अध्याय 21 विविध प्रश्न

वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

 

Q1. राज्य ग्राम्य विकास संस्थान की स्थापना कब की गई?
(a) 1980 (b) 1982
(c) 1985 (d) 1988
Ans: ( b)


 

Q2. उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास परिषद् की स्थापना कब की गई?
(a) 1980 (b) 1981
(c) 1982 (d) 1983
Ans: (d)


 

Q3. स्वजलधारा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में कब से चलाया जा रहा है?
(a) 1995 (b) 2000
(c) 2002 (d) 2005
Ans: (c)


 

Q4. राष्ट्रीय बायोगैस कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में कब से चलाया जा रहा है?
(a) 1982-83 (b) 1983-84
(c) 1984-85 (d) 1985-86
Ans: (a)


 

Q5. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत कब तक उत्तर प्रदेश की 90% आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 2022 (b) 2025
(c) 2030 (d) 2035
Ans: (a)


 

Q6. राज्य में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान कब से प्रारंभ किया गया था?
(a) 1998-99 (b) 1999-2000
(c) 2012-13 (d) 2014-15
Ans: (b)


 

Q7. संकल्प योजना का संबंध किससे है?
(a) शिक्षा
(b) नारी विकास
(c) रोजगार सृजन
(d) विकलांग कल्याण
Ans: (c)


 

Q8. अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना कब प्रारंभ की गई थी?
(a) 1988 (b) 1989
(c) 1990 (d) 1991
Ans: (d)


 

Q9. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के तहत कितना लोन दिया जाता है?
(a) 10 लाख (b) 7 लाख
(c) 5 लाख (d) 2.5 लाख
Ans: (a)


 

Q10. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 2004 (b) 2005
(c) 2006 (d) 2007
Ans: (b)


 

Q11. डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना कब से चलाई जा रही है?
(a) 2010 (b) 2011
(c) 2012 (d) 2013
Ans: (c)


 

Q12. राज्य में पंचायत मित्र योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 2003 (b) 2004
(c) 2005 (d) 2006
Ans: (d)


 

Q13. ग्राम रोजगार सेवक योजना कब शुरू की गई थी?
(a) 2006 (b) 2007
(c) 2008 (d) 2009
Ans: (a)


 

Q14. मनरेगा सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में लागू किया गया?
(a) 25 (b) 22
(c) 20 (d) 18
Ans: (b)


 

Q15. इंदिरा आवास योजना में कितने वर्ग मीटर क्षेत्र पर पक्का मकान दिया जायेगा?
(a) 20 वर्ग मीटर (b) 25 वर्ग मीटर
(c) 50 वर्ग मीटर (d) 65 वर्ग मीटर
Ans: (a)


 

Q16. कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) लोहिया ग्रामीण आवास योजना पूर्णत: राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित है।
(b) यह योजना 24 मार्च, 2013 को प्रारंभ की गई।
(c) यह 50,000 से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए है।
(d) इंदिरा आवास योजना के पात्र इसके पात्र नहीं होगें।
Ans: (c)


 

Q17. उत्तर प्रदेश में आवास-विकास परिषद् का गठन कब किया गया?
(a) 1958 (b) 1962
(c) 1964 (d) 1966
Ans: (d)


 

Q18. इंदिरा आवास योजना के कितने %लाभार्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के होने चाहिये?
(a) 35% (b) 50%
(c) 60% (d) 75%
Ans: (c)


 

Q19. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने विकास प्राधिकरण हैं?
(a) 27 (b) 35
(c) 40 (d) 45
Ans: (a)


 

Q20. उत्तर प्रदेश के कितने नगरों में आवास- विकास परिषद् कार्यरत है?
(a) 40 (b) 45
(c) 54 (d) 60
Ans: (c)


 

Q21. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण हैं?
(a) 09 (b) 07
(c) 05 (d) 03
Ans: (c)


 

Q22. विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन कब किया गया?
(a) 1985 (b) 1986
(c) 1987 (d) 1988
Ans: (b)


 

Q23. सूडा का गठन कब किया गया?
(a) 1990 (b) 1991
(c) 1993 (d) 1995
Ans: (a)


 

Q24. उत्तर प्रदेश में आवास बंधु का गठन कब किया गया?
(a) 1994 (b) 1992
(c) 1995 (d) 1997
Ans: (d)


 

Q25. आदर्श नगर योजना कब से प्रारंभ की गई?
(a) 2006-07 (b) 2007-08
(c) 2008-09 (d) 2009-10
Ans: (b)


 

Q26. अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड गवर्नेंस योजना के अंतर्गत राज्य के कितने नगर शामिल हैं?
(a) 11 (b) 09
(c) 07 (d) 05
Ans: (c)


 

Q27. इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति की घोषणा कब की गई?
(a) 2005 (b) 2006
(c) 2007 (d) 2008
Ans: (a)


 

Q28. सेटेलाइट योजना के तहत राज्य के किस नगर का चयन किया गया है?
(a) गौतम बुद्धनगर (b) हापुड़
(c) गाजियाबाद (d) मेरठ
Ans: (b)


 

Q29. संभव स्वास्थ्य योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 2010 (b) 2011
(c) 2012 (d) 2013
Ans: (c)


 

Q30. राजीव आवास योजना के तहत राज्य के कितने शहरों का चयन किया गया है?
(a) 20 (b) 21
(c) 22 (d) 24
Ans: (b)


 

Q31. निम्न में से किस योजना को स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में शामिल नहीं किया गया था?
(a) इरडा (b) ट्राईसेम
(c) ड्वाकरा (d) जेआरवाई
Ans: (d)


 

Q32. लखनऊ में निम्न में से कौन से अभिकरण हैं?
(a) जल संस्थान
(b) नगर निगम
(c) विकास प्राधिकरण
(d) डूडा
कूट :
(a) a & b (b) a, b & c
(c) b, c, & d (d) a, b, c & d (UDA Main-2010)
Ans: (c)


 

Q33. राज्य मेंइंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति के अनुसार न्यूनतम कितने क्षेत्र में निजी विकासकर्ता द्वारा टाउन का विकास किया जा सकता है?
(a) 25 एकड़ (b) 35 एकड़
(c) 49 एकड़ (d) 55 एकड़
Ans: (a)


 

Q34. 2004-05 से राज्य के कितने नगरों में जवाहरलाल नेशनल अर्बन रिन्यूवल मिशन योजना संचालित है?
(a) 7 (b) 5
(c) 3 (b) 11
Ans: (a)


 

Q35. उत्तर प्रदेश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा कब दिया गया?
(a) 1985 (b) 1986
(c) 1987 (d) 1988
Ans: (d)


 

Q36. उत्तर प्रदेश में चकबन्दी योजना कब प्रारम्भ की गई थी?
(a) 1952 (b) 1953
(c) 1954 (d) 1955
Ans: (c)


 

Q37. उत्तर प्रदेश का पहला बायो टेक्नालॅाजी पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(a) इलाहाबाद (b) कानपुर
(c) लखनऊ (d) गाजियाबाद
Ans: (c)


 

Q38. धर्मवीर भारती पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?
(a) शिक्षा (b) पत्रकारिता
(c) साहित्य (d) संगीत
Ans: (b)


 

Q39. भारत का प्रथम खगोलीय पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) आगरा (d) मेरठ
Ans: (b)


 

Q40. उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यकों की सूची में किस नए धर्म को जोड़ा है?
(a) मुस्लिम (b) जैन
(c) ईसाई (d) बौद्ध
Ans: (b)


 

Q41. कांशीराम अंतर्राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की स्थापना कब की गई?
(a) 2005 (b) 2006
(c) 2007 (d) 2008
Ans: (c)


 

Q42. अंतर्राष्ट्रीय ताज वर्ष कब मनाया गया?
(a) 2000 (b) 2001
(c) 2002 (d) 2004
Ans: (d)


 

Q43. कासगंज को किस जिले से अलग करके जिला बनाया गया है?
(a) फरर्Qखाबाद (b) इटावा
(c) एटा (d) आगरा
Ans: (c)


 

Q44. अंतर्राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना पुरस्कार की स्थापना कब की गई?
(a) 2007 (b) 2008
(c) 2009 (d) 2010
Ans: (a)


 

Q45. लक्ष्मण पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?
(a) सैन्य सेवा (b) सिविल सेवा
(c) शिक्षा (d) खेल
Ans: (d)


 

Q46. उत्तर प्रदेश का 18वां मंडल कौन सा है?
(a) आगरा (b) अलीगढ़
(c) सहारनपुर (d) मेरठ
Ans: (b)


 

Q47. उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमीशन बिल कब लाया गया?
(a) 2010 (b) 2011
(c) 2012 (d) 2013
Ans: (a)


 

Q48. अलीगढ़ विश्वविद्यालय का एक और कैम्पस किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?
(a) महाराष्ट्र (b) केरल
(c) दिल्ली (d) झारखण्ड
Ans: (b)


 

Q49. राज्य का प्रथम गंगा हेरिटेज जोन कहाँ बनाया गया?
(a) इलाहाबाद (b) वाराणसी
(c) कानपुर (d) फतेहपुर
Ans: (c)


 

Q50. बुद्ध की देश में सबसे ऊँची मूर्ति कहाँ स्थापित की गई?
(a) श्रावस्ती (b) सारनाथ
(c) कुशीनगर (d) कौशाम्बी
Ans: (b)


 

Q51. उत्तर प्रदेश में प्रथम खेल-गाँव की स्थापना की गई है?
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) मेरठ में (d) लखनऊ में (U.P.PCS (Spl) Mains 2004)
Ans: (a)


 

Q52. प्रति व्यक्ति आय के मामले में उत्तर प्रदेश का कौन सा हिस्सा प्रथम स्थान पर है?
(a) बुंदेलखंड (b) पूर्वी
(c) मध्य (d) पश्चिमी
Ans: (d)


 

Q53. उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, जहाँ स्थापित किया गया है वह जगह है–
(a) इलाहाबाद (b) कानपुर
(c) बरेली (d) इनमें से कोई नहीं (U.P.PCS (Spl) (Pre) 2008)
Ans: (a)


 

Q54. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने अर्जुन पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार दोनों प्राप्त किए हैं?
(a) मोहम्मद कैफ (b) आर॰ पी॰ सिंह
(c) सुरेश रैना (d) रनबीर सिंह (U.P.PCS (Mains) 2004,2008)
Ans: (d)


 

Q55. उर्दू को जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह था?
(a) 1987 (b) 1989
(c) 1999 (d) 1991 (U.P.PCS (Spl) pre 2008)
Ans: (b)


 

Q56. उत्तर प्रदेश में कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग परियोजना का केंद्र स्थित है?
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) कानपुर में (d) लखनऊ में (U.P.PCS (Mains) 2009)
Ans: (d)


 

Q57. उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय?
(a) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(c) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ (U.P. UDA/LDA (Pre) 2010)
Ans: (b)


 

Q58. उत्तर प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय किस नाम से जाना जाता है?
(a) वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
(b) राम मनोहर मुक्त विश्वविद्यालय
(c) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
(d) दीनदयाल उपाध्याय मुक्त विश्व- विद्यालय (U.P.PCS Mains 2008)
Ans: (c)


 

Q59. उत्तर प्रदेश में प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क की स्थापना प्रस्तावित है?
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) कानपुर में (d) लखनऊ में (UP.P.CS Mains (2002)
Ans: (b)


 

Q60. उत्तर प्रदेश में नॉलेज पार्क की स्थापना की जा रही है?
(a) लखनऊ में (b) नोएडा में
(c) ग्रेटर नोएडा में (d) वाराणसी में (U.P.PCS Mains 2011)
Ans: (c)


 

Q61. हाल के जापानी मस्तिष्क ज्वर की महामारी से उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रभावित जनपद था?
(a) बस्ती (b) गोंडा
(c) गोरखपुर (d) कानपुर नगर (U.P.PCS Pre 2005)
Ans: (c)


 

Q62. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की पोलियो प्रभावित जनसंख्या की कुल 82 प्रतिशत आबादी निवास करती है?
(a) बिहार (b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान (d) उत्तर प्रदेश (U.P.PCS (Mains) (2002)
Ans: (d)


 

Q63. कन्हैयालाल माणिकलाल केंद्रीय हिन्दी संस्थान स्थित है?
(a) आगरा में (b) बरेली में
(c) गोरखपुर में (d) मेरठ में (U.P.PCS (Mains) (2010)
Ans: (a)


 

Q64. उस जनपद को चिह्नित कीजिए जिसमें जानवरों के लिए पॅालीक्लिनिक नहीं है?
(a) लखनऊ (b) झाँसी
(c) मुजफ्फरनगर (d) गोरखपुर (U.P.PCS (Pre) (2009)
Ans: (b)


 

Q65. मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय स्थित है?
(a) आगरा में (b) लखनऊ में
(c) इलाहाबाद में (d) वाराणसी में (U.P.PCS (Mains) (2006)
Ans: (b)


 

Q66. हिंदुस्तानी एकेडमी, जिसे भारतीय भाषाओं की रक्षा तथा विकास हेतु स्थापित किया गया था, स्थित है?
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) लखनऊ में (d) मेरठ में (U.P.PCS (Mains) (2011)
Ans: (b)


 

Q67. निम्न में से एक नॉन-सी॰ एस॰ आई॰ आर॰ संस्थान को जो लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित है पहचानिए?
(a) आई॰ आई॰ एस॰ आर॰
(b) एन॰ बी॰ आर॰ आई॰
(c) सी-मैप
(d) आई॰ टी॰ आर॰ सी
Ans: (a)


 

Q68. भारत कला भवन संग्रहालय अवस्थित है?
(a) इलाहाबाद में (b) लखनऊ में
(c) मथुरा में (d) वाराणसी में (U.P.PCS (Mains) (2006)
Ans: (d)


 

Q69. उत्तर प्रदेश में परंपरागत औद्योगिक वस्तु क्षेत्र उत्पादन में (मी॰ टन के रूप में) अधिकतम योगदान है?
(a) सीमेंट का (b) सूती धागे का
(c) चीनी का (d) वनस्पति का (U.P.PCS (Mains) (2002)
Ans: (c)


 

Q70. मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान की स्थापना की जा रही है?
(a) आजमगढ़ में (b) मेरठ में
(c) रामपुर में (d) वाराणसी में
Ans: (c)


 

Q71. उत्तर प्रदेश के नरसिंह यादव ने हाल में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्णपदक जीता?
(a) मुक्केबाजी में (b) निशानेबाजी में
(c) भारोत्तोलन में (d) कुश्ती में (U.P.PCS (Mains) (2010)
Ans: (d)


 

Q72. उत्तर प्रदेश शासन ने ‘संगीत रत्न पुरस्कार’ जिसकी स्मृति में प्रारंभ किया वे हैं?
(a) उस्ताद रशीद अहमद
(b) उस्ताद निसार हुसैन खां
(c) उस्ताद बिस्मिला खां
(d) पंडित रविशंकर (U.P.PCS (Pre) (2007)
Ans: (c)


 

Q73. उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी -8 लेन प्रवेश नियंत्रित गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का विस्तार उत्तर प्रदेश के किन दो परस्पर अधिकतम दूरी वाले जनपदों के मध्य प्रस्तावित है?
(a) गाजियाबाद एवं कानपुर
(b) गाजियाबाद एवं इलाहाबाद
(c) गाजियाबाद एवं वाराणसी
(d) नोएडा एवं गाजीपुर (U.P.PCS (Spl) (Mains) (2008)
Ans: (d)


 

Q74. चुनार गढ़ में जिनकी अनूप वेदिका है , उनका नाम क्या है?
(a) आदि शंकराचार्य (b) भर्तृहरि
(c) चैतन्य (d) रामानंद (U.P.PCS (Pre) (2006)
Ans: (b)


 

Q75. भारत की लैटेराइट मिटि्टयों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) ये साधारणत: लाल रंग की होती है।
(b) वे नाइट्रोजन और पोटॉश से समृद्ध होती हैं।
(c) उनका राजस्थान और उत्तर-प्रदेश में अच्छा विकास हुआ है।
(d) इन मिटि्टयों में टैपियोका और काजू की अच्छी उपज होती है।
कूट:
(a) a,b और c (b) b,c और d
(c) a और d (d) b और c (UPCS - 2013)
Ans: (c)


 

Q76. उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॅाक एक्सचेंज है?
(a) लखनऊ में (b) कानपुर में
(c) वाराणसी में (d) गाजियाबाद में (U.P.PCS (Pre) (2010)
Ans: (b)


 

Q77. निम्नलिखित देशांतरों में कौन सी भारत की प्रामाणिक मध्याह्न रेखा कहलाती है?
(a) 87°30' पूर्वी (b) 85°30' पूर्वी
(c) 84°30' पूर्वी (d) 82°30' पूर्वी
Ans: (d)


 

Q78. वर्ष 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित राज्यों को अवरोही क्रम में प्रस्तुत कीजिए-
(a) आंध्र प्रदेश (b) बिहार
(c) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश नीचे के
कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) b,d,a,c (b) d,c,b,a,
(c) b,c,a,d (d) d,b,c,a
Ans: (b)


 

Q79. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें वर्ष 1967 से 1971 के मध्य अधिकतम गठबंधन सरकारें बनाने का रिकॉर्ड हैं?
(a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा
(c) बिहार (d) पंजाब
Ans: (a)


 

Q80. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व पश्चिम गलियारे मिलते हैं?
(a) कानपुर में (b) झाँसी में
(c) लखनऊ में (d) वाराणसी में
Ans: (b)


 

Q81. निम्नलिखित में से कौन एक त्वरित अव- स्थापना विकास कोष के अंतर्गत सम्मिलित नहीं है?
(a) ग्रामीण जलपूर्ति
(b) ग्रामीण सड़कें
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण
(d) ग्रामीण उद्योग
Ans: (c)


 

Q82. उत्तर-प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम-1950 अन्तनिर्हित है?
(a) पाँचवीं अनुसूची में
(b) सातवीं अनुसूची में
(c) नवीं अनुसूची में
(d) ग्यारहवीं अनुसूची में
Ans: (c)


 

Q83. स्वाधार योजना है-
(a) अद्वितीय पहचान के लिए
(b) पुरुषों हेतु स्वरोजगार
(c) कठिन परिस्थितियों में महिलाओं के लिए
(d) वरिष्ठ नागरिकों हेतु साझा गृह के लिए
Ans: (c)


 

Q84. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए
कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए- सूची-I (स्थान) सूची-II (उद्योग)
a. चुर्क i. ताला
b. फिरोजाबाद ii. खेल का सामान
c. अलीगढ़ iii. सीमेंट
d. मेरठ iv. चूड़ियाँ
कूट : a b c d

(a) i iii ii iv
(b) ii i iii iv
(c) iii iv i ii
(d) iii ii i iv
Ans: (c)


 

Q85. मथुरा की शिल्प कला के लिए किस पत्थर का प्रयोग होता है?
(a) संगमरमर
(b) काला पत्थर
(c) लाल बलुआ पत्थर
(d) ग्रेनाइट (UPCS -Pre - 2013)
Ans: (c)


 

Q86. कथन (A) काली मिट्टी कपास की खेती के लिए प्रयुक्त है। कथन (R) उनमें जैव तत्व प्रचुर मात्रा में होता है। नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए

(a) A तथा R सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है परंतु R गलत है।
(d) A गलत है परंतु R सही है।
Ans: (c)


 

Q87. निम्नलिखित में से किसने प्रथम भारतीय ‘ग्रां प्री फॅार्मूला वन’ कार रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया था?
(a) एड्रियन सुटिल
(b) नारायण कार्तिकेयन
(c) सेबेस्टियन वेट्टल
(d) जेसन बटन
Ans: (c)


 

Q88. निम्नलिखित पत्रकारों में से किसने अपनी आत्मकथा ‘लखनऊ बाँय’ नामक शीर्षक से लिखी है?
(a) विनोद मेहता (b) आलोक मेहता
(c) नरेंद्र मोहन (d) प्रतिशि नंदी
Ans: (a)


 

Q89. वे राष्ट्रीय नेता कौन थे जो 1925 में सेण्ट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे?
(a) मोतीलाल नेहरू (b) सी आर दास
(c) वल्लभभाई पटेल (d) विठ्ठलभाई पटेल
Ans: (d)


 

Q90. उत्तर प्रदेश विधान सभा के 2012 के चुनाव में कितनी महिलाएँ निर्वाचित हुई?
(a) 58 (b) 35
(c) 49 (d) 17
Ans: (b)


 

Q91. उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
(a) कुल स्थानों का एक तिहाई
(b) महिलाओं की आबादी के स्थान में
(c) कुल स्थानों का एक चौथाई
(d) परिस्थितियों के आवश्यकतानुसार
Ans: (a)


 

Q92. 1937 के चुनाव के पश्चात् उत्तर प्रदेश में गठित मंत्रिपरिषद् में किसको वित्त विभाग सौंपा गया था?
(a) गोविन्द वल्लभपंत को
(b) रफी अहमद किदवई को
(c) कैलाश नाथ काटजू को
(d) मोहम्मद इब्राहिम को
Ans: (b)


 

Q93. 2011 की अंतिम आँकड़ों के आधार पर उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिले में साक्षरता दर उच्चतम है?
(a) गौतम बुद्धनगर (b) गाजियाबाद
(c) कानपुर नगर (d) लखनऊ
Ans: (a)


 

Q94. निम्नलिखित में से किस राज्य ने संस्वृQत भाषा को राज्य की द्वितीय राज भाषा का दर्जा प्रदान किया है?
(a) बिहार ने (b) छत्तीसगढ़ ने
(c) उत्तर प्रदेश ने (d) उत्तराखंड ने
Ans: (d)


 

Q95. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I (नगर) सूची-II (हवाई अड्डा)
a. लखनऊ i. बाबतपुर
b. वाराणसी ii. खेरिया
c. कानपुर iii. अमौसी
d. आगरा iv. चकेरी
कूट: a b c d

(a) iv iii i ii
(b) ii i iv iii
(c) iii ii i iv
(d) iii i iv ii
Ans: (d)


 

Q96. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I (जनपद) सूची-II (मुख्यालय)
a. जालौन i. अकबरपुर
b. कानपुर देहात ii. नवगढ़
c. संत रविदास नगर iii. पडरौना
d. कुशीनगर iv. ओरई
कूट: a b c d

(a) iv i ii iii
(b) iv iii ii i
(c) ii i iii iv
(d) i ii iv iii
Ans: (a)


 

Q97. निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?
(a) यहाँ देश की कुल जनसंख्या की 16.5% आबादी निवास करती है।
(b) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
(c) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4% है।
(d) इसका लिंग अनुपात 908 है।
Ans: (c)


 

Q98. अति लोकप्रिय भारतीय पत्रिका ‘कल्याण’ प्रकाशित होती है?
(a) मथुरा से (b) ऋषिकेश से
(c) गोरखपुर से (d) वाराणसी से
Ans: (c)


 

Q99. 2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए एवं सही उत्तर नीचे दिए गए
कूट से चुनिए-

(a) इलाहाबाद (b) आजमगढ़
(c) गाजियाबाद (d) लखनऊ
(a) a,c,b,d (b) a,d,c,b
(c) b,c,a,d (d) d,a,b,c
Ans: (a)


 

Q100. फरर्Qखाबाद जाना जाता है?
(a) कालीन की बुनाई के लिए
(b) काँच की वस्तुओं के लिए
(c) इत्र निर्माण के लिए
(d) हाथ की छपाई के लिए
Ans: (d)


 

Q101. अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केंद्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई वह है?
(a) सरस्वती (b) भारती
(c) अन्वेषण (d) यमनोत्री
Ans: (b)


 

Q102. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II
a. पण्डित दुर्गालाल i. वाद्य संगीत
b. लालगुडी जयरामन ii. नृत्य
c. बालमुरली वृQष्ण iii. चित्रकला
d. अमृता शेरगिल iv. कष्ठ संगीत
कूट : a b c d

(a) ii i iv iii
(b) i ii iv iii
(c) iii i ii iv
(d) ii iv iii i
Ans: (a)


 

Q103. पंचायतों एवं नगर पालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया?
(a) 1991 (b) 1995
(c) 2000 (d) 1993
Ans: (d)


 

Q104. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए
कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II
a. झाँसी i. मौलवी अहमदशाह
b. लखनऊ ii. अजीमुल्लाह खाँ
c. कानपुर iii. बेगम हजरत महल
d. फैजाबाद iv. रानी लक्ष्मीबाई
कूट: a b c d

(a) iv iii ii i
(b) iv ii iii i
(c) iii iv ii i
(d) i ii iii iv
Ans: (a)


 

Q105. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित दस लाख की जनसंख्या वाले नगरों को उनकी जनसंख्या आकार के अनुसार आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
(a) आगरा (b) इलाहाबाद
(c) मेरठ (d) लखनऊ सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिए गए
कूट का उपयोग कीजिए-
कूट:
(a) a,c,b,d (b) d,b,a,c
(c) b,a,d,c (d) b,c,a,d
Ans: (d)


 

Q106. भारत सरकार ने किस वर्ष उत्तर प्रदेश की दस नई आदिवासी जातियों को अनुसूचित जनजातियों के रूप में सूचीबद्ध किया?
(a) 2002 (b) 2003
(c) 2002 (d) 2001
Ans: (b)


 

Q107. उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॅाक एक्सचेंज है?
(a) लखनऊ में (b) कानपुर में
(c) वाराणसी में (d) गाजियाबाद में (U.P.PCS (Pre) (2010)
Ans: (b)


 

Q108. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है?
(a) बांग्लादेश से (b) ब्राजील से
(c) पाकिस्तान से (d) इण्डोनेशिया से नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट:
(a) a तथा b (b) a तथा c
(c) b तथा c (d) b तथा d (U.P.PCS (Pre) (2010)
Ans: (b)


 

Q109. जनवरी 2010 में संपन्न उत्तर प्रदेश विधान परिषद् चुनाव में भाजपा ने कितनी सीटें जीतीं?
(a) 31 (b) 32
(c) 33 (d) 34
Ans: (d)


 

Q110. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?
(a) भारत की संचित निधि पर
(b) राज्य की संचित निधि पर
(c) फीस द्वारा इसके स्वयं के एकत्र निधि पर
(d) आकस्मिक निधि पर
Ans: (b)


 

Q111. निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है?
(a) भारत के उत्तरी शहरों में सामान्यत: असंतुलित लिंगानुपात मिलता है।
(b) पश्चिमी शहरों के केंद्रीकरण के विपरीत पूर्वी शहर बिखरे हुए हैं।
(c) दक्षिण में श्रम शक्ति में महिलाओं की ईसाइयों की लघुसंख्या तथा उच्च शिक्षा दर के कारण वृहत्तर भागीदारी है।
(d) पश्चिमी शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों से लघुत्तर प्रव्रजन होता है। नीचे दिये गये
कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) a,b एवं c (b) b,c एवं d
(c) a,b एवं d (d) a,c एवं d
Ans: (c)


 

Q112. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए
कूट से कीजिए- सूची-I सूची-II
a. किशन महाराज i. सारंगी वादक
b. हरि प्रसाद ii. तबला वादक चौरसिया
c. पंडित गोपालजी iii. पखाबज वादक मिश्र
d. कुदक सिंह iv. बाँसुरी वादक
कूट: a b c d

(a) i iii iv ii
(b) iii iv ii i
(c) ii iv iii i
(d) ii iv i iii
Ans: (d)


 

Q113. मनरेगा कार्यक्रम निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है?
(a) अनुच्छेद 43 (b) अनुच्छेद 45
(c) अनुच्छेद 47 (d) अनुच्छेद 50
Ans: (a)


 

Q114. भारत के किस राज्य में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) बिहार (b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (c)


 

Q115. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर एक नाभिकीय ऊर्जा परियोजना स्थित है?
(a) ओबरा (b) पनकी
(c) नरौरा (d) हरदुआगंज
Ans: (c)


 

Q116. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के 73वें संशोधन में सम्मिलित है?
(a) जिला पंचायत (b) क्षेत्र पंचायत
(c) ग्राम पंचायत (d) नगर पंचायत नीचे दिए गए
कूट में से सही उत्तर चुनिए-
(a) a एवं b (b) a,b एवं c
(c) a,c एवं d (d) सभी
Ans: (b)


 

Q117. उत्तर प्रदेश में सबसे पुराना विश्वविद्यालय है?
(a) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(b) इलाहाबाद हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(c) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
Ans: (b)


 

Q118. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I (उद्योग) सूची-II (केंद्र)
a. लकड़ी (काष्ठ) i. मेरठ खिलौने
b. खेल का सामान ii. बरेली
c. पीतल की मूर्तियाँ iii. वाराणसी
d. दियासलाई उद्योग iv. मथुरा
कूट : a b c d

(a) i iv iii ii
(b) iii ii i iv
(c) ii i iv iii
(d) iii i iv ii
Ans: (d)


 

Q119. 2001 की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर की दृष्टि से देश के राज्यों में उत्तर प्रदेश का कौन-सा स्थान है?
(a) 29 (b) 30
(c) 31 (d) 32
Ans: (c)


 

Q120. रामपुरा जो भारत में अपना सौर ऊर्जा प्लाण्ट लगाने वाला पहला गाँव बना, वह कहाँ स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश (b) हिमाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)


 

Q121. भारत के किस राज्य में प्रदेश राजमार्ग की लम्बाई सर्वाधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र
Ans: (a)


 

Q122. भारत के प्रगतिशील जनसंख्या-संसाधन क्षेत्रों में सम्मिलित किए जाते हैं?
(a) गंगा-यमुना दोआब
(b) तटीय उड़ीसा
(c) राजस्थान (d) तमिलनाडु नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चूनिए-
कूट:
(a) a एवं b (b) a एवं c
(c) b एवं c (d) a एवं d
Ans: (d)


 

Q123. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I (क्षेत्र) सूची-II (व्यक्ति)
a. हिन्दी साहित्य i. रसखान
b. उर्दू ii. ज्ञान चन्द्र जैन
c. संगीत एवं iii. सरिता देवी नृत्यकला
d. चित्रकला iv. सतीश चंद्र
कूट : a b c d

(a) i ii iii iv
(b) ii i iv iii
(c) i iii ii iv
(d) iii iv i ii
Ans: (a)


 

Q124. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I (क्षेत्र) सूची-II (कलाकार)
a. खयाल i. सूरज खाँ
b. पखावज ii. सादिक अलीखाँ
c. वीणावादन iii. पंडित अयोध्या प्रसाद
d. तबला iv. वीरू मिश्रा
कूट: a b c d

(a) i ii iii iv
(b) ii i iv iii
(c) i iii ii iv
(d) iii iv i ii
Ans: (c)


 

Q125. बौद्ध धर्म के विस्तार के कारणों में सम्मिलित थे-
(a) धर्म की सादगी
(b) दलितों के लिए विशेष अपील
(c) धर्म की मिशनरी भावना
(d) स्थानीय भाषा का प्रयोग
(e) दार्शनिकों द्वारा वैदिक भावना सुद्धढ़ता
कूट:
(a) a,b और c (b) b,c और d
(c) a,b,c और d (d) b,c,d और e
Ans: (c)


 

Q126. भारत के संविधान के अंतर्गत विषय तथा संबंधित सूची के बारे में निम्न युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है? विषय सूची
(a) वन समवर्ती सूची
(b) शेयर बाजार संघीय सूची
(c) डाक घर बचत संघीय सूची बैंक
(d) जन सेवा राज्य सूची
Ans: (b)


 

Q127. निम्नलिखित में से किस एक ने 1916 ईमें लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
(a) एनी बेसेन्ट
(b) लाला लाजपत राय
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) ए.सी. मजूमदार
Ans: (d)


 

Q128. स्थापित सिंधु घाटी सभ्यता जिन नदियों के तट पर बसी थी, वे थीं? (a)सिंधु (b) चेनाब
(c) झेलम (d) गंगा
कूट :

(a) a और b (b) a,b और c
(c) b,c, और d (d) सभी
Ans: (b)


 

Q129. भारत की निम्नलिखित जनजातियों में से कौन बहुपतित्व की प्रथा मनाती है?
(a) गोण्ड (b) नागा
(c) जोनसारी (d) टोडा
कूट:
(a) a और b (b) b और c
(c) c और d (d) a और d
Ans: (c)


 

Q130. भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश में (b) उत्तराखंड में
(c) उत्तर प्रदेश में (d) बिहार में
Ans: (c)


 

Q131. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं- कथन (A) : राजनीतिक दल लोकतंत्र के जीवन-रक्त हैं। कारण (R) : लोग खराब शासन के लिए सामान्यत: राजनीतिक दलों को कोसते हैं। उपरोक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
(a) 'A' और 'R' दोनों सही हैं और 'R' सही स्पष्टीकरण है।
(b) 'A' और 'R' दोनों सही हैं किंतु 'R' सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) 'A' सही है किंतु 'R' गलत है।
(d) 'A' गलत है किंतु 'R' सही है।
Ans: (a)


 

Q132. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है?
(a) भील (b) गोण्ड
(c) सन्थाल (d) थारू
Ans: (b)


 

Q133. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए
कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-I (नागरिक/ सूची-II (स्थानीय ग्रामीण इकाई) शासन संस्था
a. झाँसी i. नगर पालिका परिषद्
b. मछलीशहर ii. क्षेत्र समिति
c. टूण्डला iii. नगर पंचायत
d. सैफई iv. नगर निगम
कूट: a b c d

(a) i ii iii iv
(b) iv iii i ii
(c) ii iii i iv
(d) iii iv ii i
Ans: (b)


 

Q134. उत्तर प्रदेश में किसी नगर का मेयर-
(a) नगर का प्रथम नागरिक होता है
(b) नगर निगम का पदेन सदस्य होता है
(c) कार्यकारिणी समिति का पदेन सभापति होता है
(d) कार्यपालक मशीनरी पर पूर्ण नियंत्रण करता है
कूट:
(a) a और c (b) a,b और c
(c) b,c और d (d) सभी
Ans: (d)


 

Q135. कन्या विद्याधन के अंतर्गत कन्या छात्रा को निम्न कक्षाओं में से एक को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु 20,000 रु. देना प्रस्तावित है?
(a) पाँचवीं (b) आठवीं
(c) दसवीं (d) बारहवीं
Ans: (d)


 

Q136. बताइए कौन सा लोक संगीत दिए गए स्थानों से सुमेलित नहीं है?
(a) कजरी-बनारस (वाराणसी)
(b) बिरहा-कानपुर
(c) होली-ब्रज
(d) नौटंकी-हाथरस
Ans: (b)


 

Q137. विश्व बैंक द्वारा पोषित सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन प्रोजेक्ट II हेतु उस जनपद को चिन्हित कीजिए जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है?
(a) इलाहाबाद (b) अलीगढ़
(c) सीतापुर (d) रायबरेली
Ans: (c)


 

Q138. हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का संबंध है?
(a) रंगमंच से (b) शास्त्रीय गायन से
(c) लोकनृत्य (d) कबड्डी
Ans: (a)


 

Q139. उस जनपद को चिह्नित कीजिए जिसमें जानवरों के लिए पॉली क्लिनिक नहीं है?
(a) लखनऊ (b) झाँसी
(c) मुज्जफरनगर (d) गोरखपुर
Ans: (b)


 

Q140. उत्तर प्रदेश में खरीफ की फसल की बुआई होती है?
(a) जनवरी-फरवरी के दौरान
(b) अप्रैल-मई के दौरान
(c) जून-जुलाई के दौरान
(d) अक्टूबर-नवम्बर के दौरान
Ans: (c)


 

Q141. निजी क्षेत्र के उस विश्वविद्यालय को चिह्नित कीजिए जो उसके सापेक्ष दिखाये गए स्थान से सुमेलित नहीं है
(a) महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी - लखनऊ विश्वविद्यालय
(b) एमिटी विश्वविद्यालय - नोएडा
(c) जगद्गुरू राम भद्राचार्य - चित्रकूट विखण्ड विश्वविद्यालय
(d) इंटीग्रल विश्वविद्यालय - लखनऊ
Ans: (a)


 

Q142. UPSIDCद्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किये गए हैं उस पार्क को चिह्नित कीजिए जिसका स्थान सही नहीं है?
(a) बायो टेक्नालॉजी पार्क - लखनऊ
(b) एपेरल पार्क - नोएडा
(c) प्लास्टिक सिटी - कानपुर
(d) लेदर टेक्नालॉजी पार्क - उन्नाव
Ans: (b)


 

Q143. ‘तमाशा’ संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह संबंधित है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र (d) बिहार
Ans: (c)


 

Q144. सितम्बर 2009 में कत्थक नृत्य के लिए आयोजित लच्छू महाराज पुरस्कार समारोह में निम्न में से किस एक को सम्मानित किया गया है?
(a) माधुरी दीक्षित (b) रेखा
(c) कुमकुमधर (d) आशा पारेख
Ans: (d)


 

Q145. कथन (A)- ‘शिक्षा-मित्र योजना’ ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है। कारण (R)- मानकानुसार अध्यापक छात्र- अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है।
(a) A और R दोनों सही हैं और R,A की सही व्याख्या है
(b) A और R दोनों सही हैं किन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, R गलत है।
(d) A गलत है, R सही है।
Ans: (b)


 

Q146. स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केन्द्र स्थापित किए हैं?
(a) 5 (b) 4
(c) 3 (d) 2
Ans: (a)


 

Q147. वह स्तूप-स्थल, जिसका संबंध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है?
(a) सारनाथ (b) साँची
(c) बोधगया (d) कुशीनारा
Ans: (b)


 

Q148. निम्न में उन्हे चिह्नित करें जो कत्थक नृत्य से संबंधित नहीं है?
(a) बिन्दादीन (b) शम्भू महाराज
(c) लच्छू महाराज (d) ध्रुवतारा जोशी
Ans: (d)


 

Q149. वह स्थान जहाँ प्राव्Q अशोक ब्राह्मी लिपि का पता चला है?
(a) नागार्जुनीकोण्डा (b) अनुराधापुर
(c) वृह्मागिरि (d) मास्की
Ans: (d)


 

Q150. प्रभासगिरि किसका तीर्थस्थल है?
(a) बौद्ध (b) जैन
(c) शैव (d) वैष्णव
Ans: (b)


 

Q151. वह कौन सी जगह थी, जहाँ अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन हुआ?
(a) इलाहाबाद (b) कलकत्ता
(c) लखनऊ (d) पटना
Ans: (c)


 

Q152. निम्नलिखित घटनाओं को उनके सही कालक्रम में प्रस्तुत कीजिए-
(a) लखनऊ समझौता
(b) गाँधी इर्विन समझौता
(c) पूना समझौता
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन की अंतिम रूप से वापसी
कूट :
(a) a,c,b,d (b) a,b,c,d
(c) a,c,d,b (d) a,d,c,b
Ans: (b)


 

Q153. भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोन्स की संख्या है?
(a) 16 (b) 20
(c) 27 (d) 31
Ans: (a)


 

Q154. निम्नांकित युग्मों में कौन सा सुमेलित नहीं है? उपज वृहत्तम उत्पादक
(a) तम्बाकू आंध्र प्रदेश
(b) केला महाराष्ट्र
(c) आलू उत्तर प्रदेश
(d) नारियल केरल
Ans: (b)


 

Q155. भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है?
(a) खाद्यान्न (b) तिलहन
(c) दलहन (d) मसाले
Ans: (a)


 

Q156. बखीरा पक्षी-विहार जहाँ स्थित है वह जगह है?
(a) बस्ती (b) फैजाबाद
(c) गोण्डा (d) उन्नाव
Ans: (a)


 

Q157. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है?
(a) सूती मिल (b) हथकरघा
(c) चमड़ा (d) सीमेंट
Ans: (b)


 

Q158. उत्तर प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या है?
(a) 5 (b) 6
(c) 4 (d) 3
Ans: (c)


 

Q159. उत्तर प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक उपज है?
(a) जूट (b) गन्ना
(c) कपास (d) तिलहन
Ans: (b)


 

Q160. उर्दू को जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह वर्ष था?
(a) 1987 (b) 1989
(c) 1999 (d) 1991
Ans: (b)


 

Q161. जिसके लिए चुनार प्रसिद्ध है, वह है?
(a) काँच उद्योग (b) सीमेंट उद्योग
(c) बीड़ी उद्योग (d) कोई नहीं
Ans: (d)


 

Q162. 1857 ई॰ के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्म स्थली है?
(a) आगरा (b) झाँसी
(c) वाराणसी (d) वृंदावन
Ans: (c)


 

Q163. उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केंद्र है?
(a) बरेली (b) मुरादाबाद
(c) सहारनपुर (d) मिर्जापुर
Ans: (a)


 

Q164. औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है?
(a) पश्चिमी (b) पूर्वी
(c) बुंदेलखंड (d) मध्य
Ans: (a)


 

Q165. निम्नलिखित जनजातियों में से किसकी संख्या उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है?
(a) बनरावत (b) थारू
(c) संहारिया (d) धुरिया
Ans: (b)


 

Q166. उत्तर प्रदेश में ‘नॅालेज पार्क’ की स्थापना जहाँ की जा रही है, वह जगह है?
(a) लखनऊ (b) वाराणसी
(c) नोएडा (d) ग्रेटर नोएडा
Ans: (d)


 

Q167. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और अपने सही उत्तर का चयन नीचे दिए
कूट से कीजिए- सूची-I सूची-II
a. मुंशी इंशा अल्ला खान i. हठी अमीर
b. बाबू देवकी नंदन खत्रीii. कंकाल
c. पंडित प्रताप नारायण iii. काजर की मिश्रा कोठरी
d. जयशंकर प्रसाद iv. उदय भान चरित
कूट: a b c d

(a) ii iii i iv
(b) iv iii i ii
(c) iv iii ii i
(d) i ii iii iv
Ans: (b)


 

Q168. उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम
(b) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम
(c) उत्तर प्रदेश वित्तीय विभाग
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)


 

Q169. उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम किसका वित्तीय- करण नहीं करता है?
(a) स्थायी सम्पत्ति का क्रय करने के लिए
(b) पर्यटन संबंधी उद्योगों के लिए
(c) दीर्घकालीन कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं के लिए
(d) हैण्डलूम उद्योगों के लिए
Ans: (b)


 

Q170. उत्तर प्रदेश के निम्न 4जनपदों को 2011 की जनगणना के अनुसार अनिश्चित जन- जाति को जनसंख्या के अवरोही (घटते) क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा दिए गए
कूट की सहायता से अपना सही उत्तर चुनिए-

(a) श्रावस्ती (b) बलरामपुर
(c) बहराइच (d) खीरी
कूट:
(a) a,b,c और d (b) d,c,b और a
(c) d,b,c, और a (d) b,d,a और c
Ans: (c)


 

Q171. उच्च शिक्षा के नियंत्रण एवं निर्देशन हेतु कब उच्च शिक्षा निदेशालय, इलाहाबाद की स्थापना की गई ?
(a) 1962 (b) 1952
(c) 1972 (d) 1982
Ans: (c)


 

Q172. उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्वृQति विभाग के कार्य में कौन सा कार्य सम्मिलित नहीं है?
(a) उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
(b) उसका प्रकाशन
(c) उसका अभिलेखीकरण
(d) उसकी बिक्री
Ans: (d)


 

Q173. कथन (A)- उत्तर प्रदेश में भारत की जनसंख्या का सर्वाधिक जमाव पाया जाता है। कारण (R)- यह भारत का सबसे घना बसा राज्य भी है।
(a) 'A' और 'R' दोनों सही हैं तथा 'R','A' की सही व्याख्या है।
(b) 'A' और 'R' दोनों सही हैं ,परन्तु 'R', 'A' की सही व्याख्या नहीं है।
(c) 'A' सही है परंतु 'R' गलत है।
(d) 'A' गलत है परंतु 'R' सही है।
Ans: (c)


 

Q174. यह नृत्य की संस्वृQति से संबंधित है?
(a) ख्याल और बाज लखनऊ
(b) बनारसी राज
(c) रामपुर दरबार
(d) आगरा घराना
Ans: (*)


 

Q175. उत्तर प्रदेश शासन ने ‘संगीत रत्न पुरस्कार’ जिनकी स्मृति में प्रारंभ किया है?
(a) उस्ताद रशीद अहमद
(b) उस्ताद निसार हुसैन खाँ
(c) उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ
(d) पंडित रविशंकर
Ans: (c)


 

Q176. अभी हाल में प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित भीम सेन जोशी को सम्मानित किया गया है?
(a) भारत रत्न से
(b) कालिदास सम्मान से
(c) पद्म भूषण से
(d) पद्म श्री से
Ans: (a)


 

Q177. निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर नहीं है?
(a) गेहँू (b) जौ
(c) गन्ना (d) चावल
Ans: (d)


 

Q178. उत्तर प्रदेश में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा है?
(a) 63.5 वर्ष (b) 60 वर्ष
(c) 58.5 वर्ष (d) 57 वर्ष
Ans: (a)


 

Q179. उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में निम्न कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है?
(a) जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला महोबा है।
(b) न्यूनतम साक्षरता वाला जिला श्रावस्ती है।
(c) न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला बदायूँ है।
(d) सर्वाधिक क्षेत्र वाला जिला खीरी है।
Ans: (c)


 

Q180. अर्जुन बाँध नहर से उत्तर प्रदेश का लाभान्वित जिला है?
(a) एटा (b) इटावा
(c) गोरखपुर (d) हमीरपुर
Ans: (d)


 

Q181. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है?
(a) 5 वर्ष तक (b) 7 वर्ष तक
(c) 12 वर्ष तक (d) 14 वर्ष तक
Ans: (d)


 

Q182. महर्षि वाल्मिकी आश्रम स्थापित है?
(a) श्रावस्ती (b)बिठूर में
(c) कालपी में (d)इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)


 

Q183. उत्तर प्रदेश उद्योग बंधु योजना का उद्देश्य है?
(a) उत्तर प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात को प्रोत्साहित करना।
(b) औद्योगिक इकाईयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना।
(c) औद्योगिक श्रमिकों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना।
(d) व्यवसायिक प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करना।
Ans: (b)


 

Q184. हिण्डाल्को स्थापित है-
(a) रार्बटसनगंज में (b) रेणुकूट में
(c) मोदीनगर में (d) गोंड़ा में
Ans: (b)


 

Q185. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है?
(a) बाँदा (b) ललितपुर
(c) सेानभद्र (d) हमीरपुर
Ans: (b)


 

Q186. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए - सूची-I सूची-II
a. बटेश्वर i. बाराबंकी
b. देवा ii. मेरठ
c. हरिदास जयन्ती iii. आगरा
d. नौचन्दी iv. वृंदावन
कूट: a b c d

(a) iii ii i iv
(b) ii i iv iii
(c) i iv ii iii
(d) iii i iv ii
Ans: (d)


 

Q187. चरकुला प्रमुख लोक नृत्य है?
(a) बुन्देलखण्ड का
(b) ब्रज भूमि का
(c) अवध का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


 

Q188. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है?
(a) मथुरा में (b) सिंगरौली में
(c) नरौरा में (d) अलीगढ़ में
Ans: (c)


 

Q189. पिछले दो दशकों में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या में वृद्धि का कारण है?
(a) बढ़ती साक्षरता की दर
(b) स्वास्थ्य सुधार एवं बीमारियों पर नियंत्रण
(c) सुधरती वृQषि
(d) तेजी से शहरीकरण
Ans: (b)


 

Q190. भारत में रेल के डिब्बे बनाने के एक नये कारखाने की स्थापना जिस शहर में की जा रही है, वह है?
(a) अमेठी (b) रायबरेली
(c) सहरसा (d) सिवान
Ans: (b)


 

Q191. उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार साक्षरता प्रतिशत 67.7 था।
(b) आबादी का जनत्व 690 प्रति वर्ग किमी. है।
(c) सर्वाधिक आबादी वाला जनपद कानपुर है।
(d) जनपद सीतापुर में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की आबादी है। सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए
कूट से कीजिए-
कूट:
(a) a और b (b) b,c और d
(c) a,b और d (d) a,b,c और d
Ans: (c)


 

Q192. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों की संयुक्त राजघाट नदी घाटी परियोजना किस नदी पर है?
(a) केन (b) बेतवा
(c) सोन (d) चम्बल
Ans: (b)


 

Q193. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार लखनऊ को सर्वाधिक विकसित पाया है।
(b) ‘सेन्टर फॉर मीडिया स्टडीज’ द्वारा कराए गए हाल ही के 20 राज्यों के अध्ययन में यह पाया गया है कि भारत में वर्ष 2002 की अपेक्षा वर्ष 2005 में भ्रष्टाचार कम हुआ है।
(c) भारत निर्माण योजना के अन्तर्गत गरीबों के लिए मकान बनाने का लक्ष्य ग्रामीण मकानों की कमी का 50% भी पूरा नहीं करेगा। सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए
कूट से कीजिए
कूट:
(a) a और b (b) b और c
(c) a और c (d) a,b, और c
Ans: (b)


 

Q194. उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल 240928 किमी.2 है।
(b) लिंगानुपात 912 है।
(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्वमंडल है।
(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता का प्रतिशत 72 है। सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए
कूट से कीजिए
कूट:
(a) a और b (b) a और c
(c) c और d (d) b और c
Ans: (b)


 

Q195. उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।
(b) उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रो में विस्तार किया है।
(c) नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र 2400 रुपये का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।
(d) वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में भर्ती किए जाएंगे।
(a) a,b,c और d सही है।
(b) a,c और d सही है।
(c) a,bऔर d सही है।
(d) a,b, और c सही है।
Ans: (d)


 

Q196. उत्तर प्रदेश में विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किए जा रहे हैं?
(a) आगरा, कानपुर और नोएडा में
(b) आगरा, कानपुर और ग्रेटर नोएडा में
(c) मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर और नोएडा में
(d) मुरादाबाद, कानपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में
Ans: (d)


 

Q197. उत्तर प्रदेश का कौन सा विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय का विभाग नहीं है?
(a) आरम्भिक शिक्षा और साक्षरता विभाग
(b) तकनीक शिक्षा विभाग
(c) माध्यमिक शिक्षा और उच्च विभाग
(d) महिला और बालविकास विभाग
Ans: (c)


 

Q198. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) डीजल लोकोमोटिव -वाराणसी वकर्स
(b) इंडियन टेलिफोन इंडस्ट्रीज- रायबरेली
(c) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. - नोएडा
(d) तेलशोधन कार्य - मथुरा
Ans: (c)


 

Q199. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II
a. बिरहा i. भोजपुरी
b. कजरी ii. अवधी
c. मल्होर iii. ब्रजी
d. रसिया iv. कौरवी
कूट: a b c d

(a) ii i iv iii
(b) i ii iii iv
(c) iv ii iii i
(d) iii i ii iv
Ans: (a)


 

Q200. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए
कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II
a. लच्छू महाराज i. ध्रुपद
b. फैयाज खान ii. गजल
c. सिद्धेश्वरी देवी iii. कत्थक
d. तलत महमूद iv. ठुमरी
कूट: a b c d

(a) iv iii ii i
(b) iii i iv ii
(c) i ii iii iv
(d) ii iii i iv
Ans: (b)


 

Q201. गोमती कार्य योजना के अंतर्गत निम्नलिखित में से किस जनपद में प्रदूषण न्यूनीकरण कार्यों पर समुचित बल नहीं दिया गया है?
(a) जौनपुर (b) लखनऊ
(c) सीतापुर (d) सुल्तानपुर
Ans: (c)


 

Q202. उत्तर प्रदेश द्वारा राज्यसभा में भेजे जा सकने वाले प्रतिनिधियों की संख्या है?
(a) 22 (b) 32
(c) 31 (d) 38
Ans: (c)


 

Q203. सीमैप (CIMAP) द्वारा लखनऊ में दिनांक 4 अगस्त, 2007 को एरोमा बायोग्राम परियोजना लॉन्च की गई, इसके अंतर्गत किन जनपदों में एरोमा बायोग्राम स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(a) लखनऊ, रायबरेली
(b) रायबरेली, सुल्तानपुर
(c) सुल्तानपुर, फैजाबाद
(d) रायबरेली, प्रतापगढ़
Ans: (b)


 

Q204. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में थारू जनजाति पाई जाती हैं?
(a) सीतापुर (b) पीलीभीत
(c) खीरी (d) गोरखपुर
Ans: (c)


 

Q205. उत्तर प्रदेश में ई-विलेज योजना किस गांव में प्रायोगिक तौर पर शुरू करने का निर्णय किया गया ?
(a) सेफई (b) बबुरा
(c) पल्ला (d) बलिया
Ans: (b)


 

Q206. शक्तिमान मेगा फूड पार्क कहाँ पर विकसित किया जा रहा है :
(a)रायबरेली (b) अमेठी
(c) कन्नौज (d) सेफई
Ans: (b)


 

Q207. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय जल-मार्ग की तरह प्रयुक्त हो रहा है?
(a) हल्दिया एवं इलाहाबाद के मध्य गंगा
(b) इलाहाबाद एवं दिल्ली के मध्य यमुना
(c) कोलकाता एवं धुबड़ी के मध्य ब्रह्मपुत्र
(d) जबलपुर एवं भरूच के मध्य नर्मदा
Ans: (a)


 

Q208. 25 फरवरी, 2013 को श्रीहरिकोटा से भारतीय अनुसंधान संगठन ने ‘सरल’ उपग्रह के अलावा अन्य देशों के छह और उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया, जिनकी (विदेशी) संख्या है?
(a) 3 (b) 4
(c) 5 (d) 6
Ans: (b)


 

Q209. उत्तर प्रदेश भारत में निम्नांकित में से किस फसल का सर्व प्रमुख उत्पादक है?
(a) चना (b) ज्वार
(c) मक्का (d) गेहूँ
Ans: (d)


 

Q210. लखनऊ योजना किसके विकास से संबंधित है?
(a) स्वास्थ्य के (b) आवासों के
(c) विद्युत/शक्ति के (d) सड़कों के
Ans: (d)


 

Q211. ताजमहल से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) ताज महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार का आयोजन था।
(b) यह विश्व धरोहर स्मारकों की सूची में सम्मिलित है।
(c) सुरक्षा चिंताओं के कारण सभी कार्यक्रम मुख्य समूह से दूर करने पड़ रहे हैं।
(d) ताज पर्यावरण प्रदूषण का शिकार हैं। नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) a व b (b) a,b व c
(c) b,c व d (d) उपरोक्त सभी
Ans: (d)


 

Q212. निम्नांकित में से कौन एक उत्तर प्रदेश का परम्परागत उद्योग है?
(a) लोहा एवं इस्पात (b)पटसन
(c) चमड़ा (d)चीनी
Ans: (d)


 

Q213. उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर है?
(a) घाघरा नहर
(b) केन नहर
(c) निचली गंगा नहर
(d) शारदा नहर
Ans: (d)


 

Q214. रिलायन्स निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में गैस आधारित ऊर्जा उत्पादन परियोजना लगाने जा रही है?
(a) गुजरात (b) उड़ीसा
(c) राजस्थान (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)


 

Q215. निम्नलिखित अनुसूचित जनजातियों में कौन सी उत्तर प्रदेश में पायी जाती है? नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए-

(a) भोक्सा (b) भोटिया
(c) राजी (d) थारू
कूट:
(a) a, एवं b (b) b एवं c
(c) a एवं d (d) केवल d
Ans: (c)


 

Q216. सोनभद्र जिले में निम्नलिखित धातुओं में से कौन सी धातु पायी जाती है? नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर ज्ञात कीजिए

(a) यूरेनियम (b) एण्डालूसाइट
(c) पायराइट (d) डोलोमाइट
कूट:
(a) a,b एवं c (b) b,c एवं d
(c) a,c एवं d (d) a,b,c एवं d
Ans: (b)


 

Q217. प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ निम्न जनपदों में से किस एक में उपस्थित है?
(a) उज्जैन (b) मथुरा
(c) सीतापुर (d) जबलपुर
Ans: (c)


 

Q218. उत्तर प्रदेश के बारे में नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा सत्य नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जनसंख्या वाला एवं धीमा विकास करने वाला राज्य है।
(b) उत्तर प्रदेश और सम्पूर्ण देश के प्रति व्यक्ति आय में विद्यमान अंतर घट रहा है।
(c) उत्तर प्रदेश में असिंचित क्षेत्र शुद्ध बोए जाने वाले क्षेत्र का लगभग 28% है।
(d) पिछले दशक में उत्तर प्रदेश में साक्षरता में पूरे देश की तुलना में अधिक तेजी से वृद्धि हुई है।
Ans: (d)


 

Q219. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार किस नगर के प्रदूषण करने वाले उद्योगों को प्रावृQतिक गैस-आधारित प्रौद्योगिकी में परिवर्तित करना है?
(a) आबू (b) आगरा
(c) अमृतसर (d) औरंगाबाद
Ans: (b)


 

Q220. बाँदा जनपद के पाठा क्षेत्र के मुख्य निवासी हैं?
(a) भील (b) कोल
(c) खरिया (d) खरवार
Ans: (d)


 

Q221. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में प्रादेशिक असंतुलनता के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही हैं?
(a) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केन्द्रीकरण है
(b) पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की कुल 20% औद्योगिक इकाइयाँ है।
(c) औद्योगिक दृष्टि से बुंदेलखंड सर्वाधिक पिछड़ा क्षेत्र है। नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट:
(a) a एवं b सही हैं
(b) b एवं c सही हैं
(c) a एवं c सही हैं
(d) उपरोक्त सभी सही हैं।
Ans: (d)


 

Q222. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के व्यापार कर क्षेत्रों में किसका राजस्व संग्रह में उच्च स्थान है?
(a) आगरा (b) कानपुर
(c) गौतम बुद्ध नगर (d) लखनऊ
Ans: (c)


 

Q223. निम्नलिखित में से किसको 49वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार नवम्बर 2014 में राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त किया गया ?
(a) दूधनाथ सिंह को
(b) रमेशचन्द्र शाह को
(c) ममता कालिया को
(d) केदारनाथ सिंह को [UPPCS (Pre.) परीक्षा, 29.03.2015 (Paper-I)]
Ans: (d)


 

Q224. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए
कूट से अपना उत्तर चुनिए-

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में वृQषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है
(c) सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति एक लाख जनसंख्या पर पंजीवृQत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है
कूट:
(a) केवल c सही है
(b) b एवं c सही हैं
(c) a एवं b सही हैं
(d) केवल a सही है
Ans: (b)


 

Q225. लखनऊ जिले की सीमा निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा को स्पर्श नहीं करती है ?
(a) बलिया (b) उन्नाव
(c) हरदोई (d) बाराबंकी
Ans: (a)


 

Q226. भारत का दूसरा ‘फॉरेन्सिक विश्वविद्यालय’ निम्न में से कहाँ स्थापित होने के लिये प्रस्तावित है ?
(a) लखनऊ में (b) वाराणसी में
(c) आगरा में (d) रामपुर में [UPPCS (Pre.) परीक्षा, 29.03.2015 (Paper-I)]
Ans: (a)


 

Q227. उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न शहरों में मेट्रो रेल चलाने का निर्णय किया है। उस सूची में निम्नलिखित शहरों में से किसका स्थान नहीं है ?
(a) कानपुर (b) इलाहाबाद
(c) आगरा (d) वाराणसी
Ans: (c)


 

Q228. उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में कौन-सा कारक सबसे अधिक प्रभावी है ?
(a) उन्नत किस्म के बीजों का बढ़ता प्रयोग
(b) कृषि-सेवा केन्द्रों का विकास
(c) कृषि-साख सुविधा
(d) किसान क्रेडिट कार्ड योजना
Ans: (c)


 

Q229. लखनऊ बॉय पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(a) कुलदीप नायर (b) मुजफ्फर अली
(c) विनोद मेहता (d) नुरूल हसन
Ans: (c)


 

Q230. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एन. सीजेड. सी. सी.) चैती और कजरी केन्द्रों का आयोजन किस शहर में करेगा ?
(a) मिरजापुर (मिर्जापुर)
(b) भोजपुर
(c) मथुरा
(d) वाराणसी
Ans: (d)


 

Q231. वर्ष 2013 के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) उत्तर प्रदेश में जन्मदर (प्रति 1000 जनसंख्या पर) भारत की जन्मदर से कम थी
(b) उत्तर प्रदेश में जन्मदर (प्रति 1000 जनसंख्या पर) भारत की जन्मदर से अधिक थी
(c) उत्तर प्रदेश में जन्मदर 25 से अधिक थी
(d) उत्तर प्रदेश में जन्मदर 30 से कम थी
Ans: (a)


 

Q232. ‘जनरथ’ नाम दिया गया है :
(a) उत्तर प्रदेश में ग्रामीण संचार को बढ़ावा देने के लिए
(b) देश में यातायात सुविधाओं को बढ़ाने के लिए
(c) भारत सरकार द्वारा भारत तथा बांग्लादेश के मध्य बस सेवा को प्रारंभ करने के लिए
(d) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए निम्न लागत ए. सी. बस सेवा को
Ans: (d)


 

Q233. 2011 की जनगणना में उत्तर प्रदेश के किस जिले में साक्षरता-दर उच्चतम थी ?
(a) गाजियाबाद (b) महोबा
(c) कानपुर (d) वाराणसी
Ans: (a)


 

Q234. उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में वर्ष 2015-16 को किस रूप में मनाने का निर्णय लिया है ?
(a) युवा वर्ष (b)महिला सुरक्षा वर्ष
(c) किसान वर्ष (d)पर्यावरण संरक्षण वर्ष
Ans: (c)


 

Q235. उत्तर प्रदेश में ‘नॉलेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है:
(a) वाराणसी में (b) नोएडा में
(c) लखनऊ में (d) ग्रेटर नोएडा में
Ans: (d)


 

Q236. उत्तर प्रदेश सरकार की आय का सबसे बड़ा भाग आता है:
(a) पंजीकरण शुल्क से
(b) व्यापार-कर से
(c) भूमि-राजस्व से
(d) संघीय एक्साइज ड्यूटी के हिस्से से
Ans: (b)


 

Q237. केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंधित पौधों का अनुसंधान संस्थान स्थित है:
(a) चित्रकूट में (b) सहारनपुर में
(c) कानपुर में (d) लखनऊ में
Ans: (d)


 

Q238. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् स्थित है:
(a) मेरठ में (b) बुलन्दशहर में
(c) लखनऊ में (d) गोरखपुर में
Ans: (c)


 

Q239. उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में दिसम्बर 2014 में चार नगरों में मेट्रो चलाने हेतु ‘‘साध्यता अध्ययन (फिजिबिल्टी स्टडी) एवं विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट’’ तैयार करने हेतु स्वीकृति दी। निम्न में से कौन-सा नगर इन चार नगरों में सम्मिलित नहीं है ?
(a) आगरा (b) वाराणसी
(c) मेरठ (d) इलाहाबाद
Ans: (d)


 

Q240. उत्तर प्रदेश में आलू का अनुसंधान केन्द्र किस जिला में स्थित है ?
(a) फर्रुखाबाद (b) मेरठ
(c) कानपुर (d) इलाहबाद
Ans: (b)


 

Q241. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थापित है-
(a) लखनऊ में (b) जबलपुर में
(c) कानपुर में (d) नई दिल्ली में
Ans: (c)


 

Q242. जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर है :
(a) 74.01% (b) 72.60%
(c) 69.72% (d) 70.60%
Ans: (c)


 

Q243. जनगणना 2001 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा एक सही नहीं है ?
(a) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 79.21 प्रतिशत है
(b) पुरुष साक्षरता दर 68.8 प्रतिशत है
(c) जन घनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवां (12वां) है
(d) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है
Ans: (c)


 

Q244. जनगणना 2001 के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिला : पुरुष संख्या का अनुपात था
(a) 878 महिलाएं प्रति हजार पुरुष
(b) 898 महिलाएं प्रति हजार पुरुष
(c) 918 महिलाएं प्रति हजार पुरुष
(d) 928 महिलाएं प्रति हजार पुरुष
Ans: (b)


 

Q245. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसका क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
(a) लखीमपुर-खीरी (b) सोनभद्र
(c) सीतापुर (d) हरदोई
Ans: (a)


 

Q246. जनगणना 2001 के अनुसार साक्षरता दर में उत्तर प्रदेश का क्रम राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों में क्या है ?
(a) 29 (b) 30
(c) 31 (d) 32
Ans: (c)


 

Q247. उत्तर प्रदेश में, निम्नलिखित में से किस स्थान पर एक नाभिकीय ऊर्जा परियोजना स्थित है ?
(a) ओबरा (b) पनकी
(c) नरौरा (d) हरदुआगंज
Ans: (c)


 

Q248. भारत के राज्यों में उत्तर प्रदेश किस उत्पाद का सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है ?
(a) फूलों का (b) गेहूँ का
(c) आलू का (d) गन्ने का
Ans: (a)


 

Q249. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए : सूची-I सूची-II (उद्योग) (केन्द्र)
A. लकड़ी (काष्ठ) 1. मेरठ के खिलौने
B. खेल का सामान 2. बरेली
C. पीतल की मूर्तियाँ 3. वाराणसी
D. दियासलाई उद्योग 4. मथुरा
कूट : A B C D A B C D

(a) 1 4 3 2 (b) 3 2 1 4
(c) 2 1 4 3 (d) 3 1 4 2
Ans: (d)


 

Q250. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है ?
(a) देवा — बाराबंकी
(b) आल्हा — महोबा
(c) कर्मा — मथुरा
(d) कजरी — मिर्जापुर
Ans: (c)


 

Q251. उत्तर प्रदेश में सबसे पुराना विश्वविद्यालय है -
(a) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(c) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
Ans: (b)


 

Q252. डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैण्डीकैप्ट अवस्थित है -
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) कानपुर में (d) लखनऊ में
Ans: (c)


 

Q253. रामपुरा, जो भारत में प्रथम गाँव अपना सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला बना, वह कहाँ स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश (b) हिमाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
Ans: (d)


 

Q254. भारत के किस राज्य में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(a) बिहार (b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल
Ans: (c)


 

Q255. 2011 जनगणना के अनन्तिम आंकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में रहता है ?
(a) लगभग 19% (b) लगभग 18%
(c) लगभग 17% (d) लगभग 16%
Ans: (d)


 

Q256. कार्यान्वित किये जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे मिलते हैं
(a) कानपुर में (b) लखनऊ में
(c) झांसी में (d) वाराणसी में
Ans: (c)


 

Q257. उत्तर प्रदेश में आलू निर्यात जोन स्थित है
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) फतेहपुर में (d) कानपुर में
Ans: (a)


 

Q258. 2011 जनगणना के अनन्तिम आंकड़ों पर आधारित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?
(a) उत्तर प्रदेश की जनसंख्या का 25% से कम शहरी क्षेत्र में रहता है।
(b) उत्तर प्रदेश भारत में सर्वाधिक शहरी जनसंख्या वाला राज्य है।
(c) इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है।
(d) ‘‘कवाल नगर’’ दस लाख जनसंख्या से अधिक वाले नगरों की श्रेणी में आते हैं।
Ans: (b)


 

Q259. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों धर्मों का प्रसिद्ध तीर्थ कौन सा है?
(a) सारनाथ (b) कौशाम्बी
(c) कुशीनगर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)


 

Q260. उत्तर प्रदेश की विशिष्ट नृत्य शैली है
(a) कत्थक (b) भरतनाट्यम
(c) ओडिसी (d) कुचीपुडी
Ans: (a)


 

Q261. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्व- विद्यालय-इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(b) नौचण्डी मेला-मेरठ
(c) भारत कला भवन-वाराणसी
(d) चौरसिया नृत्य-गोरखपुर
Ans: (d)


 

Q262. ढोला लोकगीत लोकप्रिय है
(a) आगरा-मेरठ में
(b) इलाहाबाद-कानपुर में
(c) गोरखपुर-जौनपुर में
(d) लखनऊ-सहारनपुर में
Ans: (a)


 

Q263. उत्तर प्रदेश में निर्यातोन्मुख सॉफ्टवेयर पार्क कहां स्थापित किये गये हैं ?
(a) नोएडा और कानपुर में
(b) कानपुर और लखनऊ में
(c) नोएडा और आगरा में
(d) मेरठ और गाजियाबाद में
Ans: (c)


 

Q264. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) स्कूटर इण्डिया लिमिटेड- लखनऊ
(b) मॉडर्न बेकरीज - कानपुर
(c) सीमेन्ट कारखाना - बरेली
(d) उर्वरक कारखाना - आँवला
Ans: (c)


 

Q265. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये
कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये: सूची-I (उ.प्र. में सूची-II (स्थान) ऐतिहासिक इमारत)
A. चौरासी गुम्बद 1. चित्रकूट
B. जामा मस्जिद 2. कुशीनगर
C. बौद्ध स्तूप 3. मुरादाबाद
D. कामदगिरी पर्वत 4. जालौन
कूट : A B C D A B C D

(a) 1 2 3 4 (b) 4 2 3 1
(c) 4 3 2 1 (d) 3 4 1 2
Ans: (c)


 

Q266. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये
कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये: सूची-I (पार्क/जोन) सूची-II (जिले)
A. अपारेल पार्क 1. उन्नाव
B. बायोटेक्नोलॉजी पार्क 2.सहारनपुर
C. एग्रो प्रोसेसिंग जोन 3.कानपुर
D. लेदर टेक्नोलॉजी पार्क 4.लखनऊ
कूट : A B C D A B C D

(a) 3 4 2 1 (b) 4 3 1 2
(c) 2 1 3 4 (d) 3 2 4 1
Ans: (a)


 

Q267. चौरा-चौरी किस जनपद में स्थित है ?
(a) देवरिया (b) गोरखपुर
(c) महाराजगंज (d) कुशीनगर (UP समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (Pre.) परीक्षा 06.10.2013)
Ans: (b)


 

Q268. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री गन्ना विकास संस्थान - मेरठ
(b) पिकप - लखनऊ
(c) राज्य चर्म विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड - आगरा
(d) यू. पी. एफ. सी. (उ.प्र. वित्तीय निगम) - कानपुर
Ans: (a)


 

Q269. गीडा है?
(a) गाजियाबाद औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(b) गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(c) गोमती औद्योगिक विकास प्राधिकरण
(d) गंगा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (U.P.P.C.S Mains-2014)
Ans: (b)


 

Q270. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें समानान्तर सरकार की स्थापना की गई थी ?
(a) इलाहाबाद (b) लखनऊ
(c) बलिया (d) फैजाबाद (UP समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (Pre.) परीक्षा 06.10.2013)
Ans: (c)


 

Q271. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम स्थापित है?
(a) कानपुर में (b) लखनऊ में
(c) आगरा में (d) नोएडा में (U.P.P.S.C. Mains- 2013)
Ans: (a)


 

Q272. उत्तर प्रदेश के राजकीय चिह्न में नहीं है?
(a) मछलियाँ (b) धनुष
(c) तीर (d) मोर (U.P.P.S.C. Mains- 2013)
Ans: (d)


 

Q273. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित हैं?
(a) वृQषि क्षेत्र में
(b) उद्योग क्षेत्र में
(c) सेवा क्षेत्र में
(d) उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में (U.P.P.C.S Mains-2012)
Ans: (a)


 

Q274. उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना की गई थी?
(a) 1974 में (b) 1978 में
(c) 1984 में (d) 1990 में (U.P.R.O ARO Mains 2013)
Ans: (a)


 

Q275. उत्तर प्रदेश में नकारात्मक औद्योगिक विकास दर रही?
(a) चौथी योजना में (b) छठी योजना में
(c) नवीं योजना में (d) ग्यारहवीं योजना में (U.P. Lower Sub Mains-2013)
Ans: (c)


 

Q276. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में कारगरों के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) उत्तर प्रदेश में सभी श्रेणियों के काम गारों की संख्या सर्वाधिक है
(b) उत्तर प्रदेश में वृQषि एवं घरेलू उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों की संख्या 3.0 मिलियन है
(c) उत्तर प्रदेश में कामगारों की संख्या 20 मिलियन है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (U.P. Lower Sub (Mains) 2013)
Ans: (a)


 

Q277. उत्तर प्रदेश में 2011-12 में राज्य घरेलू उत्पाद में वृQषि का योगदान था? लगभग-
(a) 14.5% (b) 24.5%
(c) 34.5% (d) 44.5% (U.P.P.C.S Pre- 2014)
Ans: (b)


 

Q278. उत्तर प्रदेश में एक रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जा रही है?
(a) मेरठ में (b) नोएडा में
(c) रायबरेली में (d) वाराणसी में (U.P.P.C.S. Mains- 2006-2012)
Ans: (c)


 

Q279. हाल ही में अक्टूबर 2014 में उत्तर प्रदेश में एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का आरंभ किया गया है?
(a) लखनऊ में (b) वाराणसी में
(c) नोएडा में (d) आगरा में (U.P.P.C.S Mains -2014)
Ans: (d)


 

Q280. हैण्ड बुक ऑफ एग्रीकल्चर प्रकाशित होती है?
(a) भारतीय वृQषि अनुसंधान संस्थान से
(b) भारतीय वृQषि अनुसंधान परिषद् से
(c) उत्तर प्रदेश वृQषि अनुसंधान परिषद् से
(d) भारतीय विज्ञान एवं औद्योगिकी अनुसंधान परिषद् से (U
Ans: (b)


 

Q281. उत्तर प्रदेश विधान परिषद् की संपूर्ण सदस्य संख्या है?
(a) 105 (b) 106
(c) 107 (d) 108 (U.P.P.C.S Pre- 2013)
Ans: (d)


 

Q282. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II व्यक्ति सम्मान

(a) पं. रविशंकर (i) भारत रत्न
(b) वीर अब्दुल हामीद (ii) परमवीर चक्र
(c) डॉ. हजारी प्रसाद (iii) प द ् म विभूषण द्विवेदी
(d) पं. किशन महराज (iii) पद्म भूषण
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (i) (ii) (iv) (iii)
(c) (iii) (ii) (iv) (i)
(d) (iv) (iii) (ii) (i) (U.P.P.C.S Mains- 2014)
Ans: (b)


 

Q283. निम्नलिखित में से किस दलहन फसल का क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है?
(a) मूंग का (b) अरहर का
(c) मटर का (d) चने का (U.P.P.C.S Mains- 2014)
Ans: (d)


 

Q284. उत्तर प्रदेश के निम्न में से कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक बाढ़ से प्रभावित है?
(a) पश्चिमी क्षेत्र (b) पूर्वी क्षेत्र
(c) मध्य क्षेत्र (d) उत्तरी क्षेत्र (U.P.P.C.S Mains- 2012)
Ans: (b)


 

Q285. भारत में गेहूँ उत्पादन में उत्तर प्रदेश का योगदान लगभग है?
(a) 30% (b) 31%
(c) 32% (d) 33% (U.P.P.C.S. Mains- 2013)
Ans: (d)


 

Q286. 2009-12 के दौरान भारत के कुल खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश का अंश लगभग कितना रहा है?
(a) आधा 1 2 FGH IJK
(b) तिहाई 1 3 FGH IJK
(c) एक चौथाई 1 4 FGH IJK
(d) एक पाँचवां 1 5 FGH IJK (U.P.P.C.S. Mains- 2012)
Ans: (d)


 

Q287. उत्तर प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक फसल है?
(a) जूट (b) गन्ना
(c) कपास (d) तिलहन (U.P.P.C.S (Spl Pre- 2008) (U.P.P.C.S Mains- 2012) (U.P.R.O/ A.R.O (SPl Mains)- 2010)
Ans: (b)


 

Q288. उत्तर प्रदेश में आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है?
(a) रायबरेली (b) प्रतापगढ़
(c) फैजाबाद (d) इलाहाबाद (U.P.P.C.S Mains- 2011,12) (U.P.P.C.S Spl. Pre- 2008) (U.P.P.C.S Pre- 2012)
Ans: (b)


 

Q289. उत्तर प्रदेश की फसल गहनता लगभग है?
(a) 110% (b) 135%
(c) 160% (d) 185% (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans: (c)


 

Q290. उत्तर प्रदेश में प्रथम दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना हुई थी?
(a) सहारनपुर में (b) वाराणसी में
(c) लखनऊ में (d) इलाहाबाद में (U.P.R.O/ A.R.O Mains- 2013)
Ans: (d)


 

Q291. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-I सूची-II
(a) झाँसी (i) जी.एस. विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (b)कानपुर (ii) बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज
(c) आगरा (iii) महारानी लक्ष्मी मेडिकल कॉलेज (d)गोरखपुर (iv) एस.एन. मेडिकल कॉलेज
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (iv) (iii) (ii)
(b) (iii) (i) (iv) (ii)
(c) (iii) (iv) (ii) (i)
(d) (iii) (ii) (i) (iv) (U.P. Lower (Sub) Pre- 2013)
Ans: (b)


 

Q292. उत्तर प्रदेश में आई टी सिटी की स्थापना की जा रही है?
(a) इलाहाबाद में (b) कानपुर में
(c) लखनऊ में (d) वाराणसी में (U.P. Lower (Sub) Pre- 2013)
Ans: (c)


 

Q293. उत्तर प्रदेश में उर्दू की द्वितीय राजभाषा को कब घोषित किया गया?
(a) 1979 में (b) 1961 में
(c) 1989 में (d) 1999 में (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans: (c)


 

Q294. उत्तर प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है?
(a) बिजनौर एवं सुल्तानपुर में
(b) बदायूँ एवं जौनपुर में
(c) बुलंदशहर एवं हरदोई में
(d) एटा एवं प्रतापगढ़ में
Ans: (b)


 

Q295. 31 मार्च, 2013 को उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की संख्या थी?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5 (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans: (c)


 

Q296. निम्न में से कौन राज्य विश्वविद्यालय है?
(a) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (B.H.U) वाराणसी
(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद
(c) डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ
(d) डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ (U.P.P.C.S Mains- 2014)
Ans: (d)


 

Q297. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में आर्यभट्ट नक्षत्रशाला स्थित है?
(a) इलाहाबाद (b) लखनऊ
(c) गोरखपुर (d) रामपुर (U.P.P.C.S Mains- 2014)
Ans: (d)


 

Q298. उत्तर प्रदेश में वृQषि विश्व विद्यालयों की संख्या है?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5 (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans:


 

Q297. (d)


 

Q299. उत्तर प्रदेश में से चमड़ा उद्योग के प्रमुख केन्द्र हैं-
(a) आगरा, कानपुर
(b) आगरा, इलाहाबाद
(c) कानपुर, इलाहाबाद
(d) कानपुर, मेरठ (U.P.R.O/ A.R.O (Mains)- 2013)
Ans: (a)


 

Q300. निम्न में से किसके उत्पादन का केंद्र मेरठ में है?
(a) जूते चप्पल का
(b) खेल के सामान का
(c) मिट्टी के बर्तन का
(d) रबर उत्पाद का (U.P.Lower Sub (Mains) 2013)
Ans: (b)


 

Q301. निम्नलिखित में से गलत युग्म को इंगित कीजिए-
(a) कानपुर-चमड़ा
(b) वाराणसी- सीमेंट
(c) मेरठ-चीनी
(d) सहारनपुर-कागज (U.P. Lower Sub (Pre) 2013)
Ans: (b)


 

Q302. निम्नलिखित में से गलत युग्म को इंगित कीजिए-
(a) कन्नौज- इत्र एवं तेल
(b) मिर्जापुर-कालीन
(c) मुरादाबाद- पीतल के बर्तन
(d) आगरा-चाकू तथा कैंची (U.P.P.O/ A.R.O (Pre)- 2013)
Ans: (d)


 

Q303. जनगणना वर्ष 2001 के अनुसार उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर थी?
(a) भारत की औसत साक्षरता दर से अधिक
(b) राजस्थान से अधिक
(c) ओडिशा से कम
(d) बिहार से कम (U.P.R.O/ A.R.O (Mains)- 2013)
Ans: (c)


 

Q304. 2011 की जनगणनानुसार उत्तर प्रदेश में पुरQष साक्षरता दर है?
(a) 59.26% (b) 60.34%
(c) 69.72% (d) 79.24% (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans: (d)


 

Q305. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है?
(a) कानपुर (b) गाजियाबाद
(c) गौतम बुद्ध नगर (d) इटावा (U.P.Lower Sub (Mains) 2013)
Ans: (c)


 

Q306. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित जनपदों में से कौन क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?
(a) वाराणसी (b) जौनपुर
(c) इलाहाबाद (d) गाजीपुर (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans: (a)


 

Q307. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिला आबादी कुल आबादी का लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 50% (b) 48%
(c) 45% (d) 51% (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans: (b)


 

Q308. जनगणना 2011 के अनुरूप निम्नांकित उत्तर प्रदेश के जिलों में से किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है?
(a) इलाहाबाद (b) बनारस
(c) हमीरपुर (d) उन्नाव (U.P.P.C.S Mains- 2014)
Ans: (a)


 

Q309. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(a) बखिरा वन्यजीव अभयारण्य : उन्नाव
(b) ओखला वन्यजीव अभयारण्य : ललितपुर
(c) सांडी वन्यजीव अभयारण्य : हरदोई
(d) महावीर स्वामी वन्यजीव : बस्ती अभयारण्य (U.P.P.C.S (Pre)- 2014)
Ans: (c)


 

Q310. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित जिलों में से किसमें जनगणना 2011 के अनुसार निम्नतम साक्षरता अंकित की गई है?
(a) मैनपुरी (b) बहराइच
(c) बदायूँ (d) श्रावस्ती (U.P.P.C.S (RI)- 2014)
Ans: (d)


 

Q311. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों का भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम क्या है?
(a) वाराणसी, बागपत, संत रविदास नगर, गौतमबुद्ध नगर
(b) संत रविदास नगर, वाराणसी, बागपत, गौतमबुद्ध नगर
(c) गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, संत रविदास नगर, बागपत
(d) वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, संत रविदास नगर
Ans: (d)


 

Q312. उत्तर प्रदेश जमींदार उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम 1950 अंतर्निहित है?
(a) पाँचवीं अनुसूची में
(b) सातवीं अनुसूची में
(c) नवीं अनुसूची में
(d) ग्यारहवीं अनुसूची में (U.P.P.C.S (Pre)- 2013)
Ans: (c)


 

Q313. उत्तर प्रदेश में एक ‘बब्बर शेर सफारी’ स्थापित किया जा रहा है?
(a) बलरामपुर में (b) इटावा में
(c) महाराजगंज में (d) पीलीभीत में (U.P.P.C.S (Pre)- 2013) (U.P.R.O/ A.R.O (Pre)- 2013)
Ans: (b)


 

Q314. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति है?
(a) थारू (b) गोंड
(c) ख्ैारवार (d) चेरो (U.P.P.C.S (Mains)- 2014)
Ans: (a)


 

Q315. बायोटेक्नोलॉजी पार्क अवस्थित है?
(a) लखनऊ में
(b) वाराणसी में
(c) आगरा में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (U.P.P.C.S (Pre)- 2014)
Ans: (a)


 

Q316. यू.पी.एस.आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए हैं। उस पार्क को चिह्नित करिए जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?
(a) बायोटेक्नोलॉजी पार्क लखनऊ
(b) एपेरेल पार्क-नोएडा
(c) प्लास्टिक सिटी-कानपुर(d) लेदर टेक्नोलॉजी पार्क- उन्नाव (U.P.P.C.S (Pre)- 2009) (U.P.P.C.S (Mains)- 2012)
Ans: (b)


 

Q317. बेगम समरQ ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया है?
(a) माउंट आबू में (b) नैनीताल में
(c) सरधना में (d) कानपुर में (U.P.P.C.S (Mains)- 2012)
Ans: (c)


 

Q318. निम्नलिखित में से किस शहर में जैव प्रौद्योगिकी पार्क स्थित है?
(a) आगरा (b) लखनऊ
(c) वाराणसी (d) गोरखपुर (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans: (b)


 

Q319. चरकुला प्रमुख लोकनृत्य है?
(a) बुंदेलखंड का
(b) ब्रजभूमि का
(c) अवध का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (U.P.P.C.S (Pre)- 2007,2011) (U.P.P.C.S (Mains)- 2009)
Ans: (b)


 

Q320. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं?
(a) गोविन्द वल्लभपंत
(b) टी.एन. सिंह
(c) नित्यानंद स्वामी
(d) राम नरेश यादव (U.P.R.O/ A.R.O (Mains)- 2013)
Ans: (c)


 

Q321. उत्तर प्रदेश का मुख्य नृत्य है?
(a) धोबिया (b) राई
(c) शायरा (d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)


 

Q322. मिर्जापुर प्रसिद्ध है?
(a) कजरी के लिए
(b) चरकुला नृत्य के लिए
(c) पंवारा के लिए
(d) नकटा के लिए (U.P.P.C.S (Mains)- 2014)
Ans: (b)


 

Q323. संगीत शिक्षा प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश में स्थापित प्रथम संगीत विश्वविद्यालय कौन-सा है?
(a) प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद
(b) भारत कला भवन वाराणसी
(c) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय लखनऊ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (U.P. Lower Sub (Mains) 2013)
Ans: (c)


 

Q324. निम्न में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) बिरजूमहाराज-कथक
(b) आल्हा-महोबा
(c) अमजद अली खां-सरोद
(d) बिरहा-कन्नौज
Ans: (d)


 

Q325. कन्हैयालाल माणिकलाल केन्द्रीय हिंदी संस्थान स्थित है?
(a) आगरा (b) बरेली
(c) गोरखपुर (d) मेरठ (U.P.P.C.S Mains- 2010,2012)
Ans: (a)


 

Q326. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II

(a) भातखण्डे संगीत संस्थान (i) 1926
(b) राज्य ललित कला अकादमी (ii) 1962
(c) उत्तर प्रदेश संगीत नाटक (iii) 1963 अकादमी
(d) भारतेन्दु नाट्य अकादमी (iv) 1975
कूट :

(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (ii) (iii) (iv) (i)
(c) (iv) (iii) (ii) (i)
(d) (iii) (ii) (i) (iv)
Ans: (a)


 

Q327. भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) बहराइच में (b) राँची में
(c) झाँसी में (d) पटना में (U.P.P.C.S Mains- 2012)
Ans: (c)


 

Q328. उत्तर प्रदेश संस्वृQत संस्थान की स्थापना किस वर्ष में हुई है?
(a) 1950 में (b) 1955 में
(c) 1965 में (d) 1976 में (U.P.P.C.S (Mains)- 2014)
Ans: (d)


 

Q329. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-I सूची-II (फसलों के भारती (स्थान जहाँ संस्थान) स्थित हैं)

(a) I.I.V.R (i) कानपुर
(b) I.I.P.R (ii) बंगलुरु
(c) I.I.S.R (iii) वाराणसी
(d) I.I.H.R (iv) लखनऊ
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (iii) (ii) (iv)
(b) (ii) (iv) (i) (iii)
(c) (iii) (iv) (ii) (i)
(d) (iii) (i) (iv) (ii) (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans: (d)


 

Q330. केन्द्रीय ग्लास एवं सिमैरिक अनुसंधान संस्थान स्थित है?
(a) आगरा (b) कानपुर
(c) फिरोजाबाद (d) खुर्जा (U.P.P.C.S Mains- 2014)
Ans: (d)


 

Q331. उत्तर प्रदेश में शस्य-जलवायु क्षेत्रों की संख्या है?
(a) 5 (b) 7
(c) 9 (d) 11 (U.P.P.C.S Pre- 2014) (U.P. Lower Sub (Pre) 2013)
Ans: (c)


 

Q332. भारतीय साग-भाजी अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(a) मुंबई में (b) जबलपुर में
(c) वाराणसी में (d) मऊ में (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans: (c)


 

Q333. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II

(a) फतेहपुर सीकरी (i) इल्तुतमिश
(b) जौनपुर सिटी (ii) सिकंदर लोदी
(c) आगरा सिटी (iii) अकबर
(d) जामा मस्जिद, बदायूँ (iv) फिरोजशाह तुगलक
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (iii) (iv) (ii) (i)
(b) (i) (ii) (iv) (iii)
(c) (ii) (iv) (i) (iii)
(d) (iv) (iii) (ii) (i) (U.P.P.C.S Mains- 2014)
Ans: (a)


 

Q334. रिक्त स्थान में उचित चयन कर भरें– 2011 में उत्तर प्रदेश का अभिलिखित (रिकार्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग----था।
(a) 3% (b) 5%
(c) 7% (d) 9% (U.P.P.C.S Mains- 2012)
Ans: (c)


 

Q335. रानी लक्ष्मीबाई बाँध अवस्थित है?
(a) बेतवा नदी पर (b) केन नदी पर
(c) रिहंद नदी पर (d) टोंस नदी पर (U.P.P.C.S Mains- 2009) (U.P.P.C.S Mains- 2012)
Ans: (a)


 

Q336. निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज उत्तर प्रदेश में नहीं पाया जाता है?
(a) चूना पत्थर (b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट (d) जिप्सम (U.P.P.C.S Pre- 2014)
Ans: (b)


 

Q337. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) कबीर पंथियों का पवित्र - मगहर तीर्थ स्थल
(b) भगवान बुद्ध का निर्वाण - कुशीनगर स्थल
(c) सूफी संत हाजी अलीशाह - देवाशरीफ की मजार
(d) अटठासी हजार ऋषियों - संकीसा की तपस्थली (U.P.P.C.S Mains- 2014)
Ans: (d)


 

Q338. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- सूची-I सूची-II मेला स्थान

(a) कैलाश मेला (i) आगरा
(b) नवचंडी मेला (ii) मेरठ
(c) कालिंजर मेला (iii) बाँदा
(d) सोरों मेला (iv) एटा
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (iv) (ii) (iii) (i)
(c) (ii) (iii) (iv) (i)
(d) (iii) (i) (ii) (iv) (U.P.P.C.S Mains- 2014)
Ans: (a)


 

Q339. उत्तर प्रदेश में ‘मिड-डे मील’ कार्यक्रम कब आरंभ किया गया?
(a) 1985 में (b) 1990 में
(c) 1995 में (d) 1997 में (U.P.P.C.S Mains- 2012)
Ans: (c)


 

Q340. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं- कथन (A) : शिक्षा मित्र योजना ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है। कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाए रखना उसका उद्देश्य है।
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R),
(A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R),
(A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है (U.P.P.C.S (Pre) - 2009) (U.P.P.C.S Mains- 2012)
Ans: (a)


 

Q341. हिंडाल्को कहाँ स्थापित है?
(a) मोदी नगर में (b) राबट्र्सगंज में
(c) रेनूकूट में (d) गोंडा में (U.P.P.C.S Mains- 2013) (U.P.P.C.S (Pre)- 2007)
Ans: (c)


 

Q342. उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ?
(a) 1999 में (b) 2000 में
(c) 2001 में (d) 2002 में (U.P.P.C.S Mains- 2012)
Ans: (b)


 

Q343. उत्तर प्रदेश में पंचायती राज प्रणाली का शुभारंभ हुआ था वर्ष-
(a) 1951 में (b) 1965 में
(c) 1959 में (d) 1948 में (U.P.Lower Sub. (Mains)-2013)
Ans: (*)


 

Q344. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में कालिंजर का किला स्थित है?
(a) झाँसी (b) बांदा
(c) चित्रकूट (d) जालौन (U.P.R.O/A.R.O (Mains)- 2013)
Ans: (b)


 

Q345. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) कानपुर - चकेरी
(b) वाराणसी - बाबतपुर
(c) लखनऊ- अमौसी
(d) आगरा - फुरसत गंज (U.P.P.C.S Mains- 2013)
Ans: (d)


 

Q346. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) तेल शोधनशाला - मथुरा
(b) उर्वरक संयंत्र - लखनऊ
(c) कालीन उद्योग - भदोही
(d) एल्युमिनियम उत्पादन - सोनभद्र (U.P.P.C.S Mains- 2014)
Ans: (b)


 

Q347. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी 2013 में अधिसूचित ‘पीड़ित मुआवजा योजना’ के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा आच्छादित है?
(a) हत्या पीड़ित
(b) यौन दुष्कर्म पीड़ित
(c) युद्ध पीड़ित
(d) तेजाब के हमले से पीड़ित सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए
कूट से कीजिए-
(a) केवल a और b (b) b, c और d
(c) a, b और d (d) सभी चारों (U.P. Lower Sub Pre- 2013)
Ans: (c)


 

Q348. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे मिलते है?
(a) कानपुर में (b) झाँसी में
(c) लखनऊ में (d) वाराणसी में (U.P.P.C.S (Pre) - 2013)
Ans: (b)


 

Q349. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान स्थित है
(a) मथुरा में (b) भरतपुर में
(c) पटना में (d) बरेली में (UPPSC अधीनस्थ कृषि सेवा ग्रेड-III परीक्षा 30.03.2014)
Ans: (d)


 

Q350. केन्द्रीय उपोषण बागवानी संस्थान स्थित है
(a) श्रीनगर (b) लखनऊ
(c) बंगलोर (d) बीकानेर (UPPSC अधीनस्थ कृषि सेवा ग्रेड-III परीक्षा 30.03.2014)
Ans: (b)


 

Q351. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है
(a) लखनऊ में (b) कानपुर में
(c) जयपुर में (d) जबलपुर में (UPPSC अधीनस्थ कृषि सेवा ग्रेड-III परीक्षा 30.03.2014)
Ans: (b)


 

Q352. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान स्थित है
(a) लखनऊ में (b) कोयम्बटूर में
(c) पटना में (d) शाहजहाँपुर में (UPPSC अधीनस्थ कृषि सेवा ग्रेड-III परीक्षा 30.03.2014)
Ans: (a)


 

Q353. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें जनगणना 2011 के अनुसार निम्नतम साक्षरता अंकित की गई?
(a) मैनपुरी (b) बहराइच
(c) बदायूँ (d) श्रावस्ती (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 25.01.2015)
Ans: (d)


 

Q354. योजना आयोग के अनुमानों के अनुसार 2011-2012 में गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या किस प्रदेश में थी?
(a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार (d) महाराष्ट्र (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 25.01.2015)
Ans: (b)


 

Q355. 7 दिसम्बर, 2014 को भारत भारती सम्मान 2013 प्रदान किया गया
(a) ममता कालिया को
(b) दूधनाथ सिंह को
(c) कन्हैया सिंह को
(d) सुरेश गौतम को (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 25.01.2015)
Ans: (b)


 

Q356. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें वर्ष 2013 में आलू का सर्वाधिक उत्पादन था?
(a) उत्तर प्रदेश (b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार (d) मध्य प्रदेश (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 25.01.2015)
Ans: (a)


 

Q357. उत्तर प्रदेश का गुरु पूर्णिमा पर्व समर्पित है ऋषि
(a) व्यास को (b) वशिष्ठ को
(c) वाल्मीकि को (d) भृगु को (UPPSC समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (a)


 

Q358. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए : सूची-I सूची-II (जनपद) (खनिज)
A. सोनभद्र 1.नॉन-प्लास्टिक फायर क्ले
B. इलाहाबाद 2.ताँबा
C. ललितपुर 3.शीशे वाली बालू (ग्लास सैण्ड)
D. मिर्जापुर 4.चूने का पत्थर
कूट : A B C D

(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 3 1 2
(d) 2 1 4 3 (UPPSC समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (b)


 

Q359. उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है :
(a) वाराणसी में (b) झाँसी में
(c) बाँदा में (d) बरेली में (UPPSC समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (b)


 

Q360. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में सोयाबीन की फसल मुख्यत: उगायी जाती है ?
(a) पूर्वी क्षेत्र (b) केन्द्रीय क्षेत्र
(c) विन्ध्य क्षेत्र (d) बुन्देलखण्ड क्षेत्र (UPPSC समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (d)


 

Q361. डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैण्डीकैप्ड अवस्थित है
(a) आगरा में (b) इलाहाबाद में
(c) कानपुर में (d) लखनऊ में (UPPSC समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (c)


 

Q362. उत्तर प्रदेश में सबसे पुराना विश्वविद्यालय है
(a) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(c) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
(d) लखनऊ विश्वविद्यालय (UPPSC समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (b)


 

Q363. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिये
कूट से कीजिए : सूची-I सूची-II (उद्योग) (केन्द्र)
A. लकड़ी के खिलौने 1. मेरठ
B. खेल का सामान 2. बरेली
C. पीतल की मूर्तियाँ 3. वाराणसी
D. दियासलाई 4. मथुरा
कूट : A B C D

(a) 1 4 3 2
(b) 3 2 1 4
(c) 2 1 4 3
(d) 3 1 4 2 (UPPSC समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (d)


 

Q364. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) नोएडा - सॉफ्टवेयर एवं आई.टीउद्योग
(b) सीतापुर - प्लाईवुड उद्योग
(c) गोरखपुर - खेलकूद के सामान बनाने का उद्योग
(d) वाराणसी - रेशम उद्योग (UPPSC समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (c)


 

Q365. भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अन्तर्गत सबसे अधिक भूमि है ?
(a) महाराष्ट्र (b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश (d) मध्य प्रदेश (UPPSC प्रारंभिक परीक्षा Paper–I 29.03.2015)
Ans: (b)


 

Q366. भारत का दूसरा ‘फॉरेन्सिक विश्वविद्यालय’ निम्न में से कहाँ स्थापित होने के लिये प्रस्तावित है ?
(a) लखनऊ में (b) वाराणसी में
(c) आगरा में (d) रामपुर में (UPPSC प्रारंभिक परीक्षा Paper–I 29.03.2015)
Ans: (a)


 

Q367. लखनऊ जिले की सीमा निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा को स्पर्श नहीं करती है ?
(a) बलिया (b) उन्नाव
(c) हरदोई (d) बाराबंकी (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (a)


 

Q368. जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में पुरुष और महिला साक्षरता दर में अधिकतम अन्तर है?
(a) केरल में (b) उत्तर प्रदेश में
(c) मिजोरम में (d) गुजरात में (UPPSC प्रारंभिक परीक्षा Paper–I 29.03.2015)
Ans: (b)


 

Q369. उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न शहरों में मेट्रो रेल चलाने का निर्णय किया है। उस सूची में निम्नलिखित शहरों में से किसका स्थान नहीं है ?
(a) कानपुर (b) इलाहाबाद
(c) आगरा (d) वाराणसी (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (c)


 

Q370. उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में कौन-सा कारक सबसे अधिक प्रभावी है ?
(a) उन्नत किस्म के बीजों का बढ़ता प्रयोग
(b) कृषि-सेवा केन्द्रों का विकास
(c) कृषि-साख सुविधा
(d) किसान क्रेडिट कार्ड योजना (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (c)


 

Q371. ‘जनरथ’ नाम दिया गया है:
(a) उत्तर प्रदेश में ग्रामीण संचार को बढ़ावा देने के लिए
(b) देश में यातायात सुविधाओं को बढ़ाने के लिए
(c) भारत सरकार द्वारा भारत तथा बांग्लादेश के मध्य बस सेवा को प्रारंभ करने के लिए
(d) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए निम्न लागत ए. सी. बस सेवा को (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (d)


 

Q372. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एन. सीजेड. सी. सी.) चैती और कजरी केन्द्रों का आयोजन किस शहर में करेगा ?
(a) मिरजापुर (मिर्जापुर)
(b) भोजपुर
(c) मथुरा
(d) वाराणसी? (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (d)


 

Q373. उत्तर प्रदेश सरकार की आय का सबसे बड़ा भाग आता है :
(a) पंजीकरण शुल्क से
(b) व्यापार-कर से
(c) भूमि-राजस्व से
(d) संघीय एक्साइज ड्यूटी के हिस्से से (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (b)


 

Q374. 2011 की जनगणना में उत्तर प्रदेश के किस जिले में साक्षरता-दर उच्चतम थी ?
(a) गाजियाबाद (b) महोबा
(c) कानपुर (d) वाराणसी (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (a)


 

Q375. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् स्थित है:
(a) मेरठ में (b) बुलन्दशहर में
(c) लखनऊ में (d) गोरखपुर में (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (c)


 

Q376. उत्तर प्रदेश में ‘नॉलेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है :
(a) वाराणसी में (b) नोएडा में
(c) लखनऊ में (d) ग्रेटर नोएडा में (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (d)


 

Q377. उत्तर प्रदेश में आलू का अनुसंधान केन्द्र किस जिला में स्थित है ?
(a) फर्रुखाबाद (b) मेरठ
(c) कानपुर (d) इलाहबाद (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (b)


 

Q378. केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंधित पौधों का अनुसंधान संस्थान स्थित है:
(a) चित्रकूट में (b) सहारनपुर में
(c) कानपुर में (d) लखनऊ में (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (d)


 

Q379. उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में वर्ष 2015-16 को किस रूप में मनाने का निर्णय लिया है ?
(a) युवा वर्ष
(b) महिला सुरक्षा वर्ष
(c) किसान वर्ष
(d) पर्यावरण संरक्षण वर्ष (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (c)


 

Q380. वर्ष 2013 के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) उत्तर प्रदेश में जन्मदर (प्रति 1000 जनसंख्या पर) भारत की जन्मदर से कम थी
(b) उत्तर प्रदेश में जन्मदर (प्रति 1000 जनसंख्या पर) भारत की जन्मदर से अधिक थी
(c) उत्तर प्रदेश में जन्मदर 25 से अधिक थी
(d) उत्तर प्रदेश में जन्मदर 30 से कम थी (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (a)


 

Q381. हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर (एच॰ बी॰ जे॰) गैस पाइप लाइन निम्नलिखित में से किस प्राधिकरण द्वारा निर्तित की गई है ?
(a) गैस अथॉरिटी ऑफ इन्डिया लिमिटेड
(b) ऑइल इन्डिया लिमिटेड
(c) इन्डियन ऑइल कम्पनी
(d) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (a)


 

Q382. बेतवा नदी मिलती है :
(a) गंगा से (b) यमुना से
(c) ब्रह्मपुत्र से (d) सोन से (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 26.04.2015)
Ans: (b)


 

Q383. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें जनसंख्या का घनत्व उच्चतम है ?
(a) बिहार (b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल (d) उत्तर प्रदेश (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (a)


 

Q384. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए
कूट से सही उत्तर चुनिए : सूची-I सूची-II
A. जूट 1. असम
B. चाय 2. केरल
C. रबर 3. पश्चिम बंगाल
D. गन्ना 4. उत्तर प्रदेश
कूट : A B C D

(a) 3 1 2 4
(b) 4 3 1 2
(c) 2 4 3 1
(d) 1 2 3 4 (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (a)


 

Q385. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही (जुलाई 2015) में लोकायुक्त के चयन में मुख्य न्यायाधीश की भूमिका समाप्त करने का प्रस्ताव रखा है ?
(a) मध्य प्रदेश (b) कर्नाटक
(c) उत्तर प्रदेश (d) राजस्थान (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (c)


 

Q386. जनगणना 2001 के अनुसार भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सर्वाधिक अनूसूचित जाति की जनसंख्या पाई जाती है ?
(a) पश्चिम बंगाल (b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब (d) महाराष्ट्र (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (b)


 

Q387. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गये
कूट से सही उत्तर चुनिए : सूची-I सूची-II (अध्यक्ष) (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सभाओं के स्थान)
A. अबुल कलाम 1. अमृतसर, 1919 आजाद
B. सरोजिनी नायडू 2. बम्बई, 1934
C. मोतीलाल नेहरू 3. कानपुर, 1925
D. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 4. रामगढ़, 1940
कूट : A B C D

(a) 1 3 2 4
(b) 2 4 3 1
(c) 3 2 4 1
(d) 4 3 1 2 (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (d)


 

Q388. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है ?
(a) बलबन
(b) कैकुबाद
(c) जलालुद्दीन खिलजी
(d) इनमें से कोई नहीं (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (a)


 

Q389. निम्नलिखित में से किस प्रान्त में दलहन का उत्पादन सर्वाधिक है ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश (d) पंजाब (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (c)


 

Q390. निम्नलिखित कथनों में से कौन एक सही नहीं है ?
(a) उत्तर प्रदेश में कुछ नगरों ने नगर निगम की हैसियत प्राप्त कर ली है।
(b) नगरों को एक निगम की हैसियत राजनीतिक कारणों पर दी जाती है।
(c) कुछ सिद्धांत हैं जिनके आधार पर नगर निगम का सृजन किया जाता है।
(d) उत्तर प्रदेश में नगर निगमों के लिए एक अलग कानून है। (UPPSC राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) परीक्षा 29.08.2015)
Ans: (b)


 

Q391. भारत में उत्तर प्रदेश का गन्ना उत्पादन में कौन-सा स्थान है?
(a) पाँचवाँ (b) तीसरा
(c) दूसरा (d) पहला (उत्तर प्रदेश परिवहन परिचालक परीक्षा 06.09.2015)
Ans: (d)


 

Q392. भारत में कौन-सा राज्य सबसे अधिक पड़ोसी राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान (उत्तर प्रदेश परिवहन परिचालक परीक्षा 06.09.2015)
Ans: (a)


 

Q393. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ मेट्रो योजना के प्रथम चरण में मेट्रो सेवा अक्टूबर 2016 में कहाँ से कहाँ तक चलाने की योजना है?
(a) हजरतगंज से मुंशी पुलिया
(b) हजरतगंज से गोमती नगर
(c) ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग
(d) सचिवालय से मुंशी पुलिया (उत्तर प्रदेश परिवहन परिचालक परीक्षा 06.09.2015)
Ans: (c)


 

Q394. उत्तर प्रदेश राज्य के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री कौन बने?
(a) अखिलेश यादव
(b) गोविन्द बल्लभ पंत
(c) वी. पी. सिंह
(d) कमलापति त्रिपाठी (उत्तर प्रदेश परिवहन परिचालक परीक्षा 06.09.2015)
Ans: (a)


 

Q395. उत्तर प्रदेश सरकार की यमुना एक्सप्रेसवे का उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कब किया गया था?
(a) 9 अगस्त, 2013
(b) 9 अगस्त, 2014
(c) 9 अगस्त, 2012
(d) 26 अगस्त, 2013 (उत्तर प्रदेश परिवहन परिचालक परीक्षा 06.09.2015)
Ans: (c)


 

Q396. उत्तर प्रदेश राज्य में यमुना एक्सप्रेसवे निम्नलिखित किन दो शहरों को जोड़ने के लिए बनाया गया है?
(a) आगरा और लखनऊ
(b) आगरा और इलाहाबाद
(c) आगरा और नोएडा
(d) आगरा और बरेली (उत्तर प्रदेश परिवहन परिचालक परीक्षा 06.09.2015)
Ans: (c)


 

Q397. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘कन्या विद्या धन योजना’ के अंतर्गत छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(a) 30,000 रुपए
(b) 25,000 रुपए
(c) 20,000 रुपए
(d) 15,000 रुपए (उत्तर प्रदेश परिवहन परिचालक परीक्षा 06.09.2015)
Ans: (a)


 

Q398. उत्तर प्रदेश राज्य की ‘महिला हेल्पलाइन’ की सुविधा किस फोन नंबर पर शुरू की गई है?
(a) 1661 (b) 1190
(c) 1009 (d) 1090 (उत्तर प्रदेश परिवहन परिचालक परीक्षा 06.09.2015)
Ans: (d)


 

Q399. तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को क्या कहा जाता है?
(a) पंचायत समिति (b) ग्राम सभा
(c) ग्राम पंचायत (d) नगरपालिका (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015 द्वितीय पाली)
Ans: (a)


 

Q400. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है?
(a) बिहार (b) उत्तर प्रदेश
(c) केरल (d) महाराष्ट्र (उत्तर प्रदेश परिवहन परिचालक) परीक्षा 06.09.2015)
Ans: (b)


 

Q401. भू-कृषि का रिकॉर्ड कौन-सा है?
(a) गिरदावरी (b) पंचनामा
(c) जमाबंदी (d) खतौनी (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015 द्वितीय पाली)
Ans: (a)


 

Q402. इंदिरा आवास योजना (IAY),जो एक केन्द्र समर्थित योजना है, का राज्य सरकार के साथ लागत सहभाजन अनुपात क्या है?
(a) 80 : 20 (b) 75 : 25
(c) 66 : 34 (d) 90 : 10 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015 द्वितीय पाली)
Ans: (b)


 

Q403. 1एकड़ कितने वर्ग गज के बराबर होता है?
(a) 4840 (b) 2025
(c) 4425 (d) 3025 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015 द्वितीय पाली)
Ans: (a)


 

Q404. एक बिस्वा का एक बीघा से क्या अनुपात है?
(a) आधा (b) एक-चौथाई
(c) एक-दसवाँ (d) एक-बीसवाँ (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015 द्वितीय पाली)
Ans: (d)


 

Q405. जिला अस्पतालों के लिए भारतीय लोक स्वास्थ्य मानकों के अनुसार, 10 लाख जनसंख्या वाले प्रत्येक जिले में कम-से -कम कितने बिस्तर होने चाहिए?
(a) 195 (b) 300
(c) 350 (d) 50 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (b)


 

Q406. एन.आर.ई.जी.पी. (NREGP)का पूर्ण रूप क्या है?
(a) राष्ट्रीय ग्रामीण उद्यमिता गारंटी कार्यक्रम
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा गारंटी कार्यक्रम
(c) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम
(d) राष्ट्रीय क्षेत्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015 द्वितीय पाली)ा 29.08.2015)
Ans: (c)


 

Q407. एक व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
(a) 21 वर्ष (b) 25 वर्ष
(c) 35 वर्ष (d) 18 वर्ष (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (a)


 

Q408. एक ग्राम पंचायत में ग्राम के वार्डों से चुने हुए कितने सदस्य होते हैं, जिन्हे “पंच” कहा जाता है?
(a) 5 से 20 (b) 7 से 17
(c) 10 से 20 (d) 5 से 9 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (b)


 

Q409. एम. जी. एन. आर. ई. जी. ए. (MGNREGA) के अंतर्गत सामग्री संघटक के मामले में, केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए निधिकरण का अनुपात _____ होता है।
(a) 100 : 0 (b) 50 : 50
(c) 25 : 75 (d) 75 : 25 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (d)


 

Q410. मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत, विद्यालय स्तर पर बच्चों के न्यूनभार की प्रतिशतता का आकलन किस आवृत्ति पर किया जाना चाहिए?
(a) अर्धवार्षिक (b) त्रैमासिक
(c) वार्षिक (d) मासिक (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (a)


 

Q411. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) अलीगढ़ (d) बरेली (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (a)


 

Q412. कौन-सी उपभाषा राज्य के पश्चिमी भागों - रोहिलखंड और उपरि दोआब, में बोली जाती है?
(a) बुन्देलखंडी (b) खड़ी बोली
(c) अवधी (d) ब्रज भाषा (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (b)


 

Q413. उत्तर प्रदेश कितने जिलों में विभाजित है?
(a) 75 (b) 85
(c) 95 (d) 65 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (a)


 

Q414. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किससे पीतल उत्पादों का अधिकतम निर्यात किया जाता है?
(a) मुरादाबाद (b) वाराणसी
(c) कानपुर (d) लखनऊ (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (a)


 

Q415. उत्तर-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) झाँसी (b) इलाहाबाद
(c) गाजियाबाद (d) आगरा (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (b)


 

Q416. _______,सुल्तानपुर ने सामाजिक वानिकी योजना की कुशल कार्यप्रणाली के लिए केन्द्रीकृत डाटाबेस की समस्या का समाधान करने की पहल की है।
(a) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन
(b) जिला उद्योग केन्द्र
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर) (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (d)


 

Q417. चमड़े की वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध जिले _____ हैं।
(a) आगरा और कानपुर
(b) सोनभद्र और इलाहाबाद
(c) जौनपुर और रामनगर
(d) मुरादाबाद और लखनऊ (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (a)


 

Q418. भारत में स्थित किस शहर को विश्व का सबसे पुराना शहर माना जाता है?
(a) कुशीनगर (b) वाराणसी
(c) आगरा (d) सारनाथ (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (b)


 

Q419. उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति ______ करता है।
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत का राष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्यपाल (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (b)


 

Q420. उत्तर प्रदेश की प्रमुख व्यावसायिक फसल क्या है?
(a) गेहूँ (b) गन्ना
(c) मक्का (d) चावल (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (b)


 

Q421. उत्तर प्रदेश राज्य के वित्तीय स्वास्थ्य की देख-रेख तथा सरकारी लेन-देनों में पारदर्शिता लाने के लिए कौन-सी वेबसाइट तैयार की गई है?
(a) अर्थशास्त्र (b) कोशवानी
(c) सृष्टि (d) एन.आई.सी. (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (b)


 

Q422. उत्तर प्रदेश में एक वर्ष में न्यूनतम कितनी ग्राम सभा की बैठक (मीटिंग) होनी चाहिए?
(a) 3 (b) 4
(c) 6 (d) 2 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 12.09.2015, द्वितीय पाली)
Ans: (d)


 

Q423. किस मण्डल को विश्व के उत्कृष्ट कालीन उद्योगों का केन्द्र माना जाता है?
(a) आजमगढ़ (b) मिर्जापुर
(c) देवीपटन (d) अलीगढ़ (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (b)


 

Q424. उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात वर्ष 2001 में 898से वर्ष 2011में ____तक पहुँचा है।
(a) 930 (b) 912
(c) 922 (d) 925 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (b)


 

Q425. मध्य भारत में एक बीघा कितने हेक्टेयर के बराबर होता है?
(a) 0.4425 हेक्टेयर
(b) 0.2025 हेक्टेयर
(c) 0.3058 हेक्टेयर
(d) 0.2529 हेक्टेयर (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (d)


 

Q426. उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की मीलें सबसे अधिक संख्या में हैं?
(a) इस्पात बेलनी (b) कपड़ा
(c) चीनी (d) चावल (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (d)


 

Q427. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश का प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व क्या है?
(a) 920 (b) 620
(c) 720 (d) 829 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (d)


 

Q428. कौन-से शास्त्रीय नृत्य रूप का उत्तर प्रदेश में उद्भव हुआ?
(a) घूमर (b) कथक
(c) भरत नाट्यम (d) कुचीपुड़ी (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (b)


 

Q429. उत्तर प्रदेश में 75 जिलों सहित कितने प्रमुख मण्डल हैं ?
(a) 32 (b) 18
(c) 23 (d) 27 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (b)


 

Q430. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत, ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के निर्माण के लिए नवम्बर, 2014में उत्तर प्रदेश सरकार ने _____ करोड़ रुपए का प्रावधान किया।
(a) 685 (b) 123
(c) 315 (d) 556 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (a)


 

Q431. उत्तर प्रदेश में किस वर्ष में एम.जी.एन.आरई.जी.ए. (MGNREGA)प्रारम्भ किया गया?
(a) 2008 (b) 2005
(c) 2006 (d) 2007 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (c)


 

Q432. राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम (NRDWP)के अन्तर्गत, 2022तक देश में हर ग्रामीण व्यक्ति को उनके घरेलू परिसरों में या उनके घरों में क्षैतिज या ऊध्र्वाधर दिशा में 50 मीटर की दूरी से कम पर कितने लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेय जल उपलब्ध होना चाहिए?
(a) 100 (b) 60
(c) 70 (d) 80 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (c)


 

Q433. उत्तर प्रदेश में प्रमुख रेल इंजन संयंत्र कहाँ पर स्थित हैं?
(a) फतेहपुर क्षेत्र (b) मुगलसराय क्षेत्र
(c) कानपुर क्षेत्र (d) अलीगढ़ क्षेत्र (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (b)


 

Q434. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान है?
(a) पाँचवाँ (b) दूसरा
(c) तीसरा (d) चौथा (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (d)


 

Q435. अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना (AVRY) के अंतर्गत सामान्य श्रेणी लाभार्थियों के लिए उपलब्ध इकाई लागत प्रतिशतता एवं अधिकतम आर्थिक सहायता (सब्सिडी) धनराशि क्या हैं?
(a) 33%, 7500 रुपए
(b) 25%, 10000 रुपए
(c) 33%, 10000 रुपए
(d) 25%, 7500 रुपए (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (d)


 

Q436. उत्तर प्रदेश राजमार्ग भू-नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था?
(a) 1956 (b) 1945
(c) 1947 (d) 1952 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (b)


 

Q437. एक ग्राम पंचायत में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत पद आरक्षित होने चाहिए?
(a) 50% (b) 10%
(c) 20% (d) 33% (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (a)


 

Q438. मध्याह्न भोजन कार्यक्रम (Mid-day Meal Programme)के अन्तर्गत, मध्याह्न भोजन के पकाने, परोसने व उपभोग करने में स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए जाँच- पड़ताल कितनी आवृत्ति पर करनी चाहिए?
(a) त्रैमासिक (b) साप्ताहिक
(c) पाक्षिक (d) दैनिक (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (d)


 

Q439. राज्यसभा में कितनी सीटें उत्तर प्रदेश से हैं?
(a) 29 (b) 40
(c) 31 (d) 62 (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (c)


 

Q440. ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में भूमि पंजीकरण किस अधिकारी द्वारा किया जाता था?
(a) लिपिक (b) लेखपाल
(c) काजी (d) राज्यपाल (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (b)


 

Q441. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उत्तर प्रदेश राज्य के अधीनस्थ न्यायिक सेवा के रूप में कार्य करता है?
(a) पीलीभीत जिला न्यायालय
(b) बाँदा जिला न्यायालय
(c) इटावा जिला न्यायालय
(d) चन्दौली जिला न्यायालय (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (c)


 

Q442. बी.पी.एल. सूचियों से छूटे हुए बी.पी.एलपरिवारों को लाभ पहुँचाने के लिए कौन-सी योजना प्रारम्भ की गई?
(a) मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना
(b) समाजवादी आवास योजना
(c) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(d) समाजवादी पेंशन स्कीम (UPSSC लेखपाल परीक्षा 13.09.2015, प्रथम पाली)
Ans: (d)


 

Q443. mÙkj izns'k Ñf"k vuqla/ku ifj"kn~ fLFkr gS
(a) dkuiqj esa (b) xkft;kckn esa
(c) bykgkckn esa (d) y[kuÅ esa (UPPSC लोअर अधीनस्थ परीक्षा 17.01.2016)
Ans: (d)


 

Q444. Hkkjrh; lCth 'kks/ laLFkku fLFkr gS
(a) okjk.klh esa (b) y[kuÅ esa
(c) eSlwj esa (d) csaxyq# esa (UPPSC लोअर अधीनस्थ परीक्षा 17.01.2016)
Ans: (a)


 

Q445. 1857के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या थी
(a) बंगाल से (b) अवध से
(c) बिहार से (d) राजस्थान से (UPPSC लोअर अधीनस्थ परीक्षा 17.01.2016)
Ans: (b)


 

Q446. jk"Vªh; tSfod [ksrh dsUnz (,u- lhvks- ,iQ-) fLFkr gS
(a) gSnjkckn esa (b) psÂbZ esa
(c) ubZ fnYyh esa (d) xkft;kckn esa (UPPSC लोअर अधीनस्थ परीक्षा 17.01.2016)
Ans: (d)


 

Q447. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने अगस्त 8, 2015 को एक तापीय विद्युत् स्टेशन का शुभारंभ किया है
(a) राँची, झारखंड में
(b) नीमच, मध्य प्रदेश में
(c) जैसलमेर, राजस्थान में
(d) विंध्याचल, उत्तर प्रदेश में (UPPSC लोअर अधीनस्थ परीक्षा 17.01.2016)
Ans: (d)


 

Q448. जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में ‘दसलाखी (मिलियनरी) नगरों’ की संख्या है
(a) 5 (b) 7
(c) 10 (d) 11 (UPPSC लोअर अधीनस्थ परीक्षा 17.01.2016)
Ans: (b)


 

Q449. भारत के समस्त राज्यों में क्षेत्रफलानुसार उत्तर प्रदेश का क्या स्थान है ?
(a) पहला (b) दूसरा
(c) तीसरा (d) चौथा (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा (पेपर-I) 27.11.2016)
Ans: (d)


 

Q450. यू. पी. में 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर है।
(a) 70.05%
(b) 68.21%
(c) 68.68%
(d) 65.41% (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा (पेपर-I) 27.11.2016)
Ans: (c)


 

Q451. निम्नलिखित में से किसका जन्म आगरा में हुआ था ?
(a) मीर
(b) अमीर खुसरो
(c) फिराक
(d) गालिब (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा (पेपर-I) 27.11.2016)
Ans: (d)


 

Q452. निम्नलिखित में से किस जिले में ‘मार-मृदा’ पाई जाती है ?
(a) कानपुर
(b) प्रतापगढ़
(c) सीतापुर
(d) झाँसी (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा (पेपर-I) 27.11.2016)
Ans: (d)


 

Q453. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री थीं ?
(a) श्रीमती राजेंद्र कुमारी बाजपेयी
(b) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(c) सुश्री. मायावती
(d) श्रीमती सरोजिनी नायडू (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा (पेपर-I) 27.11.2016)
Ans: (b)


 

Q454. निम्नलिखित में से किस नगर में राजकीय ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश अवस्थित है ?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) मथुरा
(d) इलाहाबाद (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा (पेपर-I) 27.11.2016)
Ans: (a)


 

Q455. 2011 की जनगणना के आधार पर उत्तर प्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित आंकड़ों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ? लक्षण मान
(a) देश की जनसंख्या - 18.5% में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या का प्रतिशत
(b) प्रति वर्ग किमी. - 829 घनत्व
(c) उत्तर प्रदेश की - 20.23% 2001-2011 दशाब्द में जनसंख्या में प्रतिशत वृद्धि
(d) महिला साक्षरता - 57.18%
Ans: (a)


 

Q456. वर्ष 2015-2016 में भारत का कौन सा राज्य गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य था ?
(a) हरियाणा (b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब (d) बिहार (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा (पेपर I) 27
Ans: (b)


 

Q457. जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किसमें जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार
(c) पश्चिमी बंगाल (d) केरल (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा (पेपर-I) 27.11.2016)
Ans: (a)


 

Q458. निम्नलिखित में से किस राज्य की जनंसख्या सर्वाधिक है ?
(a) महाराष्ट्र (b) बिहार
(c) गुजरात (d) उत्तर प्रदेश (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा (पेपर-I) 27.11.2016)
Ans: (d)


 

Q459. दिसम्बर, 2016 में भारतीय रेल ने आनंद विहार और ______ के बीच पहली हमसफर श्रेणी के ट्रेन की शुरुआत की।
(a) इलाहाबाद (b) गोरखपुर
(c) वाराणसी (d) बलिया (उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018)
Ans: (b)


 

Q460. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस मंडल में प्रथम समाजवादी अभिनव विद्यालय खोला गया था ?
(a) इलाहाबाद (b) अलीगढ़
(c) आगरा (d) वाराणसी (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा (पेपर-I) 27.11.2016)
Ans: (a)


 

Q461. उत्तर प्रदेश का राजकीय फूल कौन-सा है?
(a) गुलाब (b) गेंदा
(c) चमेली (d) पलाश (उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018)
Ans: (d)


 

Q462. प्रसिद्ध सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह उत्तर प्रदेश के _____ में स्थित है।
(a) जौनपुर (b) कन्नौज
(c) फतेहपुर सीकरी (d) बाराबंकी (उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018)
Ans: (c)


 

Q463. हॉकी दिग्गज मेजर ध्यानचंद का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) मेरठ (d) इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018)
Ans: (d)


 

Q464. किस भारतीय राज्य ने 2016-17 में भारत में उत्पादित चीनी का एक तिहाई से अधिक चीनी उत्पादन किया है?
(a) गुजरात (b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) कर्नाटक (उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018)
Ans: (b)


 

Q465. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है?
(a) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(b) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(c) महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ
(d) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018
Ans: (a)


 

Q466. मुंशी प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) कानपुर (b) आरामपुर
(c) गाज़ियाबाद (d) वाराणसी (उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018)
Ans: (d)


 

Q467. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले की जनसंख्या सबसे ज्यादा है?
(a) गोरखपुर (b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद (d)बरेली [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018]
Ans: (c)


 

Q468. उत्तर प्रदेश के किस शहर को ‘पूर्व का ग्रास’ के नाम से जाना जाता है?
(a) गोरखपुर (b) मुरादाबाद
(c) बनारस (d) कन्नौज (उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018
Ans: (d)


 

Q469. अप्रैल 2018 में, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हरित क्षेत्र को बढ़ाने और मृदा अपरदन को रोकने के लिए निम्न में से किस योजना की शुरुआत की गयी?
(a) नमामि गंगे (b) गंगा हरीतिमा
(c) क्लीन गंगा (d) सेव गंगा [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]
Ans: (b)


 

Q470. निम्नलिखित में से किस रियासत ने 1947 में पाकिस्तान में मिलने की घोषणा की थी लेकिन बाद में जनमत संग्रह के बाद इसे भारत में शामिल होने के लिए मजबूर होना पड़ा था? [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018]
(a) रामपुर (b) जूनागढ़
(c) फरीदकोट (d) पोरबंदर [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 18.06.2018]
Ans: (d)


 

Q471. मह£ष वाल्मीकि का आश्रम ब्रह्मावर्त में स्थित था जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के _____ में है?
(a) बिठूर (b) सीतापुर
(c) वाराणसी (d) इलाहाबाद [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]
Ans: (a)


 

Q472. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस भारोत्तोलक ने राष्ट्रमण्डल खेल 2018 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया?
(a) पूनम यादव (b) जीतू राय
(c) मनिका बत्रा (d) विकास ठाकुर [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]
Ans: (a)


 

Q473. मथुरा कला _____ काल के दौरान अपने शीर्ष पर था।
(a) मौर्य (b) कुषाण
(c) मुगल (d) सल्तनत [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]
Ans: (b)


 

Q474. राष्ट्रीय कवि, मैथिली शरण गुप्त का जन्म उत्तर प्रदेश के _____ में हुआ था।
(a) कानपुर (b) लखनऊ
(c) झांसी (d) उन्नाव [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]
Ans: (c)


 

Q475. वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर का निर्माण _____ द्वारा किया गया।
(a) रानी अहिल्याबाई
(b) हरीश चंद
(c) रामोजी सिंधिया
(d) मोरोपंत पिंगले [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]
Ans: (a)


 

Q476. गुप्त काल का टेराकोटा (पक्की मिट्टी) की ईंटों से बना भीतरगाँव मंदिर उत्तर प्रदेश के _____ में स्थित है।
(a) चित्रकूट (b) कानपुर
(c) गोरखपुर (d) वाराणसी [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]
Ans: (b)


 

Q477. फर्रुखाबाद में गंगा नदी के किनारे मुगल घाट का निर्माण बादशाह _____ने करवाया था।
(a) अकबर (b) औरंगजेब
(c) शाहजहाँ (d) जहाँगीर [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]
Ans: (b)


 

Q478. उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त (भ्रष्टाचार विरोधी प्राधिकरण) का पद _____ में सृजित किया गया।
(a) 1950 (b) 1965
(c) 1975 (d) 1977 [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]
Ans: (d)


 

Q479. निम्न में से किस ई-कॉमर्स कंपनी ने खादी उत्पादों की बिक्री के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) फ्लिपकार्ट (b) स्नैपडील
(c) अमेजन इंडिया (d) पेटीएम [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]
Ans: (c)


 

Q480. आगरा की मोती मस्जिद का निर्माण _____ द्वारा करवाया गया।
(a) अकबर (b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब (d) दारा शिकोह [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 18.06.2018]
Ans: (b)


 

Q481. निम्न में से कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र से संबंधित है?
(a) फतेहपुर (b) जौनपुर
(c) महोबा (d) श्रावस्ती [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]
Ans: (c)


 

Q482. _____एक रंग-बिरंगा और मंत्रमुग्ध कर देने वाला मेला है जो प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश के मेरठ में होली के कुछ दिनों बाद मनाया जाता है।
(a) कुंभ मेला (b) नौचंदी मेला
(c) गंगा मेला (d) सिकरी मेला [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]
Ans: (b)


 

Q483. छठवीं शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान मथुरा के आस-पास के क्षेत्र को _____कहा जाता था।
(a) पांचाल (b) अंग
(c) शुरसेन (d) मत्स्य [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]
Ans: (c)


 

Q484. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का लगभग ______ है।
(a) 13.5% (b) 9.4%
(c) 8.4% (d) 7.3% [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]
Ans: (d)


 

Q485. उत्तर प्रदेश में किस वर्ष सभी सरकारी कार्र्यों के लिए हिंदी का प्रयोग करना कानूनी तौर पर अनिवार्य कर दिया गया था?
(a) 1947 (b) 1957
(c) 1968 (d) 1977 [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]
Ans: (c)


 

Q486. उत्तर प्रदेश में पहली बार 1887 में प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार “हिंदुस्तान” के संपादक कौन थे?
(a) महाबीर प्रसार द्विवेदी
(b) पद्मलाल पुन्नालाल बख्शी
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) भारतेंदु हरिश्चंद्र [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]
Ans: (c)


 

Q487. निम्नलिखित में से किस जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 23वें जिले के रूप में शामिल किया गया है?
(a) शामली (b) अलीगढ़
(c) आगरा (d) मथुरा [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]
Ans: (a)


 

Q488. निम्नलिखित में से बुंदेलखंड का लोकप्रिय लोक-गीत कौन-सा है?
(a) बिरहा (b) आल्हा
(c) रसिया (d) लंगुरिया [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (द्वितीय पाली) 19.06.2018]
Ans: (b)


 

Q489. मुरादाबाद, ______ के कार्य हेतु प्रसिद्ध है और उसने विश्वभर में हस्तकला उद्योग में अपना आला स्थान बनाया है।
(a) पीतल
(b) तांबा
(c) हीरा
(d) स्टील [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]
Ans: (b)


 

Q490. ______ गुलाबी गैंग की संस्थापक हैं- उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में स्थित सामाजिक संगठन है जो महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण हेतु कार्य करता है।
(a) संगीता पाल देवी
(b) संपत पाल देवी
(c) शीला पाल देवी
(d) मिशि चौधरी [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]
Ans: (b)


 

Q491. छठी सदी ईसा पूर्व के दौरान उत्तर प्रदेश के किन क्षेत्रों को ‘चेदी’ कहा जाता था?
(a) बुंदेलखंड (b) अवध
(c) अंग (d) अवंती [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]
Ans: (a)


 

Q492. सरदार वल्लभ भाई पटेल, कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय (एसवीपीयूएटी), भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के ______ में स्थित एक कृषि विश्वविद्यालय है।
(a) लखनऊ (b) पंतनगर
(c) मेरठ (d) सहारनपुर [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]
Ans: (c)


 

Q493. राजा हर्षवर्धन ने ______ में, ‘भद्र-विहार’ नामक ज्ञान के एक बृहत् केंद्र की स्थापना की थी।
(a) मथुरा
(b) काशी
(c) कन्नौज
(d) हरिद्वार [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]
Ans: (c)


 

Q494. प्राचीन भारत में, जमदग्नि ऋषि का आश्रम, जमानिया में था, जो कि वर्तमान उत्तर प्रदेश के ______ जिला में स्थित है।
(a) लखनऊ
(b) गाजीपुर
(c) वाराणसी
(d) सीतापुर [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]
Ans: (b)


 

Q495. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश से सीमाएँ साझा करता है?
(a) चीन (b) भूटान
(c) नेपाल (d) बांग्लादेश [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]
Ans: (c)


 

Q496. उत्तर प्रदेश में बारिश के मौसम में निम्नलिखित में से कौन से गीत गाए जाते हैं?
(a) बिरहा (b) रसीया
(c) चैती (d) कजरी [उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, (प्रथम पाली) 19.06.2018]
Ans: (d)
इतिहास