Class 11

Poem -3 Question Answer

Poem - The Voice of the Rain

Book-Hornbill

 

NCERT – Solutions

 

Think it Out

I. Q.1. There are two voices in the poem. Who do they belong to? Which lines indicate this?

(कविता में दो स्वर हैं। वे किस-किससे सम्बन्धित हैं? कौन-सी पंक्तियाँ यह दर्शाती हैं?) 

Ans. Two voices are of the poet and of the rain. The lines indicating this are:

"And who art thou," said I to the soft-falling shower: The voice of the poet. 

"I am the Poem of the Earth," said the voice of the rain : The voice of the rain. 

(दो आवाजें हैं-कवि की और वर्षा की। 

इस ओर इंगित करने वाली पंक्तियाँ हैं

"और तुम कौन हो?" मैंने धीरे-धीरे गिरती हुई वर्षा से कहा-कवि की आवाज। 

वर्षा की आवाज़ ने उत्तर दिया, “मैं धरती की कविता हूँ"-वर्षा की आवाज।

 

Q.2. What does the phrase "strange to tell" mean? 

("Strange to tell" का क्या अर्थ है?) 

Ans. It means that the rain gave an answer to the poet' seems strange to tell. We are surprised to think how the rain answered the poet. 

(इसका तात्पर्य यह है कि 'वर्षा ने कवि को उत्तर दिया' यह बताने में अजीब लगता है। हमें यह सोचकर आश्चर्य होता है कि वर्षा ने कवि को उत्तर कैसे दिया।

 

Q.3. There is a parallel drawn between rain and music. Which words indicate this? Explain the similarity between the two.

(वर्षा संगीत में समानता है। कौन-से शब्द यह संकेत देते हैं? दोनों के बीच की समानता स्पष्ट करो।

Ans. The words indicating a parallel between rain and music are:

"...song issuing from its birth-place after fulfilment, wandering reck'd or unreck'd, duly with love returns." 

The similarity between rain and music is that they both receive love from everybody. They may wander anywhere, but at last return to their birth-place. 

(वर्षा और संगीत में समानता को इंगित करने वाले शब्द हैं

".... गीत अपना कार्य पूरा करने के बाद, घूम फिर कर, उचित समय पर प्यार से वहीं लौट आता है जहाँ से वह शुरू हुआ था"

वर्षा संगीत के बीच यह समानता है कि उन दोनों को सबका प्रेम मिलता है। वे इधर-उधर कहीं भी घूमें, परन्तु अन्त में अपने उत्पत्ति-स्थल (उद्गम) पर लौट आते हैं।

 

Q.4. How is the cyclic movement of rain brought out in the poem? Compare it with what you have learnt in science.

(वर्षा की चक्रिक गति का कविता में कैसे उल्लेख किया गया है? इसकी तुलना जो आपने विज्ञान में सीखा है, उससे करो।

Ans. The rain originates from the earth and finally returns to it. It is exactly like what we read in Science. Water on earth evaporates and forms clouds. Then these clouds formed of water produce rain which fall on the earth again. Thus there is a similarity between the description of rain in the poem and what we read in Science. 

(वर्षा पृथ्वी से निकलती है और अन्त में वापस यहीं लौट आती है। यह वैसा ही है जैसा हम विज्ञान में पढ़ते हैं। पृथ्वी पर पानी वाष्पीकृत होकर बादलों का निर्माण करता है। फिर पानी से बने ये बादल वर्षा पैदा करते हैं जो फिर से धरती पर गिरती है। इस प्रकार कविता में वर्षा के वर्णन और विज्ञान में हम जो पढ़ते हैं, उसके बीच समानता है।

 

Q.5. Why are the last two lines put within brackets? 

(अन्तिम दो पंक्तियों को कोष्ठक में क्यों रखा गया है?) 

Ans. There may be two causes behind it:

(i) This is not the part of the dialogue between the poet and the rain. This is a general

comment to finish the poetic thought. 

(ii) These lines give an extended meaning to the greatness of rain. 

(इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं

(i) यह कवि और वर्षा के मध्य संवाद का हिस्सा नहीं है। यह काव्य-विचार को पूर्णता देने हेतु प्रयुक्त एक सामान्य टिप्पणी

(ii) ये पंक्तियाँ वर्षा की महानता को एक विस्तृत अर्थ प्रदान करती हैं।

 

Q.6. List the pairs of opposites found in the poem.

(कविता में से विपरीत शब्दों की सूची बनाओ।

Ans. The pairs of opposites are:

(i) Earth(पृथ्वी)- Heaven (स्वर्ग

(ii) Rise (उठना)- Descend (नीचे उतरना

(iii) Day (दिन) - Night (रात

(iv) Issuing (जारी) - Return (वापस

(v) Reckd (ध्यान दिया गया)- Unreckd (ध्यान नहीं दिया गया

(vi) Changed (परिवर्तित) - Same (वैसी की वैसी)

(vii) Land (धरती)- Sea (समुद्र)

 

II. Notice the following sentence patterns.

Rewrite the below sentences in Prose.

(नीचे दिए गए वाक्यों को पुनः गद्य रूप में लिखिए।

Q.1. And who art thou? said I to the soft-falling shower.

(और तुम कौन हो? रिमझिम गिरती हुई बौछार से मैंने कहा।)

Ans. The poet asked the soft-falling shower about its identification.

(कवि ने रिमझिम गिरती हुई बौछार से उसकी पहचान के बारे में पूछा।

 

Q.2. I am the Poem of Earth, said the voice of the rain.

(मैं पृथ्वी की कविता हूँ, वर्षा की आवाज ने कहा।

Ans. The rain told that it was the poem of the earth as its origin is earth.

(वर्षा ने कहा कि यह पृथ्वी के उद्गम स्थल से जन्मी पृथ्वी की कविता थी।

 

Q.3. Eternal I rise.

(कभी ना खत्म होने के लिए मैं उठती हूँ।

Ans. The rain here says that its process is everlasting. Its rises from earth, reaches to sky and returns to earth again.

(वर्षा ने यहां कहा कि यह प्रक्रिया अनन्त है। यह भूमि से उठती है, आकाश में पहुँचती है और फिर वापस भूमि पर लौटती है।

 

Q.4. For song…...duly with love returns.

(गीत के लिए...यथावत् प्रेमपूर्वक लौट आती हूँ।

Ans. A song when played goes everywhere whether it is heard or unheard and after fulfillment it returns to its origin (source). 

(एक गीत जब बजता है तो चारों ओर गूंजता है चाहे या सुना जाए या ना सुना जाए उसी प्रकार वर्षा भी अपने उद्गम स्थल पर वापस प्रेमपूर्वक लौट आती है।

 

III. Look for some more poems on the rain and see how this one is different from them.

(वर्षा पर आधारित कुछ अन्य कविताओं को ढूंढ़िए और देखिए कि यह कविता अन्य कविताओं से कैसे भिन्न है।

Ans. (1) ‘The Rainy Day’ by Rabindranath Tagore.

(2) ‘Song for the Rainy Season’ by Elizabthe Bishop

(3) ‘An Autumn Rain-Scene’ by Thomas Hardy

 

 

EXAM ORIENTED QUESTIONS & ANSWERS

परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तर

 

Stanza for Comprehension

Short Answer Type Questions based on Poetry Extract

 

 

1. And who art......... bottomless sea. 

Q.1. Write the title of the poem from which the above stanza has been taken.

उस कविता का शीर्षक लिखिए जिसका पद्यांश यहाँ दिया गया है। 

Ans. The title of the poem is 'The Voice of The Rain' है। 

(कविता का शीर्षक 'The Voice of The Rain' है।

 

Q.2. What did the rain call herself? 

(वर्षा ने स्वयं को क्या कहा?) 

Ans. The rain called herself the 'Poem of Earth'

(वर्षा ने स्वयं को धरती की कविता कहा।

 

Q.3. How is the rising rain impalpable? 

(ऊपर उठती हुई वर्षा को क्यों नहीं छुआ जा सकता है।

Ans. The rising rain is impalpable because it rises in the form of vapour..

उठती हुई वर्षा को इसलिए नहीं छुआ जा सकता है क्योंकि वह वाष्प रूप में ऊपर उठती है। 

 

Q.4. What did the poet ask the soft-falling shower? 

(कवि ने धीमे-धीमे गिरती हुई वर्षा की बौछारों से क्या पछा?) 

Ans. He asked the soft-falling shower who they were?

उसने धीमे-धीमे गिरती हुई वर्षा की बूंदों से पूछा कि वे कौन थीं

 

Q.5. Who is the 'Poem of Earth'? 

(पृथ्वी की कविता कौन है?) 

Ans. Rain is the 'Poem of Earth ?

(पृथ्वी की कविता वर्षा है।

 

Q.6. Who is giving answer to the poet? 

(कवि को उत्तर कौन दे रहा है?) 

Ans. The rain itself is giving answer to the poet. 

(वर्षा स्वयं कवि को उत्तर दे रही है।)

 

2. Upward to heaven, ............................latent, unborn; 

Q.1. Who gives life to the earth? 

(पृथ्वी को जीवन कौन प्रदान करता है?) 

Ans. The rain gives life to the earth. 

(पृथ्वी को जीवन वर्षा प्रदान करती है। 

 

Q.2. How does rain bathe the earth? 

(वर्षा धरती को कैसे नहलाती है?) 

Ans. The rain bathes the earth by washing droughts, atomies and dust layers.

सूखाग्रस्त क्षेत्रों, छोटे-छोटे कणों की धूल की परतों को धोकर वर्षा धरती को नहलाती है। 

 

Q.3. What would happen to seeds without rain? 

(वर्षा के बिना बीजों का क्या होता है?) 

Ans. The seeds would remain hidden and unborn without rain.

वर्षा के बिना बीज छिपे हुए और अजन्मे ही रहते हैं। 

 

Q.4. Where does the rain go? 

(वर्षा कहाँ जाती है?) 

Ans. The rain goes upward to heaven. 

(यह ऊपर आकाश की ओर जाती है।

 

Q.5. What does 'vaguely formed' mean? 

('अस्पष्ट रूप धारण की हुई' का क्या तात्पर्य है?) 

Ans. It means rain in the form of clouds that have no clear form.

इसका तात्पर्य है-वर्षा का बादलों के रूप में होना जिनका कोई स्पष्ट रूप (आकार) नहीं होता है। 

 

Q.6. With what purpose does the rain descend from the sky?

किस उद्देश्य के साथ बारिस आसमान से उतरती है

Ans. The rain descends on the Earth to wash and give life to the drought affected areas and plants.

वर्षा पृथ्वी पर साफ करने के लिए और सूखा प्रभावित क्षेत्रों एवं पौधों को जीवन प्रदान करने के लिए आसमान से उतरती है। 

 

3. And forever, by ............... ...................... lovereturns.) 

Q.1. What is the mission of the rain? 

(वर्षा का उद्देश्य क्या है?) 

Ans. The mission of rain is to remove drought wash, dust and to give life to the earth.

वर्षा का उद्देश्य है-सूखे को समाप्त करना, धूल को धोना, एवं धरती को जीवन प्रदान करना है।

 

Q.2. How does rain help the earth in making it pure and beautiful?

बारिस किस तरह धरती को शुद्ध और सुन्दर बनाने में सहायता करती है

Ans. The rain helps the earth by washing away all the dirt, germinate new seeds which were lying latent and reviving the plants. 

बारिस पृथ्वी की गन्दगी को साफ करती है, उन बीजों को अंकुरित करती है जो अदृश्य रूप से पड़े हैं और पौधों को पुनर्जीवन देती है। 

 

Q.3. Who does make the earth neat and beautiful? 

(पृथ्वी को साफ और सुन्दर कौन बनाती है।

Ans. The rain makes the earth neat and beautiful. 

(पृथ्वी को साफ और सुन्दर वर्षा बनाती है।

 

Q.4. What is the origin of rain? 

(वर्षा की उत्पत्ति स्थान क्या है?) 

Ans. The earth is the origin of rain. 

(वर्षा की उत्पत्ति-स्थान धरती है।

 

Q.5. How does rain give back life to her origin? 

(वर्षा अपने उत्पत्ति-स्थान को पुनः जीवन कैसे देती है?) 

Ans. Rain gives back life to her origin in the form of water.

वर्षा, जल के रूप में अपने उत्पत्ति स्थान को पुनः जीवन देती है।

 

  

SHORT ANSWER Type Questions 

 

Q.1. What is soft-falling shower in the poem ?

(कविता में रिमझिम गिरती बौछार क्या है?) 

Ans. In the poem the soft-falling shower is rain. It is eternal and falls from the heaven (sky) on the earth to wash and clean it. 

(कविता में, कोमल-गिरती हुई बौछार वर्षा है। वह अमर है तथा स्वर्ग (आकाश)से धरती पर उसे धोने साफ करने के लिए गिरती है।

 

Q.2. What is strange to tell ?

(बताने के लिए विचित्र क्या है?) 

Ans. The poem has a voice which the poet understands through its imagination. When the poet communicates with the rain, it gives an answer to him which is strangle to tell. 

(वर्षा की एक आवाज है जिसको कवि अपनी कल्पना से समझता है। जब कवि वर्षा के साथ बातचीत करता है, वह कवि को एक उत्तर देती है जिसको बताना विचित्र बात है।

 

Q.3. Who is the poem of the Earth ?

(पृथ्वी की कविता कौन है?) 

Ans. The rain is the poem of the earth. It rises from the earth, reaches to sky, formed vaguely there and then return to its origin earth. So it can be said that the rain is the poem of the earth. 

(वर्षा पृथ्वी की कविता है। वह पृथ्वी से उठती है, आकाश में पहुँचती है, वहाँ पर विचित्रता के साथ आकार लेती है और फिर अपनी जन्म स्थली पृथ्वी को लौटकर जाती है। अतः यह कहा जा सकता है कि वर्षा पृथ्वी की कविता है।

 

Q.4. How does it rise ?

(वह कैसे उठती है?) 

Ans. It (the rain) rises from the earth as it is eternal (everlasting) and during its journey to the sky, no one can see or touch it. It takes a strange (undefined) shape in the heaven (sky) and seems different but basically it remains same (unchangeable). 

(वह (वर्षा) पृथ्वी से उठती है जैसे कि वह अमर (कभी ना खत्म होने वाली) है और आकाश की ओर उसकी यात्रा के दौरान, कोई भी उसे देख अथवा छू नहीं सकता है। वह एक विचित्र (अनिश्चित) आकार लेती है। उस स्वर्ग (आकाश) में और भिन्न दिखाई देती है परन्तु मूलतः वह समान वैसी ही (ना बदली जाने वाली) रहती है।

 

Q.5. What happens with it in the sky ?

(आकाश में उसके साथ क्या होता है?) 

Ans. In the sky, when the rain reaches invisibly, it starts to shape in the forms of the clouds. Those clouds seem different to each other but basically its original form is water (rain) which is in different and unchangeable. 

(आकाश में, जब वर्षा अद्रश्य होकर पहुँचती है, वह बादलों के स्वरूप में आकार लेना प्रारम्भ कर देती है। वे बादल एक-दूसरे से भिन्न दिखाई देते हैं परन्तु मूलत: उनका वास्तविक स्वरूप पानी (वर्षा) है जो अभिन्न और ना बदले जाना वाला है।

 

Q.6. Why does it descend?

(वह नीचे क्यों आती है?) 

Ans. It (rain) descends to the earth to fulfil its duty. It descends to wash (love) the droughts, atomies, dust layers of the globe. In total, it comes on the earth to give life to its own origin that is earth. 

(वह (वर्षा) धरती (पृथ्वी) पर अपने कर्त्तव्य को पूरा करने के लिए आती हैं। वह सूखों, सूक्ष्म कणों, भूमंडल की धूल-भरी परतों को धोने (साफ करने) के लिए नीचे आती है। कुल मिलाकर, वह धरती पर अपनी स्वयं की ही जननी को जीवन प्रदान करने के लिए आती है।

 

Q.7. Who was latent and unborn without it?

(कौन उसके बिना छिपा हुआ और अप्रकट था?) 

Ans. According to the voice of the rain, on the earth, the seeds were talent and unborn without it which means that the rain plays a significant role in the growth and development of the seed/ tree, without which, the life can't be imagined. 

(वर्षा की आवाज के अनुसार, पृथ्वी पर बीज अद्रश्य तथा अजन्मे पड़े हुए थे बिना वर्षा के जिसका अर्थ है कि वर्षा बीज/पेड़ की प्रगति/विकास में एक महत्त्वपूर्ण भाग निभाती है, जिसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।

 

Q.8. Who gives life to whom? .

(कौन किसे जीवन देता है?) 

Ans. In the poem, a cyclic system it presented that is natural. The rain rises from the earth (land and bottomless sea) and then from the sky, it falls on the earth and plays a very significant role in the growth and survival of the earth. So, both(the earth and the rain) gives life to each other. 

(कविता में, एक चक्रीय पद्धति को प्रस्तुत किया गया है जो कि प्राकृतिक है। वर्षा पृथ्वी (जमीन तथा अनन्त गहराइयों वाले सागर) से उठती है और फिर आकाश से, वह धरती (पृथ्वी) पर गिरती है और पृथ्वी के विकास तथा जीवन संघर्ष में एक बहुत महत्त्वपूर्ण भाग निभाती है। अत: दोनों (पृथ्वी तथा वर्षा) एक-दूसरे को जीवन देते हैं।

 

Q.9. Who returns after fulfilment ?

(अपना कार्य पूरा करने के बाद कौन लौटता है?) 

Ans. A song(given for example) return after fulfillment. Actually, when a song is played, it travels here and there everywhere in the environment and then after getting finished, it return to its source that is returning after fulfillment. 

(एक गीत (उदाहरणार्थ दिया गया) अपना कार्य पूरा करने के बाद लौट आता है। वास्तव में, जब एक गीत को बजाया जाता है। वह यहाँ-वहाँ हर जगह वातावरण में यात्रा करता है (फैलता है) और पूरा खत्म हो जाने के बाद, वह अपने स्रोत पर लौटकर जाता है जो कि कार्य पूर्ण होने के पश्चात् लौटना होता है।)  

 

Q.10. What do you mean by reck'd or unreck'd ?

(Reck'd अथवा unreck'd से आप क्या समझते हैं?) 

Ans. 'Reck'd or unreck'd' here in the poem means that heard or unheard. It has been used here with the example of a song as it is played, it plays, finishes and then returns whether it is noticed by anybody or not. 

('सुना जाए अथवा ना सुना जाए' का यहाँ कविता में अर्थ है कि सुना और अनसुना। इसको यहाँ गीत के उदाहरण के साथ प्रयोग किया गया है जैसे कि इसको बजाया जाता है, यह बजता है, खत्म होता है और फिर लौट जाता है चाहे इसको किसी के द्वारा ध्यान दिया जाए अथवा नहीं।)

  

 

LONG ANSWER Type Questions . 

 

Q.1. Give the central idea of the poem 'The Voice of the Rain'. 

Ans. The central idea of the poem "The Voice of the Rain' is that both rain and poetry hold a significant position on the earth. The rain originates from the bottom of the seas in the form of water vapours. They rise to the sky and from there they fall down on the earth and help the life to exist and flourish. Similarly, the poetry originates from the heart of the poet and goes to different people who appreciate and criticize it. But in the end, love comes for the poet from all the directions. 

('The Voice of the Rain' कविता का केन्द्रीय भाव यह है कि कविता तथा वर्षा दोनों ही महत्त्वपूर्ण स्थान रखती हैं। वर्षा समुद्र के तल से पानी की वाष्प के रूप में उठती है। वे आसमान की ओर उठते हैं और वहीं से, वे पृथ्वी पर गिर जाते हैं और जीवन के अस्तित्व और पनपने में मदद करते हैं। इसी तरह कविता कवि के दिल से निकलती है और विभिन्न लोगों के पास जाती है जो इसकी सराहना और आलोचना करते हैं। लेकिन अन्त में प्रेम सभी दिशाओं से कवि के लिए आता है।)

 

Q.2. Describe the works of the rain.

(वर्षा के कार्यों की व्याख्या कीजिए।)

Ans. The poem 'The Voice of the Rain' is totally based on the rain. In this poem, a cyclic system of the rain is presented. The rain rises poem of the land and the bottomless sea, goes upward to heaven, where it is formed strangely and then it falls on the earth. It descends on the earth for some pre-decided natural fulfillments. It washes the droughts (gives water to crops), it washes the atomies (the particles of soil), it gives water to the available dust layers in the environment (particles of dust) and it gives water to the seed also which were latent and unborn without the rain. In total it comes on the earth to give life to its own origin-earth. 

(कविता 'The Voice of the Rain' पूरी तरह वर्षा पर आधारित है। इस कविता में, वर्षा में एक चक्रीय पद्धति प्रस्तुत की गयी है। वर्षा धरती तथा अनन्त सागर से उठती है, ऊपर स्वर्ग में जाती है, जहाँ पर वह विचित्रता स्वरूप आकार ले लती है और फिर वह पृथ्वी पर गिरती है। वह धरती पर कुछ पहले से निर्धारित इच्छाओं (कार्यों) की पूर्ती के लिए आती है। वह सूखों को धोती है (फसलों को पानी देती है), वह सूक्ष्मकणों को धोती है (मिट्टी के कणों को), वह वातावरण में उपस्थित धूल की परतों को पानी देती है (धूल के कण) और वह बीजों को भी पानी देती है, जो कि बिना वर्षा के अदृश्य अजन्मे थे। कुल मिलाकर, वह धरती पर अपने स्वयं के स्रोत को जीवन देने के लिए आती है।

 

Q.3. Explain the birth cycle of the rain.

(वर्षा के जन्मचक्र का वर्णन कीजिए।

Ans. The rain and the raining is natural. In the poem, the process of raining in a poetic manner is presented very beautifully. As per the poet, the rain rises from the land and the bottomless sea, then it reaches to the sky where it takes different shapes in the form of clouds, then it falls on the earth in a soft-falling manner and on the earth, again it (the rain's water) is mixed into the water available on the earth. And thus, this process continues forever and naturally, it happens in its own way. 

(वर्षा और वर्षा का होना (पड़ना) प्राकृतिक है। कविता में, वर्षा की प्रक्रिया को काव्यात्मक अंदाज में बड़े ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। कवि के अनुसार, वर्षा धरती और अनन्त सागर से उठती है, फिर आकाश को पहुँचती है जहाँ वह विभिन्न स्वरूप बादलों के रूप में लेती है, फिर वह पृथ्वी पर कोमल बौछारों के रूप में गिरती है और धरती पर, पुन: वह (वर्षा का जल) उपलब्ध जल में मिश्रित हो जाती है और इस प्रकार, यह प्रक्रिया सदैव निरन्तर चलती रहती है और प्राकृतिक रूप से, यह अपने स्वयं के ढंग से होता जाता है।

 

Q.4. Prepare the summary in your own words.

(अपने शब्दों में सारांश लिखिए।

Ans. The poem starts with the interrogation by the poet. The communication between the poet and the rain is presented where rain declared itself the poem of the earth. The rain is long-lasting and invisible and rises from the land and the bottomless sea. In the strangely and remained same in the form of water. Rain comes to the earth to fulfil its natural tasks as to wash and clean droughts, atomies and dust-layers of the globe. Rain gives life to the latent and unborn seeds and forever by day and night, this process continues and the rain gives life to its own origin, in this way. An example of a song, which is played, travels and returns to its source, is also given whether it is heard or unheard. 

(कविता कवि के प्रश्न के साथ प्रारम्भ होती है। कवि तथा वर्षा के बीच वार्तालाप प्रस्तुत किया गया है जहाँ वर्षा स्वयं को पृथ्वी की कविता घोषित कर देती है। वर्षा चिरस्थायी तथा अदृश्य है तथा धरती तथा आधारहीन (अनन्त) सागर से उठती है। आकाश में, वह बादलों के रूप में विचित्र स्वरूप ले लेती है और पानी के रूप में समान रहती है।। वर्षा पृथ्वी पर अपने प्राकृतिक कार्य पूर्ण करने के लिए आती है जैसे कि सूखी जगहों, सूक्ष्म कणों और धरती पर रहने वाली धूल की परतों को धोने साफ करने के लिए आती है। वर्षा अद्रश्य और अजन्मे बीजों को जीवन देने के लिए आती है और हमेशा के लिए, दिन और रात, यह प्रक्रिया चलती रहती है और इस रूप में, वर्षा अपनी स्वयं की जननी को जीवन देती है। एक गीत का उदहारण भी दिया गया है, जो बजाया जाता है, यात्रा करता है और अपने स्रोत पर लौटकर जाता है; चाहे उसे सुना जाए अथवा नहीं।)