है?
(a) थारू (b) सहरिया
(c) पहरिया (d) बैगा
Ans: (a)
Q17. थारू जनजाति के बारे में कौन सा कथन असत्य है?
(a) अधिक मदिरापान करने के कारण ये थारू कहलाते हैं
(b) इनमें मंगोल प्रजाति के लक्षण पाए जाते हैं
(c) ये बड़ी चोटी रखते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (d)
Q18. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में बुक्सा जनजाति का संकेन्द्रण है?
(a) लखीमपुर (b) बिजनौर
(c) ललितपुर (d) गाजीपुर
Ans: (b)
Q19. किस जनजाति में बहुपत्नी विवाह का भी प्रचलन है?
(a) बैगा (b) गोंड
(c) थारू (d) अगरिया
Ans: (c)
Q20. किस जनजाति के लोग लठभरवा भोज देते हैं?
(a) थारू (b) सहरिया
(c) बैगा (d) अगरिया
Ans: (a)
Q21. किस जनजाति के लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं?
(a) सहरिया (b) थारू
(c) बैगा (d) माहीगीर
Ans: (d)
Q22. किस जनजाति का मुख्य पेय ‘जाड़’ है?
(a) गोंड (b) थारू
(c) सहरिया (d) बैगा
Ans: (b)
Q23. किस जनजाति का उल्लेख महाभारत में मिलता है?
(a) माहीगीर (b) सहरिया
(c) बैगा (d) थारू
Ans: (a)
Q24. किस जनजाति के लोग जीवितपुत्रिका पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं?
(a) सहरिया (b) खरवार
(c) बैगा (d) थारू
Ans: (b)
Q25. थारू जनजाति हेतु किस जनपद में एक महाविद्यालय खोला गया है?
(a) बिजनौर (b) सोनभद्र
(c) ललितपुर (d) लखीमपुर
Ans: (d)
Q26. किस जनजाति में शिवलिंग बाँस का होता है?
(a) सहरिया (b) खरवार
(c) थारू (d) बैगा
Ans: (c)
Q27. किस जनजाति में विवाह एक अनुबंध मात्र होता है?
(a) सहरिया (b) बुक्सा
(c) खरवार (d) थारू
Ans: (b)
Q28. किस जनजाति के समाज की मूल इकाई गोत्र है?
(a) थारू (b) सहरिया
(c) बैगा (d) बुक्सा
Ans: (d)
Q29. किस जनजाति में घर जमाई की व्यवस्था बढ़ रही है?
(a) थारू (b) बुक्सा
(c) बैगा (d) खरवार
Ans: (b)
Q30. किस जनजाति में बिरादरी पंचायत प्रमुख राजनीतिक संगठन है?
(a) बुक्सा (b) थारू
(c) खरवार (d) बैगा
Ans: (a)
Q31. सूरजवंशी किस जनजाति की उपजाति है?
(a) बुक्सा (b) बैगा
(c) खरवार (d) थारू
Ans: (c)
Q32. किस जनजाति के लोग कत्थे का व्यापार करते थे?
(a) खरवार (b) थारू
(c) बुक्सा (d) सहरिया
Ans: (a)
Q33. किस जनजाति की वाणी में कर्कशता अधिक होती है?
(a) खरवार (b) थारू
(c) बुक्सा (d) बैगा
Ans: (a)
Q34. किस जनजाति के लोग खूंखार व बलिष्ठ होते हैं?
(a) थारू (b) बैगा
(c) बुक्सा (d) खरवार
Ans: (d)
Q35. पहरिया जनजाति का निवास स्थान है?
(a) सोनभद्र (b) ललितपुर
(c) बहराइच (d) पीलीभीत
Ans: (a)
Q36. ‘दूल्हादेव’ की पूजा किस जनजाति के लोग करते हैं?
(a) थारू (b) खरवार
(c) पहरिया (d) सहरिया
Ans: (b)
Q37. ‘करमा’ लोक नृत्य किस जनजाति का है?
(a) थारू (b) बुक्सा
(c) खरवार (d) बैगा
Ans: (c)
Q38. किस जनजाति में हिन्दुओं जैसा वर्ण विभाजन है?
(a) थारू (b) बुक्सा
(c) खरवार (d) बैगा
Ans: (b)
Q39. खरवार जनजाति उत्तर प्रदेश के किस जनपद में पाई जाती है?
(a) देवरिया (b) मिर्जापुर
(c) सोनभद्र (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
Q40. निम्न में कौन सही सुमेलित है?
(a) भोटिया-बाराबंकी उत्तराखण्ड
(b) बुक्सा-बिजनौर
(c) राजी-गोरखपुर उत्तराखण्ड
(d) थारू-बाँदा तराई (UP UDA Mains - 2010)
Ans: (b)
0 Comments