अध्याय 20 समसामयिकी
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q1. राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल बढ़ाकर कितने वर्ष कर दिया गया?
(a) 5 वर्ष (b) 6 वर्ष
(c) 7 वर्ष (d) 8 वर्ष
Ans: (b)
Q2. यू.पी.टी.यू. को कब नए विश्वविद्यालय के रूप मे मान्यता दी गई?
(a) 2014 (b) 2013
(c) 2012 (d) 2011
Ans: (a)
Q3. 2014-15 के राज्य बजट में बेरोजगारी भत्ता हेतु कितनी धनराशि का आवंटन हुआ?
(a) 500 करोड़ (b) 300 करोड़
(c) 200 करोड़ (d) 100 करोड़
Ans: (c)
Q4. 2014-15 के उत्तर प्रदेश राज्य के बजट में लैपटॉप वितरण योजना हेतु कितनी धनराशि का आवंटन किया गया?
(a) 10 करोड़ (b) 5 करोड़
(c) 2 करोड़ (d) 1 करोड़
Ans: (c)
Q5. 2014-15 के बजट में अवस्थापना सुविधाओं पर व्यय हेतु पिछले बजट की तुलना में कितने प्रतिशत ज्यादा धनराशि आवंटित की गई?
(a) 92% (b) 82%
(c) 80% (d) 75%
Ans: (b)
Q6. 2014-15 के बजट में ‘हमारी बेटी उसका कल’ योजना हेतु कितनी धनराशि का आवंटन हुआ?
(a) 5 करोड़ (b) 350 करोड़
(c) 2 करोड़ (d) 1 करोड़
Ans: (b)
Q7. 2013-14 में प्रति व्यक्ति आय कितनी थी?
(a) 37579 (b) 42365
(c) 42659 (d) 35340
Ans: (a)
Q8. 2014-15 के बजट में पिछले बजट की तुलना में शिक्षा पर कितने % अधिक राशि आवंटित की गई?
(a) 5% (b) 10%
(c) 12% (d) 15%
Ans: (d)
Q9. 2014-15 के बजट में कितने जिलों में सैनिक स्कूल बनाना प्रस्तावित है?
(a) 02 (b) 03
(c) 04 (d) 05
Ans: (b)
Q10. 2014-15 के लिए राज्य का अंतिम बजट कब पेश किया गया?
(a) जून 2014 (b) फरवरी 2014
(c) मार्च 2014 (d) अप्रैल 2014
Ans: (a)
Q11. 2014-15 के बजट में किस जिले में इंजीनियरिंग कॅालेज खोलने की घोषणा की?
(a) बदायूँ (b) इटावा
(c) एटा (d) कन्नौज
Ans: (a)
Q12. 2014-15 के बजट में किस जिले में विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की गई?
(a) गोरखपुर (b) वाराणसी
(c) मिर्जापुर (d) सिद्धार्थ नगर
Ans: (d)
Q13. 2014-15 के बजट में किस शहर में 10 लाख लीटर दैनिक दूध क्षमता की डेयरी स्थापित की जायेगी?
(a) कानपुर (b) वाराणसी
(c) रायबरेली (d) कन्नौज
Ans: (a)
Q14. 2014-15 के बजट में भूमि सेना योजना के लिए कितनी राशि का आवंटन हुआ?
(a) 300 करोड़ (b) 200 करोड़
(c) 100 करोड़ (d) 50 करोड़
Ans: (c)
Q15. 2014-15 के बजट में रामशरण दास ग्राम सड़क योजना के तहत कितनी राशि की व्यवस्था की गई?
(a) 100 करोड़ (b) 50 करोड़
(c) 75 करोड़ (d) 25 करोड़
Ans: (b)
Q16. 2014-15 के बजट में इंदिरा आवास योजना हेतु कितने रुपये आवंटित किये गए?
(a) 1200 करोड़ (b) 1500 करोड़
(c) 1800 करोड़ (d) 2000 करोड़
Ans: (c)
Q17. शहरों को 24 घंटे बिजली कब से मिलने लगेगी?
(a) 2015-16 (b) 2016-17
(c) 2017-18 (d) 2018-19
Ans: (b)
Q18. 2014-15 के बजट में राजीव आवास योजना हेतु कितने रुपये की व्यवस्था की गई?
(a) 500 करोड़ (b) 200 करोड़
(c) 150 करोड़ (d) 300 करोड़
Ans: (d)
Q19. 2013 का ज्ञानपीठ सम्मान किसे दिया गया?
(a) गुलाब राय (b) प्रो.लालजी सिंह
(c) केदारनाथ (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
Q20. सड़क दुर्घटनाओं के लिए हेल्पलाइन नम्बर है?
(a) 1073 (b) 1098
(c) 104 (d) 1055
Ans: (a)
Q21. ई-विलेज योजना किस जनपद में प्रारंभ की गई?
(a) कौशाम्बी (b) श्रावस्ती
(c) इलाहाबाद (d) गोरखपुर
Ans: (a)
Q22. प्रदेश का तीसरा टाइगर रिजर्व कहँा स्थापित किया जा रहा है?
(a) कानपुर (b) पीलीभीत
(c) वाराणसी (d) इटावा
Ans: (b)
Q23. 16वीं लोकसभा चुनाव में भाजपा को कितनी सीटें उत्तर प्रदेश में प्राप्त हुई?
(a) 75 (b) 74
(c) 72 (d) 71
Ans: (d)
Q24. मुक्त आकाश नीति का संबंध है?
(a) परिवहन (b) विमानन
(c) शिक्षा (d) पर्यटन
Ans: (d)
Q25. 16वीं लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में कितने चरणों में सम्पन्न हुए?
(a) 6 (b) 7
(c) 8 (d) 9
Ans: (a)
Q26. 16वीं लोकसभा चुनाव में प्रदेश से कितनी महिलाएं चयनित हुई?
(a) 15 (b) 13
(c) 9 (d) 16
Ans: (b)
Q27. प्रदेश में निवेश मित्र योजना को कब से लागू किया गया?
(a) 2007 (b) 2008
(c) 2009 (d) 2010
Ans: (c)
Q28. प्रदेश में उद्योगों हेतु कब से आनलाइन आवेदन कर दिया गया?
(a) 2012 (b) 2014
(c) 2013 (d) 2011
Ans: (b)
Q29. प्रदेश का सबसे ऊँचा चन्द्रोदय मंदिर कहँा बनाया जा रहा है?
(a) वाराणसी (b) प्रयाग
(c) आगरा (d) वृंदावन
Ans: (d)
Q30. प्रदेश का कौन सा नगर दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित नगरों में शामिल हो गया है?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) आगरा (d) गाजियाबाद
Ans: (a)
Q31. प्रदेश का सर्वोच्च यश भारती पुरस्कार कब प्रारंभ किया गया?
(a) 1994 (b) 1995
(c) 1996 (d) 1998
Ans: (a)
Q32. यश भारती पुरस्कार 2014 कितने लोगों को दिया गया?
(a) 20 (b) 22
(c) 24 (d) 28
Ans: (b)
Q33. विज्ञान महाकुंभ का आयोजन कब किया गया?
(a) 2012 (b) 2014
(c) 2011 (d) 2013
Ans: (b)
Q34. यश भारती सम्मान में कितनी नकद राशि दी जाती है?
(a) 5 लाख (b) 7 लाख
(c) 11 लाख (d) 15लाख
Ans: (c)
Q35. अमरकांत जिनका हाल ही में निधन हो गया उनका संबंध था?
(a) साहित्य (b) कला
(c) रंगमंच (d) सिनेमा
Ans: (a)
Q36. गंगा वाटर रैली 2014 का आयोजन किस विभाग द्वारा किया गया?
(a) पर्यावरण विभाग (b)जल विभाग
(c) पर्यटन विभाग (d)स्वास्थ्य विभाग
Ans: (c)
Q37. प्रोजेक्ट मानिटरिंग ग्रुप बनाने की घोषणा कब की गई?
(a) 2011 (b) 2012
(c) 2013 (d) 2014
Ans: (d)
Q38. रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय वृQषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस जनपद में की जा रही है?
(a) बाँदा (b) झाँसी
(c) बदायूँ (d) कन्नौज
Ans: (b)
Q39. राष्ट्रीय वृQषि व मौसम आधारित फसल बीमा योजना कब से लागू किया गया?
(a) 2011 (b) 2012
(c) 2013 (d) 2014
Ans: (d)
Q40. अमूल द्वारा किस जनपद में डेयरी प्लाण्ड स्थापित किया जा रहा हैं?
(a) कानपुर (b) वाराणसी
(c) गोरखपुर (d) इटावा
Ans: (b)
Q41. वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) अखिलेश यादव
(b) मायावती
(c) राजनाथ सिंह
(d) मुलायम सिंह यावद
Ans: (a)
Q42. आटो एक्सपो 2014 का आयोजन कब किया गया?
(a) 2011 (b) 2012
(c) 2013 (d) 2014
Ans: (d)
Q43. राज्य सरकार ने किस जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया है?
(a) कहार (b) कुम्हार
(c) कश्यप (d) केवट
Ans: (b)
Q44. वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल कौन हैं?
(a) हंसराज भारद्वाज (b) रामनरेश यादव
(c) राम नाईक (d) बी. एल. जोशी
Ans: (c)
Q45. समाजवादी पेंशन योजना के तहत कितने रूपये का पेंशन दिया जायेगा?
(a) 500 (b) 700
(c) 1000 (d) 1500
Ans: (a)
Q46. राज्य सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना की घोषणा कब की?
(a) 2011 (b) 2011
(c) 2012 (d) 2014
Ans: (d)
Q47. देश का सबसे लम्बा प्लेटफार्म है?
(a) खड़गपुर (b) गोरखपुर
(c) कानपुर (d) वाराणसी
Ans: (b)
Q48. राज्य में जननी सुरक्षा योजना एवं जननी-शिशु सुरक्षा योजना के तहत प्रारंभ की गई एम्बुलेंस सेवा किस टोलफ्री नम्बर पर उपलब्ध है?
(a) 101 (b) 102
(c) 1098 (d) 1095
Ans: (b)
Q49. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे कहाँ से कहँा तक प्रस्तावित है?
(a) लखनऊ - दिल्ली
(b) कानपुर - वाराणसी
(c) लखनऊ - आगरा
(d) वाराणसी - आगरा
Ans: (c)
Q50. ग्राम प्रधानों का मानदेय कितना है?
(a) 700 (b) 1500
(c) 2000 (d) 2500
Ans: (d)
Q51. प्रदेश में आईटी सिटी की स्थापना कहँा की जा रही है?
(a) इटावा (b) लखनऊ
(c) कानपुर (d) गौतम बुद्धनगर
Ans: (b)
Q52. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे किस शहर से होकर नहीं जाएगी?
(a) लखनऊ (b) इटावा
(c) आगरा (d) कानपुर
Ans: (d)
Q53. राज्य का सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाला जिला है?
(a) श्रावस्ती (b) बस्ती
(c) बलरामपुर (d) जौनपुर
Ans: (a)
Q54. राज्य का सबसे अमीर जिला है?
(a) बागपत (b) मेरठ
(c) गौतम बुद्धनगर (d) लखनऊ
Ans: (c)
Q55. 6वें वैज्ञानिक समागम का आयोजन कहँा किया गया?
(a) लखनऊ (b) इलाहाबाद
(c) गाजियाबाद (d) नोएडा
Ans: (b)
Q56. मैत्रेय परियोजना के तहत बुद्ध की कितनी फीट ऊँची प्रतिमा बनाएगी?
(a) 150 फीट (b) 250 फीट
(c) 350 फीट (d) 500 फीट
Ans: (d)
Q57. प्रदेश में दूसरी ट्रिपलआइटी की स्थापना कहँा की जा रही है?
(a) कानपुर (b) आगरा
(c) लखनऊ (d) मेरठ
Ans: (c)
Q58. महिला बैंक की प्रथम शाखा प्रदेश में कहँा की गई?
(a) लखनऊ (b) मेरठ
(c) कानपुर (d) गाजियाबाद
Ans: (a)
Q59. ‘वृQषि रत्न’ पुरस्कार के तहत कितने रूपये का पुरस्कार दिया जाता है?
(a) 1 लाख (b) 75 हजार
(c) 50 हजार (d) 25 हजार
Ans: (a)
Q60. देश का पहला महिला विश्वविद्यालय कहँा प्रस्तावित है?
(a) प्रतापगढ़ (b) इलाहाबाद
(c) मथुरा (d) रायबरेली
Ans: (d)
Q61. सितम्बर 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए साम्प्रदायिक दंगों की जांच हेतु कौन सी कमेटी का गठन किया गया?
(a) शाह आयोग (b) कोठारी आयोग
(c) भारती आयोग (d) सहाय आयोग
Ans: (d)
Q62. भारत-भारती सम्मान 2012 किसे दिया गया?
(a) चित्रामुगदल (b) डा. गोपालदास
(c) मन्नूभंडारी (d) श्री सोम ठाकूर
Ans: (b)
Q63. राज्य सरकार ने प्रदेश के कितने जिलों में ई स्टाम्पिंग योजना प्रारंभ की?
(a) 10 (b) 8
(c) 6 (d) 4
Ans: (b)
Q64. राज्य सुरक्षा आयोग का गठन कब किया गया?
(a) 2011 (b) 2012
(c) 2013 (d) 2014
Ans: (c)
Q65. वृQत्रिम पैर के सहारे एवरेस्ट फतह करने वाली अरुणिमा सिन्हा किस जनपद की है?
(a) अम्बेडकर नगर (b) आजमगढ़
(c) गोरखपुर (d) इलाहाबाद
Ans: (a)
Q66. अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार में कितने रूपये की नकद धनराशि दी जाती है?
(a) 5 लाख (b) 2.5 लाख
(c) 1 लाख (d) 50 हजार
Ans: (a)
Q67. शत प्रतिशत सीवेज संशोधन वाला देश का पहला नगर है?
(a) गाजियाबाद (b) नोएडा
(c) वाराणसी (d) लखनऊ
Ans: (b)
Q68. विश्वस्तरीय कैंसर इंस्टीट्यूट कहँा बनाया जा रहा है?
(a) इलाहाबाद (b) वाराणसी
(c) लखनऊ (d) कानपुर
Ans: (c)
Q69. ‘मस्तराम कपूर’ का संबंध किस क्षेत्र से है?
(a) लेखक (b) खिलाड़ी
(c) शिक्षक (d) प्रशासक
Ans: (a)
Q70. प्रदेश में एम्स की स्थापना कहँा की जा रही है?
(a) लखनऊ (b) आजमगढ़
(c) सुल्तानपुर (d) रायबरेली
Ans: (d)
Q71. उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन है?
(a) राजनाथ सिंह (b) पी.एल.पुनिया
(c) तरुण चटर्जी (d) डी.वाई.चन्द्रच
Ans: (c)
Q72. ‘साक्षर भारत मिशन’ की ब्रांड अम्बेस्डर किसे बनाया गया है?
(a) कल्पना सिंह (b) मालिनी अवस्थी
(c) हेमा मालिनी (d) विद्या बालन
Ans: (b)
Q73. वर्ष 2013 का इफ्को साहित्य पुरस्कार किसे मिला?
(a) संजीव (b) विद्या सागर
(c) शेखर जोशी (d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a)
Q74. किस राज्य को ‘मोस्ट इम्प्रुण्ड स्टेट’ का पुरस्कार दिया गया?
(a) दिल्ली (b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब (d) तमिलनाडु
Ans: (b)
Q75. देश में सर्वाधिक मोबाइल सब्स्क्राइबर किस राज्य में है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) महाराष्ट्र
(c) दिल्ली (d) कर्नाटक
Ans: (a)
Q76. उत्तर प्रदेश विधानमंडल ने 125 वर्ष कब पूरे किए?
(a) 2011 (b) 2012
(c) 2013 (d) 2014
Ans: (c)
Q77. सारथी साफ्टवेयर का संबंध है?
(a) जन्म प्रमाण पत्र
(b) ड्राइविंग लाइसेंस
(c) बचत प्रमाण पत्र
(d) चरित्र प्रमाण पत्र
Ans: (b)
Q78. राज्य पोषण मिशन का गठन कब किया गया?
(a) 2010 (b) 2011
(c) 2012 (d) 2013
Ans: (d)
Q79. राज्य में प्लास्टिक सिटी की स्थापना कहँा की जा रही है?
(a) जालौन (b) औरैया
(c) झाँसी (d) कानपुर
Ans: (b)
Q80. महिलाओं के प्रति अपराधों के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने कौन सा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है?
(a) 109 (b) 1053
(c) 1090 (d) 1095
Ans: (c)
Q81. लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन में उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार उत्तर की हिस्सेदारी का प्रतिशत है?
(a) 25:75 (b) 50:50
(c) 60:40 (d) 75:25
Ans: (b)
Q82. लखनऊ मेट्रो का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?
(a) श्री. धरन (b) ई. विश्वेश्रैया
(c) डी.एम. अन्ना (d) सुजाता शर्मा
Ans: (a)
Q83. उत्तर प्रदेश में कौशल विकास योजना में किस आयुवर्ग के युवाओं का चयन किया जा रहा है?
(a) 12-36 वर्ष (b) 14-35 वर्ष
(c) 18-40 वर्ष (d) 21-45 वर्ष
Ans: (b)
Q84. उत्तर प्रदेश वूमन पावर हेल्पलाइन नम्बर क्या है?
(a) 1055 (b) 1095
(c) 1090 (d) 1001
Ans: (c)
Q85. वर्तमान में गोकुल पुरस्कार की नकद धनराशि कितनी है?
(a) 10,000 (b) 11,000
(c) 15,000 (d) 22,000
Ans: (d)
Q86. उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों में पान प्रोत्साहन योजना चलायी जा रही है?
(a) 21 (b) 22
(c) 23 (d) 24
Ans: (a)
Q87. उत्तर प्रदेश में समाजवादी एम्बुलेंस सेवा का नम्बर क्या है?
(a) 102 (b) 105
(c) 109 (d) 108
Ans: (d)
Q88. डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी योजना का प्रारम्भ कब किया गया?
(a) 2011 (b) 2012
(c) 2013 (d) 2014
Ans: (b)
Q89. उत्तर प्रदेश के कितने शहरों में रेडियो टैक्सी का संचालन किया गया?
(a) 10 (b) 12
(c) 13 (d) 15
Ans: (c)
Q90. उत्तर प्रदेश में नेशनल एम्बुलेंस सेवा का नम्बर क्या है?
(a) 108 (b) 102
(c) 106 (d) 104
Ans: (b)
Q91. प्रदेश में निवेशक सम्मेलन का आयोजन कब किया गया?
(a) 2012 (b) 2013
(c) 2014 (d) 2015
Ans: (c)
Q92. उत्तर प्रदेश के बजट 2014-15 के विषय में कौन-सा कथन सही है-
(a) 2014-15 का बजट 2,74,704,59 करोड़ रूपये का है।
(b) 2013-14 की अपेक्षा इस बजट में 24% की वृद्धि की गई है।
(c) 2013-14 की अपेक्षा कर राजस्व में भी 17% की वृद्धि हुई है।
(d) उपर्युक्त सभी सत्य है।
Ans: (d)
Q93. बजट 2014-15 में जनेश्वर मिश्र पुस्तकालय की स्थापना कहँा प्रस्तावित है?
(a) वाराणसी (b) लखनऊ
(c) रामपुर (d) इलाहाबाद
Ans: (d)
Q94. 2014-15 के बजट में भूमि सेना योजना हेतु कितनी धनराशि आवंटित की गई?
(a) 500 करोड़ (b) 100 करोड़
(c) 200 करोड़ (d) 50 करोड़
Ans: (b)
Q95. उत्तर प्रदेश में कितने सैनिक विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव है?
(a) 02 (b) 03
(c) 04 (d) 05
Ans: (b)
Q96. बजट 2014-15 में हरिऔध कला केन्द्र की स्थापना कहँा पर होगी-
(a) आजमगढ़ (b) गोरखपुर
(c) मऊ (d) बलिया
Ans: (a)
Q97. 2014-15 बजट में किस जनपद में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव है?
(a) इलाहाबाद (b) वाराणसी
(c) गोरखपुर (d) बलिया
Ans: (a)
Q98. बजट 2014-15 में सबला योजना के लिए कितने करोड़ की व्यवस्था की गई?
(a) 550 करोड़ (b) 400 करोड़
(c) 320 करोड़ (d) 150 करोड़
Ans: (c)
Q99. निम्न में से किस जनपद में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना प्रस्तावित है?
(a) मैनपुरी (b) गोरखपुर
(c) इटावा (d) मिर्जापुर
Ans: (a)
Q100. 2014-15 के बजट में कितने नवीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना किये जाने का लक्ष्य है?
(a) 03 (b) 05
(c) 08 (d) 10
Ans: (c)
0 Comments